रांची जिले में 550 जवानों एवं 50 अधिकारियों की भर्ती होगी
(Jharkhand Ranchi : Ranchi district will recruit 550 Jawans and 50 officers)
रांची, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद् एवं इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रांची जिले में 550 जवानों एवं 50 अधिकारियों की भर्ती की जायेगी।
चयनित अभ्यर्थियों को इग्नू द्वारा गढ़वा स्थित प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद इग्नू द्वारा सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सर्टिफिकेट तथा एसआईएस इंडिया लिमिटेड में 60 वर्षों की स्थायी नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में दी जायेगी। भर्ती हेतु 18 से 35 वर्ष के मैटि्रक पास अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। भर्ती हेतु आगामी 10 से 22 नवम्बर तक प्रखंडवार तिथि निर्धारित की गयी है। ओरमांझी-10, मांडर-11, बुढ़मू-12, चान्हो-14, अनगड़ा-15, सिल्ली-16, बुण्डू-17, तमाड़-18, बेड़ो-19, सोनाहातू-21 तथा इटकी में 22 नवम्बर को भर्ती की जायेगी।
चयनित अभ्यर्थियों को इग्नू द्वारा गढ़वा स्थित प्रशिक्षण अकादमी में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद इग्नू द्वारा सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सर्टिफिकेट तथा एसआईएस इंडिया लिमिटेड में 60 वर्षों की स्थायी नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में दी जायेगी। भर्ती हेतु 18 से 35 वर्ष के मैटि्रक पास अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। भर्ती हेतु आगामी 10 से 22 नवम्बर तक प्रखंडवार तिथि निर्धारित की गयी है। ओरमांझी-10, मांडर-11, बुढ़मू-12, चान्हो-14, अनगड़ा-15, सिल्ली-16, बुण्डू-17, तमाड़-18, बेड़ो-19, सोनाहातू-21 तथा इटकी में 22 नवम्बर को भर्ती की जायेगी।