सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Tuesday, July 1, 2014
89 comments:
Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।
आप जानते हों या ना जानते हों लेकिन न्यायमूर्ति अशोक भूषण,सीनियर काउन्सिल अशोक खरे , सी बी यादव तथा न्यायमूर्ति एच एल दत्तू बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि यदि लार्जर बेंच का आदेश आने की तिथि 31 मई 2013 के बाद 15th संशोधन से आये विज्ञापन से एक भी भर्ती हो गयी तो उसे बर्खास्त किये बिना प्राथमिक में टेट मेरिट से भर्ती नहीं हो सकती ,,,,
ReplyDeleteइसलिए यह सूचित करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष मिश्रित दुःख हो रहा है कि कल जूनियर का जी ओ इसलिए लाया गया है जिससे उसकी रैंक जारी करने के बाद उसे औपचारिक रूप से दफ़न किया जा सके ......
ReplyDeleteजूनियर का भर्ती कार्यक्रम देखकर कोई भी यह समझ सकता है कि सरकार जूनियर वालों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है ,,,, यदि डिवीजन बेंच द्वारा 15th संशोधन शून्य किये जाने के बावजूद jrt हो ही सकती थी तो किसके कहने से नही की थी अभी तक ।
ReplyDeleteTeacher: who will tell the chemical formula of water?
ReplyDeleteOne student: Its "h.i.j.k.l.m.n.o."
Teacher: What is this?
Student: Mam, yesterday you told us that it is H to O !!
क्योँकि टेट संघर्ष मोर्चे से जुड़े जो लोग आज JRT जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं बहुत जल्द ही वो पुनः अपनी नज़रों से गिरेंगे ,,, ठीक वैसे ही जैसे 7-12-12 को खुश होकर 4 फरवरी 2013 को सदमाग्रस्त हुए थे ,,,, टेट मेरिट बनाम गुणांक विवाद में यह allow नहीं है कि कोई व्यक्ति जूनियर में जय गुणांक का नारा लगाए और prt में जय टेट मेरिट का ....
ReplyDeleteI am happy that Court will decide the future of JRT because after this so many doubts and problems of our friends will be solved .but if Urdu teachers get the job then why not others.
ReplyDeleteI hope JRT matter will be solved soon in SC.
ReplyDeleteKejariwal starts his fight against corruption thereafter Congress and thereafter BJP and finally everybody knows what is the position of Kejari.
ReplyDeleteNever forget your path.
We were with TET merit, we are and we will with TET merit .we never support ACADMIC MERIT but if we talk about JRT what is problem with us either it go acadmic or Tet merit.we r from Art background .
Our fight is with acadmic not JRT.
ReplyDeleteचयन प्रक्रिया की समय सारिणी जारी
ReplyDeleteधर्मेश अवस्थी, इलाहाबाद
72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के
लिए सचिव एचएल गुप्ता की ओर से
सारिणी भी जारी की गई है। सोमवार
को जनपदों में प्राप्त आवेदन पत्रों की कंप्यूटराइज्ड
डाटा को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
संस्थान से प्राप्त करके निदेशक एससीईआरटी ने क्रास
चेकिंग के बाद एनआइसी को उपलब्ध कराया है।
एनसीईआरटी से प्राप्त डाटा के आधार पर जनपदवार
श्रेष्ठता क्रमवार एवं आरक्षण श्रेणीवार अनंतिम
सूची तैयार करके चार जुलाई को वेबसाइट पर
जारी कर दी जाएंगी। आपत्तियां आठ जुलाई तक
दर्ज होंगी। इनका सत्यापन कर संशोधित सूची 12
जुलाई तक डायट के प्राचार्य एनआइसी को भेजेंगे। 18
तक एनआइसी जनपदवार संशोधित अनंतिम
श्रेष्ठता सूची जारी होगी।
भर्ती की समय सारिणी 1=19 जुलाई : जनपदवार
अंतिम श्रेष्ठता सूची के आधार पर
अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन
प्रकाशन1=20 से 23 जुलाई : काउंसिलिंग और
अभ्यर्थियों को उनके मूल प्रमाणपत्र जमा करने होंगे।
1=पांच अगस्त : काउंसिलिंग में शामिल हुए
अभ्यर्थियों के मूल अंक पत्र प्रमाणपत्र एवं शिक्षक
पात्रता में प्राप्त अंकों का सत्यापन। 1=आठ अगस्त :
डीएम के अनुमोदन के बाद चयन संबंधी अंतिम
सूचना प्रकाशन1=10 अगस्त : चयन समिति की बैठक
एवं सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए
विद्यालय में तैनाती का प्रस्ताव1=14 अगस्त :
सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण के लिए संबंधित
डायट एवं विद्यालयों में नियुक्ति का आदेश
मिलेगा 7300 रुपये मानदेय
प्रशिक्षु शिक्षकों को 7300 रुपये प्रति माह मानदेय
दिया जाएगा। साथ
ही उनकी तैनाती नियमावली 2008 के अनुसार
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में की जाएगी। चयन
का आधार अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में
प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में रखा जाएगा, लेकिन
यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों ने समान अंक प्राप्त
