/* remove this */

Monday, March 31, 2014

UPTET - 72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती को भेजा प्रस्ताव

UPTET - 72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती को भेजा प्रस्ताव




 इलाहाबाद : सुप्रीमकोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए विभागीय तैयारी शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। निर्देश आते ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
उधर, भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव से मुलाकात भी की।


News Source / Sabhaar : Jagran (Mon, 31 Mar 2014 08:40 PM (IST))

KGBV : केजीबीवी के शिक्षकों का ढाई गुना बढ़ा मानदेय

KGBV : केजीबीवी के शिक्षकों का ढाई गुना बढ़ा मानदेय




Central Government  Decided to Increase Salary of KGBV Teachers
 
Kasturba Gandhi Balika Vidhyalaya News

लखनऊ : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है। जहां वार्डेन को 11,000 से 25,000 रुपये फुल टाइम शिक्षक को 92,00 से 20,000 रुपये दिया जाएगा, वहीं पार्ट टाइम शिक्षकों का मानदेय 72,00 से घटाकर 5,000 रुपये किया गया है

कस्तूरबा बालिका िवद्यालयों में बढ़ा मानदेय
वार्डेन को
25,000 व फुल टाइम टीचरों को िमलेगा 20,000 महीना

लखनऊ। केंद्र सरकार ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय किया है। अब वार्डेन को 25,000 रुपये और फुल टाइम शिक्षक को 20,000 रुपये दिया जाएगा, वहीं पार्ट टाइम शिक्षकों का मानदेय 72,00 से घटाकर 5,000 रुपये करने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा केजीबीवी में कार्यरत अन्य सभी कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय किया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनु सचिव मनजीत कुमार ने इस संबंध में राज्यों को आदेश भेज दिए हैं। बढ़ा मानदेय एक अप्रैल से प्रभावी माना जाएगा।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल जाने से वंचित छात्राओं को कक्षा 6 से 8 तक मुफ्त शिक्षा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोले गए हैं। उत्तर प्रदेश में 746 स्कूल खुले हुए हैं। इन स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने के साथ रहने व खाने की व्यवस्था भी की जाती है। स्कूल संचालन के लिए संविदा के आधार पर शिक्षकों व कर्मचारियों को रखा जाता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इनके शिक्षकों व कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय किया है।
नई व्यवस्था के तहत वार्डेन 11,000 से 25,000 रुपये, फुल टाइम टीचर 92,00 से 20,000, पार्ट टाइम टीचर 72,00 से 5,000, लेखाकार 6,000 से 10,000, मुख्य रसोइया 46,00 से 6,000, सहायक रसोइया 32,00 से 45,00, चपरासी 32,00 से 55,00 तथा चौकीदार को 32,00 से 55,00 रुपये दिए जाने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा हर माह प्रति छात्रा की दर से रख-रखाव मद में दी जाने वाली राशि 900 से 1500, प्रति छात्रा स्टाइपेंड 50 से 100 रुपये करने का निर्णय किया गया है

News Source / Sabhaar : Amar Ujala (31.03.2013)

Conditional Recruitment happen for 72825 Assistant Teacher in UP

Conditional Recruitment happen for 72825 Assistant Teacher in UP

If Supreme Court order comes against 72825 recruited teacher then their job will be terminated.






शिक्षक की नौकरी तो मिलेगी मगर बने रहने की गारंटी नहीं


प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी तो मिलेगी, लेकिन उसके बरकरार रहने की गारंटी नहीं होगी। सरकारी अड़ंगेबाजी और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 72 हजार शिक्षकों को जो नौकरी मिलेगी, वह स्थायी नहीं होगी। शिक्षा विभाग 72,825 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र के साथ बिना शर्त हटाने का पत्र भी थमाएगा। इसमें स्पष्ट किया जाएगा कि टीईटी की मेरिट बनाने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में चल रहे मुकदमे का भविष्य में विपरीत फैसला आया तो उन्हें बिना शर्त हटा दिया जाएगा। टीईटी मेरिट के आधार पर भर्ती किए गए सभी शिक्षकों को कभी भी बिना शर्त हटाया जा सकता है। नौकरी कर रहे शिक्षक हटाए जाने की स्थिति में किसी भी तरह के मुआवजे के हकदार भी नहीं होंगे।
शिक्षक भर्ती पर 25 मार्च को दिए गए अपने आदेश में उच्चतम न्यायालय ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है। उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रति मिलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने निर्देशों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है। भर्ती आदेश के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नए निर्देशों को सूचीबद्ध कर रहे बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों को फिलहाल राज्य सरकार के आदेश का इंतजार है। बेसिक शिक्षा परिषद के एक अधिकारी के मुताबिक शिक्षकों को स्थायी शिक्षकों की तरह ही वेतन, भत्ताें समेत अन्य सभी तरह के लाभ दिए जाएंगे, लेकिन कोर्ट के आदेश के मुताबिक मुकदमे का अंतिम फैसला टीईटी मेरिट के खिलाफ आने पर भर्ती रद मानी जाएगी।

हरियाणा में नौकरी से हटाए जा चुके हैं शिक्षक
कोर्ट के आदेश पर हरियाणा में दजर्नों शिक्षक नौकरी के बीच से हटाए जा चुके हैं। भ्रष्टाचार के मामले में फंसी शिक्षक भर्ती को कोर्ट ने खारिज करते हुए शिक्षकों को हटा दिया था। इस स्थिति में शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में आशंका तेज हो गई है।

2011 में किए गए आवेदन से होगी भर्ती
उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक शिक्षकों की भर्ती नवंबर 2011 में जारी विज्ञापन के आधार पर हुए आवेदन के मुताबिक होगी। न्यायालय के विस्तृत आदेश की प्रति मिलने के बाद शिक्षा विभाग आवेदनों की पड़ताल में जुटा है। शिक्षा परिषद के अफसरों के मुताबिक ज्यादातर जिलों में आवेदन पत्र मिलने के बाद डाटा तैयार किया गया था, हालांकि कुछ जिलों के आवेदन के डाटा को लेकर अधिकारी पसोपेश में हैं। 2 साल से ज्यादा वक्त बीत जाने के कारण डायट में रखे गए आवेदन पत्रों के खराब होने की आशंका है। इस स्थिति में अभ्यर्थी के लिए बड़ी समस्या हो सकती है




News Source / Sabhaar : Hindustan Paper (31.03.2014)

Sunday, March 30, 2014

UPTET : कोर्ट के फैसले से जगी आस

UPTET : कोर्ट के फैसले से जगी आस

 
इलाहाबाद : शिक्षा विभाग में विज्ञापित 50 हजार से अधिक पद आज तक अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने की बाट जोह रहे हैं। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा की स्थिति अत्यंत दयनीय है। तमाम विज्ञापित पद राजनीतिक, प्रशासनिक कारणों से लंबित हैं। नियुक्ति की नियमावलियों में संशोधन और फिर उसमें बिना विधिक सलाह के नियमन मुख्य रूप से विवादित हुए हैं।

