/* remove this */

Saturday, October 4, 2014

Union Public Service Commission (UPSC)

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
 Union Public Service Commission (UPSC)  
Shahjahan Road, Dhopur House, New Delhi – 110069
 

 SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI  
Advertisement No. 16/2014
 
UPSC invites Online application by 16/10/2014 for following  various posts in various Government of India Ministries and Departments in the prescribed format. The posts are :

  1. Fodder Agronomist : 01 post in Regional Station for Forage Production and Demonstration, Hisar, Department of Animal Husbandry, Dairying and Fisheries, Ministry of Agriculture.
  2. Scientists SB (Mechanical) : 02 posts in National Test House, Department of Consumer Affairs, Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution.
  3. Specialists Grade-III Assistant Professor (Medicine) : 18 posts in  Ministry of Health & Family Welfare.
  4. Associate Biochemist : 01 post in Central Drugs Laboratory, Kolkata, Directorate General of Health Services, Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO), Ministry of Health & Family Welfare.
  5. Lecturers-Cum-Junior Research Officers : 06 posts in Central Institute of Indian Languages, Mysore, Department of Higher Education, Language Division, Ministry of Human Resources Development.
  6. Lecturers (Bengali) : 02 posts in Eastern Regional Language Centre, Bhubaneswar under Central Institute of Indian Languages, Mysore, Department of Higher Education, Language Division, Ministry of Human Resources Development.
  7. Lecturer (Marathi) : 01 post  in Western Regional Language Centre, Pune under Central Institute of Indian Languages, Mysore, Department of Higher Education, Language Division, Ministry of Human Resources Development.
  8. Lecturer (Punjabi) : 01 post  in Northern Regional Language Centre, Patiala under Central Institute of Indian Languages, Mysore, Department of Higher Education, Language Division, Ministry of Human Resources Development.
  9. Lecturer (Malayalam) : 01 post in Southern Regional Language Centre, Mysore under Central Institute of Indian Languages, Mysore, Department of Higher Education, Language Division, Ministry of Human Resources Development.
  10. Lecturer (Oriya) : 01 post in Eastern Regional Language Centre, Bhubaneswar under Central Institute of Indian Languages, Mysore, Department of Higher Education, Language Division, Ministry of Human Resources Development.
  11. Assistant Legislative Counsel (Assamese) : 01 post in Official Languages Wing, Legislative Department, Ministry of Law and Justice.
  12. Assistant Legislative Counsel (Oriya) : 01 post  in Official Languages Wing, Legislative Department, Ministry of Law and Justice.
  13. Assistant Legislative Counsel (Punjabi) : 01 post in Official Languages Wing, Legislative Department, Ministry of Law and Justice.  

Read more...

Lok Sabha Secretariat Stenographer , Staff Car Driver

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Parliament of India
(Joint Recruitment Cell)
Lok Sabha Secretariat


 SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
Advt. No. 05/2014

Applications are invited from eligible Indian citizens for filling up vacancies for the following posts  in Lok Sabha Secretariat  :

  1. Stenographer (English/ Hindi) : 41 posts (English-33, Hindi-8), Pay Scale : Rs. 9300 - 34800 Grade Pay Rs. 4200
  2. Staff Car Driver (Ordinary Grade) : 04 posts, Pay Scale :  Rs. 5200-20200 Grade Pay Rs. 2400
Age : 27 years

How to Apply : Applications complete in all respects in the prescribed format should be sent by post only to: The Joint Recruitment Cell, Room No. 521, Parliament House Annexe, New Delhi -110001. The last date for receipt of applications is 10/11/2014.
Read more...

Defence Research and Development Organisation (DRDO) Centre for Personnel Talent Management (CEPTAM)

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Ministry of Defence
Defence Research and Development Organisation (DRDO)
Centre for Personnel Talent Management (CEPTAM)


Advertisement No. : CEPTAM-07 (DRDO Entry Test-2014)

डीआरडीओ एंट्री टेस्ट-2014 के ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए महत्वपूर्ण कदम (सेप्टेम – 07 विज्ञापन)
[सुविधा 29 सितम्बर 2014 से - 17 अक्टूबर 2014 तक उपलब्ध रहेगी]

DRDO Recruitment Engineering, Admin Asst, Store Asst, Technicians, Vehicle Oprt, Clerk vacancy 2014



Applications are invited from eligible candidates for following 844 Group ‘C’ & ‘D’ posts for placement in various DRDO laboratories/ establishments with all India service liability. Written examination is proposed to be held on 25th August 2013(Sunday) in 25 cities.

