/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, August 27, 2014

6645 LT GRADE TEACHER RECRUITMENT WILL BE THROUGH OLD METHOD

6645 LT GRADE TEACHER RECRUITMENT WILL BE THROUGH OLD METHOD

 L T Grade, LT Grade Teacher Uttar Pradesh, LT Grade Teacher  Recruitment UP, LT Grade,

News Sabhaar : Hindustan Paper (27.08.14)

29 comments:

  1. Kai pats chala ki jrt me Prof. Bahar ka go agaya

    ReplyDelete
  2. Tet sathiyo
    Namaskar
    (1)- nahi jari huyi 26/08/2014 ko koi list.
    (1a)-jis tarah se 26/08/2014 ko arajak mahaul SCERT aur NIC ka tha us hisab se aaj bhi raha to aaj bhi kisi sakaratmak baat ki ummid karana bemani hogi.
    (2)-SCERT k nideshak aur aala adhhikari 26 ki raat tk nahi kr paye bharati ki guidline tay.
    (3)-bina uchit Home work k kafi afara tafari me SCERT aur NIC dwara ki ja rahi aadhi adhuri taiyyari k karan tay shedule pr counseling hone me lag sakta hai nirnayak grahan.
    (4)-Contempt of court pr prabhavi pairavi hetu karani hogi nirnayak aur achuk taiyyari.
    (5)-GO aane ki abhi tk koi sambhavana nahi.
    (6)-UPTET SANGHARSH MORCHA har pal aur har kadam pr apke saath.Morcha ek-2 ghatanakram pr rakh raha paini nazar.
    (7)- aayiye Ishwar se prarthana kare ki SCERT aur NIC adhikariyo ko sadbuddhi de ki vo kisi reasonable nirnay pr panhuch kr bharati prakriya k charano ko aage badhaye.
    Sabhi ko
    Jay TET

    ReplyDelete
  3. Dosto aaj k hindustan paper me gorakhpur diet ki principal smt.Renu Chaturvedi ka bayan aaya h ki 29 august se counselling ki suchna mil gyi h lekin avi likhit nirdesh nhi mila h, sham tk nirdesh milne ki sambhawna unhone btayi h aur ye v kaha h ki diet gorakhpur diet counselling krane k liye fully ready ho gyi h,.

    ReplyDelete
  4. कुछ तकनीकी समस्या के कारण कल रैंक जारी नही हो पायी है जिसके आज जारी होने की उम्मीद है ऐसा हो सकता है की अभ्यर्थियो की सुविधा के लिए काउंसलिंग डेट को 2 या 3 दिन बढ़ा दिया जाये इससे ज्यादा और कुछ नही होगा तो आप लोग भी इन लम्हों का मज़ा लीजिये क्योकि बहुत दिन बाद ये समय आया है।।।
    सरकार अब इस प्रक्रिया को लटका नही पायेगी ये वो जान चुकी है इसलिए जल्द ही इसको पूर्ण करना चाहती है।।।।

    ReplyDelete
  5. निरहुआ
    शुभ प्रभात मित्रों,
    सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों,
    कल किन्हीं कारणवश शासनादेश जारी नहीं हो पाया, रैंक जारी करने में आ रही कुछ दिक्कतों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। हीरालाल गुप्ता जी ने बहुत पहले स्पष्ट कर दिया था और कल भी यही बात हमारे प्रतिनिधि मण्डल को बताई की पूरी तैयारी होने के बाद ही कोई शेड्यूल जारी होगा ताकि इस बार निर्धारित शेड्यूल पर अमल करने में कोई खामी/कठिनाई पेश न आने पाए,,हालाँकि टेलीविजन पर भी शायद उन्होंने शेड्यूल की घोषणा कर दी थी किन्तु NIC के समक्ष आ रही कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण देरी हो रही है। यदि आज भी NIC रैंक जारी नहीं कर पाती है तो प्रस्तावित शासनादेश में काउंसलिंग की तिथि संभवतः एक या दो दिन बढाई जा सकती है,,चूँकि उच्च स्तर पर अब न्यायालय का दबाव और कंटेम्पट की तलवार लटक रही है अतः अधिकारीगण अब किसी भी प्रकार की गलती करने के मूड में नहीं हैं। आप सभी टेट बन्धु निराश ना हों और अपना उत्साह बनाए रखें, घरों में बैठे कुछ टेट भाई हमेशा से चूड़ी पहनकर 'हाय-हाय' करने के आदती रहे हैं और इन्हें दूसरों पर दोषारोपण करने की बुरी आदत है वह आज भी चिल्ल-पौं करने में व्यस्त हैं क्योंकि उनका विलाप यहीं शासनादेश तक ही सीमित नहीं रहने वाला, बल्कि उनकी मानसिकता ही इस तरह की है की वे जीवन भर निराशा और भय के वातावरण में जियेंगे। इन नकारात्मक जीवी महोदय लोगों को यह समझ नहीं आता की हमारे अग्रणी भाई अपने स्तर पर पूर्ण रुपेण प्रयासरत हैं और वही सूचना उपलब्ध कराते हैं जो उस समय घटित हो रही होती है, किन्तु किसी तकनीकी खामी को लेकर किसी का जोर नहीं चलता। आप सभी टेट बंधुओं से निरहुआ का विनम्र निवेदन है की अकर्मण्य, निष्क्रिय, नकारात्मक मानसिकता और दूसरों पर मात्र दोषारोपण की आदत वाले लोगों से बचें और अपनी काउंसलिंग की तैयारी में जुट जाएँ।
    फिलहाल आज भी मैं उम्मीद करता हूँ की NIC अपनी तकनीकी खामी सुधार कर रैंक जारी कर लेगी (क्योंकि उम्मीद पर तो दुनिया कायम है भाई)..आप सभी मेरे साथ मिलकर ईश्वर से प्रार्थना कीजिये की हमारी चयन प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न हो सके एवं घरों में चूड़ियाँ पहने बैठे बंधुओं की 'हाय-हाय' करने वाली मानसिकता में सुधार हो सके।
    धन्यवाद,,सुबह की चाय का आनंद लीजिये।