किया है तो आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी ऊपर
रखा जाएगा। यदि अंक और आयु भी समान
हो तो अभ्यर्थी का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम
में रखा जाएगा। इतना ही नहीं जो चयनित प्रशिक्षु
शिक्षक श्रेष्ठता क्रम में ऊपर हैं उन्हें अपने तैनाती के
विद्यालय से संबंधित प्रशिक्षण संस्थान में छह माह के
लिए प्रथम बैच में भेजा जाएगा। तीन माह
का सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद तीन
महीने का ही क्रियात्मक परीक्षण विद्यालय में
प्राप्त करेंगे, जबकि श्रेष्ठताक्रम के कनिष्ठ प्रशिक्षु
शिक्षक सबसे पहले अपनी तैनाती वाले स्कूल में
क्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और बाद में
सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण संस्थान
जाएंगे। निर्देश है कि छह माह का विशेष प्रशिक्षण
प्रथम प्रयास में पूरा करने में यदि प्रशिक्षु असफल
रहता है तो उसे एक और मौका दिया जाएगा। ऐसे
अभ्यर्थी का नाम सूची सभी के नीचे
लिखा जाएगा। यह प्रशिक्षण प्रशिक्षुओं को डायट
में होगा। इस प्रशिक्षण में विशिष्ट
बीटीसी प्रशिक्षण 2007 के लिए अनुमोदित
पाठ्यक्रम का इस्तेमाल किया जाएगा।
Counselling online hogi ya phir offline
ReplyDeleteYe dono dattu and tet nahi to bharti nahi please apne aap ke ander dekhay ke ye kya hai ye free ke advocate hai or logo ko bahkane ki kosis mai rahte hai apna hit or anhit sabhi jante hai please ye apni free ki vakalat band karay kyoki or log bhi apna hit anhit jante hai or ye kya dunai ke khudha hai jo kaha ho gaya ye log pagal banane walo mai se hai ye is tarah ke log hmare ander apsi fot pada karke ham sabhi logo ko kahi ka nahi rahne dena chahte hai is please in hai to padna bhi mat kyoki mane dekha hai ki ye log ke apna swarth dekhne walo mai se hai ye kya jane kya nispakha hoto hai is liye meri aap logo se nivaden hai in dono ke bato mai na aaker apna dayan apne kary or apni bhartiyo ki taraf lagay apka sub chintak ham sab ak hai or akta mai sakti hai ke sath aage bedain tet wale ho ya acd wale ya sm sabhi apne aap mai samajh dar hai or sabhi ak hai aise logo ko jo swarth chahte hai nikal fenko or bhartiya karao ok bye
ReplyDeleteMy one friend participated in Lucknow Tet mrit morcha movent and beaten by police but he is eligible in JRT also.as I am from Art background but I can' t ignore his co-operation so I hate acadmic but not JRT.
ReplyDeleteना ही मैं जूनियर विरोधी हूँ और न ही ये चाहता हूँ कि जूनियर भर्ती रुके , बस इतना चाहता हूँ कि चाहे मैं हूँ या कोई और अभ्यर्थी जब भी ज्वाइन करे तो भविष्य को लेकर निश्चिन्त हो , चाहे प्राइमरी या फिर जूनियर में
ReplyDeleteWhen our target is same then where is problem ?.Nowhere
Deletei also want same.
Mill ke chlo.
आज टेट मोर्चा कई अहम मौकों और बातों पर चुप्पी साधे हुये है , कोई जबाब नही दे रहा , क्यों
ReplyDeleteकारण यह है नौकरी के इंतजार ने सभी अभ्यर्थियों को इतना बेबस कर दिया है कि उनके सामने हो रही भर्ती में न तो उन्हें कमी दिखती है और न ही अब वो देखना और सुनना चाहते है । बस दौड़कर उसे ज्वाइन कर लेना चाहते है , फिर चाहे उस भर्ती का और उनका भविष्य बाद में खतरे में ही क्यों न पड जाये
इसीलिये मोर्चा बिल्कुल चुप्पी साधे हुये है। कि अपने ही भाईयों और समर्थकों में से किस किस को क्या क्या समझांये और कब तक समझायें ।
याद है जब प्राइमरी की काउंसिलिंग एकेडमिक से हो रही थी तब मोर्चे ने सबको समझाया ये ऐसे नही होगी , यह गलत तरीके से हो रही है। तब सभी ने उनका मजाक बनाया और न जाने क्या क्या कहकर खिल्ली भी उडाई ।
ReplyDeleteपर बाद में क्या हुआ , सबके और सरकार के दावे धरे के धरे रह गये ।
फिर हर एक कोर्ट में ( सरकार समर्थक टंडन को छोड़कर ) मोर्चे का भर्ती पर रखा हुआ और सुझाया हुआ हर एक बिन्दु सरकार के लिये नकेल बनता गया और अभी तक क्या आन्दोलन से लेकर क्या सुप्रीम कौर्ट की पैरवी तक हर जगह एक सटीक योजना से आगे बढा और सफल भी हुआ ।
ReplyDeleteपर आज स्थिति यह है सरकार ने पहले मोर्चे को एकेडमिक के नाम पर तोडा डाला , और आज जूनियर के नाम पर तोड रही है।
ReplyDeleteसोचिये यदि आप उस समय एकेडमिक से काउंसिलिंग कराकर लग गये होते और आज की डेट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बाहर कर दिये जाते , तो आपकी आत्मा को कितनी चोट पंहुचती , लेकिन क्या किया जा सकता है । इसलिए अच्छा हुआ कि आप सब उसी समय रोक लिये गये और आज निश्चिन्त हैं कि अब जब भी प्राइमरी में जायेंगे तो कोई मन में डर नही होगा । सुप्रीम कोर्ट अंतिम फैसले में भी प्राइमरी पर यही फैसला रखेगा यह तो सभी जानते हैं । इसलिए प्राइमरी का लफडा खत्म ही समझो , भर्ती चाहे जब हो
