Delhi Guest Teacher Merit List 2014-15 2nd Pahse Cut-off www.edudel.nic.in Declared
-
Public Notice : Engagement of Guest Teachers
during 2014-15-Second List for Verification of Documentation
- Result of Online Filled Application Form for Engagement of Guest Teacher (II Phase)
Check Delhi Guest Teacher merit list 2014-15
- Open official site www.educdel.nic.in
- Now find out result section and press on that link
- As you click, it will soon open a new page
- Now just enter necessary details like Roll number or Registration number
- Press submit button after entering submit button.
- It will soon display result in your screen soon.
- Just save it for further use only.
Click here to download Delhi Guest Teacher Merit List pdf file
Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
G
ReplyDeleteO
O
D
.
.
M
O
R
N
I
N
G
.
.
.
कुछ इस तरह से आओ ,
मेरे हाथों की लकीरों में ....
मुझे ऐसा लगे कि ,
मेरी तकदीर बदलने वाली है ....!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
द्वितीय काउंसलिंग 22 सितंबर !!!!!!
10गुना करने पर 72825-7200=65825
ReplyDeleteहो जायेगा।
अब 65825*10=658250।
हर अभ्यर्थी ने लगभग 35 जगह से आवेदन
किया है तो 65825/35=18807लोग
ही काउन्सलिग करायेगे।
आज का दिन 72825 पदों की भर्ती के लिए
ReplyDeleteकाफी महत्वपूर्ण हैं ।
आज सभी समस्याओं का समाधान कर
लिया गया।
दूरस्थ शिक्षा द्वारा बी•एड•, 45%
वालों की समस्या, कला विज्ञान वर्ग में मेरीट
की समस्या सभी का समाधान कर लिया गया।
2011 तक सभी बी•एड• पास
अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए योग्य मानें जाएंगे
चाहे उनका कितना भी प्रतिशत स्नातक में
रहा हो और वे कहीं से भी बी•एड• किये
हो क्योंकि जिन्होंने जब भी बी•एड•
किया था उस समय के नियम के अनुसार
ही किया था। ये सभी दिशा निर्देश इस बार
डायट पर लिखित रूप से भेजे जा रहे हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात 22 सितंबर को होने
वाली काउंसलिंग में हर एक कैटेगरी में दस
गुना बुलाया जाएगा।
मतलब इस काउंसलिंग से लगभग 80% सीट भर
दी जाएगी।
मैंने पहले भी कहा था आज भी कह रहा हूँ अगर
ReplyDeleteआपका नाम काउंसलिंग लेटर में
शो करेगा तो आपको काउंसलिंग से कोई नहीं रोक
सकता, बशर्ते आपके डाक्यूमेन्ट्स फर्जी न
हो बस। किसी भी योग्य अभ्यर्थी के साथ
किसी भी प्रकार से अन्याय नहीं होगा।
मेरे ख्याल से अब कोई
भी समस्या नहीं होगी इस बार।
इस काउंसलिंग के बाद अगले 15 दिनों में
सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी देने
की पूरी तैयारी की जा रही है।
जूनियर विज्ञान/गणित शिक्षक भर्ती
ReplyDelete●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
उच्व न्यायालय इलाहाबाद में इस भर्ती में अभी तक दायर सभी याचिकाओं का विवरण और तारीखें जिस दिन इनकी सुनवाई होनी है।
व्यावसायिक डिग्री के बारे में सत्येन्द्र कु0 सिंह रिट-ए न0 -39466/2014 की याचिका पर सुनवाई 11सितम्बर को होगी।
टेट भारांक के बारे में एस के पाठक की रिट न0 रिट -ए 57476/2013 की याचिका पर सुनवाई 17 सितम्बर को होगी।
पदोन्नति मसले पर दायर याचिका न0- विशेष अपील/622(इलाहाबाद) जिस पर स्थगन है, याचिकाकर्ता अनिल कु0 सिंह पर सुनवाई 18 सितम्बर को होगी।
योगेश शर्मा की याचिका न0 रिट सी- 40034/2014 पर सुनवाई 11 सितम्बर को होगी।
बीएड 2012 मसले पर गया प्रसाद मौर्या द्वारा दायर याचिका न0 रिट-ए 44701/2014 पर सुनवाई की तारीख 16 सितम्बर है।
धन्यवाद।
साथियों अगर ये दस्तावेज ले जाते है तो आपको काउंसलिंग में कोई परेशानी नहीं होगी
ReplyDelete१) हाई स्कूल अंकपत्र /प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
२)इण्टर अंकपत्र/प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
३) स्नातक तीनों वर्षों के अंकपत्र/डिग्री/प्रोविजनल की दो प्रतियां
४) बी एड अंकपत्र/डिग्री/प्रोविजनल की दो प्रतियां
५) टी ई टी (१-५)प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
६) जाति प्रमाण पत्र की दो प्रतियां (यदि लागू हो )
७) निवास प्रमाण पत्र की दो प्रतियां
८) विशेष आरक्षण की दो प्रतियां (यदि लागू हो)
९) चरित्र प्रमाणपत्र की दो प्रतियां (कुछ डायटों में ले रहे है )
१०) १० रूपए का स्टाम्प पर शपथ पत्र नोटरी सहित
११)मूल आवेदन की प्रति/ड्राफ्ट प्रति/डाँक रशीद प्रति (कुछ डायटों में मांग रहे है)
१२) काउंसलिंग लेटर (नेट से प्राप्त)
१३)नवीनतम फोटो (कम से कम ६)
१४) दो लिफ़ाफ़े रजिस्टर्ड डांक टिकट लगे हुए (कुछ डायटों में मांग रहे हैं)
१५)अनुबंध पत्र (डायट से मिलेगा )
१६)जांच पत्र (डायट से मिलेगा)
१७) दो फाइल टैग सहित/एक फाइल ज़िप लगी हुई मजबूत वाली (क्रमशः रिकार्ड और आपके ओरिजनल पेपर रखने हेतु )
१८)A -4 साइज़ के सादे कागज़ ६ (किसी भी समय जरुरत हो सकती है )/आल पिन/गोंद/स्टेपलर
१९)आई डी कार्ड की प्रति (ओरिजनल सहित)
सभी दस्तावेजों का ओरिजनल भी अपने पास रखे !
