लखनऊ : उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न मंडलों में आयोजित पशुधन प्रसार अधिकारियों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसका परीक्षाफल अभ्यर्थी वेबसाइट को लॉगिन कर देख सकते हैं। यह जानकारी निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. रुद्र प्रताप ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पशुधन प्रसार अधिकारियों के रिक्त पदों पर दो वर्षीय प्रशिक्षण के चयन के संबंध में सहारनपुर मंडल को छोड़कर प्रदेश के समस्त मंडलों में मंडलीय अपर निदेशक ग्रेड-।।, पशुपालन विभाग नियुक्ति प्राधिकारियों द्वारा लिखित परीक्षा 2 फरवरी 2014 को मंडल मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षाफल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कारके लिए सफल अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से संबंधित मंडल के अपर निदेशक ग्रेड-।। पशुपालन विभाग से संपर्क करेंगे
सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Thursday, May 29, 2014
पशुधन प्रसार अधिकारियों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न मंडलों में आयोजित पशुधन प्रसार अधिकारियों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसका परीक्षाफल अभ्यर्थी वेबसाइट को लॉगिन कर देख सकते हैं। यह जानकारी निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. रुद्र प्रताप ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पशुधन प्रसार अधिकारियों के रिक्त पदों पर दो वर्षीय प्रशिक्षण के चयन के संबंध में सहारनपुर मंडल को छोड़कर प्रदेश के समस्त मंडलों में मंडलीय अपर निदेशक ग्रेड-।।, पशुपालन विभाग नियुक्ति प्राधिकारियों द्वारा लिखित परीक्षा 2 फरवरी 2014 को मंडल मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षाफल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कारके लिए सफल अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से संबंधित मंडल के अपर निदेशक ग्रेड-।। पशुपालन विभाग से संपर्क करेंगे
38 comments:
Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।
मित्रो,,,,,हम लोगो द्वारा शासन-प्रशासन को 26 मई द्वारा ज्ञापन दिया गया, उसी परिप्रेक्ष्य मे शासन ने संज्ञान मे लेकर डाय ट्स को आनलाइन डाटा फीडिंग हेतु साफ्टवेयर प्रदान किया, .........
ReplyDeleteमित्रो ढाई वर्ष बीत चुके है और हम सब सरकार की कथनी-और करनी मे अंतर भी देख चुके है ....ये जो कहते है वह करते नही और जो करते है वह कभी कहते नही......
..........हम लोगो ने जिस तरह से 26 मई को प्रदर्शन किया, ,उसका परिणाम हमे next दिन ही देखने को मिला........तो मित्रो एक बार फिर मै आप लोगो से आह्वान करता हूँ कि हमे 3 जून के आन्दोलन मे कम से कम एक लाख की संख्या मे लखनऊ पहुँचकर अपनी एकता को दिखाना है और 3 जून को ही काउन्सिलिंग की date भी लेकर आना है ....
.............
कुछ मित्र आज कुछ जिले का नाम बता रहे जिसमे आजमगढ भी बता रहैँ
ReplyDeleteआप को बता दु आजमगढ मेँ
100% आवेदन की फीडिँग हो गयी अगर किसी अधिकारी ने बताया तो वो गलत बताया था
गोरखपुर संतकबीर नगर बस्ती से जो लोग चलना चाहते हैँ 2 जुन को कृषक से वो मेरे साथ चले ।
ReplyDeleteबिना टिकट के यात्रा का मजा कुछ और हैँ
15 लीटर के जरकीन मेँ ताडी भी चलेगी रत्नेस पाल अन्य लोगो के लिये
1
ReplyDelete1
1
हम तो ऐसे ही उदास बैठे पानी में
पत्थर मार रहे थे...................
.
.
.
.
.
एक मेढक निकल कर बोला ............
पानी में तो आ तेरी उदासी उतारू
अपनी वाली के चक्कर में.........
तूने मेरी वाली का सिर फोड़ दिया ।
आपकी खिदमत मे एक और अर्ज है।
ReplyDeleteपूछ रही थी वो कल मुझसे,
"क्या तुम मुझे याद करते हो ?(
मुस्कराकर मैं बोला,
"पागल याद करना इतना आसान
होता तो . . . .