    ReplyDelete
  6. ललित शर्मा
    शु-प्रभात, साथियों,
    कल देर रात तक सभी परेशान रहे कि कब खुलेगी वेबसाइट, पर अभी तक भी वेबसाइट नही खुल पायी, इस बारे में अधिक परेशान न हो कि कही कोई गड़बड़ तो नही है, ऐसा कुछ नही है सब कुछ ठीक है, कुछ तकनिकी खामिया रही है जिस कारण कल वेबसाइट नही खुल पायी, अखबार में भी ऐसी खबरे दे दी गयी है, आज सत प्रतिशत दोपहर तक रैंक जारी हो जाएगी, बस 5होदी भागदौड़ रहेगी तो अपना सभी कार्य तैयार रखे, nic के प्रयास के चलते कोई परेशानी नही आएगी, काउन्सलिंग अपने निर्धारित समय 29-30-31 अगस्त को ही होगी, जय हो । ॐ साईं राम ।

    ReplyDelete
  7. टीईटी में 100 से ज्यादा अंक तभ्‍ाी मिलेगा मौका

    अमर उजाला ब्यूरो

    लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की पहली मेरिट की रेस बेहद टफ है। एक-एक अभ्यर्थी के कई-कई जिलों से आवेदन के कारण दावेदारों की संख्या बहुत अधिक होने से विभाग को मेरिट बनाने में पसीने छूट रहे हैं।

    कुल आवेदनों के हिसाब से एक पद के 95 दावेदार हैं। बहरहाल संभावना जताई जा रही है कि पहली मेरिट में टीईटी में 100 से अधिक अंक पाने वालों को ही मौका मिल सकता है।

    72,825 पद के लिए 69 लाख आवेदन आए हैं। यह संख्या इतनी अधिक है कि पहली मेरिट में 150 अंकों की टीईटी में 100 से कम अंक वालों को मौका मिलने की कम ही उम्मीद है।

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए 29 से 31 अगस्त तक पहले चरण की काउंसलिंग की तैयारियां पूरी कर चुका है। बस इसके लिए मेरिट जारी करने की तैयारी है।

    गौरतलब है कि प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया नवंबर 2011 से शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब यह भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

    ReplyDelete
  8. GOOD MORNING.....
    ALL MY DEAR FRIENDS..........
    >>>>>>>>>
    >>>>>>>>>
    3 SAL KA ATHAK PARISRAM KA FAL KUCHH
    GHANTO KE BAD AAPKE SAMNE AANE WALA
    HAI.........
    BUS BHAGWAN SE DUA KRE NIC ME HO RHA
    PROBLEM DOPHAR TK THIK HO JAY
    AUR APP KO JISKI PRATIKCHHA HAI SAMNE
    AAYE ......

    ReplyDelete
  9. लो आज अमर उजाला ने भी कह दिया कि मेरिट 100 तक आयेगी लो मेरिट बाले टेँशन न लो

    ReplyDelete
  10. मेरिट की आज संभावना

    प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए मेरिट बनाने पर मंगलवार को दिनभर मशक्कत होती रही है। एससीईआरटी और एनआईसी अधिकारी दिनभर माथापच्ची करते रहे, लेकिन इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। एनआईसी ने बुधवार को मेरिट जारी करने का आश्वासन दिया है। अब देखना है कि मेरिट कब जारी हो पाती है, क्योंकि शासन से निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग में मात्र दो दिन ही शेष है।

    ReplyDelete
  11. आज का अध्यापक एक अवतार है!!