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को 29334 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लंबित भर्ती को तीन माह के अंदर पूरा करने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश से टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बाछे खिल गईं। वहीं एलटी ग्रेड और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रुकी सहायक अध्यापकों की भर्ती के अभ्यर्थियों को भी आशा की किरण नजर आने लगी है। वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के साथ सरकार को घेरने की योजना बना रहे हैं। उच्च प्राथमिक शिक्षा में लगभग 30 हजार पद खाली हैं। जबकि 2011 में विज्ञापित एलटी ग्रेड शिक्षक एवं प्रवक्ता के लगभग 1800 व 2013 में पुन: नए पदों के लिए विज्ञापन का निर्णय नहीं हुआ। नवंबर 2011 में विज्ञापित 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती रुकी है। भर्ती शुरू कराने के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से संघर्षरत हैं, परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पायी है। अभ्यर्थी सुरेंद्र कुमार, विनय बहादुर, मुकेश सिंह कहते हैं सरकार से हमें कोई आशा नहीं है। अब आगे की लड़ाई कोर्ट में लड़ी जाएगी, साथ ही प्रदेश सरकार को सड़क पर घेरने की रणनीति भी तैयार हो चुकी है

News Source / Sabhaar : Jagran (Sun, 30 Mar 2014 08:12 PM (IST))
******************
Oopaer dee gayee news mein 29334 kee Jaghe 72825 honaa Chahiye -
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को 29334 टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लंबित भर्ती को तीन माह के अंदर पूरा करने का आदेश दिया है


Shiksha Mitra also have a Chance in 72825 Teacher Recruitment in UP

Shiksha Mitra also have a Chance in 72825 Teacher Recruitment in UP

10% Seats are reserved for Shiksha Mitra i.e 7282 seats are for Shiksha Mitra Kota



News Source / Sabhaar : Hindustan Paper (30.03.2014)

एक पद को छह सौ आवेदन

एक पद को छह सौ आवेदन

************
डाक सहायक के आवेदन करने वालों में बी-टेक, एम-टेक, बीबीए और एमसीए के छात्र भी बड़ी संख्या में शामिल हैं
 **********


इलाहाबाद : इसे बेरोजगारी का आलम कहा जाए या डाक विभाग में नित हो रहे तकनीकी बदलाव। एक पद के लिए लगभग छह सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। खास यह कि आवेदन करने वालों में बी-टेक, एम-टेक, बीबीए और एमसीए के छात्र भी शामिल हैं।

हाल में डाक विभाग में यूपी सर्किल के लिए पांच श्रेणी के 668 पदों के लिए आवेदन मांगे गए। इसमें डाक सहायक के 394, छटाई सहायक के 179, सुरक्षित बैंक नियंत्रण संगठन (सेविंग बैंक कंट्रोल आर्गनाइजेशन) में डाक सहायक के 44, सर्किल और रीजनल आफिस में डाक सहायक के 50 एवं मेल मोटर सेवा में डाक सहायक के एक पद शामिल हैं। आवेदन के लिए पात्रता इंटरमीडिएट और उम्र 18 से 27 वर्ष रखी गई है। सभी पदों के लिए पे बैंड 5200 से 20200 और ग्रेड पे 2400 निर्धारित है। पिछली बार की परीक्षा में पात्रता इंटरमीडिएट थी लेकिन उसमें मेरिट रखी गई थी लेकिन इस बार मेरिट की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। आवेदन ऑनलाइन लिए गए। 27 मार्च तक उक्त पदों पर चार लाख से ज्यादा आवेदन विभाग को मिल चुके हैं। इस लिहाज से एक पद पर करीब छह सौ लोगों ने आवेदन किए हैं। पदों के लिए योग्यता इंटरमीडिएट जरूर है लेकिन आवेदन करने वालों में बी-टेक, एम-टेक, बीबीए और एमसीए के छात्र भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक, कृष्ण कुमार यादव इतने ज्यादा आवेदनों की दो वजह बताते हैं। एक तो बेरोजगारी और दूसरी वक्त के हिसाब से डाक विभाग में हो रहे परिवर्तन जिसकी वजह से तमाम युवा विभाग में कार्य करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं

News Source / Sabhaar : Jagran (Sat, 29 Mar 2014 07:17 PM (IST))

72825 TEACHER RECRUITMENT : OLD NEWS WITH INFO, MAY BE HELPFUL FOR YOU (UPTET kee Puranee News Aapkee Jankaree Ke Liye Share Kar Rahe Hain)

72825 TEACHER RECRUITMENT : OLD NEWS WITH INFO, MAY BE HELPFUL FOR YOU  (UPTET kee Puranee News Aapkee Jankaree Ke Liye Share Kar Rahe Hain)


Puranee News Diary / Old News of UPTET in 2011-12
Blog Par Share kee Gayee Puranee News ko Fir Se Aapkee Jankaree Ke Liye Share kar Rahe hain

शिक्षक बनने के लिए होगा कड़ा संघर्ष

(UPTET : Jhansi / Lalitpur DIET received many time of application form for PRT teacher against no. of vacancies, making a tough competition)

झांसी। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने के मौके को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी किसी कीमत पर गंवाना नहीं चाहते हैं, जिससे कड़ी प्रतिस्पर्धा की स्थिति पैदा हो गई है। इस बात की तस्दीक झांसी और ललितपुर डायट को प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या बखूबी करती नजर आ रही है। स्थिति यह है कि सीटों के सापेक्ष अब तक करीब कई गुने आवेदन आ चुके हैं
टीईटी पास करने के तुरंत बाद शासन ने अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का मौका दे दिया है और नियुक्ति के लिए जिलों में आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थियों का चयन टीईटी में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाना है। यही वजह है कि अभ्यर्थी इस सुनहरे मौके को गंवाना नहीं चाहते हैं। लेकिन, इस चक्कर में स्पर्धा बहुत कड़ी हो गई है। हालातों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि झांसी जिले में प्राथमिक शिक्षकों की 50 सीटों के सापेक्ष बरुआसागर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को अब तक लगभग एक हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जबकि, ललितपुर की 800 सीटों के सापेक्ष तकरीबन छह हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। डायट में रोजाना भारी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं। आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ने से अभी और आवेदन आएंगे। इस वजह से चयन के लिए आवेदकों में कड़ा संघर्ष होने के आसार बन गए हैं।

नौ जनवरी तक जमा होंगे आवेदन
झांसी। डायट में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब इसे बढ़ाकर नौ जनवरी 2012 कर दिया गया है। डायट प्राचार्य आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि उक्त तिथि को सांय पांच बजे तक आवेदन जमा किए जाएंगे

डाकघर में रात को हुआ काम
झांसी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में केवल स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड डाक से आने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार किया जा रहा है, इस कारण डाकघरों में लंबी कतारें लगी रहीं हैं। सोमवार को प्रधान डाकघर में दिन भर भारी संख्या में अभ्यर्थी जमा रहे। यहां चार काउंटरों पर फार्म जमा किए गए। एक काउंटर महिलाओं के लिए अलग से खोला गया। फार्मों को जमा करने के उपरांत उनकी छंटाई का काम देर रात तक चलता रहा। प्रभारी एसपीएम एस आर यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार काउंटरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
News : Amar Ujala ( 20.12.11) ********************
टीईटी की 24 सीटों के लिए 14 सौ आवेदन (UPTET : 1400 Application for 24 Primary Teacher vacancy )

