/* remove this */

Sunday, January 31, 2021

बेसिक शिक्षकों का तबादला - ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से,जोइनिंग नियुक्ति तिथि से, स्कूल कैसे मिलेंगे देखें :

  बेसिक शिक्षकों का तबादला - ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से,जोइनिंग नियुक्ति तिथि से, स्कूल कैसे मिलेंगे देखें :

 
बन्द एकल और दो शिक्षकों वाले स्कूलों की सूची तैयार की जाएगी, इस सूची में से 
सर्वप्रथम महिला दिव्यांग को choice  का अवसर 
मिलेगा
उसके बाद पुरुष दिव्यांगों को
फिर महिलाओं को और आखिर में पुरुष शिक्षकों को
यह मेरिट के अवरोही क्रम में अवसर मिलेंगे








 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

बेसिक शिक्षकों का तबादला - ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से,जोइनिंग नियुक्ति तिथि से, स्कूल कैसे मिलेंगे देखें :

  बेसिक शिक्षकों का तबादला - ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से,जोइनिंग नियुक्ति तिथि से, स्कूल कैसे मिलेंगे देखें :

 
बन्द एकल और दो शिक्षकों वाले स्कूलों की सूची तैयार की जाएगी, इस सूची में से  सर्वप्रथम महिला दिव्यांग को choice  का अवसर मिलेगा
उसके बाद पुरुष दिव्यांगों को
फिर महिलाओं को और आखिर में पुरुष शिक्षकों को
यह मेरिट के अवरोही क्रम में अवसर मिलेंगे








 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Thursday, January 28, 2021

69000 भर्ती के विधवाओं व महिलाओं को दे दिए दूरदराज के स्कूल, बताया गया कि पहले एकल व बन्द विद्यालयों में होगी तैनाती

 69000 भर्ती के विधवाओं व महिलाओं को दे दिए दूरदराज के स्कूल, बताया गया कि पहले एकल व बन्द विद्यालयों में होगी तैनाती





Saturday, January 23, 2021

तबादला सूची में नाम आने वाले शिक्षकों को ऑनलाइन स्कूल मिलेंगे, सूत्रों के अनुसार मेरिट वार शिक्षकों को चॉइस दी जाएगी स्कूल विकल्प चुनने में, बहुत फाइट नये 69000 भर्ती व तबादला पाए अभ्यर्थियों के स्कूल चुनने में की किसको पहले मौका मिलता है

 




तबादला सूची में नाम आने वाले शिक्षकों को ऑनलाइन स्कूल मिलेंगे, सूत्रों के अनुसार मेरिट वार शिक्षकों को चॉइस दी जाएगी स्कूल विकल्प चुनने में, बहुत फाइट नये 69000 भर्ती व तबादला पाए अभ्यर्थियों के स्कूल चुनने में की किसको पहले मौका मिलता है

नीचे दी गयी न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल है










Thursday, January 21, 2021

परिषदीय स्कूलों में हुए स्थानांतरण की सूची प्रकाशन के बाद शिक्षकों का रिलीबिंग आदेश जारी, साथ में नवनियुक्त शिक्षक भी पायेंगे स्कूलों में तैनाती

 परिषदीय स्कूलों में हुए स्थानांतरण की सूची प्रकाशन के बाद शिक्षकों का रिलीबिंग आदेश जारी, साथ में नवनियुक्त शिक्षक भी पायेंगे स्कूलों में तैनाती


उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के हाल ही में हुए स्थानांतरण में शासन द्वारा सूची निकलने के बाद प्रक्रिया रुक सी गयी थी जिसके तहत सभी शिक्षक परिषद से रिलीबिंग आदेश का इंतज़ार करने लगे। यह इंतज़ार इतना लंबा हो गया था कि शैक्षिक संगठनों ने भी अपने मांग पत्रों में स्थानांतरण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द करने की शासन से सिफारिश की जिसके चलते आज शासन ने प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दे दिया।


नाटकीय ढंग से बढ़ रही शिक्षकों की स्थानांतरण प्रकिया अब क्लाइमेक्स की ओर बढ़ती जा रही है जहाँ कब क्या हो जाये किसी को कोई अंदेशा नहीं। फ़िलहाल उत्तर प्रदेश के अनु सचिव सत्य प्रकाश ने महानिदेशक ,स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद को पत्र भेजकर अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के फलस्वरूप स्थानान्तरित परिषदीय शिक्षकों के कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण किये जाने के संबंध में आदेश दिया है, जिसमें कहा गया कि स्थानान्तरित अध्यापकों को कार्यमुक्त किये जाने तथा उनके विद्यालय आवंटन की कार्यवाही करते हुए स्थानंतरित शिक्षकों को

दिनांक 27 व 28 जनवरी 2021 तक कार्यमुक्त किया जाना सुनिश्चित किया जाय साथ ही कार्यमुक्त किये गये शिक्षकों की ज्वाइनिंग तथा पदस्थापना दिनांक 29 व 30 जनवरी 2021 को कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। स्थानान्तरण के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों की तैनाती नव चयनित अध्यापकों की तैनाती दिए गए निर्देशों के क्रम में पूर्ण की जाय ।


