/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, February 25, 2016

#RailBudget LIVE: हमसफर-तेजस-उदय जैसी 4 नई ट्रेनें, नहीं बढ़ा किराया, हर कोच में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण

#RailBudget LIVE: हमसफर-तेजस-उदय जैसी 4 नई ट्रेनें, नहीं बढ़ा किराया, हर कोच में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण



सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में 2016 का रेल बजट पेश किया। उन्होंने चार नई ट्रेनों का एलान करते हुए किसी भी तरह का किराया नहीं बढ़ाया। सिक्युरिटी के लिए स्टेशनों, बोगियों में सीसीटीवी की बात कही। जो 4 स्पेशल फैसिलिटी वाली ट्रेनें चलेंगी उनमें हमसफरमें सिर्फ एसी थ्री कोच होंगे। अंत्योदय मेंअनरिजर्व्ड कोच ही होंगे। तेजस में 130KM/hrs की रफ्तार से चलेगी। उदय केवल रात में चलेगी। यह एसी डबल डेकर ट्रेन होगी। रेल बजट के अपडेट्स...



लाइव अपडेट्स इस प्रकार है- 
-रेल यात्री किराया नहीं बढ़ा।
- 4 नई कैटेगरी वाली ट्रेनें मिली।
-ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी ।
-रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी ।
-कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर पायलट आधार पर बार कोड वाले टिकट की शुरूआत होगी । 
रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन किया जायेगा । 
-भारत के पहले रेलवे आटो केंद्र का चेन्नई में जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा । 
-मुम्बई में दो एलिवेटेड उपनगरीय रेलवे कारिडोर.. चर्चगेट-विरार और सीएसटी-पणवेल का निर्माण किया जायेगा ।
-तीन सीधी और पूर्णत: वातानुकूलित ‘हमसफर’ रेल गाड़िया 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेंगी । 
-पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग पेश की गई।
-2020 तक ट्रेनों में जब चाहें तब टिकट मिलेगी।  
-महिलाओं के लिए 24 घंटे की हेल्पलाईन नंबर 182  ।
-रेलवे के 2 एप्प के जरिए टिकट बुक या कैंसिल होंगे। 
-धार्मिक स्थलों के लिए आस्था सर्किट पर ट्रेनें चलाई जाएंगी।
-अहमदाबाद से मुंबई तक हाईस्पीड ट्रेन चलेगी। 
-अब कुलियों को सहायक कहकर बुलाया जाएगा।
-400 स्टेशनों का सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिकीकरण किया जाएगा।
-रेलवे स्टेशनों पर मिल्क फूड की व्यवस्था होगी। 
-रेलवे की दो एप्प के जरिए सारी समस्या का समाधान होगा।
-जीपीएस सिस्टम से ट्रेनों की सही और सटीक जानकारी मिलेगी।  
-ट्रेन की हर कोच में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे।
-यात्रियों की पसंद का खाना मुहैया कराने की कोशिश।
-हर कैटेगरी के कोच में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।
-124 सांसदों ने सांसद निधि से यात्री सुविधाओं के विकास में योगदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
-रेल पुलों के निर्माण के लिए 17 राज्यों ने भारतीय रेलवे के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमति व्यक्त की।
-2020 तक 95 फीसदी ट्रेनें सही समय से चलेंगी।
 -रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों के किराये में सब्सिडी के चलते रेलवे को 30 हजार करोड़ रूपये का नुकसान।
-रेलवे वित्त वर्ष 2017.18 में नौ करोड़ और वित्त वर्ष 2018.19 में 14 करोड़ मानव दिवस सृजित करेगा।
-रेलवे में एलआईसी का 1.5 लाख करोड़ रुपए निवेश।  
-पिछले साल के 139 वादों पर काम जारी।
- सभी बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी और महिलाओं के लिए हेल्पलाईन होंगे।
-रेलवे विद्युतीकरण पर खर्च में 50 प्रतिशत वृद्धि, अगले वित्त वर्ष में 2000 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्यतीकरण किया जायेगा