लेकिन अब दूसरी समस्या खडी हो रही है। जूनियर की , मोर्चे के किसी भी सदस्य से पूंछ लो तो दबे पांव सकुचाते हुये आपके निर्दोष प्रश्न और सरकारी चालों और नियमों से अनभिज्ञ जानकर को जानकर करुण हृदय से धीमे से सिर्फ इशारा ही करेगा कि प्राइमरी ज्यादा सही है। आपकी जूनियर भर्ती का खुलकर विरोध तक नही कर पायेगा क्योंकि आपकी वर्षों से जगी उम्मीद को टूटते देखकर आपको पुनः दुखी होते हुये नही देखना चाहता।
ReplyDeleteअब बात करते हैं कोर्ट की , सिंगल बेंच जैसी मनहूस बेंच से जूनियर को हरी झंडी ऐसे तथ्य चालाकी पूर्ण तरीके से रखकर जूनियर को क्लीन करा लिया गया जैसे कभी सिंगल बेंच ने सरकार के चालाकी पूर्ण तथ्यों के कारण एकेडमिक से भर्ती को हरी झंडी दिखायी थी।
ReplyDeleteऔर मामला डबल बेंच में जा पंहुचा , डबल बेंच में जूनियर पर किसी की एक रिट भी भारांक की खारिज हुई थी , यह कर कि यह सरकार का नीतिगत मसला है। इससे एकेडमिक समर्थकों के हौसले आसमान बराबर बुलंद हो गये ।
ReplyDeleteऔर सरकार ने किसी को मोहरा बनाकर धडाधड डबल बेंच को सिंगल बेंच का आर्डर दिखाया जो ऐसे तथ्यों से लबरेज था कि डबल बेंच से इस मैटर पर मोर्चा नियमों पर नियम और दिल खोलकर लडता तब ही जूनियर रुक पाती , पर ऐसा नही हुआ , जूनियर वाले याची महाशय मोर्चे की जानबूझकर कर की गयी इस अनदेखी का फायदा उठाने में सफल रहे और मात्र 15 मिनट की हियरिंग में डबल बेंच से सरकार के मनमाफिक निर्णय लाने में सफल रहे
और आप सभी के हृदय में खुशी की लहर दौड गयी , फिर सरकार ने आपका हृदय जीतने के लिये न्याय विभाग को पत्र लिखा , वही न्याय विभाग जिसने पहले टेट मेरिट पर बाद में सरकार बदलने पर एकेडमिक मेरिट पर भर्ती के लिये क्लीन चिट देते हुये निसंकोच भर्ती के लिये सरकार को सलाह दी थी।
ReplyDeleteWithout struggle life is stuffy so if you want to enjoy the life then be prepare for struggle.
ReplyDeleteNever go away from true because beyond this there is darkness only so keep the dare to face the true.
Either all the recruitments done under the 15th (unconstitutional) amendment should be rejected including Urdu and etc.or none.
ReplyDeleteI am not against Urdu recruitment but I want to go with constitlutional rules .
ReplyDeleteEvery recruitment should be constiturionaly so that we get secure job in future and enjoy life.
Everybody knows that what is the recruitment position in up.
🚫DEADLOCK 🚫
ReplyDeletePls... scrol down at ur own risk...
Q1. RAM SITA HAI ... TO RAM KAUN HAI ?? ...
Ans - . TAILOR ( darzi )
😛😛😛
Q2. SITA RAM HAI TO SITA KAUN HAI
Ans - . Sita MEMORY hai (RAM: Random Access Memory)
😛😛😛
Q3. Prasad ask's Kumble to bring a pepsi... Kumble brings a bottle of pepsi but goes directly to Tendulkar.? why ??
why ??
Ans:- Tendulkar is an opener
Q4. The Madrasi said, I want to see the movie 'heart is umbrella'...
Which movie did he really want to see..?
Ans:- Dil Chhata Hai...!
😈😈😈
Q5. Woh kya hai jo Dil main hain, Mann main hai par Dhadkan main nahi?
Ans:- aarey Aamir Khan !!!!!!!
😆😆😆
Q6. What will! u call a person who is leaving India ?? Socho...............
Ans:- Hindustan Lever (Leaver).
Q7. Kalidas ka ek bhai joote banata tha us ka naam kya tha?
Ans:- adidas
Q8. Luv and Kush are going to a village & in between comes a well. Luv falls into the well. Why ?
Ans:- Because Luv is blind!!!!!😎
😆😆😆😆😆😆😆😆
Now Kush also jumps inside. Why? OK lot's of head scratching done.
Ans:- Luv ke liye saala kuch bhi karega!!!!
😋😋😋😋😋😋
Q9. Jackie Chan ki saas ka naam kya hai?.. nahi pata..??
Ans:- D'Cold
(Chain ki saans - D'cold )
Q10. chalo ab batao... Jackie Chan ki bahu ka naam kya hai ? this is quite simple..
Ans:- D'Cold again...
Kyunki saans bhi kabhi bahu thi...
😋😋😋😋😋😋😋😋
!!!!!. This Joke will destroy your power of thinking
Q11.. What do you call a Cow Dancing? . . . . . . . . . . . .
Ans: "Guidance.."!
Geography Teacher: agar koi chota planet
prithvi se takraye toh kya hoga?
Student: to "Tadang" jaisa aavaj aayega.
Sir gusse se: Kyu ??
Student: "Ye Duniya ,,,,Ye Duniya Pittal di.
dont kill me aftr dis...😅
Girl at a stationary store.
Girl: I want a calculator.
Shopkeeper: Casio?
Girl: Main thik hu aap kaise ho??
