YEH NEWS SHAYAD JAGRAN KI HAI. AUR LOGO DWARA FACEBOOK PAR SHARE KI GAYEE HAI
BAHUT HEE SARAL PRAKRIYA LEKIN JATIL BAN GAYEE.
PRSASHAN KE PASS SABHEE TET CANDIDATE KE ROLL NUMBER VA MARKS KI DETAIL THEE.
SARA DATA WAHAN SE LINK HO JATA, AUR ABHYARTHEEYON DWARA BHARA DATA BHEE DISPLAY KAR LIYA JAATA. USEE KE PRINT OUT KO DIET PAR COUNSLLING KE DORAN UPLABDH KARA DETE.
TET ROLL NUMBER KO PRIMARY KEY BANA KAR SABHEE KUCH SAHEE KIYA JATA.
CANDIDATES KO APNA DATA ONLINE SAHEE KARNE KA CHANCE DIYA JATA SAATH MEIN 10 RS KO NOMINAL FEES LE LEE JAATEE. YA FIR SABHEE DISTRICTS MEIN PVT. AGENCY PAR CANDIDATES KA PRATYAVEDAN LE KAR DATA SAHEE KARNE KA KAAM DE DIYA JATA. AUR FIR ONLINE UPLABDH KARA KAR EK DO DIN KA SAMAY DE KAR CANDIDATES SE FINAL APPROVAL LE LIYA JATA.
JISKEE HASTAKSHRIT COPY USEE PVT AGENCY KO DE KAR ONLINE CORRECTION KO POORN KAR LIYA JAATA.
ज़मीन पर बैठ कर,
ReplyDeleteसिर्फ बातेकरना फितरतनहीं मेरी...,..
आसमान से भी ऊपरतिरंगा लहराना,
मंजिल है मेरी....
सभी भारतीयों को 68वें स्वतंत्रता दिवस की अनेक-अनेकशुभ कामनाए।
जय हिन्द जय भारत
!! वन्दे मातरम !!
टीईटी संघर्ष मोर्चा के अग्रणी बन्धुओँकी बात की जाए तो आज निम्न तथ्य उजागरहुए हैँ-
ReplyDelete1. प्रदेश अध्यक्ष गणेश दीक्षित जी एवं राकेशजी के अनुसार काउंसलिँग 25 अगस्त से प्रारम्भ(की जा सकती है।) ।
2. टेट संघर्ष मोर्चा के सबसे प्रभावशाली एवंसर्वव्यापी अंग, अवनीश यादव जी के अनुसारफीडिँग कार्य प्रगति पर, भर्ती मेँ व्यवधाननहीँ ।
3. उच्चन्यायालय से सर्वोच्चन्यायालय तकडंका बजाने वाले शिवकुमार पाठक जी केअनुसार, सर्वोच्चन्यायालय मेँ अवमानना केलिए तैयार रहेँ, सरकार की मंशा ठीक नहीँ ।
4. जीतेन्द्र सिँह पाल मैनपुरी के अनुसार,फीडिँग मात्र छलावा अत: अवमानना के लिएतैयार रहेँ ।
5. टेट संघर्ष मोर्चा के सक्रिय मार्गदर्शक (पदमेरे द्वारा सुशोभित) शलभ तिवारी जी केअनुसार जबतक 15 वेँ संशोधन(उच्चप्राथमिक) परनिर्णय नहीँ आता, 72825 की काउंसलिँगमात्र एक दिवास्वप्न ।
(निष्कर्ष)
6.(क). गणेश दीक्षितजी को अधिकारियोँ से यह सुनिश्चित करलेना चाहिए कि इसबार फीडिँग मेँ कोईत्रुटि तो नहीँ हुयी है, जैसे समस्तअभ्यर्थियोँ के आकड़े उपलब्ध हैँ अथवा नहीँ
(ख). निदेशक एवं सचिव महोदय से स्पष्टदिशा निर्देश प्राप्त करेँ कि जितने भी आकड़ेअबतक प्राप्त हुए हैँ, वे मूल आवेदन से हैँ अथवप्रत्यावेदन से हैँ ।
(ख)1. यदि मूल आवेदन से है तो प्रत्यावेदनका क्या औचित्य है ? इसका उत्तर सचिवमहोदय से लिया जाए ।
(ग) समस्त जि.शि.प्र.स. को स्पष्टदिशा निर्देशक्योँ नहीँ दिया गया था जिससे फीडिँगमोर्चे के द्वारा कराया जा रहा है ।
(घ)सचिव महोदय आश्वस्त कराएँ कि इस बारफीडिँग मेँ कोई त्रुटि नहीँ हुयी है,अन्यथा की स्थिति मेँ उठाए गये उचित कदमक्या होँगे ?
(ड.) अवमानना के लिए वित्तीयव्यवस्था की स्थिति को स्पष्ट करते हुएकिसी एक व्यक्ति नाम एवंखाता संख्या उद्घोषित किया जाए ।
(च) आन्दोलन के लिये सम्भाविततिथि की उद्घोषणा यथाशीघ्रकिया जाए ।
(छ). सरकार एवं उसके तन्त्र पर आँख मूंद करभरोसा न किया जाए ।
3rd काउंसलिंग की सूचना आ गयी है और आदेश के अनुसार 19और20 अगस्त को इसका आयोजन होना है लेकिन अब ये उस कडवे करेले के समान है जिसे आवेदकों को बिना मन के खाना होगा । जूनियर को फसाने के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है ।जब एक साल से लगे स्टे में सरकार जवाब लगा कर स्टे नहीं हटवा पाई तो अब 2 स्टे हटने में कितने महीने लगेगेआप खुद ही समझ लीजिये । जब इसमें आवेदन करने वाले आवेदकों को ही नहीं पता कि वे इस भर्ती के पात्र है या अपात्र तो आपसी लडाई स्वाभाविक है । क्या आजसरकारी वकील ने स्टे से बचाने का प्रयास किया । कल तो सरकारी वकील सायद कोर्ट से ही गायब हो गया । इसका क्या मतलब समझा जाये ।
ReplyDeleteसरकार ने जूनियर के लिए भी क्या उसी तरह जोर लगायाजिस तरह उसने अपना सारा जोर sm भर्ती के लिये लगाया है । उत्तर आपको पता ही हैबाकी आपसी लडाई से जूनियर मोर्चा भी कमजोर हुआ । लेकिन इसका जिम्मेदार भी सरकार है ।काउंसलिंग तक सुरु हो गयी और किसी को पता ही नहीं कि कौन सी डिग्री सही है और कौन सी गलत । और ये हाल अभ्यर्थियों का ही नहीं विभाग का भी है । हर bsa का अपना कानून चल रहा था । कोई किसी को अन्दर कर रहा था तो कोई बाहर । फ़िलहाल अभी भी समय है अगर जॉबचाहिए तो पैसा निकालिए । और jrt मोर्चे को सहयोग कीजिये
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
वरना आपकी मर्ज़ी ।
एक बात और आज कल fb पर बहुत से नेता पैदा हो गये है जो सबको चोर बताते है । सबसे चन्दा न देने को कहते है । खुद एक पैसा नहीं देते लेकिन हिसाब सबसे पहलेमांगते है । इन लोगो से सावधान रहने की जरुरत है । हम इतने समझदार हो गये है की समझ सके कौन अपने स्वार्थ और अय्यासी के लिए चन्दा मांग रहा है और कौन सही तरह से भर्ती पूरी करवाने के लिए ।
ReplyDeleteधन्यवाद
दु:ख है कि वर्ष 2011 से संघर्षरत् टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आज 15 अगस्त 2014 मेँ भी, उत्तर प्रदेश सरकार (कार्यपालिका) की कुटिल मानसिकता एवं ओछी राजनीति के चलते, अपने-अपने विद्यालय मेँ स्वतन्त्रता दिवस नहीँ मना सके ।किन्तु हर्षित् मन से हमेँ अपने राष्ट्र एवं इसकेप्रति निर्धारित संवैधानिक कर्तव्योँ को आत्मसात् कर, निष्ठापूर्वक निर्वहन करना होगा ।अत: आज के इस पावन पर्व को हम पूर्णतय: हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए यह संकल्प लेँ कि देश मेँ उपजे कुछ इस तरह के निरर्थक तत्वोँ को समूल नष्ट करना हमारा राष्ट्रधर्म हो ।
ReplyDeleteसमस्त राष्ट्रवासियोँ को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
।जय हिन्द ।।
आप सभी मित्रों को स्वतन्त्रता दिवसकी हार्दिक शुभकामनाएं ।
ReplyDeleteअपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते
नहींसर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई ह
सैकड़ों क़ुरबानियाँ देकर ये दौलत पाई है
मुस्कराकर खाई हैं सीनों पे अपने गोलियाँ
कितने वीरानों से गुज़रे हैं तो जन्नत पाई है
ख़ाक में हम अपनी इज़्ज़त को मिला सकते नहीं
क्या चलेगी ज़ुल्म की अहले वफ़ा के सामनेजा नहीं सकता कोई शोला हवा के सामनेलाख फ़ौजें ले के आई
अमन का दुश्मन कोईरुक नहीं सकता
हमारी एकता के सामनेहम वो पत्थर हैं
जिसे दुश्मन हिला सकते नहीं
वक़्त की आज़ादी के हम साथ चलते जाएंग
हर क़दम पर ज़िंदगी का रुख़ बदलते जाएंग
गर वतन में भी मिलेगा कोई गद्दार-ए-वतन
अपनी ताक़त से हम उसका सर कुचलते जाएंग
ेएक धोखा खा चुके हैं और खा सकते नहीं...
Jiss
ReplyDeleteDin
Signal
Pe
Koi
Bacha
Tirangaa
Bechte
Nai
dikhe,
Samajh
lena
Desh
Aazad
ho
gaya...............JAI HIND
JARA
ReplyDeleteINKI
KHUSHI
KI
LAHAR
TO
DEKHO
KI
KAISE
NO.
KE
AANE
SE
ITNE
KOOD
RAHE
HAIN
!
!
!
