/* remove this */
Showing posts with label Arvind Kejriwal. Show all posts
Showing posts with label Arvind Kejriwal. Show all posts

Sunday, December 7, 2014

News : केजरीवाल प्लेन में महंगी बिज़नेस क्लास सीट पर यात्रा करते हुए पकडे गए

News : केजरीवाल प्लेन में महंगी बिज़नेस क्लास सीट पर यात्रा करते हुए पकडे गए


केजरीवाल की इन्ही हरकतों से आम आदमी को दुखी होना पड़ा , आम आदमी का नाम बदनाम करके केजरीवाल ऐशो आराम की यात्रा में सफर कर रहे हैं
धोखे बज कहीं का
प्लेन में इकोनॉमी क्लास भी होती है , और ज्यादातर यात्री इकोनॉमी क्लास में ही यात्रा करते हैं ,
बिज़नेस क्लास का खर्चा सामान्य इकोनॉमी से दोगुना /तीन गुना तक होता है ,
पता नहीं केजरीवाल क्यों घटिया काम  करते हैं , वाराणसी में वोट मांगने के टाइम ट्रेन में सफर करने की नौटंकी करते हैं ।
ये भी सुना है की अरब देश केजरीवाल को चंदा दे रहे हैं  , और उनकी दुबई यात्रा इसी सिल सिले में थी

केजरीवाल प्लेन में महंगी बिज़नेस क्लास सीट पर यात्रा करते हुए पकडे गए 




बिजनेस क्लास के सफर पर केजरीवाल ने दी सफाई


केजरी की सफाई
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विदेश दौरे पर बिजनेस क्लास में सफर करने के लेकर मचे हंगामे पर अपनी सफाई दी है। इस दौरान उन्होंने 'आम आदमी' की परिभाषा भी दी है।

उन्होंने कहा, 'आम आदमी गरीब आदमी नहीं है, वह है जो इस देश में एक ईमानदार व्यवस्था स्‍थापति करना चाहता है। इसके इतर खास आदमी, बेईमान सिस्टम को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है और चाहता है कि इस पर कभी सुधार न हो

बता दें कि आप संयोजक दुबई में आयोजित वर्ल्ड ब्रांड समिट में 'सबसे प्रभावशाली शख्स' का सम्मान ले रहे थे।

उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्लेन से उतरते ही उन्हें पता चला कि इंडिया में उनके बिजनेस क्लास में सफर करने को लेकर बहस चल रही है। हम चाहते हैं कि देश का हर आम आदमी बिजनेस क्लास में सफर करे।

 News Sabhaar : Amar Ujala शनिवार, 6 दिसंबर 2014 अमर उजाला, दिल्ली
Updated @ 5:09 PM IST

*******************************
Ab Log Kya Kehte Hain, Aur Kaise Kaise Cartoon Facebook par Aa Rahe Hain :-

ये तस्वीरें दुबई से लाइव प्रोग्राम की हैं...किसी एंगल से ये "इंटरनेशनल" फंक्शन लग रहा है..

ये तो वही बात हो गयी..पूरे एशिया की सबसे बेहतरीन मिठाई..नंदू हलवाई..अब आपके मोहल्ले में



Source : https://www.facebook.com/facboknews/photos/a.1502067976693310.1073741827.1501884766711631/1579087418991365/?type=1&relevant_count=1
**********************************************************************
आम आदमी की खाल में खास आदमी!






*******************
 अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल फंड जुटाने के लिए गुरुवार दोपहर दुबई रवाना होंगे. उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पार्टी नेता एचएस फूलका भी होंगे. दुबई के बाद केजरीवाल अमेरिका के न्यूयॉर्क भी जाएंगे और AAP समर्थकों और भारतीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे. दिल्ली में मफलरमैन बनाम मोदीमैनिया

बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क यात्रा के लिए पार्टी ने चंदा लेने के लिए कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किया है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को दुबई में वर्ल्ड ब्रांड समिट में 7 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा. वह इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के अबू धाबी चैप्टर को भी संबोधित करेंगे. पार्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी. AAP प्रत्याशी पर दाग, कट सकता है टिकट

केजरीवाल दुबई में गुरुद्वारा नानक द्वार में मत्था भी टेकेंगे. दुबई से वह न्यूयॉर्क रवाना होंगे जहां उनके आईआईटी के सहपाठी और AAP समर्थकों से संवाद करने की योजना है. पार्टी ने एक बयान में कहा है कि केजरीवाल की अमेरिका यात्रा के दौरान चंदा लेने के लिए पार्टी ने कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है. So Sorry: केजरीवाल और 20 हजारी लंच