-रेलवे को सरकार से 40,000 करोड़ रुपए का बजटीय समर्थन मिलेगा।
- रेलवे में दुर्घटना को शून्य करने का लक्ष्य।  
- 2500 वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई।  
-ट्रैफिक लोड कम करने के लिए विकल्प की तलाश।  
-अगले साल 400 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई होगा।
-एटीएम से टिकट बुक कराने पर काम जारी।
-वित्त वर्ष 2016-17 के लिए इस सालनिवेश 1.21 लाख करोड़ रुपए रहेगा।
-हमने बड़े पैमान पर लंबित पड़े पुराने कार्यो को पूरा करने और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पूंजी व्यय को मजबूत बनाया है और पूंजी व्यय की दर बढायी है : रेल मंत्री ।
- महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए कदम उठाए।  
- 5 साल में रेलवे प्रोजेक्ट पर 8.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।
- इस साल रेलवे की 40 नई परियोजनाएं शुरू हुई।
-रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी।
-वित्त वर्ष 2015.16 के बजट में बिजली समेत ईधन लागत में 8,720 करोड़ रूपये की बचत ।
- हमें उम्मीद है कि परिचालन अनुपात वर्तमान वर्ष के 90 प्रतिशक की तुलना में 92 प्रतिशत होगा : प्रभु ।
-शुल्क राजस्व के अतिरिक्त राजस्व के नये स्रोतों का दोहन करेंगे : रेल मंत्री 
 -मुख्य उद्देश्य रेल को आर्थिक वृद्धि का इंजन बनाना, रोजगार पैदा करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना है : सुरेश प्रभु ।
-राज्यों के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल।  
-हर दिन सात किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए।
-2800 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को पूरा गया है।
-मालगाड़ियों की गति बढ़ाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा करने की कोशिश।
-पैसेंजर ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने की कोशिश की जाएगी।
- रेलवे के परिचालन शुल्क को कम करने की कोशिश।
-लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा यह रेल बजट- सुरेश प्रभु
-रेलवे कर्मचारियों को 11.67 फीसदी ज्यादा वेतन मिलेगा।
-समाज के हर वर्ग के लोगों ने रेल बजट के लिए सुझाव दिए- सुरेश प्रभु
- देश में घूमने और कई लोगों से मिलने के बाद बजट बनाया- रेल मंत्री
-रेल मंत्री ने कहा कि ये चुनौतियों का समय और सबसे कठिन दौर है जिसका हम सामना कर रहे हैं।







रेलवे ने क्या किया?
- पार्टनरशिप बढ़ाने पर जोर दिया। राज्यों की मदद ली जाएगी। पीपीपी की तरफ ज्यादा फोकस किया जाएगा।
क्या होगा फायदा?
- निजी सेक्टर की मदद से प्रोजेक्ट तेजी से पूरे किए जा सकेंगे। जिम्मेदारी तय की जाएगी।
- 40 पर्सेंट बढ़ेगी पैसेंजर कैपेसिटी। डबल डेकर ट्रेन चलेंगी तो रेवेन्यू बढ़ेगी। खास बात यह है कि इसमें अलग से कोई खर्च नहीं होगा।
- यही माल भाड़े के बारे में कहा जा सकता है। वैसे भी रेल मंत्री ने साफ कर दिया कि यह फ्यूचर के लिए बजट है। लिहाजा, आगे के बारे में ही सोचा जाना चाहिए।
क्या तय नहीं?

- सरकार रेलवे को कितनी मदद देगी। इसका जिक्र नहीं है। आलोचकों का कहना है कि सरकार रोड ट्रांसपोर्ट का बजट बढ़ा रही है रेलवे का नहीं।
01.11 PM: रेलवे और गवर्नमेंट के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए एक प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए इंटर्नशिप के इंतजाम किए जाएंगे।
01.10:हम 7 मिशन शुरू कर रहे हैं। अगले पांच सालों के लिए मिशन रफ्तार शुरू होगा। एलआईसी 1.5 लाख करोड़ इन्वेस्ट करेगा।
01.09 PM:माल गाड़ी की औसत रफ्तार 50 किमी. और पैसेंजर ट्रेन की एवरेज स्पीड 80 किमी. प्रति घंटे रहेगी।
