सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Sunday, June 30, 2013
खुशखबरी: यूपी में डेढ़ लाख टीचिंग स्टाफ का बढ़ेगा वेतन
खुशखबरी: यूपी में डेढ़ लाख टीचिंग स्टाफ का बढ़ेगा वेतन
प्रदेश के उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेतर कर्मियों को जल्दी ही सौगात मिल सकती है।
इन विभागों के शिक्षणेतर कर्मियों से जुड़ी रिजवी समिति की सिफारिशें वित्त विभाग को मिल चुकी हैं।
मंत्रिपरिषद के सामने रखने को कहा
शासन ने इसे जल्द से जल्द विचार के लिए मंत्रिपरिषद के सामने रखने को कहा है। इससे करीब डेढ़ लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। रिजवी वेतन समिति 2008 के 11 वें प्रतिवेदन में सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेतर कर्मियों के संबंध में पदवार विस्तृत संस्तुतियां की गई हैं।
कुछ पदों को कई ग्रेड में बांटा गया
इसमें राज्य कर्मचारियों की तरह सामान्य कैडर के विभिन्न पदों का पुनर्गठन और उसी हिसाब से ग्रेड पे बदलाव का प्रस्ताव है। कुछेक पदों को कई ग्रेड में बांटा गया है। सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षणेतर कर्मियों को एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतनमान/ग्रेड पे का लाभ दिया जा चुका है।
तरक्की के अवसर भी बढ़ेंगे
इसके बाद वेतन समिति 2008 के11 वें प्रतिवेदन में सहायता प्राप्त उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षणेतर कर्मचारियों के संबंध में जो विस्तार से संस्तुतियां दी गई हैं। उसके अनुसार अब लाभ देने की तैयारी है। इससे न सिर्फ शिक्षणेतर कर्मियों की पगार में इजाफा होगा बल्कि तरक्की के अवसर भी बढ़ेंगे।
आगामी बैठक में आ सकता है प्रस्ताव
सूत्रों के अनुसार कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की प्रमुख सचिव कार्मिक राजीव कुमार के साथ हुई बैठक में सहायता प्राप्त शिक्षणेतर कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों के समान वेतनमान देने का मामला उठाया गया था। इसी बैठक में वेतन समिति की संस्तुतियों को जल्द से जल्द मंत्रिपरिषद के निर्णय के लिए प्रस्तुत करने का फैसला हुआ। जानकार बताते हैं कि मंत्रिपरिषद की आगामी बैठक में यह प्रस्ताव विचार के लिए आ सकता है
HTET : फर्जी निकली मोबाइल पर उपलब्ध एचटेट की उतर कुंजी
HTET : फर्जी निकली मोबाइल पर उपलब्ध एचटेट की उतर कुंजी
भिवानी : बुधवार को मोबाइल पर एचटेट की उतर कुंजी ने खूब हड़कंप मचाया। लेकिन बुधवार को देर रात किए गए मिलान में यह उतर कुंजी फर्जी मिलने से बोर्ड अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इससे साफ हो गया है कि फर्जी उतर कुंजी के सहारे ही मासूम छात्रों को लाखों रुपये का चुना लगा दिया गया। बता दें कि बुधवार को एचटेट के आयोजन के दौरान पूरा दिन मोबाइल पर उतर कुंजी एसएमएस के जरिये उपलब्ध कराने का खुलासा दैनिक जागरण ने किया था। ये उतर कुंजियां ए से लेकर ई कोड तक के सभी प्रश्न पत्रों की थीं। शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को उतर कुंजियां उपलब्ध करवाए जाने के बाद बुधवार देर रात अधिकारियों ने इनका मिलान किया। इस दौरान उतर कुंजियां फर्जी पाई गई।
इस बारे में शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. केसी ने कहा कि उतर कुंजियों का मिलान किया जा चुका है। परीक्षार्थियों के कब्जे से मिली उत्तरमाला एकदम नकली थी जिसके पीछे गैरसामाजिक तत्वों का हाथ था। इसकी विस्तार से जांच कर ली गई है। इसके आधार पर इस षड्यंत्र की रचना करने वालों तक पहुचने के उद्देश्य से ही एफआइआर दर्ज करवाई गई है।