शासन स्तर से आदेश मिलते ही शिक्षकों ने स्थानांतरण प्रक्रिया के आगे बढ़ने से राहत की सांस ली है।स्थानांतरण प्रक्रिया के बार बार किसी न किसी कारण वश रुक जाने की वजह से शिक्षकों में उल्लास खत्म हो गया।शिक्षक कहते हैं कि जब 2019 में यह स्थानांतरण प्रकिया शुरू हुई थी तब घर पहुँचने की खुशी की बात ही अलग थी।अब प्रक्रिया पूरी हो जाये एवं दूसरे जनपद में पहुँचकर जब तक स्कूलों में जोईनिग नहीं ले लेते तब तक अत्यधिक खुशी ज़ाहिर करने जैसा कुछ नहीं है।

कुछ शिक्षकों की माने तो वो कहते है कि स्थानांतरण होने की खुशी इतनी बार मिली है कि इतनी खुशी इससे पहले कभी नहीं मिली।अब आदेश आने की खुशी मिली,फिर रिलीबिंग की ख़ुशी मिलेगी, फिर स्थानांतरित जनपद के स्कूल में जॉइनिंग की ख़ुशी मिलेगी और सबसे बाद में स्थानांतरित जनपद में पुनः वेतन शुरू होने की खुशी मिलेगी।

नाम न लिखने की बात कहकर एक शिक्षक कहते हैं कि शासन को अगले स्थानांतरण अभी से निकाल देने चाहिए जिससे अगले दो से चार साल में स्थानांतरण हो सकें

Monday, January 18, 2021

कहीं वोट के फेर में तो नहीं फंस गई तबादला सूची

 


कहीं वोट के फेर में तो नहीं फंस गई तबादला सूची

News source : हिन्दुस्तान टीम,कन्नौज
Last Modified: Sun, Jan 17 2021. 22:41 IST
  
default image

कन्नौज। हिन्दुस्तान संवाद

बेसिक शिक्षा विभाग की तबादला नीति शायद राजनीति की भेंट चढ़ गई है। करीब 20 दिन बाद भी सूची नहीं आ सकी है, जबकि शासन ने प्रदेश के शिक्षकों की संख्या पहले ही जारी कर दी थी। इत्रनगरी के सहायक शिक्षकों के अब तक तबादले की संख्या या सूची के सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं।


सूबे में परिषदीय स्कूलों के 21 हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं अंतरजनपदीय तबादला करने की बात दिसम्बर 2020 के अंतिम सप्ताह में कही थी। उसके बाद गैरजनपदों में तबादला मांगने वाले सहायक अध्यापकों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी। लेकिन करीब 20 दिन बाद भी तबादला सूची न आने से सबके चेहरे लटके हुए हैं। शासन से तबादला होने की वजह से पहुंच वाले लोग सचिवालय के भी चक्कर लगा रहे हैं। कई शिक्षक-शिक्षिकाएं नेताओं के यहां भी गणेश परिक्रमा करने में जुटे हैं। इस बाबत बीएसए केके ओझा ने बताया कि सहायक अध्यापकों के तबादला वाली सूची अभी नहीं आई है।

असमंजस में हैं शिक्षक

इत्रनगरी से तबादला चाहने वाले परिषदीय स्कूलों के सहायक अध्यापकों ने आवेदन किए थे। दो चरणों में 874 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए थे। जांच के बाद कमियों की वजह से 296 आवेदन निरस्त कर दिए गए। कुल 578 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची सत्यापित होकर फाइनल कर दी गई है। लेकिन सूची अब तक नहीं आ सकी है। दूसरी ओर जो शिक्षक-शिक्षिकाएं दूसरे जिले से तबादला मांगकर कन्नौज आने वाले हैं, उनकी भी संख्या या सूची अब तक पता नहीं चली है।

Monday, January 4, 2021

चुनावों से पहले बम्पर नियुक्तियां बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में 15508 एलटी ग्रेड शिक्षकों समेत 90 हजार पदों पर होगी भर्ती, विज्ञापन इसी माह

 

चुनावों से पहले बम्पर नियुक्तियां

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में 15508 एलटी ग्रेड शिक्षकों समेत 90 हजार पदों पर होगी भर्ती, विज्ञापन इसी माह

विशेष संवाददाता,लखनऊ

Last Modified: Mon, Jan 04 2021. 21:55 IST

  

up coming recruitment and jobs in uttar pradesh


चुनावी समर का आगाज हो चुका है। अन्य राजनीतिक दल जहां अपने वोट बैंक के साथ नई जमीन बनाने में लगे हैं तो राज्य सरकार भी अपने वादों को पूरा करने में तेजी से जुट गई है। युवाओं की निगाहें भर्तियों पर हैं। नए साल में सिर्फ बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में ही लगभग 90 हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं। इनमें से कुछ तो अगले छह महीने में पूरी हो जाएंगी।