News Sabhaar : Aaj Tak News Chennel

*********************

Kejriwal Se Sambandhit Aur Bhee Khabren Dekhen :

केजरी को फिर झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी

Publish Date:Sun, 07 Dec 2014 02:38 AM (IST) | Updated Date:Sun, 07 Dec 2014 02:44 AM (IST)
केजरी को फिर झटका, पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रहे अशोक कुमार चौहान ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। चौहान आप के दूसरे पूर्व विधायक हैं जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है। इससे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मनिंदर सिंह धीर भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। भाजपा का दावा है कि आप के कुछ और बड़े नेता उसके संपर्क में हैं, जिन्हें शीघ्र ही पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। चौहान के अलावा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के सचिव राहुल राजपाल भी भाजपा में शामिल हुए। दोनों नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय व प्रदेश प्रभारी प्रभात झा ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी में शामिल किया।
गौरतलब है कि अशोक कुमार चौहान ने पिछले विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अंबेडकर नगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता चौधरी प्रेम सिंह को पराजित किया था। इस अवसर पर चौहान ने कहा कि आप पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। वाल्मीकि समाज बहुत उम्मीद के साथ आप के साथ जुड़ा था, लेकिन उनके साथ किए गए वादे पूरे नहीं किए गए, इससे समाज के लोगों में आप के प्रति भारी रोष है।

******************

अमेरिका में केजरीवाल की एक थाली 3 लाख की


न्यूयॉर्क में केजरीवाल फंड जमा करने को करेंगे डिनर
आम आदमी पार्टी (आप) बेशक अरविंद केजरीवाल की विदेश यात्रा को फंडिंग अभियान से अलग बता रही है, लेकिन न्यूयॉर्क में केजरीवाल फंड केलिए खाना खाएंगे। हर प्लेट की कीमत भी पांच हजार डॉलर रखी गई है

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अरविंद के दोस्तों ने एक डिनर पार्टी रखी है। इसमें करीब साठ लोगों को बुलाया गया है। इससे मिलने वाली राशि सीधे केजरीवाल को नहीं मिलेगी। बल्कि आप की अमेरिका विंग इसे पार्टी फंड में ऑनलाइन जमा कराएगी। इससे पारदर्शिता पर सवाल नहीं उठेगा। पार्टी को उम्मीद है कि डिनर से कम से कम 1.80 करोड़ रुपये जुट जाएंगे।

बता दें कि केजरीवाल बृहस्पतिवार से पांच दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। सबसे पहले वह दुबई जाएंगे। दुबई में वह वर्ल्ड ब्रांड समिट में हिस्सा लेंगे। इसमें युवाओं में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाने वाले शख्स के तौर पर केजरीवाल को सम्मानित किया जाएगा।

शनिवार को वह न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। वहां पर वे अपने आईआईटी के सहपाठियों और आप के समर्थकों से मिलेंगे। केजरीवाल न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर विभाग के छात्रों से बात भी करेंगे।

अमेरिका से इतना ज्यादा पैसा जुटाने का लक्ष्य!
अमेरिका से इतना ज्यादा पैसा जुटाने का लक्ष्य!
दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तीस करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी ने बुधवार से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, सिंगापुर और ब्रिटेन सहित कई देशों ऑन गिविंग टयूस-डे अभियान शुरू किया है। इसके तहत विदेशों में बसे करीब चार लाख भारतीयों को मेल भेजी गई है। इसके अलावा पार्टी ने अपने तकरीबन दो लाख नियमित दानदाताओं को मेल भेजकर प्रत्येक से 1500 रुपये चंदे के तौर पर देने की अपील की है।

चुनाव लड़ना है तो 20 तक करें आवेदन
आप और भाजपा के तेजी से बढ़ रहे अभियान के साथ कांग्रेस भी जाग गई है। कांग्रेस ने भी के टिकट पर दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ना है तो जल्द से जल्द आवेदन करें। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व ही आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर तय कर दी है।

पार्टी ने यह भी साफ किया है कि चाहे कितना भी बड़ा नेता हो, चुनाव लड़ना है तो आवेदन के साथ मांगी गई सभी जानकारी जमा करानी होगी। पार्टी नेता संभावना जता रहे हैं कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी।