कॉलेज में टॉप ना कर लेते
हम !!!"
कैसी रही।
अर्ज है.....
ReplyDeleteकौन कहता है,
सिर्फ मोहब्बत में ही
दर्द होता है।.......
.
.
कमबख्त.....
.
.
दरवाजे मे भी उँगली
आजाए तो भी
जान निकल जाती है......
फ्रेंड्स जैसा की सभी को पता चल चूका है की माटी पुत्र मुलायम सिंह के नालायक पुत्र कल अपनी फटी जुबान से शिराज-ए-हिन्द में बोले की ७२८२५ "जल्द" होगी |
ReplyDeleteइस शब्द का अर्थ पलटुआ की शब्द कोष में आपको पता ही है की क्या मतलब होगा ?
कुछ नहीं है कल निरहुआ अपना पीला पर्चे जो उसने चुनाव के दौरान किरकिरी के लिए बनवाए थे उसमे रख के ब्रेड पकोड़ा दे आया था |
बस पद गयी नजर उसकी और देखा की कहीं ऐसा न हो टेट मोर्चा आ जाये और मेरा जलूस निकाल दे |
तो उनके आने से पहले ही उसने अपना मुंह फाड़ दिया और जान बचके दबे पांव निकाल पड़ा |
पर उसे टेट मोर्चे की नैतिकता नहीं पता वो किसी के शोक समारोह में गया था तो निरहुआ ने टेट मोर्चे को मना कर दिया था की हम ऐसे गमगीन माहोल में किसी को परेशान करने नहीं जाएंगे |
खैर ये क्या समझेगा ????????
३ जून २०१४ लखनऊ में चलेंगे |
कहना निरहुआ का अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है अब हम इसे इसके ही क्षेत्र में बताएंगे |
हल्ला बोल !!!!!!!!!!!!!
Love is not about how much you said I love you but it is about how much you prove it that its true per day.
ReplyDelete1
ReplyDelete1
1
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे...
और तुम गले लगा के कहो, 'और कुछ?
British: Can u Swim?
ReplyDeleteIndian: No
British: Then a Dog is Better den u because It Swims.
Indian: Can u Swim?
British: Yes!
Indian: Then Whats the Difference between u & Dog…
British Shocked, Indian Rocks! . . .
Britisher : Y u indians differ in colors, look we R all white..?
ReplyDeleteAbdul Kalam: Horses r in different colors but donkeys r all the same..!
Send 2 all indians...
1
ReplyDelete1
1
Hoti Nahi Mohabbat Surat Se,
Mohabbat To Dil Se Hoti Hai..
.
Kyun ki.
.
Surat Unki Khud Hi Pyari Lagti Hai,
Kadar Jinki Dil Mein Hoti Hai..
हमारे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी का फिर एक बयान आया है कि टी ई टी २०११ वालो को जल्द समायोजित करेंगे, आखिर इनकी ये जल्द कब आएगी, ये हमें यह भी तो बताये.
ReplyDelete3 जून 2014 दिन मंगलवार ऐतिहासिक दिन होना चाहिए । मित्रों कुछ बुजदिल अभी भी घरों में बैठकर काउन्सिलिंग और मेरिट पूछते हैं ।अरे छक्कों डूब मरों । इतिहास बुजदिलों के भरोसे नही लिखे जाते । इतिहास लिखने के लिए जिगर चाहिए । घरों में दुबके कायरों से मैं यह कहना चाहता हूँ कि अगर अभी भी ना चेते तो प्राइवेट स्कूलों में 3000 में मजदूरी करते रहना और सरकार को कोसते रहना । मैं व्यक्तिगत रूप से ऐसे कई मक्कारों को जानता हूँ जो घरों मे बैठकर सिर्फ भर्ती समाचार पूछते रहते हैं । धिक्कार है इनके ऊपर । कल फिर पलटुआ ने जौनपुर मे कहा कि भर्ती जल्द करेंगे अब इसके ये जल्द वाले लालीपाप में नही आना है ।
ReplyDeleteअब या तो नौकरी या फिर मौत ।।
Mujhe to ""JALD"" shabd se itni nafrat ho gai hai ki .....likhte ya bolte samay bhi jald ki jagah sheeghra adi shabdon ka prayog karne laga hu.............dhyan dena JALD shabd ke sahare uptet 2011 walo ke zakhmo par namak chhidakne ka karya pichhle dhai varso se samay samay par kiya jata raha hai.
