/* remove this */
Showing posts with label 3rd Counseling Junior Science Math Teacher. Show all posts
Showing posts with label 3rd Counseling Junior Science Math Teacher. Show all posts

Saturday, August 23, 2014

UPTET गोंडा काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच

UPTET / 29334 Teacher Counseling गोंडा काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच



29334 Counseling Science Math Teacher News Gonda ,  3rd Counseling Junior Science Math Teacher




गोंडा: विज्ञान के सहायक अध्यापकों की तीसरी काउंसिलिंग को लेकर गुरुवार की सुबह से ही भीड़ लगी रही। यहां पर 38 अभ्यर्थियों ने शैक्षिक अभिलेखों की काउंसिलिंग करायी। बीएसए ने भी काउंसिलिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया। शुक्रवार को गणित विषय के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी जायेगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के तहत परिषदीय विद्यालयों में होने वाली सहायक अध्यापकों की भर्ती को लेकर गुरुवार से पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर काउंसिलिंग शुरू हुई। पहले दिन विज्ञान विषय के खाली 238 शिक्षकों के पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। यहां पर उनके लिए नगर शिक्षा अधिकारी डॉ. सुशीला चौबे, खंड शिक्षा अधिकारी एके राय, शत्रुहन सरोज, राकेश कुमार, प्रीती शुक्ला, अनिल मिश्र, कमला प्रसाद प्रजापति, यज्ञ नरायन वर्मा, अश्वनी कुमार गुप्ता सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों की निगरानी में काउंटर बनाये गये थे। दिन भर इंतजार करने के बाद यहां पर काउंसिलिंग कराने के लिए कुल 38 अभ्यर्थी पहुंचे। इन अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की गयी। बीएसए डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने भी काउंसिलिंग का निरीक्षण कर हाल जाना। यहां पर काउंसिलिंग को देखते हुए भीड़ लगी रही।

बीएसए ने बताया कि शुक्रवार को पंतनगर स्थित बीएसए कार्यालय पर गणित विषय के 237 पदों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करायी जायेगी। जिसमें सामान्य जाति के 66.59, अनुसूचित जाति के 59.15 व अन्य पिछड़ी जाति के 65.35 के साथ ही विशेष आरक्षण में दृष्टि बाधित विकलांग के 56.95, श्रवण बाधित विकलांग के 58.89, चलन क्रिया विकलांग के 64.86, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित 51.87 कट आफ के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिंग के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 11:41 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 11:41 PM (IST))




 

UPTET Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet Merit cutoff/counceling |
Read more...

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : सहायक अध्यापकों बनने के लिए 35 ने कराई काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : सहायक अध्यापकों बनने के लिए 35 ने कराई काउंसिलिंग



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI


3rd Counseling Junior Science Math Teacher,


प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूलों में 29 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए गुरुवार को काउंसिलिंग कराई गई। इसमें काफी कम लोग पहुंचे। कुल 35 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। चार स्थानों पर काउंसिलिंग कराने की व्यवस्था की गई थी। बीएसए चेंबर, बीएसए सभागार एवं राजा दिनेश सिंह सभागार में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई।

विज्ञान शिक्षक के लिए प्रतापगढ़ में सामान्य के 49 पदों के सापेक्ष 490, ओबीसी के 21 पदों के लिए 210 तथा एससी के 34 पदों के लिए 340 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इनमें से मात्र 35 अभ्यर्थी पहुंचे। सामान्य के 13 ओबीसी के छह, एससी के 14 तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के दो अभ्यर्थी काउंसिलिंग में पहुंचे। यह कार्य डायट प्राचार्य धर्मेद्र सक्सेना, बीएसए एसटी हुसैन की देखरेख में हुआ। इसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी आरडी यादव, जीजीआइसी की प्रधानाचार्या सावित्री खरे, सबीहा अब्बास नकवी, खड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल, रमाकांत मौर्य, सुशील सिंह, राम किशुन कश्यप, सुरेश राम कुशवाहा, संदीप कुमार, मनोज कुमार, शशि मिश्रा, रोहिणी त्रिपाठी, नंदन वर्मा, अमरदीप सिंह, सुरेश बहादुर, रामकुमार सिंह आदि लगे रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Sat, 23 Aug 2014 01:01 AM (IST) | Updated Date:Sat, 23 Aug 2014 01:01 AM (IST))


Read more...