हापुड़ : टीईटी की भर्ती के लिए जिला गाजियाबाद और पंचशीलनगर की कुल 24 सीटों के लिए अब तक 14 सौ आवेदन पहुंच चुके हैं। जिले के शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से आवेदकों में रोष है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण मंडल मेरठ को करीब तीन सौ सीटें आबंटित की गई हैं, जबकि यहां से टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की संख्या करीब 10 हजार है। ऐसे में इस मंडल के ज्यादातर आवेदकों को अन्य जिलों में आवेदन करना पड़ रहा है। सीटें कम होने के बावजूद इस मंडल के आवेदकों को आशा है कि उनका चयन मंडल के किसी न किसी जिले में हो जाएगा। इस उम्मीद में जिला गाजियाबाद और पंचशीलनगर की 12-12 सीटों पर अब तक कुल 14 सौ आवेदन पत्र पहुंच चुके हैं। आवेदन पत्रों की जांच कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह से आवेदन पत्रों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए जिले की मेरिट 125 अंकों के आसपास ही रुकेगी। डायट के कर्मचारी भी आवेदन पत्रों की जांच करने में जुटे हैं। फिलहाल डायट प्रशासन भी मेरिट लिस्ट जारी होने के इंतजार में है, ताकि नए संशोधनों के अनुसार आवेदन पत्रों की जांच पूरी हो सके।
News : Navbharat Times (18.12.11) *********************

संयुक्त मेरिट बनाने की मांग

( UPTET : Single Form / Statewise Merit demanded instead of district wise DIET merit)

इलाहाबाद : आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें टीईटी परीक्षा, बढ़ती ठंड से होने वाली दिक्कत सहित शिक्षकों की अनेक समस्या पर चर्चा की गई। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रभाकर मिश्र ने कहा कि यूपी टीईटी के आधार पर परिषदीय विद्यालयों में राज्यस्तर पर टीईटी व शैक्षिक योग्यता की संयुक्त मेरिट बनाकर एक फार्म भरवाना सर्वहित में होगा
उन्होंने कहा कि संशोधित विज्ञापन में सभी वर्गो के 50 प्रतिशत अंक पाने वाले टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर चयन के लिए आधार माना जाए। इसके साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय साढ़े दस बजे से करने की मांग की गई। संचालन डॉ. एसपी सिंह ने किया। इस दौरान नीरज बाबू मिश्र, भारत भूषण मिश्र, मयंकधर मिश्र, सुरेंद्र पांडेय, डॉ. गीता रंजन, प्रीति सेठ, डॉ. अशोक तिवारी, नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
News : Jagran ( 16.12.11)
********************
शैक्षिक ताने-बाने में उतार-चढ़ाव का पैमाना बना टीईटी
 (UPTET statistical report of various districts of UP)

News : Jagran (15.12.11)
*****************************************
A blog visitor make following details , Please note typo mistakes etc. can be possible) And it is not official data (statistical ) realeased by the Education department UP.

 -
लखनऊ मंडल   28,923     14,997      पुरुष व      13926 महिला   प्रतिशत 54.37 
सहारनपुर         10088       5258       पुरुष व        4830 महिला   प्रतिशत 50.52 
मेरठ में             24551     10,439      पुरुष व     14,112 महिला   प्रतिशत 50.34 
बरेली में           12114,        7316      पुरुष व       4798 महिला   प्रतिशत 48.40
इलाहाबाद       26,518       18,953      पुरुष व      7,565 महिला  प्रतिशत 48.34
कानपुर में        26375       13,786      पुरुष व    12,589 महिला  प्रतिशत 47.24 
फैजाबाद में     15,804        10,967     पुरुष व      4,837 महिला   प्रतिशत 46.49
मीरजापुर में      5581          4,103     पुरुष व     1,478 महिला    प्रतिशत 46.42 
गोरखपुर में     14599,         9,771     पुरुष व     4,828 महिला     प्रतिशत 46.42 
देवीपाटन में      4482,        3,197      पुरुष व     1,285 महिला     प्रतिशत 45.38 
आगरा में कुल  19480,      11,497      पुरुष व     7,983 महिला     प्रतिशत 43.40
वाराणसी में     25631,      18,361      पुरुष व     7,270 महिला     प्रतिशत 42.17
चित्रकूट में        6319,        4,880      पुरुष व     1,439 महिला     प्रतिशत 41.59  
अलीगढ़         10075,        6,432       पुरुष व     3,643 महिला     प्रतिशत 41.43 
बस्ती में          5108,        3,925       पुरुष व     1,183 महिला     प्रतिशत 41.42 
मुरादाबाद में   12550,       7,305       पुरुष व     5,245 महिला     प्रतिशत 40.96 
झांसी में          9609,        5,324       पुरुष व     4,285 महिलाएं
आजमगढ़ में  15463,       11,859       पुरुष व     3,604 महिलाएं
****************************
For relevant information, you can contact authorized peroson of education department UP/concerned dept.
,


 
इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रदेश के शैक्षिक ताने-बाने में उतार-चढ़ाव का पैमाना भी साबित हुई है। जो जिले या मंडल अभी तक शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े समझे जाते रहे हैं, उन्होंने टॉप टेन में उपस्थिति दर्ज कराकर सभी को चौंकाया है, जबकि बनारस जैसे जिले को 12वें स्थान पर संतोष करना पड़ा। इसी के बगल के मीरजापुर मंडल ने टॉप ...टेन में शामिल होकर अपना झंडा फहराया है। मीरजापुर मंडल का उल्लेख इस लिहाज से भी जरूरी है कि इसके दो जिले मीरजापुर और सोनभद्र न सिर्फ नक्सल प्रभावित हैं, बल्कि आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक दृष्टि से भी ये पिछड़े माने-जाते हैं।

