/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, August 23, 2013

UP Laptop Distribution News : लैपटाप वितरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं


UP Laptop Distribution News : लैपटाप वितरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं

मऊ : जिलाधिकारी कुमुदलता श्रीवास्तव ने कहा कि 12वीं पास छात्र-छात्राओं को लैपटाप प्रदान करने की योजना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता व अनियमितता नहीं होनी चाहिए। वे शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में महाविद्यालयों के प्राचार्यो व संबंधित अफसरों की बैठक में बोल रही थीं।

कहा कि लैपटाप वितरण कार्य में संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। यदि किसी सूची में अपात्र छात्र का नाम जुड़ गया हो तो उसे तुरंत संशोधित कर लें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्य विकास अधिकारी यूएन सिंह ने लैपटाप वितरण की योजना से अवगत कराया। बताया कि सभी लोग शासनादेश के अनुसार पूरा होमवर्क कर लें। सभी संबंधित छात्रों को सूचित कर दें कि जिले में लैपटाप आ गया है। सत्यापन के बाद उसे वितरित किया जाएगा। लैपटाप चारों तहसील मुख्यालय पर वितरित किया जाएगा। तहसील क्षेत्र में स्थित प्रत्येक विद्यालय के कम से कम एक या दो अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ही वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उप संचालक चकबंदी तरुण मिश्रा, सभी एसडीएम आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (23.8.13)

1 comment:

  1. 29 तक अदालती काम का बहिष्कारUpdated
    on: Fri, 23 Aug 2013 02:58 AM (IST)
    वरिष्ठ संवाददाता, अलीगढ़: वेस्ट यूपी में
    हाईकोर्ट खंडपीठ की स्थापना की मांग गुरुवार
    को नई ऊर्जा के साथ धधक पड़ी। अधिवक्ताओं
    ने 29 अगस्त तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार
    करेंगे। गुरुवार दोपहर बैठक के बाद वकीलों ने 26
    अगस्त को कमिश्नर के घेराव का भी एलान
    किया। इस दौरान रोजाना आंदोलन चलेंगे।
    सड़कऔर रेल मार्ग भी बाधित होगा। हालांकि,
    इसकी औपचारिक घोषणा नहीं कीगई है।
    दि बार एसोसिएशन की अगुवाई में अलीगढ़ के
    सभी अधिवक्ता अब हाईकोर्ट बेंच के लिए मेरठ
    व आगरा की संघर्ष समितियों के साथ आंदोलन
    करेंगे। मेरठ की अपने शहर में बेंच की मांग देख
    अलीगढ़ के अधिवक्ताओं ने
    भी अपनीदावेदारी ठोंक दी है। दीवानी में गुरुवार
    को दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन अगुवाई में हुई
    बैठक में वक्ताओं ने भौगोलिक दृष्टि से अलीगढ़
    को सर्वश्रेष्ठ स्थान बताया। वक्ताओं ने
    कहा कि मेरठ संघर्ष समिति संसद और
    आगरा संघर्ष समिति ने ताज घेरेगी तो हमें
    भी ताकत दिखानी चाहिये। तय हुआ कि 26
    अगस्त को दोपहर एक बजे सभी वकील
    दीवानी में जुटेंगे और जुलूस केसाथ कमिश्नर
    का दफ्तर में घेराव करेंगे। इसके लिए संघर्ष
    समिति भी बनेगी। राजस्व बार एसोसिएशन के
    मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पचौरी ने
    बताया कि 29 अगस्त तक रोजाना कलक्ट्रेट में
    प्रदर्शन करेंगे।
    बैठक में दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
    रामकुमार बंसल, महासचिव संजय प्रताप सिंह,
    दि सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
    जेसी माहेश्वरीव सचिव रामकिशन तोमर, संतोष
    सिंह, बनवारी लाल शर्मा, अरविंद कुमार,
    नीलमा पाठक, सत्यप्रकाश, मैनपाल सिंह,नरेश
    चंद्र सिंघल, बुधपाल सिंह, श्याम सारस्वत, बीनू
    पंडित, ब्रजमोहनशर्मा, अनूप कौशिक, जितेंद्र
    यादव, भगवान स्वरूप शर्मा, अनमोल सिंघल,
    पंकज शर्मा, कैलाश बाबू गुप्ता आदि मौजूद थे।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।