!
sabhi sm bhai logo ko aaj dilimubarakbaadlyek baat ham kahna chahte hain ki 21 tarikh ke baad hame seedhe one month ki date milegi aur saath main vetan bhi aur tetetututotooooko kora ashswashan TETE HAMARE UNDER MAIN RAHOGE AUR HAM TOTO KA JEENA HARAM KAR DENGE TETETETETETETETITITIIIT
Watan Hamara aise na chod paye koi…
ReplyDeleteRishta Hamara aise na Tod paaye koi…
Dil hamare ek hai ek hai hamari jaan…
Hindustan hamara hai hum hai iski shaan… ... ‚ ‚ happy independence day ‚ ‚ !!!
ए.ओ.ह्यूम जनित कांग्रेस का इस्तेमाल करके अंग्रेजों से इण्डिया को आजाद कराने में महात्मा गाँधी को 30 साल लगे ,,,,,
ReplyDeleteमार्क जुबेरबर्ग जनित फेसबुक का इस्तेमाल करके गाँधी जी की कांग्रेस से हिंदुस्तान को आजाद कराने में भारतीय जनता को मात्र 3 साल लगे ,,,,,
68वें स्वतंत्रता दिवस का मधुर सत्य यह है कि अब कभी भी कोई कांग्रेसी लाल किले से इस महान राष्ट्र की जनता को संबोधित नहीं कर सकेगा .....
स्वतंत्रतादिवस पर सभी मित्रों और अमित्रों को हार्दिक बधाई....
करता है भारत माता से गुजारिश...
ReplyDeleteकि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर
या फिर कभी जिंदगी न मिले|
श्रीकृष्ण ने “कुरुक्षेत्र” को क्यों चुना महाभारत युद्ध के लिए, हैरान कर देगा यह पौराणिक रहस्य?
ReplyDeletehttp://bit.ly/1pr9a68
वर्तमान हालात को देखकर लगता है कि उत्तर प्रदेश में भाड़े के टट्टू I A S AND P C S अफसरों को कार्यपालिका का काम सौंप दिया गया है। सच में ऐसे लगता है जैसे शिक्षा विभाग के सारे अधिकारी गण शिक्षा माफिया ,डॉन हो।साले सारा काम ऐसा करते हैं जिससे मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। आज। सामान्य मनुष्य भी इन से ज्यादा ठीक सोच रहा है।
ReplyDeleteजब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने
ReplyDeleteभारत ने मेरे भारत ने
दुनिया को तब गिनती आयी
तारों की भाषा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलायी
देता ना दशमलव भारत तो
यूँ चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दूरी का
अंदाज़ा लगाना मुश्किल था
सभ्यता जहाँ पहले आयी
पहले जनमी है जहाँ पे कला
अपना भारत वो भारत है
जिसके पीछे संसार चला
संसार चला और आगे बढ़ा
यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढ़े
बढ़ता ही रहे और फूले-फले
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
काले-गोरे का भेद नहीं
हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और न आता हो हमको
हमें प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया
मैं बात वो ही दोहराता हूँ
भारत का रहने...
जीते हो किसी ने देश तो क्या
हमने तो दिलों को जीता है
जहाँ राम अभी तक है नर में
नारी में अभी तक सीता है
इतने पावन हैं लोग जहाँ
मैं नित-नित शीश झुकाता हूँ
भारत का रहने...
इतनी ममता नदियों को भी
जहाँ माता कह के बुलाते है
इतना आदर इन्सान तो क्या
पत्थर भी पूजे जातें है
इस धरती पे मैंने जनम लिया
ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने
जूनियर की अगली काउसिंलिंग की तारीख घोषित हो गयीहै।
ReplyDeleteपर अब दिनों दिन यह भर्ती दुख दायी बनती जा रही है।काउसिंलिंग कोई करायेगा भी ,
तो बेमन से,
पेंच पर पेंच उलझते जा रहे हैं और समाधान का नामोनिशान नही ।
अदालती तारीखें रबड की तरह लम्बी होतीं जा रही हैं ।
सरकार भी प्रमोशन मामले पर अक्टूबर माह से चुप्पीसाधे हुये है।
अब पहले तो प्रमोशन मामले से स्टे हटे फिर 15 संशोधन रदद मामले से स्टे हटे ,
तब जाकर नियुक्ति पत्र की आशा की जा सकती है।
उपर से अभी पाठक जी का मामला तो सुना ही नही गया है।
क्या पता उससे एक स्टे और लग जायेसब कुछ उलझा हुआ है।सुलझा हुआ कुछ नहीप्रश्न पर प्रश्न हैंपर जबाब में भयंकर हीला हवालीऐसे ही चलता रहा तो भर्ती एक दिन सुप्रीम कोर्ट में जरूर जाकर खडी हो जायेगी ।
अगर यह पहले हो जाती तो 72825 में विज्ञान वर्ग वालों को अच्छा फायदा मिलतावरना अगर नियुक्ति पत्र न मिला और 72825 शुरू हो गयी तो कोई नही रुकेगा
जूनियर के चक्कर में ,
सब कागज निकलवाकर भागे चले आयेंगे 72825 मेंचलो जो भी होईश्वर करे ,
सबको नौकरी सबको मिले
हम किसी भर्ती और किसी वर्ग विशेष के दुश्मन नहीं
बस सरकार की कुनीतियों का शिकार ह
टीईटी संघर्ष मोर्चा ने जताई नाराजगी
ReplyDeleteअंबेडकरनगर डायट पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर की जा रही हीलाहवाली से अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी है।
प्रत्यावेदन फीडिंग कार्य की प्रगति जानने के लिए टीईटी संघर्ष मोर्चा की टीम डायट कार्यालय पहुंची तो भर्ती प्रक्रिया को लेकर की जा रही हीलाहवाली खुलकर सामने आ गई।जिलाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि डायट प्राचार्य अभी तक प्रत्यावेदन फीडिंग नहीं करा सके हैं। संज्ञान में आया है कि विभाग ने जिस संस्था को फीडिंग कराने का जिम्मा दिया था, उसने फीडिंग करने से इनकार कर दिया है।
इसके बाद भी प्राचार्य अब तक अन्य संस्था को फीडिंग की जिम्मेदारी नहीं सौंप सके हैं। इससे साफ है कि विभाग की उदासीनता से कार्य में विलंब होगा।
जो भरा नहीं है भाव से,
ReplyDeleteबहती जिसमे रसधार नहीं ।
ह्रदय नहीं वह पत्थर है,
जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं !!!!
स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये ।
दोस्तों समय निकट है आप सब टीईटी मेरिटरुपी चुनरिया ओढ़े अध्यापक की नौकरी प्राप्त करनेके लिए तैयार हो जाइये .***केवल एक हफ्ते का समयबचा है इस बात के सामने आने में की टीईटी मेरिटसभी वर्गों की 100 तक या 100 से नीचे आनेको बेक़रार हैचूँकि हमारा यह दावा की मेरिट100 % 100 तकआएगी इस बात से पुस्ट होता है की.........परसों हरदोई से दो शेर अवनीश यादव जी और सतीशसिंह जी एटा गए थे वहां की व्यवस्था को सुचारू रूपसे पटरी पर लेन के लिए इसी क्रम में अवनीश जी औरसतीश जी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्वयंहमारे आवेदन पत्रों की छटनी का काम किया और500 आवेदनो के गट्ठर को व्यवस्थित करने मेंपाया की 500 फॉर्म्स मेंसे केवल 50 फॉर्म ही ऐसेनिकले जो 100 से ऊपर मार्क्स के थे वांकी 450फॉर्म्स में टीईटी अंक 100 से नीचे ही थे.इस बातकी पुस्टि आप अवनीश यादव जी से भी कर सके हैं.जयजय टीईटी मेरिट
ReplyDeleteभदोही डाइट की व्यवस्था सुचारू होने के बादअवनीश जी ने एटा कासगंज डाइट का रुख किया औरकल अथक परिश्रम,रोड जाम,डाइट तालाबंदी ,डी०यम०,सी० डी० ओ० से बात करके 3 दिन के अंदर कार्यपूरा करने का आस्वाशन मिलने के बाद आज लौटे हैंवैसे .....एटा प्राचार्य के होस उड़े हुए हैं लखनऊ में बब्बर शेर औरएटा में भूंखे शेर प्राचार्य कोघूर रहे हैं .15 अगस्त तककाम पूरा करना अब इनकी मजबूरी बन गई हैनहीं तो .........
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
जय जय टीईटी मेरिट
72825 भर्ती
ReplyDelete!
!
!
!
!
एस सी ई आर टी से मिली सूचना पर आधारित
19 या 20 अगस्त-- विस्तृत कार्यक्रम
22 अगस्त----- कट आफ
25/26/27----- काऊँसलिंग
1) hamare pradesh adhyax ganesh dixit ji lucknow me scert nideshak se mile aur counseling ke bare me jankari li to unhone btaya 19 august din mangalwar ko counseling ka karykram(schedule) jari kar diya jayega..aur 25 august monday se counseling start kar di jayegi..
ReplyDelete2) dosto jin 5 ya 7 diet ki feeding avi nai ho payi hai wo 1 ya 2 din me purn kar lege..
3) dosto 19 ko agar counseling ka schedule( karykram) jari nai hota to fir contempt of court ke bare me nirnay liya jayega..
4) dosto aaj jrt me jo case thi usme counseling par stay nai huwa hai..niyukti par stay hai .next date 1 septmeber lgi hai.
5) aaj c.j ki court me ganga pradushan se judi ek janhit yachika ne jyada time le liya isliye siksha mitro ka case take up nahi huwa...next date 21 august
6) dosto apni counseling ki taiyari kare kyuki 25 august se counseling ke chance badh gye hai..lagbhag 65 se 70 dist ki feeding puri ho chuki hai..Ku6 5 ya 7 bache hai jo ek ya 2 din purn kar lege..thanx.
जिन नालायकों ने टेट का रोल नंबर 2011 के आवेदन पत्र में नहीं लिखा था उन्हें लात मार के उनका आवेदन निरस्त करना चाहिए, हद तो ये हो गई उन लोगों ने टेट की मार्कशीट की फोटो कापी भी नहीं लगाई थी।
ReplyDeleteअसल में ये वही फर्जी फार्म वाले हैं, जब टेट का अंक पत्र उनके पास है ही नही तो वो लगायेंगे कहा से।
अगर कोई एकाध ऐसे मिल भी जाते हैं जो फर्जी नहीं है उन्हें भी इस प्रक्रिया से बाहर कर देना चाहिए, फार्म में साफ साफ टेट रोल नंबर का कालम दिया गया था तो भरे क्यों नहीं? सच तो यही है होगा तो न भरते।
हा कुछ लोग इस पोस्ट पर शोर न करने लगना मैं ये प्रत्यावेदन फार्म की बात नहीं कर रहा ये 2011 में भरे हुए फार्म का मामला है।
हमें समझ में नहीं आ रहा जिसने फार्म भरने में इतनी बड़ी गलती की है तो उसके प्रति किस बात की सहानुभूति?