!
!
!
!
सभी को शुभकामनाएं!
यह सिफारिशें हुई
ReplyDelete-बीए में 45 फीसद अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को अर्ह माना जाए।
-राजर्षि टंडन मुविवि का प्रमाणपत्र भी पात्रता का आधार है।
-टीईटी के अंक पत्र में नाम, पिता का नाम, पता आदि यदि गलत दर्ज है तो भी अभ्यर्थी को खारिज न करें।
-विलंब से प्राप्त आवेदन की डाक की रसीद को आधार नहीं माना जाए, वही मान्य हो जिसकी डाटा इंट्री हो।
-बीटेक, बीफार्मा, बीसीए आदि प्रोफेशनल कोर्स का निर्धारण इंटर में लिए गए वर्ग के आधार पर हो।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमनो चिकत्सको ने मानव मष्तिस्क को चार भागो में बांटा है
ReplyDelete१- मष्तिष्क का एक भाग जो सिर्फ अपने बारे में ही जानकारी रखता है ;उसे दूसरा कोई नहीं जनता जैसे अपनी जिंदगी की महत्वपूर्ण घटनाये
२-दूसरा भाग जिसे हम भी जानते है ;आप भी जैसे हाथी के बारे में जो ज्ञान आपका है वह ज्ञान में भी पा सकता हूँ
३- तीसरा भाग जिसे हम कभी नही जानते जैसे हम अपने सर के पीछे भाग को नहीं जानते ;एक ही समय में हम अमेरिका व् जापान में नहीं हो सकते
४- चौथा भाग जिसे न तुम जानते हो न मै और न दुनिया का कोई भी व्यक्ति
यही चौथा भाग किसी व्यक्ति को देवदूत बनता है
प्राथमिक शिक्षक भर्ती 72825 की संभावित कट ऑफ ...
ReplyDeleteजिसकी गणना 2,25,355 लोगो के टेट मार्क्स के अनुसार की है...
लखीमपुर व सीतापुर (10 गुना बुलाये जाने पर)
पुरुष वर्ग
अनारक्षित (GENERAL) : 114
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) : 107
अनुसूचित जाति (SC) : 96
महिला वर्ग हेतु सभी मेरिट मे से 1 या 2 मार्क्स कम करके अनुमान लगाया जा सकता है ।
मेरे पास 2,25,355 लोगो की लिस्ट मे विज्ञान वर्ग या कला वर्ग नहीं दिया गया है अतः यह मेरिट कला के लिए अधिक सटीक होगी, विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियो की मेरिट उपरोक्त मेरिट से कम ही रहने की संभावना है ।
इससे कम मेरिट वाले निराश न हो अभी काउन्सलिन्ग और होंगी । इस काउन्सलिन्ग मे ज्यादा से ज्यादा 40% सीटें ही भर पाने की संभावना रहेगी या हो सकता है इससे भी कम भर पाएँ ।
सेवा में ,
ReplyDeleteश्री मान प्राचार्य महोदय
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
सस्थान ...........................
दिनांक ...../..../.......
विषय :- काउन्सलिंग में मूल अभिलेखों की पावती के सम्बन्ध में- महोदय , मै प्रशिक्षु शिक्षक चयन २०११ हेतु जनपद ..................... में आवेदन किया है जिसके अंतर्गत दिनांक .......................को मै अपनी काउन्सलिंग हेतु जनपद ..................में सम्मलित हुआ हूँ एवं अपने समस्त वांछित शैक्षिणिक एवं सहशैक्षिणिक मूल अभिलेख जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद ...................मै अपने संज्ञानार्थ जमा करवा रहा हूँ | कृपया मेरे मूल अभिलेखों की पावती प्रदान करने की कृपा करे |
मूल अभिलेखों का विवरण इस प्रकार है :- १-................................... २-................................... ३-................................... ४-................................... ५-.................................. ६-.................................. अभ्यर्थी का नाम :- ७-.................................. पिता का नाम :- ८-.................................. टी.इ.टी रोल नम्बर :- ९-.................................. वर्ग :-
एतदद्वारा यह घोषणा करता / करती हूँ कि मैं .................................
