/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, June 11, 2014

B Ed 2012 : शिक्षक पद पर भर्ती की मांग

B Ed 2012 : शिक्षक पद पर भर्ती की मांग
 
 
लखनऊ। राजधानी में मंगलवार को लक्ष्मण मेला मैदान पर बड़ी संख्या में एकत्र बीएड 2012 के अभ्यर्थियों ने बैठक कर नियुक्ति की मांग को लेकर रणनीति बनाई। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य नरेंद्र यादव ने बताया कि इन लोगों ने वर्ष 2012 को प्राइमरी शिक्षकों के 72825 पदों के लिए आवेदन किया था। मगर अब सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के अनुपालन में सरकार द्वारा पुराने विज्ञापन से भर्ती प्रक्रिया होने जा रही है। जिससे इन स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में है। ऐसे में अब स्टूडेंट इस ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं कि वह इनकी मदद करें और इनके पक्ष में फैसले के लिए मददगार साबित हो। 
 
News Sabhaar : Amar Ujala (11.6.14)
 
 

34 comments:

  1. मीटिंग समाप्त ।
    72825 ; और 29 हजार को तुरंत शुरू कर समाप्त करने को हरी झंडी । 72825 में पहले फॉर्म शुद्धिकरण हेतु, प्रत्यावेदन लेने को बनी सहमती । प्रत्यावेदन के बाद ही होगी भर्ती ।। अभी इतनी ही सुचना मिली है । बाकि जैसे ही स्पष्ट होता है। बता दिया जायेगा । धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. 25 मार्च से लेकर अब तक डाईटों में जो कवायद हो रही है उसका सिर्फ एक ही मकसद है कि संशोधित विज्ञप्ति आने पर कोई नया व्यक्ति फ़ार्म ना भर सके,,,,,इस एक महीने के अंतराल में जब भी आप भर्ती शुरू ना होने के दबाव से व्यथित होने लगें तो इस पोस्ट को पढ़ लीजियेगा ....मैं जानता हूँ नियमावली में संशोधन करके संशोधित विज्ञप्ति आने के नाम से ही अधिकांश लोग विभिन्न वजहों से बिदक जाते हैं लेकिन जो सच्चाई आज आपको कडवी लग रही होगी वही उस दिन राहत देगी ...

    ReplyDelete
  3. एक पत्नी रात को देरी से घर आयी.
    जैसे ही अपने बेडरूम में पहुंची तो उसने देखा
    कि बेड पर कम्बल के नीचे दो के बजाय चार पैर हैं
    .
    उसने बिना कुछ सोचे समझे बेसबॉल बैट लाया
    और कम्बल पर जोर जोर से मारने लगी!
    .
    ऐसा करने के बाद वह किचन में गयी और
    पानी पीने लगी जैसे ही वह डाइनिंग टेबल की तरफ
    मुड़ी उसने देखा उसका पति वहां मैगजीन पढ़ रहा है!
    .
    पति: हाय डार्लिंग!! ....तुम्हारे मम्मी पापा आये हैं
    और वे सफ़र करके काफी थक गए थे..
    इसलिए मैंने उन्हें हमारे बेडरूम में आराम करने भेज दिया!

    ReplyDelete
  4. A
    N
    G
    E
    L
    .
    .
    G
    .
    .
    Na Tarapta Dil. Na Roti Aakhen.
    Na Labon Pe Naam Koi Or Hota........
    Hum teri Tamanna Hi Kyu Karte
    Agar Tere Jesa Koi Or Hota.......!

    ReplyDelete
  5. Meeting over
    junior ko green signal
    72825 me fees wapasi waalo se pratyavedan liya jayega

    ReplyDelete
  6. भइया अच्छे दिन आने वाले हैँ, मीटिँग समाप्त ।
    72825+29338 पर सार्थक परिणाम बस कुछ हीँ देर मेँ ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Junior ki bharti phle hone m hum logo ko fayda hoga ya nuksan

      Delete
  7. Sir sabhi loog partividan dai sakatai hai kya corretion karnai kai liyai

    ReplyDelete
  8. Mr tmntbbn..
    Nmaskar sir.. Mujhe apse ek salah chahiye tha..agar aap muje bta denge to aapki bahot mehrbani hogi.. Sir mera selection fci department me AG Tech grade3 post pr hua hai aur uska call letter b aa gya hai jiski joining 23 june ko hai..sir mere 125 no tet me hai..meri teacher bnane ki bdi ichha thi pr is gov k rawaiye ki wajah se maine apna aim change kr diya aur main ssc ki prepration krne lga..qki muje pta tha ki ye gov up ki koi bharti nhi kr payegi isliye main central ki prep karne lga..
    Sir plz mera margdarshan kre ki mujhe kya karna chahiye..

