/* remove this */

Wednesday, June 22, 2011

सहारनपुर - जीजीआइसी काउंसलिंग में चमका यूपी बोर्ड (LT Grade Counselling Saharanpur)

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Saharanpur Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी सहारनपुर ) Counseling  GGIC


काउंसलिंग में चमका यूपी बोर्ड
सहारनपुर : यूपी बोर्ड के अभ्यर्थियों ने सीबीएसई का मिथक तोड़ दिया है। राजकीय बालिका इंटर कालेजों में महिला शिक्षकों की भ‌र्त्ती की काउंसलिंग के दौरान यह खुलासा हुआ। 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने हाईस्कूल-इंटर यूपी बोर्ड से किया है। काउंसलिंग के दूसरे दिन 31 अभ्यर्थी अनुपस्थित रही।
शहर के नेहरू मार्केट स्थित राजकीय इंटर कालेज में चल रही काउंसलिंग के दूसरे दिन संस्कृत, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान व शारीरिक शिक्षा विषय के 65 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया था। काउंसलिंग में कुल 31 अभ्यर्थी उपस्थित रही। दो दिवसीय काउंसलिंग में उपस्थित होने वाली अभ्यर्थियों की संख्या 87 रही इसके लिए 200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
विज्ञान/गणित की काउंसलिंग में फीजिक्स, केमेस्ट्री व सांख्यिकी की अभ्यर्थी को अयोग्य पाया गया जबकि इस विषय के लिए गणित होना अनिवार्य शर्त थी। एक अन्य अभ्यर्थी एमएड उत्तीर्ण थी उसने उसे एमए के समकक्ष मानकर अंक मेरिट में जोड़े थे। बताते है कि काउंसलिंग में शामिल 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड से हाईस्कूल व इंटर उत्तीर्ण की हुई थी। काउंसलिंग को नियुक्त अधिकारी भी यह देखकर हैरत में थे कि सीबीएसई के मिथक को यूपी बोर्ड ने तोड़ दिया है। पहले यह माना जा रहा था कि मेरिट का जो मसौदा बनाया गया है उसमें केवल सीबीएसई के अभ्यर्थी ही बाजी मार ले जायेंगे। अंतिम मेरिट सूची कब घोषित होगी इसके बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। केवल इतना कहा कि काउंसलिंग के दौरान जो तकनीकी खामियां सामने आई है उन पर मंथन के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा।
News Published on 22 June 2011 Jagran Epaper Saharanpur
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7902544.htm l 

एलटी ग्रेड काउंसलिंग (L T Grade Counselling for 18 Mandals in UP Education Deprtment)
Mandal Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal  etc. 
आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर,  अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन  मंडल
Search LT Grade Merit List Result GGIC , Joint Director Education UP

L T Grade Merit Counseling Agra GGIC

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Agra Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी आगरा ) Counseling (Result after Merit List) LT Grade Teacher GGIC

विवि का पूरा नाम भी नहीं मालूम

आगरा, जागरण संवाददाता: फीरोजाबाद की पूजा को विवि का पूरा नाम भी नहीं मालूम। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन किया, पर काउंसलिंग में वह इसका नाम नहीं बता पाई। मंगलवार को जीआइसी में एलटी पदों पर हुई महिलाओं की काउंसलिंग में आवेदकों का ज्ञान देख अधिकारियों ने सिर पकड़ लिया।
जीजीआइसी के रिक्त पदों पर चल रही चयन प्रक्रिया में कटऑफ लिस्ट के आधार पर मंडल से 340 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। मंगलवार को प्रमाण और अंकपत्रों के सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने कई उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान का परीक्षण किया। मैनपुरी की रागिनी से प्रदेश के राज्यपाल का नाम पूछा गया, लेकिन वह नहीं बता सकी। इसी प्रकार कविता प्रदेश के शिक्षामंत्री का नाम नहीं बता सकी। कई अन्य आवेदकों का भी सामान्य ज्ञान कमजोर दिखा।
डीआइओएस (बालिका शिक्षा) कमलेश कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रमाण पत्रों की जांच पूरी हो जाएगी। कई आवेदकों का अन्य मंडलों में भी चयन हुआ है। लिहाजा नियुक्ति में अभी समय लग सकता है। काउंसलिंग में जीजीआइसी खेरागढ़, कलालखेरिया, नैनानाजाट, जीआइसी पंचकुइयां के प्रधानाचार्य और शिक्षक मौजूद रहे।
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/agracity/4_1_7901554.ht ml

एलटी ग्रेड काउंसलिंग (L T Grade Counselling for 18 Mandals in UP Education Deprtment)
Mandal Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal  etc. 
आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर,  अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन  मंडल