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राथमिक स्तर में 2,70,806 अभ्यर्थी व उच्च प्राथमिक में कुल 2,09,789 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यदि सफलता का प्रतिशत मंडलवार देखें तो प्राथमिक स्तर में लखनऊ मंडल के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा है। यहां 28,923 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें से 14,997 पुरुष व 13926 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सफलता का कुल प्रतिशत 54.37 रहा है। इसके बाद दूसरा स्थान सहारनपुर का रहा है। सहारनपुर में 5258 पुरुष व 4830 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 50.52 रहा है।
मेरठ में 10,439 पुरुष व 14,112 महिलाएं सफल हुई हैं, कुल पास प्रतिशत 50.34 रहा है। इसी तरह बरेली में 7316 पुरुष व 4798 महिलाएं सफल हुई हैं। पास प्रतिशत 48.40 रहा है।इलाहाबाद पांचवें स्थान परइस परीक्षा में इलाहाबाद सफलता के प्रतिशत के हिसाब से पांचवें स्थान पर रहा है। यहां कुल 26,518 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें से 18,953 पुरुष व 7,565 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सफलता का प्रतिशत 48.34 रहा है। कानपुर में 13,786 पुरुष व 12,589 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 47.24 रहा है। अपेक्षाकृत आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़ा माना जाने वाला मंडल फैजाबाद, मिर्जापुर, गोरखपुर व देवीपाटन का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। फैजाबाद में 15,804 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिसमें से 10,967 पुरुष व 4,837 महिलाएं शामिल हैं। कुल पास प्रतिशत 46.49 रहा है। मीरजापुर में 4,103 पुरुष व 1,478 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं, पास प्रतिशत 46.42 रहा है। गोरखपुर में सफलता का प्रतिशत 46.42 रहा है। यहां 9,771 पुरुष व 4,828 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं।
देवीपाटन मंडल भी टॉप टेन में
देवीपाटन मंडल में 3,197 पुरुष व 1,285 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 45.38 रहा है। आगरा में कुल 11,497 पुरुष व 7,983 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं, पास प्रतिशत 43.40 रहा हैवाराणसी में 18,361 पुरुष व 7,270 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 42.17 रहा है। चित्रकूट में 4,880 पुरुष व 1,439 महिलाएं सफल हुई हैं। यहां 41.59 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अलीगढ़ मंडल का पास प्रतिशत 41.43 रहा है। यहां 6,432 पुरुष व 3,643 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। बस्ती मंडल में कुल 3,925 पुरुष व 1,183 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं। सफलता का प्रतिशत 41.42 रहा है। इसी तरह मुरादाबाद में 7,305 पुरुष व 5,245 महिलाएं सफल हुई हैं। प्रतिशत 40.96 रहा हैझांसी मंडल में 5,324 पुरुष व 4,285 महिलाएं सफल हुई हैं। आजमगढ़ में 11,859 पुरुष व 3,604 महिलाएं सफल हुई हैं।



72825 TEACHER RECRUITMENT : OLD NEWS WITH INFO, MAY BE HELPFUL FOR YOU (UPTET kee Puranee News Aapkee Jankaree Ke Liye Share Kar Rahe Hain)

72825 TEACHER RECRUITMENT : OLD NEWS WITH INFO, MAY BE HELPFUL FOR YOU  (UPTET kee Puranee News Aapkee Jankaree Ke Liye Share Kar Rahe Hain)



Puranee News Diary / Old News for UPTET in 2011-12

हाई मेरिट वालों को पचास फीसदी सीटें

(UPTET: High Merit Candidate gets 50 percent seats)

गजरौला(ज्योतिबाफुलेनगर)।
सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए निकली विशिष्ट बीटीसी की रिक्तियों में पचास फीसदी सीट हाई मेरिट वालों के हिस्से में जायेंगी। अनारक्षित वर्ग में ऊंची मेरिट वाले किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थी को शामिल कर लिस्ट तैयार होगी। आरक्षण सिर्फ पचास फीसदी सीटों पर दिया जाएगा।
विशिष्ट बीटीसी की भर्ती का विज्ञापन जारी होते ही टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ गई है। यह अभ्यर्थी मेरिट और चयन प्रक्रिया को लेकर चिंता में हैं। मीडिया में जारी हुए विज्ञापन में शासन ने जिले वार सीटों का ब्यौरा व आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट की है, मगर इसी विज्ञापन से कई अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति भी पैदा हो रही है। कारण है कि विज्ञापन में अनारक्षित, पिछड़ी जाति, एससी व एसटी के साथ विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कोटे की सीटों का भी अलग-अलग विवरण दिया है। अभ्यर्थी सीटों की संख्या जोड़ रहे हैं, जबकि नियम यह है कि पूरे प्रदेश में पचास फीसदी सीटों पर हाई मेरिट वाले किसी भी कैटेगरी के आवेदक का चयन किया जाएगा। कुल रिक्तियों में 27 फीसदी ओबीसी, 21 फीसदी एससी व दो फीसदी एसटी के आवेदकों को स्थान दिया जायेगा। यानी जिले की दो सौ सीटों में एक सौ अनारक्षित व शेष एक सौ पर जातिगत आरक्षण का लाभ देय होगा। विकलांगों का 3 फीसदी कोटा, भूतपूर्व सैनिकों का 5 फीसदी कोटा व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का 2 फीसदी कोटा उनके जातिगत आरक्षण में देय होगा। यानी आरक्षण साठ फीसदी नहीं, सिर्फ पचास फीसदी ही दिया जाएगा।
प्राचार्य डायट डा. प्रवेश कुमार यादव का कहना है कि जेपीनगर में ओबीसी वर्ग को 54, एससी जाति को 42 व एसटी के आवेदकों को चार सीटों पर आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। विकलांग, भूतपूर्व सैनिक व स्वतंत्रता संग्राम सैनानी जिस जाति का होगा। उसकी जाति के आरक्षण में उसके कोटे का लाभ देय है।

Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search?updated-max=2011-12-25T18:45:00-08:00&max-results=50#ixzz2xQslEijx
****************

कैसे वापस होगा आवेदन का शुल्क

(UPTET : How candidates get there application fees/draft amount back)

मीरजापुर : विंध्याचल मंडल के लगभग पांच हजार टीईटी आवेदकों के सामने धन की वापसी का सवाल है। इन अभ्यर्थियों ने नौकरी पाने की लालसा में परिषद द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार पांच-पांच जनपदों से आवेदन तो कर दिया लेकिन इसके साथ ही उनके ढाई हजार रुपये भी फंस गये। अब नये जारी विज्ञापन के अनुसार मात्र एक ही जगह से पांच सौ रुपये का शुल्क जमा कर पूरे प्रदेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह तो उचित भी है और न्यायोचित भी लेकिन आरोप है कि इसे अंतिम तिथि के बाद ही जारी किया गया इससे उन आवेदकों के पैसे फंस गये जो कि पूर्व में आवेदन कर चुके हैं। परिषद के द्वारा जारी विज्ञापन में यह बात भी कही गई है कि जो पैसा जमा कर चुके हैं उसे वापस कर दिया जायेगा लेकिन यहीं लाख रुपये का प्रश्न है कि कैसे वापस होगा। परिषद की कार्यप्रणाली इतनी लचर है कि कोई भी काम वह तय समय और निश्चित कार्यक्रम के अनुसार नहीं कर सकती। यही कारण है कि पूरे देश में भी परीक्षा कराकर सीबीएसई और अन्य बोर्ड बेदाग रहते हैं लेकिन माध्यमिक शिक्षा परिषद एक प्रदेश में भी परीक्षा कराते समय हिम्मत हार जाती है और तरह-तरह के आरोप उस पर लग जाते हैं। यह मात्र एक विंध्याचल मंडल की बात नहीं है पूरे प्रदेश मे कितने आवेदकों ने यही किया होगा। अब उनका पैसा वापस होना भी एक भाग्य की बात है। यदि दो हजार रुपये प्रति छात्र को परिषद ने चूना लगाया तो कितना धन उसने अनावश्यक एवं अवैध रूप से आवेदकों की मजबूरी का लाभ उठाकर बटोरा। न्याय का तकाजा तो यही है कि इस संबंध में परिषद को जुर्माना भी लगाया जाय। इससे भी बड़ी बात यह है कि परीक्षाफल घोषित हुए एक माह होने को जा रहे हैं लेकिन अभी तक उसका अंकपत्र नहीं मिल सका है। चर्चा है कि उसके लिए भी प्रति अंकपत्र तीन सौ रुपये वसूले जाने हैं। किस तरह से यह धन परिषद ले रही है इस पर अधिकांश आवेदकों को आपत्ति है। फिलहाल तो अंकपत्र अभी नहीं उपलब्ध है। इस संबंध में डायट के प्राचार्य ने पहले ही कह दिया है कि अभी अंकपत्र आये नहीं हैं। अब परिषद यह तय करे कि उसे परीक्षा में मात्र सफल परीक्षार्थियों को ही अंकपत्र देना है कि सभी को। न्याय का तकाजा यही है कि सफल अथवा असफल सभी को अंकपत्र बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध कराया जाय।
पंजीकृत डाक से भेजा जाय अंकपत्र
मीरजापुर : इस संबंध में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों का कहना है कि उनके अंकपत्र पंजीकृत डाक से भेजे जाय। जहां तक परिषद के दृष्टिकोण की बात है वह बहुत स्पष्ट नहीं है। एक तो अभी तक अंकपत्र ही वह नहीं बना सकी है और दूसरे वह यह भी तय नहीं कर सकी है कि अंकपत्र सफल परीक्षार्थी को ही दिया जाय अथवा एक सिरे से सभी परीक्षार्थियों को। उसके बाद भी वह उनका आर्थिक शोषण करना चाहती हैअभी उसे और धन चाहिए। हलिया के रामसुमेर, नगर के हश्चिंद्र, कोन विकास खंड के सुनील व छानबे के हरिशंकर गुप्ता का यही कहना है कि अंकपत्र सीधे पंजीकृत डाक द्वारा उनके डाक के पते पर भेजे जाय।
News : Jaagran (21.12.11)
*************************