    ReplyDelete
  9. मै आपको इसके बारे मे कुछ भी नही बता पाऊंगा दोस्त

    ReplyDelete
  10. तो भाई पहले जूनियर की भर्ती करा लीजिए ! हो सके तो शिक्षामित्रो का समायोजन भी कर लेना ? 72825 भर्ती तो sc को करानी है और वह जून मे नही तो जुलाई मे करा ही लेगा ऐसे नही तो वैसे क्या फर्क पड़ता है ?? पता नही ये कब सुधरेंगे??

    ReplyDelete
  11. बहुत ही पॉजिटिव न्यूज़ है ७२८२५ के लिए ::::::::
    अभी थोड़ी देर में बताता हूँ |
    क्यूंकि आज न्यूज़ पेपर के संवाददाता लाइन पे थोड़ी देर में आएंगे |
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. दिशा निर्देश जारी हो गए हैं जो इस प्रकार हैं -
    १) पहले चरण ३० जून तक निबटाया जाएगा |
    २) दूसरा चरण ३० जुलाई तक|
    ३) उसके आलावा बचे हुए उसके बाद |
    ४) दिसंबर माह में ट्रेनिंग के बाद एग्जाम
    होगा जिनकी पूरी हो जाएगी |
    ५) काउंसलिंग का पता लगते ही बताएंगे |
    ६) प्रेस नोट सूचना अधिकारी सचिवालय के
    माध्यम से जारी हुआ है |
    बाकी कल का पेपर पढ़ें सभी ||||||||||
    जूनियर की कोई बात नहीं हुई है मात्र अफवाह
    है , तो वे अभी ठन्डे रहे ||

    ReplyDelete
  13. साथियोँ,
    आज की मीटिँग का सार
    PRT मेँ 15 जून से डाटा ऑनलाईन होगा जिससे आवेदनोँ की गलती मेँ सुधार किया जा सके तथा JRT भर्ती का मामला अभी न्याय विभाग के पास भेजा है।

    ReplyDelete
  14. विदित हो कि आज 11-6-14 को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव स्तरीय मीटिंग थी, ,जो कि आज सम्पन्न हुई है, ,,,इस मीटिंग मे निम्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई ...............
    1- सबसे पहले 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती मे अभ्यर्थियो को अपने आवेदन मे आनलाइन संशोधन का मौका दिया जायेगा, ,,,
    2- फीस वापसी वालो से प्रत्यावेदन लिया जायेगा .......
    3- अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण
    4- 15 जुलाई तक शिक्षको की पदोन्नति...
    ....................जूनियर भर्ती के बारे मे कुछ स्पष्ट नही .........

    ReplyDelete
  15. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  16. मित्रो 72825 का कार्य अन्तिम चरण मे है सम्भवत:1-2 दिन मे इस आशय के निर्देश जारी कर दिये जायेगे ...क्योकि आज सहमति बन चुकी है ...
    और अन्त मे जिस प्रकार से आगे की सूचना प्राप्त होगी, आपको ग्रुप के माध्यम से अविलम्ब दे दी जायेगी ......
    मेरे अनुसार सम्भवत: 15 जून से 22 जून तक संशोधन का मौका एवं 25 जून तक रैंक जारी कर दी जायेगी, ,,तथा जुलाई के प्रथम सप्ताह मे councling प्रारम्भ हो जायेगी ....

