/* remove this */

Saturday, August 30, 2014

High School Bhee Pass Nahin, Ban Gaye Chief Engineer UP Govt. Mein

High School Bhee Pass Nahin, Ban Gaye Chief Engineer UP Govt. Mein

Farjee Degree se Chief Engineer Bhee Ban Jaate Hain Log.
High School , Intermediate, Engineering Sab Farjeee
Sarkari Naukri Mein Koee Bhee Kuch Bhee Ban Jaata Hai Farjee Degree Ke Sahare





Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET टीईटी मेरिट लिस्‍ट से आवेदकों के नाम गायब, दोबारा काउंसिलिंग की मांग

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET टीईटी मेरिट लिस्‍ट से आवेदकों के नाम गायब, दोबारा काउंसिलिंग की मांग








************************************
लखनऊ. प्राइमरी स्‍कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग शुक्रवार को शुरू हो गई है। इस दौरान ऐसे आवेदकों को परेशनियों का सामना करना पड़ा, जिनका नाम मेरिट लिस्‍ट में नहीं था। इन लोगों ने दोबारा लिस्‍ट जारी करने की बात कही है। इस मामले में राज्‍य शैक्षि‍क अनुसंधान एवं प्रशि‍क्षण परि‍षद (एससीईआरटी) विचार कर रहा है। वहीं, कई जिलों से आवेदकों द्वारा दोबारा काउंसिलिंग की मांग पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

बताते चलें किे गुरुवार को जारी हुई टीईटी की मेरिट लिस्‍ट से हजारों आवेदकों के नाम लिस्ट से गायब थे। ऐसे में शुक्रवार का काउंसिलिंग के दौरान कई अभ्‍यर्थी मेरि‍ट सूची में नाम को लेकर एक ऑफि‍स से दूसरे ऑफि‍स तक चक्‍कर काटते रहे। नाम नहीं मिलने पर अभ्‍यर्थियों ने एससीईआरटी के नि‍देशक से मुलाकात कर वि‍रोध दर्ज कराया।

गलत प्रत्‍यावेदन की वजह से रोका गया नाम
*******************************
मामले में एससीईआरटी डायरेक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि आवेदकों से गलतियां सही कराने के लिए प्रत्यावेदन मांगे गए थे, इसके बावजूद आवेदकों ने दोबारा से गलत जानकारी भेजी। ऐसे में डाटा फिड़िंग के समय इन आवेदकों के नाम रोक लिए गए। अब इनसे दोबारा प्रत्‍यावेदन मांगकर सूचना सभी जिलों को भेजी जा रही है। इसके बाद इन आवेदकों की मेरि‍ट सूची जारी कर दी जाएगी।


एससीईआरटी में शुक्रवार को काउंसिलिंग प्रक्रिया में कई ऐसे आवेदक आए, जिन्‍होंने आवेदन किसी दूसरे जिले से किया था और किसी दूसरे जिलों की लिस्‍ट में उनके नाम दर्ज हैं। इस मामले में एससीईआरटी का कहना है कि टीईटी आवेदन के लिए एक ही ड्राफ्ट में कई जिलों में आवेदन करना था। इसका फायदा उठाते हुए आवेदकों ने कई जिलों में आवेदन किया है। वहीं, जब मेरिट जारी हुई तो उनका नाम ऐसे जिलों में आया है, जहां पर वह जाना नहीं चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि सभी मेरिट जिलेवार भेजे गए प्रत्यावेदन के आधार पर जारी किए गए हैं।
दोबारा कांउसिलिंग कराने की मांग
************************
आवेदकों द्वारा कई जि‍लों में एक साथ आवेदन करने की वजह से उनके सामने काउंसिलिंग की समस्‍या आ रही है। उन्‍हें समझ नहीं आ रहा कि कहां की काउंसिलिंग में शामिल हो और कहां की नहीं। ऐसे अभ्‍यर्थी दोबारा काउंसिलिंग में शामिल होने की मांग कर रहे हैं।

क्‍या कहते हैं अधिकारी
*****************
इस बारे में एससीईआरटी के डॉयरेक्टर सर्वेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि यदि कोई आवेदक किसी भी जिले में काउंसिलिंग में शामिल हो जाता और वहां अपने डाक्यूमेंट जमा कर देता है, तो उसे दूसरी जगह काउंसिलिंग में नहीं शामिल होने दिया जाएगा। साथ ही दोबारा काउंसिलिंग में ऐसे आवेदकों को मौका देने पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।


Latest Breaking News Sabhaar : Bhasakar News (30.08.2014)


Read more...