बदायूं - पद 16 सौ आवेदन आए साढ़े सोलह हजार

(UPTET : Badaun - Primary Teacher (PRT)  vacancy only 1600, Application form 16000 and many are expected to coming)

जिले के परिषदीय विद्यालयों में होगी सहायक अध्यापकों की तैनाती
आवेदन करने की तिथि बढ़ने से इतने ही आवेदन और आने की डायट प्रशासन को संभावना
सिटी रिपोर्टर
बदायूं। परिषदीय विद्यालय में 16 सौ सहायक अध्यापकों के लिए 16752 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। शासनादेश के अनुसार आवेदन की तिथि 23 दिसंबर किए जाने से इतने ही आवेदन आने की संभावना डायट प्रशासन को है।
बीएड धारकों की सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शासन ने करीब 72 हजार रिक्तियां निकाली थीं। पहले अभ्यर्थी विज्ञापन के अनुसार पांच जिलों में ही आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब कोर्ट के आदेश पर वह सभी जिलों में आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत 16 दिसंबर तक डायट में 16752 आवेदन पहुंच चुके हैं। डायट प्राचार्य दिनेश नंदनी का कहना है कि अभी सभी जिलों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इससे आवेदनों की संख्या दोगुनी होने की संभावना है। 23 दिसंबर तक आवेदन अब जमा होंगे। पहले यह तिथि 19 दिसंबर तक थी। मालूम हो कि यह 16 सौ पद भरने के बाद जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। डायट प्रशासन के अनुसार शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। क्योंकि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वालों को क्वालिफाइड माना गया है, जो बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे
News : Amar Ujala (18.12.2011) ( http://www.amarujala.com/city/Badaun/Badaun-30760-119.html)
****************************** ********************************************

OLD ADVERTISEMENT OF 72825 post -



72825 TEACHER RECRUITMENT : OLD NEWS WITH INFO, MAY BE HELPFUL FOR YOU

72825 TEACHER RECRUITMENT : OLD NEWS WITH INFO, MAY BE HELPFUL FOR YOU



********************

850 सीटों के लिए 51 हजार आवेदन
 ( UPTET : 51000 applications For 850 Primary Teacher Posts in Bundelkhand Region UP)

 झांसी - बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आने वाले आवेदन पत्रों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। झांसी और ललितपुर की महज साढ़े आठ सौ सीटों के सापेक्ष अब तक पचास हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आने वाले दिनों में इस संख्या में व्यापक इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्राइमरी अध्यापक बनने के लिए पहले अभ्यर्थियों को केवल पांच जिलों में आवेदन करने की छूट दी गई थी। बाद में इसमें संशोधन कर दिया गया और अब सभी जिलों में आवेदन करने की छूट दे दी गई। वह भी केवल एक बैंक ड्राफ्ट के जरिये। इस रियायत का शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी खूब लाभ उठा रहे हैं। ज्यादातर अभ्यर्थी सभी जिलों में आवेदन कर रहे हैं। खासतौर पर उन जनपदों पर फोकस है, जहां रिक्तियों की संख्या अधिक है। झांसी जिले में सहायक अध्यापकों की 50 सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिसके सापेक्ष अब तक बरुआसागर स्थित डायट को छह हजार आवेदन मिल चुके हैं। जबकि, ललितपुर में 800 सीटों पर आवेदन मांगे गए हैं। यहां डायट में पैंतालीस हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी है। ऐसे में आने वाले दिनों में आवेदन पत्रों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। बुंदेलखंड में होंगी 3400 नियुक्तियां झांसी। बुंदेलखंड क्षेत्र के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 3,400 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है। इसमें से झांसी मंडल में 1250 और चित्रकूट मंडल में 2150 नियुक्तियां होनी हैं। सबसे कम झांसी जिले में 50, चित्रकूट में 250, हमीरपुर में 300, जालौन में 400, बांदा, महोबा और ललितपुर जिले में 800 - 800 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
News : Amar Ujala (30.12.11)
***********************
1st Factor - It might be possible (most possibly ) that candidates have Re-Applied for same post due to revised advertisement.
2nd Factor - Highcourt allowed UPTET qualified candidates to apply any number of districts as they wish.
So many new appication received by various DIETs of Bundelkhand region.

