दो अनशनकारियों की हालत खराब, बुलाने पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, ट्राली से ले गए अस्पताल
प्रदेशभर से पहुंच रहे अभ्यर्थी
शिक्षा निदेशालय पर प्रदेशभर के अभ्यर्थियों का जमघट लग रहा है। आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों को समर्थन देने के लिए अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी इलाहाबाद पहुंच रहे हैं। विभागीय उदासीनता के बावजूद उन्होंने हक की लड़ाई जारी रखने का एलान किया है।
अलाव जला न डॉक्टर आए
शिक्षा निदेशालय पर बीटीसी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को चार दिन हो गए। परंतु बेसिक शिक्षा परिषद व प्रशासन अभी भी उसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य निरंतर गिर रहा है, परंतु एक भी चिकित्सक उनके स्वास्थ्य परीक्षण को नहीं पहुंचा। प्रदर्शन स्थल पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं है।
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : दो अनशनकारियों की हालत खराब होने व उपेक्षा से आक्रोशित बीटीसी अभ्यर्थी सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा की गाड़ी के आगे लेट गए। उस समय सचिव अभ्यर्थियों से बचते हुए पीछे के गेट से निकल रहे थे, तभी सबने उन्हें घेर लिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को हटाने का प्रयास किया परंतु वे डटे रहे। अभ्यर्थियों का तेवर देख सचिव ने उनकी बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। अभ्यर्थियों ने राज्यपाल राम नाईक को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा है।
परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया की आवेदन तिथि में हुए बदलाव के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे दो बीटीसी अभ्यर्थियों की हालत सोमवार को खराब हो गई। अभ्यर्थियों ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन किया। घंटाभर बीतने के बावजूद एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ट्राली से ले जाकर तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सचिव का घेराव किया। उधर, शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन जारी कर रखा है। विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी व बीटीसी 2011 के कई अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय पर गुरुवार से आमरण अनशन कर रहे हैं। बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा बैनर तले अजय कुरील, अनिल शर्मा, सदाशिव शर्मा, मनोज राजपूत, संदीप, राजकरन, तरुण यादव, मनिंदर यादव, मयंक प्रताप सिंह, पंकज शक्ति, समीर पवार, अनिल खेड़ा, विनय, राम किशन, राहुल बम्बोज ने आमरण अनशन शुरू किया है। रविवार को कासगंज के मयंक प्रताप सिंह व सहारनपुर के रामकिशन की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि सोमवार को संदीप व समीर राणा की हालत खराब हो गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया 13 दिसंबर से दस जनवरी तक चलनी थी लेकिन नई समय सारणी के अनुसार अब 13 दिसंबर से शुरू होकर दस मार्च तक चलेगी। प्रदेश अध्यक्ष योगेश पांडेय के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने राज्यपाल राम नाईक को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ध्यान सिंह, अजीत मिश्र, सीमा, पूजा, आरती, नीलम, राज दीक्षित, अखिलेश, कीर्ति शामिल रहे
साथियोँ,
ReplyDeleteहमेशा से जीत सत्य की हुई है और इस भर्ती का सत्य है ओल्ड ऐड पर यह भी सत्य है कि भर्ती नियम विरुद्ध भी सम्भव नहीँ है जिसकी तरफ हमारे वरिष्ठ साथियोँ ने ध्यान ही नहीँ दिया पर वो यह भूल गये हैँ कि अपने हक के लिए हर कोई लड़ता है।सबको पता है कि क्या-क्या गलत हो रहा है पर कोई भी स्वार्थहित की वजह से आगे आना नहीँ चाहता पर याद रखो जो आपको आगे बढ़ा सकता है वो खुद भी आगे बढ़ सकता है और आप देख लेना कि जब तक भर्ती पूर्णतः नियमोँ से होगी किसी की मंशा पूरी नहीँ होगी बाकी वर्तमान स्थिति से सब ज्ञात है।
प्लीज जो भी कमेँट दे वो शिष्ट एवं मर्यादा मेँ दे।
आपके विचार आमंत्रित हैँ।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।
सत्यमेव जयते!