ऐसे में आम आदमी पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी के साथ दमदारी से खड़े होने के लिए कांग्रेस को जाना पहचाना चेहरा देना होगा। चुनाव घोषणा से पूर्व आवेदन आ जाएंगे तो छंटनी करने में आसानी रहेगी। जो नाम फाइनल किए जाएंगे, उनके पास मतदाता तक पहुंचने का पूरा समय होगा। सूत्र बताते हैं कि करीब एक हजार आवेदन पत्र लिए जा चुके हैं लेकिन अभी करीब 200 ही जमा हुए हैं।

News Sabhaar : Amar Ujala शुक्रवार, 5 दिसंबर 2014 अमर उजाला, नई दिल्ली Updated @ 11:07 AM IST


Read more...

Monday, April 21, 2014

Arvind Kejriwal and Corruption in India

 Vichhar : Arvind Kejriwal and Corruption in India

अरविन्द केजरीवाल की नाकामी ने ही मोदी को बढ़त दी है वरना एक समय सारी जनता इस भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ने के लिए उठ खड़ी हुई थी
और अन्ना टीम के साथ जम कर सहयोग किया था


हिंदुस्तान में जनता भ्रस्टाचार से पीड़ित है और आज भी ब्रिटिश हुकूमत एक नए अंदाज - काले अंग्रेजों के रूप में कायम है

सरकारी कर्मचारी इन काले अंग्रेज / अधिकारियों  के प्रति जवाब देह हैं न की जनता के प्रति
क्यूंकि सारी लगाम (प्रमोशन , ट्रांसफर , बिल पास करना , फर्जी हाजिरी को जायज करना इत्यादि ) इन काले अंग्रेजों के हाथ में है तो आम जनता से इनका क्या मतलब

केजरीवाल की विचारधारा बहुत ही अच्छी थी , लेकिन उनकी नियत के प्रति लोगों के मन में डर बैठ गया , जिसके कुछेक कारण निम्न हैं -

१. जिस कांग्रेस के खिलाफ केजरीवाल दिल्ली में लड़कर चुनाव जीते और ऐसी किसी पार्टी से  समर्थन न लेने और न देने की बात कही । फिर बाद में
उसी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली।  इस से बहुत गलत सन्देश गया

२. बिजली के बिल न भरने वालों को 50 % सब्सिडी की घोषणा करना , जबकि बहुत से लोगों ने बिजली का पूरा बिल भरकर शुल्क जमा किया
इस से भी गलत सन्देश गया ।
उपरोक्त मामला कोर्ट गया , और पी आई एल में कहा गया की जिन लोगों ने बिजली का बिल नहीं अदा किया था उनको दंड की जगह इनाम दिया जा रहा है
कोर्ट ने फिलहाल ऐसी सब्सिडी पर रोक लगा दी
मेरा मानना है कि सब्सिडी दी भी जानी चाहिए तो सभी उपभोक्ताओं को दी जानी चाहिए 


३. केजरीवाल के मंत्री सोमनाथ भारती , राखी बिड़लान की करतूतों पर केजरीवाल ने कोई सफाई नहीं दी ।
जैसा की टी वी न्यूज़ में दिखाया गया - सोमनाथ भारती पतंग उड़ा  रहे  थे और दस्त का बहाना बना कर महिला आयोग नहीं गए ।
उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों से श्रेष्ठ व्यवहार की अपेक्षा होती है और अगर ऐसे व्यक्ति बहाने बजी जैसा काम करंगे तो फिर आम आदमी
से क्या अपेक्षा करी जाएगी ।

राखी बिड़लान की कार  का शीशा बच्चे की गेंद द्वारा टूटने और बच्चे द्वारा माफी मांग लेने के बावजूद भी ऍफ़ आई आर दर्ज कराना समझ से परे था
राखी बिड़लान विधान सभा के पहले दिन ऑटो से पहुँची और उसके अगले दिन टयोटा - इनोवा गाड़ी से पहुँची , उसके बाद आम आदमी पार्टी की उनकी
अलग परिभाषा है ।
और अभी हाल ही में राखी बिड़लान ने लाइन तोड़कर वोट डाला

ये सभी कृत्य दुखद हैं और लगता है आम आदमी पार्टी में बहुत से लोग सत्ता लाभ के लिए शामिल हो गए हैं

