/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, August 21, 2014

UPTET : शिक्षक भर्ती को बुलाए 1470, आए केवल 30

UPTET : शिक्षक भर्ती को बुलाए 1470, आए केवल 30



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
  3rd Counseling Junior Science Math Teacher, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET,



http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



आगरा: जूनियर विद्यालय में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पद भरना मुश्किल हो रहा है। तीसरी काउंसिलिंग में विज्ञान के 147 पद भरने के लिए 1470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन केवल 30 ही काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। अब शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है।

जनपद में विज्ञान और गणित के 290-290 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इन पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग दो बार काउंसिलिंग करा चुके है। इसके बाद भी 220 पद खाली हैं। गुरुवार को इन पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग थी। विज्ञान विषय के 147 पद के लिए 1470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग में भीड़ उमड़ने की संभावना के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। मगर, पूरे दिन में केवल 30 अभ्यर्थी ही पहुंचे। तीन काउंसिलिंग के बाद भी अब 115 सीट के लिए कोई दावेदार नहीं आया। शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है।
बीएसए देवेंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि अगर कोई विज्ञान की काउंसिलिंग के लिए आता है तो उसे भी शामिल कर लिया जाएगा

News Sabhaar : Jagran ( Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 09:30 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 09:30 PM (IST))

100 comments:

  1. Priy mitron namaskar
    Jaisa ki 19 aug ko shashnadesh jari hone ki sambhawana thi kintu aisa nahi ho paya ,yah tet morche ke liye ek bada jhatka tha .is sthiti ka aabhas mujhe bahut pahle ho gaya tha..aisi sthiti me contempt file karna aniwarya ho gaya tha aur pchhli bar ki tarah mai ye khatra mol nahi le sakta tha ki hamare contempt file karne se pahle government time extension application file kar de ..isiliye maine apna karya prarambh kar diya tha iski soochna pahle hi di ja chuki thi ki contempt file kiya jayega ..addyatan sthiti yah hai ki maine CONTEMPT FILE KAR DIYA HAI .

    ....documents ke kuchh pages post ke sath attached hai yaddyapi iski prakriya kal arthat 20 aug ko hi sampanna ki ja chuki thi kintu samayabhaw ke karan aap logon se bat nahi ho payi ...yaddyapi yah kadam morche ko sarkar ke adiyal aur swechhachari rawaiye ke karan uthana pada .kyonki 72825 ki bharti ke sapekshh morcha koi bhi risk nahi lena chahta...mai aap sabko aashwasht karta hun ki morcha 72825ven abhyarthi ki niyukti ke liye krit sankalp hai.mera yah manana hai ki itna lamba shangharsh bina kisi adrisya ishwariy shakti evam prerna ke bina swambhaw nahi tha ishwar se meri prarthana hai ki isi prakar apni kripa banayen rakhen.
    Shesh warta bad me ki jaayegi ...
    Sadhanyawad
    Aapka
    SK Pathak
    TET SHANGHARSH MORCHA UP

    ReplyDelete
  2. कुछ लोगो को ये पोस्ट कड़वी लग सकती है मगर सवाल तो मन में है क्या करुँ??...
    मित्रो नमस्कार,
    सर्वप्रथम आपको अपने गृह जनपद एटा की डाइट की ताज़ा स्थिति से अवगत करना चाहूँगा, जैसा कि कल बताया गया था कि एटा का डाटा SCERT को कल ही भेजा जा चुका है, कासगंज में 39358 फॉर्म फीड हो चुके हैं तथा लगभग 3000 - 4000 फॉर्म ही बचा है जो संभवतः आज रात तक पूर्ण करके SCERT को भेज दिया जायेगा...........
    जैसा कि आज सुनने में आया है कि पाठक जी द्वारा कंटेम्प्ट फाइल कर दिया है, अब सवाल ये है कि क्या 31 अगस्त से पूर्व कंटेम्प्ट सही है??? क्योंकि कुछ विधिक सलाहकारों की माने तो समय से पूर्व कंटेम्प्ट हानिकारक भी हो सकता है....दूसरा सवाल ये है की अगर कंटेम्प्ट फाइल कर ही दिया है तो कंटेम्प्ट का फाइल डायरी नंबर सार्वजनिक कब किया जायेगा ?????
    !!!!!! तौफ़ीक़ आलम ( जिला संयोजक,टी ई टी संघर्ष मोर्चा एटा )!!!!!!!

    ReplyDelete
  3. मित्रो ,
    पाठक जी की कण्टेम्पट प्रेयर जो उन्होने फ़ेसबुक पर डाला उसे जिज्ञासावश मैने उसका अवलोकन किया। मुझे इस प्रेयर कापी मे एक खामी नजर आ रही है, जो इसकी विश्वस्नीयता पर मुझमे थोडा सन्देह उत्पन्न कर रही है। पाठक जी के कण्टेम्पट प्रेयर पेज पर डेट नही है और एक अन्य पेज पर सिविल अपील न.-8226-8227 of 2012 लिखा है और एक अन्य पेज पर सिविल अपील न.-1874-1902 of 2014 लिखा है (वास्तविक रुप मे सत्य)।
    अत; इस जिज्ञासा का समाधान किया जाये तो उत्तम रहेगा।

    ReplyDelete
  4. शुभ प्रभात मित्रों,
    सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    .
    72825 शिक्षक भर्ती पर एस के पाठक द्वारा कंटेम्पट फाइल करने के सन्दर्भ में कई टेट भाइयों ने मुझसे शंका समाधान हेतु सम्पर्क किया,,किन्तु अफ़सोस इस बात का है की मेरे पास कोई प्रतिउत्तर नहीं है की शिक्षामित्र मामले में जानबूझकर ढिलाई बरतने वाला व्यक्ति अचानक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तरह दिल्ली में धमाका करने क्यों पहुँच गया। फिलहाल इतनी जल्दी कंटेम्पट फाइल करने के जो तर्क पाठक ने फेसबुक पर टेट भाइयों के सामने रखे हैं वह पूरी तरह बकवास हैं और अपनी गलत हरकत मात्र पर परदा डालने के उद्देश्य से लिखे गए हैं। हाई कोर्ट में अभी हाल ही में कपिल देव यादव एंड पार्टी के मद्देनजर कैवियेट फाइल करने पर 'लीगल कमेटी' और 'वित्त कमेटी' का हंगामा खड़ा करने वाले पाठक आज स्वयं मनमानी पर उतर आये हैं। उपरोक्त सन्दर्भ में मैं बस इतना कहना चाहूँगा की प्रदेश मोर्चा अब आगे क्या प्रतिक्रिया देता है उसी प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट होगा की मोर्चा वास्तव में सही दिशा में प्रयत्न कर रहा है या पाठक के अहम् की तुष्टि का साधन मात्र बन रहा है। उपरोक्त विचार मेरे व्यक्तिगत हैं इनका मोर्चे से कोई सम्बन्ध नहीं है,,कृपया इस पोस्ट को नकारात्मक ना लें क्योंकि हो सकता है कहीं मैं ही गलत समझ रहा होऊं,,पाठक के गलत/सही कर्मों का गुणगान करने वाले कृपया पोस्ट से दूर रहें क्योंकि निरहुआ किसी व्यक्ति विशेष का गुणगान नहीं करता बल्कि अपने लक्ष्य के प्रति जो भी समर्पित योद्धा दीख पड़ता है उसे ही सहयोग करता है।
    धन्यवाद
    जय हिन्द जय टेट।

    ReplyDelete
  5. ३१ से पहले कंटेम्प्ट संभव है इससे ये सन्देश जाएगा कोर्ट पर कि हम लोग जागरूक और गंभीर है अपने केस और भर्ती के प्रति की जब देखा सरकार ३१ तक भर्ती करने में समर्थ नहीं हो पा रही तो कंटेम्प्ट कर दिया
    कंटेम्प्ट दर्ज होने का एक फाएदा यह भी है... ...कि भले ही सरकार भर्ती शुरू कर दे लेकिन ये देखकर की कोई कंटेम्प्ट दर्ज नहीं कर रहा तो आगे की भर्ती में हीला हवाली कर सकती है सरकार जो अब नहीं करेगी
    इसको ऐसे सोचो जैसे कोई दुश्मन देश अगर ये जानता है कि हमारे पास परमाणु हथियार है .और हम उसका उपयोग से हिचकेंगे नहीं तो वो दुश्मन देश भी बाज़ आएगा अपनी हरकतों से

    ReplyDelete
  6. Khair jo bhi ho techinicaly kya sahi hai aur kya galat but contempt apna last hathiyaar tha meri ray mein yah ek sahi kadam hai yah nirnay abhi lena tha ya 31 aug. ke baad mein is bahas mein nahi padna chahta bus apni PRT complete ho chahe jaise.

    ReplyDelete
  7. ललित शर्मा
    शु प्रभात,
    कैसे कैसे लोग, कुछ लोग फेसबुक पर चिल्लाते थे, कि सरकार के विरोध में ये कर दो वो कर दो, और अब अंत हो चूका है, Go जारी नही होगा, मोर्चा हमें गुमराह कर रहा है, अवमानना कर दो ।। आदि ...आदि ।।
    अब यदि s.k pathak द्वारा अवमानना कर दी गयी है, फिर चिल्लाने लगे है, क्यों कर दी है, अभी एक सप्ताह का इंतज़ार करना था, अरे कभी आप लोगो ने ये भी सोचा है कि आपने क्या किया है, या फिर 100-500 रूपये की चंदा रसीद लेते ही, आपकी नौकरी पक्की हो गयी थी, जो वो लोग कर रहे है, गलत या सही सिर्फ अपने ही लिए नही कर रहे है, हम सब के लिए कर रहे है, कुछ सोच समझ कर ही किया जाता होगा, अगर मोर्चे के हर मेम्बर की राय ना ली जाये तो, थोडा बहुत विरोधाभास हो ही जाता है, धरना और आन्दोलन का परिणाम आप लोगो के सामने है, तो क्या क़ानूनी लड़ाई में भी इंतज़ार किया जाना उचित था, अभी अवमानना ना करने की सलाह देने वाले लोग शायद कुछ ज्यादा ज्ञानी हो गए है, अभी अवमानना ना करने का मतलब सिर्फ भर्ती शरू करना था, पूरी करना नही, ज्यादा ज्ञान बाँटने वाले एक दिन घर से बहार निकल कर दुनिया देखे, और ध्यान रखे s.k. pathak द्वारा आज तक कोई क़ानूनी कदम गलत नही रहा होगा, हम हमेशा आगे को बढे है,, जय हो ।। ॐ साईं राम ।

    ReplyDelete
  8. मेरे टेट के सभी अग्रणी बन्धुओ हम सब आपके हर कार्य का सम्मान करते है ।
    आपका योगदान महत्वपूर्ण है इस सरकार की नीतियों के खिलाफ फिर भी मैं सिर्फ इतना ही कहूँगा की " चंद पैसो के चक्कर में ज़िन्दगी भर के लिए अपयश मत कमा लेना " !!
    आपका नैतिक कर्तब्य है की आप सभी सदस्यों की शंकाओ का निवारण करे और मैं आशा करता हूँ की कंटेम्प के बारे में जो भी खबरे (सही या गलत ) आ रही हैं उनका स्पष्टीकरण करे और पूर्ण एवं सही जानकारी सभी सदस्यों को प्रदान की जाये।।।
    क्यों आप अपने आलोचको को जवाब नही देना चाहते है ?