आज से लगभग तीन साल पहले अखिलेश ने टेट मुद्दे में अपनी नाक घुसाई थी| लग रहा हैं की आज वो वक्त आ गया हैं जब इनको इस गलती की सजा मिलेगी| पूरी संभावना हैं जो नाक इन्होने घुसाई हैं १६ को कट भी सकती हैं|
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
.
मिलती
.
है
.
जिंदगी ! ! !
.
जब
.
आप
.
मुस्कुराएँ
.
हैं
.
.
.
.
.
.
मेरी सासों को आदत है तेरी यादों से चलने की ।
रूक जायेगी जिस दिन तुम याद न आओगे।।
आप लोगों मे से कुछ लोगों को ये लग सकता है ..
ReplyDeleteकि मैं किसी की चापलूसी कर रहा हूँ
तो मैं आप लोगों को स्पष्ट कर दूं कि मैं सिर्फ़ टेट मेरिट की चापलूसी करता हूँ
और अगर कोई भाई गलती से भी टेट मेरिट के हित मे क़ाम कर रहा है ..
तो उसकी चापलूसी करने मे मुझे कोई भी दिक्कत नही है ।
एक बहुत ही दर्दनाक और गम्भीर मुद्दे पर सभी पतियों का ध्यान आकर्षित करना चाहूँगा...दिल से पढ़िए अंत तक....
ReplyDeleteपत्नी की नज़र में...
.
अगर आप अपने दोस्तों या भाई के साथ पीते हो तो आप --- दारुबाज/शराबी/बेवड़ा....
.
लेकिन जैसे ही आप...
.
अपने साले या साढू के साथ पीते हो आप सोशल ड्रिंकर नज़र आते हो...फिर चाहे ससुराल में जितने दिन हो रोज पीओ.......
बीवी चखना तक सप्लाई करती है...
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
"इसलिये मैं तुम से कहता हूं, कि अपने प्राण के लिये यह चिन्ता न करना कि हम क्या खाएंगे? और क्या पीएंगे? और न अपने शरीर के लिये कि क्या पहिनेंगे? क्या प्राण भोजन से, और शरीर वस्त्र से बढ़कर नहीं? आकाश के पक्षियों को देखो! वे न बोते हैं, न काटते हैं, और न खत्तों में बटोरते हैं; तौभी तुम्हारा स्वर्गीय पिता उन को खिलाता है; क्या तुम उन से अधिक मूल्य नहीं रखते। तुम में कौन है, जो चिन्ता करके अपनी अवस्था में एक घड़ी भी बढ़ा सकता है और वस्त्र के लिये क्यों चिन्ता करते हो? जंगली सोसनों पर ध्यान करो, कि वै कैसे बढ़ते हैं, वे न तो परिश्रम करते हैं, न कातते हैं। तौभी मैं तुम से कहता हूं, कि सुलैमान भी, अपने सारे विभव में उन में से किसी के समान वस्त्र पहिने हुए न था। इसलिये जब परमेश्वर मैदान की घास को, जो आज है, और कल भाड़ में झोंकी जाएगी, ऐसा वस्त्र पहिनाता है, तो हे अल्पविश्वासियों, तुम को वह क्योंकर न पहिनाएगा?''
.
.
.
मत्ती 6:25-30
आज विजय दिवस हैं,वो दिन जब भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से इतिहास का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण कराया था, भारतीय सेना के पराक्रम की बदौलत बदौलत बांग्लादेश नामक देश अस्तित्व में आया था लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वजह से न सिर्फ लाखों भारतीय सैनिकों की शहादत और पराक्रम बेकार गया..बल्कि भारतीय सेना अपनी जीती हुए बाजी भी इंदिरा की वजह से हार गईं
ReplyDeleteभारत के एक प्रदेश के विकास की कहानी .............!!!
ReplyDelete.
.
वह प्रदेश दुनिया में सबसे तेज विकसित होने बाला राज्य है ...