४. केजरीवाल कश्मीर पर बोलने से  कतराते रहे जबकि  उनकी  पार्टी के सदस्य प्रशांत भूषण कश्मीर में वोटिंग के जरिये कश्मीर को देश से स्वतंत्र करने की बात कह रहे थे ।
देश की अखंडता और मजबूती के लिए देश को एक बनाये रखना जरूरी है अन्यथा देश में सभी जाती , धर्म , क्षेत्र , भाषा के लोग वोटिंग के जरिये देश
से अलग होने की मांग करने लगेंगे और देश छोटे छोटे टुकड़ों में टूट जाएगा और शत्रु देश आसानी से हावी होने लगेंगे ।
कश्मीरवासयिों की समस्या का निदान करें न की देश की अखंडता को खतरे में डालें ।
बाद में केजरीवाल ने कहा की में प्रशांत भूषण के बयान  से सहमत नहीं हूँ , लेकिन इस बीच लोगों ने केजरीवाल को सोशल मीडिया पर उनकी छवि
को धो डाला , साथ ही केजरीवाल को प्रशांत भूषण के  बयान से   असहमत होने में बहुत देर लगी

५. आजकल लोग कह रहे हैं की केजरीवाल का विरोध सिर्फ नरेंद्र मोदी से रह गया है जबकि पहले कांग्रेस के भ्रस्टाचार के पीछे पड़े रहते थे ,
साथ ही देश के अन्य पार्टियों की उनको बुराई नहीं दिखती

बहुत सारी बातें हैं जिस से लगता है की केजरीवाल ने आम आदमी का मुखोटा लगाया लेकिन वह आम आदमी की नजरों में अभी खरे नहीं उतर सके हैं ,
उनकी आम आदमी पार्टी जल्द बाजी  में बनी है और उसमें बहुत से सत्ता के लालची लोग भी शामिल हो गए हैं

जनता से यही कहने चाहेंगे कि - वह योग्य (पढे लिखे व् अच्छे एजुकेशनल क़्वालिफिकेशन ) व अच्छे (समाज सेवी , जनता के प्रति अच्छे कार्य करने वाले ) उम्मेदवार को जिताएं

अंत में कहना चाहेंगे की - देश के नागरिकों को अधिक से अधिक स्वतंत्रता व साफ़ सुथरी व्यवस्था मिलनी चाहिए ।  आज तमाम आर टी आई एक्टिविस्टों को तकलीफों से गुजरना पढ़ता है और कभी कभी अपनी जान से हाथ धोना पढ़ता है । देश के न्यायलय में फैसले सालों में होते हैं और कई बार सारी जिंदगी  है न्याय पाने के लिए ,
इसलिए देश के नागरिकों के लिए जनलोक पाल जरूरी है
Read more...

Saturday, February 1, 2014

KEJRIWAL : केजरी उर्फ़ आम आदमी के ठाठ बाठ , बड़ा बंगला

 केजरी उर्फ़ आम आदमी के ठाठ बाठ , बड़ा बंगला
केजरीवाल का नया पता : सी/11- 23 तिलक लेन, नई दिल्ली


 अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली शिफ्ट, नया आशियाना, तिलक लेन नई दिल्ली







 *******
सच में इस आम आदमी ने आम आदमी का विश्वास तोड़ दिया
********

DEKH LO BHAI IS AAM AADMI KEE NAYEE KARTOOT -

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को गाजियाबाद के कौशांबी से नई दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं। केजरीवाल का नया पता है, फ्लैट नंबर- सी/11- 23 तिलक लेन, नई दिल्ली। शनिवार शाम दिल्ली के शिक्षा व लोक निर्माण मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ अरविंद केजरीवाल नए घर में पहुंचे। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश पुलिस भी संभवत: उनसे ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा को वापस ले सकता है। केजरीवाल बीते 15 साल से परिवार समेत गाजियाबाद के कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट में रह रहे थे। सीएम बनने के बाद से तय माना जा रहा था कि वे अब दिल्ली में रहेंगे।

पिछले महीने ही शहरी विकास मंत्रालय ने उनके लिए लुटियन जोन के तिलक लेन में भूतल पर सी/11- 23 नंबर का फ्लैट आवंटित किया गया था। यह कॉर्नर का घर है। इसमें तीन कमरे, ड्राइंग, डायनिंग, नौकरों के रहने के लिए दो कमरे और वाहन के लिए एक साझा गैराज है। पटियाला हाउस कोर्ट के नजदीक भूतल के इस घर का क्षेत्रफल करीब 1600 वर्गफुट है। घर में लॉन है और पास में ही पार्क भी है