    ReplyDelete
  9. Dileep Tiwari > Kushinagar tet 72825 prt
    teacher group
    good evening friends......
    s m case par hearing na hone par aur unhe
    without tet karyarat dekhkar nirash hone ki
    jarurat nahi hai....
    court ek process ke tahat karya karta hai. s m
    matter par 14 august wa usse purva ki date par
    hearing na hone ki wajah c j ki court mai mai
    kaphi sankhya mai additional (unlisted) cases
    ka
    hona hai jinmai se adhikash ki sunwai niyamit
    rup
    se hoti hai. aisi isthiti mai daily cause list ki
    take
    up hone ki sambhavna kam ho jati hai ya daily
    cause list ki sunwai anshik rup se hoti hai.
    s m ka matter abhi daily cause list mai hai. is
    matter par sunwai tabhi sambhav hai yadi chief
    Justice ko is case ke mavtava batate hue iski
    shighra sunwai ki prayer ki jaye ya swatah
    court

    ReplyDelete
  10. mai iska number aa jaye.
    court mai cases fresh supplementary,unlisted,
    daily cause list ke kram mai sune jate hai cj ki
    court mai additional cases ki sankhya jyada
    hone
    ke wajah se daily cause list take up nahi hui ya
    to
    anshik rup se suni gayi.
    ap ne to kuch nahi kiya govt ne s m ko bina tet
    samayojan karke hi inka bhavishya chaupat kar
    diya hai jise na to inhe ab govt hi bacha sakti
    hai
    nahi inka sangathan.
    s m par hearing chahe jab ho parinam ek hi
    aana
    hai jiske phalswaroop s m niyukti, is sandarbh
    mai preshit shashnadesh tatha without tet
    sthapit
    s m niyamawali ka prabhavheen hona nischit
    hai.
    mai janta hu aisa hone par bhi yeh murkh tsm
    ko
    hi dosh denge naki us govt ko jisne khud inko
    satyanash karne ka beeda uthaya hai........
    just wait for sometime for the unrevealed
    facts......
    PendingWrit - C / 32572 / 2014
    [Allahabad]Petiti
    oner:SHIVAM RAJAN & 3 OTHERSResponden
    t:STATE OF U.P. & 4 OTHERSCounsel (Pet.)
    :INDRASEN SINGH TOMARCounsel (Res.)
    :C.S.C.Category:Writ Petition Challenging
    Validity
    Of Act, Rules, Notifications, Etc.-Vires Of An Act
    Of State LegislatureDate of Filing:12/06/
    2014Last
    Listed on:14/08/2014 in CJ CourtNext Listing
    Date
    (Likely):29/08/2014This is not an authentic/
    certified copy of the information regarding
    status
    of a case. Authentic/certified information may
    be
    obtained under Chapter VIII Rule 30 of
    Allahabad
    High Court Rules. Mistake, if any, may be
    brought
    to the notice of OSD (Computer)

    ReplyDelete
  11. Janpad Chandauli k DIET {Sakaldiha} pr kal (21/08/014) der rat feeding ka kary purn ho gayaa,,~_ source- DIET Prachary..

    ReplyDelete
  12. Contempt नही हुआ जैसी लम्बी लम्बी और भयंकर post डालकर आप सरकार को क्या यह बताना चाह रहे हो हम लोग आपसी फूट मे मरे जा रहे हैं।और हमे prt की job नही चहिए ।अगर आप स्वघोषित विद्दान नहीं है तो स्वरचित रचनाए किताबो मे छपवाकर यश प्राप्त कीजिए।

    ReplyDelete
  13. कन्टेम्नट के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है। इस सम्बन्ध में सचिव को मौखिक रूप से एवं लिखित कागज़ पत्र से भी समझा दिया गया है।
    तो अब उन्हें चिन्ता होने को आयी है। क्योंकि अवमानना मामले में यह उच्च नही उच्चतम न्यायालय प्रकरण है। जहाँ कुछ ही सेकेण्ड में महीनों की पोल खुल जाती है।

    स्पष्ट है कि समय दो बार मुँह मांगा दिया जा चुका है। अब उस समय का हिसाब किताब देना है। कि क्या किया।

    इसलिए सचिव जी कार्य को अन्तिम मोड कहिये या मेरिट वेरिट रैंक वैंक जारी कर देने के पूर्ण प्रयास की कोशिश करना शुरू कर दिये हैं ।

    ऐसा इसलिए है क्योंकि 12 सप्ताह का पुराना समय और 8 सप्ताह का अलग से पर्याप्त होता है किसी भी भर्ती को पूर्ण करने हेतु ।

    यहाँ पूर्ण तो नही परन्तु प्रारम्भ तो करनी ही पडेगी । क्योंकि वकील को भर्ती के सम्बन्ध में कुछ तो सकारात्मक बताना ही पडेगा ।

    अवमानना मामला होगा इसलिए जज भी उस रहमता से पेश नही आने वाला , जैसे कि पहले ,,,
    हाँ एक शर्त पर जज कम कठोर हो सकता है यदि काउसिंलिंग प्रारम्भ हो जाती है तो

    वरना , अभी जो भी फीडिंग वीडिंग मरजिंग वरजिंग ढिमका फलाना आराम आराम से कोका कोला पीकर हो रहा है।
    फिर वो सख्त आदेश के चलते रात रात भर जगकर ग्लूकोज पीकर पूरा करना पडेगा ।

    क्योंकि सचिव एक बात अच्छे से जानता है कि कुछ भी हुआ , तो सरकार को क्या फर्क पड जायेगा । फर्क तो उसके कैरियर और इज्जत पर पडेगा । इसलिए टेन्शन उसे भी है , , या यूँ कहें ।। अब ज्यादा होने लगी है।

    खैर जो भी हो
    आप सब थोडे दिनों बाद खुशी के मारे फेसबुक पर जय जय लिख रहे होंगे , इतना तो मुझे अच्छे से मालूम है।
    मानो या न मानो

    ReplyDelete
  14. एस के पाठक जी ने कोर्ट में अवमानना की याचिका डाल दी है और अनिल कुंडू जी कुछ और ही कहना चाहते हैं। एक सामान्य टेट अभ्यर्थी होने के नाते हमें व्यवहारिक रूप से अपने हित और अपने पक्ष को लेकर चलना है। नीति क्या कहती है, भयस्य तावत भेतव्यं, यावद भयमनागतम। आगतं तु भयं शांत प्रहर्त्व्यमशंकया।डर से तभी तक डरना चाहिए, जब तक डर सामने नहीं आता। एक बार सामने आ जाने पर फिर तो उस पर प्रहार होना चाहिए। हाँ, पाठक जी की याचिका में राज्य सरकार द्वारा किये गए समस्त अनर्गल नियुक्तियों और समायोजनो का जिक्र अवश्य होना चाहिए।

    ReplyDelete
  15. PRIME POST OF UPTET APPOINTMENT>>>>
    MERE TET SUPPORTER SATHIYO.,
    1) jaisa ki 72825 teacher bharti ke mukhy yachika karta aur tet morcha ke vidhi adhyax s.k.pathak ki taraf se contempt of court case file kiya ja chuka hai..contempt of court p.s patwaliya ke a.o.r (amit .pawan) ki taraf se kiya gya hai..lekin final hearing ke din p.s.patwaliya jo ki 25 march ke hamare order aane ke din ek matra wakil the jinki tagdi bahas ne ek din me hi hame jeet dila di..Ko tet morcha khada krega jiske liye unki fee 2 lack 60 hjar ka collection krna tet morcha ke active member ka kam hai..dosto tet morcha ki vitt comety ke member avnish yadav ji ke acount me aap log jarur sahyog kare kyuki ab bina contempt ye gov. 72825 bharti pura nai karegi,
    2) dosto contempt pahle file krna hmare liye faydemand hai kyuki gov. Pichhali bar ham logo se pahle time bdhane ki application dal chuki thi..is par tet morcha ne use pahle mauka nai diya aur ab government par bhari dabav bharti purn krne ko lekar bn jayega..
    3)dosto contempt ka dar ab gov. Ko satane lga hai tbi tatkal 23 ke pahle tak har hal me 21 diet walo jinka data avi scert ke pas nai pahucha unhe pahuchane ka sakht aadesh diya gya hai.
    4) dosto 23 ko basik siksha vibhag ,scert,aur n.i.c ke adhikariyo ki meeting hai aur us din schedule jari kar diya jayega aisi puri sambhavna hai..dosto ab 1 click me hi aap 1 page par 45 dist ki rank ek sath dekhege jo 45 dist se jyada bhara hai wo 2nd page me any dist ka apna rank ek sath dekh payega..

    ReplyDelete
  16. 5) dosto sbhi dist ka ek rank aap apna tet roll no. Aur d.o.b dalkas ek sath dekh payege..is software se lgta hai ki sarkar online counseling krakar prakriya jald purn krna chahti hai.
    6) dosto ab samay aa gya hai ek bar fir sarkar ke sath frunt foot par aakar bating krne ka ..tet morcha ke sbhi sadasy apna matbhed bhula kar counseling purn hone tak ek jut rahe..virodhi(s.m, acd.gov.) hmari fut ka fayda na uthaye ise lekar satark rahne ki jarurat hai..
    7) dosto kal high court me scert nideshak sarvendra vikram bahadur singh se hamare tet morcha k vidhik salahkar aur high court wakil navin sharma ji mile to unhone btaya 31 august ke pahle ham ek counseling krane ki puri kosis me hai aap log hamara sahyog kre..kal tak wo 53 dist k data pahuchne ki bat kah rahe the..hamare liye rahat wali khabar ye hai ki jyada seat wale dist(sitapur lakimpur aur hardoi) ka data pahuch chuka hai..jo bache hai unme jyadatar dist me kam form hai. Thanx

    ReplyDelete
  17. ये हमारी नहीं शासन और सचिव की गलती है । वो बार बार अलग अलग शाशानादेश भेज देते हैं । हम सही से काम करें भी तो कैसे और आप लोग हमें ही गलत समझ बैठते हैं । डायट प्राचार्य वाराणसी ( निजी समारोह में मुलाक़ात के दौरान ).

    ReplyDelete
  18. H.L dattu vs H.L gupta me se kon jyada powerfull h.

    ReplyDelete
  19. जूनियर केश प्रमोशन की अगली तिथि
    4 सितंबर
    स्टे बरकरार

    Case Status - Allahabad
    Pending
    Special Appeal / 622 / 2014 [Allahabad]
    Petitioner: ANIL KUMAR SINGH
    Respondent: STATE OF U.P. AND 8 ORS.
    Counsel (Pet.): SHAILESH UPADHYAY
    Counsel (Res.): C.S.C.
    Category: Special Appeals Special Appeals-AgainstFinal Order Of Single Judge In Writ Petition
    Date of Filing: 04/07/2014
    Last Listed on: 07/08/2014 in Court No. 36
    Next Listing Date (Likely): 04/09/2014

    ReplyDelete
  20. Aakhir ! Contempt par itni haay tauba kyo machi hai ? Jaisa ki sabhi jante hai ki hon'ble supremd court ne 31 august tak bhrti puri krne ka order diya hai na ki sirf bhrti ko shuru krne ka....present halat me kisi bhi kimat par yah bhrti 31 august tak puri nhi ho sakti hai...aise me contempt to ban hi rha hai...to contempt krne ka yah ek awsar to tha hi...isse bhrti rocket ke speed se puri hogi.,

    ReplyDelete
  21. धांधली

    70% wale ne cunslng ab tak nahi karai azab
    prblm hai,,,शिक्षक बनने को हुई काउंसिलिंग
    फीरोजाबाद: जूनियर हाई स्कूल में गणित

    विज्ञान के शिक्षक बनने के लिए
    टीईटी उत्तीर्ण युवक
    युवतियों की गुरूवार
    को काउंसलिंग हुई। जिसके लिए आवेदक
    सुबह से
    ही डायट परिसर में पहुंच गए। प्रशासन
    ने मेरिट
    के आधार पर आवेदकों को काउंसलिंग के
    लिए
    बुलाया था। 69 फीसदी तक के आवेदक
    बुलाए
    गए थे, लेकिन एक मामला ऐसा भी सामने
    आए,
    जिसमें आवेदक की मेरिट 70 फीसदी थी,
    लेकिन उसे काउंसलिंग के लिए
    नहीं बुलाया गया था। इस संबंध में डायट
    प्राचार्य जेएस शाक्य का कहना है
    कि मेरिट
    और प्रदेश स्तर पर बनती है।
    शिकायतकर्ता का प्रत्यावेदन ले
    लिया गया है। शासन के निर्देश पर
    कार्रवाई
    की जाएगी।

    ReplyDelete
  22. mera tet morcha se nivedan hai ki contempt file hone se na to daren aur na hi cofuse hone ki jarurat hai, bhai logon ki tarah-tarah ki post evam comments ko parh kar aisa lagta hai ki adhikansh log bhramit hain.main is vishay ko spast kar dena chahta hoon ki shri S K Pathak ji dwara yadi contempt file ho gaya hai to tet morche ka isme koi nuksan nahi hai, kyon ki nyayalay isme apne ORDER evam uske anupalan ki pragati report ko hi aadhar manta hai, Yadi pakshkar ko yah vishwas ho ki court ke order ka anupalan purntah ya anshik roop me nahi ho raha hai to samay seema samapt hone ke alp samay poorv bhi contempt file kiya ja sakta hai aur ise nyayalay sweekar bhi karta hai. atah aap log pareshan va dukhi na hon.-----jay tet,jay Hind.