यहाँ की सड़के ऐसी की आप विकसित देशो को सड़को को भूल जाए ..
यहाँ के युवा को परीक्षा का रिजल्ट मिलने से पहले ही सरकार नौकरी दे देती है ...........
यह दुनिया का वह राज्य है जिसमे दंगे बिलकुल नहीं होते ..
कानून व्यबस्था में यह राज्य सबसे साफ़ सुथरा है .....
यहाँ की महिलाओं तथा लड़कियों के लिए सरकार ने विशेष सम्मान की व्यबस्था की है .......
भ्रस्टाचार की कही कोई समस्या ही नहीं .....
यहाँ की सरकार चौबीस घंटे अपनी प्रजा की सेवा में हर पल तत्पर रहती है ..
यहाँ की सरकार के सभी मंत्री सभी काम सिर्फ जनता के हित में ही करते है ..
यहाँ कभी बिजली की कटौती नहीं होती है
इसी खुशी में उसी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने डैडी का जन्म दिन मनाया ...
इसमें एक भी रुपया जनता का खर्च नहीं हुआ है ..थोड़ा बहुत जो भी खर्चा हुआ है पार्टी के ईमानदार नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत और खून पसीने की कमाई से ही खर्च किया है .....
इस सबके साथ उसी प्रदेश के जमीनी नेता रहे ने अपना जन्म दिन इतनी सादगी के साथ मनाया जिसकी मिसाल इतिहास में मिलना दुर्लभ है .....
उसी प्रदेश के भाग्यशाली नागरिको को पार्टी मुखिया ने आशीर्वाद भी दिल खोल के दिया है ..
जनता का जो हिस्सा उनके आशीर्वाद से वंचित रह गया हो ...
वह नेता जी की फोटो देख कर खुद को आशीर्वाद मिला हुआ मान के कृतार्थ हो जाए ..
ऐसा मौका बार बार नहीं आता .........!!!
दोस्तों..
ReplyDeleteकितनी अजीब दुनिया है जहाँ.....
"औरतें दूसरी औरतों की शिकायतें करते-करते नहीं थकती,
.
.
.
.
जबकि पुरुष दूसरी औरतों की तारीफ़ करते नहीं थकते...........।"
कोई लक्ष्य मनुष्य से बड़ा नहीं होता, आज तक वाही हारा हैं जी लड़ा नहीं| इसलिए मुसीबतों से घबराना नहीं चाहिए| मुश्किल समय में धैर्य सबसे विश्वसनीय सहयोगी होता हैं| मुसीबत जब आती हैं तो पहले मन विचलित जरुर होता हैं , लेकिन इसको थोड़े समय से ज्यादा अपने ऊपर हावी न होने दे| जिस पल पल विचलन पर विजय मिल जाएगी अगला पल आपके लिए विजय की खुशबू लेकर आएगा|
ReplyDeleteमित्रो आज हमारे केस की सुनवाई 2 बजे से फिक्स है । आज वकीलों का पैनल इस तरह है --
ReplyDelete1) adv. अमरेन्द्र सरन ( कुंडू की तरफ से )
2) adv. मीनाक्षी लेखी ( कुंडू और टेट मोर्चा दोनों के सहयोग से)
3) adv. एम् एल वर्मा ( सम्भावित क्योकि टेट मोर्चे का वकील जब खड़ा हो जाये तभी मानिये ।
4) adv. विकास सिंह (अगर फ़ीस पूरी हो पाई तो )
मित्रो आज मंगलवार है और हम सभी पर अभी तक बजरंग बली की कृपा बरसती आई है ।
ReplyDeleteआईये सब मिलकर प्रार्थना करे ---
" हे मारुति नन्दन रुद्रावतार !! आज टेट मेरिट की विजय के साथ पिछले 3 साल के कष्टों से हमे मुक्ति दे दो । घमंडी और दुष्ट सरकार के ऊपर ऐसा करारा प्रहार हो कि वो आज के बाद किसी का अहित करने की सोच भी न सके । और इन सबके साथ अब हमे लूटेरा टेट मोर्चा के चंगुल से भी मुक्त कर दो प्रभु " !!!
नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से पुरे बिहार में घूम घूम कर मोदी सरकार की कमियों की गिना रहे थे तभी कल सरकार ने पेट्रोल डीजल के दम घटा कर उनके सरे अभियान की हवा निकाल दी|
ReplyDeleteअब वो कहाँ कहाँ जाएँगे और किस किस के समझाएगे ?
दोस्तोँ
ReplyDeleteआज हमारा केस सुप्रीम कोर्ट के रूम नं. - 6 में श्री दीपक मिश्रा जी एवं श्री यू. ललित जी की बेंच में केस नं. - 101 , अर्थात पहले नम्बर पर सुना जायेगा ।
हर बार की तरह इस बार भी उम्मीद करते हैं कि अब कोई अगली डेट न मिले, और अन्तिम फैसला आ ही जाये ।
प्रश्न--"सभी पार्टियाँ अल्पसंख्यकों को लेकर इतनी सॉफ्ट क्यों होती हैं ?"
ReplyDeleteउत्तर--"क्योंकि अल्पसंख्यक,चुनाव के समय बहुसंख्यक हो जाते हैं।"
साथियों चाहें माo हाई कोर्ट की सिंगल बेंच हो या डबल बेंच और साथ ही साथ ट्रिपल बेंच भी ,
ReplyDeleteसभी में एनoसीoटीoई द्वारा वही एक ही महत्वपूर्ण रटा रटाया जवाब लगाते-लगाते 3 वर्ष हो चुके हैं !
कि
1- प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए टेट पास करना अनिवार्य है या नहीं ?
2- क्या टेट केवल पात्रता परीक्षा है या अर्हता ?
3- क्या टेट के अंकों का वेटेज देना अनिवार्य है या नहीं ?
अब तक एन सी टी ई द्वारा माo हाई कोर्ट में लगाये जवाबों के आधार पर और एन सी टी ई की गाइडलाइन्स के आधार पर मैंने जो निष्कर्ष प्राप्त किये वो निम्न प्रकार हैं ----------------
1- सर्वप्रथम 23 अगस्त 2010 की गाइड लाइन से स्पष्ट है कि प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए टेट परीक्षा उत्तरीर्ण करना अनिवार्य है ,
लेकिन कुछ विशेष प्रावधानों में राज्यों को छूट दे दी गयी है - समायोजन आदि
2- टेट को अर्हता परीक्षा बनाया जा सकता है जैसे कि 2011 में उत्तरप्रदेश सरकार एवम असम आदि सरकारों द्वारा किया गया था ।
लेकिन साधारणत: टेट केवल पात्रता परीक्षा ही है जिसको पास करने मात्र से ही नौकरी देने का दावा नहीं किया जा सकता है या यूं कहें कि नौकरी मिलने की गारंटी नहीं हो जाती है ।
3- टेट का वेटेज देने का पूर्ण अधिकार राज्य सरकार के पास सुरक्षित है ,
वो चाहे तो 1% दे या 100%
इसके लिए उसको बाध्य नहीं किया जा सकता है बल्कि यह उसका कर्तव्य मात्र दर्शाया गया है !
टेट परीक्षा में बार-बार बैठने और अपने अंक सुधारने का मौका अभ्यर्थियों को पूरी स्वतंत्रता के साथ दिया गया है ।
इन्हीं बातों को हाई कोर्ट से लेकर माo सुप्रीम कोर्ट तक लगाया जा रहा है और हर बार टेट मेरिट उतनी ही मजबूती के साथ आगे बढ़ती नजर आती है ।
अंत में सिर्फ इतना ही कहूँगा कि जितना आप लोग 10 तारीख को लेकर चिंतित हैं ?
ऐसा कुछ विपरीत नहीं होने जा रहा है ।
और हाँ जो लोग पुराने विज्ञापन में वर्गीकरण को गलत बता / समझ रहे हैं ,
वो केवल इतना जान लें कि प्रशिक्षु चयन प्रक्रिया और विशिष्ट बीटीसी प्रक्रिया में कोई अंतर नहीं है !