Sabhaar : Jagran (27 Jun 2013)
HTET - एचटेट परीक्षार्थी खुद कर पाएंगे अपना आकलन
HTET - एचटेट परीक्षार्थी खुद कर पाएंगे अपना आकलन
भिवानी : यदि आपने एचटेट के किसी भी लेवल के लिए परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे है तो आपको रिजल्ट घोषणा का लंबा इंतजार नहीं करना होगा। भले ही शिक्षा बोर्ड रिजल्ट घोषित करने में देरी करे। जी हां, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट
के तीनों लेवल की उत्तर कुंजी ऑनलाइन करने का फैसला किया है। जल्द ही उत्तर कुंजी ऑनलाइन कर दी जाएंगी। इससे कोई भी परीक्षार्थी अपना आकलन खुद कर सकेगा। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने पहली बार एचटेट के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र की बुकलेट घर ले जाने
के लिए दी है। इससे पूर्व प्रश्न पत्र की बुकलेट को शिक्षा बोर्ड प्रशासन अपने पास जमा कर लेता था। उत्तर कुंजी ऑनलाइन होने से परीक्षार्थी अपने प्रश्न पत्र का मिलान उतर कुंजी के साथ कर सकेंगे। इससे उन्हे खुद का आकलन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ ही यदि किसी परीक्षार्थी के रिजल्ट घोषित होने के बाद भी कोई आशंका होती है तो भी उन्हे उत्तर कुंजी के उपलब्ध होने से काफी आसानी रहेगी। परीक्षार्थी द्वारा हल किए गए प्रश्न का आंकलन उत्तर कुंजी से करने के बाद यदि रिजल्ट भिन्न आता है तो वे पुनर्मूल्यांकन करवा सकेंगे। इधर
शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट के तीनों लेवल के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करने के लिए विषय विशेषज्ञों की कमेटी गठित कर दी है। तकनीकी रूप से यदि कोई खामी पाई जाती है तो उसका हल बोर्ड प्रशासन अपने स्तर पर करेगा, ताकि किसी छात्र के साथ कोई अन्याय न हो।
प्रदेश के तीन लाख 79 हजार 781 परीक्षार्थियों को है इंतजार इस बार एचटेट में प्रदेश व आसपास के राज्यों के तीन लाख 79 हजार 781 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें तीनों लेवल के परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार है:-
लेवल एक (पीआरटी)
परीक्षार्थी- 1, 23, 472
लेवल -2 (टीजीटी)
परीक्षार्थी- 1,64,288
लेवल-3 (पीजीटी)
परीक्षार्थी- 90,021
तीन-चार दिन में कुंजी होगी ऑनलाइन इस बारे में शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि एचटेट का रिजल्ट घोषित करने में लगभग एक पखवाड़ा लग सकता है। उत्तर कुंजी तीन-चार में ही ऑनलाइन कर दिया जाएगा। इससे पारदर्शिता भी बनी रहेगी और
परीक्षार्थियों को खुद का आकलन करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी
UPTET 2011 : TET Merit Vs Acad Merit , Allahabad Highcourt Hearing on 1st July 2013
UPTET 2011, Selection of 72825 Teachers Post Matter : TET Merit Vs Acad Merit , Allahabad Highcourt Hearing on 1st July 2013
UPTET 2011 : टीईटी पास अभ्यर्थियों को दी जाए नियुक्ति
UPTET 2011 : टीईटी पास अभ्यर्थियों को दी जाए नियुक्ति
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
BJP State Spokesman Dr. Manoj Mishra said - It is highly injustice happen with UPTET 2011 candidates, Who applied for 72000 posts and paid recruitment fees heavily. Therefore UP Govt. first fill those 72000 posts and return extra money to candidate.
