Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl
आरक्षित सीटें न मिलने से भड़के शिक्षा मित्र
एटा: एटा व कासगंज क्षेत्र के शिक्षक नियुक्ति के लिये बनी आवेदन सूची में आरक्षित सीटें न मिलने पर शिक्षा मित्रों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। शुक्रवार को डायट में अपनी काउंसिलिंग के लिये पहुंचे शिक्षा मित्रों ने सूची में अपना नाम न पाकर जमकर हंगामा काटा तथा कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन कर विरोध जताया।
हुआ यह कि वर्ष 2011 में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए समूचे प्रदेश में हुए आवेदनों में शिक्षा मित्रों के लिए दस प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई थी। जिसके क्रम में एटा डायट पर भी एटा व कासगंज के शिक्षा मित्रों ने अपने आवेदन किए थे। तीन साल बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा बनाई सूची जारी होने पर जब शिक्षा मित्र काउंसिलिंग के लिए आए तो उस समय हक्के बक्के रह गए जब उन्हें सूची में शिक्षा मित्रों के लिए आरक्षित कोटा नहीं मिला। इस सम्बन्ध में जब शिक्षा मित्रों ने डायट प्राचार्य से वार्ता की तो पता चला कि उनके आवेदनों की डाटा फीडिंग नहीं हुई और इस संबंध में डायट की ओर से राज्य परिषद को शून्य की रिपोर्ट भेजी गई थी। जिस पर शिक्षा मित्रों का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा गया और उन्होंने डायट प्रशासन को तत्समय जमा कराए गये अपने आवेदनों के प्रमाण प्रस्तुत कर काउंसिलिंग कराने के लिए काफी जद्दोजहद की, परन्तु कालेज प्रशासन ने उनकी एक न सुनी। जिस पर शिक्षा मित्र कलक्ट्रेट पहुंचे तथा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
कलक्ट्रेट पर एकत्रित शिक्षा मित्रों ने डायट प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी डायटों में हुई फीडिंग के कारण शिक्षा मित्रों को आरक्षण का लाभ मिला है, परन्तु एटा डायट द्वारा बरती गई इस गंभीर लापरवाही के चलते शिक्षा मित्रों का भविष्य अधर में लटक गया है डायट की इस लापरवाही के विरोध में न्यायालय में कार्यवाही की जाएगी। आक्रोशित शिक्षा मित्रों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ज्ञापन सौंपा व आरक्षण दिलाने की मांग की।
Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News , SARKARI NAUKRI NEWS, , SARKARI NAUKRI
जिलाधिकारी से मिले शिक्षा मित्रों में अरुण तिवारी, आकांक्षा, चन्द्रशेखर सिंह, अखिलेश कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार पचौरी, प्रमोद सिंह चौहान, प्रसून कुमारी, कमल कुमार राजपूत, राजेश बाबू, भुवनेश कुमार, सुनील कुमार, हेत सिंह, मंगेश यादव के नाम उल्लेखनीय है।
News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Fri, 29 Aug 2014 07:33 PM (IST) | Updated Date:Fri, 29 Aug 2014 07:33 PM (IST))
सेवा में ,
ReplyDeleteश्री मान प्राचार्य महोदय
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
सस्थान ...........................
दिनांक ...../..../.......
विषय :- काउन्सलिंग में मूल अभिलेखों की पावती के सम्बन्ध में- महोदय , मै प्रशिक्षु शिक्षक चयन २०११ हेतु जनपद ..................... में आवेदन किया है जिसके अंतर्गत दिनांक .......................को मै अपनी काउन्सलिंग हेतु जनपद ..................में सम्मलित हुआ हूँ एवं अपने समस्त वांछित शैक्षिणिक एवं सहशैक्षिणिक मूल अभिलेख जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद ...................मै अपने संज्ञानार्थ जमा करवा रहा हूँ | कृपया मेरे मूल अभिलेखों की पावती प्रदान करने की कृपा करे |
मूल अभिलेखों का विवरण इस प्रकार है :- १-................................... २-................................... ३-................................... ४-................................... ५-.................................. ६-.................................. अभ्यर्थी का नाम :- ७-.................................. पिता का नाम :- ८-.................................. टी.इ.टी रोल नम्बर :- ९-.................................. वर्ग :-
कालेज से हाथों हाथ लीजिए डिग्री
ReplyDeleteआगरा (ब्यूरो)। डिग्री के लिए अब छात्रों को चक्कर नहीं काटने होंगे। ना ही बैंक में चालान फार्म जमा करना होगा। अब छात्र सीधे अपने कालेज से डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। डिग्री के लिए मची मारामारी को देख डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द यह सुविधा देने जा रहा है। उम्मीद है कि अक्टूबर से छात्रों को डिग्री प्राप्त होने लगेगी।
अभी तक 2010 सत्र तक की डिग्री के लिए दो सौ और इससे पुराने सत्र की डिग्री के लिए पांच सौ रुपये खर्च करने होते थे। बैंक से चालान जमा करने के बाद ही छात्र को डिग्री मिलती थी।
अब इन तमाम झंझटों से दूर छात्र को कालेज से ही मार्कशीट के साथ डिग्री भी मिल सकेगी। शुरूआत 2012 सत्र की डिग्रियों से की जा रही है। इस सत्र की करीब सवा लाख डिग्री पेंडिंग हैं। इनको पूर्ण करने का कार्य विश्वविद्यालय में तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि सितंबर तक यह सभी कंप्लीट हो जाएंगी, जिन्हें संबंधित कालेज में भेज दिया जाएगा। विद्यार्थी वहां से सीधे डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। कुलसचिव डा. बीके पांडे ने बताया कि पुरानी पेंडेंसी निपटाई जा रही हैं। इसके बाद नए सत्र से डिग्री और मार्कशीट कालेज से मिलेंगी।
अक्टूबर तक संबंधित कालेजाें में पहुंचा दी जाएंगी छात्राें की डिग्रियां
2012 सत्र की पेंडिंग डिग्रियों से शुरूआत, सवा लाख डिग्री लंबित
72825 की counseling में केवल 1 गुना क्यों बुलाया जा रहा है
ReplyDeleteक्योकि 5 गुना बुलाते ही gen मेरिट 120 पहुंच रही थी जिससे हम सब के चेहरे खिल उठते । हमारा मानसिक शोषण करने के लिए ही 1 गुना हर राउंड में बुलाएँगे ।।
लेकिन दोस्तों निराश न हो क्योकि हाई मेरिट वालो ने भी औसत 30 फार्म डाले है इसलिए लगभग 30 गुना बुलाने पर ही भर्ती पुरी हो पायेगी ।।
आप खुद ही अनुमान लगा ले की 30 गुना बुलाने पर gen मेरिट कितनी गिरेगी 105 या इससे भी नीचे जा सकती है ।।
इसलिए टेंसन न ले न दे ।।
मस्त रहिये बस जागरूक रहिये ।।
जय हिन्द जय टेट
ग्रेजुएशन में सामान्य अभ्यर्थी जो 50 % से कम है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं ....
ReplyDeletencte का 29 जुलाई 2011 का वह संसोधित अधिसूचना
(23 अगस्त 2010 की ncte की मुख्य अधिसूचना का संसोधन )
जिसमे पेज २ के पॉइंट no 3 पर साफ़ साफ़ लिखा है की ,, ग्रेजुएशन जनरल 45 % तथा आरक्षित वर्ग के लोगो का 5 % छूट के साथ तथा बी एड पास अभ्यर्थी , प्राथमिक की जॉब के लिए मान्य है ,,,,,,,,, इसी राजपत्र को सन्दर्भ लेते हुए तात्कालिक राज्यसरकार की सचिव अनिल संत का शासकीय पत्र भी संलग्न है,,, और २०११ टेट विज्ञापन तथा ,, २०११ प्रशिछु शिक्षक का मूल विज्ञापन भी देखे जिसमे स्पष्ट रूप से ,,,,,, लिखा है की समय समय पर ncte द्वारा संसोधित अहर्ता के क्रम में 45 % स्नातक बीएड को भर्ती में शामिल किया जायेगा तथा 5 % आरक्षित वर्ग को छुट भी दी जाएगी,,,,,,
note ---google par ......... ncte 29 july 2011..... likhne par is adhisuchana ka link mil jayega aur pdf file me download kar le....... yah raha link http://www.ncte-india.org/norms/rte-4.pdf
सत्यमेव जयते
Sir agar 1 guna abhyarthi bulayenge ye to ese to bhut time laga denge ye bharti krne me
ReplyDelete1) high school marsheet & certificate
ReplyDelete2) inter marksheet & certificate
3) grad marksheet ( 1,2&3rdyear) & degree/provisional
4) b.ed marksheet & degree/ provisional
5) character certificate from last institution/ b.ed college ka ho to behtar
6) nivas pramanpatra
7) photo 2 maangi gai hain per zyada le jana
8) cnclng letter
9) I.D proof
10) affidavit form diet se hi milega per notri per banva ker liye jana safety ke liye 50 rs kharch ker lena
11) agar reserve cat me ho to uska pramanpatra.