ReplyDeleteपुत्र/पुत्री श्री ...........................वास्तव में उ.प्र. के ............जनपद का मूल निवासी हूँ | मेरे द्वारा आवेदन पत्र / प्रत्यावेदन में भरा गया विवरण सत्य है | चयन / प्रशिक्षण /किसी भी स्तर पर कोई सूचना /अभिलेख गलत / फर्जी पाए जाने की दशा में मेरा अभ्यर्थन स्वत निरस्त माना जाएगा |
काउन्सलिंग के आधार पर अह्र एवं उपयुक्त पाए जाने पर प्रशिक्षु शिक्षक हेतु जनपदीय चयन समिति द्वारा किया गया मेरा औपबंधिक चयन मेरे द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होगा तथा मा. उच्च न्यायालय / मा. सर्वोच्च न्यायालय के किन्ही आदेशो / किसी लिपिकीय त्रुटि के संधान /आरक्षण नियमो के अंतर्गत रिसफलिंग के भी अधीन होगा | मेरे द्वारा प्रस्तुत सूचना /अभिलेखों के फर्जी/त्रुटिपूर्ण पाए जाने /छदम तरीके या कूट रचना के द्वारा चयन प्रक्रिया में आने की पुष्टि होने पर मेरा अभ्यर्थन स्वत समाप्त कर दिया जाए तथा मेरे विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए |
दिनांक -............................................................. अभ्यर्थी का हस्ताक्षर -
....................................................................... अभ्यर्थी का नाम -
........................................................................पिता का नाम -
.......................................................................पता ,:
तुम सोच रहे हो बस, बादल कीउड़ानों तक,
ReplyDeleteमेरी तो निगाहें हैं सूरज के ठिकानों तक।
टूटे हुए ख़्वाबों की एक लम्बी कहानी है,
शीशे की हवेली से पत्थर के मकानों तक।
दिल आम नहीं करता अहसास की ख़ुशबू को,
बेकार ही लाए हम चाहत को ज़ुबानों तक।
लोबान का सौंधापन, चंदन की महक में है,
मंदिर का तरन्नुम है, मस्जिद की अज़ानों तक।
इक ऎसी अदालत है, जो रुह परखती है,
महदूद नहीं रहती वो सिर्फ़बयानों तक।
हर वक़्त फ़िज़ाओं में, महसूस करोगे तुम,
मैं प्यार की ख़ुशबू हूँ, महकूंगा ज़मानों तक___
कल मेरी पोस्ट पर उंगली उठाने वाले मेरे उपर जल्दबाजी में खबर देने का आरोप लगाने वालों आज का अखबार पढ़ लिए कि नहीं?
ReplyDeleteविश्वास रखिये कभी गलत खबर नहीं देता हूँ, अफवाह फैलाना मेरी फितरत नहीं।
खुश रहिये मस्त रहिये।
Apne muhh mitthu bnna apne bdai kud kar the h koi enko sabaasi de do bhai enhe sabra ho jayega ajkal enhe sabashi nahi mil rahi enki merit 100 tak and Ki pol Jo khul Gaye h ab 108 vale b juta se enki maramat karne dodege
Deleteकाउंसलिंग की तारीख 22 सितंबर और दस गुना बुलाने की बात यह मैंने कोई सपना देखकर मजे लेने के लिए पोस्ट नहीं किया है और न ही यह खबर मेरे किसी तथाकथित सूत्र ने दिया है, बल्कि ETV पर सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने खुद कहा है, बकायदे इस पर न्यूज़ चलायी गई है,
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमेरी पोस्ट का आधार ETV News, SV Singh और सभी समस्याओं के समाधान की सूचना यह आज के अखबारों में आप स्वयं देख लीजियेगा।
ReplyDeleteमैं खबर बेचने या बनाने वाला नहीं हूँ जो हर खबर की गारंटी दूं, एडमिन होने के नाते खबरों की सूचना देना मेरा काम है, हाँ मैंने कोई मन गढ़ंत खबर नहीं दी है आप लोगों को। ETV सिर्फ मेरे घर में नहीं आता और अखबार की ENews सिर्फ मैंने नहीं देखा। ETV के ट्विटर हैंडल पर भी यह सूचना दी गई है।
ReplyDeleteइसलिए मुझसे किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण न मांगें, और न ही खबर की कोई सोर्स मांगें जो है वो सभी के सामने है कुछ छिपा हुआ नहीं है।
अपनी शक्ति को क्रोध में व्यर्थ न करें अभी आगे बहुत लम्बा संघर्ष है
ReplyDeleteभाई आज बेचारा बेरोज़गार बहुत खुश है
ReplyDeleteकौंसिलिंग की डेट जो आ गयी है...