ReplyDeleteइन्कलाब जिंदाबाद,,,3 जून लखनऊ चलो साथियों !
ReplyDeleteआज सभी आज़ाद हो गए, फिर ये कैसी आज़ादी
वक्त और अधिकार मिले, फिर ये कैसी बर्बादी
संविधान में दिए हक़ों से, परिचय हमें करना है,
भारत को खुशहाल बनाने, आज क्रांति फिर लाना है...
जहाँ शिवा, राणा, लक्ष्मी ने, देशभक्ति का मार्ग बताया
जहाँ राम, मनु, हरिश्चन्द्र ने, प्रजाभक्ति का सबक सिखाया
वहीं पुनः उनके पथगामी, बनकर हमें दिखना है,
भारत को खुशहाल बनाने, आज क्रांति फिर लाना है...
गली गली दंगे होते हैं, देशप्रेम का नाम नहीं
नेता बन कुर्सी पर बैठे, पर जनहित का काम नहीं
अब फिर इनके कर्त्तव्यों की, स्मृति हमें दिलाना है,
भारत को खुशहाल बनाने, आज क्रांति फिर लाना है...
पेट नहीं भरता जनता का, अब झूठी आशाओं से
आज निराशा ही मिलती है, इन लोभी नेताओं से
झूठे आश्वासन वालों से, अब ना धोखा खाना है,
भारत को खुशहाल बनाने, आज क्रांति फिर लाना है..
Sathion 3rd june ko mahasangram hr har haal.me hona chahiye taaki ye kameeni sarkar k paron k neeche ki jameen itni garm ho jaye ki ye khadi na rh sake...hm sb sbko bhaari sankhya me pahunchna aur pahuchna hi hai
ReplyDeleteEk Atal Saty- Tet merit se bhartee hogi
ReplyDeleteandolan karoge tab bhi nahi karoge tab bhi
agar aap andolan nahi karoge to 10 September tak Master banoge
aur
agar andolan karenge to 10 July tak master ban jaoge
agar 3 June ke andolan se aap 2 mahina pahle teacher ban sakte hai to aap 55000 rupees ko bachat kar lenge......
Agar samajh gye to chale aana.
1
ReplyDelete1
1
Mujhe kisi ki zrurat nahi
Siwaye tere.....
Meri nazar ko talaash jiski barso se!!
Kisi k paas wo surat nahi
Siwaye tere....
Jo mere dil or meri zindgi se khel sake!!
Kisi ko itni ijazat nahi
Siwaaye tereee....!!!
Sahi hai bhaiyon tmntbn ki bat.Sbhi ko chlna hai.
ReplyDeleteसुधीर अग्रवाल एक बहुत ही चतुर जज हैं|
ReplyDeleteये वही हैं जिन्होंने प्राइमरी पे स्टे दिया था |
अब ये हमारे केस में कमाल करने को तैयार हैं |
तरस आता है ऐसे लोगों की मानसिकता पे जो अपने केस को हाइपर करने के लिए जज , अधिवक्ता सबको गलत या सही ठहराते हैं |
ये नहीं जानते की कानून, कानून होता है |
मानता हूँ अपना मतलब सिद्ध करवाने के लिए सरकार कुछ भीं कर सकती है पर जो सच्चाई है उसे कौन पलटता है ?
एक महाशय तो कल मुकुल रोहतगी के अटॉर्नी जनरल बनने पर टेट का केस ही बदलवा रहे थे की अब अकादमिक मेरिट पक्की है |
ऐसे लोग न ही तो आज तक जान पाये हैं की सुधीर अग्रवाल ने सरकार को क्या कहा था और अंत में उस निर्णय को क्या कहा था डिवीज़न बेंच ने |
अब भी समय है |
तब तक आप लोग ये पढ़िए इतने :
"It is to be noted that the learned Single Judge has denied the reliefs to the appellants only on the ground that the advertisement dated 30.11.2011 mentions the posts of Teachers as "Trainee Teachers", whereas there is no cadre of Trainee Teachers under the Rules, 1981, the notification itself was bad. The learned Single Judge although accepted the case of the appellants that the decision of the Government by Government Order dated 26.7.2012 was not in conformity with law, but denied the relief"
1
ReplyDelete1
1
Nazare Miley Toh Pyar Ho Jata Hai,
Palke Uthey Toh Izhaar Ho Jata Hai,
Na Jane Kya Kasish Hai Chahat Mein,
Ki Koi Anjaan Bhi Hamari..
