/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, February 18, 2016

उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2011 के भारतीय इतिहास का प्रश्न-पत्र UP PUBLIC SERVICE COMMISSION 2011 SOLVED HISTORY PAPER UPPSC EXAM SOLVED PAPER

उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2011 के भारतीय इतिहास का प्रश्न-पत्र

UP PUBLIC SERVICE COMMISSION 2011 SOLVED HISTORY PAPER

UPPSC EXAM SOLVED PAPER

भारतीय इतिहास

1. निम्नलिखित में से किसने 1942 में भारत छोड़ो प्रस्ताव का समर्थन किया था?
(a) एके आज़ाद
(b) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) जवाहरलाल नेहरु

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किस अधिवेशन में मोहनदास करमचन्द गांधी ने सर्वप्रथम भाग लिया था?
(a) कलकत्ता अधिवेशन 1901
(b) बनारस अधिवेशन 1905
(c) सूरत अधिवेशन 1907
(d)  लखनऊ अधिवेशन 1916

3. निम्नलिखित में से किसने महात्मा गांधी के असहयोग के प्रस्ताव का समर्थन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1920 के कलकत्ता के विशेष अधिवेशन में किया था?
(a) सीआर दास
(b) बीसी पाल
(c) मदनमोहन मालवीय
(d) मोतीलाल नेहरु

4. झांसी के ब्रिटिश साम्राज्य के विलय के समय, निम्नलिखित में से कौन झांसी का ब्रिटिश एजेंट था?
(a) मेजर मॉलकम
(b) मेजर एलिस
(c) जॉन लॉरेन्स
(d) मॉर्टिन माण्टगोमरी

5. निम्नलिखित में से किसने मौलिक अधिकारों के प्रस्ताव का प्रारूप तैयार किया, जो 1931 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन में पारित हुआ था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी 
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) सुभाष चन्द्र बोस

6. निम्नलिखित में से किसने बचाव पक्ष के वकीलों का नेतृत्व प्रसिद्ध आज़ाद हिन्द फ़ौज के मुकदमें में दिल्ली के लाल किले में किया था?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) आसिफ अली
(c) सरतेज बहादुर सप्रू
(d) भूलाभाई जे देसाई

7. 1857 की भारतीय क्रांति से सम्बंधित निम्नलिखित घटनाओं को नीचे दिए गए कूट की सहायता से उनके सही कालक्रम में लगाइए:
1. बैरकपुर में मंगल पाण्डेय काण्ड
2. मेरठ में सैनिक-काण्ड
3. झांसी में विप्लव
4. कानपुर में विप्लव
कूट:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 2, 3, 1, 4
(d) 4, 3, 2, 1

8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना से पूर्व निम्नलिखित संघों के निर्माण पर विचार कीजिए:
1. द इंडियन एसोसिएशन
2. मद्रास नेटिव एसोसिएशन
3. पूना सार्वजनिक सभा 1873
4. इण्डिया लीग
संघों के निर्माण (स्थापना) का सही कालानुक्रम नीचे दिए गए कूट से पता करें:
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 2, 1, 4

9. ए ओ ह्यूम का जीवनीकार है
(a) विलियम वेडेरबर्न
(b) वेब मिलर
(c) लुई फ़िशर
(d) बी आर नन्दा

10. किस पहले भारतीय ने एक भारतीय भाषा में 1857 के विद्रोह के कारणों के बारे में पुस्तक लिखी :
(a) सैय्यद अहमद खां
(b) वी डी सावरकर
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध  के समय, भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) वॉरेन हेस्टिंग्ज़
(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(c) लॉर्ड वैलेजली
(d) सर जॉन शोर 

12. निम्नलिखित कथनों में से कौन एक कथन स्थायी भूमि  बंदोबस्त की विशेषताओं में से नहीं है?
(a) इस व्यवस्था को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा में लागू किया गया था.
(b) इसमें तीन पक्ष थे, यथा सरकार, ज़मीदार एवं रैय्यत.
(c) इस व्यवस्था के द्वारा भू-राजस्व स्थायी तौर पर सुनिश्चित कर दिया गया.
(d) भू-राजस्व के रूप में एकत्रित की जाने वाली कुल राशि चार करोड़ रुपए निर्धारित थी.

