एनडीए सरकार के एक और मंत्री हलफनामे में गलत जानकारी देने के आरोपों में घिर रहे हैं। इस बार आरोप महाराष्ट्र से आने वाले बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे पर लगा है। मोदी सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री बनाए गए गोपीनाथ मुंडे ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में लिखा है कि उन्होंने 1976 में न्यू लॉ कॉलेज, पुणे से बीजेएल की डिग्री हासिल की। लेकिन न्यू लॉ कॉलेज की वेबसाइट के मुताबिक इसकी स्थापना ही 1978 में हुई। अगर यह वही न्यू लॉ कॉलेज है जिसका जिक्र मुंडे ने किया है तो उन्होंने कॉलेज शुरू होने से दो साल पहले ही डिग्री हासिल कर ली
News Source / Sabhaar : नवभारतटाइम्स.कॉम | May 30, 2014, 07.43PM IST
******************
अगर स्मृति ईरानी की जगह फर्जी एफिडेविट देने का काम अगर कोई आम आदमी किसी सरकारी नौकरी को
पाने के लिए करता तो क्या उसकी नौकरी बच पाती ????
जिस दिन स्मृति ईरानी को एच आर डी मिनिस्टर बनाया गया था ,
मैंने कहा था कि सबसे बड़ी क्वालिफिकेशन ईमानदारी है ,
में स्मृति जी की मेहनत व् लगन से बहुत प्रभावित थी , जैसा उन्होंने इंडिया टी वी में बताया था की उन्होंने किन कठिनाइयों
में जीवन था ,
लेकिन जब से उनके फर्जी एफिडेविट की घटना सामने आयी , बेहद निराशा हुई
आखिर क्या जरूरत थी ये सब करने की
कुछ लोगो ने फेस बुक पर बताया की स्मृति जी इस बार इलेक्शन में समयाभाव के कारण परीक्षा नहीं दे पाई ,
लेकिन ये समझ नहीं आया की इतने सालों में उन्होंने परीक्षा क्यों नहीं दी और गलत क्यूँ बताया
A Story of Fake Affidavits: Smriti Irani’s Revealing Paper Qualifications
Source : http://indilens.com/a-story-of-fake-affidavits-smriti-iranis-revealing-paper-qualifications/
अभी आप लोग यहाँ पर
ReplyDeleteMewat Model Schools Society-Nuh - PGT, TGT, Pricipal, CTET required
बने रहें हम यहाँ पर है
आज का विचार
ReplyDelete.
.
.
.
.
ताकत की जरूरत तभी होती हैं जब कुछ
बुरा करना हो
वर्ना
दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है
JI KAMAL JI
Deleteकल अशोक खरे जी और अभिषेक श्रीवास्तव जी से हुई बात के अंश !!!!!!!!!!
ReplyDeleteवही बता रहा हूँ जो उन्होंने कहा है |
१) राजेश भाई से बोले की आपका केस आलरेडी पड़ा हुआ है उसे ही री-ओपन करेंगे और हाँ सुनवाई होगी अब क्यूंकि वो फाइल २०११ से बंद है |
२) आपकी फाइल में उनकी ट्रेनिंग अवैध है तो काहे ये सरकार इतना बड़ा रिस्क ले रही है और अब तो टेट पास न होने का और सतूना पहनेंगे ये , इस बात को अफिडैफिट के थ्रू हम लोग कोर्ट में पेश करेंगे चिंता न कीजिये |
३) उत्तराखंड में भी तो मना कर दिया की बिना टेट के समायोजन नहीं होगा पर समझ नहीं आया की सब कुछ पता है फिर भी ? चलिए वहां का आर्डर लगाएंगे |
४) नयी नियमावली जब भी बनाएं आप ४ को ले आइये शाम तक और हाँ उसी दिन ड्राफ्टिंग और पेपर्स का काम पूरा हो जायेगा जल्द से जल्द डेट लेंगे इसमें बाकी अभी समर कोर्ट में ही कोशिश करेंगे दाल दे |
५) राजेश भाई ने कहा की सर हमें समर में ही डालना है केस तो इसपे खरे साहब ने कहा अर्जेंसी के तहत ओपन करेंगे फाइल क्यों चिंता करते हो ??
४ को आइये बस |||||
अभीशेक श्रीवास्तव जी से हुई बात के अंश !!!!!!!
१) ये सरकार ने क्या कर दिया पाण्डेय जी इनके वकील शैलेंदर सिंह ने तथ्य छिपाए इसका केस बनेगा इनपे |
२) कोई बात नहीं आप जब भी आएं समर कोर्ट में ही रिव्यु डालके स्टे दिलवा देंगे |
३) खरे साहब से आपका टाइम ४ का है न तो कोई नहीं आप उसी दिन मेरे से भी मिल लीजियेगा ये केस एक हियरिंग से जयादा का नहीं है ||||||
Ji kamal ji
Deleteये है टेट मोर्चे की शक्ति अब देखते जाइये आप लोगों के लिए मोर्चा क्या क्या करता है ???????
