राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान स्कूलों में 64 प्रधानाचार्य, 448 प्रवक्ता और 576 अध्यापक तैनात किए जाएंगे - बस्ती
स्कूलों में तैनात होंगे 64 प्रधानाचार्य और 1024 टीचर
अमर उजाला ब्यूरो
बस्ती। जिले के 64 परिषदीय स्कूल अपडेट किय जा रहे हैं। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत खाका तैयार कर लिया गया है। पांच साल के प्लान में जूनियर हाईस्कूल को उच्चीकृत कर 10वीं और 12वीं का दर्जा दिलाना है। स्कूलों की बिल्डिंग पर 37 करोड़ से अधिक खर्च होेंगे।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 64 जूनियर हाईस्कूल को राजकीय स्कूलों का दर्जा मिलने वाला है। शासन को भेजे गए प्रपोजल की मानें तो पांच साल के भीतर इन स्कूलों का उच्चीकरण हो जाएगा। जूनियर हाईस्कूल से इन्हें हाईस्कूल और 12वीं का दर्जा मिलेगा। एक स्कूल की बिल्डिंग 58 लाख रुपये की लागत से बनेगी। ऐसे में 64 स्कूलों की बिल्डिंग के निर्माण पर 37 करोड़ 12 लाख रुपये खर्च हाेंगे। इसी तरह एक स्कूल में एक प्रधानाचार्य, सात प्रवक्ता और नौ एलटी ग्रेड के शिक्षकों की तैनाती होनी है। ऐसे में 64 स्कूलों में 64 प्रधानाचार्य, 448 प्रवक्ता और 576 अध्यापक तैनात किए जाएंगे। आरएमएसए के डीसी संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इसी सत्र में पांच साल का प्लान बनाकर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने पर वर्षवार परिषदीय स्कूलों का उच्चीकरण किया जाएगा। परियोजना अधिकारी/डीआईओएस एसके ओझा उच्चीकृत होने वाले स्कूल कंप्यूटराज्ड होंगे। इन स्कूलों में कान्वेंट स्कूलों की तरह हर प्रकार की सुविधा दी जाएगी।
News source : http://www2.amarujala.com/city/Basti/Basti-29801-65.html
-------------------------