    ReplyDelete
  23. Post for JRT

    10 guna bulaaye jaane par bhi seats vacant hain ...ye tab tak hoga jab tak selected candidates ko alag nahi kiya jata .....ummeed karo 4th list bhi aayegi (aur yahi haal raha to 5th bhi) aur tab saayad 20 guna bulaya jaaye

    ReplyDelete
  24. शिक्षक बनने को हुई काउंसिलिंग

    फीरोजाबाद: जूनियर हाई स्कूल में गणित व विज्ञान के शिक्षक बनने के लिए टीईटी उत्तीर्ण युवक युवतियों की गुरूवार को काउंसलिंग हुई। जिसके लिए आवेदक सुबह से ही डायट परिसर में पहुंच गए। प्रशासन ने मेरिट के आधार पर आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया था। 69 फीसदी तक के आवेदक बुलाए गए थे, लेकिन एक मामला ऐसा भी सामने आए, जिसमें आवेदक की मेरिट 70 फीसदी थी, लेकिन उसे काउंसलिंग के लिए नहीं बुलाया गया था। इस संबंध में डायट प्राचार्य जेएस शाक्य का कहना है कि मेरिट और प्रदेश स्तर पर बनती है। शिकायतकर्ता का प्रत्यावेदन ले लिया गया है। शासन के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

    ReplyDelete
  25. मेरिट कम करने के बाद भी सीट भरने के आसार नहीं

    इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खाली गणित एवं विज्ञान के शिक्षकों के पदों को भरने की बेसिक शिक्षा परिषद की कोशिश तीसरी बार भी पूरी होती दिखाई नहीं पड़ रही है। परिषद की ओर से हुई दो काउंसलिंग में गिनती के अभ्यर्थियों ने भागीदारी की थी। अब तीसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट कम किए जाने के बाद पहले दिन की काउंसलिंग में मात्र 28 अभ्यर्थियों ने ही प्रमाण पत्रों की जांच करवाई।

    बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी काउंसलिंग में आवेदन के बाद भी अभ्यर्थियों के रिपोर्ट नहीं करने पर विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों को भरना चुनौती बन गया है। तीसरी काउंसलिंग के लिए परिषद की ओर से इलाहाबाद में पहले दो दिन के लिए 5000 अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करने के लिए बुलाया गया है। इसमें पहले दिन गणित के लिए 16 एवं विज्ञान के लिए मात्र 12 अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट किया।

    बीएसए राजकुमार का कहना है कि विज्ञान एवं गणित शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पूरे प्रदेश के लिए आवेदन किए हैं। इस कारण से एक मेरिट होने के कारण अभ्यर्थी अपने ही जिले में काउंसलिंग को वरीयता दे रहे हैं। तीसरी काउंसलिंग में पूरे प्रदेश में बड़ी कम संख्या में अभ्यर्थियों के रिपोर्ट करने की जानकारी मिली है।

    ReplyDelete
  26. शिक्षक भर्ती को बुलाए 1470, आए केवल 30

    Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 09:30 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 09:30 PM (IST)

    शिक्षक भर्ती को बुलाए 1470, आए केवल 30

    जागरण संवाददाता, आगरा: जूनियर विद्यालय में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पद भरना मुश्किल हो रहा है। तीसरी काउंसिलिंग में विज्ञान के 147 पद भरने के लिए 1470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन केवल 30 ही काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। अब शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है।

    जनपद में विज्ञान और गणित के 290-290 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इन पदों को भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग दो बार काउंसिलिंग करा चुके है। इसके बाद भी 220 पद खाली हैं। गुरुवार को इन पदों को भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग थी। विज्ञान विषय के 147 पद के लिए 1470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग में भीड़ उमड़ने की संभावना के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। मगर, पूरे दिन में केवल 30 अभ्यर्थी ही पहुंचे। तीन काउंसिलिंग के बाद भी अब 115 सीट के लिए कोई दावेदार नहीं आया। शुक्रवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है। बीएसए देवेंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि अगर कोई विज्ञान की काउंसिलिंग के लिए आता है तो उसे भी शामिल कर लिया जाएगा।

    ReplyDelete
  27. विज्ञान शिक्षक बनने कम आए अभ्यर्थी

    Publish Date:Thu, 21 Aug 2014 09:25 PM (IST) | Updated Date:Thu, 21 Aug 2014 09:25 PM (IST)

    विज्ञान शिक्षक बनने कम आए अभ्यर्थी

    रायबरेली, जागरण संवाददाता : जूनियर स्तर पर हो रही शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया की तीसरी काउंसिलिंग में भी आवश्यक अभ्यर्थी नहीं आए। शुक्रवार को गणित अध्यापकों के लिए काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थियों की कम आमद देखकर लगता है कि अभी कई बार काउंसिलिंग करानी होगी।

    गुरुवार को स्काउट भवन परिसर में विज्ञान शिक्षक बनने के लिए 1600 को बुलाया गया था। लेकिन शाम तक मात्र 33 लोग ही आए। जिले में अभी विज्ञान शिक्षक के 150 पद रिक्त है। तीसरी काउसिंल के बाद भी 117 पद खाली रह गए हैं। शुक्रवार को जूनियर गणित शिक्षक के 120 रिक्त पदों के सापेक्ष 1200 लोगों को बुलाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने काउंसिलिंग के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम लगाई थी। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक अभ्यर्थियों का इंतजार किया गया। लेकिन आवश्यक संख्या के बराबर लोग नहीं पहुंचे।

    इस मौके पर बीईओ अजय सिंह, वीरेंद्र कनौजिया, एसके श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  28. फतेहपुर आज की काउँन्सलिँग अपडेट-
    विषय- गणित
    दिनाँक - 22/08/2014
    कुल जनरल सीट 36
    कुल उपस्थित जनरल वर्ग छात्र सँख्या- 29
    बची सीट 7
    कुल ओ बी सी सीट 56
    कुल प्रजेन्ट ओ बी सी छात्र सँख्या 39
    बची ओ बी सी सीट 17

    ReplyDelete
  29. Tet sathiyo
    Namaskar
    bade harsh k saath ye suchit karana pad raha hai ki UPTET SANGHARSH MORCHA dwara contempt file ho gayi hai jisaka vistrit vivran 22/08/2014 ko prapt ho jayega.saath hi is contempt k samay purv file hone se (01/09/2014 ki jagah 20/08/2014 ko) hume koi nuksan nahi hai.ulte hum fayede me rahenge.aap sabhi sadasy gan tay tithi pr hone wali prabhavi bahas hetu kamar kas kr taiyyar rahe is government ko hume har astar ab prajit karana hi hoga.
    Sabhi ko
    Jay TET

    ReplyDelete
  30. Mujhe lagta hai ki 72825 ki bharti ke latakne ka mukhya karan ismen sammlit logon ka atibuddhjivi hona hai. Sab apna apna dimag alap alap dishaon main lagate hain. SM ko dekho dimag nahin lagaya aur niyukti patra pa gaye sab ekjut rahe. 72825 bharti main kam se kam 10000 logon ko pata hai ki unka selectin sure hai. Agar ye log hi ek sath pradarshan karen to bharti sm ki tarah tazi pakad legi ye blog ke sher hain bas..

    ReplyDelete
  31. विगत दो दिनो मे घटना क्रम तेजी से बदला और आज शिर्ष नेतृत्व के लोग एक दूसरे के साथ नही बल्की एक दूसरे के सामने खड़े दिखाई पड़ रहे है।
    आवश्यकता व्यक्तिगत ईच्छा, आकक्षाँ को त्याग कर सामूहिक हित को सर्वोपरि रखने की है।
    यह ध्यान रखना होगा 72825वे अभ्यर्थी के चयन होने तक हमे साथ रहना ही होगा।
    और यह भी ध्यान रखिये कि जब तक 72825वे अभ्यर्थी की काउंसलिंग नही हो जाती तब तक उससे पहले के काउंसलिंग कराये अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र नही मिलने वाला।
    "एकता और विश्वास" बनाये रखे।

    ReplyDelete
  32. विगत दो दिनो मे घटना क्रम तेजी से बदला और आज शिर्ष नेतृत्व के लोग एक दूसरे के साथ नही बल्की एक दूसरे के सामने खड़े दिखाई पड़ रहे है।
    आवश्यकता व्यक्तिगत ईच्छा, आकक्षाँ को त्याग कर सामूहिक हित को सर्वोपरि रखने की है।
    यह ध्यान रखना होगा 72825वे अभ्यर्थी के चयन होने तक हमे साथ रहना ही होगा।
    और यह भी ध्यान रखिये कि जब तक 72825वे अभ्यर्थी की काउंसलिंग नही हो जाती तब तक उससे पहले के काउंसलिंग कराये अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र नही मिलने वाला।
    "एकता और विश्वास" बनाये रखे।

    ReplyDelete
  33. इधर बीच दो ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे हम कह सकते हैं कि हम अपने सम्मान और अधिकार को पाने के काफी नजदीक हैं।
    आज की दैनिक जागरण की खबर और स्थानान्तरण के मुद्दे पर संजय सिन्हा का बयान इस ओर संकेत करते हैं कि हम अपनी मंजिल के बहुत करीब है।
    संजय सिन्हा ने स्थानांतरण के लिये मिलने गए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि उनका स्थानांतरण सितंबर के बाद होगा जब 72825 पदों की भर्ती पूरी कर ली जाएगी।
    इससे भी दो बातें स्पष्ट होती है कि भर्ती शुरू तो होगी ही सितंबर तक में पूरी करने का लक्ष्य भी है, मैं एक बात और याद दिला देना चाहता हूँ शिक्षा मित्रों के समायोजन के बाद दूसरा प्रमुख सरकारी एजेंडा स्थानांतरण का ही है।
    जहाँ तक 19 तारीख को GO जारी न होने का सवाल है वो इतना भी बड़ा नहीं है कि हम मातम मनाये और गधे खुशियाँ मनाये।
    एक सीधा सा मामला है आप कभी भी किसी सरकारी काम के लिए किसी विभाग में जाइए और आपको काम हो जाने की जो तारीख अधिकारी या बाबू द्वारा दी जाएगी क्या उस तारीख को आप काम होने की उम्मीद करते हैं? शायद नहीं? लेकिन आप यह भी उम्मीद नहीं करते कि आपका काम होगा ही नहीं, आपको मालूम होता है कि काम तो होगा ही थोड़ा समय जरूर लगेगा।
    ठीक यही बात हमारे साथ भी हो रही है उन्होंने 19 की तारीख बताया था और आज के अखबार में 23 की सूचना दी जा रही है अगर यह सच होता है तो ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात होगी।
    आप से एक अनुरोध है कि इस बार चंदा देने की हड़बड़ी न दिखाइये, आपका दिया हुआ चंदा कुछ लोगों की नीयत को खराब कर देता है और भर्ती को कोर्ट में फसाने का उत्प्रेरक बन जाता है।
    यार आप लोग मस्त रहिये, चिंता परेशान उनको होने दीजिए जिनके पास अब कोई विकल्प कोई रास्ता न बचा हो, हमारे पास तो काम न होने की दशा में ब्रह्मास्त्र के रूप में अवमानना का विकल्प तो है ही।
    खुश रहिये मस्त रहिये हमारी भर्ती हीरा लाल गुप्ता दौड़ते हुए करवायेंगे।

    ReplyDelete
  34. bahraich me abhi9:30 bje he lagbhag 350 log math ki councling karane pahuch gaye he. lagta he 3rd councling me hi seat full ho jayegi.