लखनऊ (डीएनएन) भाजपा ने प्रदेश में कराई जा रही टीईटी की परीक्षा पर सवालिया निशान लगाया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्र ने टीईटी परीक्षा को अव्यवहारिक बताया और कहा कि पिछली टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 72000 से अधिक अभ्यार्थियों को अभी तक तैनाती नहीं मिली है। पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश के टीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के साथ घोर अन्याय हुआ है। सपा सरकार को चाहिए कि पहले उन अभ्यर्थियों और उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के साथ न्याय किया जाए। उन्हें तत्काल तैनाती दी जाए। पार्टी प्रवक्ता ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार एक तरफ प्राइमरी शिक्षा के लिए संविदा शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है और दूसरी ओर टीईटी की परीक्षा करवा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली टीईटी परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए थे। सभी अभ्यर्थियों ने 500 रुपए प्रति स्थान के हिसाब से लगभग 20,000 रुपए फीस दी थी। सपा सरकार ने वादा किया था कि मात्र 500 रुपए छोड़कर शेष धनराशि अभ्यर्थियों को वापस कर दी जाएगी। उन्होंने सरकार से कहा कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को तत्काल उनकी शेष धनराशि वापस की जाए। कुल मिलाकर प्रदेश भर में टीईटी अभ्यर्थियों में निराशा का भाव है और सरकार रोज-रोज नए प्रयोग कर प्राइमरी के साथ खिलवाड़ कर रही है
Saturday, June 29, 2013
UGC NET June 2013: परीक्षा कल, पहले पढ़ें यह जरूरी खबर
UGC NET June 2013: परीक्षा कल, पहले पढ़ें यह जरूरी खबर
यूजीसी नेट परीक्षा देने वालों के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें सबसे महत्वपूर्ण यह है परीक्षार्थी प्रवेशपत्र राजपत्रित अधिकारी से अटेस्ट करा लें, क्योंकि अगर प्रवेशपत्र अटेस्ट नहीं कराया तो परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।
रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए सीसीएसयू ने सभी जानकारियां वेबसाइट पर डाल दी है। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरते समय प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया था, वह अभी भी अपने मेल आईडी और पासवर्ड से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
निर्देश में स्पष्ट कर दिया था कि प्रवेशपत्र अटेस्ट होना चाहिए। अगर किसी ने नहीं कराया है तो फोटो लगाकर अटेस्ट करा लें।
बिना अटेस्ट प्रवेश पत्र के अभ्यर्थी की एंट्री नहीं होगी। विषय के हिसाब से किस रोल नंबर का सेंटर कहां है, यह जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शनिवार को सेंटरों पर अभ्यर्थियों की सूची लगा दी जाएगी।
ये है परीक्षा प्रारूप
तीन पेपर दो बार में होंगे। पहला पेपर सुबह साढ़े नौ से पौने ग्यारह बजे तक, दूसरा पौने ग्यारह से दोपहर 12 बजे तक। तीसरा पेपर दूसरी पाली में दोपहर डेढ़ से चार बजे तक होगा
RTE (Right To Education) and A Story
RTE (Right To Education) and A Story
छठी के छात्र छेदी ने छत्तीस की जगह बत्तीस कहकर जैसे ही बत्तीसी दिखाई, गुरुजी ने छडी उठाई और मारने वाले ही थे की छेदी ने कहा, "खबरदार अगर मुझे मारा तो! मे गिनती नही जानता मगर आरटीई की धाराएँ अच्छी तरह जानता हूँ.
गणित मे नही, हिंदी मे समझाना आता है."
गुरुजी चौराहों पर खड़ी मूर्तियों की तरह जडवत हो गए. जो कल तक बोल नही पाता था, वो आज आँखें दिखा रहा है!