ReplyDeleteइनके भुलावे को हम दिखाएंगे सही आईना|
साइंस के वे कैंडिडेट्स जो इसका विरोध कर रहे हैं वे ध्यान दें मैं भी साइंस का हूँ पर सच्चाई जनता हूँ और आपके सामने लाऊंगा भी |
वेट एंड watch ||||||||||||
टेट वालों की यही बात तो है जो कहते हैं, करते हैं |
हम नहीं तो कोई नहीं |
3 तारीख को GO जारी करने
ReplyDeleteकी पूरी तैयारी की जा रही है। सरकार दबाव में
आ चुकी है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब कम
से कम 50 हजार टेट पास उम्मीदवार लखनऊ
की सड़क पर उतर जाये।
सभी डायट पर युद्ध स्तर पर काम तभी से शुरू
हुआ है जब से 3 जून के महा आंदोलन
का शंखनाद हुआ है।
अगर हमारा आंदोलन असफल हुआ तो इस
भर्ती को कम से कम दो साल भूल जाइए।
कोई भी यह सोचकर घर न बैठे कि बाकी लोग
तो गये ही हैं, ऐसे काम नहीं चलने वाला अगर
हजारों लोग यही सोचकर घर बैठे रह गये
तो डायट पर चल रहा सारा काम रोक
दिया जाएगा। और सरकार कोर्ट में नये
बहानों की लीस्ट लगा देगी।
This comment has been removed by the author.
Deleteदोस्तों यह आंदोलन हर बार के आंदोलन से
ReplyDeleteबिल्कुल अलग है, इस बार सरकार के पास यह
बहाना नहीं रहेगा कि मामला कोर्ट में है।
किसी मंत्री या अधिकारी की हिम्मत
नहीं होगी जो यह कह दे कि हम भर्ती नहीं कर
सकते। किसी को इस बेतहाशा गर्मी में तिहाड़ में
दिन न बिताना।
बस इतना ध्यान रखियेगा यह हम
लोगों का शक्ति प्रदर्शन होगा, इस बार अपने
शक्ति का प्रदर्शन करने घर से जरूर
निकलियेगा।
साँपों के मुकददर में अब वो जहर कहाँ???
ReplyDeleteजो इंसान उगलता है अपनी जुबान से..
1
ReplyDelete1
1
Morning Is Not Only Sunrise
But A Beautiful Miracle Of
God That Defeats The Darkness
& Spread Light. May Everyday
Spread Light In Your Whole Life !!!
Good Morning!!!
We are one....jai tet
ReplyDeletethat's the confidence ,,,, resigning letter की फोटो कापी लिए आना ज्ञापन में लगा देंगे ,,, govt को पता चलना चाहिए कि टेट मोर्चा जुनूनी और जुझारू लोगों का संगठन है ना कि सिर्फ बड़ी बड़ी बातें करने वालों का .....
ReplyDeleteKasam hai sabhi ko jinhone prt tet me form dala hai, ki woh 3 jun ko jarur lkw chale aur is tet morche wale bhaiyon / bahno ko safalta dilaye. Sath unse bhi reqay jinhone jrt aur sm me form dale hai chale aur ek sathi ko bhi le chale. Jay tmntbn
ReplyDeleteमेरे प्रिय टी ई टी साथियों,
ReplyDeleteनमस्कार,
जैसा की आप सब जानते है कि माननीय सुप्रीमकोर्ट के अंतरिम आदेश के आज 69 दिन पूरे हो गए है और सरकार नें बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,!
प्रदेश की त्रस्त जनता सरकार को लोकसभा चुनाव में सबक सीखा चुकी है,पर लगता है अभी ठीक से नींद नहीं टूटी है
बहुमत का नशा पागल किये है इन्हें ?