  1. Senior Technical Assistant (STA-B) 'B' : 419 posts approx. in various trades, Pay Scale : Rs. 9300-34800 grade pay Rs. 4200/-, Age Limit : 18-28 years, Qualification : B.Sc./ 3 years Diploma in Engineering
  2. Technician -A (Tech-A) : 235 posts in various trades, Pay Scale : Rs. 5200-20200 Grade Pay: Rs. 1900, Age Limit : 18-28 years, Qualification : 10th pass with ITI in specified trades
  3. Admin. & Allied Categories : 245 posts of Assistants in the pay scale of Rs. 9300 - 34800 Grade Pay: Rs. 4200  for Assistant Hindi and in the Pay Scale of Rs. 5200-20200 Grade Pay: Rs. 2400/- for  the posts of Personal Assistant 'A' and pay Scale of Rs. 5200-20200 Grade Pay: Rs. 1900/- for the posts of Admin Assistant 'A', Store Assistant 'A', Security Assistant 'A', Clerk (Canteen Manager), Vehicle Operator 'A', Fire Engine Driver 'A' and Assistant Halwai - cum - Cook 
Application Fee : Rs.50/- (No fee for SC/ ST/ PWD/ ESM/ Women are exempted from Exam fee)  to be paid online online/ offline mode.

Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP : शिक्षक भर्ती में यूपी को केंद्रीय बोर्ड की चुनौती

LT Grade Teacher Recruitment UP News: शिक्षक भर्ती में यूपी को केंद्रीय बोर्ड की चुनौती



LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
 

*******
 Blog Vichaar : Pichle Kuch Saalon mein Huee GIC / GGIC Bhrtee Mein Cut Off Samanyta 90 se Oopar Hee Rahee thee, Jismen 15 Marks PG ke Jud Kar ban Rahe The, Agar Isko Hata Dete Hain to 
90-15 = 75 tak Cut-off Jane Kee Ummeed Hai.
Pichle Kuch Saalon mein B Ed Candidates Kee Tadad Bhee Badee Hai, Aur UP Board , Management Colleges, Degree Colleges mein Percentage Ka Graph Bhee Bada hai
To Iske Chalte 75 ke Aaspas Hee Cut-off Jane kee Ummeed Hai
Ek Hee Candidate Kai SaaRE Mandal Mein Form Bharta hai, Iske Chalte 1st Cut-off Bahut High Rehtee Hai, Uske Baad Bhrtee ki Process Bahut Slow Ho Jaatee Hai.
GIC va GGIC kee Pichle Saalon mein Huee Bhrtee Kai Saalon Mein Bhee Complete Nahin Ho Payee Thee.
Lekin shayad is Baar Aisa Nahin Hoga, Vivadaspad PG marks ke weightage system ko hata diya gaya hai.
******
परीक्षार्थियों के निजी प्राप्तांक प्रतिशत में यूपी बोर्ड हमेशा से पीछे रहा है। इसीलिए मेरिट के आधार पर होने वाले प्रवेश व नियुक्तियों में यूपी बोर्ड फिसड्डी साबित होता है। अभ्यर्थियों की चिंता जायज है।
-डॉ. एलपी पांडे, पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा




शिक्षक भर्ती में यूपी को केंद्रीय बोर्ड की चुनौती

Fri, 03 Oct 2014 11:16 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता : यूपी बोर्ड से संबद्ध राजकीय इंटर कालेजों में हो रही शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती में यूपी बोर्ड से पढ़े अभ्यर्थियों का पिछड़ना तय है। इसे लेकर यूपी बोर्ड के अभ्यर्थी तनाव में हैं और मेरिट में प्राथमिकता देने की मांग कर रहे हैं
शासन ने प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में एलटी वेतनमान के हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान समेत कई और विषयों के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। परीक्षाओं के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर हो रहीं नियुक्तियों में सीबीएसई और आईसीएसई से हाईस्कूल-इंटर उत्तीर्ण अभ्यर्थी आगे आ जाएंगे। छात्रों का कहना है कि इसके रास्ते दूसरे शिक्षा बोर्ड के वह अभ्यर्थी अधिकतम सीटों पर कब्जा कर लेंगे जिन्हें यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम की न तो कोई जानकारी है और न ही वह हिंदी माध्यम से पढ़ाने की दक्षता रखते हैं


