/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, May 18, 2014

News : यूपी में सपा की हार से मुलायम बेहद नाराज, कई मंत्रियों पर गिर सकती है गाज

News :  यूपी में सपा की हार से मुलायम बेहद नाराज, कई मंत्रियों पर गिर सकती है गाज


लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी संगठन के पदाधिकारियों और सपा सरकार के मंत्रियों पर गाज गिर सकती है. सपा की करारी हार से पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव बेहद नाराज हैं.

सूत्रों के मुताबिक शनिवार शाम को दिल्ली लौटे मुलायम रविवार देर शाम मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से अपने आवास पर मिल सकते हैं. अगले एक-दो दिन में सरकार और संगठन में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.

कहा जा रहा है कि सपा प्रमुख सबसे ज्यादा नाराज दर्जा प्राप्त मंत्रियों से हैं. कई दर्जा प्राप्त मंत्रियों के खिलाफ शिकायत है कि पार्टी ने चुनाव में उन्हें जो जिम्मेदारी दी, उन्होंने उसे ईमानदारी से नहीं निबाहा. राज्य में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रियों की संख्या करीब 90 है.

ऐसी भी अटकलें हैं कि अखिलेश सरकार के कई कैबिनेट और राज्य मंत्रियों पर भी हार की गाज गिर सकती है. साथ ही पार्टी संगठन के कुछ पदाधिकारी हटाए जा सकते हैं.

लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया (दो सीटों) और उनके परिवार के तीन सदस्यों को छोड़कर सपा का कोई अन्य उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका.


News Source / Sabhaar : aajtak.intoday.in (18.05.2014)

22 comments:

  1. मित्रों जैसा की विदित है सरकार ने टाइम एक्सटेंशन के लिए
    एप्लीकेशन लगाई है। इसके साथ साथ अर्जेंसी एप्लीकेशन
    भी लगा है।मैंने अमरेंद्र शरण जी के aor विवेक सिंह से बात की।
    मित्रो जिस प्रकार से ये एक्सटेन्सन एप्लीकेशन लिखी गई है
    उससे इस कुटिल सरकार की दुष्टता जाहिर होती है ,इस बात
    को आपके नेतागण नहीं उजागार कर रहे हैँ। यह एक्सटेंशन
    एप्लीकेशन ,आपके नेताओं द्वारा बार -बार बेसिक शिक्षा परिषद
    के सचिव से मिलने का परिणाम है,इसमे कुछ
    चंदा चोरो का व्यक्तिगत प्रयास है। अब
    पुनः शारदा देवी जैसी विद्वान से राय ली जा रही है ,जिन्होंने 25
    मार्च को सुनवाई ना होने की भविष्यवाणी की थी। अब
    पुनः नरीमन साहब के नाम की सादी रसीदें तैयार हैं। आईये
    आपको हैं की जिन बातो को आपके मसीहा नेताओ ने छुपाया है
    वो एक्सटेंशन एप्लीकेशन में लिखी बातें क्या हैं -
    1 -- सरकार ने लिखा है की हमने अधिकांश अभ्यर्थियों की फीस
    वापिस कर दी है ,जिससे उनके सभी रिकार्ड नष्ट हो गये ,अतः ये
    भर्ती करना असंभव (IMPOSSIBLE ) है।
    2 --- उर्दू भर्ती ,10800 भर्ती और जूनियर भर्ती के पेंडिंग
    होने की चर्चा 15 वें संशोधन के निरस्त होने के आधार पर
    की गयी है व इसपर फैसला देने की मांग की गयी है।
    3 सरकार ने यद्यपि अपने प्रेयर में 12 हप्ते का समय माँगा है
    पर वो वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी के माध्यम से कुछ गलत खेल
    अवश्य खेलेगी
    अंत में अभी भी श्री अमरेंद्र शरण जी की फीस बाकी है और हमें
    जीते हुए डेढ़ माह से ज्यादा हो गए हैं ,ऐसी ही दुरूह
    परिस्तिथियों के लिए वह सर्वथा उपयुक्त वकील हैं ,वह 07
    फरवरी से लेकर 25 मार्च तक प्रत्येक डेट पर मौजूद रहे हैं।
    एक बात और कृपया ऐसे दूरदृष्टि वालो को सहयोग नहीं करें
    जिन्होंने पैसा लेकर भी 25 मार्च को अपना वकील कोर्ट में
    खड़ा नहीं किया था।