12) aaj kahin kahin mool avedan ki photocopy or draft ki photocopy maangi gai hai ho to lete jana per aisa koi hard and fast rule nahi hai. cnclng me roka nahi jayega.
13) ncte letter maanga nahi gaya hai per ho to lete jana.
14) TET certificate
in sabhi documents ki do set photocopy(photo ko chodker) maangi gai hai per 3 liye jana.
original documents ke liye ek achchi quality ki file jisper nami ka asar na ho or iske alava do extra files photocopies ke set ke liye sasti vali le lena.
g.o ke anusaar prastut kiya jaane wala affidavit
ReplyDeleteएतदद्वारा यह घोषणा करता / करती हूँ कि मैं .................................
पुत्र/पुत्री श्री ...........................वास्तव में उ.प्र. के ............जनपद का मूल निवासी हूँ | मेरे द्वारा आवेदन पत्र / प्रत्यावेदन में भरा गया विवरण सत्य है | चयन / प्रशिक्षण /किसी भी स्तर पर कोई सूचना /अभिलेख गलत / फर्जी पाए जाने की दशा में मेरा अभ्यर्थन स्वत निरस्त माना जाएगा |
काउन्सलिंग के आधार पर अह्र एवं उपयुक्त पाए जाने पर प्रशिक्षु शिक्षक हेतु जनपदीय चयन समिति द्वारा किया गया मेरा औपबंधिक चयन मेरे द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होगा तथा मा. उच्च न्यायालय / मा. सर्वोच्च न्यायालय के किन्ही आदेशो / किसी लिपिकीय त्रुटि के संधान /आरक्षण नियमो के अंतर्गत रिसफलिंग के भी अधीन होगा | मेरे द्वारा प्रस्तुत सूचना /अभिलेखों के फर्जी/त्रुटिपूर्ण पाए जाने /छदम तरीके या कूट रचना के द्वारा चयन प्रक्रिया में आने की पुष्टि होने पर मेरा अभ्यर्थन स्वत समाप्त कर दिया जाए तथा मेरे विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए |
दिनांक -............................................................. अभ्यर्थी का हस्ताक्षर -
....................................................................... अभ्यर्थी का नाम -
........................................................................पिता का नाम -
.......................................................................पता ,:
"साब मुझे आपके बैंक में खाता खुलवाना है.."
ReplyDelete"कितनी उमर है तेरी?"
"तेरह साल.."
"काम क्या करता है?"
"रेलगाड़ी में चाय बेचता हूं"
"राशन कार्ड है?"
"हां है "
"बिजली बिल की कापी ?"
"हां वो भी है.."
"तेरह का हूं साब."
"स्कूल का कार्ड.."
"लाय हूं साब.
"फोटो.."
"है साब.. कितना दूं..?"
"लाइसेंस.."
"हद्द है साब.."
"ओके ओके.. चल फार्म भर दे अभी.."
******
"लो साब भर दिया.."
"ओके... एक मिनट.. ये इंट्रोड्यूसर का साइन तो रह
गया.. कोई है तेरी जान पहचान
का जिसका खाता हमारे यहां हो.."
"नही साब.. मेरी पहचान का कोई नहीं है..पर मैं सारे
कागज तो दे रहा हूं.."
"नहीं बेटा.. ऐसे खाता नहीं खुलता.. जा कोई पहचान
वाला ले के आ फिर खुलेगा.. लंच करने जा रहा हूं
अभी मै,तंग मत करियो."
इस बैंक वाले ने जो उस 'चायवाले' के साथ 50 साल
पहले किया था, उसका हिसाब चायवाले लडके ने आज
पूरा कर लिया.. !
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
बैंक वालो की लगा डाली
Shadi mein dulhan ko ghungat mein kyu rakha jata hai
ReplyDelete?
?
?
?
?
?
?
?
nai pata... socho socho
!
!
!
!
!
!
taki kisi k muh se ye na nikal jaye ki ? abe ye to meri wali thi.
शिक्षा मित्रो द्वारा डाली गयी ७२८२५ पर रिट संख्या ४५७८८/२०१४ को कोर्ट ने कड़े शब्दों के साथ खारिज किया .........................भैया जी ७२८२५ के पास सुप्रीम कोर्ट की वो एंटीबायोटिक गोलियाँ हैं जो ऐसे छोटे मोटे सर्दी जुकाम को आस पास भटकने नहीं देंगे ............
ReplyDeleteज्यादा पैसा हो तो दान पुन्य में लगाए , लाभ मिलेगा ...........
कपिल भईया आप भी सीख लीजियेगा
वो ही दुआ है, वो ही दवा है, वो ही जन्नत, वो ही मन्नत, वो ही शुकुन वो ही जूनून, वो मिठी छांव, वो सुहानी धूप पुछोगे नही कौन???? . वो है . !
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
माँ........................
Subh prabhat bhaio kal ka update Kuch nahi dikha raha hai
ReplyDeleteBlog editer Ji kripya pratek diet se update dene ki kripa kare
Tmntbbn bhai aap bhi Kuch update
Share kare
Dhanyawad
एक हैँ H.L. DATTU JI जिन्होने हमेँ जीने की राह दिखायी,,,,,,
ReplyDeleteएक हैँ H.L. GUPTA JI जो उस राह पर काँटे बिछा रहे हैँ,,,,,,!
First H.L.>Second H.L.
यह अत्यन्त हीँ चिन्ता का विषय है कि बढ़े हुए अंको, जो कि प्रत्यावेदन द्वारा आवेदित डाएट को सूचित किया गया था, की फीडिँग हुयी है अथवा नहीँ की जानकारी कैसे हो ???
ReplyDeleteमैं टेट संघर्ष मोर्चा के सभी सक्रिय भाइयों से यह अनुरोध करता हूँँ इस ओर विशेष ध्यान दे ओर 1 सितम्बर को प्रस्तावित बैठक में इस मुद्दे को उठाये ओर डाटा आनलाइन करने का दबाब सेक्रेट पर बनाये ।
ReplyDeleteतभी भर्ती में पारदर्शिता आयेगी ओर सभी को इस असमंजस के माहौल से मुक्ति मिलेगी और सही दिशा में भर्ती को गति भी
अपने कीमती सुझाव दे ।
डायटो की इस घोर लापरवाही का परिणाम हम सभी को उठाना पड रहा है चारों तरफ असमंजस और अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है अधिक अंक वाले भी अपने आप को सुरक्षित नही देख पा रहे है इस मायावी साफ्टवेयर के चलते ।
ReplyDeleteइस विषम परिस्थिति से निजात पाने का एक सिर्फ यही तरीका है की सभी अभ्यर्थियो का डाटा आनलाइन किया जाये ।
सभी अभ्यर्थियो का डाटा आनलाइन कर देते तो क्या इनकी नानी मर जाती । दिमाग खराब कर दिया इस साफ्टवेयर ने ये भी नही जान सकते अब तो नंबर पुराने चढे है या अपडेट कर दिये ओर कहां कहा आपका आवेदन रिकार्ड पूर्ण रुप से सुरक्षित है । मुझे तो ये ही लग रहा है की पहले 5 जिलो में जिन्होने पहले आवेदन किया था कम नंबर के साथ उनके नंबर प्रत्यावेदन में चैंज नही किये गये तभी यह स्थिति उत्पन्न हो रही है की गृह जनपद में लोगो का कटआँफ में नाम नही आ पा रहा है ।
ReplyDelete72825 शिक्षक भर्ती न्यूज़ अपडेट )...........
