ETV KEE NEWS CLIP KO SOCIAL MEDIA PAR CIRCULATE KIYA JA RAHA HAI.
EK CHOTHAYEE SEATS ABHEE KHALEE HAIN.
FILHAAL KOEE NIYUKTI PATRA NAHIN, COUNSELING KEE TAYAREE.
AGAR RESHUFFLING PROCESS CONTINUE REHTEE HAI. AUR CANDIDATES PHOTOCOPY KE JARIYE EK SE JYADA JAGHE COUNSELING KARAATE HAI. TO SAB ULAJH JAYEGAA.
EK SE JYADA JAGHE COUNSELING KARAANE VAALON PAR BHEE FESLA JALD AANE KI UMEED HAI
दोस्तोँ !
ReplyDeleteक्या हमारे जीवन का अंतिम लक्ष्य बस इसी नौकरी तक सीमित था ? फिर भी ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि मेरिट 100 से भी नीचे आये ।
मि॰ शंकर भोले . . . . . . . G
ReplyDelete.
.
.
मुझे ये लगता है कि न तो आपकी बात कोई समझता है और न ही आप किसी की बात समझते हो !
क्योकि मैने देखा है तुम एक बात को रोज रोज रोज रोज रोज और बार बार बार बार बार लिखते रहते हो , और जब आपको लोग मना करते हैं कि आपके पोस्ट बहुत बोरिँग होते हैं तो आप उस पर भी ध्यान नही देते हो बस अपना वही राग अलापते रहते हो !
मै अब ये समझता हूँ कि आप मेरी बात समझ गये होगे अगर नही समझे हो तो फिर कुछ भी नही हो सकता है भोले और भारत का !
तो
फिर
लगे
रहो
इंडिया !
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
"यह मतलब नहीं, कि मैं पा चुका हूं, या सिद्ध हो चुका हूं: पर उस पदार्थ को पकड़ने के लिये दौड़ा चला जाता हूं, जिस के लिये मसीह यीशु ने मुझे पकड़ा था। हे भाइयों, मेरी भावना यह नहीं कि मैं पकड़ चुका हूं: परन्तु केवल यह एक काम करता हूं, कि जो बातें पीछे रह गई हैं उन को भूल कर, आगे की बातों की ओर बढ़ता हुआ। निशाने की ओर दौड़ा चला जाता हूं, ताकि वह इनाम पाऊं, जिस के लिये परमेश्वर ने मुझे भेजा है।''
.
.
.
फिलिप्पियों 3:12-14
hi tiger ji rahul ji piyush ji...s bhole kya hai ...kya karta hai..use kya karna chahiye ...aap logo ko batane ki jaroorat nahi hai...aap log kya hai mujhe sab pata hai...sara din sirf mere hi comment padte ho ...boar ho gay ho alag baat hai...kucch naya likhuga..tab to khus rahoge...mere fans mujhse hi naraj ho gay...sorry bhai log....bus yu .hi padte rahna....
ReplyDeleteसंशोधन से पहले २,७०,००० पास |
ReplyDeleteसंशोधन के बाद २,९३,००० पास |
नेताओं का स्वार्थ देखिये क्लेरिकल मिस्टेक बताकर ये बात छुपाई |
सरकार ने ३,१२,००० लगभग पास दिखाए हैं अपनी एस.एल.पी में अब ये १९,००० कहाँ से भरपाई करेंगे ?
उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयों में भाषा एवं सामाजिक अध्ययन शिक्षक की सीधी भर्ती की माँग हेतु 03/12/2014 को शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद का घेराव किया जायेगा।
ReplyDeleteकानूनी रूप से असमानता के शिकार एवं आर्थिक और मानसिक रूप से शोषित हम और आप सभी कला वर्ग के साथी एकजुट होकर निदेशालय पर जबर्दस्त धरना करें ताकि हमारी भी भर्ती विज्ञानं गणित की भांति निकल सके। ये सरकार हम कला वर्ग वालों को तीन बार से टी ई टी करवाकर बेवकूफ बनाई है जो सरासर अन्याय है ।
तो साथियों अपने अधिकार की माँग हेतु आप सभी भारी संख्या में निदेशालय पहुचो वही पर रणनीति तय करके हाई कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी समानता के अधिकार एवं शिक्षा के अधिकार के तहत।।
तो आप सभी लोग सक्रीय होकर हमारे साथ चलें और हमारा सहयोग करें।।
संघे शक्ति सर्वदा।।
लड़की होना अब तो गुनाह हो गया
ReplyDeleteबिन दहेज़ मुश्किल अब तो ब्याह हो गया
कभी पैदा होने पर तो कभी कोख में
बलि चढ़ती रहीं दहेज़ की ही सोच में
ज्यादा पढ़ नहीं पातीं बढ़ नहीं पातीं
दहेज़ के फेर में खुद को गढ़ नहीं पातीं
जहाँ देखो दहेज़ का कारोबार हो रहा
एक आबाद तो दूसरा बर्बाद हो रहा
कहीं बेटियां घर से निकालीं जातीं
कहीं बेटियाँ जिन्दा जलाईं जातीं
जरा उस माँ से पूछो जिसकी बेटी है
क्या बेटियाँ आखिर इसलिए ब्याही जातीं हैं ?
ncte has prooved that bed 2012 and.tet 2011 is totally valid.
ReplyDeletelow merit bhaio mai aap ka saath nahi choduga...court ..me jitni madad ho sakegi karuga...aap log ek jut hokar rahe.....farzi wada to hua hai...2012 wale in hai....2011 g.o nahi fallow kar rahi sarkar ..jo satya hai wahi mai likhta hoo aur likhta rahuga....diet k anusar ...gen 116 obc113 art hogi.....esse kam nahi hogi...aur sci 112 male gen obc 110 esse kam nahi hogi...siddharth nagar diet k anusar..aap log khud samajhdaar hai...es bharti ka future kaise kharaab kar rahi hai sarkaar..
ReplyDeleteदोस्तोँ !
ReplyDeleteदिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में 72825
शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग
की सूचना प्राप्त हो रही है।
श्रोत- ई टी वी न्यूज़।
संगठन की कमजोरी का
ReplyDeleteविपक्ष तथा सरकार ने बाखूबी फायदा उठाया है
इधर टेट मेरिट लो करते रहो
उधर सरकार टेट मेरिट ही निगल जायेगी॥
अब अगर अबलाओ को छोड दो तो आज भी तीस हजार युवक काउन्सलिँग करा चुके है
मुझे पूरा भरोसा है उनमेँ,
कम से कम दस हजार तो मर्द (शेर) होँगे।
क्रिकेट की भाषा मे सचिन तेन्दुलकर अपनी अन्तिम पारी मेँ बैटिग के ग्लेन मैग्ग्रा नही बनना चाहेँगेँ॥
आरोप प्रत्यारोप करना नेता बनने का प्रथम अध्याय है,
मेरी तमाम लोगों से अपील है अपने मित्रो से जो सामर्थ्य हो सके ,इस पर ध्यान ना देते हुये,
जिसको भी आप उचित समझे मानसिक शारीरिक सहयोग करेँ।
धन्यवाद !
खुद से अडजोर्नमेंट एप्लीकेशन देने का सीधा अर्थ है आप कोर्ट से भाग रहे हैं , यह हमारे पक्ष को जज की नज़रों में कमजोर करेगा।
ReplyDeleteकल के तारीख पर सबसे बढ़िया बहस ये थी कि सरकार ने अभी इंट्रीम आदेश का अनुपालन नहीं किया है लिहाजा कोई बहस नहीं हो सकती है।
abhisek ji whatever u r speaking..u r right but prt g.o 2011 ..es rule ko fallow nahi karta hai......aap ka rule prt new add aur jrt k lea hai...na ki old prt k lea..thanks..
ReplyDeleteJai bhole baba ki please raham karo rham karo.................................
ReplyDeleteTiger bhai aap ke comments bade sakaratmak , niswarth thata preranadai hote hai aap ko mere taraf se kotish dhanyawad.
