News : सिर्फ 990 रुपए में करें गोवा का हवाई सफर
एयर एशिया इंडिया 12 जून को दोपहर बाद भारत में अपनी सेवाओं की शुरुआत बेंगलूर से पहली उड़ान के साथ करेगी। इसका किराया 990 रुपये से शुरू होगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिट्टू चांदिल्या ने आज यहां बताया कि पहली उड़ान ए-320 की होगी जो बेंगलूर से गोवा जायेगी।कंपनी ने अभी दो रूटों पर अपनी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है। इसमें बेंगलूर, गोवा, बेंगलूर के अलावा चेन्नई, बेंगलूर, चेन्नई रूट भी शामिल है। चांदिल्या ने बताया कि इस साल के अंत तक कंपनी देश के 10 शहरों में अपनी सेवाएं मुहैया करा देगी।
चांदिल्या ने बताया कि आज शाम से आन लाइन बुकिंग शुरू हो जायेगी और रात 9.30 बजे तक वेबसाइट पर किराया सूची उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि आरंभिक किराया 990 रुपये होगा। चांदिल्या ने कहा.. हमारा लक्ष्य है कि हवाई यात्रा हर भारतीय की पहुंच में हो। हमारे विमान तैयार हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि कंपनी के पास फिलहाल 300 कर्मचारियों की टीम है।
News Source/ Sabhaar : punjabkesari.in (30.05.2014)