उसका आवेदन तत्काल निरस्त करना चाहिए।
मित्रों किसी का भी पत्र नहीं पढ़ना चाहिए , हा हा हा मज़ेदार है छोड़ो भाई , आप भी पढ़िए ?
ReplyDeleteपूर्व प्रेमी का पूर्व प्रेमिका को पत्र :-
अब तक भी प्रिय " प्यारी " ,
अनमने मन से थोड़ा सा प्यार --
तुमने सात महीने तीन दिन तक जो मुझसे प्यार किया, उसका दिल ओ जान से शुक्रिया। आशा है,पत्र मिलने तक तुमने नया प्रेमी जरूर पकड़ लिया होगा। उसके साथ अब डेटिंग पर भी जा रही होगी। हर प्रेमी को बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है। मैं भी स्ट्रगल कर रहा हूं। प्यार के ढाई आखर कमबख्त बड़े मुश्किल से पकड़ में आते हैं। मैंने भी तुम्हे मिस करने के बाद मुहल्ले की ही शीनो पर लंगर डालना शुरु कर दिया है। प्रेम का मेरा यह पांचवा प्रयास है। लेकिन इन प्रयासों ने मुझे एक सीख दी है। प्यारी , तुम तो जानती हो कि प्रेम शुरु करते ही कमबख्त लव लेटर लिखने पड़ते हैं। पता है न,मैने तुम्हे कितने पत्र लिखे ? पहले के दो प्रेम-प्रकरणों में भी लेटरबाजी करनी पड़ी। बड़ा झंझट है प्रेम मार्ग में। इसीलिए तुम मेरे समस्त प्रेम पत्र लौटा देना। तुम्हें लिखे उन प्रेम पत्रों पर वाइटनर पोतकर प्यारी की जगह शीनो लिख दूंगा। इससे मेरी मेहनत बच जाएगी। प्लीज़, प्लीज, प्लीज !
प्यारी ,तुम मेरी वह फोटो भी वापस कर देना। तुम तो जानती हो कि वही एकमात्र फोटो ऐसी है,जिसमें मै ठीक-ठाक दिखता हूं। वह मेरे पहले प्यार वाले दिनों की फोटो है। बड़ी कीमती है। मेरे प्रेम पत्रों के साथ मेरी वह फोटी भी भेज देना,ताकि मैं, शीनो को भेज सकूं।
और हां,अपने प्यार कांड में इन दिनों के दौरान मेरे द्वारा किए गए खर्च का हिसाब भेज रहा हूं। आशा है,तुम शीघ्र ही इस खर्च का भुगतान कर भरपाई करा दोगी,ताकि तुम्हें भी नए प्यार के लिए मेरी ओर से एनओसी जारी हो सके और मैं भी नए प्यार पर खर्च करना शुरु कर दूं। हिसाब इस प्रकार है: चाट पकौड़ी 896 रुपए,कोल्ड ड्रिंक्स २९३८ रुपए,स्नेक्स ५६४५ रुपए, जूस 3845 रुपए, फ़िल्म 1235 रुपए,चैटिंग 1499 रुपए,मोबाईल फोन वार्ता 2546 रुपए, पेट्रोल खर्च 4255 रुपए, गिफ़्ट 7850 रुपए। सकल योग 30,708 रुपए (अक्षर में : तीस हजार सात सौ आठ रुपए मात्र)। सुनो एक बार तुम्हारी मम्मी एडमिट हुए थी तब जो बिल मैंने भरा था वह मैं नहीं लूंगा आखिर प्यार , प्यार होता है
ReplyDeleteकृपया,ये रुपए मुझे शीघ्र भेजने की कृपा करना, ताकि मै, अपनी शीनो के प्यार में इन रुपयों को कुरबान कर सकूं। और हां,यदि तुम्हारे पास मेरे द्वारा दिए गए गिफ़्ट पड़े हों तो मै उन्हें आधी कीमत पर खरीदने को तैयार हूं। तुम उनका हिसाब बनाकर मेरी मूल रकम में से काटकर पुराने गिफ़्टों को भी भेज देना। इस पत्र के साथ तुम्हारे पूरे चार किलो तीन सौ ग्राम के वज़न के प्रेम पत्रों का पुलिंदा संलग्न है,ताकि तुम्हे भी प्रेम पत्र लिखने में परेशानी न उठानी पड़े। तुम्हारी वह सुंदर फोटो भी , मैं भेज रहा हूं,जो तुम अपने नए प्रेमी फँसगये लाल को दे सकती हो। तुम अपना हिसाब भी बता देना। वैसे तुम्हारा खर्च तो कुछ भी नही आया होगा। तुम हमेशा अपना पर्स तो भूल ही जाती थी। कमबख्त प्यार मे लड़कों की ही जेब ढीली होती है। खैर, बीते प्रेम पर कैसा अफ़सोस, जब नया भी पधार चुका है ? आशा है,तुम मेरा हिसाब जल्दी से जल्दी साफ़ करके मुझे नए प्यार में कूदने में मदद दोगी। तुम्हे सातवां प्रेम मुबारक हो।
तुम्हारा छठा पूर्व प्रेमी
हँसमुखी
Mai ap sbhi logo ko btana chahta hu ki PRATAPGARH...DIET me bade paimane pr dhandli ho rhi h jiska ek proof mere paa hai ki ek ladka jo tet 2011 me fail hai or usne 30/11/11 me us samay form ni dala tha pr jb court adesh pr bharti fir suru hui to wo diet me 6 lakh rs dekr 124 no ki farzi tet marksheet bna kr form back date se apply krk feeding bhi kra diya hai.is ladke ne kewal pratapgarh distt me hi form apply kiya hai or to or is ladke online hui suchi me koi bhi galti ni hui hai 100% correct feeding kraya hai ynha tk ki tetmarks bhi shi hai or mbl no bhi shi hai jbki or sbhi orignal candidate ka kuch na kuch galt hai ..ap sbhi tet fightero se nivedan hai ki is bat ko sereusly lete hue karwai krne ki kripa kre taki shi or pratiyogi student ka nuksan na ho ..............................us ladke ka detail is prakar hai .
ReplyDeleteAvedit jile ka name ...only pratapgarh
computer id ...3800073211
Categry ....obc art
सिपाही भर्ती के मामले में सरकार से जवाब तलब
ReplyDeleteआरक्षण नियमों को सही तरीके से लागू नहीं करने का आरोप
अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। यूपी पुलिस में सिपाहियों के 41,610 पदों के लिए हुई प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों में सही तरीके से आरक्षण लागू नहीं किए जाने के आरोपों पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी व पुलिस भर्ती बोर्ड से चार सप्ताह में जवाब तलब किया है। इस दौरान यदि नियुक्तियां की जाती हैं तो वह याचिका पर होने वाले निर्णय के अधीन होंगी।
न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने पूर्व सैनिक अरविंद चिकारा व अन्य तमाम अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर यह आदेश दिया। याचियों के अधिवक्ता विजय गौतम ने दलील दी कि प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती में आरक्षण नियमों का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है। शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों को जनरल मेरिट के आधार पर बुलाया गया है। जबकि भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में साफ तौर पर लिखा है कि प्रारंभिक लिखित परीक्षा का परिणाम राज्य की आरक्षण नीति के तहत जारी किया जाए । कहा गया कि आरक्षण हॉरिजांटल एवं वर्टिकल आधार पर देना है। मगर कोई आरक्षण लागू किए बिना सामान्य कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गई। नियमानुसार 27 प्रतिशत ओबीसी को, 21 प्रतिशत एससी और दो प्रतिशत एसटी को आरक्षण मिलना चाहिए। इसी प्रकार से दो प्रतिशत फ्रीडम फाइटर, एक्स सर्विस मैन को पांच प्रतिशत, होमगार्ड कोटा पांच प्रतिशत और महिलाओं 20 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। इन सब की अलग-अलग कट ऑफ मेरिट जारी होनी चाहिए थी। विभाग ने किसी प्रकार का रिजर्वेशन लागू किए बिना एक ही कट ऑफ मेरिट (149.4884 अंक) जारी कर दी। इसका अर्थ है कि तीन सौ अंक में से करीब 150 नंबर पाने सभी अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा के लिए सफल हैं। 28 जुलाई को घोषित परिणाम में 41610 पदों केसापेक्ष चार लाख 20 हजार
879 लोगों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया है। कुल आवेदकों की संख्या 22 लाख 24 हजार 687 थी। प्रदेश सरकार का कहना था कि आरक्षण अंतिम चयन के समय लागू किया जाएगा।
ReplyDeleteकोर्ट के निर्णय के अनुसार होंगी भर्तियां, चार सप्ताह में देना है जवाब
राज्य सरकार की नियमावली के तहत ही परीक्षा कराई गई। यह नियमावली सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई व्यवस्था के तहत राज्य सरकार ने बनाई है। आरक्षण की व्यवस्था प्रारंभिक, अंतिम परीक्षा या साक्षात्कार में नहीं होती है। पिछले दिनों पब्लिक सर्विस कमीशन ने एक परीक्षा में आरक्षण व्यवस्था लागू कर दी थी, जिसे लेकर खासा आंदोलन हुआ था।बोर्ड इस संबंध में अपना जवाब व शपथ पत्र समय से अदालत में दाखिल कर देगा।
-
अनिल अग्रवाल, आईजी पुलिस भर्ती बोर्ड
इन्टरनेट पर एक लड़का-लड़की चैट करते हुए
ReplyDelete…..
लड़का – “अपनी फोटो शेयर करो ना प्लीज !!!”
लड़की - कौन सी वाली कॉमन वाली कि स्पेशल वाली ?
लड़का ( खुशी से ) - कॉमन थोड़े ही हूँ मैं , स्पेशल वाली भेज !
लड़की – “ओके”
लड़का (फोटो देखकर) – “wow …. तुम कितनी ब्यूटीफुल और चार्मिंग दिखती हो …. ! क्या यूज
करती हो ?”