शोरगुल सुनकर प्रधानाध्यापक भी उधर आ धमके. कई दिनों से उनका कार्यालय से निकलना ही नही हुआ था. वे हमेशा विवादों से दूर रहना पसंद करते थे. इसी कारण से उन्होंने बच्चों को पढ़ाना भी बंद कर दिया था. आते ही उन्होंने छडी को तोड़ कर बाहर फेंका और बोले, "सरकार का आदेश नही पढ़ा? प्रताड़ना का केस दर्ज हो सकता है. रिटायरमेंट नजदीक है, निलंबन की मार पड़ गई तो पेंशन के फजीते पड़ जाएँगे. बच्चे न पढ़े न सही, पर प्रेम से पढ़ाओ. उनसे निवेदन करो. अगर कही शिकायत कर दी तो ?"
बेचारे गुरुजी पसीने पसीने हो गए. मानो हर बूँद से प्रायस्चित टपक रहा हो! इधर छेदी "गुरुजी हाय हाय" के नारे लगाता जा रहा था और बाकी बच्चे भी उसके साथ हो लिए.
प्रधानाध्यापर ने छेदी को एक कोने मे ले जाकर कहा, "मुझसे कहो क्या चाहिए?"
छेदी बोला, "जब तक गुरुजी मुझसे माफी नही माँग लेते है, हम शाला का बहिष्कार करेंगे. बताए की शिकायत पेटी कहाँ है?"
समस्त स्टाफ आश्चर्यचकित और भय का वातावरण हो चुका था. छात्र जान चुके थे की उत्तीर्ण होना उनका कानूनी अधिकार है.
बड़े सर ने छेदी से कहा की मे उनकी तरफ से माफी माँगता हूँ, पर छेदी बोला, "आप क्यों मांगोगे ? जिसने किया वही माफी माँगे. मेरा अपमान हुआ है."
आज गुरुजी के सामने बहुत बड़ा संकट था. जिस छेदी के बाप तक को उन्होंने दंड, दृढ़ता और अनुशासन से पढ़ाया था, आज उनकी ये तीनों शक्तिया परास्त हो चुकी थी. वे इतने भयभीत हो चुके थे की एकांत मे छेदी के पैर तक छूने को तैयार थे, लेकिन सार्वजनिक रूप से गुरूता के ग्राफ को गिराना नही चाहते थे. छडी के संग उनका मनोबल ही नही, परंपरा और प्रणाली भी टूट चुकी थी. सारी व्यवस्था नियम कानून एक्सपायर हो चुके थे. कानून क्या कहता है, अब ये बच्चो से सिखना पढ़ेगा!
पाठक्रम मे अधिकारों का वर्णन था, कर्तव्यों का पता नही था. अंतिम पड़ाव पर गुरु द्रोण स्वयं चक्रव्यूह मे फँस जाएँगे!
वे प्रण कर चुके थे की कल से बच्चे जैसा कहेंगे, वैसा ही वे करेंगे. तभी बड़े सर उनके पास आकर बोले, "मे आपको समझ रहा हूँ. वह मान गया है और अंदर आ रहा है. उससे माफी माँग लो, समय की यही जरूरत है."
छेदी अंदर आकर टेबल पर बैठ गया और हवा के तेज झोंके ने शर्मिन्दा होकर द्वार बंद कर दिए.
कलम को चाहिए कि यही थम जाए. कई बार मौन की भाषा संवादों पर भारी पड़ जाती है.
*********************
Please Comment on it about your feeling of this story, And what do you think i.e. What is RIGHT and
What is WRONG
UPTET 2011 : सशर्त मिलेगी शिक्षकों को नौकरी!
UPTET 2011 : सशर्त मिलेगी शिक्षकों को नौकरी!