    ReplyDelete
  2. Time extend vali writ aaj rajistar ke pas jayegi, kis din sunvai honi hai ye tay hoga. Dosto stand ye rahega ki enako samay na diya jay, agar diya bhi gaya to to kam se kam samay diya jay. Ya agar 12 hapte ka diya jay to usake bad aur samay na diya jay.

    ReplyDelete
  3. !
    !
    !
    !
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    !

    !

    !
    नी
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    "Main Ne Tum Se Tum Ko Maanga....To Tum Muskra Diye..............!!!!!!!!!
    ""Tum Ye Bhi Keh Saktey They Ke Apni Cheezein Maanga Nahin Kartey............

    ReplyDelete
  4. जब केजरीवाल की बीवी ने पूछा - चाय लाऊ?, तो केजरीवाल पलट कर बोल पड़े, कितने पैसे दिए मोदी ने ये पूछने के ......

    ReplyDelete
  5. टेट साथियो जैसा कि आप सभी जानते है कि सरकार ने sc मे शिक्षक भर्ती के लिए 12 सप्ताह का अतिरिक्त समय माँगते समय अभी तक शिक्षक भर्ती के संबंध मे कछुआ चाल से हुई प्रगति का पूरा विवरण शपथ पत्र के माध्यम से दिया है फिर भी कुछ लोगों को भर्ती होने या न होने पर संदेह करना समझ से परे है । हम और आप चाहकर भी सरकार के रुख मे परिवर्तन नही ला सकते । जो कुछ हो रहा है या होगा sc के आदेश के अनुपसन मे होगा । कब और कैसे होगा यह तय करना sc का काम है और उसका अनुपालन सुनिश्चित करना सरकार का काम है । जब वह अपनी दुर्गति से सीख नही ले सकते तो अन्य उपाय नाकाफी होने की ज्यादा संभावना है । फिर भी आवश्यकता पड़ने पर सभी विकल्प खुले है और उन पर अमल करने के लिए हम सब कटिवद्ध है । आज अग्रिम पंक्ति के कई साथियों से हुई फ़ोन वार्ता मे संकेत मिले है कि अब हमारे मामले मे एक सप्ताह के अंदर हर हाल मे आवश्यक कार्यवाही सरकार द्वारा पूर्ण कर ली जाएगी । यह निर्णय वह स्वेच्छा से नही बल्कि sc के दबाव मे लेगी । उम्मीद है तब तक समय सीमा की माँग संबंधी याचिका का भी निस्तारण हो जाएगा । सरकार भर्ती शुरू कर प्रगति रिपोर्ट शपथ पत्र के माध्यम से sc मे दे चुकी है इसलिए बिना वजह अपना रक्तचाप न बढ़ाएँ । यह भर्ती sc के दिशा निर्देशन मे हो रही है और उसी के दिशा निर्देशन मे पूर्ण होगी । टेट मोर्चा सरकार की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है । टेट मोर्चा आवश्यकता पड़ने पर हर स्थिति से निपटने मे आप सभी के सहयोग से सक्षम है । इसलिए खुश रहे स्वस्थ रहे व्यस्त रहे अच्छे दिन आने की शुरुआत हो चुकी है तो साक्षात्कार भी होगा ऐसी परमपिता से अपेक्षा है । सत्यमेव जयते ।

    ReplyDelete
  6. !
    !
    !
    !
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    !

    !

    !
    नी
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    Usse Kah Do Ki Wo Kisi Aur Se
    ''Mohabbat''
    Ki ab Na Soche !
    Ek Main Hi qaafi Hun Usse Umar Bhar Chaahne Ke Liye.