BSA office Aligarh districts mei select huye jrt candidates ki lagayi gayi list

BSA office Aligarh districts mei select huye jrt candidates ki lagayi gayi list





Shared by Gaurav Jain on Social Media
Read more...

जूनियर काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट जमा करा चुके लोग उलझन में फंसे

जूनियर काउंसलिंग में डॉक्यूमेंट जमा करा चुके लोग उलझन में फंसे


फेस बुक पर रिंकू वर्मा जी की पोस्ट :-
जबरदस्त गड़बड़झाला है.......जो लोग जूनियर में काउंसलिंग करा के अपने प्रमाणपत्र BSA के पास जमा कर चुके हैं उन्हें प्राथमिक की काउंसलिंग के लिए रोका जा रहा है | डाइट प्रिंसपल इस बात पर अड़े हैं की बिना मूल प्रमाणपत्र के कोई प्राथमिक की काउंसलिंग नहीं करा सकता | BSA मूल प्रमाण पत्र देने को तैयार नहीं, उन्हें सपथ- पत्र पर भी भरोसा नहीं है | एक ही प्रणाली के दो संस्थान जबरदस्त असहयोग के शिकार है.....दोनों को एक दूसरे पर भरोसा नही है, और इसका खामियाजा प्रत्याशियों को भुगतना पड़ रहा है....यह सरासर अन्याय है....अधिकारों पर कुठाराघात है....पता नही यह सचिव स्तर पर हुयी चूक है या फिर कोई षड़यंत्र ? जब आप जूनियर का नियुक्ति पत्र नही दे पाये तो हमें किसी दूसरी काउंसलिंग में जाने से रोकना मूल अधिकारों का सरासर हनन है ||
जो भी प्रतिभागी-प्रत्याशी इस परेशानी से जूझ रहे हैं उन सभी से निवेदन हैं कि वे 9616740094 या 8574929045 पर जल्द संपर्क कर अपनी राय दें और आगे की रणनीति पर विमर्श करें ;
अगर यह एक भूल है तो इसे तुरंत सुधरा जाये अन्यथा हम न्यायपालिका की शरण में जायेंगे ||

**********************

वास्तव में जूनियर शिक्षकों व् प्राथमिक शिक्षकों की भर्तियां अलग अलग हैं , जूनियर भर्ती में अभी नियुक्ति पत्र किसी को नहीं दिया है और इलाहबाद
हाईकोर्ट द्वारा दिया गया स्टे जारी है ,
ऐसे में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में प्रतिभाग करने का अवसर तो मिलना ही चाहिए ।
माना की एक साथ दो सरकारी नौकरी नहीं कर सकते , लेकिन अभी तक जूनियर भर्ती में नियुक्ति पत्र किसी को नहीं मिला , फ़िलहाल उनके भविष्य को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक भर्ती में मौका मिलना चाहिए और जूनियर शिक्षक भर्ती में अभ्यर्थन भी सुरक्षित रहना चाहिए
**********************
72825 Teacher Recruitment, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, UPTET, 
Read more...

72825 शिक्षक भर्ती काउंसलिंग विशेष

72825 शिक्षक भर्ती काउंसलिंग विशेष














UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
Read more...

Friday, August 29, 2014

आरक्षित सीटें न मिलने से भड़के शिक्षा मित्र

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET  आरक्षित सीटें न मिलने से भड़के शिक्षा मित्र




आरक्षित सीटें न मिलने से भड़के शिक्षा मित्र

 एटा: एटा व कासगंज क्षेत्र के शिक्षक नियुक्ति के लिये बनी आवेदन सूची में आरक्षित सीटें न मिलने पर शिक्षा मित्रों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। शुक्रवार को डायट में अपनी काउंसिलिंग के लिये पहुंचे शिक्षा मित्रों ने सूची में अपना नाम न पाकर जमकर हंगामा काटा तथा कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन कर विरोध जताया।

हुआ यह कि वर्ष 2011 में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए समूचे प्रदेश में हुए आवेदनों में शिक्षा मित्रों के लिए दस प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई थी। जिसके क्रम में एटा डायट पर भी एटा व कासगंज के शिक्षा मित्रों ने अपने आवेदन किए थे। तीन साल बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा बनाई सूची जारी होने पर जब शिक्षा मित्र काउंसिलिंग के लिए आए तो उस समय हक्के बक्के रह गए जब उन्हें सूची में शिक्षा मित्रों के लिए आरक्षित कोटा नहीं मिला। इस सम्बन्ध में जब शिक्षा मित्रों ने डायट प्राचार्य से वार्ता की तो पता चला कि उनके आवेदनों की डाटा फीडिंग नहीं हुई और इस संबंध में डायट की ओर से राज्य परिषद को शून्य की रिपोर्ट भेजी गई थी। जिस पर शिक्षा मित्रों का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा गया और उन्होंने डायट प्रशासन को तत्समय जमा कराए गये अपने आवेदनों के प्रमाण प्रस्तुत कर काउंसिलिंग कराने के लिए काफी जद्दोजहद की, परन्तु कालेज प्रशासन ने उनकी एक न सुनी। जिस पर शिक्षा मित्र कलक्ट्रेट पहुंचे तथा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

