लखनऊ : प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग के साथ ही चकबंदी विभाग में लेखपालों के रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग में रिक्त 2674 पदों पर भर्ती कराने की योजना है। इसके लिए विभागीय नियमावली में जल्दी से जल्दी बदलाव का प्रस्ताव है।
राजस्व विभाग की ही तरह चकबंदी विभाग में भी लेखपाल होते हैं। राजस्व विभाग में लेखपालों के 7000 रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर लिखा-पढ़ी काफी पहले से चल रही है। इधर चकबंदी विभाग ने भी लेखपालों के रिक्त पदों को भरने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। यहां 2674 पद रिक्त हैं। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने राजस्व विभाग की ही तरह यहां भी लेखपाल भर्ती की कार्यवाही शुरू कराने का निर्देश दिया था। जानकार बताते हैं कि राजस्व विभाग के लेखपाल व चकबंदी विभाग के लेखपालों की भर्ती योग्यता व कामकाज समान है।
पर, दोनों की भर्ती नियमावली में अंतर है। राजस्व विभाग के लेखपालों की मौजूदा भर्ती नियमावली में जहां 90 नंबर की लिखित परीक्षा और 10 नंबर के इंटरव्यू का प्रावधान है वही चकबंदी विभाग में 60 नंबर की लिखित परीक्षा और 40 नंबर का इंटरव्यू है।
चकबंदी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों ही विभागों में लेखपालों की भर्ती के लिए 80 नंबर की लिखित परीक्षा और 20 नंबर के इंटरव्यू वाली समान नियमावलियां बनाकर भर्ती कार्यवाही आगे बढ़ाने की बात तय हुई थी। राजस्व विभाग पहले से ही नियमावली में संशोधन की कार्यवाही में जुटा था। अब चकबंदी विभाग ने भी इस ओर कार्यवाही शुरू कर दी है। कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी दिलाकर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी
News Sabhar : Amar Ujala (21.08.14)
Ha-ha ek aur joke
ReplyDeleteHa ha ha
ReplyDeleteHa ha ha
ReplyDeletekyu sapna deka ker thod deta ho
ReplyDelete