/* remove this */
Showing posts with label M.Ed. Show all posts
Showing posts with label M.Ed. Show all posts

Wednesday, June 26, 2013

M. Ed Admission Dr. B. R. Ambedkar University Agra : फीस के फेर में एमएड की सीटें खाली


M. Ed Admission Dr. B. R. Ambedkar University Agra : फीस के फेर में एमएड की सीटें खाली



 आगरा: डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि से संबद्ध कॉलेजों में फीस के फेर में एमएड की सीटें खाली रह गई हैं। काउंसिलिंग के दो माह बाद भी सैकड़ों सीटें खाली हैं। निर्धारित फीस से अधिक वसूली के कारण काउंसिलिंग के जरिए कॉलेजों में प्रवेश लेने गये अभ्यर्थियों को सीटें छोड़नी पड़ीं। वहीं, प्रवेश के लिए कतार में खडे़ अभ्यर्थी दूसरी काउंसिलिंग का इंतजार कर रहे हैं।

विवि से संबद्ध 15 कॉलेजों में एमएड की तकरीबन 470 सीटें हैं। फरवरी में एमएड सत्र 2012-13 के प्रवेश के लिए विवि के खंदारी परिसर में काउंसिलिंग हुई थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को कॉलेज आवंटित किये गये थे, इसके बावजूद भी एमएड कॉलेजों की तकरीबन सौ सीटें खाली रह गई हैं। इसके पीछे फीस वसूली का पेच सामने आ रहा है। कॉलेजों ने एमएड की फीस तकरीबन 68 हजार घोषित की थी, लेकिन इससे अधिक फीस वसूली जा रही है। सूत्रों की मानें, तो कॉलेजों द्वारा एक लाख से सवा लाख रुपये तक फीस ली जा रही है

आर्थिक रूप से कमजोर छात्र इतनी फीस भरने में असमर्थ हैं, जिसकी वजह से उन्हें प्रवेश लेने से वंचित होना पड़ा। अधिक फीस वसूली की आधा दर्जन शिकायतें छात्रों ने शासन से की हैं। जिस पर शासन ने विवि प्रशासन से जवाब मांगा है।

नहीं होगी दूसरी काउंसिलिंग

मार्च में ही एमएड के प्रवेश ले लिए गये थे, इसके बाद कॉलेजों में पढ़ाई भी शुरू करा दी गई है। जबकि कुछ कॉलेज सत्र शुरू करने से पहले सीट भरने का इंतजार कर रहे हैं। चार माह बाद भी विवि ने दूसरी काउंसिलिंग नहीं कराई है। सूत्रों की मानें, तो विवि प्रशासन दूसरी काउंसिलिंग कराने के पक्ष में नहीं है। वह प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों से ही खाली सीटें भरने का प्रयास करेगा।

अधिक फीस वसूली के कारण कई अभ्यर्थियों ने कॉलेज में प्रवेश नहीं लिए। इन मामलों की जांच की जा रही है।

प्रो. सुगम आनंद, समन्वयक एमएड काउंसिलिंग

News Source : Jagran (26.6.13)

Read more...

Saturday, May 4, 2013

Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती

Non M.Ed Teachers in DIET : डायटों में गैर एमएड शिक्षकों की तैनाती

















1100 Posts of DIET Lecturers are vacant in UP.
According to NCTE - Qualification for DIET Lecturers are : Post Graduate Degree with minimum 55% marks + M. Ed + Some Experience
 

 However , Now UP Govt is going to increase qualification level to M. Ed for such lecturers.