.
.
लड़की – “Adobe Photoshop
जहाँ एस. के . पाठक और जितेन्द्र सिंह मैनपुरी जी के अनुसार सरकार की मंशा साफ़ नही है और वो बिना अवमानना और आन्दोलन के कुछ नही करेगी वहीं श्री गणेश दिक्षित जी का मत है कि सरकार का रुख सकारात्मक है और 25 तक काउंसिलिंग शुरू हो सकती है ।
ReplyDeleteहमारा टेट नेतृत्व अपना 100% योगदान दे रहा है कि किसी भी तरह ये प्रक्रिया गतिमान हो लेकिन सरकार की मंशा जगजाहिर है और उसकी नियत जरा भी साफ़ नही है ।अगर प्रदेश अध्यक्ष जी की बात सही हो जाती है तो सोने पे सुहागा वरना ये लगभग तय है कि बिना अवमानना के हम कुछ भी हासिल नही कर सकते ।
हम सभी टेट मेरिट समर्थकों की तरफ से ये आग्रह है कि अपने पूरे संसाधनों का भरपूर प्रयोग करते हुए सरकार पर अवमानना की कार्यवाही की तैयारी अभी से प्रारम्भ कर दी जाय और एक जोरदार वकील के माध्यम से कोर्ट में सरकार की बखिया उधेडी जाए और ये मांग की जाए कि कोर्ट एक विशेष प्राधिकारी के माध्यम से अपनी देख-रेख में ये भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराये क्यूंकि अब सरकार पर रंच-मात्र भी भरोषा नही है । अन्यथा की स्थिति में हमे अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति प्रदान किया जाए ।
दोस्तों मेरा यह पोस्ट एक बेरोजगार और सिस्टम से पीड़ित हर एक नौजवान के अन्तार्त्मा की आवाज़ है । अवमानना में जो भी खर्चा आएगा हम सभी मिलके वहन करेंगे लेकिन एक टॉप-मोस्ट वकील हो और इस मुलायम पुत्र को कोर्ट में इसकी औकात बताये ।अब इससे कम पर कुछ भी मंज़ूर नही होना चाहिए क्यूंकि हम लोग बहुत ठगे जा चुके हैं ।अगर अब भी सरकारी नुमाइंदों की मीठी-मीठी बातों से पेट भरते रहे तो हमारे हाथ कुछ भी नही आएगा कुछ भी नही
ReplyDeleteAUR ADHIK JAANKAARI KE LIYE
ReplyDeleteLEKHPAL
WALI NEWS PAR CHALE AAYEN............
एक बार एक बादशाह को एक
ReplyDeleteलड़की पसंद आ गयी। उस
लड़की का बाप सुनार था, बादशाह ने
सुनार को दरबार में आने के लिए
बुलावा भेजा।
चार दिन गुजरने के बाद भी सुनार
बादशाह के दरबार में
नहीं आया तो बादशाह ने सुनार
को गिरफ्तार करने के लिए अपने
सिपाही भेज दिए।
जब सिपाही सुनार के घर पहुंचे
तो घर को ताला लगा हुआ था। बादशाह
ने सिपाहियों को हुक्म
दिया कि सुनार को ढूँढो।
सिपाहियों ने सुनार को हर जगह ढूँढा,
लेकिन वो उनको कहीं नहीं मिला,
फिर उन्होंने एक तरकीब
निकाली और ऐलान
किया कि जो भी सुनार को ढूँढने में
मदद करेगा उसे एक
किलो सोना दिया जाएगा, फिर
भी सुनार नहीं मिला।
फिर ऐलान
किया गया कि जो भी सुनार
को छुपने में मदद करेगा उसे
फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा, फिर
भी सुनार नहीं मिला, और
सिपाहियों का सुनार को ढूँढने में
सारा वक़्त ऐसे ही बर्बाद हुआ जैसे आप
का इस को पढने में हुआ.... जिस
का कोई मतलब नहीं है।
हँसना मत, गुस्सा भी मत करना मेरे
साथ भी ऐसे ही हुआ था। आप
भी किसी और के साथ ऐसा करके
बदला ले सकते हैं।
बात पते की ......!
ReplyDelete!
!
!
क्या आप टेटवीरो ने कभी ये सोचा है की सरकार की इतनी कुटिल जटिल चालो फ़िज़ूल की फीडिंग आदि को झेलने के लिए हम और हमारे नेता इतने विवश क्यों ??
ढेर सारे आरोपों के बाद भी हमारे नेता मौन क्यों ??
और सारी असलियत जानते हुए भी कभी diet तो कभी scert के चक्कर काटने को मजबूर क्यों ??
आन्दोलन की बार बार घोषणा होती है परन्तु हर बार स्थगित करने को विवश क्यों ???
कोर्ट में अवमानना का केस करने में भी न नुकुर क्यों ??
इसका मुख्य कारण हमारा संगठन है जो े शिक्षा मित्रो की तरह संगठित नही है ।। कोई घर से बाहर निकलना नही चाहता कोई आर्थिक सहयोग नही करना चाहता ।।
शायद यह बुद्धिजीवियो का संगठन है और बुद्धिजीवी कुछ ज्यादा ही दिमाग चलाते हैं ।। अगर हाथ पैर चलाते तो अब तक भर्ती हो जाती ।
खलील जिब्रान ने कहा था कि शिक्षित व्यक्ति आत्मकेंद्रित हो जाता है वो सिर्फ अपनी और अपने परिवार की चिंता करता है । और यह शिक्षा का दोष है ।।
शायद हम सब इसी दोष से ग्रस्त भी हैं।।
आज हमारे लीडर्स जो कुछ भी कर रहे है वो मजबूरी में कर रहे है आन्दोलन की सिर्फ धमकी दे सकते हैं उसी से काम चला रहे हैं ।
अवमानना के लिए फंड नही है उसकी भी सिर्फ धमकी ही दे सकते है ।।
मै दावे के साथ कह सकता हूँ की अगर आन्दोलन हो जाये तो 80% fb के वीर ढूढे नही मिलेंगे ।।
ReplyDeleteकिसी किसी ग्रुप पर तो 30 से 35 हजार लोग जुड़े हैं अगर इतने ही लोग सडक पर आ जाये तो भर्ती कल से ही शुरू हो जाये लेकिन मै 3 जून का लखनऊ आन्दोलन देख चूका हूँ और मुझे अंदाज़ा हो गया है ।।
और अभी देख भी रहा हूँ की अवनीश भैया कितने जिलो की डाइट पर जा रहे हैं फीडिंग के लिए ।। अरे हमसे अपना अपना जिला नही सम्हल रहा और ऊँगली उठा रहे हैं नेताओ पर ।।
अगर हम सब संकल्प लें और अपने लीडर्स को भरोसा दिलाये कि हम 30से 40 हजार की भीड़ जुटा लेंगे ।। अवमानना के लिए भी 4से 5 लाख रूपये जुटा लेंगे तो मुझे पक्का यकीन है कि वो कल से ही अपना रुख बदल देंगे और ज्यादा साहस व वजन के साथ अपनी बात रख पाएंगे ज्यादा उचित निर्णय ले पाएंगे ।।।
जय हिन्द जय टेट मेरिट
वतन से इश्क़ है तो सोच भी रंग लो, तिरंगे मेँ।
ReplyDeleteफ़क़त झंडा लगाने से कहाँ मिलती है आज़ादी॥
गली के कुत्ते जवानी के दिनों में भले ही एक दुसरे के कट्टर शत्रु हों,
ReplyDeleteकिन्तु बुढापे में खाज- खुजली से ग्रस्त, बेदम और बेकार होते ही वे दोस्त बन कर एक दुसरे के सड़े जख्म चाटने लगते हैं.
!
!
!
!
!
!
नोट :
!
!
!
!
!
इस पोस्ट का लालू और नीतिश कुमार से कोई सम्बन्ध नहीं है।
सहन शीलता की भी एक सीमा होती है मित्रो...
ReplyDeleteये स्पष्ट हो चूका है की जो कुछ भी अब तक हुआ वो टाइम पास और छलावा था।
अब 31 अगस्त सर पे आते देख हमे तारीखे तो पकड़ा दी गई है वो भी मौखिक ये जानते हुए की उनका छलावा अब सामने आ चूका है।
तो मित्रो डाइटो पर दवाब और इंतजार बस 18 तक।
19 को जब हमारा लखनऊ टेट मोर्चा संशोधित g.o. के लिए scert पहुचे और यदि g.o. नही मिलता है तो उसी दिन scert की घेराबंदी कर ली जाये और पुरे प्रदेश से टेट मोर्चा को सन्देश दिया जाये scert पहुचने के लिए।
19 से scert पर लगातार धरना चलेगा जब तक काउंसलिंग शुरू नही हो जाती तब तक पीछे नही हटेगे।
उधर contempt भी file किया जाये।
घेर लो इन्हें हर तरफ से कही से मौका न दो।
टेट मोर्चा संगठन में कितनी शक्ति है ये अब इन्हें दिखा देना है।।।
I proud to b an Indian and shame on politics of Indian, kya melega in netao ko hmara future brbad kr k, agar sbhi berojgar ek saath ho jaye to UP govt. ki to ma behan ho jayegi
ReplyDeleteआँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
ReplyDeleteजब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।
हट जाएगा रेडियो भी
ReplyDeleteएक कार्यक्रम में पोस्टर से जुड़े सवालों के जवाब
देते हुए आमिर ने कहा कि यह हमारा एक प्रयोग
था जो कि लोगों को पसंद आ रहा है। सबसे मजेदार
बात उन्होंने यह कही कि जो पोस्टर 19 अगस्त
को आने वाला है उससे रेडियो भी हट जाएगा। आप
कल्पना भी नहीं कर सकते कि यह पोस्टर फिर
कैसा दिखने वाला है। आमिर खान पहले से
ही न्यूडिटी के आरोप झेल रहे हैं।
सरकारी नौकरी पाया हुआ
ReplyDeleteकुंवारा लडका उस सुपरहिट हीरो की तरह
होता है,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जिसे हर डायरेक्टर (बाप) अपनी मूवी (बेटी) के
लिये हीरो लेना चाहता है।
समस्त बन्धुओँ को (उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त) स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
ReplyDeleteअगर मुल्ला M
ReplyDeleteबिना अटके साफ़ साफ़
'भारत रत्न' बोल कर दिखा दें..