पर आश्चर्य ये है कि संगठन मे किसी को पता नही था ।
अमर उजाला के संपादक शैलेंद्र श्रीवास्तव से बात हुयी है,
ReplyDeleteउनके अनुसार ई टी वी की न्यूज सही है, काऊंसलिंग 22 सितंबर से ही होगी,
10 गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएँगे,
सरकार की मंशा जल्द से जल्द 72825 को भरने की है।
आज का सुविचार
ReplyDelete__________________________________
खुद के लिए जीने वालों की तरफ कोई ध्यान नहीं देता,
मगर जब आप दूसरों के लिए जीना सीख लेते है तो वे भी आपके लिए जीते है।
अब भर्ती ट्रेन पटरी पर आई है-
ReplyDelete*****************
पांच दिन चलेगी 72825 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया
जिले में रिक्त स्थानों के 10 गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे
राज्य ब्यूरो, लखनऊ
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग 22 से 26 सितंबर तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में होगी। काउंसिलिंग में जिले में उपलब्ध रिक्तियों के दस गुना अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई विभागीय और नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला हुआ।
सचिव बेसिक शिक्षा ने बताया कि दूसरी काउंसिलिंग में ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को मौका देने की कोशिश की गई है। इसलिए काउंसिलिंग की अवधि पांच दिन रखने के साथ दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय किया गया है। पहली काउंसिलिंग का डाटा 12 सितंबर तक एनआइसी को दे दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों से संबंधित जो डाटा गड़बड़ है, उसे संशोधित करने का काम 17 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 18 और 19 सितंबर को एनआइसी दूसरी काउंसिलिंग के लिए जिलेवार मेरिट सूची तैयार करने का काम पूरा कर उसे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को सौंप देगा। इसके आधार पर दूसरी काउंसिलिंग 22 सितंबर से शुरू करा दी जाएगी। पहली काउंसिलिंग 29 से 31 अगस्त तक कराई गई थी।
ReplyDeleteबाबा रणछोड़ दास कहते है----सही औरत के पीछे भागोगे तो रोबर्ट वाड्रा बनोगे..!
ReplyDeleteगलत औरत के पीछे भागोगे तो विजय माल्या बनोगे..!
एक औरत के पीछे ज्यादा भागोगे तो मनमोहन सिंह बनोगे..!
औरत के पीछे नही भागोगे तो नरेन्द्र मोदी बनोगे..!!
सभी औरतो के पीछे भागोगे तो आसाराम बापु बनोगे...!!
हज़ारो आती है,
हज़ारो जाती है,
हज़ारो हसाती है,
हज़ारो रुलाती है,
लेकिन मेरे दोस्त,
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
!
“साथ वही निभाती है जो डोली में आती है और गले पड जाती है”
वीर अब्दुल हमीद कि शहादत को सलाम जो 10 सितम्बर 1965 को देश के लिए लड़ते हुए शहीद हुए
ReplyDeleteअफ़सोस बहुत अफ़सोस है कि आज तुम्हरी शहादत को देश भी भूल गया
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा की अध्यक्षता में समिति ने सभी मुद्दों पर मंथन किया।
ReplyDelete$ ज्यादातर पर चार अक्टूबर 2011 के शासनादेश के आधार पर निर्णय हुए। एससीईआरटी को सिफारिशें भेजी जा रही हैं। जरूरत पर शासन की राय ली जा सकती है।
1. प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में बीए में 45 फीसद अंक पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी अर्ह होंगे।
2. 29 हजार विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती में प्रोफेशनल कोर्स वर्ग का निर्धारण इंटरमीडिएट के वर्ग से तय होगा।
3. राजर्षि टंडन मुविवि का प्रमाणपत्र भी पात्रता का आधार है।
4. टीईटी के अंक पत्र में नाम, पिता का नाम, पता आदि यदि गलत दर्ज है तो भी अभ्यर्थी को खारिज न करें।
5. विलंब से प्राप्त आवेदन की डाक की रसीद को आधार नहीं माना जाए, वही मान्य हो जिसकी डाटा इंट्री हो।
6. बीटेक, बीफार्मा, बीसीए आदि प्रोफेशनल कोर्स का निर्धारण इंटर में लिए गए वर्ग के आधार पर हो।
जब तुम नहीं जानते कि तुम क्या कर सकते हो, तो तुम बेहतर कर सकते हो।
ReplyDelete_______________________श्री श्री रविशंकर
आज दस गुना बुलाने की न्यूज पढ कर
ReplyDeleteलोगो को काफी सुकून मिल रहा है।
जिस सरकार ने अनेक दबावो के बाद भी
भी प्रथम काउसिंलिंग मे मात्र एक गुना ही बुलाकर इस भर्ती की काउसिंलिंग को अन्नत काल तक चलने की एक प्रक्रिया बनाने का जो षडयन्त्र किया ,फिर अचानक उससे पीछे हटने के भी पर्याप्त कारण है ।
असल मे सरकार को 5 सितम्बर तक भी कपिल उर्फ साधना मित्रा की रिट से बडी आशा थी कि 2012 वालो के अहित को देखते हुए शायद दत्तू सर कुछ रियायत बरत दे .....