01.07 PM:चेन्नई में इंडिया का पहला ऑटो हब।
01.06 PM:पीपीपी मॉडल में लॉजिस्टिक्स पार्क बनाया जाएगा। टर्मिनल क्षमता के लिए रेल साइड लॉजिस्टिक पार्क और वेयर हाउस बनाया जाएगा।
01.05 PM:चार महीने में इसे लेकर डिटेल पॉलिसी सामने आएगी। कंटेनर ट्रैफिक को बढ़ाया जाएगा। माल यातायात में राजस्व में आधार के विस्तार की जरूरत है।
01.03 PM:कोलकाता में मेट्रो काम जारी है। सभी ईस्ट-वेस्ट का पहला चरण पूरा किया जा चुका है। दिल्ली में पॉल्यूशन का दबाव है।
01.02 PM:पैसेंजर्स के टच में रहने वाले इम्प्लॉइज की बदलेगी ड्रेस। मुंबई दो सबअर्बन स्टेशन बढ़ाए जा रहे हैं। चर्चगेट-विवार और सीटी से पनवले के बीच कॉरिडोर।
01.01 PM:स्टेशनों के सुंदरीकरण पर फोकस। तीर्थ स्थल अमृसर, नाशिक, विशाखापट्नस, पुरी, वाराणसी, वास्को। कुलियों को सॉफ्ट स्किल के तहत लाया जाएगा।
12.58 PM:2 हजार स्टेशनों पर रेल डिस्प्ले नेटवर्क होगा। मनोरंजन के लिए गाड़ियों में एफएम रेडियो स्टेशन।
12.56PM:कस्टमर की जरूरत के मुताबिक, काम होगा। कस्टमर से जुड़ी सभी सर्विस को रिफॉर्म किया जाएगा। जीपीएस बेस्ड सिस्टम लगेगा।
12.54PM: स्मार्ट सवारी डिब्बे को बनाने की योजना। न्यू स्मार्ट कोच कस्टमर की जरूरत के मुताबिक होंगी।
12.53PM:जरूरी दवाएं और मिल्क भी मिल सकेगा। एससी और एसटी के लिए नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। महिलाओं के लिए भी खास अरेंजमेंट किए जा रहे हैं।
12.50PM:13 हजार बॉयोटॉयलेट्स बनाए जाएंगे। आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग सर्विस भी देखेगी। यह ऑप्शनल होगा। इसके लिए किचन बेहतर किए जाएंगे।
12.48PM: हर तत्काल काउंटर पर सीसीटीवी लगे होंगे। एसएमएस के जरिए क्लीन करवाए जा सकेंगे कोच।
12.46PM:टिकट कैंसिलेशन 139 के जरिए भी किया जा सकेगा।
12.43PM:इस साल 20 पर्सेंट कम एक्सीडेंट हुए। लेकिन हम इस हालत को और सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए जापान और साउथ कोरिया से मदद ली जा रही है।
- 44 प्रोजेक्ट पर काम होगा। 5300 किलोमीटर नई लाइन तैयार की जाएगी।
12.40PM:हमसफर एसी कोच होगा। तेजस और उदय में भी स्पेशल फेसेलिटी होंगी। डबल डेकर नाइट ट्रेन चलाई जाएंगी।
12.38PM:6 राज्यों के साथ एमओयू साइन किए गए हैं। रेलवे इनके साथ ज्वॉइंट वेंचर लगाएगी।
12.37PM:वड़ोदरा में रेलवे यूनिवर्सिटी बनाएंगे।
12.35PM:400 स्टेशनों को निजी भागीदारी से डेवलप किया जाएगा।
12.34PM:यात्रियों की शिकायत के लिए नई फोन लाइन (182) शुरू होगी। 311 स्टेशनों पर सीसीटीवी सिक्युरिटी।
12.33PM:17 हजार बायो टॉयलेट इस साल के अंत में लगेंगे। पहला बायो वैक्यूम टॉयलेट डिब्रूगढ़ राजधानी में लगेगा।
12.32 PM:पैसेंजर ट्रेन की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा। हमने 65 हजार बर्थ नई तैयार की हैं। इनका नॉन एसी कम्पार्टमेंट में यूज किया जाएगा।
12.30PM:नई लोकोमोटिव फैक्ट्री लगाने के लिए 40 हजार करोड़ रुपए का बजट है। ट्रेनों के टाइम पर न चलने की शिकायत कई सालों से है।
- इसके लिए कई बातें जिम्मेदार हैं। कई बार आंदोलनों और हड़तालों का असर भी ट्रेनों के टाइम पर न चलने के लिए जिम्मेदार होता है।
12.29PM:हम वन टाइम रजिस्ट्रेशन टिकट का अरेंजमेंट कर रहे हैं। 400 और स्टेशनों पर वाई-फाई की सर्विस बढ़ाई जा रही है।
- हबीबगंज के अलावा चार और स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा।
12.28PM:सोशल मीडिया का इस्तेमाल रोजाना के काम में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए किया जाएगा। ई टेंडरिंग प्रोसेस और पेपरलैस वर्क का काम तेज किया जाएगा। हमने जोनल रेलवे से कई कॉन्ट्रेक्ट किए हैं ताकि टारगेट्स को पूरा किया जा सके।