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
फीरोजाबाद: 21 जून को होने वाली बीटीसी तथा विशिष्ट बीटीसी तथा टीटीई पास अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के बाद नौकरी मिलना तय माना जा रहा है। महिला अभ्यर्थियों से विकल्प लेने के लिए उनकी भी काउंसिलिंग बुलाई जा रही है। इन्हें नौकरी तो मिलेगी, लेकिन एक शर्त के साथ में। इनकी नौकरी निर्भर रहेगी विभाग, शासन या न्यायालय के उक्त आदेश पर, जिसमें टीईटी पर फैसला होना है।
ध्यान रहे, टीईटी परीक्षा 2011 पर अभी फैसला होना है। इधर ंिवभाग के द्वारा इनको नियुक्ति देने के निर्देश मिले हैं। विभाग इन निर्देशों पर अमल कर रहा है, लेकिन दिक्कत यह है अगर टीईटी परीक्षा के संबंध में शासन या न्यायालय का फैसला विपरीत आता है तो फिर क्या करेंगे। यही वजह है इस संबंध में शिक्षकों से एक शपथ पत्र लेने की तैयारी है। ताकि बाद में फैसला विपरीत आने पर सेवा समाप्ति या रिकवरी में कहीं कोई दिक्कत नहीं आए।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. जितेंद्र सिंह यादव ने महिला अभ्यर्थियों को स्कूल चुनने के लिए एक जुलाई को बुलाया है। एक जुलाई को उन महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जा रही है, जिनका 21 जुलाई को काउंसिलिंग में चयन किया गया था। फीरोजाबाद ब्लाक संसाधन केंद्र पर सुबह दस बजे से होने वाली इस काउंसिलिंग में महिला अभ्यर्थियों को अपने अंक पत्रों एवं अन्य प्रमाण पत्रों के साथ में एक शपथ पत्र लेकर पहुंचना होगा
News Sabhaar : Jagran (29 Jun 2013)
UPTET 2013 : Grievance / Discrepancy regarding Answer Key / Exam related matter can be brought to notice by 3rd July 2013
UPTET 2013 : Grievance / Discrepancy regarding Answer Key / Exam related matter can be brought to notice by 3rd July 2013
Email - secretarypnp.up@gmail.com , siseup.aal@gmail.com , Phone - 0532-2466761, 2466769
UPTET 2013 Solved / Answer Key Environmental Education Solution
UPTET
2013 Solved / Answer Key Environmental Education Solution
TET-2013 Environmental Education Solution
Q ANS
1.ozone day ------------------------------
2.silviculture ------------------------------
3.chandraprabha wildlife centuary----------------------
4.secondary consumer----------------------
5.jhum cutivation--------------------
6.dry ice---------------------------
7.which of the following international-----------------
8.chemical used for cloud seeding-----------------------
9.biodesel--------------------
10.most important element of weather-----------------------
11.which is the coldest layer of atmosphere--------------------
12.which of the following is greenhouse gas-------------------->methan
13.Project tiger was launched----------------------
14.the imaginary line of the earth-------------------------
15.in which of the following state gulf of mannar--------------->tamil nadu
16.according to cencus 2011 sex ratio-------------------------
17.which amimal is farmers friend------------------------
18.out of the following.............not any marine----------------->rajast
19.pollution level of river.........................
20.the disease cused by virus.........................