    ReplyDelete
  7. फ्रेंड्स प्लीज ध्यान दीजिये :
    १) केवल समय सीमा के लिए ही एपलिकेशन है उससे ज्यादा कुछ नहीं |
    २) अगर रिकॉल या रिव्यु की कोई कहानी होगी तो वो दत्तू सर की बेंच में जाएगी क्यूंकि चौहान साहब ये केस पहले ही छोड़ कर गए थे |
    ३) अब दत्तू सर क्या स्पेशल बेंच गठन करके बैठेंगे और इनके ड्रामे सुनेंगे ?
    ४) अगर ऐसा हो भी जाये तो दत्तू सर इनके फालतू के नाटक पे जेल जरूर भेज देंगे |
    ५) एप्लीकेशन समय सीमा बढ़ने के लिए है और सरकार खुद इसमें पूरी तरह से सहमत नहीं है की टाइम मिल जाये |
    ६) जितना मुझे लगता है ये एक जरिया है भर्ती में १०-१५ रोज की अगर देरी हो जाये तो कंटेम्प्ट नामक विधि से बचने का |
    ७) रिव्यु या रिकॉल जैसे कोई भी हथकंडे नहीं हैं ,अगर होते तो ये पहले ही उसे अपना लेते|

    ReplyDelete
  8. Ye gov apne baap ki jagir samagh rakhi hai iss vacancy ko use bata hona chahiye ki uska vajud ham logo se hai. Jo abhi usko lok sabha ke chunao me example diya hai...... jai maa vindhyavasini, jai baba kashivishwanath sada sahay.

    ReplyDelete
  9. 72825 शिक्षक भर्ती के मामले में सर्वोच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए समय-सीमा विस्तार प्रतिवेदन की विषयवस्तु के सन्दर्भ में जो भ्रम उत्पन्न हुआ है उसके लिए बिना पूर्ण स्थिति स्पष्ट हुए सार्वजनिक सर-फुटौवल और थुक्का-फ़जीहत से बचें। भर्ती-प्रक्रियापूरी करने के लिए समय मांगना, भर्ती-प्रक्रियाकी बाधाएं गिनाना और भर्ती को असंभव बताना बिलकुल अलग-अलग बातें हैं। इस कायम करने के पहले ये निश्चित करना जरुरी है कि क्या ये बातें सरकारी प्रतिवेदन में वाकई कही गई हैं और यदि कही गई हैं तो किस सन्दर्भ कही गई हैं ?
    बेहतर होगा कि आप कोर्ट केसेस देख रहे अपने जिम्मेदार साथियों से अविलम्ब सप्रमाण स्थिति स्पष्ट करने को कहें, स्थिति जानकर आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है, वरना इस प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप-अफवाह का तो न कोई अंत है न कोई परिणाम, हाँ कार्यवाही में विलम्ब से नुकसान अवश्य हो सकता है।

    ReplyDelete
  10. सभी 'इंसान' हैं,
    मगर फर्क सिर्फ इतना है...
    कुछ जख्म देते हैं
    कुछ जख्म भरते हैं..!!
    .
    .
    'हमसफर' बहुत हैं
    मगर फर्क सिर्फ इतना है...
    कुछ साथ देते हैं;
    कुछ साथ छोड़ देते हैं..!!
    .
    .
    'प्यार' सभी करते हैं
    मगर फर्क सिर्फ इतना है...
    कुछ जान देते हैं
    कुछ जान लेते हैं..!!
    .
    .
    'दोस्ती' सभी करते हैं
    मगर फर्क सिर्फ इतना है...
    कुछ लोग ‪ निभाते ‬हैं;
    कुछ लोग आजमाते हैं..!!
    •••••••••••••••••
    इंसान ज़िन्दगी भर
    दो चेहरे नहीं भूल पता
    एक वो जो
    मुस्किल हालात में साथ दे
    और दूसरा वो जो
    मुस्किल हालात में साथ छोड़ दे ...............................