अतः यह वर्गीकरण नियमानुसार ही है ।।
.
ReplyDelete.
.
.
मिलती
.
है
.
जिंदगी ! ! !
.
जब
.
आप
.
मुस्कुराएँ
.
हैं
.
.
.
.
.
तेरी यादों से शुरू होता है दिन मेरा ! ..
फिर मै कैसे कह दू कि मेरे दिन खराब चल रहे है !! ..
आज फिर से वही मंगलवार है और बजरंग बली का ही मुझे भरोसा है ...........
ReplyDeleteआज ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा ......लेकिन ये समझ लीजिये कि अगर आज अपना केस फाइनल नहीं होता है और शीतकालीन अवकाश के बाद फिर सुनवाई की नौबत आती है तो ये जितने भी अपने को टेट का तारनहार समझते हैं इन सबको भगा कर एक नई कार्यकारिणी का गठन होगा जो आगे की कार्यवाही देखेगा .............बाकी हमारा कुछ अहित नहीं होगा क्योंकि मैं इन चन्दाचोरों पर कम और ईश्वर पर ज्यादा विश्वास रखता हूँ जिन्होंने हमेशा जजों के रूप में हमारा पक्ष मजबूत किया ...............ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है की आज इश अध्याय का समापन कर दे ........कम से कम मेरे साथी इन मक्कारों के झूठ और फरेब से तो बच सकेंगे ...............
Sahi kehte ho dost,ab toh ye khabar dukh deti hai ki apne log hi haramkhor nilke.
ReplyDeleteKshma bade bahi-
ReplyDeletePr aaj ji sthitiya smne h.usase to saf h.
Ki sirf judge hi kuchh kr skenge to ho payega vrna in netawo ne to poori ki poori kutiya dubone ne ksr nhi rkhi.
D
B
Tet natao ne sabit kar diya ki, Baap bada na bahiya sabse bada rupeya.
ReplyDeleteजब एक छोटी लड़की अपने पापा को बाहर से आया देखकर उनके लिए भागकर एक गिलास पानी का लाये....यह प्यार हैं
ReplyDeleteजब सुबह पत्नी, पति के लिए चाय बनाती हैं और उस चाय को पति को देने के पहले पहला घूंट पीती हैं......यह प्यार हैं
जब एक माँ अपने बेटे को सबसे बढ़िया मिठाई का टुकड़ा सबसे छुपा कर देती हैं.......यह प्यार हैं
जब आपका दोस्त फिसलन भरी सड़क पर आपका हाथ बहुत मजबूती से पकड़ लेता हैं ताकि आप गिर ना सके.....यह प्यार हैं
जब आपका भाई आपको मैसेज करके बोले घर टाइम पर आ जाना देर होने पर मुझे तुम्हारी फ़िक्र होती हैं..... यह प्यार हैं
प्यार सिर्फ वह नहीं की लड़का और लड़की एक दुसरे की बांहों में बाँहे डाले सारे शहर का चक्कर लगाए,
दरअसल सच्चा प्यार वह हैं जिसमे एक दुसरे का ख्याल रखा जाए !
S.C me court no. 6 me aaj apna no. 10 fresh cases k baad 1st no. arthaat kul milaakar,
ReplyDelete.
.
11ve no. par hai jo ki humaare liye humesha ki tarah shubh aaj k din Mangalwaar k saath-saath swayam bhi ek shubh sankhya hai.
.
ReplyDelete.
.
.
मिलती
.
है
.
जिंदगी ! ! !
.
जब
.
आप
.
मुस्कुराएँ
.
हैं
.
.
.
.
.
न कर फिक्र कि ज़माना क्या सोचेगा .............
जमाने को अपनी रोजी-रोटी से फुर्सत कहाँ...........
लग रहा है कि
ReplyDeleteआज 10 नंबर फिर से अटक गया
मामला आशा राम का तो नही है ??