Ek jungle me sab jaanwar ga rahe the, PAAN PARAAG PAAN MASALA- PAAN
PARAG!
Par Giraffe nahi ga raha tha!
KYUN?
?
?
Kyuki,
UNCHE LOG! UNCHI PASAND
MANIKCHAND
🌐🌐🌐🌐🌐
Why don!t ppl clap in Afghanistan?
?
?
?
Because there's the tali-ban!
🌐🌐🌐🌐🌐
If u touch 2014 calender u will get a Shock
.
.
do u know y?
.
.
.
.
.
.
.
.
Bcoz
.
.
.
.
.
.
.
2014 is "CURRENT" year..
🌐🌐🌐🌐🌐
This PJ might blow ur senses away:
What do u call a lady who drinks only one tea in a day ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Jaswanti
(just 1 tea)...
Hum Roz Message Q Bhejte Hai?
Masti? NO
Timepass? NO
Hum Message Bhejte Hai
Taki Apki Reading Capacity Strong Ho.
Padhega INDIA,
Tabhi To Badhega INDIA...
अधिक जानकारी के लिए आप लोग यहाँ पर चले आएँ
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
.
परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के नवीनीकरण के उपरान्त कार्यभार ग्रहण कराने सम्बन्धी आदेश जारी
Mr TMNTBN ji aap ne uppar lekha hai ki mai junior bharti ka virodh nahi kar raha hun aur neeche ke ek blog par lekha ki TET Sangarsh Morcha kya kar raha hai Junior ki bharti rokne ke leye avasyak kaarwahi kare. junior ki yeh bharti hogi to kewal academic par hogi kyunki Bharti ke niyam beech mein badle nahi ja sakte. SC or HC jab bhi koi nirnay dete hain to dekhte hain ki kis niyam ke antargat aavedan leye gaye the. Khel ki beech mein niyam nahi badle ja sakte. Mein khud TET se bharti ko sabse behtar manta hoon. Lekin yeh Junior ki bharti academic merit par hi hogi.
ReplyDeleteSolve this puzzle:-
ReplyDeletehamare pas 03 drum hai kramsh 03 Liter, 05 Liter and 08 Liter.
08 Liter ka drum khali hai ,baki full bhre hai milk se.
Hamare pas kuch bhi mapak nahi hai to
kaise hum 05 and 08 Liter wale drum me 04- 04 Liter milk bhre.
Abe....talented ki ...puchh bane ghum rahe ho.....
ReplyDeleteAre murkho...in SHIKSHA MITRO ko roko....
Ya lakho rupye chande ke dakar kar...ab nam bhi nahi le rahe ho....
Main ab bhi kah raha hun ki ,"
...YE SALA PALTUA 72825 KO LEKAR BILKUL BHI GAMBHEER NAHI H.....
......
.......
...
...
AB BHI JAGO...
JAG JAO TET NETAO....
IN SHIKSHA MITRO KE SAMAYOJAN PAR STAY LE LO....
BESAQ YE BAD ME HO JAYE LEKIN PAHLE 72825 HONI CHAHIYE.....
sunil kumar lagta hai ki tu ko sirfira acacdemic samarthak hai jisse 72825 bharti dekhi nahin jaa rahi hai lekin beta yeh bharti supreme court ke aadesh ke anusaar ho rahi jise up govt ka baap bhi nahin rok sakta hai.understand?
ReplyDeleteSUNIL ji how can you say that govt is making fool us on72825. Now Paltua can't change his GO after submitting the one copy to SC .
ReplyDeleteHe has to deposit the one copy of GO in SC to nullify the SC Poision.
So be happy and do not take tension.Enjoy .
Bhai PRT me fee vapisi se related koi point nhi hai , any one have any idea about them, please. .
ReplyDeleteजूनियर वाले सबसे पहले सोचते हैं तनख्वाह
ReplyDeleteजूनियर में मिलेगी 35000 और मात्र 21 दिन ट्रेनिंग जबकि प्राइमरी में 27000 और 6 महीने ट्रेनिंग
उन्हें लगता है ये भर्ती बहुत जल्दी हो जायेगी और तत्काल नियुक्ति पाकर सब दिक्कतें खत्म ,
कौन प्राइमरी के महीनों के चक्कर में पडे
बस इतना सोचने के बाद उनका दिमाग बंद हो जाता है
Jab tak joining na ho jaye tab tak jayada khushi mat hona...ase conseling ki to na jane kitne date mile h...so be cool.
ReplyDeletePromise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Zindagi Mein 5 Baatein Yaad Rakhna.
1.) Kabhi Usko Sorry Mat Bolo
Jo Tumhein Pasand Karta Ho.
2.) Kabhi Usko Bye Mat Kaho
Jise Tumhaari Zarurt Ho.
3.) Kabhi Uss Par Shak Mat Karo
Jo Tum Par Apne Aap se
Zayada Bharosa Rakhta Ho.
4.) Kabhi Use Mat Bhulana Jo
Tumhein Hamesha Yaad Rakhta Ho.
5.) Kabhi Use Naa Rulana Jisne Aapko
Rotey Dekh, Khud Ro Pada Ho...!!