साथियो 3 जून का आंदोलन हमारे लिए मील का पत्थर साबित होगा बशर्ते आप सब एक जुट होकर ''महा-आंदोलन''को सफल बनायें
अनुकूल परिस्तिथियाँ ये है
1) लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार
2)माननीय सुप्रीम कोर्ट का 84 दिनों के भीतर भर्ती का आदेश
3)डायटों में डेटा का 99% फीडिंग,जिसकी अंतिम तिथि 3 जून होना
4)३ जून को यू पी कैबिनेट की मीटिंग
5)क़ानून व्यवस्था पर देश विदेश में सरकार की आलोचना
6) मीडिया का अखिलेश सरकार के पीछे पड़ना
7)भाजपा का किसी भी मामले में सरकार की बखिया उधेड़ना
अतः आप 3 जून का लखनऊ जरूर आये ,जहाँ तक मेरी जानकारी है 3 जून से पहले या आंदोलन के दिन ही हमें किसी जिम्मेदार अधिकारी से लिखित रूप में काउंसलिंग की तारीख मिल जाएगी
मैं अपने शिक्षा मित्र,जूनियर (विज्ञान)भर्ती के मित्रों से कहना चाहता हूँ की उत्तर प्रदेश टीईटी मोर्चा खेल बनता है, बिगाड़ता नहीं
हमारे संगठन ने कभी आप की भर्ती का विरोध नहीं किया,हाँ बिना किसी भेद- भाव के कानूनी पहलू जरूर स्पष्ट किये है
आप नोट कर लें कानूनी पहलू ये है
1) शिक्षा मित्र बिना टीईटी शिक्षक नहीं बन सकते नियमावली और जीओ से कुछ नहीं होता सर्व शिक्षा अभियान का 65% पैसा केंद्र सरकार देती है अगर केंद्र सरकार भी यू पी सरकार के इस जीओ और नियमावली संशोधन को मानती है और एनसीटीई इस पर मुहर लगाती है तो शिक्षा मित्र शिक्षक बन जायेगे तब कोई क़ानूनी बाधा नहीं आएगी
2)जूनियर भर्ती जो 15 वें तथा 16 वें संशोधन पर आधारित है ,केवल एकल बेंच के ''2 माह में भर्ती पूरा करे सरकार ''से पूरी नहीं हो सकती, क्यों कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय कि डबल बेंच तथा सर्व शक्तिमान सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों संशोधनों को रद्द कर रखा है ऐसे में सरकार एकल बेंच के आदेश का पालन कर ,डबलबेंच,सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कतई नहीं करेगी
इसका हल केवल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन 72825 प्रशिक्षु शिक्षक के अंतिम आदेश के बाद बिना किसी प्रयास के निकल आएगा
तो आप जूनियर वाले भाई/बहन भी पहले 72825 प्रशिक्षु शिक्षक में किस्मत आजमाएं बाद में जूनियर भी देख लेना और आप भी 3 जून को आईये आप सब का स्वागत है
जब किसी को गले लगाना तुम.
ReplyDeleteदोस्तों पहले आज़माना तुम.
दिल में गर ख्वाईशे मुहब्बत है,
ज़ख्म खाकर भी मुस्कुराना तुम.
लोग पूछेगें बहुत घुलमिल कर,
राज़ दिल के नहीं बताना तुम.
मैंने इस दर्जा तुमको चाहा है,
मेरी दुनिया,मेरा ज़माना तुम.
जब मेरी याद सताये तुमको,
मेरी ग़ज़लों को गुनगुनाना तुम.
अश्क तुमको बसा लिया दिल में,
भूलकर भी,न भूल जाना तुम.
Dosto agar yahan se kuch nhi ho ska tet ka to phir bhul jaiye kisi bhi bharti ko. Kam se kam unke liye to socho jo over age ho rhe hai isi ki wait me. once again plz lkw jarur chale. sp ki neend ud jayegi aur kuch go bhi aayega
ReplyDeleteUptet breaking news on facebook pr bhi aap sb aiye aur milie apne anya tet sahyogiyon se.Dekhiye facebook pr bhi josh hai.
ReplyDeleteहमारी दो मांगें स्पष्ट रूप से सरकार के सामने रखी जानी चाहिए -
ReplyDelete1) तत्काल शासनादेश जारी हो, शासनादेश जारी होने के बाद ही हम लखनऊ से हटेंगे।
2) काउंसलिंग की तारीख मुख्यमंत्री अथवा मुख्य सचिव स्वयं घोषित करें।
कुण्डा, बाबूगंज, मानिकपुर, आलापुर, नवाबगँज, कालाकाँकर, परियाँवा, सँग्रामगढ़, भवानीगँज, सलोन, ऊँचाहार ।
ReplyDeleteउपर्युक्त स्थानोँ से 3 जून को लखनऊ चलने वाले मित्रोँ सम्पर्क करेँ-
9794030155
मेरे ये मित्र आपकी मदद मेँ पहुँच रहे हैँ,
उवैश अहमद
मो. अस्लम
शारदा प्रसाद
विशेष- आने जाने का किराया कुण्डा टीम वहन करेगी ।
!
ReplyDelete!
!
!
सु
!
नो
!
!
!
स
!
ज
!
नी
!
!
!
!
!
!
!
"दुनिया मेरे वज़ूद को करती रही तलाश दुनिया मे......
मैंने तो तेरे ख्याल को ही दुनिया बना लिया"..