    ReplyDelete
  11. !
    !
    !
    !
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    !

    !

    !
    नी
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    काश ! !
    न आंखें होती,न दिल बेक़रार होता...
    .
    न तुम्हे देखते,
    न तुम से प्यार
    होता...!!

    ReplyDelete
  12. 72825 शिक्षकोँ की भर्ती हेतु सुप्रीमकोर्ट राज्य सरकार के प्रतिवेदन पर फटकार के साथ अतिरिक्त समय दे सकती है परंतु समयाभाव के चलते Urgency पर
    सुनवाई संदिग्ध ।

    ReplyDelete
  13. टेट साथियों नमस्कार
    आज सुबह ११ बजे हमारे सभी aor जिनमे शारदा देवी , अलोक गुप्ता , आभा मैडम , रोहित सिंह , तथा प्रशांत जी को , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ७२८२५ , भर्ती प्रक्रिया का समय सीमा बढवाने हेतु ३२ पेज का argency application नोटिस के रूप में दिया गया , और इसके बाद argency application स्कैन कॉपी हमें इलाहाबाद में २ बजे दिन में प्राप्त हो गई है ,
    इस extension argency application (EAR) के मुख्य बिंदु इस प्रकार है
    A. EAR में सर्वप्रथम एक extension application है
    1. जिसमे अपने केस सम्बन्धी सभी तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए ३०-११-२०११ के पश्चात जीतनी नियुक्तिया की गई है , या पेंडिंग है का विवरण दिया गया है , तथा ७२८२५ पदों की भर्ती को पूर्ण करने के लिए १२ सप्ताह का समय दिया गया है का विवरण है ,
    2. EAR में ३०-११-२०११ की विज्ञप्ति को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा समय समय पर जो भी विभिन्न संस्थानों या प्राधिकारियों जैसे NCTE, चुनाव आयोग , मानव संसाधन मंत्रालय , SCERT तथा सचिव स्तर के अधिकारियो से पत्राचार किया गया है का विवरण तिथिवार दिया गया है .
    3. माध्यमिक शिक्षा परिषद् , जिसने tet २०११ का एग्जाम करवाया था , से रिजल्ट प्राप्त करने हेतु २३-४-२०१४ को पत्राचार किया गया था का विवरण है
    4. चयन समिति का अध्यक्ष जिला अधिकारी को बनाने सम्बन्धी ७-५-२०१४ का पत्र है जिसमे उल्लेख है की सभी डाइट द्वारा २ सप्ताह के अन्दर डाटा फीडिंग पूर्ण कर लिया जाये
    5. ८-५-२०१४ को NIC के DEPUTY DIRECTOR को एक सोफ्टवेयर विकशित करने के लिए एक पत्र भेजा गया है , जिससे मेरिट आसानी से बनायीं जा सके का विवरण है
    6. इसके पश्चात २०१४ के चुनाव में कर्मचारियों की व्यस्तता का उल्लेख करते हुए कहा गया है की , वास्तव में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए १२ सप्ताह पर्याप्त नहीं है आगे और १२ सप्ताह की आवश्यकता व्यक्त की गई है
    7. extension argency application के अंत में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा prayar किया गया है जो की extension argency application का सर्वाधिक महतवपूर्ण भाग है , जिसमे कहा गया है की , ३०-११-२०११ की विज्ञप्ति को पूरण करने के लिए १२ सप्ताह का समय पर्याप्त नहीं है और इसे पूरा करने के लिए सुप्रीमकोर्ट कोर्ट द्वारा १२ सप्ताह का और समय दिया जाये . prayar में ,इसके अतरिक्त कुछ भी नहीं है , अर्थात कोर्ट में मात्र समय सीमा बढ़ाये जाने सम्बन्धी मुद्दे पर ही बहस होगी .
    B. ANEX.1 में २५ मार्च के सुप्रीम कोर्ट के आर्डर की कॉपी है
    C. ANEX २ में ८-५-२०१४ का बेसिक शिक्षा सचिव , नीतीश्वर कुमार का एक विभागीय आदेश है
    D. इसमें लीगल प्रोसिडिंग सम्बन्धी प्रपत्र है
    E. argency application दिया गया है जिसमे NEXT SITTING DATE पर VACATION BENCH में केस को लिस्ट करने का अनुरोध है
    जैसा की अभी तक जानकारी प्राप्त हुई है ,सभी CAVEATORS को सर्विस दे दी गई है लेकिन रजिस्ट्री काउंटर पर application नहीं दिया गया है अर्थात यदि कल रजिस्ट्री काउंटर पर application दिया भी जाता है तो इसपर रजिस्टार ,कल या सोमवार को ही सुनवाई करेंगे . इसके पश्चात मंगलवार से लेकर आगे किसी भी दिन , कोर्ट में सुनवाई हो सकती है , यदि सोमवार को कोर्ट में सुनवाई के लिए डेट लगती है तो हमें निश्चित रूप कल दोपहर तक सूचना प्राप्त हो जाएगी
    ,,,, हम लोग सभी स्थितियों , परिस्थितयो पर नजर बनाये हुए है ,और इस आकस्मिक परिस्थिति को गंभीरता और सजगता से देख रहे है , सभी सक्रीय साथियों से वार्ता का क्रम जारी है , जैसे ही स्थिति स्पष्ट होती है , हम अपनी रणनीतियो के विषय पर अवगत करा दिया जायेगा ,