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Chalo door Kahin chaltay hain
Kahin perron ke saaye Main
Kahin sapnon ki waadi main
Ya kahin jheel Kinarey Par
chalo chaltey hain Kahin Janaa
Mohabbat Mehsoos Kartey hain
Terey Kandhey pay sar Rakhey
Jo baadal chhoo kay guzarein To
jo baarish hum pey barsey To
Buhut si an'kahi baatein Khamoshi ki zabaan main
Buhut aahista sey janaa Humarey dil mein Utar aayein
kabhi shabnam pey nangey paaon,
Teri qurbat ke lamhon mein
zamaane bhar sey be-khabar
Kahin shehr-e-mohabbat ki zameen pey dono ja pahunchein
nazar mein tera chehra ho
fizza mein khusbu humari ho
na apni khabar tumhein kuchh ho na apna pata mujhe kuchh ho
Mohabbat ki khaamoshi ho,
Mohabbat ki kahaani ho
Mohabbat ki zabaani ho........!!!!
शिक्षा-मित्रों के खिलाफ रिट ०४/जुलाई/२०१४ तक फाइल हो जाएगी ||||||||||||
ReplyDeleteसोर्स-निरहुआ क्रन्तिकारी विद्रोही
लो जी,
ReplyDelete.
आख़िरकार कल मैं आपके बीच आ ही गया.....
.
आपका चहेता, नन्हा सा लेकिन बड़ा ही पॉवरफुल जी.ओ.
.
.
सबसे पहली मेरी सलाह,
.
जहाँ भी आपका नं पहले पड़े, भागे चले जाना। ज़रा भी रिस्क न लेना।
.
.
इधर मैं देख रहा हूँ कि जब से मैं आया हूँ, कुछ के चेहरे की हवाईयाँ उड़ी हुई हैं। अब मैं क्या करूँ, जब कुछ की फ़ितरत में ही खुश होने के दिनों में भी डरना ही लिखा है तो।
कुछ टेट-प्रेमी डर रहे हैं कि मात्र 4 दिन में आपत्तियों (ये आपत्तियाँ चाहे किसी भी प्रकार की हों) का निस्तारण कैसे हो जायेगा? तो मैं उन्हें कहना चाहूँगा कि 4 दिन तो बहुत हैं। यह काम तो 2 दिनों से कम में भी आसानी से हो जायेगा। अब ज़माना नेटवर्किंग का है। जैसे आप अपने खाते में किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से पैसा जमा करते हैं (बताने की ज़रूरत नही कि दूसरी शाखा से कुछ चार्ज लगता है), जायेगा तो आपके खाते में ही {यहाँ भी खर्च तो उठाना ही पड़ेगा}। ठीक इसी प्रकार से चाहे किसी ने कितने ही जिलों से आवेदन कर रखा हो, एक उसी डायट में जाकर उसका करेक्शन करना काफ़ी होगा जहाँ से उसने आवेदन किया हुआ होगा (यह बात जी.ओ. के पेज नं 3 पर क्रम सं0 4 पर लिखी है)। तत्पश्चात् यह संशोधन क्रॉस चेक करके उस डायट से सीधा एन.आई.सी. भेज दिया जायेगा और यहाँ से यह सभी जिलों की डायटों के एक ही नेटवर्क से जुड़े होने से बाकी की डायटों में उसका करेक्शन स्वतः हो जायेगा। (बताने की आवश्यकता नही कि बाद में काउंसेलिंग के समय अपना एक जिला चुनने पर अभ्यर्थी का अन्य जिलों से अभ्यर्थन स्वतः खारिज हो जायेगा।)
ReplyDeleteखुद सोचें,
ReplyDelete.
अगर ऐसा नही है तो जिसने 70-72 जिलों में फ़ॉर्म्स भर रखें हैं (यह बात शासन-प्रशासन दोनों अच्छी तरह से जानते हैं), वो 4 दिनों में तो क्या 10 दिनों में भी इनकी डायटों पर तो क्या, इनमें से अधिकतर ¾ की सीमाओं में भी पैर न रख सकेगा। सभी डायटों पर पहुँचकर करेक्शन कराने के लिए कम से कम 1 महीना चाहियेगा।
अभ्यर्थी द्वारा किसी जिले में फ़ॉर्म भरने के बावज़ूद यदि वहाँ उसका नाम “शो” नही हो रहा होगा तो अभ्यर्थी को वहाँ अपने अभ्यर्थन को सिद्ध करने के लिए जल्द से जल्द अपने साथ कुछ भी प्रूफ लेकर जल्द से जल्द पहुँचना होगा ताकि वह अपने को वहाँ सुरक्षित कर सकें। (अमिताभ बच्चन, रामदेव आदि के नाम भी अवश्य होंगे लेकिन इनके फॉर्म्स में लाख गलतियां होने पर भी ये कुछ न कर सकेंगें।
ReplyDeleteउधर अकेड़ेमिक वाले जाने क्यूं फुदक रहे हैं बेचारे!
ReplyDelete.
इनको तो सपा के चाहते हुए ज़रा भी मेहनत न करनी पड़ती लेकिन जब सपा ही मज़बूर है तो इनकी भी मज़बूरी है। अगर इनकी मंशानुरूप भर्ती होनी होती तो सपा इनके साथ होते हुए भी जब ओल्ड़ एड़ से भर्ती को रोक नही पाई तो ये बेचारे तो हैं ही क्या!
.
72,825 की भर्ती को छोड़कर बाकी की भर्ती तो सपा अपने मनमाफ़िक कर ही रही है।
तो इनकी मंशा तो अपने ही साथियों को लूटने की ही है। इसके अलावा और कुछ नही तथा न ही इनके बस में और कुछ है ही। तो जब तक सु.कोर्ट में सुनवाई नही होती तब तक ये फुद्दू अपने ही साथियों को लूटने का अपना धंधा चौकस चलाने का पूरा प्रयास करेंगें जैसा कि वर्तमान में इनके एक से एक प्रपंच द्वारा देखने को मिल भी रहा है।
ReplyDelete.