Dosto namaskar
ReplyDeleteaaj lagbhag 3 shalo se hum b.ed. Tet pass awedak gov. Aur uski nety court aur lambi lambi prakriya ko ghelte aa rahe hai ki shayad kal humko job mil jayegi par ye intezar abhi tak khatam nahi huwa 2011 se 2014 tak kai daur humne dekhe jo hum sab jante hai par aaj jab akhilesh sarkar ne shikshmitra logo ko samayojit karne ka g.o jari kiya to ab humsab ko hoshiyar ho jana chahiye ye ekdam ushi tarah hai jaise apke samne se parshi thali ko khich kar kisi anya ko de di jaye aur aap muh dekhte rah jaye kya aap sab ka khun pani ho gaya hai ya wo tez khatam ho gaya hai jo apna huq kisi ko bhi dene main na tarphe..
Friends- 3rd june is a right time for BIG MOVEMENT because U.P government is facing a lot of pressure from all corners due to its bad governance and now media is also showing truth, and in our case government is not obeying the order of supreme court so this time media is also give us full coverage, so this time no excuse all tetians must come lucknow on 3rd june and compel the government that they must declare the date of counselling. jai tet merit.
ReplyDeleteदो जून की रोटी के लिए 3 जून जरूरी है
ReplyDeleteखुश किस्मत हो की यहाँ तक तो पहुँचे
वरना ना जाने कितने तो इस दौड़ से भी बहार हैं
इस स्टेज पर आ कर 3 जून को लखनऊ न जाने की गलती मत करना स्पेशल फॉर गर्ल्स ।
एक वार कल्पना कर के ही देखो कि सब कुछ ख़त्म हो गया वो भी सिर्फ इस कारण से कि आन्दोलन में आन्दोलनकारियों की संख्या पर्याप्त नहीं थी । फिर सारी ज़िन्दगी कही भी जाते फिरो कुछ नहीं होगा अगर होगा तो 3 जून को होगा आर या पार do or die . बस आपकी कमी है।
3 जून लखनऊ चलो । महिलाओं से विशेष आग्रह । बहाने बाजी न करे । 3 जून लखनऊ चलें ।
ReplyDeleteहाई कोर्ट के आदेश का पालन किया जा रहा है
ReplyDeleteटी ई टी शिक्षकों की भर्ती बहुत जल्द बहुत जल्द - सी एम् अखिलेश
चंदौली
स्रोत- Etv up
1
ReplyDelete1
1
हाथ में टच फ़ोन,
बस स्टेटस के लिये अच्छा है…
सबके टच में रहो,
जिन्दगी के लिये ज्यादा अच्छा है
3 जून 2014 को
ReplyDelete------------------
"तुम मुझे उपस्थिति दो
में तुम्हे नौकरी दिलाऊंगा"
किस्मत ने कहा से कहा ला दी आज
ReplyDeleteकेवल तीन दिन दुर GO जारी होने मेँ
लखनऊ जरुर आ जाना एक पद आप का भी हैँ
3 जुन
स्थान चारबाग रेलवे स्टेशन
अब अखिलेश के पास 24 घंटे बिजली देने के अतिरिक्त कोई उपाय नहीं ! 325 मेगावाट माँगने पर मोदी सरकार ने 377 मेगावाट बिजली दे दी
ReplyDeleteअशोक खरे एक सप्ताह मेँ दो दो भर्तीयोँ पर स्टे दिला कर 2लाख 35 हजार कमायेगेँ:-
ReplyDeleteजावेद उस्मानी के अध्यकक्षता मेँ जितनी भी भर्तीयोँ का साशनादेश जारी हुआ हैँ सभी इलाहाबाद हाईर्कोट भेँ जाती हैँ
तथा र्कोट उनके खिलाफ फैसला देता हैँ
1- 72825 गुणांक मेरिट लेकीन हुआ क्या सब जानते हैँ
2 TGT/PGT का आवेदन
3 जुनियर भर्ती र्कोट गयी जिस पर GO जारी होते स्टे मिल जायेगा वकील अशोक खरे
4 शिक्षा मित्रौँ पर स्टे अगले सप्ताह मिल जायेग वकील अशोक खरे
30000X36X72825=
ReplyDelete--------------------
₹=72,825,000,000
सरकार ने बचा लिय
हमारी जॉब मार कर
₹ 1000 रोज का मारा जा रहा है तेरा मेरा उसका सबका समझो यार
3 जून आर या पार
अखिलेश के नहले पर बी जे पी का देहला :
ReplyDeleteनरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को मांगी गई बिजली के अतिरिक्त बिजली मुहैया करा दी है।
अखिलेश ने कहा था कि हमें 325 मेगावाट बिजली की जरूरत है, अगर मोदी जी हमें 325 मेगावाट बिजली दे दे तो हम उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती नहीं करेंगे।