तो मैं भी उन्हें भारत रत्न देने के पक्ष में हूँ......................
A Friendship Story:
ReplyDelete1st Frnd: Dekh Maine Naya Mobile Liya.
2nd Frnd: Waah, Chal Party De, Me Tuje Gift Dunga.
Shaamko Wo Hotel Gaye(aftr Dinner)
2nd: Tumne Hotel Me Khane Ka Intzam Kaise Kiya?
1st Frnd: Mobile Bechke, Teri Khushi Se Badhkar Thodi Kuch Hai?
2nd Frnd: Saale, Muje Pata Tha, Tu Aisa Hi Karega, Maine Tera Becha Hua Mobile Us Dukan Se Le Liya Tha..
Le Teri Gift!
"Zindagi Me Dost Nahi, Dosto Me Zindagi Hai".
in nalayako ko koi paia na. Ye sirf apni jeb bharna jante h.
ReplyDeleteमैंने बहुत सोचा लेकिन हर बार इसी निष्कर्ष पर पहुँचा कि शिक्षा मित्रों का विरोध करने से फायदा सिर्फ एकडमिक लोगों का ही होगा जो हमारे दुश्मन नंबर एक हैं, मैं चाहता हूँ शिक्षा मित्र टेट पास करके एक योग्य शिक्षक बनकर अपना काम करें। बाकी मामला कोर्ट में चल रहा है।
ReplyDeleteहाँ बिना टेट पास किये किसी शिक्षा मित्र का समायोजन नियम के विरुद्ध है और शिक्षा की गुणवत्ता के खिलाफ उठाया गया कदम है, इसके लिए राज्य सरकार दोषी है जिसको टेट के नाम से भी डर लगता है।
मैं एक बार एकडमिक वालों से पूछना चाहता हूँ वो क्यों नहीं शिक्षा मित्रों के समायोजन के खिलाफ कुछ करते हैं? अपने नेता लोगों से यह क्यों नहीं कहते कि टेट मेरिट के खिलाफ लड़ने से अच्छा शिक्षा मित्रों के खिलाफ लड़ें, क्योंकि अगर शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द होता है तो इन सभी पदों पर समायोजन बी•एड• वालों का ही होगा और जब बी•एड• वालों का भला इस सरकार द्वारा होगा तो जाहिर सी बात है एकडमिक आधार पर ही होगा, अगर शिक्षा मित्रों के समायोजन को रोकने का सीधा लाभ एकडमिक वालों को मिलेगा तो कपिल और उसकी टीम एकडमिक वालों की वास्तविक भलाई के लिये कोर्ट में क्यो नही लड़ाई लड़ रही है।
ReplyDeleteमुझे मालूम है कुछ लोगों को मेरी बातों से यह लग रहा होगा कि मैं शिक्षा मित्रों का पक्ष ले रहा हूँ लेकिन ऐसा कुछ नहीं है बिना टेट पास किये हुए किसी के भी सहायक अध्यापक बनने पर मेरा हमेशा सैद्धांतिक विरोध रहेगा। लेकिन मैं उनके खिलाफ या किसी भी ऐसे समूह के खिलाफ कभी नहीं लड़ूंगा जिससे सीधा फायदा एकडमिक वालों का हो, ये एकडमिक वाले दो मुहा सांप है कोई भी ऐसा काम भूल कर भी नहीं करूँगा जिससे इनका फायदा हो।
ReplyDeleteआज तीन सालों से हमारी जिंदगी को नरक के जैसे बनाने वालों को मैं अपना दुश्मन नंबर एक मानता हूँ, मैं अपने 16 भाई बहनों की हत्या जिसको आप लोग आत्महत्या कहते हो वो कभी नहीं भूल सकता, 4 फरवरी 2012 को 3 बजे से पहले तक हम सभी एक जिंदा लाश के समान बन गए थे उस दर्द को मैं कभी नहीं भूल सकता, जिस दिन एकडमिक के आधार पर भर्ती का विज्ञापन ला कर हमारे हक को अन्याय पूर्वक हमसे छीना गया और उस समय उनके द्वारा हम लोगों का किया गया अपमान मैं कभी नहीं भूल सकता। ये इंसान नहीं है ये भेड़िया है असुरों की प्रजाति के है इनके प्रति किसी प्रकार की हमदर्दी इनकी घटिया मानसिकता को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
हमारे हक का निवाला छीनने में इन्हें थोड़ी सी शर्म नहीं आयी थी
अगर आज हमारे देश की न्यायपालिका ईमानदार और मजबूत न होती तो ये एकडमिक वाले सरकार के साथ मिलकर अब तक हमारे कफन और कब्र की व्यवस्था भी कर दिए होते, इसलिए मैं शिक्षा मित्रों के खिलाफ खुल कर नहीं बोल पाता यही एक कारण है जो मुझे रोक देता है।
ReplyDeleteमुझे न्यायपालिका का पूरा विश्वास है शिक्षा मित्रों के मामले में वे उचित निर्णय लेगी, वो ऐसा कोई निर्णय नहीं लेगी जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़े।
अपने स्कूल के दौर में स्वतंत्रता दिवस वाकई में त्यौहार जैसे ही मनाया जाता था, एक दिन पहले से अपन स्कूल ड्रेस चकाचक इस्त्री किया करते, और इस्त्री करते वक़्त इसबात का ख़ास ख्याल रखा जाता था कि, ड्रेस में डबल क्रीज़ ना बनने पाये, फिर जूतो में क्रीम पॉलिश लगा के ब्रश मार मार के जूतेचेरी पॉलिश के ऐड में आने वाले जूतो से भी ज्यादा चमकाए जाते थे,
ReplyDeleteपंद्रह अगस्त की सुबह से नहा धोके अपनी साइकिल वाली सवारी पे बिना बस्ते के निकल पड़ते थे स्कूल के लिए, और अपना मानना था साइकिल के पीछे अगर बस्ता ना लटका को तो साइकिल भी फ़ेरारी जैसे फर्राटे से भागती है, सुबह सुबह सारे चौक चौराहो पे बजते हुए देशभक्ति गाने सुनते और ध्वजारोहण की तैयारियां देखते हुए स्कूल जाने का मज़ा ही कुछ और था, स्कूल पहुँच के लाइन में लग के ध्वजारोहण के बाद एक सुर में राष्ट्रगान गाना, और कभी भाषण देने का मौका मिले तो डरते हकलाते भाषण देने के बाद भी प्राइम मिनिस्टर वाली फीलिंग आ ही जाती थी,
फिर अपना ही कोई दोस्त नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की तो कोई बालगंगाधर तिलक की ड्रेस में स्टेज में आता, और उनका ध्येय वाक्य बोल जाता
"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा"
"स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा"
फिर एक लाइन में लग के छोटे छोटे पैकेट में बूंदी और सेव मिलने के बाद तो जीवन सार्थक सा लगने लगता था, गज़ब का जज़्बा होता था स्वतंत्रता दिवस मनाने का...
और घर जाने से पहले हमारे गुरूजी सबको समझाते थे कि, इस आज़ादी की बहुत बड़ी कीमत चुकाई है हमने, देश के लाखो लोगो की शहादत के बाद ये आज़ादी मिली है, इसलिए ये जज़्बा आने वाली पीढ़ियों में भी जगाये रखना,
ताकि वो 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाये, नेशनल हॉलिडे के रूप में नहीं..
People say. No 'Sorry' and No 'Thanks' in Friendship or in a relationship but, Experience says that only these two words save the relationships..
ReplyDeleteaazadi ke is mefhil mein,
ReplyDeletejahaan shahaadat ki aag thi..
aaj kahin kho gayi hai wo baat,
jo humari desh ki buniyaad thi..
kya khub ladi mardaani wo..
kya khub lade wo bashinde the..
is desh ke liye maarne ko,
marne ko wo tatpar rehte the..
aazadi ke is mefhil mein,
jahaan shahaadat ki aag thi..
aaj kahin kho gayi hai wo baat,
jo humari desh ki buniyaad thi..
kya soch ke bhagat ne,
fasi ko gale lagaya tha..
kya soch ke aazad ne,
apne ye naam karaya tha..
aazadi ke is mefhil mein,
jahaan shahaadat ki aag thi..
aaj kahin kho gayi hai wo baat,
jo humari desh ki buniyaad thi..
jaha mahatma ne duniya ko,
ek naya paath padaya tha..
aur desh ko ek karke,
angrezo ko sabak sikhaya tha..
aazadi ke is mefhil mein,
jahaan shahaadat ki aag thi..
aaj kahin kho gayi hai wo baat,
jo humari desh ki buniyaad thi..
lala dukhi hai, tilak dukhi hai,
dukhi sabhi shaheed hai,
humko ek dusre se ladte dekh,
shayad ye koste sabhi hai,.
mere dosto, ab hume is desh ki,
uska khoyi pehchaan dilaani hai..
fir hume dilani hogi yaad,
jo humare desh ki buniyaad thi..
ek hokar, dekar ek duje ka sath,
ladenge sath , marenge sath..
jashn manaenge hum aazadi ka,
apne sabhi deshwasiyo ke sath...
VANDE MATRAM...JAI HIND..!!!!
सरकार किसी करिस्मे का इन्तजार कर रही है, जैसे कि पृथ्वी किसी तारे से लड जाये , प्रलय आ जाये या हिम युग आ जाये ....
ReplyDelete!
!
!
!
!
और भर्ती ना करनी पडे! !
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
आमीन !!!
AUR ADHIK JAANKARI KE LIYE YAHAAN PAR CHALE AAYEN.............