ReplyDelete.
1) आज जनपद जौनपुर में 326 पदों के सापेक्ष कुल 27 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करवाई,,लगभग 10 अभ्यर्थी औपबंधिक काउंसलिंग के अंतर्गत आए। इसी प्रकार लखनऊ में 12 पदों के सापेक्ष मात्र 02 अभ्यर्थी, अलीगढ में 06, अमरोहा में 08, सोनभद्र में 07, एटा में 09 अभ्यर्थियों द्वारा काउंसलिंग कराये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है (जौनपुर को छोड़कर समस्त आँकड़े फोन वार्ता पर आधारित)।
2) जनपद हरदोई, सीतापुर और लखीमपुर में IGNOU बी.एड. एवं स्नातक में 50% से कम अंकों के आधार पर बी.एड. करने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से वंचित रखे जाने की सूचना प्राप्त होते ही मोर्चे द्वारा इसका प्रतिरोध किया गया,,अंततः जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से मामला गंभीर होने से तो बच गया किन्तु सरकार की मंशा पर प्रश्नचिन्ह जरुर लग गया।
3) उपरोक्त जनपदों की स्थिति की सूचना मिलते ही टेट मोर्चा का एक प्रतिनिधि मण्डल SCERT कार्यालय की ओर दौड़ पड़ा और जाकर SCERT डायरेक्टर सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह को यथास्थिति से अवगत कराते हुए त्वरित एवं न्यायसंगत निस्तारण की माँग की,,,किन्तु अपने दिए गए समस्त आश्वासनों को दरकिनार कर उन्होंने कई चीजें एकदम दो टूक कहीं-
(क) IGNOU बी.एड. एवं 50% स्नातक अंकों के आधार पर बी.एड. करने वालों को अभी शामिल नहीं किया जा सकता (जबकि ये वैधानिक रूप से चयन प्रक्रिया में शामिल होने चाहिए),,मोर्चे के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रत्येक स्पष्टीकरण/न्यायलय आदेश के सन्दर्भ को उन्होंने सिरे से नकार दिया।
ReplyDelete(ख) सभी अभ्यर्थियों की रैंकिंग ऑनलाइन करने के प्रतिउत्तर में उन्होंने कहा की अभी कुछ जनपदों से शिकायतें आ रही हैं जिनमें अभ्यर्थी के टेट अंक काउंसलिंग के लिए अर्ह होने के बावजूद उसका काउंसलिंग सूची में नाम नहीं है,,ऐसे अभ्यर्थियों की 'औपबंधिक काउंसलिंग' करवाई जा रही है लेकिन इन्हें पुनः प्रत्यावेदन करके अपना अभ्यर्थन सुरक्षित करना होगा जिससे इनका डाटा NIC को भेजा जा सके,,NIC इन अभ्यर्थियों का डाटा मर्ज करके ही सामूहिक रैंकिंग जारी करने की स्थिति में आ पाएगी, उससे पहले कोई संभावना नहीं है।
(ग) द्वितीय काउंसलिंग के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट किया की इसके लिए "जल्द" कोशिश की जायेगी (संभवतः 10-12 दिन) एवं द्वितीय काउंसलिंग में भी मात्र पदों के सापेक्ष (यानी एक गुना) अभ्यर्थी ही बुलाये जायेंगे,,इसके साथ ही सर्वेन्द्र विक्रम (पलटू महाराज) ने सबसे विध्वंसक बात यह बताई की यदि किसी अभ्यर्थी का एक साथ चार-पाँच जिलों में काउंसलिंग के लिए नाम आता है और वह किसी एक जनपद में जाकर काउंसलिंग करवा लेता है तब भी बाकी बचे 3-4 जिलों में उसका अभ्यर्थन डिलीट नहीं किया जाएगा (यानी काउंसलिंग का पंचवर्षीय प्रोग्राम बनाने की योजना है)
4) कुल मिलाकर सरकारी मंशा अभी भी शत्रुतापूर्ण है किन्तु बेचारे छटपटा कर रह जा रहे हैं क्योंकि वे चाहकर भी इस चयन प्रक्रिया को रोक नहीं पा रहे है,,,सरकार द्वारा टाइम एक्सटेंशन की एप्लीकेशन संभवतः अर्जेंसी मेंशन के साथ 1-4 सितम्बर के बीच पड़ेगी जिसपर 05/08 या 12 सितम्बर को सुनवाई हो सकती है (अनुमानतः)। अवमानना याचिका एस.के. पाठक पहले ही डाल चुके हैं जिसका डायरी नंबर प्राप्त हो गया था, जल्द ही विधिक खानापूर्ति के बाद इस पर सुनवाई होगी जिसमे टेट मोर्चा पक्ष के अधिवक्ता सरकारी हीलाहवाली और द्वेषपूर्ण भावना को कोर्ट के सम्मुख रखते हुए सरकार को अधिकतम एक माह का समय दिए जाने की बात रखेंगे साथ ही कोई अधिकारी जेल चला जाय तो वह 'बोनस' होगा
ReplyDeletebhai tmbttn
ReplyDeleteplz girls mail ka data batao in sitapur lakhimpur kitni ladkiya hai or kitnne boys
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThanks TMNTBBN Bhayi.
ReplyDeleteIn sawalon ke jawab ke liye anil kundu ne R.T.I. laga rakhi hai jald hi uski copy sabko mil jayegi Thanks
ReplyDeleteअंत में शिक्षामित्रों की कहानी-
ReplyDelete!
!
!
मुख्य न्यायधीश महोदय की कोर्ट में 141 जनहित याचिका वरीयता क्रम में आने के कारण हमारी 'फ्रेश रिट' लिस्टेड नहीं हो पाई,,अब संभवतः हमारी रिट सोमवार को 'फ्रेश केस' के अंतर्गत ही लिस्टेड होगी ( चलो देखते हैं बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाती है),,शिक्षामित्रों की ओर से टेट मेरिट पर स्टे लेने के उद्देश्य से एक 'झंडू रिट' डाली थी लेकिन वो रिट टांय-टांय फुस्स हो गई है,,फिलहाल इनकी बचकानी हरकत पर मात्र मुस्कुराया जा सकता है।
दत्तू साहब के आदेश पर पूरे प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा विभाग मुजरा कर रहा है, दर्शकों की संख्या अनुमानित ही निकली, अब देखना है कि मुजरा सर्वोच्च न्यायालय को कितना पसंद आता है...
ReplyDeleteफिलहाल मोर्चा कंटेम्प्ट रिट की तरफ बढ़ रहा है और कपिलांडू ने पुनः हाईकोर्ट में आर के ओ झाँ... के माध्यम से रिट फाइल कर दिया है...
जल्द ही टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों का नियुक्ति पत्र आपके हाथ में होगा क्योंकि अगले दस दिन में अवमानना याचिका पर सुनवाई के बाद मुजरा... भाँगड़ा में बदलने वाला है...
खुश रहिए मस्त रहिए और आनंद लीजिए...
॥जय हिंद॥
"कभी उसको नजरअंदाज न करो,
ReplyDeleteजो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो,
वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा,
के पत्थर जमा करते करते तुमने हीरा गवा दिया..."
$$$$
रात मैं ठीक ठाक से सोया,
ReplyDeleteकिन्तु,
जब सुबह को आँख खुली तो मैने खुद को एक
चौराहे
पे खड़ा पाया,
चौराहे का हर रास्ता अलग-2 डायट
को जाता था,
किन्तु एक गुना वाले लोचे के कारण कोई
भी रास्ता मेरे जिले की डायट
को नहीं जा रहा था,
अन्ततः मैने आँखें बंद कीं और फिर सो गया।
सोते ही मुझे एक सपना आ लिया,
सपने में मैं देखता हूँ कि दत्तू साहब के आश्रम में
कन्टेम्प्टानुष्ठान हो रहा है,
डायमंड लाल जी एकदम से खामोश खड़े हुए हैं,
उनका फिजिकल मुंडन हो रक्खा है,
जुडिशियल मुंडन की तैयारी हो रही है,
कुछ टेटवीर उनकी खोपड़ी पे तेल चुआ रहे हैं,
कुछ टेटवीर दत्तू साहब के जूते
को मट्ठा पिला रहे हैं,
कुछ टेटवीर मट्ठे को लैक्टिक एसिड पिलाने
में पिले हैं,
गर्ग साहब ने एक हाथ में सूजनमारक अचूक नुस्खे
नामक किताब पकड़ रक्खी है,
उनके दूसरे हाथ में आयोडेक्स का डिब्बा है,
रोहतगी जी के दोनों हाथों में मूव से
लबालव
भरी हुई बाल्टियाँ हैं,
तभी एकदम से साकीनाका के साथ
आकाशवाणी होती है-पकड़ पटक पेल !