    ReplyDelete
  14. !
    !
    !
    !
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    !

    !

    !
    नी
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    इस नज़र से ..............देखा है तुझे,
    जिस नज़र से तुझे.... नज़र ना लगे..

    ReplyDelete
  15. प्रियरंजन वर्मा जी द्वारा उपलब्ध कराई सरकारी अर्जी की स्कैन्ड प्रति से स्पष्ट है कि अंतरिम आदेश के अनुसार इस महा-कठिन भर्ती के दुर्गम पथ पर आ रही विषम बाधाओं को सफलतापूर्वक पार करने किस प्रकार सरकार दिन-रात एक करके जुटी हुई है परन्तु दी गई समय सीमा में को ऐसा कर पाने में विफल पूरी निर्लज्जता के साथ और समय माँग रही है। भर्ती न करने, न कर पाने या न्यायालय के आदेश का न करने जैसी कोई हिमाकत या हिमाकत का इरादा तो फ़िलहाल नहीं दीखता। हाँ, आदत से मजबूर है, बेइज्जती अलग हो रही है तो लटक-लटक के, डाँट-फटकार खा-खा के भर्ती तो करेंगे, अखिलेश नहीं तो उनके अब्बा !

    ReplyDelete
  16. जैसा की आप सभी जानते है कि सरकार ने समय बढ़वने के लिए एक application सुप्रीम कोर्ट में लगाई है, इस application के बारे में सभी लोग अलग अलग बात कर रहे है, आपको क्या लगता है कि सरकार इस applicaton के द्वारा इस भर्ती को दोबारा फसाना चाहती है, अपने विचार रखें, आपके विचार स्वागत योग्य है...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Agar dono chor (mullayam, akalless)ki chale to bharti kabhi n kare. lakin inke baap (supremcourt) ka adesh hai is liye Inko marker bhi bharti karni hogi jai mata di.