However same candidates who obtain good marks in Merit can be seleted at many places.
***********************
शिक्षक भर्ती आवेदन की भरमार से छूटा पसीना
 ( UPTET: So many application forms for 100 Posts : DIET Baghpat)

- बड़ौत (बागपत)। चौधरी चरण सिंह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर अब तक 4162 फार्म आ चुके हैं। आवेदनों की एंट्री और कंप्यूटर में डाटा फीडिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आवेदनों की जांच के लिए अतिरिक्त स्टाफ की मदद ली जा रही है। शासन से डायट को मिली 100 सीटों के सापेक्ष काफी संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 20 दिसंबर को जारी की संशोधित विज्ञप्ति के अनुरूप आवेदन भेजे जा रहे हैं। नए नियमों के मुताबिक एक जिले में आवेदन के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क के ड्राफ्ट की वास्तविक प्रति और अन्य जिलों में इसकी छाया प्रति लगाई जानी है। प्रवक्ता मुक्तेश्वर शर्मा ने बताया कि नए प्रारूप के मुताबिक जिन जिलों में ड्राफ्ट की छायाप्रति लगाई जा रही वहां आवेदन फार्म में दिए गए कॉलम में वास्तविक ड्राफ्ट की सूचनाएं भरी जानी हैं। रोजना सैकड़ों फार्मो की भरमार के मद्देनजर डाक विभाग ने अतिरिक्त स्टाफ को इस कार्य में लगाया है। डाकपाल ओमवीर सिंह ने बताया कि अभी आवेदनों पहुंचने की संख्या सैकड़ों में हैं, जो अंतिम तिथि तक आते-आते हजारों में पहुंच जाएगी। इसको लेकर विशेष व्यवस्था की गई हैं। डायट प्राचार्य डा. राजकुमार दुबे ने बताया कि फार्मो की तादाद बढ़ने पर प्राथमिक विद्यालयों से अतिरिक्त स्टाप बुलाकर कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करा दिया जाएगा।

निजी संस्थानों के अभ्यर्थी प्रवेश के इंतजार में बड़ौत : बीटीसी 2011 में अंतर्गत निजी संस्थानों में चयनित अभ्यर्थियों अपने प्रवेश की बाट जोह रहे हैं। जनपद के दो निजी संस्थानों की सौ सीटों में से 75 सीटों पर डायट के माध्यम से प्रवेश होना है, मगर इस संबंध में शिक्षा विभाग से कोई आदेश न मिलने के कारण सीटों के आवंटन की प्रक्रिया बाधित है। इससे लेकर अभ्यर्थी खासे परेशान हैं और डायट के चक्कर काटने को मजबूर हैं। विदित रहे बाबू कामता प्रसाद महाविद्यालय को आवंटित 50 में से आधी सीटें प्रबंध कोटे से भरी जानी हैं।
News : Jagran (26.12.11)

********************************

कैसे हो सीटों का बंटवारा

(UPTET - Gaziabad/Panchshhelnagar : 13000 Applications against 12-12 Vacancies)

हापुड़, राउसं। विशिष्ट बीटीसी के लिए सीटों का बंटवारा किया गया है। लेकिन दुर्भाग्य है कि गाजियाबाद और पंचशीलनगर के संयुक्तखाते में मात्र 12 सीटें ही आर्इं है। आरक्षण नियमों के चलते इन सीमित सीटों पर प्रवेश कराना आवेदकों के साथ-साथ डायट के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होगा। ऐसे में प्रवेश के दौरान इस पर सवालियां निशान उठना भी लाजिमी होगा।
टी0ई0टी0 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आवेदकों का विभिन्न जनपदों में आवेदन जारी है। सभी जनपदों मेंं आवेदन की छूट के बाद आवेदकों द्वारा लगभग हर जनपद में आवेदन किया गया है। हापुड़ डायट की बात करें तो यहां गाजियाबाद व पंचशीलनगर की 12 सीटों पर प्रवेश के लिए 13 हजार से अधिक आवेदन आ चुके है। इतनी कम सीटों पर आरक्षण के आधार पर प्रवेश करना डायट के लिए भी टेढ़ी खीर साबित होगा।
दरअसल इन सीटों को पचास प्रतिशत महिला, पचास प्रतिशत पुरूष में बांटा जाएगा। इनमें से 50-50 प्रतिशत कला और विज्ञान वर्ग में बांटा जाएगा जिनमें 50 प्रतिशत अनारक्षित रखते हुए 27 प्रतिशत ओबीसी, 21 प्रतिशत एससी व दो प्रतिशत एसटी कोटे को दिया जाएगा। ऐसे में इतनी कम सीटों पर विकलांग आदि कम प्रतिशत वाले कोटे को आरक्षण देना मुमकिन ही नही होगा। डायट प्रशासन द्वारा अभी से इस पर विचार करना शुरू कर दिया गया है कि आखिर सीटों को किस प्रकार बांटा जाए।
News : Rashtriyaujala.com Epaper (27.12.11)
*****************
********************************
नहीं करना होगा दोबारा आवेदन

UPTET : Primary Teacher Application not require to submit again, See news below -

इलाहाबाद, 26 दिसंबर (जाका) : शासन ने टीईटी के ऐसे अभ्यर्थियों को, जिन्होंने हाई कोर्ट के 12 दिसंबर के आदेश के बाद और शासन द्वारा 20 दिसंबर को जारी संशोधित विज्ञप्ति के पहले कई जिलों में आवेदन कर दिया था, बड़ी राहत दी है। ऐसे अभ्यर्थियों को अब दोबारा आवेदन नहीं करना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को उस आवेदन पत्र व रजिस्ट्री/स्पीडपोस्ट की छाया प्रति एक प्रार्थना पत्र के साथ भेजना है जहां डीडी की मूल प्रति लगाई है। दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 30 नवंबर को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 72,825 पदों पर आवेदन मांगे गए थे। विज्ञप्ति में अभ्यर्थियों को पांच जिलों से आवेदन की छूट दी गई थी। पांच जिलों से आवेदन को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। हाई कोर्ट ने 12 दिसंबर को पांच जिलों से आवेदन करने के विकल्प को रद कर दिया। बेसिक शिक्षा विभाग ने 20 दिसंबर को संशोधित विज्ञप्ति जारी की, जिसमें ऐच्छिक जनपदों से आवेदन करने की छूट दी गई, साथ ही कहा गया कि डीडी की मूल प्रति जिस जिले में लगाई गई हो उसके आवेदन पत्र व रजिस्ट्री-स्पीडपोस्ट की छाया प्रति भी अन्य जिलों में किए जा रहे आवेदन पत्रों के साथ लगाई जाए। समस्या यह हो गई कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश में हजारों अभ्यर्थियों ने केवल डीडी की मूल प्रति की फोटोकॉपी लगाकर मनचाहे जिलों में आवेदन कर दिया। 20 दिसंबर को जारी संशोधित विज्ञप्ति में डीडी की मूल प्रति के साथ आवेदन पत्र व रजिस्ट्री-स्पीडपोस्ट की भी छाया प्रति लगाने को कहा गयाइससे आवेदन कर चुके अभ्यर्थी ऊहापोह की स्थिति में आ गए। कई अभ्यर्थियों ने संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार फिर से आवेदन कर दिया है। इस संबंध में निदेशक, बेसिक शिक्षा दिनेश चंद्र कनौजिया का कहना है कि जो अभ्यर्थी आवेदन के साथ केवल डीडी की मूल प्रति लगाए हैं उन्हें दोबारा आवेदन नहीं करना होगा। उस आवेदन पत्र व रजिस्ट्री-स्पीडपोस्ट की छाया प्रति एक प्रार्थना पत्र के साथ भेजना है जहां उन्होंने डीडी की मूल प्रति लगाई है
News : Jagran (27.12.2011)
*************************
दो लाख टीईटी पास की नौकरी अटकी - इलाहाबाद
(Two lakh TET passed candidates gets there jobs stucked for Upper Primary Teacher)