    ReplyDelete
  17. एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता चल रहा था और उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की लंबी लाइन थी।
    एक राहगीर ने हैरान होकर पूछा, ‘भाईसाहब, यह किसकी अर्थी है?’
    व्यक्ति ने जवाब दिया, ‘यह मेरी पत्नी की अर्थी है, और उसकी मौत इस कुत्ते के काटने से हुई है।
    व्यक्ति बोला, सच बता ?
    कि ये तेरी बीवी कुत्ता काटने से ही मरी है
    सच बता ?
    सच सच बताना
    न न मै तो झूठ बोल रहा हूँ जी झूठ
    ‘और तुम्हें क्या लगता है, अर्थी के पीछे चल रहे ये सैकड़ों लोग मेरी पत्नी के रिश्तेदार हैं?
    राहगीर ने तुरंत कहा, ‘क्या आप एक दिन के लिए अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे?’
    आदमी ने कहा ;
    ये सब भी कुत्ता लेने ही आए हैं। जाओ, तुम भी लाइन में लग जाओ। वो भी सबसे पीछे एकदम पीछे समझे ’

    ReplyDelete
  18. वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
    मगर वक़्त पर ही आता है!
    कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;
    लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से!
    इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
    काबिलियत जरुर साथ देती है!
    दो अक्षर का होता है लक;
    ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
    तीन अक्षर का होता है नसीब;
    साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
    पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते
    हैं!
    गुड रात्रि

    ReplyDelete
  19. बहुत चालू है सरकार
    पहले फीडिंग फिर स्कैनिंग और अब मर्जिंग फिर सुधार के नाम पर और फिर प्रत्यावेदन,के नाम पर फिर रैंक जारी करनेके नाम पर फिर काउंसिलिंग शिडयूल के नाम पर, और बस गयी कोर्ट
    मीटिंग में 72825 पर आज जानकारी मांगी गयी कि कार्य कितना हुआ है। और अभी क्या क्या बाकी है।उसी हिसाब से शासन समय गणना कर सके
    लगभग सभी ओर से कार्य स्कैनिंग लेवल का तो समाप्त हो ही चुका है। अब कुछ दिन डाटा को मर्जिंग करने में लगेंगे और जब सभी डाईट का डाटा मर्ज हो जायेगा उसके बाद अपलोड करके आन लाईन किया जायेगा ।
    आप ने जितने भी जिलों में आवेदन किया है , सभी एक साथ देख सकेंगे ।
    यदि आप को लगता है कि फार्म फीडिंग में कुछ गड़बड़ी ही गयी है तो सुधार का मौका भी मिलेगा । और पुनः आप आन लाईन संबंधित जिले की डाईट को भेज सकेंगे ।
    फीस वापसी वालों के लिये प्रत्यावेदन संबंधित सभी कार्य यदि आन लाईन ही हों तो बेहतर रहेगा ।
    वरना अच्छा खासा समय लेने का बहाना सरकार के पास वापस आ जायेगा।
    यही सरकार की चाल थी कि किसी भी तरह भर्ती को बिल्कुल काउंसिलिंग के मुहाने पर ले जाकर खडा कर दिया जाये। और फिर कोर्ट में समय मांगा जाये।

    ReplyDelete
  20. एक बात न भूलिये ,सरकार ने भर्ती के लिये तय शिडयूल में अभी तक कोई कार्य नही किया है। और इस बार भी नही होगा ।
    गारंटी देता हूँ ।
    यह सिर्फ और सिर्फ भृमित करने का बहाना है। रही बात जुलाई के पहले हफ्ते में काउंसिलिंग की , तो यह अभी कोई स्पष्ट नही है। कि होकर ही रहेगी और न ही शासन ने ऐसी कोई ठोस योजना बनायी है । यह सिर्फ विभागीय अनुमान अभी तक का है। जिसे अक्सर कर कुछ पेपर वाले कुछ डाईट वाले और किसी किसी के न्यूज सोर्स उन्हें बता देते हैं ।
    जैसे पूरा मई और आधा जून फीडिंग और स्कैनिंग व सीडी की भेंट चढा है उसी तरह पूरा जून माह आन लाईन संशोधन और प्रत्यावेदन की भेंट चढने वाला है। यह लिख लो ,
    शायद आप लोग भूल गये है कि समय सीमा की अपील अभी तक दाखिल नही हुई ।
    क्यों नही हुई , क्योंकि इसे सरकार अपना कवच बनायेगी । और दाखिल भी करेगी , कैसे , बस देखते जाइये।
    काउंसिलिंग तो सरकार बिना कोर्ट जाये कराने से रही , तब तक आन लाईन , सुधार , पुनः आवेदन के आदेश के छोटे मोटे शासनादेश जारी होंगे । जिनसे हम सभी खुश रहेंगे । मगर ध्यान रखना , सबसे जरूरी शासनादेश सिर्फ काउंसिलिंग का ही होगा , बस जब तक वह न आये ,
    तब तक छटवीं आँख मूंदना मत