रात 11 बजे उत्तर प्रदेश सरकार ने फैक्स भेजकर औपचारिक रूप से अपनी मांग केन्द्र के सामने रखी, प्रदेश सरकार ने सोचा होगा कि एक दो दिनों में शायद केन्द्र सरकार कुछ बिजली दे देगी, लेकिन 325 मेगावाट मिलने की उम्मीद अखिलेश मुलायम शिवपाल आजम किसी को नहीं थी।
लेकिन ये लोग भूल गये थे कि वहाँ कौन प्रधानमंत्री हैं, मोदी जी के मंत्री पीयूष गोयल उस समय रात के 11 बजे अपने अपने आफिस में काम कर रहे थे, फैक्स मिलते ही पीयूष गोयल जी ने सभी औपचारिकताओं को जल्दी जल्दी पूरा करके उसी रात एक बजे शासनादेश जारी करके तत्काल 100 मेगावाट बिजली उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराई और अगले दिन 277 मेगावाट बिजली प्रदेश सरकार को उपलब्ध करा दी गई।
मतलब अखिलेश ने मांगा था 325 मेगावाट लेकिन मोदी जी ने उन्हें 377 मेगावाट बिजली दिया।
अब अगर बिजली कटौती होती है तो अखिलेश यादव का कोई बहाना नहीं चलेगा
शिक्षा मित्रों के समायोजन रोकने के लिए चंदा देने से पहले शिक्षा मित्रो के प्रशिक्षण से संबंधित मुकदमे बाजी के संक्षिप्त इतिहास पर एक नजर ।
ReplyDeleteइलाहाबाद हाई कोर्ट मे माननीय क्रष्ण मुरारी जी की एकल पीठ ने शिक्षा मित्रो के प्रशिक्षण को अवैध ठहराते हुए स्टे लगा दिया । सरकार ने डबल बेँच मे अपील की और डबल बेँच ने शिक्षामित्रो के प्रशिक्षण को ncte से अनुमोदित होने के कारण प्रशिक्षण को वैध और उसे कराने को सरकार का नीतिगत मामला मानते हुए प्रशिक्षण जारी रखने का आदेश दिया और एकल पीठ के स्टे लगाने के आदेश को निरस्त करते हुए मामले को पुनः एकल पीठ मे अंतिम आदेश देने के लिए भेज दिया । एकल पीठ ने अंतिम आदेश रिजर्व कर लिया । एकल पीठ द्वारा शिक्षामित्रो के हक मे अंतिम आदेश आने की ही उम्मीद थी ऐसा करने के लिए एकल पीठ अनौपचारिक रूप से बाध्य भी थी । मगर मुख्य याची की नौकरी लग गई और उन्होने अपना नाम वापस ले लिया । अन्य किसी याची द्वारा भी मामले मे हार तय दिखने के कारण रुचि न लेने के कारण रिजर्व आदेश 6 माह बीत जाने के बाद भी जारी नही हो सका । अंतिम आदेश मे संबंधित रिट का खारिज होना लगभग तय था ।
आज उसी रिट को मात्र द्वेष वश( क्योंकि शिक्षामित्रो के समायोजन होने या न होने का कोई औपचारिक /अनौपचारिक प्रभाव 72825/29333 पर पड़ने वाला नही है ) पुनः जीवित करने की माँग/दबाव बना करके करके टेट मोर्चा के सदस्य क्या हासिल करना चाहते है मेरी समझ से परे है ।
शिक्षा मित्रो के समायोजन संबंधी शासनादेश अगर 72825 शिक्षको की काउंसलिँग / भर्ती/ नियुक्ति के बाद जारी होता तो इसके कई फायदे /नुकसान होते ।
1. अधिकतर मुकदमे बाज नौकरी पा चुके होते वहीं शिक्षा मित्र बिना किसी बाधा के शिक्षक बन जाते ।
2.मामले से अनभिज्ञ लोग लुटने से बच जाते मुकदमे बाजों का समय श्रम बच जाता ।
3. कोर्ट मे रिट की बाढ़ नही आती वहीं वकीलों की अतिरिक्त आय इस मामले से नही होती ।
4. सरकार का कम से कम एक काम तो जनता की नजर मे असंवैधानिक होने से बच जाता । शिक्षामित्र शोषण से निजात पाकर लगन से स्कूलो मे पढ़ा पाते।
5. 10 साल से हजारों प्राथमिक स्कूलो को ताला बंदी से बचाए रखने का शिक्षामित्रो को उसका इनाम मिल जाता और बच्चे बिना शिक्षक पढ़ने के लिए बाध्य न होते ।
मगर अफसोस सरकार ने 72825 का शासनादेश जारी करने से पहले शिक्षामित्रो के समायोजन का शासनादेश जारी करके समस्याओ का पिटारा खोल दिया है ।
कुण्डा के जाबाज शेरोँ का जज़्बा तो देखिए,,,,
ReplyDeleteकह रहे हैँ कि G.O. तीन तारीख को हीँ लेकर आएँगे वरना 4 तारीख को दूरदर्शन के विभिन्न चैनलोँ पर बहँस का सिर्फ एक हीँ मुद्दा होगा-
"आखिर यूपी मेँ क्योँ लगा राष्ट्रपति शासन ?"