दत्तू साहब कहते हैं- 9 न्यूटन के बल से 376 हॉर्स
पॉवर की शक्ति से 18 जूते प्रति सेकेंड
की फुर्ती से
मारो ताकि 72825 टेस्ला का चुम्बकत्व
पैदा हो
टेट का बल्ब जल जाय।
*शक्तिमान में सम्राट किल्विस की नाक_टेढ़ी थी.........और उसका नारा था,
ReplyDelete.
"अँधेरा_कायम_रहे "....वो तो न कर सका टेढ़ी नाक लेके.....
.
.
मगर
.
.
टेढ़ी नाक वाले बाप बेटों ने उ०प्र० मे अंधेरा कायम कर ही दिया ...
अपनी सहनशीलता को बढाइए,
ReplyDeleteछोटी मोटी घटना से हताश मत होइए।
याद रखिए सहनशीलता चंदन की तरह है।
जो चंदन घिस जाता है वह भगवान के चरणो मे चढता है।
और जो नही घिसता है वह मुदेॅ को जलाने के काम आता है।।....
"उसके चले जाने के बाद हम महोबत नहीं करते किसी से .
ReplyDeleteछोटी सी जिन्दगी है .
किस किस को अजमाते रहेंगे."
"खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं ..
ReplyDeleteज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं"
"कल रात वो मिली ख्वाब में,
ReplyDeleteहम ने पूछा क्यों ठुकराया आपने,
जब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थे,
फिर कैसे पूछता क्यों रुलाया आपने."
"दिली तमन्ना है कि मैं भी अपनी पलकों पे बैठाऊँ तुझको, बस तू अपना वजन कम करले, तो मेरा काम आसान हो जाए"
ReplyDeleteDon't worry
ReplyDeleteBe Happy. &
Keep Smile
Ab meri aap logon se request hai ki aap log mujhse chances aur choice (JRT & PRT )
ReplyDelete&
(first counselling & second counselling ) baare me mat puchha karo nahi to apka sawaal hi rah jayega.
Kuchh apne parents aur counsellor par bhi chhod diya karo......
MR rajesh and Mr TMNTBBN
ReplyDeletePls reply
Maine apne 2011 ke avedan me father's name ko short me likh diya tha Sh R K Singh jabki mere doc me full name Sh Ravi Kumar Singh hai....to kya mujhe counslg me diet wale bahar kar denge.......pls reply its urgent
वैसे 72825 भर्ती पर कपिल की याचिका को सभी यही मानते हैं कि यह बैड पार्ट को अलग करने को लेकर है।
ReplyDeleteऔर यह भर्ती इतनी प्रसिद्ध हो चुकी है कि उच्च न्यायालय का प्रत्येक जज यह जान चुका है कि इसे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से किया जा रहा है।
अतः किसी भी जज को उच्च न्यायालय में इस भर्ती को लेकर भृमित नहीं किया जा सकता ,,जैसा कि कल शिक्षा मित्रों के केस में हुआ था।
कपिल के केस में भी यही होने के आसार हैं ।
परन्तु इस बार उसका उद्देश्य बैड पार्ट का मतलब धांधली से नही है बल्कि सफेदा जो ओएमआर पर हजारों अभ्यर्थियों ने लगाया था जिनकी संख्या 20000 होगी शायद इससे भी उपर हो,,उन्हें निशाना बनाने जा रहा है।
कारण यह है। कि परीक्षा में यह,साफ और सख्त निर्देश थे कि वाइटनर कोई भी अभ्यर्थी कदापि प्रयोग नही करेगा ,, फिर भी अभ्यर्थियों ने सवाल सही करने के लालच में प्रयोग किया।।।।
अब इनकी कापी इन सबके बावजूद क्यों चेक हुई और ये चिन्हित कर अलग क्यों नही किये गये ,, इस सबको लेकर वह हाईकोर्ट में 72825 के खिलाफ जा धमके हैं ।
अब यह खारिज हो , अमान्य हो, या इस पर,स्थिति की गम्भीरता को समझते हुये जोरदार बहस हो
, जो भी हो , स्वयं समझें ।
साथियो कुछ डायट पर 50%सेकम वाले जनरल स्नातक तथा 45%सेकम वाले एस सी स्नातक वालों को काउन्सलिंग न करवाने की सुचना है इसका समाधान त्वरित होना चाहिए
ReplyDeleteMR rajesh and Mr TMNTBBN
ReplyDeletePls reply
Maine apne 2011 ke avedan me father's name ko short me likh diya tha Sh R K Singh jabki mere doc me full name Sh Ravi Kumar Singh hai....to kya mujhe counslg me diet wale bahar kar denge.......pls reply its urgent
भाग्यवान!" भोजन के लिए बैठे पति ने पत्नी से पूछा - "यह तो सब्जी तुमने बनाई है, इसका नाम क्या है।"
ReplyDelete.
.
.
"क्यों पूछ रहे हो?"
.
.
"क्योंकि अस्पताल में मुझसे भी तो पूछा जायेगा कि मैंने क्या खाया था?"
Sir aap online hai....pls mere sawal ka jabab dijiye.....MR rajesh and Mr TMNTBBN
ReplyDeletePls reply
Maine apne 2011 ke avedan me father's name ko short me likh diya tha Sh R K Singh jabki mere doc me full name Sh Ravi Kumar Singh hai....to kya mujhe counslg me diet wale bahar kar denge.......pls reply its urgent
शादी से पहले खाने मे कंकर निकलने पर मां से
ReplyDeleteनाराज़ होने वाले लडके, शादी के बाद चुपचाप
ये सोचकर निवाला निगल लेते है की!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
सुबह तो निकल ही जाना है
pls koi reply kar de ki
ReplyDeleteMaine apne 2011 ke avedan me father's name ko short me likh diya tha Sh R K Singh jabki mere doc me full name Sh Ravi Kumar Singh hai....to kya mujhe counslg me diet wale bahar kar denge.......pls reply its urgent
Sapth patra banwa lo ekdm fatafat.........
ReplyDeletethanks a lot Mr TMNTBNN..........sapath patra me kya likhawana padega........ya wakil bata dega
ReplyDeletesapath patra se meri counclg ho jayegi na... me koi badha to nahi ayegi
Ek sawal ko 4_5 baar puchh ke page ko ganda na karen............
ReplyDeletejawab milna hoga to ek baar me hi mil jayega nahi to 100 baar me bhi nahi milega......
भर्ती अगर साफ-सुथरी करबानी है, तो रैँक अवश्य जारी होनी चाहिये...
ReplyDeleteSC art female 94 ka 20 JILO m koi chance h.plz reply me
ReplyDeleteAb agar yahaan par koi jaankar bhayi ho to zara ravi Kumar ko thoda aur samjha do.......
ReplyDelete29 हजार साइस वाला गुणाँक
ReplyDeleteमेरिट जूनियर की मेरिट 84
65 आ
गयी यानि 21 अँक नीचे
तो क्या टीईटी अँको से होने
वाला Prt जहाँ 36 हजार
साँइस
सीट वाले मे साइस की मेरिट
क्या 25 से 30 अँक भी कम
नहीँ आयेगा। यानि 105 तक
और 15 हजार BTC,VBTC
Professional वाले भी आउट है
और गुणाँक मे दशमलव मे
काउटिँग
होती है!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
TET मे नही
72825==ब्रेकिंग न्यूज़===प्रोफेसनल
ReplyDelete__________________________________
__________________________________
[b.tech,BCA ,BAMS,ALL]
न घर के ना घाट के===!