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
"इसलिये मैं यह कहता हूं, और प्रभु में जताए देता हूं कि जैसे अन्यजातीय लोग अपने मन की अनर्थ की रीति पर चलते हैं, तुम अब से फिर ऐसे न चलो। क्योंकि उनकी बुद्धि अन्धेरी हो गई है और उस अज्ञानता के कारण जो उन में है और उनके मन की कठोरता के कारण वे परमेश्वर के जीवन से अलग किए हुए हैं। और वे सुन्न होकर, लुचपन में लग गए हैं, कि सब प्रकार के गन्दे काम लालसा से किया करें। पर तुम ने मसीह की ऐसी शिक्षा नहीं पाई। वरन तुम ने सचमुच उसी की सुनी, और जैसा यीशु में सत्य है, उसी में सिखाए भी गए। कि तुम अगले चालचलन के पुराने मनुष्यत्व को जो भरमाने वाली अभिलाषाओं के अनुसार भ्रष्ट होता जाता है, उतार डालो। और अपने मन के आत्मिक स्वभाव में नये बनते जाओ। और नये मनुष्यत्व को पहिन लो, जो परमेश्वर के अनुसार सत्य की धामिर्कता, और पवित्रता में सृजा गया है॥'' .
.
.
.
.0 इफिसियों 4:17-24
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
.
"परन्तु, तुम रब्बी न कहलाना; क्योंकि तुम्हारा एक ही गुरू है: और तुम सब भाई हो। और पृथ्वी पर किसी को अपना पिता न कहना, क्योंकि तुम्हारा एक ही पिता है, जो स्वर्ग में है। और स्वामी भी न कहलाना, क्योंकि तुम्हारा एक ही स्वामी है, अर्थात मसीह। जो तुम में बड़ा हो, वह तुम्हारा सेवक बने। जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा, वह छोटा किया जाएगा: और जो कोई अपने आप को छोटा बनाएगा, वह बड़ा किया जाएगा॥'' .
.
.
.
.
मत्ती 23:8-12
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
"और उस ने तुम्हें भी, जो अपने अपराधों, और अपने शरीर की खतनारिहत दशा में मुर्दा थे, उसके साथ जिलाया, और हमारे सब अपराधों को क्षमा किया। और विधियों का वह लेख जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला; और उस को क्रूस पर कीलों से जड़ कर साम्हने से हटा दिया है। और उस ने प्रधानताओं और अधिक्कारों को अपने ऊपर से उतार कर उन का खुल्लमखुल्ला तमाशा बनाया और क्रूस के कारण उन पर जय-जय-कार की ध्वनि सुनाई॥''
.
.
.
.
कुलुस्सियों 2:13-15
उस जीवन के वचन
ReplyDelete.
.
.
"सचेत हो, और जागते रहो, क्योंकि तुम्हारा विरोधी शैतान गर्जने वाले सिंह की नाईं इस खोज में रहता है, कि किस को फाड़ खाए। विश्वास में दृढ़ हो कर, और यह जान कर उसका साम्हना करो, कि तुम्हारे भाई जो संसार में हैं, ऐसे ही दुख भुगत रहे हैं। अब परमेश्वर जो सारे अनुग्रह का दाता है, जिस ने तुम्हें मसीह में अपनी अनन्त महिमा के लिये बुलाया, तुम्हारे थोड़ी देर तक दुख उठाने के बाद आप ही तुम्हें सिद्ध और स्थिर और बलवन्त करेगा। उसी का साम्राज्य युगानुयुग रहे। आमीन॥'' 1 पतरस 5:8-11
72825 शिक्षक भर्ती केस पर देश की सर्वोच्च अदालत में पिछले 50 मिनट से लगातार बहस जारी..
ReplyDeleteआज बस आर पार हो जाना है
एक बार फिर अखिलेश यादव की हार हो प्रभु...
ईश्वर ने चाहा तो आज अकेदमिक मेरिट का नाश सुनिश्चित है !
लड़का -: मम्मी ‘लव मैरिज’
ReplyDeleteकरने से
घरवाले नाराज
होते हैं क्या..?