क्या आप का कलेजा मुँह कॉ नहीं आता जब -
ReplyDeleteबूढ़ा बाप उन कांपते हुए हाथों को आप के कंधे पे
रखकर आप से पूछता है कि बेटा क्या हुआ tet का,
जिसको पकड़कर आप ने चलना सीखा ?
क्या आप का कलेजा मुँह को नहीं आता जब -
माँ कांपते होंठों से पूछती हें कि बेटा कुछ ख़बर
मिली तेरी नौकरी की, उन्हीं लोरी सुनाने वाले
होंठों से ?
क्या आप की रूह नहीं कांपती जब - बहन उम्मीद
भरी निगाहों से देखते हुए कुछ भी नहीं कहती और
दिन रात दुआ करती हें अपने
वीरा की नौकरी की?
अगर कलेजा मुँह को आता हें और आप
की जवानगी मे रवानगी हें तो कसम है आप को इस
वीर शिवा जी और भगत सिंह सरीखे
सपूतो कि इस धरती माँ की..,., अपने खून
को पानी साबित नहीं होने दोगे और अपने
भाइयों के साथ इस अंतिम महा समर में बढ़ चढ़ कर
हिस्सा लोगे.,., अन्यथा आने वाली पीढियों से
निगाह नहीं मिला पाओगे
हमारी कुछ वीरान्गनाये हमेशा की तरह इस बार
भी हमारे कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी मिलेंगी
बाकी आधी आबादी के लिये सिर्फ दो शब्द -
कहने को आधी आबादी है, पर ना आने की आदी हैं
अंततः सिर्फ़ इतना ही.,.,, कितने बाजू कितने सर
गिन ले दुश्मन ध्यान से..जीतेंगे हम हर इक बाज़ी सुन
ले दुश्मन ध्यान से.....
पलटू आ tet जियाले आ रहे हैं सर पे कफन बाँधे लगाले
जितना ज़ोर लगाना है
जय tet
अखिलेश की औकात नहीँ 3 जुन को GO जारी कराने से रोक दे।
ReplyDelete!
ReplyDelete!
!
!
सु
!
नो
!
!
!
स
!
ज
!
नी
!
!
!
!
!
!
!
Logon Ne Kha -Tum Usko Yaad Q Karte Ho,
Jo Tumhay Yaad Hi Nahi Karta..??
Tarap Kar Dil Bola-
Muhabbat Karne Wale Kbhi Muqabla Nahi Karte..!!
Aa jao mere shero........ Apni dahad se paltua aur uske chamcho ki pent aage se geeli aur peeche se peeli kar do bhai.........
ReplyDelete3 june 2014 subah 9 baje charbagh railway station...
Jai tet
इस बार कोरे आश्वासन से काम नही चलेगा...3 जून को हम सभी लोग काउन्सिलिंग की date लेकर आयेगे.....
ReplyDeleteऐसे बयान हम कई बार सुन चुके है, ,,और सुन-सुन के कान भी पक चुके है.....अब आर-पार होगा ....
जय टी.ई.टी.....