    1)उस के 10 हाथ और 4 दिमाग होते है!!
    2) वो सभी विषय,सभी कक्षाओमेंएकसाथ आठ कालांशो में पढ़ा सकता है!
    3)वो सभी बच्चो को खाना खिला सकता हैवो भी हिसाबलिखकर।घर परमाँ भी खाना तो खिलाती है परहिसाबनहीं रखती कि मेरे लाल नेआज100gm खा लिया और बाद में क्या बचा!
    4)वो बच्चो का डॉक्टर भी है किबच्चे केपेट मेंकीड़े तो नहीं!!कही आयरनकी कमी तो नहीं!!और वो इसके लिए टेबलेटखिलाता है!
    5) वो एक बिल्डर भी है स्कूल सम्बंधितभवनबनवाता है।
    6) वो एक अकाउंटेंट भी है कैश बुकलिखता है!!
    7)वो एक मार्केटिंग करने वालाभी है क्यूकि जिसबच्चे को घर वाले पढ़ाना नहीं चाहतेऔरबच्चा पढ़ना नहीं चाहता उसे वापसस्कूल से जोड़नेका जतन करता है!!
    8)वो एक ऐसी गाय हैजिसको चारा तो मिलता है परउसको ऊपरसे डांट मिलती है औरजो भी आएगा उसका दुध निकाल ले जायेगा , वो गायजिसकेसिंग काट दिए गए है।
    9) वो चित्रगुप्त भी है उसे घरघर में6साला बच्चो का पता होता है,18वालो का भी पता होता है ,पलायनवालेआगमन वालेसभी !
    10) कुछ छुट गया हो तो आपलिखलेना अपनी डायरी मेंआनेवाली पीढ़ी जानेगी कि डायनासोरके बादएक एक जीव औरआया था धरती पर!!...

    ReplyDelete
  12. नमस्कार मित्रों

    अब 72825 भर्ती रुकने वाली नही है,

    अगर आज रैंक और कट आफ नही आया तो काऊंसलिंग की डेट 1 से 2 दिन बढ़ना तय है। लेकिन कोई ये सोचे कि सरकार भर्ती नही करना चाह रही है तो ये उसकी बेवकूफी है,

    सरकार को 31 अगस्त तक काऊंसलिंग शुरू करना ही है,

    भले ही 31 अगस्त की रात 11 बजकर 59 मिनट पर ही काऊंसलिंग करवाना क्यूँ न पड़े।

    ReplyDelete
  13. वाह रे !भोले नाथ तू टी ई टी साथियों की कडी परीक्षा ले रहा है ।पूरी रात हो गई तप करते-2 किन्तु तूने(tet rank) दर्शन नहीं दिये ।

    ReplyDelete
  14. शुभ प्रभात
    आज दोपहर तक साईट खुल जाने की पूरी संभावना है। वैसे रैंक कल जारी होनी थी , मगर तकनीकी खामियों का हवाला हमें एससीईआरटी से प्राप्त हुआ जिससे जारी न हो सकी ।

    अब परसों काउसिंलिंग है। तो ऐसी स्थिति में किसी भी हालत में 2 बजे तक सब कुछ जारी हो जाना चाहिए , वरना हालात बिगड सकते हैं ।

    बेबसाईट पर प्रत्यावेदन के समय ठप्प जैसी हालत उत्पन्न न हो जाये , क्योंकि पूरे प्रदेश के अभ्यर्थियों के पास अपना डाटा देखने का केवल,आज और कल का ही दिन होगा । ऐसे में सर्वर पर अत्यधिक लोड आने की संभावना से डर लगने लगा है।

    शासन के हिसाब से देखा जाये तो पेपर कह रहा है कि पहली काउसिंलिंग को वह लेकर तैयार है।
    अब हालत अगर ऐसी रही तो भगवान भरोसे सब रहा ।

    जूनियर के ऐसे प्रतिभावान अभ्यर्थी जो जूनियर में भी काउसिंलिंग करा चुके हैं व 72825 की काउसिंलिंग में भी पहली काउसिंलिंग कराने की योग्यता रखते हैं । सचमुच असमंजस में फंस गये हैं । यदि वो प्राइमरी का सपना देख रहे हैं । तो अपना जूनियर अभ्यर्थन निरस्त कर कागज़ वापस लेने के सिवा कोई विकल्प नही है।
    वो भी तब जब कागज़ वापस देने को तैयार व सहमत हो ,
    क्योंकि कल कई जनपदों में कागज़ वापसी के शासनादेश न होने के कारण डाक्यूमेन्टस देने से साफ इन्कार कर दिया गया है।

    इसलिए जूनियर अभ्यर्थी शीघ्रता करें। जिनका पहली लिस्ट में नाम है। और 72825 में आना चाहते हों ।

    ReplyDelete
  15. प्रशिक्षु शिक्षक के एक पद के लिए 95 दावेदार...................

    लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने की राह में दावेदारों की संख्या इतनी है कि विभाग को मेरिट बनाने में पसीने छूट रहे हैं। प्रशिक्षु शिक्षक के 72,825 पद के लिए 69 लाख आवेदन आए हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो एक पद के लिए 95 दावेदार हैं। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षक बनने में वही सफल हो पाएगा जिसके पास टीईटी में सर्वाधिक अंक होगा। इसलिए शिक्षक बनने के लिए पहली मेरिट काफी अधिक होने का अनुमान है।
    प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया नवंबर 2011 से शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब यह भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए 29 से 31 अगस्त तक पहले चरण की काउंसिलिंग की तैयारियां पूरी कर चुका है।

    ReplyDelete
  16. अभी जी ओ आना हैं।
    अभी रैंक जारी होना हैं।
    अभी कटआफ आना हैं।
    कटआफ पब्लिश होना है।
    तब आप को जानकारी होगी कि आप को किस जिले मे काउंसलिंग हेतु जाना है।...

    ReplyDelete
  17. रशिक्षु शिक्षक के एक पद के लिए 95 दावेदार
    अमर उजाला ब्यूरो
    लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने की राह में दावेदारों की संख्या इतनी है कि विभाग को मेरिट बनाने में पसीने छूट रहे हैं। प्रशिक्षु शिक्षक के 72,825 पद के लिए 69 लाख आवेदन आए हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो एक पद के लिए 95 दावेदार हैं। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिक्षक बनने में वही सफल हो पाएगा जिसके पास टीईटी में सर्वाधिक अंक होगा। इसलिए शिक्षक बनने के लिए पहली मेरिट काफी अधिक होने का अनुमान है।
    प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया नवंबर 2011 से शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब यह भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए 29 से 31 अगस्त तक पहले चरण की काउंसलिंग की तैयारियां पूरी कर चुका है। बस इसके लिए मेरिट जारी करने की तैयारी है। विभागीय जानकारों की माने तो शिक्षक के एक पद के लिए 95 दावेदार हैं। यह संख्या इतनी अधिक है कि पहली मेरिट में टीईटी में 100 से अधिक अंक पाने वालों को ही मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है।
    मेरिट की आज संभावना
    प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए मेरिट बनाने पर मंगलवार को दिनभर मशक्कत होती रही है। एससीईआरटी और एनआईसी अधिकारी दिनभर माथापच्ची करते रहे, लेकिन इसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। एनआईसी ने बुधवार को मेरिट जारी करने का आश्वासन दिया है। अब देखना है कि मेरिट कब जारी हो पाती है, क्योंकि शासन से निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग में मात्र दो दिन ही शेष है।
    टीईटी में अधिक मेरिट पाने वाले ही बन सकेंगे शिक्षक

    ReplyDelete
  18. अमर उजाला आज फिर पगलाकर 95 फार्म प्रति अभ्यर्थी बता रहा है, जबकि वास्तव मे 27 से 28 फार्म प्रति अभ्यर्थी है, 69 लाख फार्म है, 2.5 लाख अभ्यर्थी है।

    75 जिला है तो 95 फार्म कहाँ से भर देंगे लोग??

    ReplyDelete
  19. kushinagar BSA office dowara prof. walon ko phon kar ke 1st and 2nd councelling waloka mul(oregnail) document wapas kiya jarha hai

    ReplyDelete
  20. kushinagar BSA office dowara prof. walon ko phon kar ke 1st and 2nd councelling waloka mul(oregnail) document wapas kiya jarha hai

    ReplyDelete
  21. kushinagar BSA office dowara prof. walon ko phon kar ke 1st and 2nd councelling waloka mul(oregnail) document wapas kiya jarha hai

    ReplyDelete
  22. kushinagar BSA office dowara prof. walon ko phon kar ke 1st and 2nd councelling waloka mul(oregnail) document wapas kiya jarha hai

    ReplyDelete
  23. Kya aaj rank jari hogi ya nahi kissi ke paas koi clear news ho to batayen.

    ReplyDelete
  24. Please sir bataye 112 female gen science only 6 dist kya hoga I am very depressed

    ReplyDelete
  25. Surbhi agrawal tumhara 101 persent home distt.me hoga .

    ReplyDelete
  26. tmntbn sir meri counsling jrt me azamgarh meho chuki h..or m prt me b azamgarh mr mera no aa rha h...or mje prt ki counsling b azamgarh me karwani h..mere doc. azamgrh me hi jma h..
    to mje docment k liy kya krarna chahiye ..??
    plz suggest me...

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।