    ReplyDelete
  35. Gonda Me Science Teacher Ki Concilling Ke Liye Bulaaye Gaye 238 Me Se Sirf 38 Ne Hi Concilling Karwaai
    Baaki Seete Khaali Hai

    ReplyDelete
  36. Apni-Apni Dhapli,
    .
    Apna-Apna Raag,,,,
    .
    .
    31 Aug se pahle contempt hone, n hone, iske nfe-nuksaan ko lekar charchaayen joro par chal rhi hain. Jise jo mann me aa rha hai, likhe chle ja rha hai bt mai to itna hi kahunga ki jo ho rha hai, theek hi ho rha hai.
    .
    Gour kren,
    .
    S.K. Pathak ji dwara contempt ka case file kiye jaane ka jehan tak swaal hai, unke dwara fb par uski pics se pta chalta hai ki unme abhi file no. aur date nhi hai.
    .
    Mere vichaar se iss par kaam shuru hokar kaagji kaaryawaahi poori ho chuki hai bt abhi tak file nhi hua hai. Jaise hi file ho jaayega, iss par file no. aur date dono show ho jaayengi.
    .
    Ab yah kaam 31 Aug se pahle hoga ya 1 Sep ko, S.K. Pathak ji hi bta paayenge.
    .
    Mujhe to itna pta hai ki,
    .
    .
    Hume tarah-tarah ki ghutti pilakar, auron ki tarah ulloo samajhne ki bhool karne waale, garv se 56 inch ka seena fulakar foole n smane waale H.L. Gupta ji ko agar yah news mil gaee hogi to kya wo theek se so paayenge?
    .
    Iss umra me to waise hi B.P. C.P badhne ka khatra zyada rahta hai.
    .
    Ek din kehin pdha tha ki jab saathiyon ne apni bharti ko let karne k liye contempt case karne k liye H.L. Gupta ji ko btaya to unhone kaha tha,
    .
    "Kya farq padta hai. Sarkar k upar to bahut se aise case hain. Ek contempt aur sahi."
    .
    Agar aisa sach me hai to unki nadani par taras aata hai jo wo S.C ko H.C samajhne ki bhool kar rhe hain.
    .
    .
    S.C ki be-ijjati karlna koi bachcho ka khel nhi..

    ReplyDelete
  37. > 72825 News:

    > Sarkar ki viruddha Supreme court me contempt (avmanna case) file kar diya gaya hai.

    > lekin kuch logo ka manna hai ki jab tak 31 aug. Ki samay seema puri na ho jaye tab tak avmanna ka case nhi ban sakta, aisa case pre-mature mana jata hai.

    > Morcha ke anusar yadi abhi ye avmanna ka case darj na kiya jata to Sarkar fir se naye naye bahane banakar samay seema badhwane hetu time extension appeal dayar kar deti.

    > Ab sarkar ko kam se kam samay me is bharti ko poora karna hoga.

    > sarkar dwara 27-28 aug ko couns. Schedule jari krne va september pratham saptah me couns. Shuru karne ka ashwasan morcha ko diya chuka hai.

    ReplyDelete
  38. सुप्रभात दोस्तों """"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
    टेट मोर्चे से जुड़े एक महाराज हैं नाम है दुर्लभ बीमारी । दुर्लभ इसलिए कि टेट मामले की किसी भी गतिविधि में सहभागिता करनी हो तो इनके दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं और अगर गलती से किसी आन्दोलन या धरना-प्रदर्शन में दर्शन सुलभ हो भी गया तो सबसे पहले सुरक्षित स्थान खोजते हैं कि भागने का रास्ता किधर से है ।
    इनके नाम में बीमारी इसलिए लगी है क्यूंकि इनको खुजली करने की लाइलाज बीमारी है ।जब देखो जहाँ देखो इनकी खुजली शुरू हो जाती है । वैसे ये फेसबुक पर ज्यादा खुजली करते हुए पाए जाते हैं । समय-समय पर ये टेट के अग्रिम पंक्ति के लोगों से खुजली की दवा के लिए पैसे भी मांगते हैं लेकिन जब पैसा नही मिलता तो इनकी खुजली इतनी बढ़ जाती है कि ये फेसबुक पर अपनी बीमारी फैलाने का काम करते हैं ।
    आन्दोलन करो तो इन्हें खुजली , एस सी आर टी का घेराव करो तो इन्हें खुजली , कोर्ट - कचहरी मामले को निपटाने के लिए लोगों से सहयोग देने की बात करो तो इन्हें खुजली , अवमानना करो तो भी इन्हें खुजली ।
    ये स्वघोषित ,स्वनामधन्य विद्वान् भी हैं मतलब ये जनाब जो कहें वही सत्य बाकी तो मिथ्या है।
    एक समय ऐसा भी था जब इनका विधिक ज्ञान ये कह रहा था कि टेट मेरिट अपने मूल स्वरुप में कभी भी बहाल नही हो सकता ।इनका कहना था कि नये विज्ञापन पर टेट मेरिट आरोपित होगा बाकी शर्तें नये विज्ञापन की ही रहेंगी ।आज कल इनके मन में कौन सी खुराफात चल रही है ये तो वही जाने लेकिन एक बात तो तय है कि ये किसी भी सही काम को कभी भी सही कह ही नही सकते उसमे अपनी विद्वता से कुछ न कुछ गलती अवश्य ही खोज निकालेंगे ।

    ReplyDelete
  39. इनकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि जब कभी भी टेट मोर्चे को पैसे की जरुरत पडती है तो इनके हाथ की खुजली बढ़ जाती है और ये लोगों के रहनुमा बनने का ढोंग करते हुए लोगों से किसी भी प्रकार की सहयोग राशि देने को मना करते हैं और ये प्रचारित करने में कोई कोर-कसर नही छोड़ते कि चंदे की लूट हो रही है । इनके अनुसार दुनिया के सबसे ईमानदार ये और बाकी सब बेईमान ।इनके अनुसार टेट नेताओं को चाहिए कि वो अपना घर-बार बेच कर कानूनी लड़ाई लड़ें और लडकों से पैसा न लें ।आज - कल तो ये महानुभाव टेट मेरिट को महंगाई की तरह बढ़ाते ही जा रहे हैं ।इन्हें अच्छी तरह मालूम है कि जब मेरिट हाई बताई जाएगी तो लोग खुद ब खुद टेट मोर्चे से किनारा करते चले जायेंगे और मोर्चा टूट कर बिखर जाएगा ।इसके पीछे इनकी क्या मंशा है ये तो सिर्फ ये ही बता सकते हैं ।वैसे आज-कल अकादमिक समूह में इनकी पोस्ट खूब दौड़ रही है ।अकादमिक वाले इनका जयकारा लगा रहे हैं कि टेट मोर्चे में कोई तो हरिश्चद्र निकला !!!!!!!!!!!!!!!!!!!
    मुझे लगता है कि कही कपिलदेव ने इन्हें खुजली की दवा तो नही दे दी ?????
    मामला चाहे जो कुछ भी हो है बड़ा संगीन ।
    दोस्तों गौर से सोचिये एक ऐसा व्यक्ति जिसका सिवाय टेट मेरिट के किसी अन्य प्रक्रिया से चयन संभव न हो और ओवर एज होने के कारण आगे के सारे रास्ते भी बंद हो गये हों वो व्यक्ति टेट समूह का अहित क्यूँ करना चाह रहा है । आखिर अपनी ही जड़ों में मट्ठा क्यूँ डाल रहा है । हमारे कुछ निर्दोष टेट समर्थक भाई भी इनकी हाँ में हाँ मिलाते हुए इन्हें सबसे ईमानदार व्यक्ति का तमगा देने पर तुले हुए हैं ।

    मित्रों नौकरी आप को करनी है । क्या करना है क्या नही इसका निर्णय आप को लेना है । किसी के बहकावे में आ के दूसरों को गलत समझना या इलज़ाम लगाना सर्वथा अनुचित है और इसकी निंदा ही की जानी चाहिए ।
    जो लोग हमारे लिए लड़ रहे हैं उनका हर तरह से भरपूर सहयोग किया ही जाना चाहिए !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  40. Contempt of court-

    When a court decides that an action constitutes contempt of court, it can issue a court orderthat in the context of a court trialor hearingdeclares a person or organization to have disobeyed or been disrespectful of the court's authority, called "found" or "held in contempt"; this is the judge's strongest power to impose sanctionsfor acts that disrupt the court's normal process.

    ReplyDelete
  41. यही कारण है कि जब एक अदालत में एक कार्रवाईअदालत की अवमानना का गठन किया है, यह जारी कर सकते हैंएक अदालत परीक्षण के संदर्भ में कहा कि अदालत के आदेश याएक व्यक्ति या संगठन सुनवाई वाणीबात नहीं मानी या अनुचित किया गया हैन्यायालय के प्राधिकार, "" पाया "या कहा जाता हैअवमानना ", न्यायाधीश के सबसे ताकतवर शक्तिउस के लिए बाधित प्रतिबंध लगाने अधिनियमोंअदालत की सामान्य प्रक्रिया है.

    ReplyDelete
  42. सूच्याग्रम नैव दास्यामि विना युद्धेन केशवः
    हे केशव! !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    बिना युद्ध के सुई के नोक बराबर भी नहीं दूंगा, तो ठीक है हम युद्ध के लिए तैयार हैं।

    ReplyDelete
  43. अपने विचारो को प्रकट करना कोई सामान्य कार्य नही।
    जो साथी लेखन के माध्यम से पुरे प्रदेश को बाधें हुए है बधाई के पात्र है।
    हमारे आन्दोलन और संघर्ष का ये भी महत्वपूर्ण अंग है।
    मेरी तरफ से सभी को धन्यबाद।

    ReplyDelete
  44. मैंने एक बात को महसूस किया है फेसबुक/BLOG पर लिखने वालों का जो विरोध करते हैं वो कभी कुछ नहीं लिख पाते, सिर्फ अपने मन की कुंठा को दूर करने के लिये लिखने वाले पर भड़क जाते हैं, अच्छा होता वो खुद भी कुछ लिखकर अपने विचारों को रखते, हम अध्यापक लोगों के द्वारा कुछ भी लिखना कोई गलत काम की श्रेणी में नहीं आता।
    अध्यापक का काम सिर्फ जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाना ही नहीं होता बल्कि अपने विचारों को लेखन द्वारा रखना भी होता है।
    इसलिए अगर जिन्हें मुझसे व्यक्तिगत समस्या है वो मेरे इनबाक्स में आकर बहस करें और जिन्हें मेरे विचारों से असहमति है वो अपने विचार रखकर तर्क के आधार पर बात करें। यह कोई तर्क नहीं हुआ कि फेसबुक/BLOG पर लिखना आसान है, चाहे फेसबुक /BLOG पर लिखूँ चाहे कलम द्वारा लिखूँ दोनों ही तरीके से अपने विचारों को रखना कोई आसान या कठिन काम नहीं बल्कि एक कला है।
    इसलिए अपने मन की कुंठा को दूर करते हुए खुद भी कुछ लिखिये, लिखना पढ़ना हमारे पेशे का महत्वपूर्ण अंग है इससे भागने की कोशिश न कीजिए।

    ReplyDelete
  45. अवनीश यादव जी एक ऐसे इंसान है जिस पर मै विश्वास करता हूँ,

    अगर इस व्यक्ति को केवल टीईटी वालों का पैसा खाना होता तो यह इंसान एटा, भदोही, फीरोजाबाद, हरदोई डायट पर फीडींग के लिए न गए होते,

    यह इंसान टी ई टी साथी लकी के भतीजे को ब्लड दिए, जो कि एक बेईमान आदमी नही कर सकता है

    मै किसी आदमी पर विश्वास करु या न करूँ लेकिन अवनीश यादव पर आँख बंद करके विश्वास करता हूँ।