!
!
!
!
!
G.O के अनुसार प्रोफेसनल वाले कला वर्ग मे रखे गए
है लेकिन डायट उनके फॉर्म विज्ञान वर्ग मे भरे जाने
के कारण काउंसलिंग नहीं करवा रहे,और
उनका अभ्यर्थन समाप्त किया जा रहा है / है जिससे
अभ्यर्थी मे रोष है /
ज्ञात हो की जूनियर मे भी इस मुद्दे पर भी कोर्ट मे
मामला लंबित है /अगर वहा से भी प्रोफेसनल बाहर
हो गए तो फ्रेश विज्ञान वर्ग की मेरिट अपेछा से
बहुत कम हो जाएगी / जूनियर की भी मेरिट कम
होगी साथ मे primari की भी मेरिट कम
होगी क्यों की जूनियर और प्रामरी मे ९०% कॉमन
अभ्यर्थी है / २०११ मे टोटल अभ्यर्थी विज्ञान वर्ग
करीब[जूनियर+primari कॉमन ] ७५ हजार स्टूडेंट
पास थे ,और जूनियर और primari मे कुल मिलकर टोटल
सीट 62106 है और साथ मे जब प्रोफेसनल
कही दोनों से बाहर हो गए तो आप
अंदाज़ा लगा सकते है की कितनी मेरिट जा सकती है /
सभी विज्ञान वर्ग का लगभग तय हो जायेगा लेकिन
तब जब पहले जूनियर पहले हो ./ हम प्रोफेसनल भाई
के विरोध मे नहीं लिख रहा हु मै सरकार के
दोहरी निति के खिलाफ लिख रहा हु
प्रिय मित्रों,
ReplyDeleteप्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों के पद पर प्रथम सूची में काउंसलिंग करवा रहे सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कतिपय उन बिन्दुओं को साझा करना चाहता हूँ जो 26.11.11 में जारी विज्ञापन की मूल भावना के विरुद्ध है और उक्त विज्ञापन को निष्प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन स्तर पर जानबूझ कर षडयंत्र के तहत कूटरचित किया जा रहा है।
1. प्रथम बिंदु स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अभ्यर्थियों को काउंसलिंग से वंचित करना।
2. द्वितीय बिंदु दूरस्थ विधि से शिक्षा स्नातक डीग्री को अनर्ह घोषित करना और
3. तृतीय बिंदु, रिसफ्लिंग के अंतर्गत काउंसलिंग करवाना है।
26.11.11 के विज्ञापन में उपरोक्त दोनों बिंदु सम्मिलित थे और अंतिम तीसरे बिंदु का कहीं कोई उल्लेख नहीं था। स्पष्ट है की टेट देवताओं और अकादमिक दानवों के मध्य हो रहे टेट सागर मंथन में निकलने वाले हलाहल का पान दत्तू महादेव ही कर सकते है। !
!
!
!
!
इसलिए हे देवताओं उनकी स्तुति प्रारम्भ करो।
फौज में एक pakistani सिपाही छुट्टी मांगने बड़े
ReplyDeleteअफसर के पास गया और बोला..
साहब छुट्टी चाहिए,
अब्बू मर गए हैं।
अफसर : ओह, ठीक है जाओ!
कुछ महिनों बाद वही सिपाही फिर से बड़े
साहब के पास आया और कहा :
साहब छुट्टी चाहिए,
अम्मी गुजर गई हैं।
साहब ने छुट्टी मंजूर करते हुए :
ओह, बुरा हुआ!
ठीक है जाओ।
इसी तरह इस सिपाही ने कभी अम्मी मर गई,
तो कभी अब्बू गुजर गए कहते हुए कई बार छुट्टी लेली।
अगली बार जब वह छुट्टी लेने गया तो अफसर ने कड़क पूछा:
आखिर कितने अम्मी अब्बू है तुम्हारे??
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
सिपाही ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया :
क्या करूं साहब??
जब अब्बू मरते हैं तो अम्मी दूसरी शादी कर लेती है
और जब अम्मी मरती है तो अब्बू दूसरी शादी कर लेते हैं !!!
दोस्तों !!!!!!!!!!!!!!!!!!!
ReplyDelete.
.
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
डाइट पे पहुंचे |
और देखें सपा की करतूत |
घर बैठे रहोगे तो नियुक्ति सपा के दल्लो को मिलेगी हमें नहीं |
Jiske graduation me 50% se kam hai but wo bed, tet qualified hai. Agar counciling me roka jata hai to Kya kar sakte hai. Mera 127 marks hair.
ReplyDeleteTMNTBBN Bhaiyaji 50 percent se kam wale candidate's problem kab tak solve ho jayegi please tell me becaz hum log bahut pareshan hain
ReplyDeleteKoe Ye bata sakta hai ki gen aur sc ki degree mai minimum kitni percentage wala applicable hai
ReplyDeleteGen.- 45 percent & sc- 40 Percent Jahan tak Mujhe knowledge hai
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
.
51
+
49
=
H
U
N
D
R
E
D
.
.
.
.
.
Mujhse door hokar bhi mere pas ho tum,
meri sooni jindagi ki aas ho tum,
kaun kahta hai door ho mujhse tum,
meri dhadkan bankar mere sath ho tum.....
जू0औरप्रा0 से प्रोफेशनल बाहर।मेरिट अब विज्ञान की काफी नीचे तक जायेगा।
ReplyDeleteअगर आपकी रगों में
ReplyDeleteइंसानियत का खून दौड़ रहा हो,
तो कृपया....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
'रक्तदान' करके
किसी की जिंदगी बचाए..!
Gradu below 50% prabhawit log aaj scert lko aa sakte hai to aaye. Ham log dirctor se baat karenge 12pm
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
.
51
.
.
.
+
.
.
.
.
49
.
.
.
.
=
.
.
.
.
.
H
U
N
D
R
E
D
.
.
.
.
.
दिल से चाहता था तुझे जब
तेरी जुल्फो मे
खो जाया करता था !!!
ये बिना सोचे कि मेरे मुह मे कई जुए घुस
जाते थे !!!
.
ReplyDelete.
.
.
51
.
.
.
+
.
.
.
.
49
.
.
.
.
=
.
.
.
.
.
H
U
N
D
R
E
D
.
.
.
.
.
Meri chahton se abhi anjan ho tum
Meri Dhadkan meri Jaan ho tum
Saanson ki dor ab bandhi hai tumhi se
Meri zindagi jeene ka armaan ho tum
Zindagi ki har khushiyan hai ab tum se
Mere hothon ki hansi meri muskan ho tum
Jabse tum se mila hoon saari duniyan se bekhabar hoon
Meri to subah aur sham ho tum
Roshan hai Zindagi ka har lamha teri yaadon se
Mere liye to suraj aur chaand ho tum
Mukammal hai tumhi se zindagi meri
Ab to meri pehchaan ho tum.
दुनिया का परम कटु सत्य => 100 व्यक्ति 1000
ReplyDeleteमुद्दो पर
इतनी चर्चा नही कर सकते
जितनी बिना वजह के 2 महिलाये चर्चा कर
सकती है !!!
हद है ...........................यार..........
!
!
!
!
कचर
!
!
!
!
!
!
कचर
!
!
!
!
!
पचर
!
!
!
!
पचर
!
!
पटर
!
!
!
!
पटर
!
!
!
!
मुँह है कि दुखता ही नही है !!!
गंभीर मुद्दा !!!!!!!!!!!
ReplyDeleteकाउंसलिंग प्रत्यावेदन से भी हो रही है |
एस.सी.आर.टी पहुंचे तो ये भी बताएं उन्हें |
.
ReplyDelete.
.
.
51
.
.
.
+
.
.
.
.
49
.
.
.
.
=
.
.
.
.
.
H
U
N
D
R
E
D
.
.
.
.
तुम्हे कितना याद करता हूँ…
पूछना कभी उस चाँद से…
(करवा चोथ वाले)
मैं तुम्हारे क़िस्से
हर रात उसे सुनाया करता हूँ ......