 According to News -
इटावा, कार्यालय प्रतिनिधि : प्रदेश के प्रत्येक डायट (जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान) में प्रवक्ता एवं वरिष्ठ प्रवक्ता के 18 पद सृजित हैं। इनके लिए एमएड योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए लेकिन यह योग्यता न रखने वाले बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षकों को डायट से संबद्ध किया गया है। प्रदेश में डायटों में प्रवक्ता के 1100 पद रिक्त हैं। इनको भरने के लिए एनसीटीई के अनुसार शिक्षक-प्रशिक्षक की न्यूनतम योग्यता संबंधित विषय में 55 प्रतिशत स्नातकोत्तर के साथ एमएड तथा बेसिक शिक्षक का अनुभव आवश्यक है। इसके बावजूद गैर एमएड शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट से संबद्ध किया जाता है। एमएड योग्यताधारी विभागीय शिक्षकों में इस मनमानी को लेकर कुंठा है। उन्होंने 72,825 शिक्षकों की भर्ती से पूर्व विभागीय शिक्षकों को डायट प्रवक्ता के पदों पर प्रोन्नति की मांग की है। इस संबंध में वे 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सैफई में मिलकर उनको मांग पत्र सौपेंगे। अपने अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ने को बेसिक शिक्षा में कार्यरत एमएड योग्यताधारी शिक्षकों का अधिवेशन आरकेएस एकेडमी विजयनगर में हुआ। अधिवेशन में बेसिक एमएड शिक्षक संघ का गठन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रशिक्षण में ध्यान देने के बावजूद शिक्षक योग्य व सही तरह से प्रशिक्षित न हो पाने के कारण प्राथमिक शिक्षा का ढांचा किसी से छिपा नहीं है। शिक्षकों के प्रशिक्षण के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। सरकार द्वारा प्रशिक्षकों की भर्ती न होने के कारण अयोग्य प्राथमिक शिक्षकों को मनमाने तरीके से डायट में संबद्ध किया गया है
Read more...

UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां

UP DIET Lecturer Recruitment 2013 - यूपी: अब डायट में लेक्चर्रर्स की होंगी भर्तियां

Qualification Going to Increase as - M. Ed to Become Lecturer in District Institute of Education & Training in UP

प्राइमरी स्कूलों के बाद अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (डायट) प्रवक्ता के पदों पर भर्ती की तैयारी है। राज्य सरकार इसके लिए उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बदलने जा रही है।

इसमें प्रवक्ता भर्ती की योग्यता एमए-बीएड के स्थान पर एमए-एमएड और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष की जा रही है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रस्ताव पर शासन में सहमति बन गई है। इसे जल्द कैबिनेट से मंजूरी लेने की तैयारी है।

प्रदेश में डायट की स्थापना वर्ष 1989 में हुई है। डायट में प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता और प्रवक्ता के पद हैं।


डायट प्रवक्ता के लिए वर्ष 2010 में उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली बनाई गई थी लेकिन कुछ खामियों के चलते यह नियमावली लागू नहीं हो पाई।

इसके चलते डायटों में प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो पा रही है। इसलिए एससीईआरटी ने संशोधित नियमावली बनाते हुए शासन को मंजूरी के लिए भेजा है।

इसके मुताबिक प्रवक्ता पद पर सीधी भर्ती उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग करेगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति, शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक को नियमावली के तहत आरक्षण दिया जाएगा।

आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य होगा।

News Sabhaar / Source : Amar Ujala ( 3.5.2013)
**************************************
After selection of lakhs of candidates, There is a hugh requirement of Lecturers who can teach Trainee Primary Teachers.

There are lakhs of Shiksha Mitra's also who are taking training and therefore heavy requirement of efficient lecturers in Education who can impart QUALITY training to Trainee Teachers which in turn result of Quality Education in UP to effectively implement RIGHT TO EDUCATION / RTE.
Read more...