    ReplyDelete
  46. जूनियर की प्रत्येक काउंसलिंग में लगभग 7 हजार सीटे भरने का रिकार्ड मिल रहा है । इस हिसाब से 3rd काउंसलिंग के बाद जूनियर की लगभग 21 हजार [+_ 1हजार] सीटे भरने का अनुमान है । इस हिसाब से अभी एक और काउंसलिंग होने का अनुमान है जिसमे एक बार फिर 10 गुना तक अभ्यर्थियों को बुलाया जा सकता है। 4th काउंसलिंग में भी जनरल साइंस 67+ और मैथ 66+ रहने की उम्मीद है ।4th काउंसलिंग के बाद जनरल सीटे बचना मुश्किल है । बाकि छिटपुट बची सीटो पर काउंसलिंग कोई श्योर नहीं है और वो पूर्णतः शासन की मंशा पर निर्भर रहेगा । लेकिन इस सब में सबसे बड़ा ट्विस्ट प्राइमरी भर्ती की काउंसलिंग सुरु होने और 4 सितम्बर को प्रोफेसनल कोर्स पर संभावित हाई कोर्ट के निर्णय के बाद हो सकता है । अगर उसके पहले जूनियर में नियुक्ति से रोक नहीं हटी तो । फ़िलहाल ये बात भविष्य के गर्भ में है की असली स्थिति क्या होगी । आशा है दोनों बाते जल्द क्लियर हो जाएँगी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Shayad professional par decesion 1 sept..ko hai please confirm it

      Delete
  47. जूनियर केश प्रमोशन की अगली तिथि
    4 सितंबर
    स्टे बरकरार

    Case Status - Allahabad
    Pending
    Special Appeal / 622 / 2014 [Allahabad]
    Petitioner: ANIL KUMAR SINGH
    Respondent: STATE OF U.P. AND 8 ORS.
    Counsel (Pet.): SHAILESH UPADHYAY
    Counsel (Res.): C.S.C.
    Category: Special Appeals Special Appeals-AgainstFinal Order Of Single Judge In Writ Petition
    Date of Filing: 04/07/2014
    Last Listed on: 07/08/2014 in Court No. 36
    Next Listing Date (Likely): 04/09/2014

    ReplyDelete
  48. बताओ आपके टूथपेस्ट मे क्या है ?
    2010- kya aapke toothpaste me
    namak hai..??
    .
    2013- kya aapke toothpaste me
    namak or nimbu hai..??
    .
    2016- kya aapke toothpaste me
    namak, nimbu or chaatmasala hai..??
    .
    2020- Colgate Dal fry special,,
    .
    Colgate butter masala,,
    .
    Colgate lemon tea flavor,,
    .
    Colgate mix veg,,
    .
    Spicy Colgate,,
    .
    Colgate butter chicken flavor..
    .
    .
    .
    2021- kya aapke muh me dant
    hai..??
    .
    NAHI..!!
    To le aaiye ready made Colgate teeth..!!

    ReplyDelete
  49. Jab koi maut yani maretu se ghira hota h...to wo apna jivan ko bachane ke liye sab ku6 karta h.....
    Lekin jab wo maut par vijay parapt karne wala hota h to ...to wo ati utsah me badi badi galtiya kar baithta h....
    YAHI HAL AAJKAL HUMARE TET NETAO KA HO RAHA H.....
    MANJIL PAAS H....OR YE AB JUTAM PEJAR ME LAGE HUYE H.....

    ReplyDelete
  50. क्या आपने कभी सोचा है
    की
    औरतें मांग क्यूं भरती हैं
    ....
    औरतें मांग इसलिये
    भरती है
    ताकि लोगों को पता चल
    जाये
    की इस प्लॉट की रजिस्ट्री हो
    चुकी है..
    पुरूष कभी मांग नही भरता है
    क्यूंकी ये तो
    गोचर भूमि है इसकी रजिस्ट्री
    नहीं हो सकती ............
    शादी के समय
    आपने देखा होगा वरमाला के
    समय
    में जब एक लडकी आती है
    तो उसके
    साथ में तीन चार लडकीयां आती है
    उसका क्या तात्पर्य
    है..........
    उसका तात्पर्य है
    कि
    जिस प्लॉट की रजिस्ट्री
    हो
    रही होती है...........
    उस नक्शे में आस पास
    खाली प्लॉट दिखाने पडते हैं
    ............... .......
    उसमें भी एक समस्या है
    की
    कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी
    हो चुकी होती है
    और
    कईयों
    पर अवैध कब्जा चल रहा होता
    है

    ReplyDelete
  51. Very interesting. Just see d results. Try to match with all near and dears. I got the 90 percent accuracy.
    A' अक्षर वाले होते हैं स्वीट|
    'B' अक्षर वाले होते हैं कंजूस
    'C' अक्षर वाले होते हैं हर दिल अजीज |
    'D' अक्षर वाले कभी समझौता नहीं करते
    'E' अक्षर वाले होते हैं दिल-फेंक |
    'F' अक्षर वाले होते हैं बेहद चार्मिंग
    'G' अक्षर वालों के दिल में मैल नहीं |
    'H' अक्षर वाले होतें हैं संकोची
    'I' अक्षर वाले दिल से सोचते हैं |
    'J' अक्षर वाले होते है बेहद नखरीले
    'K' अक्षर वाले होते है मुँहफट |
    'L' अक्षर वाले होते हैं प्यारे-प्यारे
    'M' अक्षर वाले होते हैं भावुक |
    'N' अक्षर वाले होते है बिंदास
    'O' अक्षर वाले होते है छुपे रूस्तम |
    'P' अक्षर वाले होते है उसूलपसंद
    'Q' अक्षर वाले होते है क्रियेटिव |
    'R' अक्षर वाले होते है मनमौजी
    'S' अक्षर वाले होते है बेहद रोमाटिंक |
    'T' अक्षर वाले होते हैं मेहनती
    'U' अक्षर वाले होते हैं मस्तमौला |
    'V' अक्षर वाले होते हैं आजाद ख्याल के
    'W' अक्षर वाले होते हैं अड़ियल |
    'X' अक्षर वाले होते हैं जल्दबाज
    'Y' अक्षर वाले बोलते हैं कड़वा |
    'Z' अक्षर वाले होते हैं सादगी पस

    ReplyDelete
  52. वाह मोदी जी वाह!!!!मोदी जी के 4 नये और बडे फरमान........
    .
    .
    1- कोई भी विदेशी दौरे पर पत्रकारों की भीड़ को साथ लेकर नहीं जाएगा...... पत्रकारों की मौज खत्म हुई.

    2-सरकारी कर्मचारी,बाबू, उच्च अधिकारी, अफसर,IAS, IPS, मंत्री,संतरी, इन सबको अब अपनी पत्नी और अपने बच्चो की सम्पति का भी ब्यौरा टेक्स विभागको देना होगा.. और उनकी जाच टेक्स विभाग करेगा...... लग गई वाट.

    3- सरकारी बड़े अधिकारियों को विदेश का दौरा करने से पहले PMO को 10 दिन पहले आवेदन करना पड़ेगा और विदेश दौरे का पूरा ब्यौरा देना पड़ेगा.....क्यूँ जा रहे हो, क्या करने जा रहे हो.. लग गई वाट.

    .4- कोई भी सरकारी मंत्रालय के अफसर 5 सितारा होटल में कॉन्फ्रेस आयोजित नहीं करेगा...उनको सरकारी भवनों मेंही किया जा सकेगा .......लो लग गई वाट 5 सितारा का खाना भी बन्द कर दिया

    नरन्द्र भाई इधर भूटान गये तो चीन घबराया,
    . ब्रिक्स मे ब्रिक्स बैक की बात
    की तो अमेरिका घबराया,
    • जापान के साथ युद्धाभ्यास किया तो चीन तिलमिलाया
    . उधर अमेरिका से C-17 global master plane खरीद कर सेना मे शामिल करने से
    पाकिस्तान घबराया,वाह वाह...

    → उधर चीन जापान को कमजोर करना चहता है.

    → उधर अमेरिका चीन को कमजोर
    करना चाहता है
    और सब के सब भारत से निकट्ता चाहते हैं
    फ़ुटबाल बना दिया पुरे विश्व को......
    मोदी ने....वाह क्या कूटनीति और क्या विदेश नीति है....!!!

    भाई बात को समजो खाली टमाटर सस्ते होने से अच्छे दिन नही आएंगे आप का रोब दुनिया पर चलेगा वो दिन कितना अच्छा होगा जब
    दुनिया भारत को बडा भाई मानेगी ओर आंख उठा कर नही सर झुका कर बात करेगी !
    ......

    "आजादी के दीवाने भगत सिंह जी"..
    की फोटो को नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 5 और 10 रुपये के सिक्के पर ढालने का आदेश दिया है ।
    बिना बुलेटप्रूफ केबिन के भाषण सुनकर पता चल गया होगा 56
    इंच का सीना किसे कहते हैं और बिना कागज़
    लिखे भाषण से ये भी जान ग

    ReplyDelete
  53. टेट संघर्ष मोर्चा,एटा के जिला संयोजक तैफीक आलम जी ने अभी फोन पर बताया कि 12:30बजे कासगंज का डाटा भी SCERT को मेल कर दिया गया है।

    ReplyDelete
  54. 15th संशोधन अल्ट्रा वायरस किये जाने के बाद से सरकार के पास सिर्फ एक
    विकल्प था कि वो किसी ना किसी बहाने
    भर्ती को लटका सके ,,,,समानता के मूल अधिकार
    के आधार पर 15th संशोधन अल्ट्रा वायरस
    किये जाने का विधिक परिणाम यह है कि जब तक
    टेट मेरिट गुणांक को हटाकर बेसिक
    शिक्षा नियमावली में नही आ जाती तब तक
    ना तो कोई नया विज्ञापन जारी होगा और
    ना ही किसी विज्ञापन की संशोधित विज्ञप्ति ,,
    यही वजह है कि उर्दू की शेष
    बची भर्ती का संशोधित विज्ञापन रद्द कर
    दिया गया था ,,,, दत्तू साहब ने time
    extension application पर सुनवाई में
    ही स्पष्ट कर दिया था कि अगली बार time
    extend करवाने आने पर वो इसे contempt
    के रूप में देखेंगे ,,, अब सरकार के पास
    दो विकल्प बचते हैं ,या तो extension
    application डालकर दत्तू
    जी को गुस्सा दिलाये और अपनी slp डिसमिस
    कराकर बरबाद हो जाए ,,या फिर 31 से पहले
    भर्ती शुरू करने के लिए जीओ जारी करने हेतु
    हीरा लाल गुप्ता को आवश्यक प्राधिकार दे
    जिसेवो सभी BSAs को डेलीगेट कर सकें ,,,
    ऐसा करने की जगह यदि सरकार BTC वालों के
    लिए 15000 का विज्ञापन 15th संशोधन से
    लाती है तो इस बार सारी दुनियाँ जान
    जायेगी कि 72825 की भर्ती शुरू होने से पहले
    शुरू की भर्तियों का क्या हश्र होता है ....