डाइट पे जाकर एक चीज़ अवश्य ध्यान दें ||||||
ReplyDeleteकिसी का भी कोई भी डाक्यूमेंट्स जो की काउंसलिंग में अनिवार्य है वे ९/१/२०१२ के बाद के न हो अधिकतम |
धन्यवाद
डाइट पर पहुँचो साथियों ||||
अखिलेश यादव के राज में उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती पर विशेष पेशकश पसंद आये तो आप के कमेंट...........
ReplyDeleteरहिमन चार्जिँग राखिए, इनवर्टर सुबह ओ शाम.
इनवर्टर बिन चले नहीँ, गर्मी मेँ किसी का काम.
बिजली के इंतजार मेँ, इनवर्टर हुआ फेल.
सीलिँग फैन को भूल जा, हाथ से पंखा झेल.
बिजली की हालत देखकर, दिया कबीरा रोय.
एसी कूलर सब है घर मेँ, लेकिन चले न कोय.
बड़ा हुआ सो क्या हुआ, जैसे एसी व्हर्लपूल.
सुबह शाम रहती यहाँ, रोजाना बिजली गुल.
रात गँवायी जाग के, दिवस गँवाया सोय.
बिजली के इस फेर मेँ, काम हुआ न कोय.
बिजली इतनी दीजिए, रात नीँद आ जाए.
मैँ भी चैन से सो सकूँ, बच्चा भी सो जाए.
बिजली आवत देख के, अम्मा करे पुकार.
चार्जर तेरा फेँक उधर, लगा मिक्सी का जार.
घर के बीचोँ बीच एक, कुआँ लो खुदवाय.
बिजली पानी न मिले, फिर भी प्यास बुझ जाए.
रहिमन पंखा हाथ का, मत फेँको किसी ओर.
ढूंढते हुए हो जाओगे, पसीने से सराबोर.
चाहे घर मेँ लगा रखे होँ, कूलर एसी फूल.
तुलसी तहाँ न जाइए, बिजली रहती गुल.
मोमबत्ती और चिमनी का, गया जमाना बीत.
बिजली के इस ड्रामे से, फिर से लौटी रीत.
रहिमन घर मेँ केरोसिन, तुरतहिँ लो मंगवाय.
क्या जाने कब किस बखत, बिजली गुल हो जाय.
SIR U R A GREAT POET...
DeleteHum Ne Dekhi Hai In Aakhon Ki
ReplyDeleteMahekti Khusboo
Haath se Chooke Issay Rishton Ka
Ilzaam Na Do
Sirf Ehsas Hai Yeh Rooh Se
Mehsoos Karo
Pyar Ko Pyar Hi Rehna Do Koi
Naam Na Do.....
#From: kittu
जब हाथ आसमां तक नहीं पहुँचते तो में
ReplyDeleteबुजुर्गो के पाँव छू लेता हूँ
50% se kam ka kya hoga
ReplyDeleteTmntbbn ji bataiye
ReplyDelete50% से कम स्नातक वालोँ को मिली छूट, करा सकते हैँ काउँसलिँग ।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Deleteमुन्नाभाई पकड़ो अभियान -
ReplyDelete72825 की काउंसलिंग का आज दूसरा दिन है , कई जगह से सूचना आ रही है कि कई मुन्नाभाई ( फर्जी टेट मार्कशीट वाले ) आ रहे है | एटा डाइट पर एक मुन्नाभाई पकड़ा जा चुका है उसके सारे डॉक्युमेंट जप्प्त कर लिए गए और वहां उपस्तिथ लोगों ने जमकर धुना फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया | इस सन्दर्भ में टेट संघर्ष मोर्चा के लोग डीएम सहिवा से भी मिले उन्होंने पूरी निगरानी रखने का आस्वासन दिया है |
सभी साथियों से निवेदन है , कोई भी मुन्नाभाई दिखाई दे तुरंत पकड़वाने में प्रशाशन की मदद करें |
Mere bhai aaj to ladies candidate ki councling hai
DeleteTo munna bhai Kaha se councling karane pahuch gaye
Munni bahan hogi ya uske saath munna bhai hoga.
Good news by tmntbbn bhai
ReplyDeleteकाउन्सलिंग जल्दी कराने के लिए एक गुना लोगों को बुलाया गया I सुप्रीम कोर्ट में जवाब जो देना है I जब एक गुना में जनरल की मेरिट न्यूनतम १२७ आ गयी तो खुद सोचो ५ गुना बुलाया जाता तो मेरिट कहाँ तक आती I अरे भैया औंधे मुह गिर पड़ती I देखो और इन्तजार करो--------
ReplyDeleteपुरुष की किस्मत कब बदल जाए; कोई नही जानता I बहनों के लिए कुछ कहना सूरज को दीप दिखाना होगा I उनकी न्यूनतम मेरिट ११९ आर्ट में है I एक बात याद रखिये निराशा पतन की और ले जाती है जबकि उम्मीद पर दुनिया कायम है I अंत में होगा वही जो होना है I हम और आप केवल इंतजार कर सकते हैं.....
बॉय - I love you
ReplyDelete.
.
गर्ल - तुम पागल हो क्या .....मैं
शादी शुदा हूँ...
मेरा पति है, और एक boyfriend भी है ऑफिस
मे, और मेरा ex - boyfriend मेरे पड़ोस मे
रहता है , और कल ही मेरे बास ने प्रपोज
किया है और मे उन्हे
मना नही कर सकती... और वैसे
भी मेरा एक के साथ सीरियस मैटर
है.....
.
. बॉय - (काफ़ी देर देखने के बाद )
.
!
.
.
. .
.
.
.
.
. देख ले कहीं अड्जस्ट होता हो तो......
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete45% सामान्य
ReplyDelete40% आरक्षित का मामला हुआ हल
72825 मे शामिल
समस्त डायट को भेजा जा रहा है निर्देश
Good news tmntbbh
ReplyDeleteabhi pta chla ki acd waale humaari bharti par J. Harkouli ji ki D.B dwara diye gye aadesh ko chunouti dene ja rhe hain.
ReplyDelete.
.
Wah, re moorkhon waaaaaah....!
.
.
S.P kya S.C me makkhi maarne gaee thi?????
.
.
Kya hashra huaa, bhool gye?????
.
To ye kehan chunouti denge?
.
.
J. Harkouli ji k usi aadesh par J. Dattu ji ne antrim aadesh diya hua hai.
.
Matlab saaf hai ki ab humaari bharti ka aadesh sirf H.C se hi nhi, S.C se bhi ho chuka hai.
.
.
To ab J. Harkouli ji k nhi, J. Dattu ji k aadesh ko chunouti denge kya ye buddhiheen praani?????
.
H.C me S.C k kisi bhi aadesh ko chunoti nhi di ja sakti.
दोस्तो नमस्कार ,
ReplyDeleteशुभ समाचार ।
50%,45% से कम वाले अभ्यर्थी इन ।
शिक्षामित्रों की अनुपस्थिति में अन्य अभ्यर्थियों की होगा सलैक्शन ।
धन्यबाद ।
"सर एक कप दूध मिलेगा क्या ??
ReplyDelete6 माह के बच्चे की माँ ने 3 स्टारहोटल मैनेजर से पूछा.....!!..
मैनेजर "हाँ, 100 रू.मेँ मिलेगा".......!!
"ठीक ...है दे दो" महिला ने कहा.....
जो पिकनिक के दौरान इस होटल मेँठहरी, सुबह जब गाड़ी मे जा रहे थे तो बच्चे को फिर भूख लगी,गाडी को टूटी झोपड़ी वाली पुरानी सी चायकी दुकान पर रोका……
बच्चे को दूधपिला कर शांत किया.........!
दूध के पैसे पूछने पर बूढा दुकान मालिक बोला - "बेटी हम बच्चे के दूधके पैसे नहीं लेते, यदि रास्ते के लिए चाहिए तो लेती जाओ!.
"बच्चे की माँ के दिमाग मे एक सवाल बार बार घूम रहा था कि अमीर कौन ??????????
3 स्टार होटलवाला
या
टूटी झोपड़ी वाला ??
