Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in
Government decided the counseling date for Anudeshak post. Counselling of instructor post will be start from 30 April 2013 so it’s expectation that merit list will be out before the starting of counseling.
Final List of Selection after counselling will also happen shortly.
Selection of the candidates will be strictly based on the merit list prepared on the basis of parks percentage of High school, intermediate, graduation and professional degree /diploma.
If aggregate marks percentage of the two candidates will be same then higher age candidates will got priority in this recruitment if age of the two candidates will also same then they will get place in the priority of alphabetical order of the name.
From July.2013, Anudeshak Teacher will start work in Govt. Schools.
********************************
अनुदेशकों की मेरिट सूची मैनपुरी -
प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती कराने में सरकार भले ही नाकाम नजर आ रही है। लेकिन अनुदेशकों की भर्ती का इंतजार खत्म होने की घड़ी आ गयी है। उन्हें भर्ती प्रक्रिया पूरी कर इसी जुलाई में नियुक्ति भी दे दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा कार्यालय स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। जनपद में 106 विद्यालयों पर 318 अनुदेशक नियुक्त किये जाएंगे। जिसके लिए सैकड़ों अभ्यर्थियों से पूर्व में आवेदन लिये जा चुके हैं।
बीएसए वीरपाल ंिसंह यादव ने बताया कि शासन से कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गयी है। जिसके आधार पर चयन समिति अनुदेशकों की भर्ती करेगी। उन्होंने बताया कि मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची पर 10 मई तक भर्ती के लिए डीएम से अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ताकि शासन से निर्धारित तिथि 15 मई तक अनुदेशकों की तैनाती कर उनका 16 से 30 मई के बीच डायट में प्रशिक्षण देकर उन्हें एक जुलाई से संबंधित स्कूलों में तैनाती दे दी जाएगी।
बता दें कि इसमें कला वर्ग, कंप्यूटर साइंस, कृषि, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा आदि विषयों के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने करीब दो माह पूर्व आवेदन किए थे
News Sabhaar / Source : Jagran
***********************
अनुदेशकों के 492 पदों के 3657 दावेदार
Updated on: Fri, 26 Apr 2013 10:53 PM (IST)
आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग में अनुदेशकों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होते ही सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में आवेदकों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। जिले में 492 पदों पर भर्ती के लिए विभाग को 3657 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में विषय शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा मानदेय पर अनुदेशकों की भर्ती की जानी है। विगत दिनों इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यथिर्यों की सूची प्राप्त होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने अनुदेशकों के चयन के लिए गुरुवार को कट ऑफ जारी कर दी थी। विभाग में कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और कार्यानुभव प्रत्येक के 164 समेत कुल 492 पदों पर अनुदेशकों की नियुक्ति होगी। गुरुवार को कट ऑफ जारी होने के बाद शुक्रवार को दिन भर बेसिक शिक्षा विभाग के अशोक नगर स्थित सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में आवेदक जानकारी को पहुंचते रहे।
बीएसए देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि अनुदेशकों के पदों पर नियुक्ति के लिए 30 अप्रैल को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में काउंसिलिंग होगी
News Sabhaar / Source : Jagran
***************************************
दो-दो स्थानों पर 200 के नाम
रायबरेली। जिले के 235 परिषदीय स्कूलों में संविदा पर 705 अनुदेशकों की भर्ती के लिए जारी की गई कट ऑफ मेरिट सूची में छेद ही छेद हैं। पिछली जाति व अनुसूचित जाति के 151 अभ्यर्थियों के नाम सूची मेें दो-दो स्थानों पर अंकित किए गए हैं। करीब 50 अभ्यर्थियों के नाम दो से तीन स्थानों पर पर दर्ज हैं। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है
News Sabhaar : Amar Ujala
********************************************
अनुदेशक भर्ती से बाहर हुए प्रोफेशनल डिग्रीधारी
इलाहाबाद : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की भर्ती से प्रोफेशनल डिग्रीधारियों को बाहर कर दिया गया है। इसमें कला अनुदेशक के लिए आवेदन करने वाले आइजीडी बांबे से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हैं। चयन की मेरिट सूची हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर बनाई गई है।
शुक्रवार को भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया। अनुदेशक भर्ती की पहली काउंसिलिंग 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों के लिए आठ मई को दूसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी। प्रदेश भर के 41307 पदों के लिए लगभग पांच लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रदेश के तमाम जिलों में शनिवार को वरिष्ठता सूची चस्पा की जाएगी। वहीं समाचार पत्रों में विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है। अब 30 अप्रैल को जिला चयन समिति द्वारा काउंसिलिंग के बाद 10 मई को जिलाधिकारी से अनुमोदन और 16 मई से 30 जून के बीच चयनित अनुदेशकों को पांच-पांच दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। एक जुलाई को चयनित अभ्यर्थी के निवास स्थल वाले विकास खंड के विद्यालयों में ही तैनाती दी जाएगी।
गलत आयु पर निरस्त हुए हैं तमाम आवेदन
राज्य परियोजना निदेशक की ओर से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन निरस्त करने के चार आधार बनाए गए हैं। इसमें एक जुलाई 2012 तक अभ्यर्थी की आयु मानक के अनुरूप न होने पर, पूर्णाक से अधिक प्राप्तांक, पूर्णाक के कॉलम में शून्य और आवेदन पत्र के कॉलम अपूर्ण भरने के चलते आवेदन पत्र रद कर दिए गए हैं
News Sabhaar : Jagran
***************************
अनुदेशक बनने को बीएसए में जुटी रही भीड़
मथुरा: बेसिक शिक्षा विभाग में अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती की जा रही है। मार्च में आवेदन के बाद अब जिलों में अनुदेशकों की नियुक्ति की कट ऑफ मेरिट जारी होने वाली है। मेरिट देखने के लिए शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर आवेदकों की भीड़ जुटी रही।
शुक्रवार को कई जिलों की मेरिट जारी होने की जानकारी मिलने पर आवेदक बीएसए कार्यालय पर पहुंच गए। बीएसए ने आवेदकों को अभी मेरिट नहीं बनने की सूचना देकर वापस लौटाया। इसके बाद भी दिन भर कई आवेदक यहां पर आकर मेरिट के बारे में पूछताछ करते दिखे।
लग रही जुगाड़
भैया हमारा भी करवा दीजिए। हमारे तो आप से पुराने संबंध हैं। इसमें क्या है। आप तो विभाग में हैं। आप किसी का भी करवा सकते हैं। शिक्षामित्रों के स्थायी होने के बाद अब विद्यालयों में रखे जा रहे अंशकालिक शिक्षकों को भी बाद में स्थायी होने की सोच लिए बहुतेरे लोगों ने इसके लिए आवेदन कर दिया है। ये अभ्यर्थी तरह-तरह से सिफारिश कर रहे हैं और करवा रहे हैं
News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Fri, 26 Apr 2013 06:34 PM (IST))