    ReplyDelete
  55. बहुत से कट्टर और वास्तविक टेट मेरिट समर्थक कल एस के पाठक द्वारा डाली प्री-मेच्योर contempt application के कारण भर्ती लटकने की अफवाहों से भयभीत हैं लेकिन मैं एक बात जानता हूँ कि ऐसी फालतू की कार्यवाही से हमारी भर्ती लटक सकती तो ये काम हमारे दुश्मन ही कर डालते ,,,,

    ReplyDelete
  56. अगर उन्होंने 31 से पहले या उसके बाद भी भर्ती शुरू होने पर अपनी application डाल भी दी तो अपनी और अपने वकील ही बेईज्जती करायेंगे ,,, ऐसा नही है कि अकेले पाठक ही छुपे रुस्तम हैं ,, पाठक ये काम नही करते तो अवनीश ,संतोष प्रजापति उर्फ़ निरहुआ या सुजीत सिंह एवं उनके सहयोगी कर डालते .... सच तो यह है कि ये सभी लोग जानते हैं कि भर्ती लटकाने की अंतिम सीमा आने वाली है इसलिए भर्ती शुरू होने से पहले उसे शुरू कराने का श्रेय लेना चाहते हैं ,,
    पाठक ने अनजाने में काम तो अच्छा कर ही दिया है

    ReplyDelete
  57. अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और
    राज्य सरकार को नोटिस
    अनुच्छेद 35ए मामलें में जम्मू-कश्मीर सरकार
    और केंद्र को नोटिस।

    जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों के ज़मीन खरीदने और
    ऐसे ही दूसरी पाबंदियों को चुनौती देने वाली जनहित
    याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर सरकार
    और केंद्र को नोटिस जारी किया है। याचिका में
    संविधान की धारा 370 और 35-ए के
    प्रावधानों की संवैधानिकता को चुनौती दी गई है।
    अदालत ने इस मामले में राज्य और केंद्र दोनों से
    आठ हफ्ते में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है।
    न्यायमूर्ति एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति एस ए
    बोबडे की खंडपीठ ने याचिकार्कता ‘वी द सिटीजन्स’
    के वकील के एन भट्ट की दलीलें सुनने के बाद केंद्र
    और जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस जारी करके
    जवाब तलब किया।
    के एन भट्ट की दलील थी कि राष्ट्रपति के आदेश
    अर्थात प्रेसिडेंशियल ऑर्डर के जरिये संविधान में
    अनुच्छेद 35(ए) का प्रावधान
    किया जाना गैरकानूनी है, क्योंकि कानून
    बनाना या नहीं बनाना संसद का विशेषाधिकार
    होता है।
    उनकी दलील है कि 14 मई 1954 के ‘द
    कंस्टीट्यूशन (एप्लीकेशन टू जम्मू-कश्मीर) ऑर्डर,
    1954’ के जरिये अनुच्छेद 35 को संशोधित
    किया जाना असंवैधानिक है। भट्ट ने शीर्ष अदालत
    से आग्रह किया कि संशोधित अनुच्छेद 35(ए)
    को असंवैधानिक ठहराया जाना चाहिए।
    अनुच्छेद 35(ए) जम्मू-कश्मीर के बाहर के
    व्यक्ति को राज्य में अचल सम्पत्ति खरीदने,
    छात्रवृत्ति हासिल करने, राज्य सरकार
    की नौकरियां प्राप्त करने जैसी सुविधाओं से वंचित
    करता है।
    याचिकाकर्ता का कहना है कि इन मामलों में राज्य
    विधानसभा द्वारा बनाए गए कानून
    को चुनौती भी नहीं दी जा सकती है।
    क्या है धारा 370
    धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार
    एक बड़ा राजनैतिक मुद्दा रहा है। लेकिन अब सुप्रीम
    कोर्ट संविधान की धारा 370 और 35-ए
    की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर
    सुनवाई करेगा। इस जनहित याचिका में संविधान
    की धारा 35-ए को चुनौती दी गई है।
    धारा 35-ए के तहत जम्मू-कश्मीर से बाहर के
    व्यक्ति को राज्य में जमीन खरीदने पर रोक है।
    संविधान की धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर
    विधानसभा को विशेष अधिकार दिया गया है कि वह
    रक्षा, विदेश, संचार और मुद्रा को छोड़ अन्य
    सभी मामलों में अलग कानून बनाने के लिए आजाद है।
    धारा 370 के तहत प्राप्त इसी अधिकार का प्रयोग
    करते हुए जम्मू- कश्मीर विधानसभा ने धारा 35-ए
    पारित किया था जिसे 1954 में राष्ट्रपति ने
    संविधान में शामिल करने का आदेश दिया था।
    जम्मू- कश्मीर के घरेलू कानून को लेकर एक विवाद
    ये भी रहा है कि किसी दूसरे प्रदेश के व्यक्ति से
    शादी करने पर महिलाओं को राज्य में
    अपनी संपत्ति पर अधिकार खोना पड़ता है।

    ReplyDelete
  58. ऊँची आवाज़ से सजदे में असर नहीं होता,
    वो देर से सुनता है, ऊँचा नहीं सुनता

    ReplyDelete
  59. केवल सीमा पर जाकर
    गोली खाना ही देश सेवा नही है,
    अगर गुटखा खाकर हर जगह थूकना छोड़
    दो तो भी देश पर बहुत बड़ा एहसान होगा.!!

    ReplyDelete
  60. .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .
    "मुहब्बत" में हम जिए है, और जियेंगे, ...
    वो होंगे कोई और मुहब्बत में मर जाने वाले ...

    ReplyDelete
  61. यह आजादी से पहले की घटना है।

    एक समारोह के मौके पर अंग्रेजों की तारीफ करते हुए
    एक अंग्रेज अधिकारी ने कहा,'ईश्वर हम अंग्रेजों से बहुत
    प्यार करता है। उसने हमारा निर्माण बड़े यत्न और
    स्नेह से किया है। इसी कारण हम इतने गोरे और सुंदर
    हैं।' यह सुनकर वहां उपस्थित सारे अंग्रेज मुस्कराने लगे।
    लेकिन कुछ भारतीयों के चेहरे पर तनाव आ गया। उस
    सभा में डॉ. राधाकृष्णन भी उपस्थित थे। उन्हें और
    भारतीयों की तरह यह बात अच्छी नहीं लगी। दूसरे
    भारतीय भी उनकी तरफ इस आशा में देख रहे थे कि वे
    इसका कोई जवाब दें। वे राधाकृष्णन
    की हाजिरजवाबी से परिचित थे। उन्हें
    पता था कि राधाकृष्णन के पास हर तरह की दलील
    का जवाब मौजूद रहता है। राधाकृष्णन समझ गए
    कि उन्हें अब क्या करना है। उन्होंने अंग्रेजों की तरफ
    देखकर कहा, 'सृष्टि को लेकर एक अलग ही सिद्धांत है
    जिसके बारे में कम लोगों को पता है।' फिर उन्होंने
    एक कहानी सुनाया, 'एक बार ईश्वर
    का रोटी बनाने का मन हुआ। उन्होंने
    जो पहली रोटी बनाई, वो थोड़ी कम सिंकी।
    परिणाम स्वरूप अंग्रेजों का जन्म हुआ।
    दूसरी रोटी कच्ची न रह जाए, इस कारण भगवान ने
    उसे ज्यादा देर तक सेंका तो वह जल गई। इससे
    नीग्रो पैदा हुए। पर दो अनुभवों के बाद भगवान
    ज्यादा सचेत हो गए। अब वह रोटी को ठीक से
    पकाने लगे। अब जो रोटी पकी वह न
    तो ज्यादा कच्ची थी और न ज्यादा पक्की। वह
    एकदम ठीकठाक सिंकी थी और इस तरह हम
    भारतीयों का जन्म हुआ।' यह सुनकर वहां उपस्थित
    अंग्रेज झेंप गए और भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान खिल
    गई।

    »मुझे हिन्दुस्तान होने पर गर्व है

    ReplyDelete
  62. .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .
    ज़िन्दगी सभी के लिए वही हैं.!

    फर्क सिर्फ इतना है
    "कोई दिल से जी रहा है"
    और
    कोई "दिल" के लिए जी रहा है"

    ReplyDelete
  63. .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .
    Na Koi Kisi Se Door Hota Hai,,,,!!

    Na Koi Kisi Ke Kareeb Hota Hai,,,,!!

    Pyar Khud Chal Kar Aata Hai,,,,!!

    Jab Koi Kisi Ka Naseeb Hota Hai,,,,!!

    ReplyDelete
  64. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि अगस्त माह में हमें गुड न्यूज मिलेगी ।

    अगर आपको नही लगता तो आप जाने

    100% उम्मीद के साथ मैं अपनी बात पर जमा हूँ ।

    ReplyDelete
  65. .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .
    अब मैं समझा तेरे रुख्सार पे तिल का मतलब,
    दौलत- ए- हुस्न पर दरबान बिठा रखा है।

    ReplyDelete
  66. सर्वप्रथम
    इस बात पर विचार
    किया गया कि किस
    प्रकार72825की भर्ती कम से
    कम
    समय मे पूर्ण करायी जाए_
    ना कि शुरु
    क्योकि शुरु तो पिछले दो माह से
    है,,भर्ती की कच्छपगति को कैसे
    रफ्तार दी जाए इस बिन्दु पर
    सभी ने
    एक मत से निर्णय
    लिया कि अवमानना केस फाइल
    करने
    का ये उचित समय हैतथा आगे
    की भर्ती प्रोसेस कान्टेम्प्ट के
    आधीन पूर्ण
    कराया जायेगा जिससे
    सचिव महोदय को ये एहसास
    होता रहे
    कि टाइम एक्सटेंशन के दौरान
    अदालत सचिव को हिरासत मे लेने
    का भी आदेश पारित कर
    सकती है_
    चूकि अवमानना की फाइल
    पूर्व से ही तैयार है इसलिए इसपर
    तत्काल कार्यवाही शुरु करने
    का दायित्व सुजीत भाई
    को सौपा गया______इसके बाद
    कपिल महोदय को कुछ साथियों ने
    संgयान मे लिया जिसपर प्रदेश
    टेट
    मोर्चा संरक्षक व हाईकोर्ट के
    युवा वकील सदानंद जी ने
    सभी को बरीकियो से परिचित
    कराते
    हुए भरोसा दिलाया कि उस मामले
    का निस्तारण हो चुका है फिर
    भी हमारी नजर प्रत्येक
    गतिबिधि पर
    बनी हुयी है,,,,,,तथा हर
    परिस्थिति से
    निपटने के लिए हम हमेसा stand
    by
    मोड मे ही रहते है,,,,
    ,,जय टेट -
    जय हिन्द,,,

    ReplyDelete
  67. meri knowledge ke anusar contempt file to 31 se phle kiya ja sakta hai par 1 sep se phle list nhi hona chahiye

    ReplyDelete
  68. Jaanta hoon ke hum sab dukh , intezar aur 3 saalo ki thakan se Toot rahe hai
    MAGAR
    .
    Kal Saturday 23 Aug ki shaam tak positive NEWS milne ki puri ummid hai


    .
    Faisle ki ghadi bahot kareeb hai .......
    .
    Har kisi ke dil me yahi hai ke Pahli merit kitni jaaegi .... Pata nahi mera hoga ya nahi hoga ...... Merit Kahan tak jaaegi ..... ......
    .
    1- Dil ki dhadkan Mahngaai ki tarah badhti hi ja rahi hai ....
    .
    2- News Paper me JRT ki CUT OFF dekhte hi badan sihar Uthta hai ke PRT ka CUT OFF kaisa hoga
    .
    3- Sab ko Home Distt se pyaar to hai magar "Sitapur" aur "Lakhimpur" sabko apne se Lag rahe hain
    .
    4- Hum sab ke eejaad kiye hue Kuchh "Slogan" dilo me goonjte hi ja rahe hain
    "Mere TET me itne hai Mera Kya chance hai ? " ..... "Falaane Distt me Merit kahan tak jaaegi ?"......."Bharti ho to jaaegi na ? " ,... "Mere itne Marks hain Kya mai safe hoon ?"
    .
    5- Ab sab ko sirf hasi aati hai jab Newspaper me padhte hain ke
    "Bharti ka raasta saaf" ...... "Counselling ki dates isi hafte me" ..... "Feeding ka Karya Poora" .... "72825 ki counselling Jald"

    ReplyDelete
  69. जनहित में बता दूं कि दीपावली 23 अक्टूबर, थर्सडे को है। ज़ाहिर है आप जहाँ भी नौकरी बज़ा रहें हैं तो अपने घर को 21 या 22 को निकलेंगे।

    बताने वाली बात ये है कि भारत की सबसे बड़ी नागरिक सुविधाओं की खोज माने IRCTC पर इन तारीखों पर रिसर्वेशन ओपन हो चुके हैं। चुप चाप करा लीजिये।

    फिर न कहना बताया नहीं। हैं नहीं तो।
    एक हम हैं, कितना ख़याल रखतें हैं ,
    अब इतना थैंक्स वैंक्स मत बोल देना के,
    आँखें ही भर आय।

    ReplyDelete
  70. रोचक जानकारी
    1.छिपकली का दिल 1 मिनट में 1000 बार धड़कता है।
    2.अगर एक बिच्छू पर थोड़ी सी मात्रा में भी शराब डाल दी जाए तो यह पागल हो जाएगा और खुद को डंक मार लेगा।
    3.एक इन्सान औसतन दिन में 10 बार हंसता है।
    4.’TYPEWRITER’ सबसे लंम्बा शब्द है जो कि keyboard पर एक ही लाइन पर टाइप होता है।
    5.’Uncopyrightable’ एकलौता 15 अक्षरो वाला शब्द है जिसमे कोई भी अक्षर दुबारा नही आता।
    6.एक समुद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है।
    7.फेसबुक के 43 प्रतिशत users पुरुष है वहीं 57 फीसदी महिलाएं।
    8.100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती है.
    9.यदि कोई व्यक्ति हर वेबसाइट को मात्र एक मिनट तक ब्राउज़ करे तो उसे सारी वेबसाइटें
    खंगालने में 31000 वर्ष लगेंगे।
    10.यदि कोई व्यक्ति सारे वेबपन्ने पढना चाहे तो उसे ऐसा करने में करीब 6,00,00,000 दशक लग जायेगे।

    ReplyDelete
  71. Bhaiyon Shri S.K Pathak ji ne jo kuch bhi kiya 72825 ke bhale hi ke liye kiya hoga.
    SO ITS MY REQUEST PL DO NOT (NEVER)DOUGHT HIS INTENTIONS.