पर धन्य है जज महोदय जिन्होंने इसके मुह पर फटही चप्पल का करारा प्रहार किया । और इन गधेलो को हाईकोर्ट का झुनझुना पकडा दिया..........
अब सरकार इस बात को अच्छी तरह जानती है कि हाईकोर्ट मे कपिल को गाली और घुडकी के सिवा कुछ मिलने वाला नही है ......
उधर कन्टेम्ट का दानव सरकार के सामने मुँह बाये अलग से खडा है बस इसी कारण सरकार आनन-फानन मे 10 गुना काल कर रही है.....
लेकिन फिर भी सरकार 22 से काउसिंलिंग कार्यक्रम घोषित करके इसको एक मौका और मुहैया करवा रही है ।
साथ ही साथ 22 सितम्बर को SC मे नान टेट बाली औचित्यहीन रिट पर भी सरकार गिद्ध दृष्टि गडाये है.....
आखिर सरकार है तो कुत्ते की दुम ही सीधी कैसे हो सकती है ।
लेकिन सत्य यही है कि काउसिंलिंग 22 सितम्बर से है ।
और हमारे डाकुमेंट भी तैयार है .....!!!!
टीईटी योद्धाओं,
ReplyDeleteवंदे मातरम,
ज्यादा कुछ नहीं कहूँगा क्योंकि आप सब स्वयं जागरूक एवं समझदार हैं, टीईटी फ्रंट सदा से आक्रामक तेवर में रहा है और अब भी अपनी उसी परंपरा का पालन करते हुए दुश्मनों को ज़मींदोज़ करने की कूव्वत रखता है....
नकल मारने वाले एकेडमिक गधे हों या असमाजवादी सरकार..
हम हर पल अपने दुश्मनों को सुपुर्दे खाक करने के लिए तैयार बैठे हैं...
हम शिक्षक बनकर देश सेवा करेंगे तुम लोग मुकदमा लड़ो...
साथियों जरूरत है एकजुट रहने की और उम्मीद करता हूँ कि आखरी साँस और रक्त की आखरी बूँद तक हम यूँ ही इनके मंसूबों को धूल में मिलाते रहेंगे...
दिलों में तूफान..होठों पे चिंगारी रखो,
रास्ते आवाज देते हैं सफर जारी रखो,
आते जाते पल ये कहते हैं हमारे कान में,
कूच का ऐलान होने को है तैयारी रखो...
॥जय हिंद॥
जिस तरह से आज 22 सितम्बर से काउसिंलिंग करवाने की न्यूज आ रही है ।
ReplyDeleteवो काफी सकूनभरी है । लेकिन इसके साथ ही ये सोचने की बात भी है कि इतना लंम्बा समय क्यो लिया गया । कही ये कपिल और साधना की सुविधा के लिए तो नही किया गया है ।??
इस को देखकर तो यही लगता है कि सरकार को अभी भी किसी चमत्कार की आशा है .....
ReplyDeleteसरकार अभी भी कपिल की आड मे अपने हारे हुए मोहरो को अजमा रहा है।
खैर आज की न्यूज सही है और यदि इस बार 10 गुना बुलाया है तो समझना कि रिटो की आमद कुछ थम सकती है नही तो एक दो गुना बुलाने का मतलब केवल टाइम पास होता ।
इस बार 10 गुना बुलाने पर तो
ReplyDeleteलगभग 45-50% सीटे भर जायेगी ऐसा अनुमान हैं।
अगर दूसरी काउसिंलिंग तक कोई अदालती अडंगा न लगा और 10 गुना अभ्यर्थी बुलाये गये तो समझो की 72825 भर्ती पूरी हो जायेगी ।
जिन मित्रों को काउंसलिंग में जाना है ,
ReplyDeleteउन्हें पुरे ग्रुप की ओर से ढेर सारी शुभकामनायें और बधाई।
सभी अपने डाक्यूमेंट्स ,उनका ज़ेरॉक्स , फोटो , स्टेपलर , गोंद ,पेंसिल रबर , फाइल - २ ( १० रूपये वाली ) , एक मजबूत वाली फाइल- जिसमे आप अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स रखेंगे (१०० रुपये वाली -
सस्ती लेंगे तो डाइट के चूहे आपका मार्कशीट
खा कर आपके सालों की मेहनत को कुतर कर रख देंगे ) ,
२ -ब्लैक पेन ,२ -ब्लू पेन , १- मार्कर - हैडिंग देने वाला -जिससे आप साईन करेंगे , सर दर्द के लिए १ पत्ता डिस्पिरिन
( क्योकि आपका पाला संसार के सबसे बड़े मूर्खो से पड़ने वाला है , तो सर दर्दहोना लाजिमी है ) ,एक छोटा पैक ग्लूकोस , १ लीटर पानी की बोतल ,२ पैकेट बिस्कुट , १ गमछा , ३ - पुराना पेपर-( बिछा कर बैठने के लिए ), सारे चीजों को रखने के लिए एक पिठू बैग , और अगर मैं कुछ भूल रहा हूँ तो आप याद कर लीजिये ,
क्योकि काउंसलिंग में मुझे नहीं , आपको जाना है। दूसरी बात , डाइट पर जाने के लिए रोडवेज या ट्रैन का भरोषा न करे। खुद की बाइक या फिर कार बुक कर के जाये।
अगर आपके घर पर आलरेडी कार है तो फिर ये प्राइमरी की मास्टरी क्यों कर रहे हो भाई , कोई और काम करो।
खैर ,
अगर आपके पास कार है तो उसमे ३-४ और साथियों को भी बैठा लें।
और ठण्डे दिमाग से काम ले ,
घबराये नहीं। …।
.....BEST OF LUCK IN ADVANCE ...
