**************************
इलाहाबाद : चार महीने से चल रही एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया इसी साल पूरी करने की तैयारी है। भर्ती में लगे आला अफसर दिसंबर महीने में अंतिम काउंसिलिंग कराने की रूपरेखा तय कर रहे हैं। प्राथमिक स्कूलों के लिए चौथी एवं जूनियर शिक्षकों के लिए छठी काउंसिलिंग में ही सारी सीटें भर जाएं। इसी को ध्यान में रखकर कट ऑफ जारी होगा।
प्रदेश में इस समय प्राथमिक स्कूलों के लिए 72825 एवं जूनियर स्कूलों के लिए 29334 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें प्राथमिक के लिए तीन व जूनियर के लिए पांच चरण की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। इसके बाद भी दोनों भर्तियों में करीब 21 हजार सीटें खाली हैं। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करा रहे राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) लखनऊ का दावा है कि 76 फीसदी सीटें भर चुकीं हैं अब 24 फीसदी सीटों (यानी करीब 17 हजार) को ही चौथे चरण में भरा जाना है। तैयारी है कि अगले माह होने वाली काउंसिलिंग में सारी सीटें भर जाएंगी।
ऐसे ही जूनियर स्कूलों की भर्ती की कमान सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के हाथ है। परिषद प्रदेश भर से खाली सीटों की रिपोर्ट मंगा रहा है अब तक 65 जिलों ने सूचनाएं भेज दी हैं। अनुमान के मुताबिक पूरे प्रदेश में जूनियर शिक्षकों की करीब चार हजार सीटें अभी रिक्त हैं। इन सभी को छठे चरण की काउंसिलिंग में भरा जाना है। ऐसी तैयारी है कि भर्ती प्रक्रिया नए साल में न पहुंचे।
.....................
'प्राथमिक स्कूलों के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। प्रदेश भर से सारी सूचनाएं मांगी गई हैं। उसी के अनुरूप कट ऑफ निकलेगा'
सर्वेद्र विक्रम सिंह, निदेशक एससीईआरटी लखनऊ
......................
'जूनियर स्कूलों के लिए छठे चरण की काउंसिलिंग कराना है यह प्रक्रिया दिसंबर में ही होनी है। ऐसी तैयारी है कि छठे चरण के बाद यह प्रक्रिया दोहरानी न पड़े'
संजय सिन्हा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
................
अभी नहीं मिलेगा नियुक्ति पत्र
एससीईआरटी के निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने 'दैनिक जागरण' को बताया कि प्राथमिक स्कूलों के लिए काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को अभी नियुक्ति पत्र देने की कोई योजना नहीं है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शासन की अनुमति लेकर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने तीसरे चरण की काउंसिलिंग में आई दिक्कतों के संबंध में कहा कि चौथे चरण में ऐसा नहीं होगा। खासकर विशेष आरक्षण की सीटों के लिए कट ऑफ जारी नहीं होगा। इस बार पहले सूचनाएं ली जाएंगी उसी के अनुरूप कट ऑफ निकलेगा।
***************************
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET, SARKARI NAUKRI NEWS , SARKARI NAUKRI
http://joinuptet.blogspot.com/
246 संस्कृत विद्यालयों के अनुदान को एक सप्ताह में बजट
लखनऊ। विधान परिषद में बृहस्पतिवार को शून्यप्रहर में माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने घोषणा की कि अनुदान सूची पर लिए 246 संस्कृत विद्यालयों को एक सप्ताह में बजट जारी कर दिया जाएगा। वह निर्दल समूह के चेतनारायण सिंह, राजबहादुर सिंह चंदेल की तरफ से लाई गई कार्यस्थगन सूचना का जवाब दे रहे थे।
भाजपा के हृदयनारायण दीक्षित, डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, डॉ. यज्ञदत्त शर्मा की कार्यस्थगन सूचना पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि कक्षा 9 व कक्षा 11 के छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण कराने का एक मौका और देने पर विचार कर लिया जाएगा। बशर्ते न्यायालय का निर्देश आड़े न आए। इसके अलावा बसपा की एक अन्य कार्यस्थगन सूचना पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री वसीम अहमद ने आश्वस्त किया कि किसी भी परिस्थिति में कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति बंद नहीं की जाएगी।
छात्रों को ऑन लाइन पंजीकरण का मौका देने पर विचार
किसी भी स्थिति में बंद नहीं होगी छात्रवृत्ति
लाख दो लाख चढ़ाओ, मनमाना तबादला कराओ
शिक्षक दल ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों का चयन व नियुक्तियां भौगोलिक व क्षेत्रीय आधार पर न करने से शिक्षा विभाग में लूटपाट मची होने का मामला उठाया। जगवीर किशोर जैन ने कार्यस्थगन सूचना के जरिये यह मामला उठाया। ओमप्रकाश शर्मा ने सूचना की ग्राह्यता पर तर्क रखे। कहा कि पूर्व में बलिया से मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर जैसे पश्चिमी जिलों में शिक्षकों की नियुक्तियां करने से भ्रष्टाचार पनप रहा है। चयनित होने वाले शिक्षक जॉइन करने के साथ ही पढ़ाने के बजाय घर के नजदीक जाने की जुगाड़ में जुट जाते हैं। इसकी आड़ में लूट-खसोट होती है। किसी को एक लाख तो किसी को दो लाख चढ़ावा चढाना पड़ता है। प्रबंधक भी अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के नाम पर लाखों रूपये की मांग करते हैं। अच्छा होगा कि शिक्षकों की निुयक्तियां भौगोलिक व क्षेत्रीय परिस्थिति को ध्यान में रखकर किया जाए। जिससे चयनित शिक्षक ट्रांसफर कराने के लिए जुगाड़ फिट करने के बजाय पढ़ाने में जुटे।
किसी का बाप बीमार हो जाता है तो किसी की मां की मृत्यु
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब तक नौकरी नहीं मिलती है। तब तक तो नौकरी के लिए चिंता रहती है। पर, नौकरी मिलते ही किसी के बाप बीमार हो जाते हैं तो किसी की मां की मृत्यु हो जाती है। नौकरी जॉइन करने के अगले ही दिन तबादले का प्रार्थना पत्र लेकर लोग टहलना शुरू कर देते हैं। यह ठीक नहीं है। जहां तक लूट-खसोट की बात है तो यह आरोप बेबुनियाद है। पर, आजकल दूसरों पर इल्जाम लगाना सबसे आसान काम है। फिर भी इस समस्या का कोई रास्ता निकालेंगे।
Agra university me bina thausands kharch kiye verifications nahi hote.
ReplyDeleteKuch nh ho sakta
ReplyDelete