13. 1831 AD में बालाकोट का युद्ध निम्न सेनाओं के मध्य लड़ा गया था :
(a) ईस्ट इंडिया कम्पनी और अफगान
(b) ईस्ट इंडिया कम्पनी और मराठा
(c) मराठा एवं अफगान
(d) राजा रंजीत सिंह और सैयद अहमद रायबरेली

14. निम्नलिखित यूरोपीय व्यापार कंपनियों में से किस एक ने भारत में नीले जल की नीति  को अपनाया था?
(a) फ्रांसीसी कंपनी
(b) पुर्तगाली कंपनी
(c) डच कंपनी
(d) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी

15. वान्डीवाश का युद्ध 1760 लड़ा गया था :
(a) ब्रिटिश एवं फ्रांसीसी कंपनियों के मध्य.
(b) ब्रिटिश एवं डच कंपनियों के मध्य.
(c) डच एवं पुर्तगाली कंपनियों के मध्य.
(d) फ्रांसीसी एवं डच कंपनियों के मध्य

16. निम्नलिखित में से किसने डब्लू सी बनर्जी का नाम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन, बम्बई 1885 के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया था?
(a) ए ओ ह्यूम
(b) के टी तेलंग
(c) डी ई वाचा
(d) एन एन सेन

17. आत्मीय सभा  की स्थापना निम्नलिखित में से किसने की थी?
(a) राजा राम मोहन रॉय
(b) देवेन्द्र नाथ ठाकुर (टैगोर)
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) अक्षय कुमार दत्त

18. उत्तर भारत पर तुर्कों के आक्रमण के समय गुर्जर प्रतिहार वंश किस क्षेत्र में आधिपत्य रखते थे?
(a) कश्मीर
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) कन्नौज

19. निम्नलिखित में से किसने कामरूप में वैष्णव धर्म का प्रवर्तन किया था?
(a) चैतन्य
(b) पुरन्दर दास
(c) रामानुज
(d) शंकरदेव

20. सुगंधा देवी, जिसने आसीन लक्ष्मी के आकृति-युक्त सिक्के चलाए थे, वह कहां की रानी थी?
(a) कर्नाटक
(b) कश्मीर
(c) उड़ीसा
(d) सौराष्ट्र

21. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
कथन (A) : मिताक्षरा के अनुसार पिता अपने जीवन काल में अपने पुत्रों के मध्य अपनी सम्पत्ति का बंटवारा कर सकता था.
कथन (R) : मिताक्षरा ने पैतृक सम्पत्ति में पुत्र का जन्मना स्वत्व स्वीकार नहीं किया.
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा, (A) की सही व्याख्या (R) है.
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.

22. 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा स्थापित राष्ट्रीय योजना समिति (नेशनल प्लानिंग कमिटी) का अध्यक्ष कौन था?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(d) जे बी कृपलानी

23. 1121 ई. का एक अभिलेख एक आयुर्विज्ञान संस्था का उल्लेख करता है, जहां चरक-संहिता और वाग्भट्ट के अष्टांग-हृदय की पढ़ाई होती थी, वह स्थित था :
(a) वाराणसी में
(b) नालंदा में
(c) वल्लभी में
(d) तिरुवादुतुर्रे

24. 15th -16th शताब्दी में शर्की राज्य की राजधानी किस स्थान पर थी?
(a) जफराबाद
(b) कड़ा-मानिकपुर
(c) बनारस
(d) जौनपुर

25. राष्ट्रकूट राजा दन्तिदुर्ग ने हिरण्यगर्भ महादान समारोह अनुदान  कहां  मनाया था?
(a) मान्यखेट
(b) गिरनार
(c) उज्जैन
(d) नासिक

26. सूची-I कों सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I             सूची-II
(लेखक)           (आश्रयदाता)
(a) हेमाद्रि         1. परमार भोज
(b) धन पाल      2. गहड़वाल जयचन्द्र
(c) श्रीहर्ष         3. प्रतिहार महेन्द्रपाल
(d) राजशेखर     4. यादव महादेव 
कूट :
     A    B    C    D
(a) 1    2    3    4
(b) 2    3    4    1
(c) 3    4    1    2
(d) 4    1    2    3

27. निम्नलिखित मंदिरों में से किस में वर्ष 2010 में अपने निर्माण के सहस्त्र वर्ष पूर्ण करने का उत्सव मनाया था?
(a) एलोरा का कैलाश मंदिर
(b) तंजावुर का ब्रह्दीश्वर मंदिर
(c) भुवनेश्वर का लिंगराज मंदिर
(d) खजुराहो का कंदरिया महादेव मंदिर

28. निम्नलिखित में से कौन भेदाभेद  सिद्धांत में विश्वास करता था?
(a) वल्लभाचार्य
(b) निम्बार्काचार्य
(c) माधवाचार्य
(d) मदिरा