कलक्ट्रेट पर एकत्रित शिक्षा मित्रों ने डायट प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी डायटों में हुई फीडिंग के कारण शिक्षा मित्रों को आरक्षण का लाभ मिला है, परन्तु एटा डायट द्वारा बरती गई इस गंभीर लापरवाही के चलते शिक्षा मित्रों का भविष्य अधर में लटक गया है डायट की इस लापरवाही के विरोध में न्यायालय में कार्यवाही की जाएगी। आक्रोशित शिक्षा मित्रों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन सौंपा व आरक्षण दिलाने की मांग की।



Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News SARKARI NAUKRI NEWS,  ,   SARKARI NAUKRI
SHIKSHA MITRA Latest News In Hindi
  SHIKSHA MITRA news | Shiksha Mitra Latest News | Shiksha Mitra Breaking News | Shiksha Mitra Fastest News | Shiksha Mitra Result 2014 | Shiksha Mitra News Hindi | Shiksha Mitra cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter |

जिलाधिकारी से मिले शिक्षा मित्रों में अरुण तिवारी, आकांक्षा, चन्द्रशेखर सिंह, अखिलेश कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार पचौरी, प्रमोद सिंह चौहान, प्रसून कुमारी, कमल कुमार राजपूत, राजेश बाबू, भुवनेश कुमार, सुनील कुमार, हेत सिंह, मंगेश यादव के नाम उल्लेखनीय है।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Fri, 29 Aug 2014 07:33 PM (IST) | Updated Date:Fri, 29 Aug 2014 07:33 PM (IST))
 
Read more...

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : मात्र 12 पद होने से पहले दिन सिर्फआया एक आवेदन

72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET : मात्र 12 पद होने से पहले दिन सिर्फआया एक आवेदन






मात्र 12 पद होने से पहले दिन सिर्फआया एक आवेदन

फतेहपुर  : प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में जिले को महज 12 सीटों से संतोष करना पड़ रहा है। शासन के निर्देश पर काउंसिलिंग के पहले दिन दो को बुलावा भेजा गया था। जिसमें एक महिला आवेदक ने काउंसिलिंग कराई।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया आयोजित की गई। जिसमें दिन भर सन्नाटा चीरता रहा। भर्ती प्रक्रिया में शुक्रवार को विशेष श्रेणी में अनुसूचित जाति महिला आवेदकों की काउंसिलिंग होना निर्धारित किया गया था। शासन के निर्देश और पात्रता के आधार पर दो महिला आवेदकों को बुलाया गया था। जिसमें लक्ष्मी देवी और कंचनलता रहीं। आवेदकों में लक्ष्मी देवी ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया।

डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने बताया कि पहले दिन दो में एक अभ्यर्थी की काउंसिलिंग हुई। शनिवार को महिला सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग की काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है।

प्रक्रिया पर जताया विरोध

टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने डायट प्रशासन से प्रक्रिया पर विरोध जताया। मोर्चा ने प्रक्रिया में फर्जीवाड़े की आशंका व्यक्त की। प्रतिनिधि मंडल की मांग रही कि मूल सीडी ऑन लाइन की जाए। अन्यथा फर्जी वाड़े को रोकना असंभव हो जाएगा। कारण कि बहुत मार्कशीटें फर्जी लगी हैं। इसके अलावा कट ऑफ मेरिट से नीचे के अभ्यर्थियों को लिस्ट में दिखाया जाना, जिलों में दर्ज अभ्यर्थियों के न जाने पर दोबारा मौका दिए जाने का क्या प्राविधान है जैसे प्रश्नों से घेरते रहे। जिस पर डायट प्राचार्य ने शासन के निर्देश पर काउंसिलिंग कराई जा रही है। मोर्चा ने बताया कि प्रक्रिया के विरोध में 1 सितंबर को एससीइआरटी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Fri, 29 Aug 2014 07:35 PM (IST) | Updated Date:Fri, 29 Aug 2014 07:35 PM (IST))
Read more...