Zindagi Ka Haqdaar Ho Jata Hai.........
जैसे आप
जब नियमावली 1981 कोर्ट मे विचाराधीन है तो शिक्षामित्रो के समायोजन संबंधी संशोधन का क्या औचित्य ? कानून की बारीकियोँ से अनभिज्ञ शिक्षामित्रों का मानसिक शोषण का खेल कब तक खेला जाएगा ?
ReplyDeletemubarak ho friends junior ki bharti 2 mahine mein poori kare sarkar
ReplyDeleteBreaking News-
ReplyDeleteSabse badi khabar allahabad se
Sudheer agrawaal ne do mah me jrt bharti puri karne ka aadesh
Once again congrates! all of u*
ReplyDeleteLo ek aur order govt. ko 2 mahine me junior bharti karnhi h wah! wah! Ab kya hoga is govt ka kahan jayegi????Beta sudhar jao ab v
लेकिन सरकारी वकील ने तथ्य छिपाके की अपने १५ वे संशोधन के इस्पे आर्डर करा लिया है और ये मामला सिंगल बेंच का है मात्र |
ReplyDeleteअभी इसमें बहुत कुछ हो सकता है |
वहां संशोधन की बात ही नहीं हुई है और न ही सुधीर अग्रवाल को बताया गया है की इनका १५ वा रद्द है |
बाकी देखते हैं शाम वाले आर्डर में |
सरकार द्वारा जूनियर के आवेदकों के साथ आज ठीक उसी तरह मजाक किया गया जैसे 7-12-12 के संभावित चयनितों के साथ किया था ... इस तरह किसी की भी भावनाओं के साथ खिलवाड़ की मैं निंदा करता हूँ ,,,
ReplyDeleteआज जूनियर की भर्ती शुरू कराने सम्बन्धी याचिका पर सुनवाई में न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने सरकारी वकील से पूछने पर कि इस भर्ती पर कोई स्टे तो नहीं है ,,,सरकारी वकील ने मना कर दिया ,,तब न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने पूछा भर्ती करने की सारी तैयारी पूरी है ? वकील साहब का हाँ में जवाब आया और जज साहब ने दो महीने में भर्ती का आदेश दे दिया .....
उपरोक्त आदेश सरकारी वकील द्वारा भूषण साहब के हमारे मामले में 15th संशोधन को शून्य किये जाने पर चुप्पी साध लेने से जारी हुआ है ,,,, सरकार सोच रही होगी कि अभी केस पेंडिंग में रहेगा,ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद SC -HC खुलने पर निपटा जाएगा ,,,, लेकिन जज तो फिर जज ही होता है ,,15th संशोधन शून्य होने की जानकारी होते हुए भी दो महीनों में भर्ती का आदेश देकर govt को एक नए झंझट में फँसा दिया ,,,,, अब तीन तारीख को लखनऊ में आन्दोलन होगा टेट मेरिट प्राथमिक की भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की माँग को लेकर और 15-20 दिन के भीतर जूनियर वाले इलाहाबाद में हल्ला बोल देंगे एकेडमिक से भर्ती शुरू कराने की माँग को लेकर ,,,,
वैसे जूनियर वाले आज के आदेश से प्रसन्न तो हैं ना ?खुश रहो और जल्दी अपनी भर्ती कराओ..... खुश रहने से फुरसत मिल जाए तो शिव+कुमार+पाठक का ध्यान कर लेना
सरकार के लिए ये आर्डर बनेगा गले की फांस , सुनिए कैसे !!!!!!!!!!!
ReplyDeleteसंवैधानिक और हिंदुस्तान के कानून से रद्द किया गया १५ वा संशोधन जिसे प्रदेश सरकार खुद से सर्वोच्च न्यायलय में चैलेंज करे बैठी है और डिवीज़न बेंच के आर्डर का पालन करने के लिए बाध्य है तो मुझे कानून के विधिक सलाहकार बताएं की ये क्या करेंगे ???