29. मार्कोपोलो किसके आयात पर भारतीय धन के एक बड़े भाग की बर्बादी अपव्यय  पर दुःख प्रकट करता है?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) अश्व
(d) मदिरा

30. दिल्ली के किस सुल्तान ने सीरी के दुर्ग की नींव डाली एवं उसे निर्मित किया?
(a) इल्तुतमिश
(b) बल्बन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) गयासुद्दीन तुगलक

31. चिश्तिया सम्प्रदाय के निम्नलिखित सूफी संतों में से किस एक को चिराग-ए-देहलवी  कहा जाता था?
(a) शेख फ़रीदुद्दीन
(b) शेख निज़ामुद्दीन औलिया
(c) शेख नसीरुद्दीन
(d) शेख सलीम चिश्ती

32. कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा पराजित होने वाला बुन्देलखण्ड का शासक था?
(a) परमर्दी देव
(b) लक्ष्मण सेन
(c) उदय सिंह
(d) मलयवर्मा देव

33. सुल्तान बलबन के आदेश पर, सार्वजनिक रूप से, कोड़े की सजा पाने वाला, निम्नलिखित अमीरों में से कौन एक था?
(a) हैबत खां
(b) इमादुद्दीन रेहान
(c) शेर खां
(d) मलिक बकबक

34. निम्नलिखित में से किस शासक ने कश्मीर में मार्तण्ड मंदिर का निर्माण करवाया था?
(a) तारपीड
(b) ललितादित्य मुक्तापीड
(c) अवन्तिवर्मन
(d) दिद्दा

35. निम्नलिखित में से कौन एक मोहम्मद बिन तुगलक के विषय में सही नहीं है?
(a)  वह सार्वजनिक रूप से होली खेला था.
(b) वह गंगा-जल का पान करता था.
(c) उसने हिन्दू अमीरों कों नियुक्त किया था.
(d) वह कभी किसी मंदिर में नहीं गया था.

36. जलालुद्दीन फिरोज खलजी के विरुद्ध विद्रोह करने वाला कड़ा-मानिकपुर का गवर्नर कौन था?
(a) अर्कली खां
(b) अलमास बेग
(c) जौना खां
(d) मलिक छज्जू

37. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं:
कथन (A) : बहलोल लोदी का राजत्व सिद्धांत बंधुत्व पर आधारित था.
कथन (R) : वह तुर्की सुल्तानों का अनुसरण करता था.
उपर्युक्त कथनों के आलोक में, निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा, (R) ही (A) की सही व्याख्या है.
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं किन्तु, (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.

38. दिल्ली के किस सुल्तान ने यह नियम बना दिया था, कि किसी एक वर्ष में निर्धारित भू-राजस्व दर में बहुत ही थोड़ी (नाम-मात्र की) वृद्धि  हो सकती है, यथा, निर्धारित राजस्व का एक-दसवां अथवा एक-ग्यारहवां भाग?
(a) अलबन
(b) अलाउद्दीन खलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) फ़िरोज़ शाह तुगलक

39. जलालुद्दीन फ़िरोज़ खलजी के शासन-काल में, निम्नलिखित में से कौन नवीन मुस्लिम कहलाए थे?
(a) मंगोल
(b) भारतीय मुस्लिम
(c) ताज़िक
(d) अबीसीनियाई

40. अकबर द्वारा इबादत-खाना में निमंत्रित निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन जैन साधु नहीं था?
(a) हरिविजय सूरी
(b) मेहरजी राणा
(c) जिन चन्द्र सूरी
(d) शान्ति चन्द्र

41. मनसबदारी व्यवस्था में मंथस्केल माहवारी प्रथा  किसने प्रारम्भ की थी?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहाँ
(c) औरंगज़ेब
(d) उपरोक्त में किसी ने नहीं

42. निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन तुर्की भाषा में प्रवीण था, और जिसे 400 का मन्सब एवं, इंग्लिश खां  अथवा फिरंगी खां  का बिरुद प्राप्त हुआ था.
(a) फिच
(b) मिल्डनहॉल
(c) हॉकिन्स
(d) सर टॉमस रो

43. फवाइदउल फुवाद नामी पुस्तक शेख निजामुद्दीन औलिया की बातचीत का विवरण है. इसका संकलन निम्न में किसने किया था?
(a) अमीर हसन सिजज़ी
(b) अमीर खुसरो देहलवी
(c) ज़ियाउद्दीन बरनी
(d) हसन निज़ामी

44. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक युग्म गलत है?
(a) दीवाने-रियासत : अलाउद्दीन खलजी
(b) दीवाने-बंदगान : गियासुद्दीन तुगलक
(c) दीवाने-सियासत :  मोहम्मद बिन तुगलक
(d) दीवाने-खैरात : फ़िरोज़ शाह तुगलक

45. किस आधुनिक इतिहासकार ने सतनामी विद्रोह को औरंगज़ेब की धार्मिक नीतियों के विरोध में हिन्दू प्रतिक्रिया  की संज्ञा दी है?
(a) आर सी मजूमदार
(b) ईश्वरी प्रसाद
(c) वी डी महाजन
(d) जादुनाथ सरकार

46. मुग़ल भू-राजस्व प्रशासनिक शब्दावली में जिहात क्या था?
(a) निर्धारित करों के अतिरिक्त एक देय
(b) एक धार्मिक कर
(c) एक पथ कर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

47. पुरन्धर की संधि (1665 ई.) में मुगलों कों प्रदान किए गए दुर्गों में से कौन सा दुर्ग शिवाजी के द्वारा पुनार्विजित नहीं किया जा सका था?
(a) पुरन्धर
(b) माहुली
(c) लोहागढ़
(d) शिवनेरी

48. शिवाजी के शासन-काल में पेशवा  कौन था?
(a) मोरोपंत पिंगले 
(b) दत्ताजी त्रिम्बक
(c) नीराजी रावजी
(d) रामचंद्र नीलकंठ

49. निम्नलिखित अभियानों में से किस एक में अहमद शाह अब्दाली ने दिल्ली के साथ-साथ, मथुरा-वृन्दावन कों विनष्ट किया था?
(a) प्रथम 1748 ई.
(b) द्वितीय 1749 ई.
(c) तृतीय 1751 ई.
(d) चतुर्थ 1756 ई.

50. शेरशाह द्वारा भू-राजस्व के अतिरिक्त, जनहित के उपयोग हेतु लिए जाने वाले अतिरिक्त कर का प्रतिशत (कुल भू-राजस्व देय का) कितना था?
(a) 7.5%
(b) 5.0%
(c) 2.5%
(d) 1.5%

51. सोलहवीं शताब्दी में भारत में रौशनिया आंदोलन की शुरुआत निम्न में किसने की थी?
(a) मियां बायज़ीद अंसारी
(b) अखुन्द दरवेज़ा
(c) मियां मुस्तफ़ा गुजराती
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

52. निम्नलिखित में से कौन एक मुग़ल मनसबदारी व्यवस्था के विषय में सही नहीं है?
(a) कि, इसके अंतर्गत मनसबदारों के तैतीस (33) वर्ग थे.
(b) कि, उन्हें मनसबदारों को  मशरूत अथवा प्रावधिक पद भी प्रदान किया जा सकता था.
(c) कि, इसके द्वारा मुग़ल यातायात-व्यवस्था सुदृढ़ आधार पर व्यवस्थित हो गई थी.
(d) कि, मनसबदार आनुवंशिक अधिकारी होते थे.

53. किस मध्यकालीन संत के उपदेश अभंग में संकलित हैं?
(a) दादू
(b) कबीर
(c) नामदेव
(d) तुकाराम

54. किताब-उल-यामिनी  का लेखक कौन है?
(a) अल-बेरुनी
(b) उत्बी
(c) फिरदौसी
(d) बरनी

55. निम्नलिखित में से कौन एक चित्तौड़ की संधि  1615 ई. की शर्तों के विषय में सही नहीं है?
(a) जहांगीर प्राचीन राजपूत वंशों को समाप्त करने के पक्ष में नहीं था.
(b) राणा को चित्तौड़ सहित मेवाड़ पुनः प्रदत्त कर दिया गया था.
(c) राणा, चित्तौड़ में पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण नहीं कर सकेगा.
(d) राणा को व्यक्तिगत रूप से मुग़ल दरबार में उपस्थित रहना था.

56. पानीपत के तृतीय युद्ध में विजय के पश्चात् एवं भारत छोड़ने से पूर्व अहमद शाह अब्दाली ने भारत का सम्राट बादशाह किसे घोषित किया था?
(a) अहमद शाह 
(b) शाहजहां III
(c) शाह आलम II
(d) अकबर II

57. इन दो वक्तव्यों कों देखिए:
कथन (A) : अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाज़ा निर्मित किया था.
कथन (R) : अकबर अपनी विजय की स्मृति को संजोने का इच्छुक था.
इन दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन एक सही है?
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा, (A) की सही व्याख्या (R) है.
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.