ऐसे तैयार होगी मेरिट
हाईस्कूल के अंकों का प्रतिशत बटे 10, इंटरमीडिएट के अंकों का प्रतिशत का गुणा दो बटे दस, स्नातक डिग्री के अंकों का प्रतिशत गुणा चार बटे दस के साथ प्रशिक्षण डिग्री लिखित में प्रथम श्रेणी के 12, द्वितीय श्रेणी के 5 व तृतीय श्रेणी के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। प्रैक्टिकल के लिए क्रियात्मक में प्रथम श्रेणी को 12, द्वितीय श्रेणी के लिए 6, तृतीय श्रेणी 3 अंक निर्धारित हैं।
यूपी बोर्ड का संकट
इधर यूपी बोर्ड ने सीबीएसई व आईसीएसई के प्राप्तांक प्रतिशत पाने की कोशिश की है परंतु वर्तमान में हो रही नियुक्तियों के अभ्यर्थियों ने जिन वर्षो में हाईस्कूल व इंटर किया उस समय प्राप्तांक प्रतिशत इतना ऊंचा नहीं था। डेढ़ से दो प्रतिशत छात्रों को ही 75 प्रतिशत तक अंक मिलते थे जबकि दूसरे बोर्ड में आधे से अधिक को 80 फीसद अंक आसानी से मिल जाते थे।
-----
परीक्षार्थियों के निजी प्राप्तांक प्रतिशत में यूपी बोर्ड हमेशा से पीछे रहा है। इसीलिए मेरिट के आधार पर होने वाले प्रवेश व नियुक्तियों में यूपी बोर्ड फिसड्डी साबित होता है। अभ्यर्थियों की चिंता जायज है।
-डॉ. एलपी पांडे, पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा


News Sabhaar : Jagran (Fri, 03 Oct 2014 11:16 PM (IST))

Read more...

Friday, October 3, 2014

अशासकीय सहायता प्राप्‍त जूनियर हाईस्‍कूलों में रिक्‍त शिक्षक/शिक्षणेत्‍तर कर्मचारियों के पदों की भर्ती पर प्रतिबन्‍ध से मुक्‍त करने के सम्‍बन्‍घ में शासनादेश-

Aided School Teacher Recruitment : अशासकीय सहायता प्राप्‍त जूनियर हाईस्‍कूलों में रिक्‍त शिक्षक/शिक्षणेत्‍तर कर्मचारियों के पदों की भर्ती पर प्रतिबन्‍ध से मुक्‍त करने के सम्‍बन्‍घ में शासनादेश-

Aided School Teacher Recruitment



Read more...

CHILD CARE LEAVE FOR UP GOVERNMENT TEACHERS

CHILD CARE LEAVE FOR UP GOVERNMENT TEACHERS


18 Varsh Se Kam Umra Ke Bachhon Ke Palan P{oshan Ke Liye 2 Varsha ka Batan Sahit Avkash, Jo Ke Samay Samay Par Tukdon ( Vibhinn Avadhi Ke Liye) Mein Avkash Liya Ja Sakta hai

CCL (CHILD CARE LEAVE),




Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - मुरादाबाद मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - मुरादाबाद मण्‍डल

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh






Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षित स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के मीरजापुर मण्‍डल के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं के रिक्‍त पदों पर विज्ञापन जारी -

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com


LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षित स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के मीरजापुर मण्‍डल के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं के रिक्‍त पदों पर विज्ञापन जारी -


LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - वाराणसी मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

LT Grade Teacher Recruitment UP :  प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - वाराणसी मण्‍डल 

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, L T Grade,  SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - बस्‍ती मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - बस्‍ती मण्‍डल

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh





Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - सहारनपुर मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - सहारनपुर मण्‍डल

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh




Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - मेरठ मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com

 LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - मेरठ मण्‍डल


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/
  Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - बस्‍ती मण्‍डल

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
LT Grade Teacher Recruitment UP : प्रशिक्षि‍त स्‍नातक एल0टी0 ग्रेड के सहायक अध्‍यापक/अध्‍यापिका के रिक्‍त पदों हेतु विज्ञापन - बस्‍ती मण्‍डल