21.lichens are---------------------------
22. C.N.G-------------------------
23.environmental awareness---------------------
24.LPG------------------------
25.Ozone layer absorbs-----------------------
26.bat is a mammal because-----------------------
27.environment is defined as----------------------------
28.to save environment-chipko movement------------------->ut
29.study of behavior of animals-----------------------
30.sea weeds the cheif source------------------------
UPTET दूर होगी शिक्षकों की कमी
UPTET दूर होगी शिक्षकों की कमी
Anudeshak Samvida Teacher Recruitment UP
लखनऊ सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों (जूनियर स्कूल) में पहली जुलाई से 41307 संविदा अनुदेशकों की तैनाती कर दी जाएगी। इसके लिए जिले स्तर पर बीएसए कार्यालयों से अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं और उन्हें शैक्षिक सत्र के पहले ही दिन अपने विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उच्च प्राथमिक स्कूलों में अनुदेशकों की नियुक्ति होने के बाद कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा की पढ़ाई को मजबूती मिलेगी। जूनियर स्कूलों में इन संविदा अनुदेशकों को 11 महीने के लिए नियुक्त किया गया है और हर महीने 7000 हजार रुपये मानदेय के तौर पर दिये जाएंगे। अनुदेशक शिक्षकों की तैनाती शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सप्लीमेंट्री प्लान के तहत की जा रही है। इन पदों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत केन्द्र सरकार ने पिछले वर्ष ही स्वीकृत किया था। प्रदेश में 100 से ज्यादा छात्र संख्या वाले 13769 उच्च प्राथमिक स्कूलों में इनकी तैनाती की गयी है। अंशकालिक अनुदेशकों को कक्षा छह से आठ तक बेसिक शिक्षा परिषद के निर्धारित पाठयक्रम व तय पाठयपुस्तकों से पढ़ाई करानी होगी। जिला स्तर पर चयन होने के बाद जिलाधिकारी के अनुमोदन से नियुक्ति पत्र जारी होने लगे हैं और अनुदेशकों को प्रधानाध्यापक या फिर प्रभारी अध्यापक के नियंतण्रमें रखा जाएगा। हर वर्ष जिलाधिकारी के अनुमोदन से चयनित संविदा अनुदेशको का रिनिवल होगा। उन्हें वर्ष में दस दिनों तक आकस्मिक अवकाश मिलेगा। प्रदेश में सर्वाधिक 1695 अनुदेशकों का चयन सीतापुर में किया गया है, इसके बाद हरदोई में 1380, लखीमपुर-खीरी में 1269, आजमगढ़ में 1122, इलाहाबाद में 1059, सुलतानपुर में 1020, जौननपुर में 1014, शाहजहांपुर में 939, रायबरेली में 828 अनुदेशक चयनित किये गये हैं, इसके साथ कुछ जिलों में अभी निर्धारित संख्या में अनुदेशकों का चयन तो हो चुका है, लेकिन उनके संविदा पर रखे जाने की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पायी है। इसके चलते नियुक्तिपत्र जारी होने में दिक्कतें आ रही हैं। शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले उच्च प्राथमिक स्कूलों में संविदा शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार के साथ ही निदेशक बेसिक शिक्षा व अनुदेशकों की तैनाती के मामले देख रही अतिरिक्त निदेशक और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ मॉनीटरिंग तेज कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि 41307 संविदा अनुदेशकों के पद 71 जिलों के हिसाब से किये गये थे, लेकिन अब जिलों की संख्या बढ़कर 75 हो गयी है, ऐसे में बढ़े जिलों में अनुदेशकों को मूल जिले से चयनित विद्यालयों को भी भेजा जाएगा। मालूम हो कि जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती नहीं होती है, बल्कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षक ही प्रोन्नति पाकर जूनियर स्कूलों में जाते हैं, लेकिन प्रदेश में दो वर्ष से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पायी है, इसके साथ ही प्रोन्नतियों में भी दिक्कतें आ रही थी। इसके चलते सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन अनुदेशकों की सीधी भर्ती संविदा के तहत कर दी गयी है।
41 हजार संविदा अनुदेशक पहली से होंगे तैनात बीएसए स्तर से जारी होने लगे नियुक्ति पत्र 7000 रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर 11 महीने करेंगे अध्यापन उच्च प्राथमिक विद्यालय
Sabhaar: एसएनबी
Friday, June 28, 2013
UPTET 2013 : टीईटी का पर्चा आउट, डीआइओएस का इंकार
UPTET 2013 : टीईटी का पर्चा आउट, डीआइओएस का इंकार