58. हड्डी से निर्मित, मातृदेवी की उच्च पुराप्रस्तर युगीन आकृति प्राप्त हुई है ?
(a) गोदावरी घाटी से
(b) नर्मदा घाटी से
(c) सोन घाटी से
(d) बेलन घाटी से

59. निम्नलिखित में से कौन, भारत में प्राप्त सबसे बड़ा हडप्पीय स्थल है?
(a) बनावली
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) राखीगढ़ी

60. विजयनगर शहर किस नदी के तट पर बसा हुआ था?
(a) वैन-गंगा
(b) कावेरी
(c) तुंगभद्रा
(d) कृष्णा

61. द्यूत क्रीड़ा  जिस कर्मकाण्ड का अंग थी, वह:
(a) अग्निष्टोम अग्नि एटोम
(b) अश्वमेघ
(c) राजसूर्य
(d) बाजपेई

62. कशफुल महजूब नामक पुस्तक फारसी भाषा में लाहौर शहर में सूफियों के बारे में निम्न में किसके द्वारा रचित की गई है?
(a) हज़रत मियां मीर कादरी 
(b) शेख अहमद सरहिन्दी
(c) शेख इस्माईल लहोरी
(d) शेख अली हुजवेरी

63. निम्नलिखित पश्चिमी लेखकों को, जिनकी कृतियां प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक इतिहास के लिए महत्त्वपूर्ण श्रोत हैं, उनके सही कालानुक्रम में रखिए:
1. नियार्कस
2. प्लिनी
3. स्ट्रेबो
4. टॉलेमी
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 3, 2, 4
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 2, 4, 1, 3

64. निम्नलिखित खगोल-शास्त्रियों कों उसके सही कालानुक्रम में रखिए:
1. आर्यभट्ट
2. ब्रह्मगुप्त
3. लगढ़
4. वराहमिहिर
नीचे दिए गए कूट से आप सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 4, 3, 2, 1

65. भारत में महदवी आंदोलन की शुरुआत निम्न में किसने की थी?
(a) अब्दुल्लाह नियाजी
(b) शेख अलाई
(c) अब्दुल्लाह सुल्तानपुरी
(d) सय्यद मोहम्मद जौनपुरी

66. विवाह के किस प्रकार में कन्या-शुल्क की शर्त पूरी करनी  होती थी?
(a) आसुर
(b) ब्रह्म
(c) दैव
(d) गान्धर्व

67. यजुर्वेद की निम्नलिखित संहिताओं में से किसमें केवल सूक्त है, गद्य नहीं हैं?
(a) कठ
(b) मैत्रायवीय
(c) तैत्तरीय
(d) वाजसनेयी

68. गंगा एवं यमुना नदियों का हमें सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है:
(a) ऋग्वेद में
(b) अथर्ववेद में
(c) शतपथ ब्राह्मण में
(d) छान्दोग्य उपनिषद में

69. निम्नलिखित वक्तव्यों पर ध्यान दीजिए:
कथन (A) : गौतम बुद्ध ने अपने सर्वाधिक वर्षावास श्रावस्ती में किए थे.
कथन (R) : कोसल के राजा प्रसेनजित तथा गौतम बुद्ध एक आयु के थे.
नीचे दिए गए कूट से अपने सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (R) है.
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) की सही व्याख्या (R) नहीं है.
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है.
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है.

70. अष्टखण्डीय पुस्तक, हिस्ट्री ऑफ इण्डिया ऐस टोल्ड बाई इट्स ओन हिस्टोरियंस निम्न में किसके द्वारा संपादित हुई थी?
(a) एलेक्जेन्डर कनिंघम
(b) मांटगोमरी मार्टिन एवं फ्रांसिस बुकनम
(c) विलियम के
(d) एच एम इलियट एवं जॉन डानसन

71. निम्नलिखित में से किसे स्त्रीधन  के लिए प्रथम उत्तराधिकारी माना जाता था?
(a) पति
(b) पुत्र
(c) पुत्री
(d) पुत्र-वधू

72. तेवारम किन शैव सन्तों के गानों भजनों  का संग्रह है?
1. अप्पर
2. सम्बंधर
3. सुंदरर
4. मणिक्वाचकर
नीचे दिए गए कूट से आप अपना उत्तर निर्दिष्ट कीजिए:
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4

73. याज्ञवल्क्य की पद्धति में पुत्रहीन मृतक के उत्तराधिकारी क्रम में निम्नलिखित में से किसका स्थान प्रथम है?
(a) पुत्री
(b) भाई
(c) पत्नी
(d) पिता