L T Grade Merit Counseling Agra GGIC

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
------------------------------------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Agra Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी आगरा ) Counseling Result after Merit List LT Grade Teacher GGIC
अभी बाकी है उम्मीद ( Still Have A Chance To Get in Merit - Counselling )
आगरा। राजकीय कन्या इंटर कालेज में सहायक अध्यापिका (स्नातक वेतनक्रम) के रिक्त पदों के लिए जीआईसी पंचकुइयां आवेदकों की काउंसलिंग चल रही है। एक पद के लिए दो-आवेदकों को काल किया गया है। दो दिनों की काउंसलिंग में अपेक्षाकृत कम आवेदक पहुंचे हैं। वही आवेदक आ रहे हैं, जिनको कई मंडलों से काल किया गया है। इससे नीचे के मेरिट के आवेदकों की उम्मीद बरकरार है।
मंडल के १७० रिक्त पदों के लिए ३४० आवेदकों को मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) कार्यालय से काल लेटर जारी किया गया था। पहले दिन १०४ को काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिए बुलाया गया था। ७१ लोगों ने ही पहले दिन की काउंसलिंग में हिस्सा लिया। मंगलवार को ११६ आवेदकों को बुलाया गया था, इसमें से ७५ के करीब आवेदक पहुंचे। अब देखना है कि अंतिम दिन कितने आवेदक आते हैं। सोमवार और मंगलवार को काउंसलिंग के लिए न पहुंच पाए आवेदकों के पास बुधवार का समय है। अंतिम दिन भी पहुंचने पर उनके प्रमाणपत्रों की जांच कर ली जाएगी।
जांच कमेटी का नेतृत्व कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि बहुत से आवेदक ऐसे आ रहे हैं, जिनका अन्य मंडलों में भी चयन हो गया है। इससे उम्मीद है कि कम मेरिट वाले आवेदकों को भी मौका मिल सकता है। २२ जून काउंसलिंग का अंतिम दिन है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग को लेकर अभी तक शिकायतें नहीं आई हैं।
http://www.aucompact.in/city/1-1-7418.h tml
एलटी ग्रेड काउंसलिंग (L T Grade Counselling)
Mandal Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal  etc. 
आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर,  अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन  मंडल

टीजीटी की परीक्षा का परिणाम घोषित UPSESSB TGT Result 2011

टीजीटी की परीक्षा का परिणाम घोषित (Result of TGT Exam Declared Uttar Pradesh - U.P. Secondary Education Service Selection Board)

माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के आठ विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। विज्ञापन संख्या1/2000 के अंतर्गत कला, जीवविज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, गृहविज्ञान, कृषि, वाणिज्य एवं संगीत विषय की लिखित परीक्षा में चयनित छात्रों का अनुक्रमांक जारी कर दिया गया है। उप-सचिव, नवल किशोर के अनुसार उत्तीर्ण छात्र अपना अनुक्रमांक बोर्ड की वेबसाइट (डब्लूडब्लूडब्लूडॉटयूपीएसईएसएसबीडॉटओआरजी) व बोर्ड नोटिस बोर्ड पर देख सकते हैं।
(देनिक जागरण न्यूज़ पेपर २२ जून २०११ )

२७ को काउंसलिंग, ११६ पदों पर होगी भर्ती - बस्ती (LT Grade Counselling Basti)

Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
-------------------------------------------------------------------------------
२७ को काउंसलिंग, ११६ पदों पर होगी भर्ती - बस्ती (LT Grade Counselling Date Basti Mandal Women Teacher GGIC)

२७ June 2011 को काउंसलिंग, ११६ पदों पर होगी भर्ती -  बस्ती मंडल (Basti Mandal) -

बस्ती। राजकीय स्कूलों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी है। कमी को दूर करने के लिए शासन ने एलटी ग्रेड बड़े स्तर पर वैकेंसी निकाली थी। शिक्षित बेरोजगारों ने फार्म भरा। मेरिट के आधार चयन हुआ। चयनित २५० अभ्यर्थियों को विभाग ने काल लेटर भेज दिया है। इनमें ११६ पदों पर भर्ती होगी। काउंसलिंग २७ जून को राजकीय इंटर कालेज में होगी। राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के लिए २५० अभ्यर्थियों को काल लेटर भेजा गया है। इसमें उन्हें सभी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण की दो प्रमाणित प्रतियां लानी होंगी। इसकी बनाई गई जांच टीम करेगी। काउंसलिंग के लिए जेडी ने डीआईओएस के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। टीम में डीआईओएस, दोनों एडीआईओएस, जीआईसी प्रधानाचार्य और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के डीसी मौजूद रहेेंगे। इनके देखरेख में जीआईसी के अध्यापकों की पांच टीमें अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करेंगी। एक-एक टीम पर ५०-५० अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। स्कूलों में हिंदी, जीव विज्ञान, गणित, विज्ञान, शारीरिक विज्ञान, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान के टीचरों की तैनाती होगी। डीआईओएस ने कहा कि अभ्यर्थियाें के प्रमाण पत्र को जांच कर उसकी एक प्रति रख कर उसका सत्यापन कराया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों की तैनाती जुलाई में हो जाएगी।