१) एकल बेंच के आर्डर को मानेंगे (अगर शिव कुमार पाठक जल्दी ही लंदन के टूर से वापस नहीं आये तो) ?
या
२) डी.बी के आर्डर को दरकिनार करेंगे और १२ वी नियमावली प्राइमरी के लिए जो रिस्टोर हुई है उसे हटाएंगे ?
या
३) सर्वोच्च न्यायलय में फाइनल आर्डर की अपील करेंगे ?
बहुत विरोधाभास है आज के डिसिशन में बाकी देखते हैं ?
सुधीर अग्रवाल जी के सामने कैसे मुंह नहीं खोला सरकारी वकील ने मुझे समझ नहीं आया |
इतनी बड़ी बात सरकार छिपाती है तो कोर्ट को गुमराह करने का केस भी बनता है |||||||||
चाहता तो हुँ की ये दुनिया बदल दूं ....
ReplyDeleteपर दो वक़्त की रोटी के जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
जूनियर आवेदक अलर्ट अब तक सभी ने आर्डर पढ़ ही लिया होगा !!!!!!!!!!!
ReplyDeleteक्या आप १५ वे अम्मेण्डमेण्ट को मात्र ११ पॉइंट में दरकिनार सकते हैं इस वक्त ?
ये अपने आप में एक छलावा सा प्रतीत हो रहा हैं और वाकई आज साइंस वालों से ऐसा मजाक हुआ है जैसे की प्राइमरी वालों को २ धड़े में बाटा गया था २१/१२/२०१२ को |
उस दिन टेट मेरिट सुप्पोर्टर्स भी २ धड़े में बटे थे, एक को टेट भारांक चाहिए था और एक को टेट मेरिट |
आप आर्डर पढ़िए और बताइये कहीं भी भानु प्रताप सिंह ने जिक्र किया हो की १५ वा अम्मेण्डमेण्ट ठीक है |
अगर इतना ही आसान था सब कुछ तो ये काम तो आप जनवरी से २५ मार्च तक कभी भी कर सकते थे |
अभी क्यों ?
चलिए देखते हैं जूनियर का सिंगल बेंच से क्या भविष्य होता है ??????????
मैं तो रंगीन डाक्यूमेंट्स लगाउँगा अपने ओरिजिनल नहीं अगर काउंसलिंग हुई और नंबर आया तो |
रिसल्ट्स आने के बाद,
ReplyDeleteपहली लडकी (रोते हुऐ) - हे भगवान फिर
से 91%,
दूसरी लडकी (बहुत रोते हुऐ) - 5 बार
रिवाईज करने पर भी 93% कैसे आ सकते
है??
तीसरी (बहुत ज्यादा रोते हुऐ) - मै
मम्मी को क्या मुह दिखाउँगी इन 92%
नम्बर के साथ.
चौथी (बहुत बहुत ज्यादा रोते हुऐ) -
सिर्फ 94%?? कहाँ कमी रह
गयी आखिर,..?