Saturday, April 13, 2013

Vacancies M. Ed / Faculty Jobs Through Public Service Commssion

Vacancies M. Ed / Faculty Jobs Through Public Service Commssion

Last Date : 16 April 2013



TRIPURA  PUBLIC  SERVICE  COMMISSION 
Advt. No. 
01/2013 
DIRECT RECRUITMENT 

 Applications are invited in the prescribed Form from the bonafide citizens of
India for selection of candidates for the below mentioned posts under the
Government of Tripura:-
Item No.01: 09 (nine) (UR-02 & ST-07) posts of Assistant Professor (Group-‘A’ Gazetted) Institute of Advanced Studies in Education under Education (Higher) Department, Govt. of Tripura in the scale of pay of Rs. 15,600- 39,100/- with AGP of Rs. 6,000/- per month in the subjects /disciplines as mentioned below :

Sl. No     Name of Subjects/ disciplines. No. of  Posts
1 Bengali 02
2 English 02
3 Sanskrit 01
4 Chemistry 01
5 Psychology 01
6 Education 01
7 Economics 01

Educational Qualification: (A) A Master’s Degree in the relevant subject (Science/ Humanities) with 55% marks (or equivalent grade in a point scale wherever grading system is followed) from a recognized University.
(B) M.Ed. with at least 50 % marks (or an equivalent grade in a point scale wherever grading system is followed) from a recognized University OR M.A in Education with 55% marks (or an equivalent grade in a point scale wherever grading system is followed) from a recognized University with B.Ed. having at least
55% marks (or an equivalent grade in a point scale wherever grading system is followed) from a recognized University.

(C) Relaxation:-
 A relaxation of 5% may be provided from 55% to 50% of the marks, at the
Master’s level for SC/ST/Differently-abled (PH) candidates. Item No.02: 18 (eighteen) (UR-03, SC-05 & ST-10) posts of Lecturer
(Group-‘B’ Gazetted) District Institute of Education and Training under Education (School) Department. Govt. of Tripura in the scale of Pay Band 3 of Rs.9,570-30,000/- with grade pay of Rs.3,500/- per month in the subjects /disciplines as mentioned below :

Sl. No. Name of Subjects/disciplines. No. of Posts
1 English 04
2 Bengali 01
3 Mathematics 01
4 Physical Education 02
5 Geography 02
6 History 03
7 Visual Arts 02
8 Performing Arts 02
9 Education 01

Educational and other Qualifications:- (A) Master’s Degree in the relevant subject with 45% marks from a recognized University, relaxable by 5% marks for SC/ST candidates.
(B)(i) B. Ed from a recognized University except for the subjects Physical Education, Art and Music.
(ii) 3 (three) years’ regular teaching experience in H.S (+2 stage) Schools.
OR
(ii) 3 (three) years teaching experience in an Institution of teacher education
OR
(B) M.Ed with Master Degree in the relevant Subject.
(C) Knowledge of Bengali or Kak Barak.

Item No.03: 07 (seven) (UR-03, SC-01 & ST-03) posts of Assistant  Professor (Group-A Gazetted) Sachin Debbarman Memorial Govt. Music College under Education (Higher) Department. Govt. of Tripura in the scale of pay of Rs.15,600- 39,100/- with AGP of Rs. 6,000/- per month in the subjects /disciplines
as mentioned below :
Sl. No.
Name of
Subjects/disciplines.
No. of
Posts
Specialization & distribution of posts.
1 Vocal 03
(i)Classical, Folk/Bengali Song-02
(ii) Rabindra Sangeet-01
2 Instrument 02
(i)Sitar/Sarod -01
(ii)Tabla-01
3 Dance 02
Kathak/Bharat
Natyam/Manipuri/Kuchupudi-02
  
Read more...

Thursday, April 11, 2013

Kendriya Vidhyalay (KV) Delhi - Jobs for Educational Counselors

Kendriya Vidhyalay (KV) Delhi - Jobs for 

Educational Counselors 

Candidate may apply on or before 16-April-2013


KENDRIYA VIDYALAYA, SECTOR - 2, R.K. PURAM, NEAR ST. THOMAS CHURCH, NEW DELHI - 110022
kvrkpsec2@gmail.com, kvrkpsec2@rediffmail.com
http://kvrkpsec2.org/  011-26175262
 Skills Required : Counselling skills

Required Experience: 1 year of providing career or educational counselling to students in schools

