दिसंबर 2011 में छह हजार दारोगाओं की सीधी भर्ती
पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के दारोगाओं की भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसके तहत सिविल पुलिस के 3698 और पीएसी के 2317 प्लाटून कमांडरों की भर्ती होनी है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष वीसी गोयल के अनुसार इसकी तैयारी हो गई है। भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत प्रिलिमनरी परीक्षा से होगी। यह परीक्षा 11 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी परीक्षा होगी, जिसमें दस किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिर मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट उस समय की वैकेंसी के आधार पर निर्धारित की जाएगी। मुख्य परीक्षा के समय ग्रुप डिस्कशन भी कराया जाएगा। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार यह डिस्कशन अभ्यर्थी की नेतृत्व क्षमता और किसी समस्या को अभ्यर्थी किस तरह समझ कर कैसे उसके समाधान की कोशिश करता, जांचने के लिए कराया जा रहा है।