गौरतलब है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद बड़ा बंगला लेने से मना कर दिया था। इसके बाद उनके लिए आवास की खोज शुरू हुई थी। पहले भगवानदास रोड पर उनके लिए पांच-पांच कमरों के दो डुप्लेक्स ढूंढे गए थे और इनकी साज सज्जा का काम भी शुरू हो गया था, किंतु मीडिया में मुख्यमंत्री के लिए इतने बड़े फ्लैट की बात आने और विपक्षी दलों की आलोचना के बाद इसे छोड़ दिया गया था और नए सिरे से छोटे घर की तलाश का काम शुरू हुआ।

मुख्यमंत्री को दिल्ली सचिवालय आने-जाने में कम समय लगे इसके लिए मध्य दिल्ली में ही आवास चाहते थे। वह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। केजरीवाल के लिए ढूंढे गए नए आवास को दिल्ली सरकार के लोक निर्माण ने सीएम हाउस का नाम दिया है और अब वह इसके रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगा।

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि नियम के मुताबिक अगर कोई मंत्री या कोई वीवीआईपी उनके अधिकार क्षेत्र में निवास करता है तो वे उनको सुरक्षा देने को बाध्य हैं । सिंह ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कौशांबी से नयी दिल्ली अपना निवास शिफ्ट किया है तो हम राज्य सरकार को सूचित कर देंगे जिसने ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया था। सरकार से इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद हम उसी मुताबिक आगे बढ़ेंगे



Read more...

Friday, January 24, 2014

News AAP / Arvind ArKejriwal : आम आदमी पार्टी सोमनाथ भारती को बचाने में खुद ही न डूब जाये

News AAP / Arvind ArKejriwal : आम आदमी पार्टी सोमनाथ भारती को बचाने में खुद ही न डूब जाये 

सोमनाथ भारती कानून मंत्री हैं , लेकिन क्या वह खुद भी कानून की इज्जत करते हैं
जब महिला आयोग ने उनको बुलाया तो वह क्यूँ नहीं आए ?????
आम आदमी पार्टी कि छवि दिन बा दिन अयोग्य मंत्रीयों की वजह से ख़राब होती जा रही है ,
सोमनाथ भारती प्रकरण ने तो सबसे ज्यादा  आम आदमी पार्टी की छवि को धक्का पहुँचाया ,
और केजरीवाल अहंकार वश अपने मंत्रीयों को बचाने व मनमानी करना पर उतारू हैं

केजरीवाल मुख्य मुद्दों से हटकर इधर उधर के काम में व्यस्त हो गए हैं
मुझे याद है कि एक बार केजरीवाल ने कहा था कि जनलोकपाल कानून बनने पर वह खुद उसके दायरे में आयेंगे ,
देश में करोड़ों  लोग हैं कुछ भ्रष्ट लोगो को सत्ता से हटाना पड़े तो देश में करोड़ों ईमानदार  नोजवान उन लोगों की भरपाई कर देंगे ,

पर आज सोमनाथ भारती को हटाने व उसकी जगह किसी दूसरे ईमानदार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता को थमाने  की जगह सत्ता के लोभी बन बैठे  हैं , आखिर क्या फर्क रह गया आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टीयों में



Read more...

Tuesday, January 21, 2014

Kejriwal Ka धरना SAMAPT: जांच पूरी होने तक आरोपी पु‍लिसवालों को छुट्टी पर भेजा गया

Kejriwal Ka धरना SAMAPT: जांच पूरी होने तक आरोपी पु‍लिसवालों को छुट्टी पर भेजा गया

छुट्टी पर भेजे गए मालवीय नगर के दो SHO, अरविंद केजरीवाल ने खत्म किया धरना -


दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन स्थल को बदलने के लिए उन्हें दो बार मनाने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उधर दूसरी ओर केजरीवाल के धरने के दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। जिससे धरना स्थल पर हंगामा हो गया।





* आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई-केजरीवाल
* उपराज्यपाल से बात करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने धरना खत्म करने का फैसला लिया
* आरोपी पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की थी-केजरीवाल
* बलात्कार पर पुलिस की जवाबदेही तय हो-केजरीवाल

* एलजी ने फोन पर केजरीवाल से बात की
* अरविंद केजरीवाल धरना समाप्त कर सकते हैं-सूत्र
* मालवीय नगर के दो एसएचओ छुट्टी पर भेजे गए-सूत्र
* दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से 22 जनवरी तक धरना स्थल स्थल खाली करने को कहा।