    Regards.

    ReplyDelete
  72. bhai rajesh sahi kaha maine ki nahi.

    ReplyDelete
  73. Main kabhi haarta nahi...
    Ya to jeet ta hun...
    Ya to seekhta hun...!!!

    ReplyDelete
  74. ज़िंदगी मे अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो ..........
    अपनो मे छुपे हुए गैर और
    .
    .
    गैरो मे छुपे हुए अपने कभी नज़र नहीं आते ………

    ReplyDelete
  75. आज " शादी-शुदा " दिवस के कुअवसर पर :-

    उसका शरीर जर्जर है,
    लगता है लुटा लुटा सा।।

    बाल भी बिखरे बिखरे हैं,
    लगता है पिटा पिटा सा।।

    मस्तिष्क अस्त व्यस्त है,
    है कहीं खोया खोया सा।।

    जाग रहा है पर लगता है
    जैसे वो सोया सोया सा।।

    लगता है तबियत उसकी
    अब आधी सी हो गयी है I I

    जी हाँ आप सही समझे
    उसकी शादी हो गयी है।।

    %%%%%%%%%%

    यार दोस्त जब भी बुलाते
    सदा वो ही फंसता था।।

    खर्चा भी करता था हरदम !
    फिर भी थोड़ा हंसता था।।

    जब भी मिलता बमुश्किल !
    मुस्कुराता और हर्षाता था।।

    सूखा सूखा सा लगता है अब,
    तब बादल सा बरसता था।।

    लगता है के अंग्रेजी पतलून
    अब सारी खादी हो गयी है,

    जी हाँ आप सही समझे
    उसकी शादी हो गयी है।।

    @@@@@@@@@

    अरे खुल्ले दिल का मालिक था,
    अब कंजूस का नाना हो गया है।।

    दो की जगह एक ही खाता,
    बड़ा मक्खीचूस हो गया है।।

    पार्टी करता मौज उड़ाता
    क्या रंग वो जमाता था।।

    पूरा ऐटम बम था वो,
    बेचारा फुस्सी हो गया है।।

    लगता है बीवी उसकी,
    उसकी दादी हो गयी है।।

    जी हाँ आप सही समझे,
    उसकी शादी हो गयी है।।

    #################

    रोज मिला करते थे हम सारे
    दोस्त गली के नुक्कड़ पर।।

    मौक़ा ताड़ते रहते थे और
    नज़र पड़ोसी के कुक्कड़ पर।।

    एक दिन देखा जब मैंने
    उसे कई कई थैलों संग।।

    सोचता हूँ कैसा हो गया,
    जब नज़र पड़ी उस सुक्कड़ पर।।

    पहले साल में हैं जुड़वां,
    डबल आबादी हो गयी है।।

    जी हाँ आप सही समझे,
    उसकी शादी हो गयी है।।

    %%%%%%%%%%

    कभी तो इसको कभी तो
    उसको ढूंढता रहता था।।

    भंवरे जैसा उड़ता फिरता
    यहीं घूमता रहता था।।

    बन गया है पालतू अब
    पत्नीव्रता पति वो।।

    जो हर कली हर फूल को
    बाग़ में चूमता रहता था।।

    लगता उसकी जिन्दगी अब,
    इन सबकी आदी हो गई है।।

    जी हाँ आप सही समझे,
    उसकी शादी हो गयी है।।

    @@@@@@@@@

    कहता था शादी का लड्डू
    एक ना एक दिन खा ही लूंगा।।

    पछताना ही है तो क्या,
    अरे! बाद में ही पछता लूंगा।।

    यार दोस्त तुम साथ हो मेरे
    कभी जो विपदा आन पड़ी।।

    तो तुममें से मदद के लिए
    किसी को भी बुला लूंगा।।

    लगता है लड्डू हजम न हुआ,
    गैस और बादी हो गयी है।।

    जी हाँ आप सही समझे,
    उसकी शादी हो गयी है।

    सभी शादीशुदा लोगों को समर्पित...........................

    ReplyDelete
  76. यार ये हो क्या रहा है

    72825 व्यक्तियो की जिन्दगी का फैसला क्या एक व्यक्ति लेगा
    क्या अवमानना 31 से पहले करना कानून सही
    क्या एसा प्रतीत नही होता कि यह जल्दबाजी है
    क्या ऐसा नही लगता कि अपने को ऊचा साबित करने की होड मची है

    जो भी पर इतना याद रखना कि यदि किसी व्यक्ति बिशेष के कारण यदि यह भर्ती फसी तो ये चंदा देने वाले हाथ तुम्हारी खाल खीच के भूसा भरने मेँ भी सक्षम है

    ReplyDelete
  77. तेरी हर तस्वीर मे तेरे होठों की मुस्कान गायब है,
    थका हूँ फिर भी तुझे देख मेरी थकान गायब है,
    दिल की ज़मीन पर बनाया था मकान सपनो का,
    बस हमारा वो हसरातों से भरा मकान गायब है,
    यह किस शहर मे आ कर तू बस गया है आज {ग़रीब}
    यहाँ लोग तो हैं इंसानियत से भरा इंसान गायब है

    ReplyDelete
  78. जो कहतें हैं..
    ज़िन्दगी बिकती नहीं ,
    उन्हें दवाइयों की दुकानों पर लगी .....
    कुछ कतारें दिखाओ !

    ReplyDelete
  79. "हर सदा पैग़ाम देती फिर रही दर-दर
    चुप्पियों से भी बड़ा है चुप्पियों का डर

    रोज़ मौसम की शरारत झेलता कब तक
    मैंने खुद में रच लिए कुछ खुशनुमा मंज़र

    वक़्त ने मुझ से कहा "कुछ चाहिए तो कह"
    मैं बोला शुक्रिया मुझको मुआफ़ कर

    मैं भी उस मुश्कि़ल से गुज़रा हूँ जो तुझ पर है
    राह निकलेगी कोई तू सामना तो कर..

    ReplyDelete
  80. गुरुर जब भी हो जाता है
    अपने आप पे मुझे
    जा कर जलते हुए....
    देख आता हूँ

    ReplyDelete
  81. कौन कहता है कि गिद्ध नहीं बचे हैं अब हिन्दोस्तान मे,
    ***रोज सड़कों पर लाखों की नजरे
    टिकी होती हैं मासूम चिडियाओं पर!!!

    ReplyDelete
  82. Dosti nazron se ho to use kudrat kehate hain,
    Sitaron se ho toh jannat kehate hain,
    Aankhon se ho toh mohabbat kehate hain,
    Aur dosti aap se ho toh kismat kehate hai..

    ---------------from AVI

    ReplyDelete
  83. .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .
    Bahot kuch kehna chahate the
    unse,
    magar
    zuban ne sath na diya...

    kabhi
    waqt ki
    khamoshi me khamosh rahe
    hum,
    to kabhi unki
    khamoshi ne kuch kehne na diya...

    ReplyDelete
  84. Dhoka Mila Jab Pyar Mein,,
    .
    .
    Zindagi Mein Udasi Cha Gayi,,
    .
    .
    Socha Tha Aag Laga Denge Is Duniya Mein,,
    .
    .
    To Kambhakat Colony Mein Dusri Aa Gayi

    ReplyDelete
  85. शहरी बच्चे 50 से ज्यादा कंपनियों के LOGO
    पहचानते
    हैं, कार के लगभग हर मॉडेल्स को जानते हैं...
    दुर्भाग्यये है कि उन्होने आज तक चावल और गेहूं के
    पौधों को नहीं देखा, टमाटर और अमरूद के
    फलों को पौधों पर लदा हुआ नहीं देखा..
    जामुन तो सिर्फ फल बेचने वाले के पास और दूध के नाम
    पर अमूल का पैकेट, और तो और.. कई बच्चों को तो ये
    भी नहीं पता की रोटी बनाने
    के लिए आटा गेहूं से तैयार
    होता है..
    अब एक जोरदार जवाब सुन लीजिए..भारत देश में
    चाय
    कहाँ उगायी जाती है?
    "चाय कोई पौधा थोड़े है, वो तो रिलायंस मे
    मिलती है.." दोष बच्चों का कतई नहीं,
    उनसे एक
    पीढी ऊपरवालों का है..
    बच्चों को बताया जाए कि कम्प्यूटर, मोबाइल फोन,
    टी.वी. प्ले स्टेशन, पिज्जा, बर्गर,
    स्केटिंग,
    सोसायटी के गार्डन, मल्टीप्लेक्स
    या शोपिंग मॉल्स के
    बाहर भी एक दुनिया है...और वो दुनिया सबसे
    बेहतर
    है..
    गाँव, देहात, खेत-खलिहान और जंगल से रूबरू होने
    का मौका दें...
    मानसिक और भौतिक रूप से उन्हें प्रदूषित ना होने दें.
    छोटा बच्चा कुमार के पास रखी मिटी के
    ढेले के समान होता है
    कुमार मिट्टी के ढेले को जैसा रूप देना चाहे वैसा दे
    सकता है
    ठीक उसी तरह
    बच्चा भी है
    बच्चे बढ़ो की नक़ल करते है जैसा वो देखते है उसे
    ही कॉपी करते है
    और उसे ही जीवन में धारण करते है

    ReplyDelete
  86. मुझे तो डर इस बात का है अब राहुल ये ना कह दे कि लौंडे वोट डालने इस लिये जाते हैं ताकि पता कर सकें कौन कौन सी लड़कियां 18 की हो गयी हैं।

    ReplyDelete
  87. सभी जिलो का डाटा scert पहुँच गया है
    कल go जारी हो सकता है 99%

    ReplyDelete
  88. प्राँप्त जानकारी के अनुसार सभी जिले का डाटा आज 4 बजेँ मिल गया सीक्रेट को

    कल आप लोगो का सपना जो तीन साल पहले देखा था कल पुरा हो सकता हैँ

    ReplyDelete
  89. .
    .
    .
    D
    E
    V
    .
    .
    .
    P
    R
    I
    Y
    A
    .
    .
    .
    9
    8
    .
    .
    .
    लोग पढ़ लेते है मेरी आँखों में तेरे प्यार कि शिद्दत,
    मुझसे अब तेरे इश्क़ की और हिफाज़त नही होती !!!