.
मेरी तरफ़ तो किसी की हिम्मत ही नही, जो आँख उठाकर भी देख सके क्योंकि ऐसा करने वालों की आँख ही न नोच ली जायेगी!
वैसे तो मुझमें कोई गलती नही है फ़िर भी अगर कोई किसी तरह की निकालकर ले भी जाता है तो मात्र मेरी उस गलती को दूर करने के विकल्प के सिवा और कोई विकल्प ही नही है।
ReplyDelete.
अगर कोई फुद्दू गलती से भी स्टे की बात करता है तो उसकी भर्ती को रोकने की मंशा को भाँपते ही उसे सु.कोर्ट से जूते-चप्पलों से पीटते, सड़े-गले टमाटरों की बरसात करते दौड़ा न दिया जायेगा....!!!!!
.
सु.कोर्ट के आदेश पर निकलने वाली भर्ती को खेल समझ रखा है क्या???????
हाँ,
ReplyDelete.
कुछ बातें अभी स्पष्ट नही हैं:-
.
.
1) काउंसेलिंग के समय क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा?
.
2) फ़ीस वापस लेने वाले 72,133 के बारे में भी अभी कुछ भी कन्फ़र्म नही है। (पढ़ा है कि इन पर मंथन चल रहा है कि 72,825 की भर्ती पर अब इनका कितना हक़ है?)
.
3) 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच कितनी काउंसेलिंग होनी है?
.
4) क्या एक डायट पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक इन चारों दिनों रोज़ काउंसेलिंग होती रहेंगी?
.
5) अगर नही तो काउंसेलिंग के 20 जुलाई से 23 जुलाई के 4 दिन देने का क्या मतलब?????
और स्टे-स्टे चिल्लाने वाले उन लुटेरे फुद्दुओं को मैं बताना चाहूँगा कि इस जी.ओ. में ज. दत्तू जी के 25 मार्च के सुपर ऑर्ड़र का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है जिसको देखकर कोई भी जज इसमें अपना हाथ डालने की भूल नही करेगा। साथ ही इसमें उस 12वें संशोधन का भी ज़िक्र किया गया है जिस पर आज तक कहीं भी ज़रा भी उंगली नही उठी है क्यूँकि यह भी बसपा सरकार का अपना नीतिगत फ़ैसला था।
ReplyDelete.
तो मुझ प्यारे से जी.ओ. के ऊपर स्टे लेने की मूर्खता करने वालों को कोई भी जज छोड़ेगा नही। फट्टे बजा-बजाकर तिहाड़ भेजने से कम उनके लिए कोई जगह न होगी इस नन्ही जान को कष्ट में डालने की सज़ा की एवज़ में।
.
.
.
.
तो छेड़ के तो दिखाये मुझे कोई.....
फट्टे न चक दूँगा उसके......
स्पेशल नोट:-
ReplyDeleteमुझे
आपकी
प्रतिक्रिया
की
दरकार
है।
नही तो
मैं
आपसे
रूठ
जाऊँगा.........
ab ao ap log dinner kar lo......
ReplyDeleteगुस्ताखी माफ़
ReplyDelete***********
आज-कल लड़कियां प्राइमरी की सलेरी पूछ रही हैं और जब आन्दोलन की बात आती है तो मौन व्रत ।।
कलयुग है भाई कुछ भी संभव है ****
एक उदहारण नीचे ----------
Sapna Singh >
Plzz friends tell mein 1 thing ...what would b actual salery of prt ? Is it only 7300 or 7300+any government HR DA ....
इसी पोस्ट पर इसी लड़की से मेरी बहस चली मैंने कहा जॉब लगी नहीं और सैलरी पहले चाहिए ।एक से एक बेवकूफ पड़ी है।
ReplyDeleteये पोस्ट नकारात्मक नहीं है बस समझ नहीं आ रहा सरकार
ReplyDeleteइतना सब कैसे करेगी, और मुझसे ज्यादा सकारात्मक व्यक्ति
भर्ती के हर पहलू को समझना चाहता है बस।
हद है हद है !!!!!!!!!
ReplyDeleteमैंने पहले भी बताया था की इस गोबरमेंट के सभी जी.ओ खत्म हो गए है जो की २७/जुलाई/२०१२ को प्रकाशित हुए थे उसमे फीस वापसी वालों का भी था |
ये भी बताया की पीरु दादा फ्रॉम देवरिया (अपने चाचू का देश) ने खुद देखा है की फीस वापसी वालों के फॉर्म फीड हुए हैं |
तीसरी और अंत में कड़वी बात अगर सरकार बहार कर भी देती है तो अब कुछ नहीं होने वाला है क्यूंकि ०३/मार्च/२०१४ को सबको बुलाया था |
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Dua Mein Labo Par Mera
Naam Rakhna
Nigaho Mein Apni Wahi
Andaz Rakhna
Dena Chahte Ho Agar
Khushiya Hame
Toh Khush Rehna Aur Apna
Khayal Rakhna...
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Ek saccha chahne wala insaan aapse,
humesha har tarah ki baate share karega
Magar ek dhoka dele wala insaan,
Aapse sirf achi lagne wali baate karega....
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Sb Kuch Hai Mre Pas Per DiLL Kii Dawa Nhii
Wo Door Hai Muj Sa Par Main Kafa Nhii
Maalom Hai Ab B Pyar Kartta Hai Muje Wo
Thora Zidi Hai Magr Bewafa Nhii
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Zaruri Nahi Ki PYAR Ki MANZIL Mil
Jaye,
Jise HUM Chahte Hai Wo Hume MIL
Jaye,
Na MILE To Na Kaho Use BEWAFA,
DUA Karo ki Humse Bhi PYARA
koi Use Mil Jaye....