ReplyDeleteप्रिय/आदरणीय मित्रो एवं बंधु,
ReplyDeleteआप सभी से विनम्रता पूर्वक निवेदन करता हूँ
कि ठण्ड शुरू हो गई है।
आप जब भी रात्रि में अपनी कारो या बड़े वाहनों से
निकले तो उसमे अपने पुराने ऊनी कपडे और कम्बल
वगैरह रख ले।
आप को जहा भी कोई बच्चा, बुज़ुर्ग या ज़रूरतमंद
ठण्ड से ठिठुरता मिले उसे दें।
आपके एक कदम से
किसी की जान भी बचेगी और आपके परिवार पर ईश्वर
की कृपा होगी।
जब भी कोर्ट मे कोई मामला फसता है तो हम घर मे बैठकर सोचते है कि कोई तो कोर्ट जायेगा और फिर हम रिस्पाँस देखते है कि क्या हुआ मामले मे जीतेगे कि हारेगे सब देखकर अँत मेँ घर से निकलते है अब राणा आगे आया कोर्ट का परीणाम सार्थक है अब तो घर से निकलो क्या मुफ्त मे सब लेना चाहते हो जागो आगे बढो आपको अपने हक के लिये आगे आना है अब सवाल आता है कि राणा क्यो ये सब कर रहा है क्या चँदे के लिये ! !
ReplyDeleteलेकिन नही ? ?
आप को चँदा देने के लिये नही बुलाया जा रहा है आप मीटिग मे तो आओ तथ्यो को समझो और अपने कीमती सुझाव दे
ReplyDeleteएक बात और आज
कल एक फैशन चला है कि धाधली की बात करने पर एक कमेँट आता है कि इतना लँबा पोस्ट लिखने मे जितना दिमाग लगा रहे हो इतना पढने मे लगाते तो अधिक नँबर आते ! !
अपनी राय मर्यादित शब्दो मे दे क्योकि मै जहाँ का रहने वाला हूँ वहाँ की गालियाँ विश्व विख्यात है !
धन्यवाद !
72 हजार शिक्षको की भर्ती से जुडा़ मामला,एक चौथाई सीटे अभी भी रिक्त,
ReplyDeleteशिक्षक भर्ती के लिए दिसंबर के पहले हफ्ते में होगी चौथी काउंसिलिंग !
.
.
.
:-सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर
भाई आज दो न्यूज़ है
ReplyDeleteपहली ये कि चतुर्थ कौन्सिलिंग दिसंबर के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होना प्रस्तावित है ।अच्छा है।
दूसरी न्यूज़ है कि टेट मोर्चा के अग्रणी नेता शिव कुमार पाठक ने आज फाइनल हियरिंग के लिए सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन दी है जिसे स्वीकार कर लिया गया है।जिसकी कॉपी भी मिल गई है !
मेरी समझ में नहीं आता है कि 8 अक्टूबर की माननीय सुप्रीम कोर्ट में अवमानना सम्बन्धी सुनवाई की दौरान कोर्ट ने सरकार को प्रक्रिया सम्पूर्ण करने के लिए 8 हफ्ते का समय दिया था जिसकी अवधि 8 दिसंबर को समाप्त हो रही है जबकि भर्ती के उस समय तक सम्पूर्ण होने की सम्भावना दूर दूर तक नहीं दिखाई दे रही है। अतः मोर्चे को अवमानना याचिका दाखिल करने के बारे में विचार करना चाहिये था न कि अंतिम सुनवाई के लिए प्रार्थना पत्र देना चाहिए था। आज एक भाई ने जो प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है उसके सम्बन्ध में जो लिखा है वो मुझे उचित ही प्रतीत हो रही है।उन्होंने लिखा है माननीय हाई कोर्ट ने जो एक सप्ताह में तीनों कौन्सिलिंग में चयनित योग्य अभ्यार्थियों की सूची मांगी है ये उसी के सम्बन्ध में मगज मारी हो रही है ताकि सम्बंधित अधिकारी अपनी अपनी गर्दन बचा सकें। नहीं तो यदि ये लोग इतने ही ईमानदार होते और यदि सरकार की नियत सही होती तो इन शिक्षा मित्रों को बिना सत्यापन नियुक्ति देने में इतनी हड़बड़ी न दिखाते।
मैं समझता हूँ कि हमारे नेतृत्व को अब आत्मचिंतन करना चाहिए क्योंकि वे भी इस भर्ती में मात्र एक अभ्यार्थी है कोई नेता नहीं जो मेरी नजर मे एक समान हैं !