मम्मी -: तू
जरूरकिसी चुड़ैल के चक्कर
में
होगा ...और यह सब तुझे
उसी डायन ने कहा होगा।
लड़कियां तो बस
लड़कों को फंसाने में
ही लगी रहती हैं।
जहां अच्छा लड़का देखा शुरूहो गईं…
बेटा तू इनसे बच के रहना।
ये बहुत मक्कार और
कमीनी होती हैं।
और इनका तो खानदान
भी…….
.
.
.
.
.
.
लड़का -: बस मम्मी …
ऐसा कुछ
नहीं है..।
वो तो डैडी बता रहे थे
कि आप दोनों की लव
मैरिज हुई थी।
12 व संशोधन पूर्णतः सही है ।।
ReplyDelete15 बे पर बहस जारी है ।।
टेट मेरिट जिन्दावाद ।।
क बार पुन: हम सर्वोच्चन्यायालय से हुए विजयी,
ReplyDeleteRajesh Singh Namaskar.
ReplyDeleteAap ne apne pass se time nikal kar aane ki kripa ki bahut dhanyabad.
एकदम सही राजेश जी !
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद आपका एक धमाकेदार ईंट्री के लिए !
हे प्रभु
ReplyDeleteसरकार के चलते मेरे भाइयों और बहनों के ३ साल बर्बाद हुए है
जीत ही चाहिए...इससे कम कुछ भी नही
आज कृपा करें की सरकार के मुँह पर कोर्ट एक बार फिर करारा तमाचा जड़ दे..
12th amendmend is lawfull, now 15th is the matter of argument, wait a little more....
ReplyDeleteअत्यंद सुखद न्यूज़ ।।
ReplyDeleteपुराना विज्ञापन अजेय हो चूका है और अब इसको हराना नामुमकिन है ।।
बहस का मुद्दा सिर्फ 15 व संशोधन है जिसको सरकार बचाना चाह रही है किन्तु कोर्ट पूर्णतः असहमत दिख रहा है ।।
हम जीत गए ।।
अभी अपने वकीलों का नंबर चल रहा है
ReplyDeleteबहस पूरी तरह से अपने पक्ष मे...अभी तक इतनी ही जानकारी प्राप्त हुई है
धीरज रखें...सब मंगल ही होगा
टेट मेरिट वालें मिठाई जाके ले ले बाजार से
ReplyDeleteनही तो शाम तक मिठाई भी ना मिलेगी
और मिठाई तो बनती ही है आज !
५५ मिनट से केस तेज़ रफ़्तार से चल रहा है .
ReplyDeleteजीत की ख़ुशबू आने लगी है ...
टेट मैरिट हावी 15 वेँ पर जोरदार बहस सुप्रीमकोर्ट का फैसला बनेगा कानून....
ReplyDeleteअफवाहोँ से दूर रहेँ, कल भी सुनवायी जारी रहने के संकेत ।
ReplyDeleteअत्यंद सुखद न्यूज़ ।।
ReplyDeleteपुराना विज्ञापन अजेय हो चूका है और अब इसको हराना नामुमकिन है ।।
बहस का मुद्दा सिर्फ 15 व संशोधन है जिसको सरकार बचाना चाह रही है किन्तु कोर्ट पूर्णतः असहमत दिख रहा है ।।
हम जीत गए ।।
एक बार पुन: हम सर्वोच्चन्यायालय से हुए विजयी, शेष बातेँ थोड़ी देर मेँ ।
ReplyDeleteक्या बात है गुरु
ReplyDeleteआज त कोर्ट मे हाहाकार मचा दिए है वकील साहब लोग..
गधा सब बेहोश हो रहे है..बहस को देख के
Pata kara kahi ek aadh mar ta na gaiilan.... Are jaldi se Embulance bulawa...