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
Lekhpal Recruitment राजस्व परिषद करेगा छह हजार लेखपालों की भर्ती
दोस्तों सबसे पहले आप सभी को 68 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDeleteआज दुःख होता है यह देखकर कि भारत जो कभी भारतियों के लिए सर्प्रथम प्रिय था आज इस स्वार्थ के वशीभूत होकर हुम अपने कर्तव्यों को भूल चुके हैं
हम अपने आप में जीने लगे हैं
दुःख होता है आज हमारी आने वाली पीढ़ी उन देशभक्तों के नाम तक नहीं जानती जिनकी वजह से हमें ये बेसकीमती आजादी हासिल हुई है उनके फोटो को पहचानना तो दूर की बात है
मगर इसका दोष हम उन्हें नहीं दे सकते हैं इसके लिए दोषी हम स्वयं हैं
आज कितने माँ- बाप ऐसे हैं जो अपने बच्चों को आजादी के बारे में और देशभक्तों के बारे में बताते हैं
मुझे नहीं लगता आज देश में 5% घर भी ऐसे होंगे जहाँ शहीद देशभक्तों के फोटो लगे होंगे
हाँ देश को पथभ्रष्ट करने वाले फ़िल्मी कलाकारों के फोटो जरुर 85 % घरों में जरुर मिल जायेंगे
दोस्तों इस दीपावली पर जब मैं मार्किट में गया तो मैंने एक दुकानदार से देशभक्तों के फोटो मांगे तो हसकर बोला कि भाई जी आजकल कौन खरीदता है उनके फोटों को सुनकर कितना दुःख हुआ मुझे बयाँ नहीं कर सकता हूँ
दोस्तों समय निकालिए कुछ अपने बच्चों के लिए भी उन्हें बताइए इस देश के इतिहास के बारे में भी
आज हमारी सबसे बड़ी श्रधांजलि उन शहीदों को यही होगी
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशाँ होगा
जय हिन्द जय भारत
देश के शहीदों की जय
ye sub kya ho rha h 4 month me to 4 bharti ho jati .....agr 10 din ka time dete to online new form bhre ja skte the .....bar bar form ki feeding ....
ReplyDeletekyu bevakuf bna rhi h govermnt hmara ........
शुभ संध्या मित्रों
ReplyDeleteलड़ाई कोर्ट और जमीन दोनों पर लड़ना है, जैसा कि कल सचिव ने भी कहा है कि 19 अगस्त को जीओ और 25 अगस्त से काऊंसलिंग है
लेकिन अगर सचिव उक्त तारीख को जीओ नही जारी करता है तो फिर समझ लेना कि वो हमें बेवकूफ बना रहा है,
तब ऐसी परिस्थिति में टी ई टी मोर्चा को 2 काम करना ही होगा
1- सरकार पर अवमानना केस
2- महाआंदोलन
केवल अवमानना से सरकार को बहाना मिल जाएगा, और सरकार लगभग 2 महीना कोर्ट नोटिस का जबाव दिए बिना आराम से बिता देगी,
ReplyDeleteइसलिए अवमानना के साथ एक महाआंदोलन नितांत आवश्यक है, जिसकी घोषणा अगर मोर्चा आज या कल कर दे और सभी समाचार पत्रो मे निकलवा दे तो बहुत ही अच्छा है ताकि सरकार, सचिव और निदेशक पर दबाव बने
धन्यवाद मित्रों
कुछ सूत्र जो याद रक्खे.....!
ReplyDelete1.चाय के साथ कोई भी नमकीन चीज
नहीं खानी चाहिए।दूध और नमक का संयोग
सफ़ेद दाग या किसी भी स्किन डीजीज को जन्म
दे सकता है, बाल असमय सफ़ेद होना या बाल
झड़ना भी स्किन डीजीज ही है।
चाय के साथ ककड़ी खीरा भी कभी मत खाएं।
2.सर्व प्रथम यह जान लीजिये कि कोई
भी आयुर्वेदिक दवा खाली पेट खाई जाती है
और दवा खाने से आधे घंटे के अंदर कुछ
खाना अति आवश्यक होता है,
नहीं तो दवा की गरमी आपको बेचैन कर देगी।
3.दूध या दूध की बनी किसी भी चीज के साथ
दही ,नमक, इमली, खरबूजा,बेल, नारियल, मूली,
तोरई,तिल ,तेल, कुल्थी, सत्तू, खटाई,
नहीं खानी चाहिए।
4.दही के साथ खरबूजा, पनीर, दूध और खीर
नहीं खानी चाहिए।
5.गर्म जल के साथ शहद
कभी नही लेना चाहिए।
शहद के साथ मूली , अंगूर, गरम खाद्य या गर्म
जल कभी नहीं।
6.ठंडे जल के साथ घी, तेल, खरबूज, अमरूद,
ककड़ी, खीरा, जामुन ,मूंगफली कभी नहीं।
7.खीर के साथ सत्तू, शराब, खटाई,
खिचड़ी ,कटहल कभी नहीं।
8.घी के साथ बराबर मात्र1 में शहद भूल कर
भी नहीं खाना चाहिए ये तुरंत जहर का काम
करेगा।
9.खरबूज के साथ दूध, दही, लहसून और
मूली कभी नहीं।
10.तरबूज के साथ
पुदीना या ठंडा पानी कभी नहीं।
11.चावल के साथ सिरका कभी नहीं।
कुछ चीजों को एक साथ खाना अमृत का काम
ReplyDeleteकरता है जैसे-
1.खरबूजे के साथ चीनी
2.इमली के साथ गुड
3 गाजर और मेथी का साग
4 बथुआ और दही का रायता
5 मकई के साथ मट्ठा
6 अमरुद के साथ सौंफ
7 तरबूज के साथ गुड
8 मूली और मूली के पत्ते
9 अनाज या दाल के साथ दूध या दही
10 आम के साथ गाय का दूध
11.चावल के साथ दही
12,खजूर के साथ दूध
13.चावल के साथ नारियल की गिरी
14, केले के साथ इलायची
क्या हम सच मे आज आजाद है
ReplyDeleteक्या आप रियल मे आजादी का जशन मना रहे है
या आप पल~पल हर पल गुलामी ओर शोषण का दंश झेल रहे है
बैरोजगारी , आर्थिक शोषण , मानसिक शोषण, ओर शारारिक शोषण के दंश को हम हर पल झेल रहे है
लेकिन फिर भी आजादी का जशन मना रहे है !
टेट पास भाईयो का तो ओर भी बुरा हाल है
कैसे ?
यह आप खुद जानते है
आज शिक्षा मित्र ओर बी.टी.सी वाले जौयनिंग ले रहे हमे क्या मिला बाबा जी का ठुल्लु
यानि कोर्ट के चक्कर,
पैसा बरबाद मिला क्या ?
तारिख पे तारिख
गलती किसकी ?
यह गलती सिर्फ ओर सिर्फ हमारी है
कैसे ?
हम सब जानते है कि ३१ मार्च २०१५ के बाद पूरे भारत मे बी.एड वालो को १ से ५ तक के विधालयो मे साहयक अध्यापक के रूप मे न्युक्त नही किया जायेगा
ReplyDeleteओर हम आपस मे टेट ओर अकेडमिक मेरिट को लेकर लडते रहते हे लेकिन इस कुत्ते बिल्ली की लड़ाई मे बन्दर ( शिक्षा मित्र) मलाई खा रहे है
जबकि हम जानते है कि ३१ मार्च २०१५ के बाद पूरे भारत मे बी. एड वोलो को साहयक अध्यापक के रूप में न्युक्त नही किये जायेंगे
लेकिन हम टेट~अकेडमिक की लडाई लडते रहते है
यदि हम चाहते तो तो अब तक नौकरी मिल गयी होती
जब अब कभी बी.एड वालो को नही लिया जाना तो इस समय खाली सभी पद बी.एड वालो से भरे जाने चाहिये
ReplyDelete.
ReplyDelete.
D
E
V
.
.
P
R
I
Y
A
.
.
9
8
.
.
एक उम्र से हूँ तेरी यादो की क़ैद में ..!!
शायद मेरी ज़िन्दगी में कोई 15 अगस्त नही..
जिस दिन तिरंगे बेचने को सड़क पर कोई बच्चा ना मिले,
ReplyDeleteसमझ लेना हम 'आज़ाद' हो गए...
ब्रह्माण्ड में एक ऐसी शक्ति है जो आपको आपके माता पिता से, मित्रों से या जीवनसाथी से भी अधिक प्रेम करती है। एक क्षेत्र है, एक ऊर्जा है जो आपका ख्याल रखती है। केवल शांत रहना है।
ReplyDeleteइन अशिक्षमित्रो का इलाज करने का समय आगया है
ReplyDeleteइनके ताने और धमकियाँ अब सही नही जाती
हम टीईटी 72825 वाले अगर सौ सौ रुपये का भी सहयोग कर देँगे
तो उत्तर प्रदेश के नौनिहाल गर्त मे जाने से बच जायेगे
और टीईटी वालो के लिये प्रथमिक के रास्ते खुले रहेगे
इस बार लाल किले में जो पहली बार हुआ -
ReplyDelete1.बुलेट प्रूफ केबिन-
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपना भाषण बुलेट प्रूफ केबिन में नहीं दिया. मोदी ने करीब एक घंटे का अपना भाषण बुलेट प्रूफ केबिन में देने की बजाय खुले में दिया.
2. बिना लिखा भाषण-
प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने लालकिले से बिना लिखा हुआ भाषण दिया. इससे पहले देश के प्रधानमंत्री लालकिले पर पढ़कर भाषण देते थे.
3.सुरक्षा घेरा तोड़ा-
प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण देने के बाद सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए बच्चों से मुलाकात की. इससे पहले यह कभी नहीं देखा गया है कि लालकिले पर मौजूद बच्चों से देश का कोई प्रधानमंत्री मिला हो.
4.प्रतिभा आडवाणी ने गमला किया ठीक-
स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल कृष्ण आडवाणी मोदी की बेटी प्रतिभा उनके साथ पहली लाइन में बैठी हुईं थी. पास में एक गमला गिरा हुआ था, जिसे प्रतिभा ने खुद अपने हाथों से ठीक किया.
5.जावड़ेकर भाषण करते रहे नोट-
प्रधानमंत्री मोदी लालकिले से बिना पढ़े भाषण देते रहे और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मोदी का पूरा भाषण नोट-पैड पर नोट करते रहे.
6. मोदी की पगड़ी-
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में जो पगड़ी पहन रखी थी, वो पगड़ी मोदी को गुजरात के प्रभारी और राजस्थान से जुड़े वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर ने तैयार कर उन्हें पहनाया था. केसरिया रंग की इस पगड़ी को जोधपुर के त्रिपुलिया बाजार से खरीदा गया और विमान से दिल्ली पहुंचाया गया. पीएम आवास से इस पगड़ी को लेकर एक सहायक माथुर के घर ले गया.