      Delete
  17. ► १६ लोकसभा के कुछ मजेदार फैक्ट्स ->
    ►पूरा पढ़े ,मजेदार कलेक्शन है ►
    ►►(केवल हँसी मज़ाक के लिए )
    ►अब तक सरकार गठबंधन से बनती रही इस
    बार विपक्ष गठबंधन से बनेगा।
    ►आम आदमी पार्टी ने नया रिकॉर्ड
    बनाया..
    443 में से 431 उम्मीदवारों की जमानत
    जब्त..
    ►देश की जनता मोदी से मिली हुयी है
    इसलिए अब मैं देश में नहीं वल्कि विदेश में
    जाकर चुनाव लडूंगा और विश्व से
    भ्रस्टाचार को मिटा के रहूँगा - खुखुखु ।
    ►आम आदमी पार्टी को चार सीटें
    मिली वो भी पंजाब से,
    "अब समझ में आ गया कि जोक हमेशा सरदार
    पर ही क्यों बनते हैं "
    ►पंजाब में आम आदमी पार्टी के जीते
    चारो सांसदों ने केजरीवाल, भूषण, संजय
    सिंह, योगेन्द्र यादव का धन्यवाद प्रकट
    किया ..
    पंजाब में प्रचार के लिए नही आने के लिए ..
    ►डिस्कवरी चैनल के लिए कौतूहल
    का विषय है क्योंकि इंडिया में पहली बार
    हांथी ने अंडा दिया है..
    ►मोदी - चल मजे लेते है ।
    अमित शाह - कैसे ?
    मोदी - मायावती को फोन लगा पूछ
    समर्थन देगी या नही?
    ► मै nda को किसी कीमत पर समर्थन
    नहीं दूंगी -मायावी माया
    ►मायावती ने चुनाव के बाद
    कहा था की मै किसी भी कीमत पर
    मोदी को समर्थन नही दूंगी .. भगवान ने
    उनकी सुन ली .. और इन्हें जीरो सीट
    दिया ताकि वो मोदी को समर्थन न कर
    सके !!
    ►सुश्री बहिन कुमारी मायावती जी ने
    कहा है कि सरकार बनाने के लिए
    भाजपा यदि
    समर्थन चाहती है तो HRD, RAIL
    &HOME MINISTRY बदले में देना पड़ेगा
    ►राहुल बाबा जब मीडिया के सामने आये
    तो क्लीन शेव में थे जबकि पूरे चुनाव में
    हलकी दाढ़ी । आज राहुल समझ गए होंगे
    की दाढ़ी बढाने से कोई
    अनुभवी नहीं हो जाता
    ► राहुल तुम जहाँ भी हो घर आ जाओ
    माँ परेशान है तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा,
    सारी जिम्मेदारी मनमोहन अंकल जी पर
    डाल दी गयी है, अब तुम आराम से घर आ
    जाओ-- प्रियंका वाड्रा.
    ►||| अब कांग्रेस ने देश में कींचड़
    ही इतना फैलाया की कमल
    तो खिलना ही था |||
    ►मोदी की लहर में कई तो ऐसे लोग
    भी जीत गये होंगे
    जिनको उनकी अपनी बीवियों ने भी वोट
    नहीं दिया होगा।
    ►चीन और पोकिस्तान अब ज़रा आँख
    दिखा ..........अब्बाआये हैं अब
    तुम्हारे................. दिल्ली में अबकी बार
    इन दोनों के बाप की सरकार ..........
    ► बीजेपी वालों जनता माफ़
    नहीं करेगी आपको । लहर की बात
    हुयी थी और सुनामी ला दी। कम से कम
    विपक्ष में बैठने लायक तो छोड़ते .. ..
    ►जितनी आज़म खान की भैंसे चोरी हुई
    थी उतने MP मिल गए
    समाजवादी पार्टी को .......!!!!!
    ►इससे अच्छे नतीजे तो एग्जिट पोल के थे -
    डॉगविजय
    ► अमेरिका ने फ़ौरन ही बदले अपने रंग,
    दिया मोदी को बधाई और अमेरिका आने
    का न्यौता
    ► जो कांग्रेसी हार गये है वो घबराएँ
    नही
    आपकी नरेगा योजना किस दिन काम
    आएगी । साल में 100 दिन काम मिलेगा
    काम के बदले दाम मिलेगा
    ►इस बार सपा और कांग्रेस को up से
    नैनो में सपरिवार बैठकर संसद जाने में
    आसानी रहेगी
    ► प्रकृति का उलटफेर तो देखिये
    पहले "मौन" थे अब "नमो"आ गए।