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Read More :  http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/search/label/LT%20Grade%20Teacher%20Uttar%20Pradesh





Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Wednesday, October 1, 2014

LT Grade Teacher Uttar Pradesh : 6645 एलटी शिक्षक भर्ती: शिक्षा मंत्री ने दिए खास निर्देश

LT Grade Teacher Uttar Pradesh : 6645 एलटी शिक्षक भर्ती: शिक्षा मंत्री ने दिए खास निर्देश
*************************************

जेडी पर होगी कार्यवाई

****************
राजकीय इंटर कॉलेजों में होने वाली 6,645 एलटी शिक्षकों की भर्ती में किसी प्रकार की धांधली नहीं चलेगी। इसमें जरा सी भी गड़बड़ी पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) पर कार्रवाई की जाएगी

माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को निर्देश दिया है कि वे स्वयं भर्ती प्रक्रिया पर नजर रखें तथा कहीं से भी कोई शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई करें।

माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती बहुत दिनों बाद हो रही है। शिक्षकों के पद खाली होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकार का प्रयास है कि शिक्षकों के सभी खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाए।

इसी प्रकार शिक्षा विभाग में पदोन्नतियां समय से न होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए सभी स्तरों की पदोन्नतियां जल्द कर ली जाएं।
शिकायतों वाले परीक्षा केंद्र में होगा बदलाव
******************************
शिक्षामंत्री ने कहा कि यूपी बोर्ड की वर्ष 2014-15 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नकल विहीन कराई जाएंगी। जिन परीक्षा केंद्रों पर 2013-14 में नकल की शिकायतें मिली थीं, उन्हें इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने में पर्याप्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। जहां केंद्र बनाए जा रहे हैं, उनका निरीक्षण पहले से करने के निर्देश दिए गए हैं।




Read more...

72825 Teacher Recruitment : अभी खाली हैं1889 सीटें

72825 Teacher Recruitment : अभी खाली हैं1889 सीटें

.. अभी खाली हैं1889 सीटें
गोंडा: जिले में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती को लेकर द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में अन्य पिछड़ा वर्ग की सीटें फुल हो गई। यहां पर 13 अभ्यर्थी निर्धारित सीटों से अधिक हो गये हैं, अब इनके मूल अभिलेख वापस किये जाने की कवायद शुरू हो गई है। वैसे अन्य वर्गो में अभी तक 1889 सीटें अभी भी खाली है। डायट प्रशासन को अब तीसरी काउंसिलिंग का इंतजार है। इसके साथ ही अब तक हुई काउंसिलिंग का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है।
जिले में 4000 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए काउंसिलिंग का दौर चल रहा है। बुधवार को यहां पर 8 प्रत्यावेदन आए, जिनका निस्तारण किया गया। इसके अलावा यहां पर दूसरी काउंसिलिंग में 2111 सीटें फुल हो गई है। जिसमें कला वर्ग पुरूष में अन्य पिछड़ा वर्ग की 243 सीटों में से 256 ने काउंसिलिंग कराई। जिसके कारण यहां पर 13 अभ्यर्थी अधिक हो गये है। अब इन अभ्यर्थियों के प्रपत्रों को वापस करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके अलावा कला पुरूष वर्ग के अनारक्षित में 184, अनुसूचित जाति में 96, अनुसूचित जनजाति में 10 सीटें खाली है। इसी तरह विज्ञान पुरूष वर्ग के अनारक्षित में 212, अनुसूचित जाति के 147, अनुसूचित जनजाति के 18, अन्य पिछड़ा वर्ग में 71 सीटें अभी भरी जानी है। कला महिला वर्ग में अनारक्षित की 199, अनुसूचित जाति की 85, अनुसूचित जनजाति की 15, अन्य पिछड़ा वर्ग की 48 तथा विज्ञान महिला वर्ग में अनारक्षित की 227, अनुसूचित जाति की 152, अनुसूचित जनजाति की 18, अन्य पिछड़ा वर्ग की 113 सीटें खाली है। डायट प्राचार्य मनोहरलाल ने बताया कि काउंसिलिंग का पूरा ब्यौरा जुटाया जा रहा है, जिसे निदेशालय भेजा जा रहा है। वैसे डायट प्रशासन को अब तीसरी काउंसिलिंग का इंतजार है।


News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Wed, 01 Oct 2014 09:36 PM (IST) | Updated Date:Wed, 01 Oct 2014 09:36 PM (IST))
Read more...