7.वंदे मातरम-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण खत्म करने के बाद वंदे मातरम के नारे लगाए. लालकिले की प्राचीर से बीते सालों में यह देखने को नहीं मिला है कि किसी प्रधानमंत्री ने लालकिले से भाषण खत्म होने के बाद वंदे मातरम का नारा लगाया हो.
आजादी महसूस होनी चाहिए और जो महसूस न हो वो आजादी कैसी
ReplyDelete● ‘सौ चूहों की अपेक्षा एक शेर का शासन उत्तम है’ यह किसने
ReplyDeleteकहा था— वॉल्टेयर का
● ‘कानून की आत्मा’ की रचना किसने की— मॉटेस्क्यू
● माप-तौल की दशमलव प्रणाली का शुभारंभ कहाँ से हुआ —
फ्रांस से
● सांस्कृतिक राष्ट्रीयता का जनक किसे कहा जाता है— हर्डर
को
● नेपोलियन फ्रांस का राजा कब बना— 1804 ई.
● नेपोलियन के पिता का नाम क्या था— कार्लो बोनापार्ट
● आधुनिक फ्रांस का जनक किसे कहा जाता है— चार्ल्स डे
गॉल
● इंग्लैंड को ‘बनियो का देश’ किसने कहा था— नेपोलियन ने
● ‘राइट्स ऑफ मैन’ के लेखक कौन हैं— टॉमस पेन
● ‘मदर’ की रचना किसने की— मैक्सिको गोकी
● ‘गुलाबों का युद्ध’ कब हुआ— 21 अक्टूबर, 1805 ई.
● मैग्नाकार्टा की घोषणा कब हुई— 1215 ई.
U know
Q. संविधान का ‘मैग्नाकार्टा’ किसे कहा जाता है ?
Ans» मौलिक अधिकार
मित्रों मैं भी आप लोगों की तरह टेट पास अभ्यर्थी हूँ
ReplyDeleteमुझे जो सूचना मिलती है उसे आप लोगों तक पहुँचा देता हूँ
काऊँसलिंग की सूचना 25/26/27 अगस्त को मैने जब बताई थी तो बहुत लोगों ने मुझे गालियां दी थी,
लेकिन मैं उन पर ध्यान न देकर अपने काम मे मस्त रहा।
वादा है आप लोगों से काऊँसलिंग के दिन ही अपनी पहचान उजागर कर दूँगा
जय टी ई टी
लोग कहते हैं की पत्थर नही रोते हैं ,
ReplyDeleteहमने पहाड़ों से दरिया निकलते देखे हैं .
बालों की क्या बात करते हो हुज़ूर ---
ReplyDeleteअब तो उम्र सफ़ेद हो गयी ---------
जिंदगी थी पास पर समझने मे कलेन्डर पलट
गये-----
आईये हम सभी टेटियन आज संकल्प लें
ReplyDeleteकि....
1-हम सभी तब तक चुप नही बैठेंगे जब
72825 पदों पर बहाली सम्पूर्ण न हो जाये।
2-कांटेम्प्ट आफ कोर्ट
की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे
ताकि सरकार को कोई मौका न मिल सके।
3-विद्यालयों में
भावी पीढी को अच्छी शिक्षा दें ताकि वह
अपने अंक पत्रों के जगह अपने ज्ञान
का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में
अपना योगदान दे सके।
4-टेट मेरिट की मशाल को जलाये रखेंगे
ताकि आने वाली पीढी का मार्गदर्शन
हो सके..
हमें ऐसी पीढी तैयार करनी है
जो समाज में प्रतिस्पर्धात्मक हो न
कि अंक पत्रों पर नौकरी की मांग कर राष्ट्र
का सर नीचा करे।
5-शिक्षा-शत्रु जैसे वाक्य अब सुनने
को न मिले।
सरकार जब अपनी वकालत दिखाती है
ReplyDeleteतो सारी तारीखे ,सारे के सारे स्टे
कोर्ट कचहरी
धरी की धरी रह जाती है ।
और सरकार ये ताकत शिक्षा मित्र ,उर्दू
भर्ती,
मे ये तिकत दिखा चुकी है ।....जल्दी -
जल्दी
कागज तैयार करो तीसरी काउसिंलिंग
की डेट
19 -20 ही है अभी बडी नही है।
72825 के सम्बन्ध एक सुचना प्राप्त हो रही है कि प्राइमरी की काउंसलिंग की अब तैयारी कर ली गयी है, संभवत: 23 से 25 के मध्य प्रथम काउन्सलिंग शरू कर दी जाएगी, सचिव संजय सिन्हा जी दिल्ली में है जो कि अवमानना से बचने के रास्ते की खोजबीन में गए है, साथ ही ये भी राय लेने गए है कि भर्ती में और कितना विलम्ब संभव हो सकता है, जो अवमानना ना हो, अब उन्हें क्या राय मिलती है, इस पर बहुत कुछ निर्धारित है, अन्यथा काउंसलिंग की तैयारी करे । जो पता लगा आपको बता दिया है, कोई गारंटी कार्ड ना मांगे ।। 15 अगस्त के बाद हमेशा ही सुकून भरे दिन आते है,,
ReplyDeleteइसी उम्मीद के साथ
।। जय हो ।
शिक्षामित्रो की तारीख 1 दिन बढ़ी
ReplyDeleteअब अगली सुनवाई-------22 अगस्त
टेट मेरिट भाईयो को हर समय तन, मन, धन से हर समय साथ देने वाले भाई
ReplyDeleteश्याम देव जी को
स्वतंत्रता दिवश की शुभकामना
आमिर की फिल्म PK के खिलाफ याचिका खारिज
ReplyDeleteबडी बहन शरिका जी को
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवस की शुभकामना
बिपुल महैश्वरी भईया को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना
ReplyDeleteकोई टोपी तो कोई
ReplyDeleteअपनी पगड़ी बेच देता है..
मिले अगर भाव अच्छा, जज
भी कुर्सी बेच देता है,
तवायफ फिर भी अच्छी, के
वो सीमित है कोठे तक..
पुलिस वाला तो चौराहे पर वर्दी बेच
देता है,
जला दी जाती है ससुराल में अक्सर
वही बेटी..
के जिस बेटी की खातिर बाप
किडनी बेच देता है,
कोई मासूम लड़की प्यार में कुर्बान है
जिस पर..
बनाकर वीडियो उसका,
वो प्रेमी बेच देता है,
ये कलयुग है, कोई भी चीज़ नामुमकिन
नहीं इसमें..
कली, फल फूल, पेड़ पौधे सब
माली बेच देता है,
किसी ने प्यार में दिल हारा तो क्यूँ
हैरत है लोगों को..
युद्धिष्ठिर तो जुए में
अपनी पत्नी बेच देता है...!!
धन से बेशक गरीब रहो
पर दिल से रहना धनवान
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है
"सुस्वागतम"
और महल वाले लिखते है "कुत्ते से
सावधान"
ऊपर गगन विशाल नीचे गहरा पाताल
ReplyDeleteबीच में धरती वाह मेरे मालिक तू ने किया कमाल
अरे वाह मेरे मालिक क्या तेरी लीला
एक फूँक से रच दिया तू ने
सूरज अगन का गोला
एक फूँक से रचा चन्द्रमा
लाखों सितारों का टोला
तू ने रच दिया पवन झखोला
ये पानी और ये शोला
ये बादल का उड़न खटोला
जिसे देख हमारा मन डोला
सोच सोच हम करें अचम्भा
नज़र न आता एक भी खम्बा
फिर भी ये आकाश खड़ा है
हुए करोड़ो साल मालिक
तू ने किया कमाल
तू ने रचा एक अद्भुत् प्राणी
जिसका नाम इनसान
भरा हुआ तूफ़ान
इस जग में इनसान के दिल को
कौन सका पहचान
इस में ही शैतान बसा है
इस में ही भगवान
बड़ा ग़ज़ब का है ये खिलौना
इसका नहीं मिसाल
मालिक तू ने किया कमाल
ऊपर गगन विशाल
अब ये देखिये कि किस महीने में
ReplyDeleteक्या नही खाना चाहिए और क्या जरूर
खाना चाहिए ---
1.चैत में गुड बिलकुल नहीं खाना ,नीम
की पत्ती /फल, फूल खूब चबाना।
2 बैसाख में नया तेल नहीं खाना ,चावल खूब
खाएं।
3 जेठ में दोपहर में चलना मना है, दोपहर में
सोना जरुरी है।
4 आषाढ़ में पका बेल खाना मना है, घर
की मरम्मत जरूरी है।
5 सावन में साग खाना मना है, हर्रे
खाना जरूरी है।
6 भादो मे दही मत खाना, चना खाना जरुरी है।
7 कुवार में करेला मना है, गुड खाना जरुरी है।
8 कार्तिक में जमीन पर सोना मना है,
मूली खाना जरूरी है।
9 अगहन में जीरा नहीं खाना , तेल
खाना जरुरी है।
10 पूस में धनिया नहीं खाना, दूध पीना जरूरी है।
11 माघ में मिश्री मत
खाना ,खिचड़ी खाना जरुरी है।
12 फागुन में चना मत खाना, प्रातः स्नान और
नाश्ता जरुरी है।
1. कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है?
ReplyDelete→इंजन को ठण्डा रखना
2. मनुष्य के शरीर के ताप होता है
→37° C
3. दूरदृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को, →निकट की वस्तुएँदिखाई नहीं देती हैं
4. किताब के ऊपर रखे किसी लेंस को ऊपर उठाने पर यदि मुद्रित अक्षरों का आकार बढ़ता हुआ दिखाई देता है, तो लेंस ,
→उत्तल है
5.यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता हैं, तो लेंस
→अवतल है
6. तारे टिमटिमाते हैं
→अपवर्तन के कारण
7.निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है?