सभी मित्रो से निवेदन है अवश्य पड़े
ReplyDeleteश्रीकृष्ण कहते हैं- "तुम पाँचों भाई वन में जाओ और जो कुछ भी दिखे वह आकर मुझे बताओ। मैं तुम्हें उसका प्रभाव बताऊँगा।"
पाँचों भाई वन में गये।
युधिष्ठिर महाराज ने देखा कि किसी हाथी की दो सूँड है।
यह देखकर आश्चर्य का पार न रहा।
अर्जुन दूसरी दिशा में गये।
वहाँ उन्होंने देखा कि कोई पक्षी है, उसके पंखों पर वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं पर वह पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है।
यह भी आश्चर्य है !
भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय ने बछड़े को जन्म दिया है और बछड़े को इतना चाट रही है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है।
सहदेव ने चौथा आश्चर्य देखा कि छः सात कुएँ हैं और आसपास के कुओं में पानी है किन्तु बीच का कुआँ खाली है। बीच का कुआँ गहरा है फिर भी पानी नहीं है।
पाँचवे भाई नकुल ने भी एक अदभुत आश्चर्य देखा कि एक पहाड़ के ऊपर से एक बड़ी शिला लुढ़कती-लुढ़कती आती और कितने ही वृक्षों से टकराई पर उन वृक्षों के तने उसे रोक न सके। कितनी ही अन्य शिलाओं के साथ टकराई पर वह रुक न सकीं। अंत में एक अत्यंत छोटे पौधे का स्पर्श होते ही वह स्थिर हो गई।
पाँचों भाईयों के आश्चर्यों का कोई पार नहीं ! शाम को वे श्रीकृष्ण के पास गये और अपने अलग-अलग दृश्यों का वर्णन किया।
युधिष्ठिर कहते हैं- "मैंने दो सूँडवाला हाथी देखा तो मेरे आश्चर्य का कोई पार न रहा।"
तब श्री कृष्ण कहते हैं- "कलियुग में ऐसे लोगों का राज्य होगा जो दोनों ओर से शोषण करेंगे।
बोलेंगे कुछ और करेंगे कुछ।
ऐसे लोगों का राज्य होगा।
इससे तुम पहले राज्य कर लो।
अर्जुन ने आश्चर्य देखा कि पक्षी के पंखों पर वेद की ऋचाएँ लिखी हुई हैं और पक्षी मुर्दे का मांस खा रहा है। इसी प्रकार कलियुग में ऐसे लोग रहेंगे जो बड़े-बड़े कहलायेंगे।
बड़े पंडित और विद्वान कहलायेंगे किन्तु वे यही देखते रहेंगे कि कौन-सा मनुष्य मरे और हमारे नाम से संपत्ति कर जाये।
"संस्था" के व्यक्ति विचारेंगे कि कौन सा मनुष्य मरे और संस्था हमारे नाम से हो जाये।
हर जाति धर्म के प्रमुख पद पर बैठे
विचार करेंगे कि कब किसका
श्राद्ध है ?
चाहे कितने भी बड़े लोग होंगे किन्तु उनकी दृष्टि तो धन के ऊपर (मांस के ऊपर) ही रहेगी।
परधन परमन हरन को वैश्या बड़ी चतुर।
ऐसे लोगों की बहुतायत होगी, कोई कोई विरला ही संत पुरूष होगा।
भीम ने तीसरा आश्चर्य देखा कि गाय अपने बछड़े को इतना चाटती है कि बछड़ा लहुलुहान हो जाता है।
कलियुग का आदमी शिशुपाल हो जायेगा।
बालकों के लिए ममता के कारण इतना तो करेगा कि उन्हें अपने विकास का अवसर ही नहीं मिलेगा।
""किसी का बेटा घर छोड़कर साधु बनेगा तो हजारों व्यक्ति दर्शन करेंगे....
किन्तु यदि अपना बेटा साधु बनता होगा तो रोयेंगे कि मेरे बेटे का क्या होगा ?""
इतनी सारी ममता होगी कि उसे मोहमाया और परिवार में ही बाँधकर रखेंगे और उसका जीवन वहीं खत्म हो जाएगा।
अंत में बिचारा अनाथ होकर मरेगा।
वास्तव में लड़के तुम्हारे नहीं हैं, वे तो बहुओं की अमानत हैं, लड़कियाँ जमाइयों की अमानत हैं और तुम्हारा यह शरीर मृत्यु की अमानत है।
तुम्हारी आत्मा-परमात्मपा की अमानत हैं। तुम अपने शाश्वत संबंध को जान लो बस !
सहदेव ने चौथा आश्चर्य यह देखा कि पाँच सात भरे कुएँ के बीच का कुआँ एक दम खाली !
कलियुग में धनाढय लोग लड़के-लड़की के विवाह में, मकान के उत्सव में, छोटे-बड़े उत्सवों में तो लाखों रूपये खर्च कर देंगे
परन्तु पड़ोस में ही यदि कोई भूखा प्यासा होगा तो यह नहीं देखेंगे कि उसका पेट भरा है या नहीं।
दूसरी और मौज-मौज में, शराब, कबाब, फैशन और व्यसन में पैसे उड़ा देंगे।
किन्तु किसी के दो आँसूँ पोंछने में उनकी रूचि न होगी और जिनकी रूचि होगी उन पर कलियुग का प्रभाव नहीं होगा, उन पर भगवान का प्रभाव होगा।
पाँचवा आश्चर्य यह था कि एक बड़ी चट्टान पहाड़ पर से लुढ़की, वृक्षों के तने और चट्टाने उसे रोक न पाये किन्तु एक छोटे से पौधे से टकराते ही वह चट्टान रूक गई।
कलियुग में मानव का मन नीचे गिरेगा, उसका जीवन पतित होगा।
यह पतित जीवन धन की शिलाओं से नहीं रूकेगा न ही सत्ता के वृक्षों से रूकेगा।
किन्तु हरिनाम के एक छोटे से पौधे से, हरि कीर्तन के एक छोटे से पौधे मनुष्य जीवन का पतन होना रूक जायेगा।
Very good sir g bde gyan ki baat h paamcho
DeleteAccadmi wale vastav me gadhe Aur nakalchi hai.
ReplyDeleteAgar yw court kacahri ke chal kar me n pad kar up government ke pichhe Pade hote to nayi 72825 post per bharti karne per gov lachar hoti ye siksha mitro se bhi gaye gujre hai.
Unse bhi seek nahi le paa rahe hai
Ki gov jab unka sunkar unko niyukti letter de sakti hai to Kya inki nahi sunegi.ye gadde kewal kapil chor ka bharosa kar rahe hai jiska dono base per nahi hoga n tet n accadami
Thanks
यह मेरी व्यक्तिगत सलाह है मानना न मानना आपके उपर है -
ReplyDeleteआपका कहीं भी हो रहा है तो आप काउंसलिंग करवा लीजिये।
यह विज्ञप्ति अन्य विज्ञप्ति से अलग थी, यह 72825 पदों की संयुक्त विज्ञप्ति थी।
एक भी विज्ञापन BSA द्वारा नहीं निकाला गया था इसलिए कब क्या नियम लागू हो जाए कोई नहीं जानता।
अगर आपका नाम काउंसलिंग के लिए शो कर रहा है तो जरूर कराये।
तीन साल भर्ती का इंतजार किए तीन साल ट्रांसफर का कर लीजिये।
औपबंधिक काउंसलिंग से परहेज करें।
औपबंधिक काउंसलिंग का मतलब कट ऑफ तो आपके अंकों के बराबर है लेकिन नाम शो नहीं कर रहा है।
कुछ लोग कहते हैं आसमां में छेद नही हो सकता ,,,, बसपा सरकार द्वारा आयोजित PRT का UPTET2011 देते तब पता चलता कि उसे चुनाव में हराकर सत्ता में आने वाली धरती पुत्र के पुत्र के नेतृत्व वाली सपा सरकार से 28,000 ₹ की जॉब पाने के लिए आसमां में छेद किये बिना काम ही नहीं चलता ,,,
ReplyDelete
ReplyDeleteबीएड 50% से कम वाले घबराएं ना , यह समस्या सिर्फ इसलिए पैदा हुयी थी जिससे टेट मेरिट की टेंशन अचानक ना विलुप्त होकर धीरे-धीरे हो ,,,,
जिसने भी 9 जनवरी 2012 से पहले बीएड कर लिया था और टेट मेरिट से उसका चयन हो रहा है वो सहायक अध्यापक बनेगा ये उत्तर प्रदेश टेट संघर्ष मोर्चे का वादा है .....