* जब सरकार बनी थी तो खुशी हुई थी, पर केजरीवाल की सरकार के रवैये से निराशा हुई है-सतोष हेगड़े

* आम आदमी पार्टी की सरकार को बर्खास्त किया जाए- किरन बेदी

* AAP कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों से भी हाथापाई की, शिक्षक सीएम केजरीवाल से मिलने गए थे।

* सचिवालय के सामने बैठे शिक्षकों से नहीं मिले केजरीवाल

* दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी को चिट्ठी लिखकर चारों मेट्रो स्टेशन खोलने को कहा, दिल्ली सरकार ने 50 प्रतिशत मेट्रो में भागीदारी का हवला दिया।

* पुलिस ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों पर आज उस वक्त लाठी चार्ज किया जब वे हिंसक हो गए और दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरना स्थल पर पहुंचने के लिए बैरीकेड को तोड़ दिया। भारी संख्या में एकत्र आप समर्थक रेल भवन के पास धरना स्थल पर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने नहीं दिया, जिसपर गुस्साए समर्थकों ने बैरीकेड तोड़ दिया और लगभग दो-तीन सौ समर्थक धरना स्थल पर पहुंच गए। पथराव की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए इसकी पुष्टि नहीं की है कि उन्हें घटनाओं को सत्यापित करना है।

* पुलिस ने बताया कि आप के लगभग दो-तीन सौ स्वयंसेवी रेल भवन के पास पहुंच गए, भीड़ के उमड़ने के चलते हालात बिगड़ गये। आप का एक कार्यकर्ता घायल हो गया है और पुलिस द्वारा उसे एंबुलेंस में चढ़ाते हुए देखा गया। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर जमकर बरसते हुए उस पर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की नृशंसता से पिटाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, पुलिस की नृशंसता जाहिर है। पत्रकारों की पिटाई की गई। हमारे कई स्वयंसेवियों को पीटा गया। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्य सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम कानून व्यवस्था कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं। कई स्वयंसेवी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी घायलों की उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है।

* घायलों को अस्पताल ले जाया गया

* महिला पत्रकार से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी

* AAP के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्कामुक्की की

* AAP के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस को उकसाया, पुलिस ने पीटा

* पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया

* कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है

* बैरेकिटे तोड़कर रेलभवन की ओर घुसने में हुई झड़प

* बैरिकेट तोड़क घुसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, कई आप कार्यकर्ता और पुलिसवाले घायल

* आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया
.......................

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (नई दिल्ली) एस.बी.एस.त्यागी ने बताया, हमने केजरीवाल से दो बार बात की और उन्हें उनका प्रदर्शन स्थल जंतर-मंतर करने का आग्रह किया, यहां की तरह वहां धारा-144 लागू नहीं है। गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से जानकारी मिली है और उनका कहना है कि यहां सुरक्षा का खतरा बना हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक, केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से इससे इंकार कर दिया और उनका कहना है कि उनकी मांग माने जाने तक वह नहीं हटेंगे। केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों का प्रदर्शन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस के पांच अधिकारियों के निलंबन की मांग की है।

अपने रुख से पीछे नहीं हटने का संकेत देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गतिरोध टालने के लिए केंद्र से समझौते से इनकार किया और आगाह किया कि राजपथ को लाखों समर्थकों से भर दिया जाएगा जो गणतंत्र दिवस समारोह में अवरोध उत्पन्न कर सकता है। वहीं, गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर केजरीवाल के बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। उधर, दिल्‍ली पुलिस के कुछ आला अधिकारियों ने आज केजरीवाल से बातचीत की और उनसे धरना स्‍थल को जंतर मंतर ले जाने की अपील की।

पिछले सप्ताह दिल्ली के मंत्री के निर्देश पर कथित ड्रग और वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापा मारने से मना करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए केजरीवाल का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी रेल भवन के निकट जारी है। यह जगह रायसीना हिल से ज्यादा दूर नहीं है जहां से गणतंत्र दिवस परेड शुरू होती है।

विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए किसी भी समझौते को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा समझौते का मुद्दा नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि यहां विरोध कर रहे लोग पाकिस्तानी या अमेरिकी नहीं हैं। ये हमारे अपने लोग हैं। शिंदे कह रहे हैं कि हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे लेकिन किनके लिए? वीआईपी ही समारोह और परेड देखेंगे? यह गणतंत्र दिवस नहीं है।