→न्यूट्रॉन
8. पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है
→शारीरिकी
9. निम्न में से किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है
→बैंगनी
मशीनी प्रधानमंत्री 10 साल से था। अब जमीनी प्रधानमंत्री है। दिल छू लेता है। मै उसे समझ सकता हु।
ReplyDeleteहां वो मेरी जैसी भाषा बोलता है। मेरी बाते करता है। मेरे शब्दों में कहता है।
कोई और नहीं लिखता उसके दिल की इबारत मेरे दिल तक पहुचने को।
उसका दिल गढ़ता है वो मुझे पढता है।
हां मेरा प्रधानमंत्री मेरे जैसा है। मेरे देश का सेवक है। मेरे दिल तक पहुचता है।
एक वो थे ठीक ऐसा लगता था जैसे आप को कोई पुच्च लिखदे और आपको चुम्मा मिल जाय। हां वो मशीनी था। ये जमीनी है।
धन्यवाद् भारत के सेवक ।
दिल से दिल तक।
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के
ReplyDeleteहम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के
पासे सभी उलट गए दुश्मन की चाल के
अक्षर सभी पलट गए भारत के भाल के
मंजिल पे आया मुल्क हर बला को टाल के
सदियों के बाद फ़िर उड़े बादल गुलाल के
हम लाये हैं तूफ़ान से किश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
देखो कहीं बरबाद न होवे ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
रक्खा है ये चिराग़ शहीदों ने बाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
दुनियाँ के दांव पेंच से रखना न वास्ता
मंजिल तुम्हारी दूर है लंबा है रास्ता
भटका न दे कोई तुम्हें धोखे में डाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
एटम बमों के जोर पे ऐंठी है ये दुनियाँ
बारूद के इक ढेर पे बैठी है ये दुनियाँ
तुम हर कदम उठाना जरा देखभाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
आराम की तुम भूल-भुलैया में न भूलो
सपनों के हिंडोलों में मगन हो के न झूलो
अब वक़्त आ गया मेरे हंसते हुए फूलों
उठो छलांग मार के आकाश को छू लो
तुम गाड़ दो गगन में तिरंगा उछाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
ऐ मेरे वतन के लोगों
ReplyDeleteऐ मेरे वतन के लोगों
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने हैं प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो -२
जो लौट के घर न आये -२
ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब घायल हुआ हिमालय
खतरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो
फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा
सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला
हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर
वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
थी खून से लथ-पथ काया
फिर भी बन्दूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा
फिर गिर गये होश गँवा के
जब अन्त-समय आया तो
कह गये के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों
अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल न जाओ उनको
इसलिये कही ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जय हिन्द...
जय हिन्द की सेना -२
जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द
आज सुबह से एक न्यूज को खूब
ReplyDeleteटहलाया जा रहा है कि 72825
भर्ती में एक नया पेंच....!!
समझ में नहीं आता कि ये
भर्ती,भर्ती न होकर बुधुआ
की लुगाई हो गयी है
कि जिसका मन हो रहा है आकर
भौजी भौजी कह के गाल नोचे ले
रहा है........
उत्तर प्रदेश सरकार की घिनौनी करतूत समझो
ReplyDeleteजिस भर्ती पे धडाधड स्टे लग रहे
उसकी काउन्सलिग धडाधड करवा रहीJRT
जिनका कोई आधार नहीँ है
उन्हे नौकरी भी दे दीSM
और जिस भर्ती पे ना तो स्टे है ना कोई अडचन उसपे स्टे लगने का बहाना खोज रहीPRT
मतलब सब उल्टा पुल्टा
आओ चुनाव के मैदान मेँ अगर "धोबी पाट" ना मारू तो कहना
नसीहत और हकीकत ये है कि
जब तक तुम PRT नही
करोगे ईश्वर एक भी भर्ती ना होने देगा
एक सीनियर सिटिजन अपनी नई कार 100
ReplyDeleteकी स्पीड में चला रहे थे।
रियर व्यु मिरर में उन्होंने देखा कि पुलिस
की एक गाडी उनके पीछे लगी हुई है।
उन्होंने कार की स्पीड और बढ़ा दी। 140
फिर 150 और फिर 170..........
अचानक उन्हें याद आया कि इन हरकतों के
लिहाज से वे बहुत बूढ़े हो चुके हैं और
ऐंसी हरकतें उन्हें शोभा नहीं देतीं।
उन्होंने सड़क के किनारे कार रोक दी और
पुलिस का इन्तजार करने लगे।
पुलिस की गाडी करीब आकर रुकी और उसमे
से इंस्पेक्टर निकलकर बुजुर्ग महाशय के
पास आया।
उसने अपनी घडी में समय देखा और बुजुर्ग
से बोला---" सर, मेरी शिफ्ट ख़त्म होने में
मात्र 10 मिनिट बाकी हैं। आज शुक्रवार है
और शनिवार, रविवार मेरा अवकाश है।
इतनी स्पीड से कार चलाने का अगर आप
मूझे कोइ ऐंसा कारण बता सके जो मैंने आज
तक नहीं सुना हो तो मैं आप को छोड़ दूंगा। "
बुजुर्ग ने बहुत गंभीर होकर इन्स्पेक्टर
की तरफ देखा और कहा---" बहुत साल
पहले मेरी बीवी एक पुलिसवाले के साथ भाग
गयी थी। मैंने सोचा कि तुम उसे लौटाने आ
रहे हो इसलिए..................."
इन्स्पेक्टर वहाँ से जाते हुए बोला---
" हेव ए गुड डे, सर। "
27 अगस्त को दो चाँद होँगे..जिसका इंतजार पूरी दुनिया कर रही है... इस दिन मंगल ग्रह बहुत चमकीला होगा बिल्कुल पूरे चाँद की तरह जिसे खाली आँखो से देखा जा सकता है... इस दिन धरती से 34.65M मील की दूरी पर होगा
ReplyDeleteइस दिन रात 12:30 बजे इसे देखना न भूलेँ क्योँकि तब आसमान मेँ दो चाँद दिखाई देँगे.. ऎसा दोबारा 2287 में होगा
सभी से बताएं क्योँकि जो अभी जिँदा हैँ वो इसे दोबारा नहीँ देख पायेँगे.
मै पिछले 2.5-वर्ष में कभी निराश नही हुआ आज भी नहीहूँ इस धूर्त सरकार के साथ लड़ाई में जो अनुभव मिला है वही कह रहा हु,,,, अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो क्षमाप्रार्थी हूँ,,,,,
ReplyDeleteसभी लोग अपने-अपने स्तर से प्रयास कर ही रहे हैं यहाँ प्रश्न ये नही है कि कौन सही कर रहा है कौन गलत ******
ReplyDeleteसभी टेट परिवार मिल-जुल कर अपना अधिकतम योगदान दे रहा है जिसमे आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । बस हम सभी का यही प्रयास होना चाहिए कि बिना किसी के अहम् को ठेस पहुचाये किसी भी प्रकार इस भर्ती को अपने अंजाम तक पहुचाये और तब तक प्रयासरत रहें जब तक कि अंतिम सीट ना भर जाए ।।
अब जब G.O से एक बात एकदम साफ है कि जूनियर मे अभी भी 19800
ReplyDeleteसीट्स के लगभग खाली है .....दो काउसिंलिंग के बाद लगभग 9500पद ही भर पाये है ......!!! ,और हर वर्ग ही मेरिट
लगभग 3से 3.5 तक मेरिट डाउन हुई है ।
....इससे एक बात स्पष्ट है कि पूरु सीट्स भरने तक सामान्य और पिछडी जाति कि मेरिट 10 से 11 प्वाइंट नीचे पहली कट आँफ की अपेक्षा गिरेगी ।
एक आदमी की शादी को बीस साल हो गये थे। उसने कभी पत्नी के हाथों बने खाने की तारीफ नहीं की। निर्मल बाबा ने उसको सलाह दी पत्नी के खाने की तारीफ करो,कृपा होगी। बाबा की सलाह असर कर गयी। घर आते ही उसने खाना खा कर पराठों की जम कर तारीफ की। पत्नी ने बेलन उठाया और उसको जी भर के ठोंका और बोली " बीस साल मे कभी मेरे हाथों बने खाने की तारीफ नहीं की, आज पडोसन ने पराठे भेज दिये तो तुम्हें जिंदगी का मजा आ गया।
ReplyDelete!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
"हो गयी बाबा की कृपा।
बहन मायावती को
ReplyDeleteस्वतंत्रता दिवश पर शुभकामना
जल्द सपा मुक्त कराने मेँ सहयोग करे
।।। शिक्षामित्रो को बधाई ।।।
ReplyDeleteमित्रों कानून से बड़ा कोई नही,
शिक्षामित्रों के बारे मे केवल इतना ही कहुंगा कि यदि टी ई टी अनिवार्य है (जैसा कि केंद्र सरकार एवं एन सी टी ई ने स्पष्ट कर दिया है ) तो ब्रह्मांड की कोई शक्ति शिक्षामित्रों को टी ई टी से नही बचा सकती,
कोर्ट मे नंबर न आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जिसमें शिक्षामित्र क्या प्रधानमंत्री भी हस्तक्षेप नही कर सकता
शिक्षामित्रों को बिना टी ई टी समायोजित करना अब असंभव है,
नियुक्ति पत्र पर अंकित एक वाक्य (अंतिम नियुक्ति मा. हाईकोर्ट के अधीन ) ही पर्याप्त है 1.72 लाख शिक्षामित्रो की बलि चढ़ाने के लिए । त्रिपुरा,हरियाणा,पंजाब मे कई टीचर असंवैधानिक नियमावली के चक्कर मे कई साल काम करने के बाद आज सड़कों पर है क्योंकि कानून की नजरों मे एक असंवैधानिक नियमावली को रद्द घोषित करने मे 1.72 लाख क्या 1 अरब लोग आड़े आ रहे है तो 1 अरब लोगों की बलि देकर कोर्ट कानून और संविधान की रक्षा करेगा
इसलिए शिक्षामित्रो का अंत निश्चित है
शुभरात्रि मित्रों
G
O
O
D
.
.
N
I
G
H
T 98
Kya koi bta sakta h kya is bharti ke liye graduation me minimum kitne percent marks chaiye for OBC candidate
ReplyDeleteKya koi bta sakta h kya is bharti ke liye graduation me minimum kitne percent marks chaiye for OBC candidate
ReplyDeletejunior ki bharti nirast hogi.
ReplyDeleteTuesday, August 19, 2014 4:56:00 AM
Blogger MUKHTAR A said...
lekinprt ki aadhi bharti hone ke baad. aur final tab hoga jab primary wale naukari ek saal pura kar lenge aur document satyapit karker vapas prapt kar lenge.aur junior me counseling karane yogya ho jayenge kyoki ek saal baad sanshodhit vigyapti puraane aavedkon ke aavedan per hi hgogi tet waitege ke saath. jai hind, jai tet merit. jai 50 percent se uper tet waitege.