Required Education Qualification: M.A./ M.Sc. Psychology + 1 yr regular PG Diploma in Guidance and Counselling OR MA/ M.Sc./ M.Com WITH B.Ed./ M.Ed. + 1 yr regular PG Diploma in Guidance and Counselling




Image :  The Times of India 8 April 2013, New Delhi Edition

Candidate Profile:
Qualification: M.A./ M.Sc. Psychology + 1 yr regular PG Diploma in Guidance and Counselling OR MA/ M.Sc./ M.Com WITH B.Ed./ M.Ed. + 1 yr regular PG Diploma in Guidance and Counselling
Experience: 1 year of providing career or educational counselling to students in schools or knowledge and experience in placement bureaus.
Others: Registered with rehabilitation council of India as Vocational Counselor.

Walk in date, time, venue details
Date: 20 April 2013
Time: 09:00 AM
Place: KENDRIYA VIDYALAYA, SECTOR - 2, R.K. PURAM, NEAR ST. THOMAS CHURCH, NEW DELHI - 110022





Read more...

Saturday, September 22, 2012

2 साल होगी बीएड, एमएड की पढ़ाई !


2 साल होगी बीएड, एमएड की पढ़ाई !


कानपुर। सुप्रीम कोर्ट की हाई पॉवर कमेटी ने बीएड, एमएड की पढ़ाई 2 साल करने का सुझाव दिया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल 500 पेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 साल की पढ़ाई होने से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। बीएड, एमएड के स्टूडेंट ही टीचर बनते हैं। उनके लिए 2 साल की पढ़ाई अनिवार्य की जानी चाहिए। इस सुझाव पर अब सुप्रीम कोर्ट को फैसला लेना है। 
महाराष्ट्र के बीटीसी कालेजों की मान्यता की जांच के लिए गठित सुप्रीम कोर्ट की हाई पॉवर कमेटी ने 30 जून 2012 को रिपोर्ट दी है। इसमें बीएड, एमएड की पढ़ाई की अवधि बढ़ाने का सुझाव शामिल है। इस कोर्स को मान्यता देने वाली संस्था राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पहले ही अवधि बढ़ाने की वकालत की थी। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 2013-14 से बीएड, एमएड की पढ़ाई अवधि बढ़कर 2 साल हो जाएगी। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट को लेना है। कमेटी में शामिल सदस्य ने बताया कि मानक, नियम, कानून दरकिनार करके बीटीसी की पढ़ाई कराने वाले कालेजों की मान्यता निरस्त करने का आदेश ऐतिहासिक है। अब फर्जीवाड़ा करके कालेज नहीं खोला जा सकेगा। जिनके मानक पूरे होंगे, वही मान्यता के लिए आवेदन करेंगे। अच्छी शिक्षा देकर ही गुणवत्ता सुधारेंगे। 
इनसेट
ये है सुप्रीमकोर्ट की हाई पॉवर कमेटी
रिटायर्ड चीफ जस्टिस डा. जेएस वर्मा (अध्यक्ष), आईआईटी कानपुर के बीओजी चेयरमैन प्रो. एम आनंद कृष्णन, आईआईएससी बंगलुरु के प्रो. गोवर्धन मेहता, दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रो. पूनम बत्रा, प्रो. एके शर्मा, प्रो. मृणाल मिरि, डा. आर गोविंद, एस सत्यम पूर्व सचिव भारत सरकार। 

इस मामले पर बनी हाई पॉवर कमेटी
नागपुर हाईकोर्ट ने 4 जून 2009 को महाराष्ट्र के 279 बीटीसी कालेजों की मान्यता समाप्त कर दी थी। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। कालेज संचालकों ने जनहित याचिका दाखिल की। याचिका संख्या 42474248/2011 पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 13 मई 2011 को हाई पॉवर कमेटी गठित कर दी। इसके अध्यक्ष रिटायर्ड चीफ जस्टिस डा. जेएस वर्मा बनाए गए। इस कमेटी ने महाराष्ट्र के सभी 301 बीटीसी कालेजों का निरीक्षण किया और 30 जून 2012 को रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में शामिल कर दी। इसमें कहा कि नियम, कानून दरकिनार करके मान्यता दी गई है। इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के 249 बीटीसी कालेजों की मान्यता समाप्त करने का आदेश दिया। 44 बीटीसी कालेजों की मान्यता सही मिली, जबकि 7 कालेजों ने खुद ही मान्यता वापस कर दी है