74. निम्नलिखित में से किस मौर्य स्तम्भ/ किन स्तंभों पर सिंह-शीर्ष का है?
1. सारनाथ स्तम्भ
2. सांची स्तम्भ
3. कोलुहा स्तम्भ
4. लौरिया नन्दनगढ़ स्तम्भ
नीचे दिए गए कूट से आप अपना सही उत्तर दीजिए:
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4

75. वलभी सम्वत अभिन्न है:
(a) विक्रम संवत् से
(b) शक संवत् से
(c) गुप्त संवत् से
(d) हर्ष संवत् से

76. अशोक ने गया जिले में बराबर पहाड़ी पर किसके लिए गुफाएं खुदवायी थीं?
(a) आजीवक
(b) महासंघिक
(c) निगंठ
(d) थेरवादी

77. निम्नलिखित में किस राजपरिवार में पुरुष प्रायः ब्राह्मण धर्म का पालन करने वाले थे और स्त्रियां बौद्ध थीं?
(a) इक्ष्वाकु 
(b) लिच्छवी
(c) पल्लव
(d) यौधेय

78. प्राचीनतम जैन कांस्य-मूर्तियां प्राप्त हुई हैं?
(a) चौसा से 
(b) नालन्दा से
(c) श्रवणबेलगोला से
(d) उदयगिरी से

79. जैसा कि प्राप्ति-स्थलों से संकेत मिलता है, बेंट-बार  प्रकार के सिक्के प्रचलित थे?
(a) गान्धार में
(b) मत्स्य में
(c) मगध में
(d) कलिंग में

80. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (आचार्य)     सूची-II (धर्म)
A. हरिभद्र           1. बौद्ध धर्म
B. लकुलीश          2. जैन धर्म
C. नाथमुनि         3. शेव धर्म
D. वसुबन्धु         4. वैष्णव धर्म
कूट:
     A    B    C    D
(a) 1    2    3    4
(b) 2    3    4    1
(c) 3    4    1    2
(d) 4    1    2    3

81. निम्नलिखित में से सिक्कों के किस समुदाय में पृष्ठ भाग के प्रतीक पुरों भाग पर अंकित राजा के नाम से मेल खाते हैं?
(a) कुनिंद 
(b) मालव
(c) मघ
(d) पंचाल

82. निम्नलिखित में से कौन से बन्दरगाह दक्षिण भारत के पूर्वी तट पर स्थित थे?
1. कावेरीपत्तनम
2. कोरकै
3. मुशिरि
4. तोण्डी
आप अपने सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए:
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 3

83. कुमारगुप्त के काल में लात से दशपुर आने वाली श्रेणी, जिस वस्तु का व्यापार करती थी, वो
(a) रत्न थे
(b) अश्व थे 
(c) हाथीदांत थे
(d) रेशमी कपड़ा था

84. निम्नलिखित में से कौन एक अनुलोम  प्रकार के विवाह का निदर्शन है?
(a) ब्राह्मण लड़के का एक क्षत्रिय लड़की से विवाह
(b) क्षत्रिय लड़की का एक क्षत्रिय लड़के से विवाह
(c) ब्राह्मण लड़के का एक ब्राह्मण लड़की से विवाह
(d) वैश्य लड़की का एक वैश्य लड़के से विवाह

85. निम्नलिखित में से कौन मनु-स्मृति पर लिखी गई अपनी टीका के लिए प्रसिद्ध है?
(a) अपरार्क
(b) मेधातिथि 
(c) विज्ञानेश्वर
(d) विश्वरूप

86. डक्कन में हर्ष के सामरिक विस्तार को किसने रोका?
(a) महेन्द्र
(b) दन्तिदुर्ग
(c) राजेन्द्र प्रथम
(d) पुलकेशिन द्वितीय

87. घोषाल की महावीर स्वामी से सर्वप्रथम मुलाक़ात हुई थी:
(a) चम्पा में
(b) वैशाली में
(c) तक्षशिला में
(d) नालंदा में

88. पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया नामक पुस्तक निम्न में से किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(b) एओह्यूम
(c) दादाभाई नैरोजी
(d) आरपीदत्त

89. संघावो गुफा पुरास्थल काल का
(a) निम्न पुरापाषाण काल का
(b) मध्य पुरापाषाण काल का
(c) नव-पाषाण काल का
(d) ताम्र पाषाण काल का

90. वह गुप्त शासक जिसने हुणों को पराजित किया था:
(a) समुद्रगुप्त 
(b) चंद्रगुप्त
(c) कुमारगुप्त
(d) स्कंदगुप्त

