वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, व एसएसबी में सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अंतिम परिणाम की घोषणा दो से तीन दिन के अंदर कर दी जाएगी। इस आशय की घोषणा एसएससी के चेयरमैन ने की है। अंतिम परिणाम बनकर तैयार है। आयोग मानव संसाधन विकास मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने मंत्रालय से इस आशय की जानकारी मांगी है कि 70 हजार पदों पर सफल अभ्यर्थियों की घोषणा कर दी जाए या पद और बढ़ेंगे। इसी कारण थोड़ी देरी हो रही है। अभ्यर्थी इस परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का इंतजार एक से दो दिन में खत्म हो जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्रीय पुलिस संगठनों में सिपाही सामान्य भर्ती की लिखित परीक्षा पांच जून को ली गई थी। लिखित परीक्षा में ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें कुल 1,66,778 पुरुष अभ्यर्थियों और 3,272 महिला अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। सिपाहियों के कुल 70 हजार पद हैं। पहले पदों की संख्या 50 हजार थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 70 हजार की गई थी।
------------------------------------------------------
Dear sir list to lag gayi bt remedical walo ke 80 plus no. Hone k bawajud bhi number nahi aaya... Kindly informe me about that !!!
ReplyDelete