News Source : Amar Ujala (22.9.12)
************************************
Through this Unemployment problem can also handle, As number of B Ed candidates fastly increasing and sufficient jobs are not available to them.

However teachers QUALITY is a big concern. But I feel real training of teachers in PRACTICAL FIELD i.e SCHOOLS/ COLLEGES.
And every teachers examination in the line of TET should be conducted. And those teachers (working) who are unable to secure good marks should not be considered for promotions , And simultaneous feedback from their STUDENTS should also taken.

But such BAD TEACHERS (having stigma ) will affect their students, And its remedy is their improvements as well like if they can provide better teaching in next year and if students feedback comes good along with 
passing TET exam in 2-3 chances then their salary/promotions should be restored.
Read more...

Sunday, May 27, 2012

DSSSB :शिक्षक बनना चाहते है तो आएं दिल्ली


DSSSB :शिक्षक बनना चाहते है तो आएं दिल्ली

दिल्ली के इंटर कालेजों में शिक्षक बनने का मौका है। लंबे समय बाद दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) शिक्षकों की नियुक्तियां करने जा रहा है। पीजीटी और टीजीटी के तहत कुल 3086 शिक्षकों के पद भरे जाने हैं, जिसमें टीजीटी के 2232 पद हैं। इसके अलावा प्राइमरी में 557 असिस्टेंट टीचर और 42 डोमेस्टिक साइंस टीचर की भी नियुक्ति निकली है। फार्म डीएसएसएसबी की वेबसाइट और बाजार में उपलब्ध हैं। अंतिम तिथि 15 जून है।
डीएसएसएसबी ने बहुत दिनों बाद नौकरी के द्वार खोले हैं। टीजीटी के तहत 2232 और पीजीटी के तहत 854 पद भरे जाने हैं। खास बात ये है कि महिला और पुरुषों के लिए लगभग बराबर पद हैं। टीजीटी में सबसे ज्यादा 862 पद संस्कृत विषय के हैं। इनमें 459 महिला और 403 पुरुषों के लिए। इसके बाद टीजीटी में ही अंग्रेजी में 270 पद पुरुष और 115 महिलाओं के लिए हैं। गणित में 171 पुरुष और 160 महिलाओं के लिए हैं। साइंस में पुरुषों के लिए 177 और महिलाओं के लिए 114 पद हैं।
सोशल साइंस में पुरुषों के लिए 68 और महिलाओं के लिए 72 पद हैं। भाषा में उर्दू में महिलाओं के लिए 19, पुरूषों के लिए 18 पद हैं। हिंदी में पुरुषों के लिए 79 और महिलाओं के लिए 69 पद हैं। पीजीटी में राजनीति शास्त्र में पुरुषों के लिए 74 और महिलाओं के लिए 75 पद हैं। गृह विज्ञान में महिलाओं के लिए 48 पद हैं। हिंदी में पुरुषों के लिए 77 और महिलाओं के लिए 78 पद हैं।
राजनीति विज्ञान में पुरुषों के लिए 75 और महिलओं के लिए 74 पद हैं। अर्थशास्त्र में दोनों के लिए बराबर 48-48 पद हैं। इसके अलावा भौतिक विज्ञान, शारीरिक विज्ञान और केमिस्ट्री के पद निकले हैं। फार्म बाजार में 15 मई से मिलने शुरू हुए हैं। फार्म भेजने की अंतिम तिथि 15 जून है। फार्म के साथ 100 रुपये का पोस्टल आर्डर भी भेजना है।
योग्यता
टीजीटी : स्नातक 45 प्रतिशत अंको के साथ और बीएड
पीजीटी : स्नातोकत्तर और डिग्री तथा डिप्लोमा