अतः अब उनको अपनी दशा व् दिशा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
.
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
G
A
Z
R
E
.
.
W
A
L
I
.
.
.
भूलकर सब रस्मो रिवाज कभी चले आओगे तुम
बस इसी सोचमें हमें हर जगह दिख जाते हो तुम
रातने जिन हकीकत को अधुरा छोड़ दिया था
बड़े नादाँ होकर उसकी तस्वीर सजाते हो तुम
जिंदगी सूखे पत्तो का ढेर है बखूबी जानते हो,
फिरभी आग तड़पन की इनमे लगाते हो तुम.
G
O
O
D
@ N I G H T
N I N E T Y 8
ReplyDeleteBlogger MUKHTAR A said...
abhi koi dhandhali sabit nahee ker payega kyonki abhi kisi ko niyuktipatra nahee mila hai niyuktipatra milne ke baad hee ye sabit kiya ja sakta hai ki kitne log ko farzee niyukt kiya gaya hai iska saral sa pata rti act dvara diye gaye adhikar ka upyog karke lagaya ja sakta hai jaise ki chaynit abhyarthiyon ka roll no. tet marks controll id computer id b.ed. pssing year ,graduation marks and university etc ki jan suchana mang ker .
Monday, November 24, 2014 9:18:00 PM
Delete
Blogger MUKHTAR A said...
saekaar ki gardan baree asani se is bhartee me fasai ja sakti hai aur is bharty me ram gajery aur akal less aasani se fans sakte hain jiska mujhe intejar hai kintu hamare kuchh utsahee bhai pahle se hee sarkaar ko sajag karke saare kiye dhare ka bantadhaar karne per tule huye hain hamto chahte hee hain sarkaar pahle dadhlee karke fanse to tab hum uski kartooton ka hisaab len aur uski sajaa inhe mile aur saat puston tak yaad rakhen kyonki farzee logon ko retaire hone tak aasani se pakra ja sakta hai.
Monday, November 24, 2014 9:29:00 PM
Delete
Blogger MUKHTAR A said...
chunki bharty s.c. ke aadesh se ho rahee hai aur ek bhee farjee shasan prashasan ko jail bhejne ke liye kaafee hai kintu yahan to abhee tak hazaaron farjee ghusere gaye hain yahan tak ki coputer se scan ker ke farzee no. barha ker conseling karva li gayee hai jisme diet condidete sub shamil hain iska proof tet sanghars morcha ambedkarnagar ke paas hai.
Monday, November 24, 2014 9:38:00 PM
Delete
Blogger MUKHTAR A said...
satyaapan ka khel 6 maheene tak chal sakta hai uske baad shasan se niyukti ka aadesh hone per niyukti patra milega ye sb kary sarkaar vote ke liye vidhaan sabha chunav tak kheechna chahti hai kintu inhe ye nahee pata ki isase na bhartee valon ke vote milenge na aglee bharti ka intejaar ker rahe 1500000 b.ed. valon aur unke gharon ke aur na hi primary me parhne vale bachchon ke gareeb maa baap ke he caroron vote .
Monday, November 24, 2014 10:11:00 PM
Delete
Blogger MUKHTAR A said...
sarkaar ke logon ke paas jaraa bhee doordarshita hoti to december january february teen maheene ka diet training aur march april may teen maheene ka primary school training poory hoker june me garmee kee chhutti ho jaati kyonki june me school me bachche hee nahee rahenge aur training break na hotee.naya satra ab april se shuru ho raha hai aur is samay naye aur jyada teacher hone per primary schoolon me khoob naye bachche bhee aate .kintu teachers na hone per jab naye satra april me bachche scool nahee ayenge aur doosree jagah private me naam likha lenge to poore saal primary me bachche nahee rahenge to naye teachers kise parhayenge .tab sarkar ke luchche lafange aayenge school check karne aur kahenge ki master to parhate hee nahee isee liye primary me koyee naam hee nahee likhaata ,aur teachers per bachche paida karne ka anuchit dabav banayenge.
Monday, November 24, 2014 10:45:00 PM
Delete