Only 30% candidates joined in Gorakhpur Mandal
राजकीय कन्या स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना पाले लोगों को दोबारा मौका मिलेगा।
See news -
गोरखपुर। राजकीय कन्या स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना पाले लोगों को दोबारा मौका मिलेगा। कट आफ मेरिट लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे अभ्यर्थियों को दिवाली बाद फिर से इंटरव्यू का मौका मिलने वाला है। मंडल में खाली पड़े 181 पदों में अब तक मात्र 30 फीसदी सीट ही भरे जा चुके हैं। 138 पदों पर जारी किए गए नियुक्ति पत्र में भी मात्र 30 फीसदी लोगों ने ही ज्वाइन किया है। ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि बीतने के बाद कट आफ मेरिट लिस्ट दोबारा जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
मंडल के राजकीय स्कूलों में सहायक शिक्षक के खाली पड़े 181 पदों पर नियुक्ति के लिए फरवरी माह में शुरू हुई प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। मेरिट लिस्ट हाई होने के बाद कट आफ मेरिट लिस्ट में शामिल इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थी ज्वाइन करने से कतरा रहे हैं। दूसरे मंडल में चयन होने के बाद वे दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। 21 अक्तूबर को ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि होने के बाद भी 138 अभ्यर्थियों में मात्र 30 फीसदी शिक्षक ही स्कूल पहुंचे। नियुक्ति की पूरी सूचना आने के बाद 100 के आसपास खाली पड़े पदों पर शिक्षा विभाग के अधिकारी दोबारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने की सोच रहे हैं। दिवाली बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मंडल प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि खाली पड़े सीटों की सूची बन रही है। जिन लोगों ने ज्वाइन नहीं किया उनके स्थान पर नई तैनाती के लिए फिर से नियुक्ति होगी। दिवाली बाद मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
News Source : http://compact.amarujala.com/city/4-1-14033.html
----------------------------------------------------------------------
Good News for candidates awaiting for Second List -
Name of Posts - L T Grade Female Teacher
Divisional Offices - Agra, Allahabad, Varanasi, Lucknow , Aligarh, Merrut , Bareli, Jhansi, Moradabad, Gaziabad, Kanpur,Gorakhpur, Sharanpur,Aligarh,Ajamgarh,chitrakoot,faizabad, Basti, Saharanpur, Devipatan mandal etc
mirjapur aur allahabad ki 2nd list aa gayi hai
ReplyDelete