12.27PM:हर जोन से काम को लेकर दो रिपोर्ट मांगी गई हैं। इंटरनल ऑडिट के प्रॉसेस को सख्ती से लागू किया जाएगा। पिछले इलाकों को रेलवे से जोड़ने की कोशिश होगी। 44 नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके लिए प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की मदद ली जाएगी।
12.26PM:रेलवे में सभी पदों के ऑनलाइन भर्ती। जालंधर-ऊधमपुर मार्ग का काम जोरों पर।
12.25PM:2020 तक बड़ी लाइनों के लक्ष्य को पूरा करने की कोशि‍श।
12.23PM:हम इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस के जरिए अपनी स्कीम्स को फंड मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहे हैं। हम अगले साल 2 हजार किलोमीटर नई लाइन बनाने पर काम कर रहे हैं।
12.20PM:2010 तक जनता जब चाहेगी तब टिकट ले सकेगी। नारगोल पोर्ट को कनेक्ट किया जाएगा।
12.18PM:नॉर्थ ईस्ट पर हमारा फोकस है। अगरतला को ब्रॉड गेज से जोड़ा जाएगा।
12.17PM:मेक इन इंडिया दो लोकल फैक्ट्री खोली जाएंगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। पिछले साल 8720 करोड़ रुपए की बचत की गई। 2020 तक कोई भी लाइन बिना गार्ड के नहीं रहेगी।
12.15PM:हम ऐसे दौर में बेहतरी की कोशिश कर रहे हैं जिस दौर में दुनिया मंदी से गुजर रही है। हम जानते हैं कि रेलवे के काम में सुधार की काफी ज्यादा जरूरत है। इस पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है।
12.12PM:अगर रेलवे के खर्च किए जा सके तो आमदनी और सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं। हम इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी रेलवे का रोल बड़ा करना चाहते हैं। बजट में लागत कम करने के उपायों पर फोकस किया जा रहा है।
12.10PM:हम चाहते हैं कि रेलवे 10 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमाए। रेलवे में हर पैसे का हिसाब रखे जाने पर हमारा फोकस है। हमारा लक्ष्य 8720 करोड़ बचत का है।
- 1.85 लाख करोड़ है ट्रेफिक रेवेन्यू टारगेट।
12.10PM: हम नए तरीकों से रेवेन्यू जनरेट करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए रास्ते तलाशे हैं और भी तलाशे जाएंगे।
- हम इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की सर्विस देने की कोशिश करेंगे। इसके लिए हर तबके की मदद भी चाहते हैं। नव उमंग, नव तरंग... हरिवंश राय बच्चन की कविता की एक लाइन पढ़ी। हम चाहते हैं कि रेलवे की आमदनी बढ़े ताकि सुविधाएं भी बढ़ाई जा सकें।
12.10PM:वाजपेयी की दो लाइनें बोलीं। विपदाएं आती हैं आएं- हम ना झुकेंगे और हम न रुकेंगे। चलो मिलकर कुछ करें।
12.07PM:रेल मिनिस्टर के रूप में मैंने देश के कई हिस्सों का दौरा किया। मुंबई के स्टेशन काफी साफ मिले। सोशल मीडिया पर पैसेंजर सेफ्टी को लेकर लोगों ने काफी तारीफ की है। (आगे की स्लाइड्स में देखें लाइव बजट स्पीच)
- हमने कई सेक्शन के सुझावों को बजट में शामिल किया है। रेलवे देश की बैक बोन की तरह है। यात्रियों की गरिमा, रेल की गति और देश की प्रगति हमारा फोकस है।
12.04PM:रेल बजट पेश कर रहे हैं सुरेश प्रभु।
11.30AM:सुरेश प्रभु संसद पहुंचे। 12 बजे पेश करेंगे बजट।
11.10AM:रेल भवन पहुंचे रेल मंत्री।
10.00AM: प्रभु ने कहा,''हर स्टेशन पर देंगे वाई-फाई। ''
9.40AM:रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा,'' मैं ड्राइविंग सीट पर जरूर हूं, लेकिन पूरी जनता मेरे साथ सफर कर रही है।''
9.40AM: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा,''यह बजट सुधारों वाला होगा। जनता के हितों का ख्याल रखा जाएगा। ''
9.20AM: रेल बजट की कॉपियां संसद पहुंचीं।