इस वर्ष की सबसे पहले भर्ती माध्यमिक शिक्षा के सहायता प्राप्त स्कूलों में 15508 एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के पदों पर होगी। इसके लिए विज्ञापन इसी महीने जारी होगा। हालांकि विज्ञापन बीते वर्ष भी जारी किया गया था लेकिन हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद इसे रद्द कर दिया गया। अब इसे नए सिरे से जारी किया जाएगा। वहीं एडेड स्कूलों में लिपिकों के लगभग 2971 पदों पर भर्ती आधीनस्थ सेवा चयन आयोग से करवाई जा रही है।


वहीं विभाग में भी लिपिकों के लगभग 2000 पद खाली हैं। पहली बार राज्य सरकार एडेड स्कूलों के लिपिकों की भर्ती करने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा के राजकीय इंटर कॉलेजों में भी एलटी ग्रेड के 8166 पदों पर भर्ती की घोषणा राज्य सरकार कर चुकी है। वर्ष 2018 में हुई 10768 एलटी ग्रेड भर्ती में 3 हजार से ज्यादा पद खाली रह गए हैं यानी लगभग 11 हजार पदों से भी ज्यादा पदों पर भर्ती भी जल्द ही होगी। लोक सेवा आयोग ये भर्तियां करेगा।


इसके अलावा प्रवक्ता के भी 1400 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग अधियाचन भेजा जा चुका है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी होने वाली है। इसके बाद 51 हजार शिक्षक भर्ती भी करवाई जानी है। हालांकि इससे पहले राज्य सरकार को टीईटी भी करवानी है और फिर शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी भी लिहाजा, ये भर्ती अप्रैल-मई के बाद ही शुरू होने की उम्मीद है।


बेसिक शिक्षा परिषद से सहायताप्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भी शिक्षकों के पदों पर सरकार पहली बार लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती करवाने जा रही है। प्रदेश के लगभग तीन हजार जूनियर हाईस्कूलों में पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं।


किन पदों पर कितनी भर्तियां:

-सरकारी प्राइमरी स्कूलों में लगभग 51 हजार सहायक अध्यापक

-राजकीय इंटर कॉलेजों में लगभग 11 हजार एलटी ग्रेड

-राजकीय इंटर कॉलेजों में लगभग 1400 प्रवक्ता

-सहायताप्राप्त इंटर कॉलेजों में 15508 सहायक अध्यापक व प्रवक्ता

-माध्यमिक शिक्षा व एडेड स्कूलों में लगभग 5000 लिपिकों के पद

-एडेड जूनियर हाईस्कूलों में लगभग 5000 शिक्षकों के पद

Friday, January 1, 2021

अब पारस्परिक स्थानान्तरण की सूची भी जारी होगी

 



अब पारस्परिक स्थानान्तरण की सूची भी जारी होगी




21,695 सहायक अध्यापकों की अंतर्जनपदीय तबादला सूची जारी, 69 हजार ने किया था आवेदन

 21,695 सहायक अध्यापकों की अंतर्जनपदीय तबादला सूची जारी, 69 हजार ने किया था आवेदन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Updated Thu, 31 Dec 2020 11:07 PM


बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापकों की बहुप्रतीक्षित अंतर्जनपदीय तबादला सूची बृहस्पतिवार रात जारी की गई। तबादला नीति में दिए गए नियमों की बाध्यता और उच्च न्यायालय की गाइडलाइन के कारण 68 हजार आवेदकों में से  21,695 सहायक अध्यापकों का ही तबादला हो सका है। तबादलों का इंतजार कर रहे 37 हज़ार से अधिक सहायक अध्यापकों के हाथ मायूसी लगी है। सहायक अध्यापकों की तबादला सूची जारी होने की खबर फैलने के साथ ही हजारों की संख्या में सहायक अध्यापकों ने साइट खोलना शुरू किया। कुछ देर बाद साइट जाम होने लगी। साइट नही खुलने से आवेदक परेशान भी हुए।


उच्च न्यायालय की ओर से पुरूष शिक्षक के लिए पांच साल और महिला शिक्षक के लिए दो साल सेवा के बाद ही अंतर्जनपदीय तबादला करने की मंजूरी दी गई। इससे करीब 9057 सहायक अध्यापक तबादले के दायरे से बाहर हो गए। बृहस्पतिवार रात एनआईसी ने परिषद की वेबसाइट पर 21,695 सहायक अध्यापको की अंतर्जनपदीय तबादला सूची जारी की। परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि तबादला नीति के तहत जिलों में रिक्त पदों की संख्या, एक जिले से दूसरे जिले में अधिकतम तबादले की सीमा और उच्च न्यायालय के आदेश के तहत निर्धारित गाइडलाइन के बाद  21, 695 सहायक अध्यापकों के तबादले किए गए हैं।


अब जिले के अंदर तबादले शुरू होंगे

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से अब जिले के अंदर एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक और एक नगर निकाय क्षेत्र से दूसरे क्ष्रेत्र में सहायक अध्यापकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग इस बार ग्रामीण से शहरी और शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रांफ़सर की छूट देने की तैयारी कर रहा है