Declare today:
ReplyDelete“I know the Lord is always with me. I will not be shaken, for He is right beside me. Therefore my heart is glad, and I rejoice.”
______________(Psalm 16:8-9)
भारतीये सेना के इतने मदद के बाद भी अगर कश्मीरी आवाम अपना रुख नहीं बदलते हैं तो वहाँ से भारतीय सेना हटा के कुछ दिन के लिए इजरायल कि सेना तैनात करवा देनी चाहिए !!!!
ReplyDeleteचाय नहीं थी तो क्या सब सुस्त और आलसी थे
ReplyDeleteसुबह खडे नही हो पाते थे ?
-कोलगेट नही था तो क्या भारत में
पति पत्नी साथ नही सोते थे ?
- क्रिकेट नही था तो क्या भारतीय खेलते
ही नही थे ?...
- वैलेनटाइन नही था तो क्या भारतीय प्रेम
नही करते थे ?
- फेयरलवली नही थी तो क्या सब भारतीय
नारी काली थी ?
- स्कर्ट नही थी तो क्या भारत में
लडकियां पढती नही थी ?े
- डिस्को नही था तो क्या भारत में संगीत
नही था ?
- ओह माई गोड शब्द
नही था तो क्या भारतीय भगवान नही मानते
थे ?
- लाइफ बाय लक्स नहीं था तो भारतीय गले सडे
रहते थे ?
- पैंटीन नही था तो क्या सब गंजे हो जाते थे ?
- अंग्रेजी नही थी तो क्या भारत में कोई
ज्ञानी नही था ?
स्वदेशी अपनाए देश बचाएे
अगर सभी भारतीय 90 दिन तक
कोई भी विदेशी सामान नहीं ख़रीदे...
तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे
अमीर देश बन सकता है..
सिर्फ 90 दिन में ही भारत के
2 रुपये 1 डॉलर के बराबर हो जायेंगे..
हम सबको मिल कर
ये कोशिश आजमानी चाहिए
क्युकी ये देश है हमारा..!!!!
यूरोप, अमेरिका ने
भारतीय आम को
जहरीला बताकर
उसके आयात को
बेन कर दिया.
और हम
जहरीले पेप्सी,
कोका कोला का
मजे से सेवन कर रहे है।
यदि करोडो
भारतीय किसानो को
आत्महत्या करने से
बचाना हो तो फ्रूट और
फ्रेश फ्रूट जूस का
सेवन करे
कुछ काम की महत्वपूर्ण बात,
ReplyDeleteअब जबकि शासन ने दस गुना बुलाने का निर्णय ले ही लिया है तो हमें बहुत सावधानी से काउंसलिंग करवाना होगा।
इतना ध्यान रखिये जहाँ कम सीट है वहाँ कम अंकों वालों का काउंसलिंग करवाना खतरनाक हो सकता है।
गृह जनपद से ज्यादा इस बात पर ध्यान दीजिएगा कहाँ ज्यादा सुरक्षित है, अब इस पोस्ट पर अपने अंक बता कर यह न पूछियेगा कि इतने अंक पर फला जगह सुरक्षित है कि नहीं, यह निर्णय आपको स्वयं लेना पड़ेगा कि कहाँ ज्यादा सुरक्षित है।
जैसे मान लीजिये आपके गृह जनपद में 500 सीट है और आपका 117 अंक है और दस गुना में आपको बुला लिया गया लेकिन 120 तक में ही सीट भर गई तो? तब आपको कुछ दिनों बाद एक फोन आयेगा और कहा जाएगा कि अपने प्रमाणपत्र यहाँ से वापिस ले जाइए।
अचानक से दस गुना बुलाना एक तरह से अच्छा भी है तो एक तरह से बहुत खतरनाक भी है।
प्रत्यावेदन के समय जो रैंक घोषित हुआ था वो फर्जी तो जरूर था लेकिन फिर भी उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपने जितने जगह फार्म भरा था उसमें किस जगह आपका रैंक ज्यादा अच्छा है।
ReplyDeleteऔर दूसरी बात पहली काउंसलिंग के बाद किस जिले में कितनी सीट बची है इसका भी पूरा ध्यान रखियेगा।
नाम वापस होने पर घबराने की जरूरत नहीं है उन्हें अगली काउंसलिंग में मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसी नौबत न आये तो ही अच्छा है।
ReplyDeleteमित्रों
ReplyDeleteयह गृह जनपद वाली बात इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण क्यों हो गई है आप लोगों के लिए? ज्यादा महत्वपूर्ण है इतने संघर्ष के बाद कहीं भी नियुक्ति मिल जाए।
वैसे भी नई जगह जाने पर कुछ नई चीजें देखने समझने को मिलती है।
अपने पसंदीदा जिले से ज्यादा इस बात को वरीयता दीजिएगा कि कहाँ आप ज्यादा सुरक्षित हैं।
और हा