ये होगी भर्ती प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर 100 नंबर का ऑब्जेक्टिव होगा। 20 नंबर के सवाल सामान्य ज्ञान और रीजनिंग से पूछे जाएंगे। इतने ही नंबर के सवाल अंकगणित, हिंदी, अंग्रेजी और संबंधित विषय से आएंगे। दूसरा पेपर 200 नंबर का सब्जेक्टिव होगा। इसमें 20 नंबर के 10 सवाल पूछे जाएंगे। पहला पेपर क्वालीफाई होगा। इसे पास करने के बाद दूसरे की कॉपी चेक होंगी। दूसरे पेपर की मेरिट बनेगी।

554 असिस्टेंट टीचर
प्राइमरी में असिस्टेंट टीचर के 557 पदों पर नियुक्ति निकली है। इसकी योग्यता 12वीं और प्रमाण पत्र रखी गई है। 42 डोमिस्टक साइंस टीचर भी रखे जाने हैं। इनकी योग्यता गृह विज्ञान में स्नातक और डिप्लोमा है।



Read more...

Saturday, May 5, 2012

PGT / TGT / PRT/ M. Ed Teachers Recruitment in Mahrashtra Last Date 15-May-2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com 
PGT / TGT / PRT/ M. Ed Teachers Recruitment in Mahrashtra


 Rayat Shikshan Sanstha, 
Satara , 


Maharashtra 

For all posts - Domicile of Maharashtra? (If No not eligible for post)


Application form fee - Rs.25/-
Open Category fee:- Rs.400/-
Reserved Category fee:-Rs.300/



Sr No
Detail Program
Dates
1)Date of Release of Advertisement from Rayat Shikshan Sanstha, Satara24/04/2012
2)Sale and Submission of Application forms at MKCL Centers24/04/2012
3)LAST date of Sale and Submission of Application forms at MKCL Centers15/05/2012(5:30pm





Postname
EligibilitySpecialization
A   
1Primary/Secondary Shikshan Sevak (D.Ed./DTEd Scale)-Marathi MediumSSC/HSC+DEd/DTEdDEd/DTEd - Marathi Medium
2Primary/ Secondary Shikshan Sevak -English Medium  (D.Ed./DTEd Scale)SSC/HSC+DEd/DTEdDEd/DTEd - English Medium
    
B2   
1Primary Shikshan Sevak -English Medium (Partial Unaided)SSC/HSC+DEd/DTEdDEd/DTEd - English Medium
    
C   
1Secondary Shikshan Sevak - MathsBSc+BedMaths(B.Sc level)
2Secondary Shikshan Sevak - A GroupBSc+BedPhysics/Chemistry+Maths [(B.Sc level)] - A-Group
3Secondary Shikshan Sevak - B GroupBSc+BedChemistry/Zoology/Botany/Microbiology [(B.Sc level)] - B-Group
    
D   
1Secondary Shikshan Sevak -EnglishBA+BedEnglish(BA level)
2Secondary Shikshan Sevak -MarathiBA+BedMarathi(BA level)
3Secondary Shikshan Sevak -HindiBA+BedHindi(BA level)
4Secondary Shikshan Sevak -SanskritBA+BedSanskrit(BA level)
5Secondary Shikshan Sevak - Physical EducationBA(Any)/B.Sc(Any) + B.Ped/B.Ed(Physical Education)B.Ped/B.Ed(Physical Education)
6Secondary Shikshan Sevak -Geography/HistoryBA+BedGeography(BA level) OR History(BA level)
    
E   
1Shikshan Sevak - DrawingSSC/HSC+ATDATD(Drawing)
    