टीईटी की जूनियर स्तर परीक्षा में सफल प्रदेश के दो लाख नौ हजार अभ्यर्थियों को जोर का झटका लगा है। चुनाव आचार संहिता ने उनका सपना तोड़ दिया है। अभ्यर्थी जूनियर स्कूलों में सीधे चयन के लिए रिक्तियों का इंतजार कर रहे थे लेकिन आचार संहिता लागू होने के बाद अब नए सत्र से पहले यह संभव नहीं दिख रहा। इन अभ्यर्थियों का क्या होगा, इस पर टिप्पणी के लिए कोई तैयार नहीं है। प्रदेश सरकार ने सीटीईटी की तर्ज पर प्राइमरी और जूनियर स्तर पर शिक्षकों के लिए अलग अलग पात्रता परीक्षा का आयोजन किया। प्राइमरी स्तर पर लगभग ढाई लाख अभ्यर्थी सफल हुए। उनके लिए सरकार ने तत्काल लगभग 73 हजार रिक्तियों की घोषणा कर दी। उकी चयन प्रक्रिया चल रही है। इस चयन से जूनियर स्तर की परीक्षा पास अभ्यर्थियों को अलग रखा गया। शासन की तरफ से यह तय किया गया कि जूनियर स्तर पर सीधी भर्ती के लिए 26 हजार पदों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी लेकिन प्राइमरी स्तर पर चयन को लेकर इतने विवाद उठे कि जूनियर स्तर के अभ्यर्थियों के बारे में विचार ही नही हो सका। •जूनियर स्तर के सफल अभ्यर्थियों के लिए घोषित नहीं  की गई रिक्तियां •अब जुलाई से पहले चयन मुश्किल, पद खाली होने से संकट http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111226a_010153008&ileft=689&itop=71&zoomRatio=276&AN=20111226a_010153008
***************************
शिक्षक भर्ती लटकने से अभ्यर्थी खिन्न
बोले, किए धरे पर फिर गया पानी, अंधकार में दिख रहा है भविष्य अजीतमल (औैरैया)। विधान सभा चुनाव का बिगुल क्या बजा, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर ही ग्रहण लग गया। जिले से हजारों अभ्यर्थियों ने हाल ही टीईटी की परीक्षा दी, परिणाम भी आये, लेकिन आचार संहिता के प्रभावी होने से इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक से अभ्यर्थी खिन्न हैं। उनका कहना है कि आचार संहिता से उनके सपनों पर पानी फिर गया है। अजीतमल की पल्लवी राजावत ने कहा कि अब तो भविष्य अंधकार में है। एक-एक रुपए जोड़कर फार्म भरा था, पर सब किए कराए पर पानी फिर गया। रवि पांडे, विजय कुमार का कहना है कि सूबे की सरकार की ओर से जो आश्वासन दिए गए वे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं। जितेंद्र कुमार दोहरे का कहना था कि भर्ती प्रक्रिया के तमाम झंझटों से गुजरने के बाद जब नौकरी की बारी आई तो विधान सभा चुनाव का बिगुल बज गया। अब पूरी प्रक्रिया पर विराम लगता नजर आ रहा है। अनुराधा दुबे ने कहा कि शुरुआत के समय ड्राफ्ट के लिये बैंक में लाइन लगाई। किसी तरह अंतिम तारीख तक ड्राफ्ट मिला, जमा भी किया लेकिन शनिवार को आचार संहिता प्रभावी होने का समाचार टेलीवीजन पर आया तो वह सन्न रह गईं। अभ्यर्थियों के परिजनों का कहना था यह तो चुनावी फंडा था। जो अब समझ में आया है। आवेदनकर्ताओं ने कहा कि अभी तो सरकार विधान सभा चुनाव कराएगी। सत्ता किसके पास जाएगी, यह तो भगवान जाने, पर कहीं यह भर्ती प्रक्रि या भी पूर्व की तरह सरकारी तंत्र के बस्ते में कैद होकर न रह जाये। पल्लवी राजावत। अमित मिश्रा। रवि पांडेय अनुराधा दुबे। जितेंद्र कुमार दोहरे। विजय कुमार
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20111226a_009153005&ileft=458&itop=710&zoomRatio=137&AN=20111226a_009153005
********************************
टीईटी के नए रिजल्ट ने बिखेरी मुस्कान
(UPTET : New TET result makes everyone happy)
 
सहारनपुर, जागरण संवाददाता: क्या टीईटी प्रक्रिया पूरी हो सकेगी? आए दिन संशोधित रिजल्ट जारी किए जा रहे है। ऐसे कई सवाल प्रशिक्षु शिक्षकों के आवेदकों को कचोट रहे है हालांकि संशोधित रिजल्ट ने अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है और अभ्यर्थी एक बार फिर से मेरिट के गुणा-भाग में जुट गए है।इन दिनों टीइटी रिजल्ट का हाल बेहाल है। पूर्णतया संशोधित रिजल्ट कब आखिरी होगा, कुछ नही कहा जा सकता। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित संशोधित रिजल्ट में अभ्यर्थियों के अंकों में 1 से 6 तक का इजाफा हुआ है। परिषद ने संशोधित परीक्षा परिणाम यूपीटीईटी2011 डाट काम पर जारी किया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा देने वाले यशवीर के 96 से 97 अंक हो गए है जबकि संशोधित रिजल्ट में उसकी जन्मतिथि बदल दी गई। संगीता के 92 से 96, रविन्द्र पुंडीर के 126 से 130, पिंकी के 86 से 90, स्वतंत्र पाल के 81 से 85, धनप्रकाश के 89 से 91, अलका के 87 से 92,राजकुमार के 95 से 97 अंक हो गए है। अभ्यर्थियों में अंक बढ़ने की खुशी है वही यह आशंका भी है कि उनके द्वारा जो फार्म भेज दिए गए है उसमें उनकी स्थिति क्या होगी? इसके लिए अभ्यर्थी अब डायट अधिकारियों से संपर्क करने में लगे है। दूसरी ओर प्रक्रिया पूरी हो सकेगी या नहीं इसे लेकर भी आवेदकों में कशमकश की स्थिति है। कई आवेदक देखो और इंतजार करो की बात कह रहे है जबकि कुछ का कहना है कि चुनाव पूरी प्रक्रिया का डिब्बा गोल कर देगा।कार्यशाला में दी जानकारी
News : Jagran epaper
********************

शिक्षक बनने को 19 हजार ने किए आवेदन

(UPTET : 19000 applied for Primary teacher in Kaushambi district)

मंझनपुर। टीईटी में सफल अभ्यर्थियों को जल्द अध्यापक बनाने की कवायद की जा रही है। अब तक कौशाम्बी में ही 19 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदनपत्रों की छंटनी का काम दिनभर शनिवार को डायट में होता रहा। सूबे के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 अध्यापकों की भरती होनी है। इसके तहत कौशाम्बी जिले में भी भरती की जानी है। जिसके लिए टीईटी में सफल अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में भेजना शुरू कर दिया है। शनिवार तक जिले के डायट में करीब 19382 आवेदन पत्र पहुंच चुके थे। डायट के कर्मचारियों को इन आवेदन पत्रों की छंटनी का काम दिया गया। डायट प्राचार्य फुल्लर देवी ने बताया कि इसके बाद अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर काउंसलिंग के लिए आवेदकों को बुलाया जाएगा
News : Amar Ujala (25.12.11)
*************
टीईटी के नए परिणाम के आधार पर होगा चयन
(UPTET : Selection for Primary Teacher on the basis of new TET Result)
 