    ReplyDelete
  90. ज़िन्दगी इक मुलाकात है, ...मिल कर जियो,
    ज़िन्दगी कभी आंसू भी है, ...बस इसे पी कर जियो,
    ज़िन्दगी कभी ग़म भी है, ...सब्र रख कर जियो,
    ज़िन्दगी आखिर ज़िन्दगी है, ...बस मुस्कुरा कर जियो ।।

    ReplyDelete
  91. 72825 PRT पूरा अपडेट -->>
    1) आज 4:30 पर पंहुचा सभी जिलों का डेटा .
    2) ६५ जिलों की ‪#‎क्रॉस_चेकिंग‬ पूरी .
    3) 10 के डाटा आज पहुंचे उनकी क्रॉस चेकिंग जारी .
    4) ‪#‎nic‬ के सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग पूरी .
    5) आज सभी जिलों से No of seats with केटेगरी wise Science/Art, Male/Female, SM/PH/etc का व्योरा माँगा गया है जिसमे की कल होने वाली मीटिंग का भी हवाला दिया गया है .
    6) कल शेड्यूल जारी होने और काउंसलिंग डेट से सम्बंधित इम्पार्टेंट मीटिंग 4pm पर होगी जिसमे ‪#‎सचिव‬, ‪#‎डायरेक्टर_scert‬, #NIC और वर्किंग कमेटी मौजूद रहेंगी .
    7) सहमति बनने पर कल या 24/08/2014 को काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो सकता है ....
    होप फॉर दी बेस्ट ऑलवेज …
    थैंक्स ...

    ReplyDelete
  92. Pura update-
    1) aj 4:30 pr pahucha sbhi # distka data.
    2) 65dist ki # crossChkngpuri.
    3) 10 k data aj pahuche unki crosschkng jari.
    4) # nick sftwr ki tstng puri.
    5) aj sbhi jilo se No of seats with categorywise sc/art, m/f, sm/ph/etc ka vyora manga gya h jisme k kal hone wali meetng ka bhi hawala diya gya hai.
    6) kal schdule jari hone aur councilling date se rltd imp meeting 4pm pr hogi jisme # schiv, # director_scert, ‪#‎nic‬ aur working commeti maujud rhegi.
    7) sahmati banne pr kal ya 24 ko schdule jari ho sakta hai
    8) 4-5-6 sept se 1st councillng strt ho skti hai.
    thnx
    baki updt milne pr

    ReplyDelete
  93. जबकि सत्य यह है कि सरकार अब टाइम
    एक्सटेंशन हेतु सुप्रीम कोर्ट
    नहीं जाना चाहती है।
    निदेशक SCERT का कहना है कि शुरू के तीन
    महीने तो हम कबड्डी खेल रहे थे अब काम
    कर रहे हैं तो सहयोग अपेक्षित है।
    अजब है 25 मार्च 2014 को आये सुप्रीम
    कोर्ट के अंतरिम आदेश के
    पन्नों को फैलाकर सरकार उसपर
    कबड्डी खेल रही थी।
    पिछली बार टाइम एक्सटेंशन सिर्फ भारत
    के महाधिवक्ता का चेहरा देखकर
    उनकी गरिमा का ख्याल करने के लिए
    मिला था।
    अवमानना का मामला विशेष महत्त्वपूर्ण
    अपने लिए नहीं है।
    सुप्रीम कोर्ट ने रिलीफ
    वादी को नहीं बल्कि प्रतिवादी को दी है
    जो कि हाईकोर्ट में वादी था ।
    इसप्रकार सुप्रीम कोर्ट याची के
    द्वारा लापरवाही बरतने पर सिविल में
    भेजी गयी विशेष
    अनुज्ञा याचिका को बदतर हालात में
    पहुंचा सकती है।
    72825 शिक्षक भर्ती पूर्णतया कोर्ट के
    रहमोकरम पर हो रही है बाकी आन्दोलन
    मात्र एकजुटता में सहायक सिद्ध हुए और
    20 मार्च 2012 का आन्दोलन
    टीईटी परीक्षा बचाने में मील का पत्थर
    साबित हुआ।
    इस प्रकार विजय प्राप्त हुए नौ महीने बीत
    चुके हैं एवं सर्वोच्च अदालत उस विजय पर
    अनंतिम मुहर भी लगा चुकी है।
    धैर्य रखें सफलता बेहद करीब है
    मात्र उसे महसूस करने की जरूरत है।
    संगठन के नेता जो कर रहे हैं करने दें
    मात्र हर लम्हे का मेरी तरह आनंद उठायें।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  94. ●आइये जानते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त क्या है।●
    ■इसके वैज्ञानिक लाभ क्या हैं।■

    ब्रह्म मुहूर्त का ही विशेष महत्व क्यों?

    रात्रि के अंतिम प्रहर को ब्रह्म मुहूर्त कहते हैं। हमारे ऋषि मुनियों ने इस मुहूर्त का विशेष महत्व बताया है। उनके अनुसार यह समय निद्रा त्याग के लिए सर्वोत्तम है। ब्रह्म मुहूर्त में उठने से सौंदर्य, बल, विद्या, बुद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। सूर्योदय से चार घड़ी (लगभग डेढ़ घण्टे) पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में ही जग जाना चाहिये। इस समय सोना शास्त्र निषिद्ध है।

    “ब्रह्ममुहूर्ते या निद्रा सा पुण्यक्षयकारिणी”।
    (ब्रह्ममुहूर्त की पुण्य का नाश करने वाली होती है।)

    ब्रह्म मुहूर्त का विशेष महत्व बताने के पीछे हमारे विद्वानों की वैज्ञानिक सोच निहित थी। वैज्ञानिक शोधों से ज्ञात हुआ है कि ब्रह्म मुहुर्त में वायु मंडल प्रदूषण रहित होता है। इसी समय वायु मंडल में ऑक्सीजन (प्राण वायु) की मात्रा सबसे अधिक (41 प्रतिशत) होती है, जो फेफड़ों की शुद्धि के लिए महत्वपूर्ण होती है। शुद्ध वायु मिलने से मन, मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है।

    आयुर्वेद के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में उठकर टहलने से शरीर में संजीवनी शक्ति का संचार होता है। यही कारण है कि इस समय बहने वाली वायु को अमृततुल्य कहा गया है। इसके अलावा यह समय अध्ययन के लिए भी सर्वोत्तम बताया गया है क्योंकि रात को आराम करने के बाद सुबह जब हम उठते हैं तो शरीर तथा मस्तिष्क में भी स्फूर्ति व ताजगी बनी रहती है। प्रमुख मंदिरों के पट भी ब्रह्म मुहूर्त में खोल दिए जाते हैं तथा भगवान का श्रृंगार व पूजन भी ब्रह्म मुहूर्त में किए जाने का विधान है।

    ब्रह्ममुहूर्त के धार्मिक, पौराणिक व व्यावहारिक पहलुओं और लाभ को जानकर हर रोज इस शुभ घड़ी में जागना शुरू करें तो बेहतर नतीजे मिलेंगे।

    आइये जाने ब्रह्ममुहूर्त का सही वक्त व खास फायदे –

    धार्मिक महत्व - व्यावहारिक रूप से यह समय सुबह सूर्योदय से पहले चार या पांच बजे के बीच माना जाता है। किंतु शास्त्रों में साफ बताया गया है कि रात के आखिरी प्रहर का तीसरा हिस्सा या चार घड़ी तड़के ही ब्रह्ममुहूर्त होता है। मान्यता है कि इस वक्त जागकर इष्ट या भगवान की पूजा, ध्यान और पवित्र कर्म करना बहुत शुभ होता है। क्योंकि इस समय ज्ञान, विवेक, शांति, ताजगी, निरोग और सुंदर शरीर, सुख और ऊर्जा के रूप में ईश्वर कृपा बरसाते हैं। भगवान के स्मरण के बाद दही, घी, आईना, सफेद सरसों, बैल, फूलमाला के दर्शन भी इस काल में बहुत पुण्य देते हैं।

    पौराणिक महत्व - वाल्मीकि रामायण के मुताबिक माता सीता को ढूंढते हुए श्रीहनुमान ब्रह्ममुहूर्त में ही अशोक वाटिका पहुंचे। जहां उन्होंने वेद व यज्ञ के ज्ञाताओं के मंत्र उच्चारण की आवाज सुनी।

    व्यावहारिक महत्व - व्यावहारिक रूप से अच्छी सेहत, ताजगी और ऊर्जा पाने के लिए ब्रह्ममुहूर्त बेहतर समय है। क्योंकि रात की नींद के बाद पिछले दिन की शारीरिक और मानसिक थकान उतर जाने पर दिमाग शांत और स्थिर रहता है। वातावरण और हवा भी स्वच्छ होती है। ऐसे में देव उपासना, ध्यान, योग, पूजा तन, मन और बुद्धि को पुष्ट करते हैं।

    इस तरह शौक-मौज या आलस्य के कारण देर तक सोने के बजाय इस खास वक्त का फायदा उठाकर बेहतर सेहत, सुख, शांति और नतीजों को पा सकते हैं।

    ReplyDelete
  95. आजतक मुझे एक बात समझ में नहीं आई कि जन्माष्टमी पर लोग उपवास क्यों रखते हैं ? अरे भैया, जन्मदिन है तो पार्टी मनाओ, खूब पीओ-खाओ और डबल मक्खन के साथ दूसरों को भी खिलाओ।

    ReplyDelete
  96. छोटा बच्चा भले ही तुतलाता न हो,
    पर जब शादी के कार्ड में उसकी तरफ से निमंत्रण छापेंगे तो जरूर लिखेंगे -

    "मेले चाचु की शादी में जलूल जलूल आना!"

    ReplyDelete
  97. आप हाथी नहीं इंसान हैं !
    --------------------------
    एक आदमी कहीं से गुजर रहा था,
    तभी उसने सड़क के किनारे बंधे
    हाथियों को देखा, और अचानक
    रुक
    गया. उसने देखा कि हाथियों के
    अगले
    पैर में एक रस्सी बंधी हुई है, उसे
    इस
    बात का बड़ा अचरज हुआ
    की हाथी जैसे विशालकाय जीव
    लोहे
    की जंजीरों की जगह बस एक
    छोटी सी रस्सी से बंधे हुए हैं!!! ये
    स्पष्ठ था कि हाथी जब चाहते तब
    अपने बंधन तोड़ कर
    कहीं भी जा सकते
    थे, पर किसी वजह से
    वो ऐसा नहीं कर
    रहे थे.
    उसने पास खड़े महावत से
    पूछा कि भला ये हाथी किस
    प्रकार
    इतनी शांति से खड़े हैं और भागने
    का प्रयास नही कर रहे हैं ?
    तब महावत ने कहा, ” इन
    हाथियों को छोटे पर से ही इन
    रस्सियों से बाँधा जाता है, उस
    समय
    इनके पास
    इतनी शक्ति नहीं होती की इस
    बंधन
    को तोड़ सकें. बार-बार प्रयास
    करने
    पर भी रस्सी ना तोड़ पाने के
    कारण
    उन्हें धीरे-धीरे यकीन होता जाता है
    कि वो इन रस्सियों को नहीं तोड़
    सकते,और बड़े होने पर
    भी उनका ये
    यकीन बना रहता है, इसलिए
    वो कभी इसे तोड़ने का प्रयास
    ही नहीं करते.”
    आदमी आश्चर्य में पड़ गया कि ये
    ताकतवर जानवर सिर्फ इसलिए
    अपना बंधन नहीं तोड़ सकते
    क्योंकि वो इस बात में यकीन
    करते
    हैं!!
    इन हाथियों की तरह ही हममें से
    कितने
    लोग सिर्फ पहले
    मिली असफलता के
    कारण ये मान बैठते हैं कि अब
    हमसे ये
    काम हो ही नहीं सकता और
    अपनी ही बनायीं हुई मानसिक
    जंजीरों में जकड़े-जकड़े पूरा जीवन
    गुजार देते हैं.
    याद रखिये असफलता जीवन
    का एक
    हिस्सा है ,और निरंतर प्रयास
    करने
    से ही सफलता मिलती है. यदि आप
    भी ऐसे किसी बंधन में बंधें हैं
    जो आपको अपने सपने सच करने
    से
    रोक रहा है तो उसे तोड़ डालिए…..
    आप हाथी नहीं इंसान हैं

    ReplyDelete
  98. G
    O
    O
    D
    .
    .
    N
    I
    G
    H
    T.............9................8

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।