मित्रोँ जैसा कि कल सीतापुर डाएट मेँ स्नातक 50% से कम वालोँ को काउंसलिँग से वंचित कर दिया गया था, ठीक वही प्रकृया आज इलाहाबाद डाएट अपनाने जा रहा था किन्तु टेट संघर्ष मोर्चा के सक्रिय सदस्योँ द्वारा डाएट प्राचार्य से मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला जा चुका है ।
ReplyDeleteसा./पि. वर्ग के लिए 45% एवं अ.जा./अ.ज.जा. के 40% ही अनिवार्य है, अत: आप लोग निश्चिन्त होकर काउंसलिँग कराएँ ।
आज हमारी बहने जो कि काउंसलिँग मेँ बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैँ, वो मुख्य रुप से बधाई की पात्र हैँ, भले हीँ किसी आन्दोलन मेँ ये न गयी होँ, किन्तु इन देवियोँ का आशीर्वाद हीँ हमारे लिये सबकुछ था ।
ReplyDeleteमित्रो,,,
प्रतिशत की बाध्यता सम्बन्धी समस्या को आज मोर्चे द्वारा उच्च अधिकारियो से वार्ता के बाद मामले का पटाक्षेप कर दिया गया
अब जनरल 45% एवं अन्य 45% से कम प्रतिशत वाले भी अपनी काउन्सिलिंग करवा सकते है ।
अगर किसी मित्र को किसी भी जनपद मे % के लिए काउन्सिलिंग से रोका जाये तो उस अभ्यर्थी को उस जनपद के संगठन के जिलाध्यक्ष /सक्रिय कार्यकर्ता से परेशानी बताये । उसकी समस्या दूर कर दी जायेगी ।
मित्रो, संगठन लगातार हम लोगो के हित के लिए कार्य कर रहा है, ,,और आगे भी करता रहेगा । ...
धन्यवाद >>>>>>>
जय टी.ई.टी.
Thanks Mr tmntbbn ji for this good news
ReplyDeleteटेट संघर्ष मोर्चा के सभी सक्रिय सदस्य और नेताओ का मैं बहुत आभारी हूँ जो इस भर्ती को बिना किसी धांधली के संपन्न कराने को प्रतिबद्ध है ओर इस समय चल रही काउसलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिये राज्य की सभी डायटो पर टेटवीर डटे हुए है ताकि किसी भी प्रकार की धांधली या मनमानी न हो पाये डायटो की ।
ReplyDeleteमैं भी इस टेट मेरिट दल का एक,छोटा सा सिपाही हूँ इसलिये कुछ शंकाये है मेरे मन में जिसका निवारण में चाहता हूँ ।मैने
ReplyDeleteअमर उजाला पेपर में प्रथम चरण की काउसलिंग का कटआँफ समस्त यूपी के जिलो का दिया गया है जिसका मैने बडी गहराई से सूक्ष्म अध्ययन किया है जिसमें 5 जिलो में क्रमशः आजमगढ में अनारक्षित शिक्षा मित्र महिला का 83 गाजीपुर में 84 ,कुशीनगर में 83 ,लखीमपुर में 86तथा शाहजहाँपुर में 83 कटआँफ दिखाया गया है। जहाँ तक मुझे ज्ञात है जनरल अभ्यर्थी को टेट में 90 अंक पर पास माना जाता है फिर यह कैसे संभव है कि अनारक्षित सामान्य शिक्षा मित्र का कटआँफ मानक के इतने नीचे हो जबकि पुरुष सामान्य शिक्षामित्र का सभी 75 जिलो में मानक के अनुरुप 90 से ऊपर है ।
क्या सामान्य महिला शिक्षामित्र को कोई ओर भी छूट मिली है क्या ?
क्या उनको 83 नंबर पर ही टेट में पास माना गया था ।
इस भर्ती का एक एक पद बहुत महत्वपूर्ण है सही दावेदार को उसका हक मिले और गलत लोग अंदर न आने पाये इस भर्ती प्रक्रिया में अतः यह जाँच का विषय है मोर्चा के सक्रिय लोग इस ओर ध्यान दे ओर शंका का निवारण करे ।
ReplyDeleteइस कटआँफ के पीछे के वाजिब कारण को सबके सामने लाने का कष्ट करे ।
जय टेट मेरिट
जय टेट संघर्ष मोर्चा।
6500109952 6578987 PRAVEEN KUMAR 10/06/1989 VIJAY SHANKAR SINGH OBC 113
ReplyDeleteYE UPDATE BEHRICH KI HA
ReplyDelete**You Are Eligible for Counselling.**
1 टी० ई० टी० 2011 रोल नंबर: 16026250
2 कंट्रोल आईडी 6500109952
3 कंप्यूटर आईडी 6578987
4 नाम PRAVEEN KUMAR
5 पिता का नाम VIJAY SHANKAR SINGH
6 जन्मतिथि 10/06/1989
7 जाति वर्ग : GENERAL
8 टी० ई० टी० 2011 के प्राप्तांक 114
9 जनपद जहाँ की काउंसलिंग
औपबंधिक सूची में नाम है BEHRAICH
गुरू जी नमस्ते! पहचाना..??
ReplyDelete.
मैँ आपका शिष्य कल्लन बोल रहा हूँ।
.
''अरे ! कल्लन कैसे हो तुम ?? आज इतने सालो बाद
मेरी याद कैसे आ गई ?? .
...और मेरा फोन नम्बर कैसे मिल गया??''
.
गुरूजी ! फोन नम्बर ढ़ुंढ़ना कौन सा मुश्किल था ?
जब प्यासे को प्यास लगती है तो जलस्रोत ढ़ुंढ़
ही लेता है। .
...दरअसल गुरू जी हमने एक नया रोजगार शुरू
किया है। ...और आपने बचपन मेँ कहा था की जब
भी कोई काम शुरू करना हमसे उदघाटन जरूर
कराना।
. ...तो हम अपने काम का उदघाटन आपसे
ही कराना चाहते है।
.
''अतिसुन्दर ! वत्स। बताओ कहाँ आना है उदघाटन
के लिये हमेँ ? ''
. गुरूजी ! आप पुराने खंडहर के पास चार लाख
रूपया लेके आ जाईये। ..
.
आपका 'छोटूवा' हमरे कब्जे मेँ है। आज से
ही 'अपरहण' का धंधा चालू किया तो सोचा की 'उदघाटन' आपके शुभ हाथो से ही हो।
जिन लोगों का जिस जिले में नाम आ रहा है वो जाकर तुरंत उस जिले में जाकर ले ले,
ReplyDeleteहो सकता है जिस जिले मे आप चाहते हो वहाँ पर आपका नम्बर होते हुए भी आपका नाम काऊंसलिंग मे न आया हो,
बहुत ही क्रांतिकारी सरकार है ये,
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteक्या है रिसफलिंग ?
ReplyDeleteमान लीजिए आज़मगढ़ मे 129 सामान्य 126 ओबीसी, 123 एस सी वर्ग को बुलाया गया है
ऐसे मे यदि दूसरे काऊंसलिंग मे सामान्य की मेरिट गिरकर 126 आ गई तो जो जिनका चयन पहले काऊंसलिंग मे 126 ओबीसी मे हुआ था वो लोग सामान्य की सीट ले लेंगे और ओबीसी की एक सीट खाली हो जाएगी
हालाँकि यह सरकारी व्यवस्था है अभ्यर्थियों का कोई दोस नही
Agar ek bhi condidate farji bharti hoga to sachiv , BSA Aur diet pracharya jail jayenge aap sabhi paini najar banaye
ReplyDeleteRakhe
Ek ek post per najar rakhe. jinka ho unka diet per name chaspa kare diet wale.
Mr TMNTBBN sir
ReplyDeleteKya B.A 45 % se kam aur M.A 50 % se jyada wale B.Ed TET pass general candidate PRT ke liye eligible hai ?
I am very tense.
Plz help me
Plz reply to me