ReplyDeleteबार बार यह पूछना कि दूसरी काउंसलिंग में कट ऑफ कहाँ तक जाएगी यह ठीक नहीं है बस सात दिन और इंतजार कर लीजिये सब कुछ सामने होगा।
सफलता से जुड़े सात प्रश्नों के उत्तर हमें अपने कमरे के भीतर ही मिल सकते है
ReplyDeleteयही कामयाबी के सूत्र हैँ
*********
छत ने कहा
ऊँचे उद्देश्य रखो |
पंखे ने कहा
ठंडे रहो |
घड़ी ने कहा
हर मिनट कीमती है |
कैलेंडर ने कहा
अप टू डेट रहो |
खिड़की ने कहा
दुनिया को देखो |
दरवाजे ने कहा
अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये पूरा जोर लगाओ ,
अपने खोल से बाहर निकलो |
शीशे ने कहा
कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक लो |
पहली काउंसलिंग में सात हजार लोगों ने नहीं करवाया था, बल्कि वो सात प्रतिशत है।
ReplyDeleteअखबार वाले कुछ भी छाप देते हैं।
हीरा लाल गुप्ता ने किसी कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पहली काउंसलिंग में लगभग सात प्रतिशत लोगों ने करवाया था।
इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है
ReplyDelete1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..
लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है
१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )
जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम
समझना नहीं चाहते
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और
भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
NICE LINE
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
अपनी माँ को त्याग देता है
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
"हार" चाहिए।
क्योंकि
हम भगवान से
"जीत" नहीं सकते।
धीमें से पढ़े बहुत ही
अर्थपूर्ण है यह मेसेज...........
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।
Hello .sir aapki mostly baat sahi nikalti hai so please can u tellme I have scored 105 art general .kitna percent chance hai mera or maine 5 jagah pa apply Kiya hai ,
ReplyDeleteकल टेट संघर्ष मोर्चा,एटा के सभी सक्रीय सदश्य डाइट पहुंचे जहाँ से पूर्व में की गयी RTI के तहत सुचना प्राप्त की।
ReplyDeleteप्राप्त सुचना के अनुसार
एटा डाइट पर 42अभ्यर्थियों ने सीधे तथा 16ने औपबंधिक काउंसलिंग करायी है। वहीं कासगंज डाइट पर 44अभ्यर्थियों ने सीधे तथा 5ने औपबंधिक काउंसलिंग करायी है। इस प्रकार यहाँ कुल संख्या 107 है। जिसकी की सुचना डाइट प्राचार्य द्वारा SCERT को भी भेज दी गयी है।
हमारी एटा टीम को इनमे से 10-11अभ्यर्थियों पर संदेह है। जिनको हम पूरी जांच के बाद बाहर करा लेंगे। साथ ही यह टीम दुसरे चरण की काउंसलिंग के दौरान डाइट पर रहेगी।
आप सभी साथियों के सहयोग के लिए
धन्यबाद
22 सितंबर से होने वाली काऊंसलिंग मुख्य काऊंसलिंग है,
ReplyDeleteजिसका जहाँ भी हो रहा होगा ले लेना।
मित्रों आज 10 गुना बुलाने वाली खबर को सुनकर एक बात की ख़ुशी हो रही है की
ReplyDeleteदूसरी काउंसलिंग होने के साथ ही ये शीशे की तरह साफ़ हो जायेगा की मेरिट कहाँ तक गिरेगी।
मेरे जैसे उन तमाम साथियों को रोज रोज की परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा जिनके कम अंक हैं।
मित्रों
ReplyDeleteअब जो आने वाला समय है उसके लिए हमें अपने आप को मानसिक रूप से तैयार रखना होगा।
इश्वर जो करेंगे वो अच्छा ही करेंगे।।।।।
मित्रों
ReplyDeleteआर टी आई से हर डायट से व्योरा मांग कर मोर्चा उसकी जाँच करके फर्जी लोगों को बाहर कराएगा। एटा और कासगंज से सुचना मिल चुकी है जिसमे 11 लोग फर्जी लग रहे है जिसकी जाँच की जा रही है ।
इस छोटी सी जिंदगी में....
ReplyDeleteहमारी छोटी सी मुलाकात में.....