Both JRT + PRT Counseling Order

Both JRT + PRT Counseling Order

Court ke Order Ke Baad Govt ne Adhikareeon se Ray Mangee :-
Jald Samadhan Hone Ki Ummeed -

Ab Ya to Sarkar Adalat Kee Unchee Bench Mein Jaye Ya Fir Court Order Ko Maane


Ye Neeche Dee Gayee Pick Kee Jaankaree Social Media Par Share Kee Jaa Rahee hai -




Ab Ya to Sarkar Adalat Kee Unchee Bench Mein Jaye Ya Fir Court Order Ko Maane




Read more...

Both JRT + PRT Counseling Order

Both JRT + PRT Counseling Order


अब दोनों  JRT+PRT में काउंसलिंग कराने के लिए अपनी व्यक्तिगत रिट डालने की जरुरत नहीं है सभी लोग काउंसलिंग करा सकते हैं


This is an UNCERTIFIED copy for information/reference. For authentic copy please refer to certified copy only. In case of any mistake, please bring it to the notice of Deputy Registrar(Copying).
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD, LUCKNOW BENCH

?Court No. - 23

Case :- MISC. SINGLE No. - 6390 of 2014

Petitioner :- Neha Singh
Respondent :- State Of U.P. Thru Prin. Secy. Basic Education & 5 Others
Counsel for Petitioner :- Vinod Kumar Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.,Jyoti Sikka

Hon'ble Sudhir Kumar Saxena,J.
Heard learned counsel for petitioner and Sri A.P.Shukla, learned Standing Counsel.
A large number of writ petitions are being filed by the candidates aspiring for the post of trainee teachers. These petitioners have appeared in counselling for appointment as Assistant Teacher wherein their testimonials were deposited in different districts. In such matters, interim orders have been passed to the effect that candidates should be allowed to participate in counselling for trainee teachers on the basis of attested testimonials and final decision of their appointments shall be made after verification from originals.
Since petitioners are clogging the Court for this issue, in order to avoid multiplicity of cases and in order to check rising number of cases which are already burdening the Court, I direct Principal Secretary (Basic Education), to issue necessary directions to Principals, DIET and District Basic Education Officers of the State to permit such candidates to participate in the counselling for Trainee teachers who have already participated in the counselling for appointment of Assistant Teachers, on the basis of attested copy of testimonials. Selection would be made subject to verification from original certificates.
Principal Secretary (Basic Education), U.P. is directed to issue this instruction without any delay. This instruction would obviate the need of candidates to come to High Court unnecessarily.
So far as petitioner's case is concerned, Principal, DIET, Unnao is directed to permit the petitioner to participate in its counselling for trainee teachers on the basis of attested testimonials. Final selection of petitioner would be made subject to verification from original testimonials.

Writ petition is disposed of accordingly.
Order Date :- 26.9.2014/VB/-

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=3639554

Read more...

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP प्रतियोगी छात्रों ने घेरा शिक्षा निदेशालय, किया विरोध

LT Grade, LT Grade Teacher Recruitment UP प्रतियोगी छात्रों ने घेरा शिक्षा निदेशालय,  किया विरोध

राजकीय माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति में परीक्षा कराने की मांग

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

 इलाहाबाद : एक ही पद के लिए अलग-अलग स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति में दोहरा मानदंड अपनाया जा रहा है। इससे खफा प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय का घेराव किया और सभी नियुक्तियां लिखित परीक्षा के माध्यम से ही कराने के लिए आवाज बुलंद की। गुस्साए छात्रों ने निदेशालय के माध्यमिक शिक्षा कार्यालय का गेट भी जबरन बंद कर दिया।

सरकार राजकीय माध्यमिक स्कूलों में 6645 शिक्षकों की नियुक्ति कराने जा रही है। इसके लिए मंडल स्तर पर विज्ञापन निकला है और साक्षात्कार के माध्यम से चयन होगा। ऐसे में टीजीटी व पीजीटी सहयोगी मोर्चा के छात्रों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। 1यह छात्र अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा का घेराव करने गए थे उनके न मिलने पर बाहर नारेबाजी की