इससे पहले, कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने तेवर और कड़े करते हुए राजपथ पर जनसैलाब उमड़ने की चेतावनी दी। राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोहों का आयोजन होता है। केजरीवाल उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रेल भवन के सामने धरने पर बैठे हैं जिन्होंने कथित मादक द्रव्य और देह व्यापार का रैकेट चलाने वालों पर छापा मारने से इनकार कर दिया था। धरना समाप्त करने संबंधी किसी भी बातचीत से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा बातचीत का विषय नहीं है।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा धरना जारी रहेगा। जब दिल्ली में इतने ज्यादा अपराध हो रहे हैं तो गृह मंत्री (सुशील कुमार) शिंदे सो कैसे सकते हैं, जब महिलाएं शहर में असुरक्षित हैं? हम बातचीत नहीं करेंगे। केजरीवाल रेल भवन के बाहर धरने पर बैठे हैं और यह जगह राजपथ के उस हिस्से के करीब है जहां कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस समारोहों के आयोजन की तैयारी हो रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे हैं। अपने छह मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और कुछ समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री ने रेल भवन के बाहर कड़ाके की ठंड में रात बिताई। केजरीवाल खुले आसमान के नीचे सड़क पर सोए जबकि उनके कुछ समर्थक आग जला कर गीत गाते रहे और नारे लगाते रहे। कैबिनेट मंत्री भी रात को सड़क पर सोए।

केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हमारे लाखों समर्थक राजपथ पहुंचने लगेंगे। उन्हें (केंद्र को) लोगों की बात सुननी पड़ेगी। गृह मंत्री के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपना धरना जंतर मंतर पर स्थानांतरित नहीं करेंगे, जैसा कि पुलिस ने उनसे आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र को, कथित मादक द्रव्य और देह व्यापार का रैकेट चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग का आग्रह स्वीकार करना ही होगा। केजरीवाल ने कहा कि क्या दिल्ली की जनता ने उन्हें अपने लिए फैसले करने का अधिकार दिया है? नहीं। उन्होंने वह अधिकार मुझे दिया है। फिर शिन्दे मुझसे कैसे कह सकते हैं कि मैं कहां बैठूं? उन्हें मैं बताउंगा कि कहां बैठना है। मुख्यमंत्री ने पुलिस पर धरना स्थल पर अपने समर्थकों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके को जेल में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने इस छोटे से हिस्से को जेल में तब्दील कर दिया है
Read more...

Friday, December 27, 2013

Kejriwal , AAM AAdmi Party and Doubts

Kejriwal , AAM AAdmi Party and Doubts

कुछ लोगों कि सोच है कि आम आदमी पार्टी कश्मीर को देश से अलग करने कि इच्छा रखती है और आम आदमी पार्टी का झुकाव
मुस्लिम के प्रति ज्यादा है ।

यह सभी बातें भ्रामक हैं
अगर देश का कोई गली , मोहल्ला , कोई हिस्सा या कोई घर देश से अलग होने की मांग करेगा तो क्या सब को अलग देश बना दिया जायेगा ।
देश को तोड़ने की सोच कैसे कोई चाहेगा ।
देश को तोडना नहीं है , बल्कि देश को जोड़ना है ।
कश्मीर के मुस्लिम को देश के आम इंसान के भाई के तरह जोड़ा जाना चाहिए और देश के सभी नागरिकों को एक सामान नागरिक संहिता
के कानून के तहत लाया जाना चाहिए , और मानवता को प्रमुखता से बढ़ावा देना चाहिए

मेरी तो सोच है कि समस्त विश्व के नागरिको को एक देश,  एक भाषा  व एक कानून के तहत लाया जाना चाहिए ।
कहीं कोई लड़ाई न हो और मानवता व् विकास की भावना हो यहाँ तक कि किसी प्राणी को भी हमारे द्वारा कोई कष्ट न हो

मैंने कभी अरविन्द केजरीवाल के मुख से कश्मीर को अलग करने की बात नहीं सुनी , और कोई भी नेता अगर किसी एक पक्ष (मुस्लिम तुष्टिकरण आदि ) के प्रति झुकता है तो जनता भी सब जानती समझती है ।

केजरीवाल को समय के साथ अपने को साबित करना है , सारी जनता देख रही है


Read more...