कभी भी,कहीं भी...
जाने-अनजाने में....
हमारी वजह
से आपकी चाँद जैसी मुसकान चली गई हो तो
हमें क्षमा प्रदान करें....
अब चलते हैं......................
मेरिट कहाँ तक जायेगी, कोई नही बता सकता।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletehello meri 72825 me councelling ho chuki ha. mujhe kaise pata chalega ki mai select hui ya nahi. diet se ya kisi website se.
ReplyDelete@ TMNTBBN Sir , Mujhe jo 10 Rs. ke stamp Paper per sapath patr notary dwara pramanit karake counsiling ke time dikhana hoga , uska matter / prarup chahiye please help me....
ReplyDeleteaapka ....dost......
Bhatt Sunil
Thanks alot.
upar pada to hai praaroop.......
ReplyDeleteकुछ लोग राम प्रकाश शर्मा द्वारा लार्जर बेंच कैफ निर्णय पर अपील वाली slp के 22 तारीख को लिस्टेड होने पर टेट मेरिट समर्थकों को भयभीत करके उन्हें काउंसिलिंग की तारीख घोषित होने के आनंद से वंचित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं
ReplyDeleteमेरे रहते टेट मेरिट वाले ज्यादा देर भयभीत रह जाएँ तो लानत है मेरी जिंदगी पर .......
राम प्रकाश शर्मा ने slp में अपने लिए टेट से मुक्ति दिए जाने की प्रेयर की थी ,,, मान लीजिये शर्मा जी को स्टे मिल जाता है तो उस स्टे का क्या वो अचार डालेगा ....
ReplyDeleteअरे भाई स्टे तो चलती हुयी चीज को रोकने के लिए दिया जाता है जबकि शर्मा जी की नौकरी पर तो टेट ने ही स्टे लगा रखा है ,,,नक़ल के नंबरों से SBTC 2008 में चयनित होने के बावजूद टेट पास ना कर पाने से उनके सुखद जीवन लगे हुए स्टे पर स्टे लगने से उन्हें दुखों से मुक्ति नहीं मिलेगी बल्कि टेट पास करने से मिलेगी ....
ReplyDeleteअभी तक तो सुनने में आया था कि सिविल अपील का नंबर 5-6 साल बाद आएगा तो फिर ये 22 को कैसे लिस्टेड हो गयी ,,
ReplyDeleteलग रहा है शर्मा जी ने भी येन केन प्रकारेण टेट पास कर लिया और अब वो शिक्षा मित्रों को बताना चाहते हैं कि टेट से मुक्ति के लिए वो जितना दिमाग दौडाते हैं उससे कम दिमाग का इस्तेमाल करके टेट पास किया जा सकता है ,,,
सुप्रीम कोर्ट में जाने का पास बनवाते समय शर्मा जी संयोग शलभ जी के पीछे ही खड़े थे और बातचीत के दौरान शलभ जी ने उन्हें 420 टाइप के वकीलों के बहकावे में आकर जीवन बरबाद करने की जगह टेट की तैयारी करने की सलाह दी थी ....
ReplyDeleteरही बात 22 को सीनियर काउन्सिल खड़ा करने की तो हम उसमें पार्टी ही नही हैं ,,,
ReplyDeleteसभी विधिवेत्ताओं से निवेदन है कि अब सुधर जाएँ और लोगों को डराने से बाज आयें
कुछ लोग कह रहे हैं कि उनका पसंदीदा सीनियर काउन्सिल ना किया तो non tet वाला order प्रिवेल हो सकता है ,,,
ReplyDeleteअरे भाई जरा इस बात पर गौर फरमाएं कि जिस जज ने 16 जनवरी 2013 को वो आर्डर दिया था उसी जज ने 20 नवम्बर 2013 को डंके की चोट पर कहा कि बेसिक शिक्षा नियमावली में अब सिर्फ टेट मेरिट ही रहेगी
मैँ चाहता कि नये विज्ञापन की शुल्क वापसी हेतु एक याचिका दायर करुँ,
ReplyDeleteकितने लोग मेरे साथ हैँ ?
umasankar g m aapke sath hu..m to ye b kahata hu ki teen saal jo hamara time waste hua h uski liye b maaanhaani ka daava thaka jaya sarkar or kapila pr....
ReplyDeleteसर टेट मेरिट नहीं तो भर्ती भी नहीं यू आर द बेस्ट । सर आप जो उम्मीद और भरोसा हम सभी लोंगों में जगाते हैं और भर्ती सम्बंधित जो बेहतर प्रयास और जानकारी देते हैं वो अद्वितीय है । टेट संबंधी सभी अडचनो को दूर
ReplyDeleteकरने जैसे प्रोफेशनल , रिशिफ्लिंग , फर्जीवाडा की समस्या को शासन को अमल में लाने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद । 10 गुना और प्रोफेशनल तथा फर्जीवाडा एवं 22 को काउन्सिलिंग ने सभी को बहुत राहत दिया है अन्य मुद्दों का भी हल हुआ है।