जिला कांगड़ा में भर्ती होंगे 187 अंशकालीन जलवाहक ( Kangra District recruiting 187 part-time Jalvahak)
धर्मशाला। जिला कांगड़ा के प्राथमिक स्कूलों में 187 अंशकालीन जलवाहक भर्ती किए जाएंगे। क्षेत्र के बेरोजगारों को नौकरी हासिल करने का यह बढ़िया मौका है। इच्छुक बेरोजगार सादे कागज पर पाठशाला के मुख्याध्यापक को आवेदन कर सकते हैं। 21 नवंबर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन पत्रों की जांच पड़ताल के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।
जिला कांगड़ा में 187 प्रारंभिक स्कूलों में अंशकालीन जलवाहक भर्ती किए जाएंगे। सभी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत उचित दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोई भी इच्छुक बेरोजगार सादे कागज पर संबधित स्कूल के मुख्याध्यापक को 21 नवंबर से पूर्व आवेदन कर सकता है। जहां पर धर्मशाला शिक्षा खंड का प्रश्न हैं यहां पर राजकीय प्राथमिक स्कूल खिड़कू, बंगलोटू, अनसोली, क्रजलोट, कंदरेड, नर्सरी धर्मशाला तथा चोहला में अंशकालीन जलवाहकों के पद रिक्त पड़े हैं। धर्मशाला खंड के साक्षात्कार 26 नवंबर को होंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक आरसी कौंडल ने बताया कि आवेदन कागज पर प्रार्थी का फोटो चस्पां होना आवश्यक है। यही नहीं आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, संबधित पंचायत का निवासी होने, घर से पाठशाला की दूरी, अगर प्रार्थी की ओर से पाठशाला हेतु भूमि अनुदान दी हो, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी तथा बीपीएल और बेरोजगार परिवार प्रमाण पत्र आदि भी संलग्न करना होगा।
News source : Amar Ujala (09.11.11)