    ReplyDelete
  18. "आइये आज कुछ विवादित
    बयानों का विश्लेषण करते हैं..!")
    .
    1). अगर असम में भाजपा एक भी सीट
    जीत गई तो अल्लाह किसी को माफ़
    नहीं करेगा..! -बदरुद्दीन अजमल (नेता एआईयूडीएफ)
    .
    (रिजल्ट)- भाजपा ने असम में 7 सीट
    जीती हैं - सावधान रहना अब अल्लाह
    किसी को माफ़ नहीं करेगा.!
    . 2). अगर मोदी उत्तर प्रदेश
    को गुजरात बनाने की कोशिश करेंगे
    तो मैं उनकी बोटी बोटी कर
    दूंगा..!
    -इमरान मसूद (नेता कांग्रेस)
    . (रिजल्ट)- खुद तो हारा साथ में
    आसपास की 9 सीट भी हरवा दी,
    इसके बयान से हिन्दुओँ ने एक होकर
    मोदीजी को चुना..!
    .
    3). मोदी वाजपेई की तरह धर्म- निरपेक्ष नहीं हो सकते। ये
    आदमी बोल चूका है कि वह हिन्दू है
    और हिन्दू हित में कार्य करेगा..!
    -(फारुक अब्दुल्ला)
    .
    (रिजल्ट)- श्रीनगर से हार गया और इसकी पार्टी को जम्मू-कश्मीर में एक
    भी सीट नहीं मिली। और इसके कथन के
    अनुसार क्या हिन्दू अपने आप
    को हिन्दू भी नहीं कहे ?? या फिर
    अपने हितके लिए कार्य भी न करे ??
    सठिया गया है बुड्ढा.! .
    4). जो लोग मोदी का विरोध कर रहें
    हैं, उनके लिए भारत में कोई जगह
    नहीं है, उन्हें पाकिस्तान चले
    जाना चाहिए..!
    -गिरिराज सिंह (भाजपा नेता) .
    (रिजल्ट)- अपना चुनाव जीत गए और
    उन लोगो को सन्देश दे दिया जो कहते
    थे की मोदी के जीतने के बाद
    पाकिस्तान चले
    जायेंगे उनको दोगले लोगो को भारत छोड़कर पाकिस्तान चले
    जाना चाहिए.!
    .
    5). सोनिया गाँधी दिल्ली में इम्माम
    बुखारी से मिली और बुखारी ने
    मुसलमानों को कांग्रेस को वोट देने को कहा.!
    .
    (रिजल्ट)- बुखारी ने दिल्ली तक में
    अपनी मटियामेट करवा ली, खुद
    जहाँ रहता है चांदनी चौक
    वाली सीट भी नहीं बचा सका.! .
    6). मोदी बोले
    घुसपैठियों को जाना होगा..!
    .
    -ममता ने कहा हिम्मत है तो कर के
    दिखाओ.! .
    (रिजल्ट)- असम की आठ घुसपैठियोँ के
    बहुल वाली जगह में से सात भाजपा ने
    जीती और पहली बार बंगाल में 2 सीट
    जीती.!
    . .
    ( "जागो भारतीय जागो..!" )
    .
    .
    "वन्दे-मातरम्"
    'जय माँ भारती'

    ReplyDelete
  19. Ek Cute Se Bachhe Ko Dekh Kar, Ek Ladki Ne Us Ke Gaal Par, Kiss Kar Diya, .
    .
    .
    .
    .
    Ladki: I Am Sorry , Aap Ke Gaal Pe Lipstick Lag Gayi,
    Bachha: It Is Ok Baby, Kuchh Achha Karne Se Agar, Daag Lagte Hain, Toh Daag Ache Hain

    ReplyDelete
  20. Each n every diet has online data according to 2013 recruitment.why donot they use it.they just beat about d bush.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।