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
! Insan do wajah se bilkul badal jata
hai...!!
Ek Jab Koi bht khaas us ki zindgi me aa
jaye...
aur ya fir jab Koi bht khaas us ki zindgi
se chala jaye'...
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Aansu Muskurahat Se Jyada Achhe Hote
Hai.. !!
Puchho Kyu..?? .
Kyoki.. Muskurahat Sab Ke Liye Hoti Hai..
Aur
Aansu Kisi Khaas Ke Liye Hote Hai..!!
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Ab to shayad hi mujhse muhabbat kare koi
meri aankhon me tum saaf-2 nazar ate ho...♥
Jab chili GO ki hawaaaaa
ReplyDeletejad uthi GO ki ghtaaaaa
Hamare dil ne khaaaaaa
Achche din aayeeeeeeeeeeee.
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Na Jine ki Khushi Na Marne ka Gum,
Unse Milne ki Dua Bhi Nahi
Karte Hum,
Jite Hai isliye ke sayad wo
Ek Din Ayenge,
Marte Isliye Nahi ki wo
Akele Reh Jayenge..
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Khamosh palko se jab ansu aate hai
Aap kya jaane ap kitne yaad aate hai
Aaj bhi usi mod pe khade hai
Jaha apne kaha tha thehro hum abhi aate hai….
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Jo insaan apse
zyada pyar karega,
" wo apse roj
ladega,
.
. Lekin
.
.
" jab apka ek ansu
girega,
" toh " " use rokne k liye
puri duniya se
Ladega...
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Mohabbat woh haseen
gunaah hai,
Jise har insaan khushi
khushi karta hai...
Par
mohabbat mein
intezaar wo saza hai.
Jo sirf wohi karta hai...
Jo sach mein
Mohabbat karta hai .. —
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
इस दिल की तसल्ली के लिए,बस इतना ही काफी है
जो हवा तुमको छुती है, मै उससे ही सांस लेता हूं !
Dosto- .............Bhai aaj ham , Rakesh Yadav , Ram Kumar Yadav and Rohit Shukla SCERT director se mile aur 72825 bharti ki progress ki jankari li . Director ne bataya ki abhi tak only 37 district ka data merge hua hai to ham logo ne kaha ki sir fir 4 ko suchi kaise jari hogi to unhone koi sahi jabab nahi diya . Fees vapasi mudde par unhone bataya ki fees vapasi vale shamil hoge , plz be alert and help us for a good argument in sc.
ReplyDeletePromise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Raat Ka Waqt Hai Gazal Likh Raha Hoon,
Apni Chahaat Pe Main Kuch Harf Likh Raha Hoon,
Tanha Hoon Tanhayi Ke Aalam Mein Baitha,
Naa Jaane Main Kyu? Aur Kya Likh Raha Hoon,
Ek Phool Achha Lagta Hai Mujhko,
Main Usi Ke Liye Yeh Sab Likh Raha Hoon,
Saare Zamaane Ko Toh Mujhse Ulfat Nahi,
Wo Toh Sirf Ek Shaksh Ke Liye Likh Raha Hoon,
Hijar Ki Talkhi Se Tang Aakar Main,
Sanam Ke Naam Ek Khat Likh Raha Hoon,
Wo Mujh Ko Chahe Ya Naa Chahe,
Main Toh Sirf Aur Sirf Apna Dard Likh Raha Hoon..♥♥♥
मुझे उंचाईयो पर देख कर हैरान है बहुत लोग
ReplyDeleteपर किसी ने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे ।
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
वो मेरी आखरी सरहद हो जैसे
सोच जाती ही नहीं
उस से आगे.
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Woh Hamare Nhi To Kya Gam
Hai,,,,
Hum To unhi Ke Hai,Yeh Kya
Kam Hai,,,,
Na Gam Kam Hai, Na Ansu Kam
Hai,,,,
Dekhte Hain Rulane Walo Me
Kitna Dum Hain....!!
Honthon par kabhi na koi sawal rakhna,
ReplyDeleteZindagi ko har pal khush haal rakhna,
Zindagi toh naam hai pareshaniyo ka,
Inhe bhul jaana aur apna khayal rakhna!
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
सोचा तो यही था कि अब मोहबत नही करेगें
देखी जो तेरी अदा तो नीयत बदल गई....
Kitni Cute Cute Thing hoti hai..
ReplyDeleteGF BF ke bich mai ..
Long Distance Relationship
mai Rahne ke baad bhi
Ek Dusre se kitna Pyar krte Hai .....
Ek dusre Se Chhoti Chhoti baat mai
ladna ..
Ek dum se Breakup kar Lena aur
sochte Hai ki
kabhi Baat nai karenge
but
Dusre din hi Sorry bolna..,
gud mrng ,
HELLO ,
SONA ,
Babu
betu
doll
baby
deer
donkey
monkey
duffer
idiot
sajni
sanam
sonam
etc.
likhna ek dusre ko manaana
Rone Ke symbol Bhejna
I LOVE U bol kar sab solve kar
Dena ...
Ek Dusre ko Chhedna ..
jab bahut jyada Pyaar aaye toh
Ek dusre ko Song dedicate krna
Like "Tum hi ho" , "i Just wanna
spend my Life wid
U" etc
Har Ek pic ko tag karna ..
koi Ladka uski gf ko dear Bole
toh wo thoda sa uska jalna or
Akele me Jakar Gussa karna
Dheemi awaaz me ye kehna ki
muje acha Nai lag raha or I LOVE
YOU kehna !