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 72,825 प्रशिक्षु अध्यापकों की नियुक्ति शिक्षक पात्रता परीक्षा के संशोधित परिणाम के आधार पर होगी। जिन अभ्यर्थियों ने टीईटी के पुराने अंकपत्र के आधार पर आवेदन किए हैं उन्हें दोबारा आवेदन भी नहीं करना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संशोधित परिणाम की सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को मुहैया करा दी है। ऐसे में अभ्यर्थियों को उनके बढ़े अंकों का पूरा लाभ मिलेगा।यूपी बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा का संशोधित परिणाम गुरुवार को जारी किया था। इसमें प्राथमिक स्तर में एक से छह अंक का व उच्च प्राथमिक स्तर में एक से दस अंकों का लाभ मिला है। किसी के अंक कम नहीं हुए हैं। इसके बाद अभ्यर्थियों को आशंका सताने लगी थी कि कहीं नियुक्ति पुराने परिणाम के आधार पर न कर दिया जाए। बढ़े अंकों का उन्हें लाभ ही न मिले। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन का कहना है कि संशोधित परिणाम की सीडी बेसिक शिक्षा विभाग को पहुंचा दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद संशोधित परिणाम के आधार पर ही प्रशिक्षु अध्यापकों की मेरिट बनेगी।
News : Jagran epaper
******************
Highcourt : No objection on TET Merit for selection in Primary Teacher (PRT) of UP Edu. Dept.
******************

बदला यूपी टीईटी का पूरा परिणाम

(UPTET : Entire TET Result / Marks Changed )

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम गुरुवार को संशोधित कर दिया है। इस संशोधन से पूरा परीक्षा परिणाम प्रभावित हुआ हैप्राथमिक स्तर में अभ्यर्थियों को 1 से 6 अंकों का फायदा पहुंचा है, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर में 1 से 10 अंकों का लाभ हुआ है। इस संशोधन से किसी भी अभ्यर्थी को अंकों का नुकसान नहीं हुआ है। परिषद ने संशोधित परीक्षा परिणाम यूपीटीईटी2011.कॉम पर अपलोड कर दिया है
हाईकोर्ट ने टीईटी के घोषित परिणाम में अभ्यर्थियों की आपत्तियों के निस्तारण का विगत 17 दिसंबर को यूपी बोर्ड को निर्देश दिया था। न्यायालय ने कहा था कि अभ्यर्थी मात्र 100 रुपये प्रोसेस फीस देकर अपनी शिकायत 15 दिनों में दर्ज कराएं। न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि पूर्व में सफल अभ्यर्थियों के चयन पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा परंतु अंक बढ़ने पर उसका लाभ अवश्य मिलेगा
यही नहीं न्यायालय ने निर्देश दिया था कि बी सीरीज के प्रश्न संख्या 125 के उत्तर में विकल्प बी व सी दोनों सही हैं, इसलिए दोनों विकल्पों पर अंक दिया जाएं। बी सीरीज के प्रश्न संख्या 142 पर ए व डी विकल्प चुनने वालों को भी अंक दिए जाएं। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक अभी तक आई सभी आपत्तियों को निस्तारित कर दिया गया है। इसमें से प्राथमिक स्तर में 3 प्रश्न ऐसे हैं जो गलत थे। इसके अलावा पांच प्रश्नों के विकल्प को बोर्ड ने बाद में बदला था। इसमें से दो कॉमन थे। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में बोर्ड ने कुल छह प्रश्नों के एवज में अभ्यर्थियों को अंक दिए हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक में कुल 10 प्रश्नों के विकल्प को बोर्ड ने बदला था, जिसके एवज में सभी अभ्यर्थियों को 1 से 10 अंकों का फायदा हुआ है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक संजय मोहन ने का कहना है कि यह अंतिम परिणाम है। इसके बाद कोई संशोधन नहीं किया जाएगा। अब अभ्यर्थियों द्वारा मिल रहीं आपत्तियां निस्तारण के लायक नहीं हैं। लिहाजा अब किसी संशोधन की गुंजाइश नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों से एक जनवरी तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगीं।
News : Jagran (23.12.11)
*********************************
To See Updated Result/ Information, Visit - Click Here

UPTET Counselling : काउंसलिग़ में लगने वाले समस्त द्स्तावेज तथा उसको कैसे तैयार करना है

UPTET Counselling : काउंसलिग़ में लगने वाले समस्त द्स्तावेज तथा उसको कैसे तैयार करना है ,,,,,,,,,


Hamaare Blog Par Comment Karne Vaale Ek Bhai (Uma Shankar Ji) Ne Counsling Ke Baare Mein Yeh Jankaree Dee Hai, Shayad Aap Ke Liye Upyogee Hai -
(Mujhe Pooree Jaankaree nahin Hai, Aur Counsling kee Tithee Ghosit Hone Ke baad Aap Samabndhit Vibhaag Se Sampark karke Pooree Kaankaree Le Sakte Hain ) -

काउंसलिग़ में लगने वाले समस्त द्स्तावेज तथा उसको कैसे तैयार करना है ,,,,,,,,,
यह निम्न है .........
1-हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
2-इण्टर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
3-स्नातक के तीनों वर्षों का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
4-बी0एड0 का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र
5-टी0ई0टी0 का अंकपत्र
6-10 रूपये के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र .......शपथ पत्र पर क्या लिखना है यह सूचना बाद में डायट द्वारा फाइनल करने के उपरांत बता दिया जायेगा
7- निवास प्रमाण पत्र
8-चरित्र प्रमाण पत्र ---अगर उस बी0एड0 कालेज से प्राप्त हो जाये जहाँ से आपने बी0एड0 किया है क्योंकि सेवा योजन में अंतिम शेक्षणिक संस्था से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र को ज्यादा तवज्जो दी जाती है ....

अथवा 2
सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र ।

9- जाति प्रमाण पत्र जिसपर लागू हो
हर डायट में 2-2 प्रतियों मे आपके समस्त प्रपत्रों को जमा किया जायेगा । यह दोनों प्रतियाँ बाकायदा एक मजबूत फाइल कवर के अन्दर टैग द्वारा बाँधकर दिया जायेगा । जिसके ऊपर आपको अपना ब्योरा देना होगा ।ब्योरा निम्न है -----
1-नाम--
2-पिता का नाम -
3-बी0ऎड0 कालेज का नाम तथा वह वर्ष जिसमें
आपने बी0ऎड0 किया है तथा
4- टेट 2011 में प्राथमिक स्तर पर प्राप्त अंक ...
यह ब्योरा फाइल कवर के ऊपर मार्कर अथवा मोटे स्केच पेन से लिखना है वरना खिड़की पर
आपका नम्बर आने के बाद अगर आपने यह कार्य नही किया है तो उस भागमभाग में आपको यह कार्य
अपने घुटनों या दूसरों के कन्धों पर करना पड़ सकता है ।