द्वेष भाव / विरोध के लिए विरोध न करे । कपिल देव और स्वयं मे बौद्धिक अंतर बनाए रखें । टेट मोर्चा को चाहिए कि वह मछली की आँख देखे बाग बगीचें की सैर और इनसे होने वाली आय /रोजगार से परहेज करे । 3 जून को सरकार से काउंसलिँग की घोषणा करवाने हेतु दबाव बनाने हेतु घरों से निकले । बहानेबाजी न करते हुए हर हाल मे कम से कम 72000 संख्या बल के साथ लखनऊ पहुँचे ।
ReplyDeleteतीन जून को लखनऊ आन्दोलन में शिरकत
ReplyDeleteकरने वाले सभी योद्धाओं से आग्रह है
कि वो आन्दोलन के दौरान इस बात का ध्यान
रखें कि हम उच्च न्यायालय और सर्वोच्च
न्यायालय के विजेता हैं और
विजेता की अपनी मर्यादाएं होती हैं ,,,,
आन्दोलन के दौरान होने वाली नारेबाजी हमारे
समर्थन में होनी चाहिए ना कि किसी के विरोध
में ,,,, हमें लखनऊ की जनता,मीडिया,शासन और
प्रशासन को यह कहने का अवसर नहीं देना है
कि ये कोर्ट से जीत भले ही गए हों लेकिन
शिक्षक बनने के लायक नहीं हैं ,,,, टेट संघर्ष
मोर्चा राजनीतिक और कानूनी हथकंडों से
नावाकिफ युवाओं का ऐसा संगठन है जिसने
वो कर दिखाया है जिसकी किसी ने
कल्पना भी नहीं की थी ,,,, सरकार की इच्छा के
विरुद्ध 72825 जैसी विशाल संख्या में सरकार
के अधीन ना तो इससे पहले कभी नियुक्ति हुई
थी और ना ही इसके बाद
ही कभी हो सकेगी क्योंकि ऐसा धर्म युद्ध
किसी एक युग में एक ही बार होता ,,,,
बहुत से साथी inbox और comments में
सवाल पूछते रहते हैं कि काउंसिलिंग कब से
करा रहे हो ,,,, सवाल तो उनका सही है लेकिन
गलत व्यक्ति से पूछा गया है ,,,3 को लखनऊ
आइये हम सब मिलकर यही सवाल उत्तर
प्रदेश सरकार से पूछते हैं ,,,, इस बार जवाब
तो उसे देना ही होगा ,,,,
जिन साथियों ने गर्मी ,आलस या किसी अन्य
छोटे-मोटे कारण से आन्दोलन में ना आने
का सोचा हो उनसे आग्रह है कि अपने निर्णय
पर पुनर्विचार कर लें क्योंकि काउंसिलिंग के
लिए घर से निकलते समय
आइना भी देखना पड़ेगा ,,, ख़ास तौर से उन
सभी साथियों को तो आना ही चाहिए जो पूर्व में
हुए आन्दोलनों में आते रहे हैं , एक महान युद्ध
का औपचारिक समापन हो और प्रारम्भ से
ही संघर्ष का अभिन्न हिस्सा रहा कोई
योद्धा उसका बहिष्कार करे
तो उसकी आत्मा को कष्ट पहुँचना स्वाभाविक
है ,,,,, 3 जून को अंतिम बार हम एक साथ एक
महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चारबाग से
विधानसभा की ओर मार्च करेंगे ,,, ये दिन
लौटकर फिर कभी नही आयेंगे,बस ऐसी ही कुछ
गौरवशाली स्मृतियाँ रह जायेंगी,,,,,
1 vacancy के लिए अगर apply करना हो तो हजार तैयार हो जाओगे 3 जून को कमसे कम 2 कैंडिडेट पर vacancy (2X72825)तो लखनऊ पहुच जाओ ये जॉब बस एक आन्दोलन की दूरी पर आपका इन्तेज़ार कर रही है ले सकते हो लेलो एक और दोस्त।
ReplyDeleteवो पल कितना खुशनुमा होगा जब तीन जुन को भारत का सबसे बडा कमीना सचिव कहेगा आप लोगो का GO जारी तथा काऊसलिँग का पुरा प्रोग्राम प्रिँट मीडिया को देगा 3 जुन को।
ReplyDeleteकल शाम तक मेरे इनबाक्स मेँ कम से कम एक हजार संख्या तक फोन नम्बर आ जाने चाहिए, पर ध्यान रहे फोन नं. वही देगा जिसे 3 जून के आन्दोलन मेँ आना होगा ।
ReplyDeleteमैँ व्यक्तिगत रुप से उन योद्धाओँ से लखनऊ मेँ मिलूँगा ।
9058749811
टी ई टी मोर्चा शिक्षा मित्रों की ट्रेनिंग को चुनौती की बजाय या साथ साथ ट्रिपल बेंच के आदेश को आधार बनाके इनके बिना टी ई टी के समायोजन को चुनौती दे तो ज्यादा प्रभावशाली सिद्ध होगा।
ReplyDeleteदूसरी बात ये की कुछ तथाकथित बुद्धजीवी जो शिक्षामित्रों से ज्यादा सहानुभूति वो नॉन टेट वालों से अपनी सहानुभूति क्यूँ नही दिखाते जो टेट भले न पास हों पर वो शिक्षामित्रों से शिक्षा के स्तर से लेकर हर मायने में कहीं बेहतर है और अगर फेल होने के बाद भी अगर उनके और शिक्षामित्रों के टेट अंकों की तुलना की जाय तो उस स्थिति में भी उनके अंक शिक्षामित्रो से कही अच्छे हैं तो फिर नॉन टेट वालों के साथ अन्याय क्यूँ अगर ये पद खली होंगे तो भविष्य में उनके लिए संभावनाएं रहेंगी ।
कुछ लोग बोल रहे है की शिक्षामित्रों के समायोजन से हमें कोई फर्क नही पड़ता तो हमें टांग नही अड़ाना चाहिए तो उनसे मै ये कहना चाहता हु की सनानता के अधिकार के उल्लंघन की दुहाई के 20 नवम्बर के आदेश को लेकर ही है शिक्षामित्रों के समायोजन में सनानता के अधिकार की धज्जियाँ नही उड़ाई जा रही हैं ।
नियम सबके लिए समब होने चाहिए एक ही पद के लिए अलग एकाग नियम क्यूँ ???