Kitni sweet sweet cheeze hoti Hai
na
Relationship mai Rehne mai ...
But short term Breakup ho
jaane ke baad Previous msg ko
padna ..aur us msg ko reverse karna
uski khushi ki dua Karna..
Smile ke sath aankho mai aansu
aana..,
har Sad Song ko apne Liye
samjhna ..
kuch bi achha na Lagna nd
Ek umeed Rakhna ki
sab Thik ho jayega
kitna ajeeb Hai naah ye pyaar.??
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Bheed Mein Bhi Tumhe Mil Jaunga Asaani Se ...!
Khoya Khoya Huwa Rehna Hai Nishani Meri ...!
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Main Wahaan Jaa Ke bhi Tujhe Maang Lunga...
Koyi Bata De Ke Faisle Qudrat Ke hote Kahaan Hai...
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Duniya ki bhid me insaan,
.
Chahe sab khuch bhul
jaaye,
.
Kitni hi mauj masti me kho jaaye,
.
Par akele me wo use hi yaad karta hai,
.
Jise wo dil se pyar karta hai
Mela GO ka aayaaaaaa haiiii.........
ReplyDeleteDhero naukri laayaaa haii..iii...iiiiiiiii
NAA aayege dout ab
NAA ayegi duvidha,
Aayi Jo Jo duvidha to MIT jayegi duvidha.mela GO ka,....................
सोते वहीँ हैं जिनके लिए कोई जाग रहा होता है..
ReplyDeleteऔर ये बात तो सोने वाला कभी नही जान पाएगा नही तो वो भी जागना शुरू कर देगा !
महावीर स्वामी पेड़ के नीचे ध्यानमग्न बैठे थे। पेड़ पर आम लटक रहे
ReplyDeleteथे।
बच्चों ने आम तोड़ने के लिए पत्थर फेंके। कुछ पत्थर आम को लगे
और एक महावीर स्वामी को लगा।
बच्चों ने कहा - प्रभु! हमेंक्षमा करें, हमारे कारण आपको कष्ट हुआ
है।
प्रभु बोले - नहीं, मुझे कोई कष्ट नहीं हुआ।
बच्चों ने पूछा - तो फिर आपकी आंखों में आंसू क्यों?
महावीर ने कहा - पेड़ को तुमने पत्थर मारा तो इसने तुम्हें मीठे फल
दिए, पर मुझे पत्थर मारा तो मैं तुम्हें कुछ नहीं दे सका, इसलिए मैं
दुखी ह
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है
ग़लतियों से जुदा
तू भी नही,
मैं भी नही,
दोनो इंसान हैं,
खुदा तू भी नही,
मैं भी नही ... !
" तू मुझे ओर मैं तुझे
इल्ज़ाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता
तू भी नही,
मैं भी नही " ... !!
" ग़लत फ़हमियों ने कर दी
दोनो मैं पैदा दूरियाँ,
वरना फितरत का बुरा
तू भी नही,
मैं भी नही...!!
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
NICE LINE
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
"हार" चाहिए।
क्योंकि
हम भगवान से
"जीत" नहीं सकते।
➖➖➖➖➖
धीमें से पढ़े बहुत ही
अर्थपूर्ण है यह मेसेज...
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।
➖➖➖➖➖
🔷 एक सुविचार 🔷
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ.....
पर अपनों का पता चलता है,
वक़्त के साथ...
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ...!!!
➖➖➖➖➖
💯%✔
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।Good Night.
Blogger TET MERIT NAHI TO BHARTI BHI NAHI said...
ReplyDeletePromise. . . .|. If
me . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
Yun To Meri Har Baat Samajh Jate Ho Tum,
Phir Bhi Kyun Mujhe Satate Ho Tum,
Tum Bin Koi Aur Nahi Hai Mera,
Kya Isi Baat Ka Faida Uthate Ho Tum.
Promise. . . .|. If
ReplyDeleteme . . . . . . . .|. you
that . . . . . . |. hold
you. . . . . . . |. my
will . . . . . . | .hand
be . . . . . . . |. i will
mine . . . . . |. let you
for.. . . . . . .|. .into my
ever. . .. . . . |. dreams.
!
!
!
!
mohabbat k baad mohabbat mumkin to hai
par tut kar chahna sirf ek baar hota hai
Aaj Fir Baithe H Aik Hichki K Intzaar M......
ReplyDeleteDekhe To Shi Vo Kb Yaad Krte H..
G
ReplyDeleteO
O
D
.
.
N
I
G
H
T
..... A N G E L ...............G
Bhoolna tumhe na asaan hoga,
Jo bhule tumhe vo nadan hoga,
Aap to baste ho rooh mein hamari,
Aap hume na bhule ye apka ehsan hoga...
मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि
ReplyDeleteमैं तक़दीर का लिखा देखूं..!!
बस
अपने दोस्तों की
मुस्कराहट देख कर
समझ जाता हूँ
कि मेरी तक़दीर बुलंद है..!!!
"रफ़्तार कुछ ज़िन्दगी,
की यूँ बनाये रख ग़ालिब..!!
कि दुश्मन कोई आगे न निकले,
और दोस्त कोई पीछे न छूटे...!!!
Dekhte jao....bharti kitni jaldi hoti h......
ReplyDeleteAbhi tak to diets ne data bhi nahi bheja h....
Kya professional vale bhar ha ple reply
ReplyDeleteKya professional vale bhar ha ple reply
ReplyDelete