EE   
1Junior College Shikshan Sevak - MarathiMA (Minimum 50% marks) + BEdMarathi(M.A level)
2Junior College Shikshan Sevak - HindiMA (Minimum 50% marks) + BEdHindi (M.A level)
3Junior College Shikshan Sevak - EnglishMA (Minimum 50% marks) + BEdEnglish(M.A level)
4Junior College Shikshan Sevak - GeographyMA (Minimum 50% marks) + BEdGeography (M.A level)
5Junior College Shikshan Sevak - HistoryMA (Minimum 50% marks) + BEdHistory (M.A level)
6Junior College Shikshan Sevak - PoliticsMA (Minimum 50% marks) + BEdPolitics (M.A level)
7Junior College Shikshan Sevak - EconomicsMA (Minimum 50% marks) + BEdEconomics (M.A level)
8Junior College Shikshan Sevak - PsychologyMA (Minimum 50% marks) + BEdPsychology (M.A level)
9Junior College Shikshan Sevak - CommerceMCom (Minimum 50% marks) + BEdCommerce (M.Com level)
10Junior College Shikshan Sevak - MathsMSc (Minimum 50% marks) + BEdMaths (M.Sc level)
11Junior College Shikshan Sevak - ChemistryMSc (Minimum 50% marks) + BEdChemistry (M.Sc level)
12Junior College Shikshan Sevak - PhysicsMSc (Minimum 50% marks) + BEdPhysics (M.Sc level)
13Junior College Shikshan Sevak - BiologyMSc (Minimum 50% marks) + BEdBotany / Zoology / Microbiology (M.Sc level)
14Junior College Shikshan Sevak - Physical EducationMA/Mcom/Msc(Minimum 50% marks) + M.PEdAny
15Junior College Shikshan Sevak - English & MarathiMA (English) + MA( Marathi)(Minimum 50% marks) + BedEnglish (M.A level) + Marathi(M.A level)
16Junior College Shikshan Sevak -Marathi & EconomicsMA (Marathi) + MA (Economics)(Minimum 50% marks) + BedEconomics (M.A level) +Marathi(M.A level)
17Junior College Shikshan Sevak - Politics & HistoryMA (Politics)+ MA(History)( Minimum 50% marks) + BedPolitics (M.A level) + History (M.A level)
    
F   
1Adhyapak College Shikshan Sevak - English & Physical EducationMA(English) (Minimum 55% marks) + MEd (Minimum 55% marks) + BPEd/BEd (Physical Education)English (M.A level)
2Adhyapak College Shikshan Sevak - MathsMSc(Minimum 55% marks) + MEd (Minimum 55% marks) + B.EdMaths (M.Sc. Level)
    
    
 For all postsAre you Domicile of Maharashtra?If No not eligible for post
    
    
 Only for DEd scale Shikshan Sevak(ENGLISH MEDIUM)  
1Have you done your 1st Standard to 12th standard education in English Medium and Ded/D.TEd in English Medium?
2Have you done your 1st Standard to 10th standard education in English Medium, 12th standard in Marathi or other medium and Ded/D.TEd in English Medium?
3Have you done your 1st Standard to 10th standard education in Marathi or other Medium, 12th standard in English medium and Ded/D.TEd in English Medium?
4Have you done your 1st Standard to 12th standard education in Marathi or other Medium and Ded/D.TEd in English Medium?
    


Read more...

Thursday, January 19, 2012

MEd (Part Time) Admissions 2012 BHU Varanasi Last Date 29-02-2012

Latest/Updated Admission Notice / Alert India 2012 - http://admissionquery.blogspot.com/

Banarus Hindu University, Varanasi
MEd (Part Time) Admissions 2012
Last date for availability of application form from the counter: 29.02.2012

Banarus Hindu University, Varanasi has invited applications for admission to Master of Education MEd (Part time) course consisting of two Semesters open to (in-service) teachers and educational functionaries.

ELIGIBILITY:
1. Post Graduate / Under Graduate degree under 10+2+3 pattern.
2. BEd / BEd (Special) securing a minimum of 50% marks in theory papers.
3. Two years service experience as on 29.02.2012(Certificate to be attached).
Read more...