    ReplyDelete
  21. मेरा उद्देश्य आप सभी की कोमल भावनाओं को ठेस पंहुचाने का नही है। बल्कि सरकार के अग्रिम नापाक योजनाओं से परिचय कराना भी है।
    ईश्वर करे , जैसा हम सब सोंचते है कि जुलाई पहले हफ्ते काउंसिलिंग हो , वही हो ,

    ReplyDelete
  22. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    साथियों,
    स्वयं को इतना अधीर एवं व्याकुल प्रदर्शित
    करके आप अपनी योग्यता और सर्वोच्च
    न्यायालय से विजयी होने की छवि पर
    प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। आज प्रदेश की शीर्ष
    स्तरीय बैठक में उठाये गए मुद्दों एवं लिए गए
    निर्णय पर अभी भी उहापोह की स्थिति बनी हुई
    है,,,अंदर बैठक में क्या हुआ, ये या तो उस
    बैठक में शामिल गणमान्य व्यक्तियों से पता चल
    सकता है या उनके द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ से
    पता चलेगा,,,बैठक में शामिल ओहदेदार अभी तक
    अपना मुँह मजबूती से सिले बैठे हैं जैसे उन्हें
    संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से सख्ती से
    मना किया गया हो,,,अब एक अंतिम
    आसरा बचता है प्रेस नोट का,,,तो आप लोग
    ही बताइए की 72825 शिक्षक भर्ती से
    सम्बंधित प्रिंट मीडिया की कितनी खबरें आज
    तक तथ्यपरक साबित हुई हैं ? प्रिंट मीडिया/
    इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपनी टी.आर.पी./
    सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए ख़बरों को तोड़-मरोड़
    कर मसालेदार बना कर पेश करते हैं जिसमें
    सच्चाई बहुत कम होती है एवं फ़ालतू बातें
    ज्यादा। हमारे अग्रणी टेट लीडर्स बराबर संपर्क
    बनाये हुए हैं, जैसे ही कोई आधिकारिक
    सूचना प्राप्त होगी अगले ही पल वह
    आग की तरह फ़ैल जाएगी,,,

    ReplyDelete
  23. इसलिए 72825
    शिक्षक भर्ती से सम्बंधित सभी ब्लाग/फेसबुक ग्रुप्स
    के एडमिन्स से मेरा विनम्र निवेदन है की वे
    अपने-अपने ग्रुप्स पर किसी भी प्रकार
    की अफवाह ना फैलने दें और ना ही "सबसे तेज
    खबर" के चक्कर में पड़कर गलत खबरों के
    प्रचार में सहायक बनें। मेरी समझ में एक बात
    नहीं आती की जो भी खबर होगी अगले कुछ
    ही घंटों में सार्वजनिक हो ही जायेगी फिर
    इतना दारुण प्रलाप क्यों मचा हुआ है ?
    क्या यह मान लिया जाय की धैर्य और पुरुषार्थ
    के पर्याय माने जाने वाले टेटवीर अब
    अपनी ही योग्यता पर संदेह करने लगे हैं ? सच
    तो यह है की आज की बैठक में भी सिर्फ हमे
    लोलीपोप ही मिला है,,किन्तु अभी कुछ
    नहीं कहूँगा,,सम्पूर्ण विवरण जल्द ही आपके
    समक्ष होगा, किन्तु उससे पहले मेरा आप
    सभी टेटवीरों से विनम्र निवेदन है
    की अपनी गरिमा और अस्मिता के अनुकूल
    आचरण करते हुए धैर्य का परिचय दें साथ
    ही उन ' नेताओं' को ढूंढ़ कर सबक
    सिखाएँ जिन्होंने आपकी भावनाओं के साथ
    खिलवाड़ करते हुए आज की बैठक में शासनादेश
    तक जारी हो जाने का अतिश्योक्तिपूर्ण
    मिथ्या भविष्यवाणी तक कर डाली थी।
    यदि आप आज इन ' नेताओं' को सबक
    नहीं सिखायेंगे तो कल को यह फिर
    आपकी भावनाओं के साथ खेलने को कोई
    नया शिगूफा छोड़ें
    जय हिंद जय टेट