आंदोलन की अगुवाई कर रहे रिंकू सिंह ने कहा कि राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के माध्यम से ही कराई जाए। छात्रों के गेट पर ताला डालने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। साथ ही शिक्षा विभाग के अफसरों ने इसका संज्ञान लिया। अपर शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने प्रतियोगी छात्रों से ज्ञापन लिया और आला अफसरों से दूरभाष पर वार्ता कराई।

पांडेय ने आश्वस्त किया कि उनका ज्ञापन शासन को भेजा जाएगा और यदि शासन भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करता है तो उसी के अनुरूप कार्य होगा। यहां पर अजीत यादव, विजय सिंह, जितेंद्र यादव, भाष्कर सिंह, अनुज पांडेय, शेर सिंह यादव, अंकित वर्मा आदि थे।

10 को फिर घेरेंगे कार्यालय : टीजीटी-पीजीटी मोर्चा ने एलान किया है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार गंभीर न हुई तो 10 अक्टूबर को निदेशालय का घेराव करेंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि आंदोलन में भागीदारी करें



Read more...

बीएड की दूसरी काउंसलिंग पांच से

बीएड की दूसरी काउंसलिंग पांच से

झांसी(ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट से बीएड की द्वितीय काउंसलिंग को हरी झंडी मिलने के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय तैयारियों में जुट गया है। पांच अक्तूबर से शुरू होने वाली काउंसलिंग में विश्वविद्यालय एक से अंतिम रैंक तक के छूटे अभ्यर्थियों को भी मौका देगा। कक्षाएं 16 अक्तूबर से शुरू कर दी जाएंगी।

अभी तक एक से एक लाख सत्तर हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा चुकी है जिसके बावजूद प्रदेश भर में बीएड की करीब 70 हजार सीटें खाली रह गईं हैं। इनको भरने के लिए द्वितीय काउंसलिंग कराने को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित कॉलेज प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन समेत राज्य सरकार ने भी काउंसलिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने द्वितीय काउंसिलिंग को हामी भर दी। इसके बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम के मुताबिक पांच से दस अक्तूबर तक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी। राज्य काउंसिलिंग समन्वयक प्रो. ओपी कंडारी ने बताया कि पांच और सात अक्तूबर को एक लाख सत्तर हजार एक से दो लाख चौदह हजार रैंक तक के छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग की जाएगी। वहीं, नौ और दस अक्तूबर को एक से दो लाख चौदह हजार रैंक तक के छूटे अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नौ को एक से एक लाख दस हजार और दस अक्तूबर को एक लाख दस हजार एक से दो लाख चौदह हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और कॉलेज एलॉट होने से छूट गए अभ्यर्थियों की बुलाया जाएगा।

समस्या का समाधान 11 से

झांसी। प्रदेश भर में काउंसिलिंग करा चुके कई अभ्यर्थियों ने बैंक में फीस जमा करने के बजाए कॉलेज में फीस जमा कर दी है, इससे उनके प्रवेश में बाधा उत्पन्न हो गई है। इसके साथ ही कई अभ्यर्थियों की भी अलग-अलग समस्याएं हैं, जिनके समाधान के लिए संबंधित अभ्यर्थी 11 अक्तूबर से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय आकर विभागीय अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
Read more...

UP TGT PGT 2014

UP TGT PGT 2014

अब पीजीटी 2014 की तैयारी

इलाहाबाद : प्रतियोगी छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है। एक और शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। सब दुरुस्त रहा तो इसी महीने टीजीटी-पीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक एवं प्रवक्ता) परीक्षा 2014 का एलान हो सकता है। सभी जिलों से रिक्तियों के आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुछ जिलों ने तो रिक्तियां भेज भी दी हैं। परीक्षा प्रक्रिया अबकी बार बदली-बदली नजर आएगी, क्योंकि सारी व्यवस्थाएं ऑनलाइन होनी हैं। इसके लिए साफ्टवेयर तैयार हो रहा।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी छात्रों को आंदोलन करने का मौका देने के मूड में नहीं है। शायद इसीलिए पहले टीजीटी-पीजीटी 2013 परीक्षा की तिथियां घोषित कीं और 2011 की इसी परीक्षा की हाईकोर्ट में पैरवी कर रही है ताकि स्थगनादेश के खत्म होते ही वह परीक्षा भी कराई जा सके। इन सबके बीच सेवा चयन बोर्ड माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखते हुए टीजीटी एवं पीजीटी 2014 की परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने सभी जनपदों को पत्र भेजकर रिक्तियों की सूचनाएं मांगी थीं। लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक जनपदों ने तो रिक्तियों की सूचनाएं भेज भी दी हैं। बाकी की रिक्तियों का इंतजार है।

