Visit -Sarkari Naukri Damad India - (For New Jobs & Updates) - http://sarkari-damad.blogspot.com/ And For Latest Admission Query - http://admissionquery.blogspot.com/And for amazing /interesting/information news visit : http://amazing-info.blogspot.com/
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Saharanpur Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी सहारनपुर ) Counseling GGIC
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
L T Grade Female Teacher Counseling Saharanpur Mandal GGIC (एलटी ग्रेड महिला सहायक अध्यापक पद शिक्षक भर्ती जीजीआइसी सहारनपुर ) Counseling GGIC
काउंसलिंग में चमका यूपी बोर्ड
सहारनपुर : यूपी बोर्ड के अभ्यर्थियों ने सीबीएसई का मिथक तोड़ दिया है। राजकीय बालिका इंटर कालेजों में महिला शिक्षकों की भर्त्ती की काउंसलिंग के दौरान यह खुलासा हुआ। 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने हाईस्कूल-इंटर यूपी बोर्ड से किया है। काउंसलिंग के दूसरे दिन 31 अभ्यर्थी अनुपस्थित रही।
शहर के नेहरू मार्केट स्थित राजकीय इंटर कालेज में चल रही काउंसलिंग के दूसरे दिन संस्कृत, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान व शारीरिक शिक्षा विषय के 65 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया था। काउंसलिंग में कुल 31 अभ्यर्थी उपस्थित रही। दो दिवसीय काउंसलिंग में उपस्थित होने वाली अभ्यर्थियों की संख्या 87 रही इसके लिए 200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
विज्ञान/गणित की काउंसलिंग में फीजिक्स, केमेस्ट्री व सांख्यिकी की अभ्यर्थी को अयोग्य पाया गया जबकि इस विषय के लिए गणित होना अनिवार्य शर्त थी। एक अन्य अभ्यर्थी एमएड उत्तीर्ण थी उसने उसे एमए के समकक्ष मानकर अंक मेरिट में जोड़े थे। बताते है कि काउंसलिंग में शामिल 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड से हाईस्कूल व इंटर उत्तीर्ण की हुई थी। काउंसलिंग को नियुक्त अधिकारी भी यह देखकर हैरत में थे कि सीबीएसई के मिथक को यूपी बोर्ड ने तोड़ दिया है। पहले यह माना जा रहा था कि मेरिट का जो मसौदा बनाया गया है उसमें केवल सीबीएसई के अभ्यर्थी ही बाजी मार ले जायेंगे। अंतिम मेरिट सूची कब घोषित होगी इसके बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। केवल इतना कहा कि काउंसलिंग के दौरान जो तकनीकी खामियां सामने आई है उन पर मंथन के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा।
News Published on 22 June 2011 Jagran Epaper Saharanpurशहर के नेहरू मार्केट स्थित राजकीय इंटर कालेज में चल रही काउंसलिंग के दूसरे दिन संस्कृत, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान व शारीरिक शिक्षा विषय के 65 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया था। काउंसलिंग में कुल 31 अभ्यर्थी उपस्थित रही। दो दिवसीय काउंसलिंग में उपस्थित होने वाली अभ्यर्थियों की संख्या 87 रही इसके लिए 200 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
विज्ञान/गणित की काउंसलिंग में फीजिक्स, केमेस्ट्री व सांख्यिकी की अभ्यर्थी को अयोग्य पाया गया जबकि इस विषय के लिए गणित होना अनिवार्य शर्त थी। एक अन्य अभ्यर्थी एमएड उत्तीर्ण थी उसने उसे एमए के समकक्ष मानकर अंक मेरिट में जोड़े थे। बताते है कि काउंसलिंग में शामिल 90 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने यूपी बोर्ड से हाईस्कूल व इंटर उत्तीर्ण की हुई थी। काउंसलिंग को नियुक्त अधिकारी भी यह देखकर हैरत में थे कि सीबीएसई के मिथक को यूपी बोर्ड ने तोड़ दिया है। पहले यह माना जा रहा था कि मेरिट का जो मसौदा बनाया गया है उसमें केवल सीबीएसई के अभ्यर्थी ही बाजी मार ले जायेंगे। अंतिम मेरिट सूची कब घोषित होगी इसके बारे में अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। केवल इतना कहा कि काउंसलिंग के दौरान जो तकनीकी खामियां सामने आई है उन पर मंथन के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा।
Source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_7902544.htm l
एलटी ग्रेड काउंसलिंग (L T Grade Counselling for 18 Mandals in UP Education Deprtment)
Mandal Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal etc.
आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर, अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन मंडल
Mandal Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal etc.
आगरा, इलाहाबाद, वाराणसी, लखनऊ, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, झांसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर, अलीगढ़, , चित्रकूट, फैजाबाद, बस्ती, सहारनपुर, आजमगढ़ , देवीपाटन मंडल
Search LT Grade Merit List Result GGIC , Joint Director Education UP