UPTET 2013 exam paper leaked / out -
आजमगढ़ : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षार्थियों के हाथों में पहुंच गया। यही नहीं 100 से लेकर 500 रुपये तक धड़ल्ले से बिक रहा था। इसे लेकर पूरे दिन चर्चाएं होती रहीं कि टीईटी का पेपर निरस्त हो जाएगा।
उधर डीआइओएस रामचेत ने पर्चा आउट होने की बात से पूरी तरह से इंकार कर दिया। उन्होंने दावे के साथ कहा कि कहीं से भी पेपर लीक नहीं हुआ है। यह पूरी तरह से गलत है। टीईटी की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होनी थी। इसके पहले सदर अस्पताल के सामने स्थित फोटो स्टेट मशीन से पेपर की फोटोकापी उपलब्ध हो गई। थोड़ी ही देर बाद शिब्ली महाविद्यालय के सामने से फोटो स्टेट की दुकानों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की कीमत में पेपर बिका। इसे लेकर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों में खूब चर्चा रही। जो जहां से सूचना पाया पेपर खरीदने में कोताही नहीं बरता। खुलेआम शहर में पेपर बिका। इसे लेकर पूरे शहर में चर्चा होती रही लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रशासन ने पेपर लीक होने की बात से इंकार करते रहे। इसे लेकर गहमागहमी की स्थिति बनी रही
News Source / Sabhaar : Jagran (28 Jun 2013)
DOWNLOAD UPTET 2013 Upper Primary Level - 2 ANSWER KEY - Mathematics and Science Solved Paper
DOWNLOAD UPTET 2013 Upper Primary Level - 2 ANSWER KEY - Mathematics and Science Solved Paper
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
Answer Key - Part - IV (A) Mathematics & Science
Answer Key Part-II Language-1 Hindi
Answer Key Part - III Language-2 English
Answer Key Part - III Language-2 Urdu
Answer Key Part - III Language-2 Sanskrit
Answer Key Part-I Child Development and Cognition
Search Terms - UPTET Answer Key 2013, UPTET 2013 Answer Key, UPTET 2013 Paper 1 Answer Key, UPTET Paper 2 Answer Key , UPTET Set A Set B Set C Set D Answer Key , UPTET 2013 Paper Solution, UPTET 2013 Question Papers, UPTET 2013 Solved Question Papers , UPTET 2013 Answer Key, Uttar Pradesh TET 2013 Answer Key/Paper Solutions, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Answer Key 2013, UPTET question answers 2013, UPTET answer sheet 2013, UP TET answer key 2013, UPTET exam answer key 2013, UPTET key 2013, UPTET answers, UPTET result 2013, UPTET 2013 result date, DOWNLOAD UPTET 2013 ANSWER KEY |EXPECTED CUTOFF MARKS 2013
DOWNLOAD UPTET 2013 Primary Level - 1 ANSWER KEY - Mathematics and Environmental Studies |EXPECTED CUTOFF MARKS 2013
DOWNLOAD UPTET 2013 Primary Level - 1 ANSWER KEY - Mathematics and Environmental Studies |EXPECTED CUTOFF MARKS 2013
UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News
Part - IV Answer Key Mathematics
Part - V Answer Key Environmental Education
Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2XWuzYtGW
Part-I Child Development and Cognition
Part-II Answer Key Language-1 Hindi
Part - III Answer Key Language-2 English
Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2XWujP0Oq
Part - III Answer Key Language-2 Urdu
Part - III Answer Key Language-2 Sanskrit
Read more: http://joinuptet.blogspot.com/#ixzz2XWuwjO5h
UPTET Answer Key 2013, UPTET 2013 Answer Key, UPTET 2013 Paper 1 Answer Key, UPTET Paper 2 Answer Key , UPTET Set A Set B Set C Set D Answer Key , UPTET 2013 Paper Solution, UPTET 2013 Question Papers, UPTET 2013 Solved Question Papers , UPTET 2013 Answer Key, Uttar Pradesh TET 2013 Answer Key/Paper Solutions, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Answer Key 2013, UPTET question answers 2013, UPTET answer sheet 2013, UP TET answer key 2013, UPTET exam answer key 2013, UPTET key 2013, UPTET answers, UPTET result 2013, UPTET 2013 result date
Read more: http://joinuptet.blogspot.com/2013/06/uptet-2013-answer-key-solved-paper.html#ixzz2XWtK6I9e
Read more: http://joinuptet.blogspot.com/2013/06/uptet-2013-answer-key-solved-paper.html#ixzz2XWtK6I9e