इतना ही नहीं सेवा चयन बोर्ड अब हाईटेक हो चला है। शासन ने परीक्षा के आवेदन और अन्य कार्यो के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू करने की पहले ही मंजूरी दे दी है। अफसरों का दावा है कि वर्ष 2014 की परीक्षा का आवेदन ऑनलाइन ही लिया जाएगा। इसके लिए साफ्टवेयर भी बनवाया जा रहा है।

आनलाइन से पारदर्शिता होने के साथ ही अभ्यर्थियों को यह भी लाभ होगा कि फीस भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। वह फीस के लिए चालान का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रश्नपत्र का फार्मेट और प्रश्नपत्र बनाने वालों की टीम में बदलाव करने की भी तैयारी है।




Read more...

72825 UPTET Teacher Recruitment : सर्वाधिक पद वाले जिलों में सामान्य वर्ग की अधिकतर सीटें भर गई हैं।

 72825  UPTET Teacher Recruitment

 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में कम मेरिट की राह नहीं आसान

सर्वाधिक रिक्तियों वाले जिलों में भरे अधिकतर पद,

72,825 शिक्षक भर्ती की दूसरी काउंसलिंग पूरी


लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग मंगलवार को पूरी हो गई। जानकारों की मानें तो सर्वाधिक पद वाले जिलों में सामान्य वर्ग की अधिकतर सीटें भर गई हैं। इसलिए टीईटी में कम अंक पाने वालों के हाथ मायूसी लगना तय माना जा रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद दूसरी काउंसलिंग के बाद डायटों से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगने की तैयारी में जुट गई है। इसके बाद तीसरे चरण की काउंसलिंग के कार्यक्रम पर विचार होगा।

प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई है। 72,825 पदों के लिए करीब 69 लाख आवेदन आए हैं। ऐसे में दावेदारी अधिक होने से पहली मेरिट महिला सामान्य कला वर्ग की सबसे कम 119 व पुरुष सामान्य कला वर्ग की 127 गई थी। पहले चरण की काउंसलिंग में नाम के आधार पर अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें मात्र सात फीसदी ही पहुंचे। इसलिए दूसरी काउंसलिंग में मेरिट गिराकर अभ्यर्थियों को बुलाया गया। दूसरे चरण में महिला कला सामान्य वर्ग की सबसे कम मेरिट 107 कुशीनगर और पुरुष कला सामान्य वर्ग की 117 सीतापुर व लखीमपुर की गई। इस चरण में 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इसलिए सर्वाधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग की अधिक मारामारी रही। जानकारों की मानें तो अधिक पद वाले जिलों में सामान्य और आरक्षित वर्ग की अधिकतर सीटें भर गई हैं। इसलिए तीसरे चरण में अधिक मेरिट गिरने की उम्मीद लगाए बैठे कम अंक वालों को मायूसी हाथ लग सकती है।

सर्वाधिक पद वाले जिले

पीलीभीत व चंदौली 1200-1200, सोनभद्र 1250, बरेली, सुल्तानपुर 1400-1400, इलाहाबाद, जौनपुर 1500-1500, बदायूं 1600, मिर्जापुर 1650, बलरामपुर 1700, सिद्धार्थनगर 2000, गाजीपुर 2400, महराजगंज, आजमगढ़ 2500-2500, शाहजहांपुर 2800, हरदोई 3000, कुशीनगर, बहराइच 3600-3600, गोंडा 4000 तथा सीतापुर और लखीमपुर में 6000-6000 पद हैं

 ****************************

दूसरी काउंसिलिंग में 60 अभ्यर्थी शामिल हुए


साइंस एसटी वर्ग में एक भी अभ्यर्थी नहीं आया
अगली काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं गणित-विज्ञान अभ्यर्थी


बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में चल रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग मंगलवार को समाप्त हो गई। दूसरी काउंसिलिंग के आखिरी दिन 60 अभ्यर्थियोें ने पहुंचकर काउंसिलिंग कराई। जबकि साइंस एसटी वर्ग में एक भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने नहीं पहुंचा। इधर, गणित-विज्ञान के अभ्यर्थी आज भी काउंसिलिंग कराने के लिए डायट संस्थान पहुंचे। लेकिन उच्चाधिकारियों का निर्देश प्राप्त न होने के कारण उन्हें वापस भेज दिया गया। डायट प्रशासन का अनुमान है कि अगर अगली काउंसिलिंग होती है तो इसमें इन्हें अवसर प्रदान किए जाने के लिए निर्देश जारी हो सकते हैं।
डायट परिसर में करीब हफ्ते भर से काउंसिलिंग चल रही थी। हालांकि पदों केे सापेक्ष अभी भी काफी सीटें रिक्त बची हैं। लिहाजा तीसरी काउंसिलिंग की उम्मीद भी जताई जाने लगी है। डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि दूसरी काउंसिलिंग के आखिरी दिन पुरूष एससी साइंस वर्ग में 21 तो ओबीसी वर्ग में 39 अभ्यर्थियों ने पहुंचकर काउंसिलिंग कराई। जबकि एसटी वर्ग में एक भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचा। इधर गणित-विज्ञान की भर्ती प्रक्रिया में पहले काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थी भी डायट पहुंचे, लेकिन उच्चाधिकारियों के आदेश प्राप्त न होने के कारण उन्हें वापस भेज दिया गया। प्रवक्ता मोहम्मद नवेद ने बताया कि ऊपर से किसी के भी निर्देश प्राप्त नहीं हुए थे। दूसरी तरफ काउंसिलिंग समाप्त होने पर थीं। बताया कि उम्मीद है अगर अगली काउंसिलिंग कराई जाती हैं तो हो सकता है कि उसमें इन्हें शामिल किए जाने को लेकर गाइड-लाइन जारी कर दी जाए। काउंसिलिंग में सहयोग करने वालों में संजीव कुमार, अजमत अली, साहब सिंह, देशपाल, राजीव कुमार, अरविंद कुमार रहे।
***********

आरक्षित वर्ग के 237 पुरुषों की काउंसिलिंग

शाहजहांपुर। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती करने के लिए डायट में हो रही दूसरी काउंसिलिंग के अंतिम दिन तमाम छात्र-छात्राएं पहुंचे। वहीं, अन्य दिनों की तुलना में काउंसिलिंग कराने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या और प्रतिशत दोनों ही बेहतर रहा। इस वजह से मंगलवार को 237 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई।

ददरौल स्थित डायट में अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षकों के 163 पदों के सापेक्ष 1633 आवेदकों को बुलाया गया था, जिसमें ओबीसी में 142 अभ्यर्थियों की काउसिंलिंग हुई। वहीं, आठ अभ्यर्थियों के सूची में नाम न होने के बावजूद मेरिट कटऑफ के अंतर्गत आने और शाहजहांपुर डायट में आवेदन करने की दशा में औपबंधिक रूप से काउंसिलिंग कराई गई। अनुसूचित जाति के 132 पदों के सापेक्ष 1318 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें 85 लोगों की काउंसिलिंग हुई, जबकि दो अभ्यर्थियों की औपबंधिक काउंसिलिंग हुई। वहीं, अनुसूचित जनजाति में कोई भी अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने के लिए नहीं आया। डायट प्राचार्य के निर्देशन में काउंसिलिंग करने वालो में रिपुदमन सिंह, अंकुर त्रिपाठी, उपेंद्र गुप्ता, तरुण आदि रहे।

******
1499 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

खैराबाद (सीतापुर)। प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 9वें दिन मंगलवार को पूरी हो गई। आखिरी दिन विज्ञान वर्ग के पुरुष ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। इसमें 1499 अभ्यर्थियों ने प्रपत्र चेक कराए। दूसरे चरण की काउंसलिंग खैराबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रही थी। मंगलवार को आखिरी दिन विज्ञान वर्ग के पुरुष ओबीसी व एससी और एसटी वर्ग अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। ओबीसी के 344 पदों के सापेक्ष 1009 अभ्यर्थियों ने भाग लियाएससी और एसटी के 269 पदों पर 490 अभ्यर्थियों ने प्रपत्र चेक कराए





UPTET 72825 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |



Read more...