रिसल्ट्स के बाद,
पहला लडका - तेरे भाई ने फोड दिया है
इस बार भी, पूरे 44% है, हा हा हा
दूसरा लडका - पापा तो नाच उठेँगे
जानकर कि इस बार मै पास हो गया,
ग्रेस से,
हा हा हा हा हा।
तीसरा लडका - वो तो सर ने नकल करने
दी जो 41 % आ गये वरना तो भाई बैण्ड
बज जानी थी।
चौथा लडका - मै तो बाल बाल
बचा .. बार्डर पर पास हुआ हुँ, एग्जैक्ट
35% आये है ना एक मार्क
ज्यादा ना एक मार्क कम, भैय्ये पेपर चैक
करने वाला देवता था देवता।
"जब तक चिड़िया की आँख पर निशाना लगे तब तक हमारी निगाहेँ उसकी आँख पर ही रहनी चाहिए।"
ReplyDeleteअर्थात अपने लक्ष्य पर निगाहेँ रखो अपना लक्ष्य पाने के लिए।
साथियोँ,आज जूनियर का आदेश माननीय न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल जी (सिँगल बैँच,हाईकोर्ट इलाहाबाद) ने दिया जो कि वास्तविकता से बिल्कुल परे है और हमारी टेट वेटेज वाली याचिका मेँ याचिकाकर्ता की लापरवाही का परिणाम है पर इसके लिए सकारात्मक प्रयास किया जायेगा चाहे मामला सु.कोर्ट तक जाये।
साथियोँ,
ReplyDeleteजूनियर भर्ती मेँ आज का आदेश बिल्कुल ही आधारहीन है क्योँकि इसी 15वेँ संशोधन को डबल बेँच ने रद्द कर दिया है तथा सु.कोर्ट मेँ 15वाँ संशोधन अभी विचाराधीन है तो भला सिँगल बेँच का निर्णय कैसे मान्य हो सकता है और वो भी कोर्ट को गुमराह करके कि मामला सु.कोर्ट मेँ है।टेट वेटेज बिना यह भर्ती हो ही नहीँ सकती या फिर टेट मेरिट यदि सु.कोर्ट ने 15वाँ संशोधन रद्द कर दिया तो और ऐसा ही होकर रहेगा।
शिक्षामित्रों के समायोजन से पहले टेट शिक्षकों की भरती पूरी होनी चाहिए... दोस्तों कोर्ट में समय बढ़वाने के खिलाफ सामूहिक वकील कर जोरदार पैरवी और लखनऊ में आंदोलन दोनों मोरचों पर मजबूती से दम-खम दिखाने की जरूरत है.....26 मई को डीएम और बीएसए को ज्ञापन देने का सांकेतिक आंदोलन बेहद सफल रहा....अब 3 जून को लखनऊ में विशाल आंदोलन तय है..सरकार ऩे इसे रोकने के लिए ही पहले बेसिक शिक्षा सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग की खबर/अफवाह फैलवाई और इसके बाद सीएम अखिलेश ने कल जौनपुर में भरती का आश्वासन दिया...लेकिन जब तक काउंसलिंग शुरू नहीं हो जाती हमको चैन से नहीं बैठना है..
ReplyDeleteआज का जूनियर भरती का ऑर्डर भी कुछ नहीं है दोस्तों....क्योंकि जब ये सुप्रीम कोर्ट के इतने सख्त आदेश के बावजूद भरती को समय बढ़वाने की आड़ में टालकर शिक्षामित्रों के समायोजन की साजिश रच रहे हैं....तो आप सोच लीजिए ये समझ लीजिए आज का फैसला कुछ नहीं बल्कि जूनियर भरती को भी फंसाने कानूनी प्रक्रिया में लटकाने की साजिश है...वरना सोचो अगर इनको भरती करनी ही होती तो...अब तक 72825 पूरी होकर जूनियर भी शुरू हो जाती....ये समझ लीजिए ये भरती का ऑर्डर नहीं उसे फंसाने कानूनी प्रक्रिया में लटकाने का षड़यंत्र है....सबूत 72825 भरती है...जो इन सभी प्रक्रिया सिंगल डबल हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट से गुजरल चुकी है.....मतलब प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की जरूरत नहीं...इसलिए आज के ऑर्डर पर बिल्कुल ध्यान न देते हुए भारी से भारी संख्या में लखनऊ पहुंचे....और जल्द भरती शुरू कर अपना और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल बनाए...अपनी जिंदगी शुरू करें..
ReplyDeleteअंत में सभी टेट लड़कियों-महिलाओं से करबद्ध अपील कि आप लोग भी भारी संख्या में आईए...क्योंकि 36412 जगह तो पुराने विज्ञापन में आपकी हैं...इसलिए सभी लोग लेडीज एंड जैन्ट्स टीचर भारी से भारी संख्या में आकर आंदोलन को ऐतिहासिक बनाएं....आप को अगर हक यानी नौकरी पानी है तो आईए...लखनऊ आपको बुला रहा है.....याद रखें 3 जून लखनऊ....भरती (नौकरी At Any Rate-Supreme Court) हमारा हक है....और हम इसे लेकर रहेंगे.....जय टीईटी...जय भारत .....जय हिन्द
ReplyDelete1
ReplyDelete1
1
बस तुम पे खत्म हो जाता है,
मेरा गुस्सा भी.. मेरा प्यार भी !!!!
गुड रात्रि