91. निम्नलिखित में से किस शिलाश्रय से मानव शवाधान के प्रमाण मिले हैं?
(a) मोरहना 
(b) लेखहिया शिलाश्रय प्रथम 
(c) धनुही
(d) घघरिया

92. जैन मत में संथारा से तात्पर्य है?
(a) उपवास द्वारा प्राण-त्यागने का एक अनुष्ठान
(b) सभा
(c) तीर्थकरों की शिक्षा 
(d) उत्कृष्ट मार्ग

93. किस अभिलेख में पुष्यमित्र द्वारा दो अश्वमेघ यज्ञ के सम्पादन का उल्लेख मिलता है?
(a) खारवेल का हाथीगुंफा अभिलेख हाथी
(b) धनदेव का अयोध्या अभिलेख
(c) गौतमीपुत्र सातकर्णी का नासिक अभिलेख 
(d) फतेहपुर का रेह अभिलेख

94. हाथीगुंफा अभिलेख के सातकर्णी का समीकरण किया जाता है:
(a) सातकर्णी प्रथम से
(b) गौतमीपुत्र सातकर्णी से
(c) वशिष्ठीपुत्र सातकर्णी से
(d) यज्ञश्री सातकर्णी से

95. प्रतीत्य समुत्पाद का सिद्धान्त सम्बंधित है?
(a) जैन धर्म से 
(b) बौद्ध धर्म से
(c) आजीवक से
(d) चार्वाक से

96. गुरू ग्रन्थ साहब अपनी मौजूदा शक्ल में निम्न में किसके द्वारा तैयार किया गया था?
(a) गुरू नानक देव 
(b) गुरू अर्जुन देव
(c) गुरू गोविन्द सिंह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

97. गुप्तकाल के किस अभिलेख में भूमि बिक्री संबंधी विवरण दिया गया है?
(a) जूनागढ़ अभिलेख
(b) भितरी स्तम्भ लेख
(c) बेग्राम ताम्रपत्र
(d) दामोदरपुर ताम्रपत्र

98. गुप्त राजवंश में महाराजाधिराज की उपाधि धारण करने वाला प्रथम शाशक कौन था?
(a) श्रीगुप्त 
(b) चंद्रगुप्त प्रथम
(c) समुद्रगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय

99. साम्प्रदायिक पंचाट का जनक कौन था?
(a) लॉर्ड लिनलिथगो
(b) लॉर्ड रीडिंग
(c) लॉर्ड इर्विन
(d) रैमसे मैक्डोनाल्ड

100. किसने किसको भारतीय राष्ट्रवाद का आध्यात्मिक जनक कहा है?
(a) लाला हरदयाल - तिलक 
(b) सुभाष चन्द्र बोस – स्वामी विवेकानन्द
(c) बिपिन चंद्र पाल – स्वामी दयानन्द सरस्वती
(d) तिलक – पण्डित मदन मोहन मालवीय

101. गुलामगिरी नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) ज्योतिबाफूले
(b) भीमराव अम्बेडकर
(c) ईवी रामास्वामी नायकर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

102. किस सन्धि द्वारा इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी अधिकार प्राप्त हुए थे?
(a) मुर्शीदाबाद की सन्धि
(b) हुगली की सन्धि
(c) इलाहाबाद की सन्धि
(d) हरिहरपुर की सन्धि

103. निम्नलिखित में से कौन अन्तरिम सरकार (1946) में रेल मंत्री था?
(a) बलदेव सिंह
(b) टीटी चुन्दरीगर
(c) आसफ अली
(d) अब्दुल रब निस्तार

104. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के द्वारा ‘नियंत्रण मंडल’ की व्यवस्था की गई थी?
(a) रेग्युलेटिंग अधिनियम, 1773
(b) पीट का भारत अधिनियम, 1784
(c) चार्टर एक्ट, 1813
(d) चार्टर एक्ट, 1833

105. भारत की शिक्षा नीति में फिल्ट्रेशन सिद्धान्त के प्रतिपादक थे:
(a) सीवुड
(b) मैकॉले
(c) जेएस मिल
(d) कॉर्नवालिस

106. प्राचीन स्मारक संरक्षण अधिनियम किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में पारित हुआ था?
(a) लॉर्ड मिण्टों
(b) लॉर्ड लिनलिथगो
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड कर्ज़न

107. निम्नलिखित में से किसने वैदिक ग्रंथों का बंगला (बंगाली) भाषा में अनुवाद प्रकाशित किया था?
(a) राजा राम मोहन राय
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर (ठाकुर)
(c) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

108. व्यक्तिगत सत्याग्रह के लिए विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था, दूसरा सत्याग्रही कौन था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(c) सी. राजगोपालचारी
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल 

109. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी?
(a) सर सैयद अहमद खां 
(b) सर मोहम्मद इकबाल
(c) सर आगा खां
(d) नवाब सलीमुल्ला खां

110. धन के निष्कासन सिद्धान्त को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने कब स्वीकार किया था?
(a) 1896 में
(b) 1902 में
(c) 1906 में
(d) 1935 में

111. रवीन्द्रनाथ टैगोर के सुझाव पर बंगाल के विभाजन का दिन (अक्टूबर 16, 1905) को मनाया गया था:
(a) एकता दिवस के रूप में.
(b) रक्षाबंधन दिवस के रूप में.
(c) कला दिवस के रूप में.
(d) भाईचारा दिवस के रूप में.

112. निम्नलिखित में से किसने कहा था, भारत कों पुनः एक होना तथा अपनी शक्ति से पूर्ण विश्व कों विजित करना होगा?
(a) स्वामी दयानन्द
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) स्वामी विवेकानन्द
(d) श्रीमती ऐनी बेसेंट

113. मद्रास के 1927 के कांग्रेस रेस अधिवेशन का, जहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने साइमन कमीशन के बहिष्कार का प्रस्ताव स्वीकार किया था, तत्कालीन अध्यक्ष था
(a) सीआर दास
(b) मोतीलाल नेहरु
(c) सरोजनी नायडू
(d) डॉ एमए अन्सारी

114. उप्र ज़मीदार विनाश एवं भूमि सुधार अधिनियम निम्न में किस तिथि से लागू किया गया:
(a) 1 जुलाई 1952
(b) 15 अगस्त 1947
(c) 26 जनवरी 1950
(d) 1 जुलाई 1951

115. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित है?
(a) नेविल मैक्सवेल : इंडियाज़ चाइना वॉर
(b) डीआर मान्केकर : विटनेस टू एन एरा 
(c) फ्रैंक मौरेस : द अनटोल्ड स्टोरी
(d) बीएम कौल : गिल्टी मैन ऑफ 1962

116. भारत में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र था:
(a) द बंगाल गैज़ेट
(b) द कलकत्ता गैज़ेट
(c) द कलकत्ता क्रोनिकल
(d) द इण्डियन गैज़ेट

117. निर्गुट आंदोलन के प्रथम शिखर सम्मेलन के विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन एक सही नहीं है?
(a) यह सम्मेलन काहिरा (कैरों) में हुआ था.
(b) जवाहर लाल नेहरू एवं सुकार्णो ने इसमें भागीदारी की थी.
(c) शिखर-सम्मेलन के समय शीत-युद्ध अपने चर्मोत्कर्ष पर था.
(d) विश्व शान्ति एवं सुरक्षा के सुद्रढ़ीकरण पर इसमें चर्चा हुई थी.

118. भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन से सम्बंधित निम्नलिखित घटनाओं को उनके सही काल क्रम में लगाने के लिए घटनाओं के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करें:
1. दिल्ली के सेन्ट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली हॉल में बम-फेंकने की घटना
2. जतीनदास की शहादत
3. भगतसिंह की शहादत
4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कराची अधिवेशन.
कूट :
(a) 1, 2, 3 एवं 4
(b) 4, 3, 2 एवं 1
(c) 3, 4, 2 एवं 1
(d) 2, 1, 3 एवं 4

119. निम्नलिखित में से कौन एक कथन सुभाष चंद्र बोस द्वारा लिखित पुस्तक इण्डियन स्ट्रगल (1920-1942) के विषय में सत्य नहीं है?
(a) यह भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का विवेचन 1920 एवं 1942 के मध्य करती है.
(b) इसमें हरिपुरा (1938) एवं त्रिपुरी (1939) अधिवेशनों की चर्चा है.
(c) इसमें एक अध्याय द गाँधी इर्विन पैक्ट एण्ड आफ्टर है.
(d) इसमें विस्तृत रूप से कृषक आंदोलन का विवरण दिया गया है.

120. निम्नलिखित में से किसने बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय का दीक्षान्त संबोधन कॉस्टीटुएन्ट एसेम्बली फॉर इण्डिया विषय पर दिया था; तथा, साथ ही संविधान सभा द्वारा भविष्य में भारत के संविधान के निर्माण का जबरदस्त (जोरदार) विरोध किया था?
(a) सर मॉरिसग्वियर 
(b) केएम मुन्शी
(c) ऑस्टिन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं.


Latest Updated Exam / Guess / Model Solved Papers - Answer Keys - http://syllabus123.blogspot.com/