और वो भी ऐसी स्थिति में जब अगला इनसे ज्यादा योग्यता रखता हो और दूसरी और इनकी ट्रेनिंग भी पुर्णतः वैध न हो भले ही कोर्ट ने इसे सर्कार का नीतिगत मामला ठरते हुए पल्ला झाड़ लिया हो।
3 जून को ये सभी टेट शेरनियाँ फिर आ रही हैं और आप अभी भी सोच रही हैं !
ReplyDeleteटेट मोर्चा के सभी महिला/ पुरुष /विवाहित /अविवाहित /बीमार /स्वस्थ /सुस्त /चुस्त/सक्रिय /निष्क्रिय आदि जो भी जैसे भी जहाँ कहीं हों 3 जून के टेट मोर्चा के महा आंदोलन मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे । इस बार कोई चूड़ियाँ न पहने ।कोई भयभीत न हो । कोई बहाना न करे । 3 जून को लखनऊ पहुँच कर पहले से दबाव मे सरकार को अपनी संख्या बल से इतना झुका दें कि वह खुशी खुशी काउंसलिँग की डेट बताकर आपको ससम्मान घर जाने के लिए कहने को मजबूर हो जाए । जय टेट मोर्चा ।
ReplyDeleteजैसा कि आपको 26मई को 3 जून के लखनऊ आन्दोलन के बारे मेँ बताया गया था अब किसी बुलावे का इन्तजार ना करेँ,अपनी नौकरी के लिये स्वंय आगे बढेँ और साथियोँ को लखनऊ लेकर आवेँ।
ReplyDeleteसभी तहसील व ब्लाक अध्यक्षोँ से निवेदन है कि अपनी जिम्मेदारी निभाएँ और शत-प्रतिशत साथियोँ के साथ 3जून को लखनऊ चलना सुनिश्चित करेँ। JAI TET MERIT
ham kucch acd wale bhee aana chahte hai ...lekin sm ko hum nahi hone dege..hamara new add khatm ho jaiga...jrt bhee khatm ...hum sarkar per dabav banayge sc ka palan kar hamara new add per bhi vichar karo sm ko bhee tet hona jaruri hai..3june ko hamara sangathan aapk saath rahega..lekin aap hamse vada kare ki aap bhee hamare new add me saath dege
ReplyDeleteham kucch acd wale bhee aana chahte hai ...lekin sm ko hum nahi hone dege..hamara new add khatm ho jaiga...jrt bhee khatm ...hum sarkar per dabav banayge sc ka palan kar hamara new add per bhi vichar karo sm ko bhee tet hona jaruri hai..3june ko hamara sangathan aapk saath rahega..lekin aap hamse vada kare ki aap bhee hamare new add me saath dege
ReplyDeleteham kucch acd wale bhee aana chahte hai ...lekin sm ko hum nahi hone dege..hamara new add khatm ho jaiga...jrt bhee khatm ...hum sarkar per dabav banayge sc ka palan kar hamara new add per bhi vichar karo sm ko bhee tet hona jaruri hai..3june ko hamara sangathan aapk saath rahega..lekin aap hamse vada kare ki aap bhee hamare new add me saath dege
ReplyDeletegutam ji aur tiwari ji aaj delhi se gomti exp.se karib 40 log jinme 11 bahne bhi samil hen aapka no nahi lag raha he so pls ladkiyio ke liye khane peene ki vyavstha tiwari ji ke haath me he.ham log kareeb 11 baje raaat ko hi lakhnow pahunch jayenge. ..........jay tet.
ReplyDeletetakht badal do taaj badal do beemano ka raaaj badal do.............
ReplyDeletechalo lakhnow.........nahi to kuch nahi melega.
dosto ye mat dekho ke hamare no kam he to hame kya doste mere no. 86 in obc he but I Will go. bcouse it fight for your life. so pls come with me......your.......... jk gutam auraiya
ReplyDeletedosto hamar tiwari ji pahuchne wale he lakhnow me jo hamar khane aur paane ki vyavasth karenge.
ReplyDeletelakhanow nagar nigam ke do tankar paani ki baat ho gai he.avm khane ki poori vaybasth ho chuki he ....