    ReplyDelete
  24. " मेरी प्यारी बीवी "..!!!
    " सवाल " कुछ भी हो,
    " जवाब " तुम ही हो.
    " रास्ता " कोई भी हो,
    " मंज़िल " तुम ही हो.
    " दु:ख " कितना भी हो,
    " खुशी " तुम ही हो.
    " अरमान " कितना भी हो,
    " आरज़ू " तुम ही हो.
    " गुस्सा " जितना भी हो,
    प्यार तुम ही हो .
    " ख्वाब " कोई भी हो,
    " तकदीर " तुम ही हो.
    यानि ऐसा समझो कि ,
    " फसाद " कुछ भी हो,
    सारे " फसाद " की " जड़ " ,
    सिर्फ " तुम " ही हो ..
    हिम्मत है तो अपनी-अपनी " बीवियों " को ये मेसेज भेजना जरूर भेजना

    ReplyDelete
  25. Secretary level meeting of the Council of Basic Education decision In Case Of 72825
    Let it be known that today 11-6-14 Basic Education Council to the Secretary-levelmeeting. Which has just concluded a while ago. The following points and were discussed in the meeting-
    1. The first 72 825 applicants in recruitment trainee teacher will be given the opportunity to amend its application in online.
    2. Fee refund will be counter to members.
    3. inter district transfers.
    4. Promotion of teachers until July 15.
    5. Junior recruitment unclear about anything.
    6. 72 825 is in the final stage of recruitment work. Instructions to this effect will be issued in 1-2 days

    ReplyDelete
  26. पति पत्नी की सड़क हादसे मेँ मौत हो गयी पति भूत बना पत्नी भूतनी...
    पत्नी-ओह भूत बनकर तुम कितने भयानक दिखते हो...
    पति-हां यार लेकिन तुम बिल्कुल नहीँ बदली अभी भी वैसी ही हो...

    ReplyDelete
  27. इस बात का ध्यान रखो कि तुम्हारे मन में क्या जा रहाहै। लोग बेखबर हैं; वे सब कुछ और कुछ भी पढ़े चले जाते हैं, टी वी पर कोई भी मूर्खतापूण बात देखे चले जाते हैं, कोई भी मूर्खतापूर्ण बात किए चले जाते हैं और एक-दूसरे के सिर में कचरा डाले चले जाते हैं।
    ऐसी परिस्थिति को टालो जिसमें तुम बेवजह के कचरे से भर दिए जाते हो। तुम्हारे पास पहले ही बहुत साराहै। तुम्हें उससे हल्का होने की जरूरतहै!
    सिर्फ आवश्यक बातें सुनो और करो, और धीरे-धीरे तुम शुद्धता की एक सफाई देखोगे, ऐसे जैसे कि तुमने अभी-अभी स्नान लियाहै, तुम्हारे भीतर संकल्प पैदा होने लगेगा। वह ध्यान के विकसित होने के लिए आवश्यक मिट्टी बनेगा। यदि तुम अपने मन में कुछ अंतराल खाली छोड़ देते हो, वे चेतना के खाली क्षण ध्यान की झलकें बन जाएंगे, उस पार की पहली झलक, अ-मन की पहली चमक।

    ReplyDelete
  28. Mr tmntbbn..
    Nmaskar sir.. Mujhe apse ek salah chahiye tha..agar aap muje bta denge to aapki bahot mehrbani hogi.. Sir mera selection fci department me AG Tech grade3 post pr hua hai aur uska call letter b aa gya hai jiski joining 23 june ko hai..sir mere 125 no tet me hai..meri teacher bnane ki bdi ichha thi pr is gov k rawaiye ki wajah se maine apna aim change kr diya aur main ssc ki prepration krne lga..qki muje pta tha ki ye gov up ki koi bharti nhi kr payegi isliye main central ki prep karne lga..
    Sir plz mera margdarshan kre ki mujhe kya karna chahiye..

    ReplyDelete
  29. Dost Uma shankar,
    Ab to lagta hai ki ish bharti ka pata nahin kya hoga,dil gabhra jata hai.Log puchte hain to phir kya jawab doon.

    ReplyDelete
  30. Ab toh yahin maan karta hai,ki umid hi chood doon.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।