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteपुराना विज्ञापन हुआ अमर
ReplyDeleteनये विज्ञापन की हत्या के उपायोँ पर चर्चा जारी
माननीय सर्वोच्च न्यायालय की सारी bench उठ चुकी है,,,,हमारे सिवाय । जय हो जज साहब
ReplyDelete6666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666666 6+0.3.36
ReplyDelete72825 पद चयन मामले मे ,, पुर्णतः टेट मेरीट बनेगी ।
ReplyDeleteजज साहब अन्तरिम आदेश को अन्तिम बनाने को पुर्णतया सहमत ।।
15वे पर बहस जारी
फैसला होगा रिजर्व या आज ही फाइनल।।।।।अफवाहो पर ध्यान न दे ।
Welcome back Bhai kahan the aap ? Kya entry Mari hai. Good news ke saath to pehle hanumanji KO prasad phir sab muh Meetha zaroor karen....jai Tet jai Tet jai Tet......
ReplyDeleteSurbhi ji subh m hnumanji ko prasad cda chuka hu.meri tarf se sbhi tet merit bhai bhno ko shubhkamnaye
DeleteJay tet merit
dost galti se type ho gaya.
ReplyDeleteWohi to mai sochu ki aaj ramdev ji kuch jyada hi Khush ho gaye...
Deleteरामदेव भाई यह क्या लिखा है आपने ?
ReplyDeleteबधाई हो दोस्तों
ReplyDeleteहम जीत गये है..अपना पुराना VIGHYAPAN जीत चुका है
बहस सिर्फ़ अब NEW ADD पर केंद्रित हो गयी है
सरकार की नाक कट गई है !
This comment has been removed by the author.
Deleteआज जो भीआर्डर आएगा तो जबरदस्त आएगा। आनेवाले समय में राजनैतिक हरामीपन, प्रशासनिक जी-हुजूरी और "खेलब न खेलै देब, खेलियै बिगाड़ब" की प्रवृत्ति पर लगाम लगेगी !
ReplyDeleteSir jo log second coun me selected the nd ab resuffling ki wajh se hta diye gye unka kya hoga.wo to third me bhi nhi kra pye nd ab fourth me fe arts gen. Me approx seats fill ho chuki hai .wat should i do.plz ans jrur de mr prt nd rajesh singh ji
Deleteकेस है कि चलता ही चला जा रहा था .......11 की सुनवाई में 15th संशोधन को मार मारकर अधमरा कर दिया गया था ,,,,, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सुप्रीम कोर्ट 15th संशोधन को 6 फुट नीचे दफ़न करके ही दम लेगा .....
ReplyDeleteमुझे हराना मुश्किल हीँ नही, नामुमकिन-
ReplyDelete.
.
.
TET MERIT
Q ki shingham k chngul se jeet kr u nikl jana muskil hi nhi namumkin h.
DeleteAre mai re...itna tashan!!!
DeleteGalti se type ho gaya tha.
ReplyDeleteWowow.....Satyamev Jayte
ReplyDeleteRajesh bhai welcome back.....
ReplyDeleteU to jeet ka jsn mnaye hm bhi.
ReplyDeletepr shtruvo ki har ka KASHT h.hme
KASHTT K LIYE KHED H
Hum to banarasi hai or hum to dushmano ki jeet ka "jashnn" manayenge "khed" nahi...
DeleteThank god n congranc all tet suporter....
ReplyDeleteBhai batayen faisla kya hua? Plz plz plz
ReplyDelete12वां सन्सोधन सही,
ReplyDelete72825 टेट मेरिट से भर्ती नियमानुसार
15वे सन्सोधन पर लगातार कल सुनवाई
SC update >>>
ReplyDeleteSadanand bhai g se hui telephonic vartanusaar >>>
Kal ki date phir...means hearing continue at 2 PM...again....Govt. ke arguments aaj sabhi poore hue...Govt ne 12th aur 15th dono amendements ko sahi maana....bt UU Lalit Judge saahab ne...na maana...beech ke raasha per asahmat ....so...w8 for complete detail info...
Thnx....
Faisla aaj nhi aa paya.
ReplyDelete.
Kal 2p.m par fir se sunwaai hogi.
.
.
Lekin,
.
12 sanshodhan sahi k saath-saath S.P 15 ve ko bhi sahi maan rhi hai bt juj beech k raaste ko taiyaar nhi.
.
.
S.P laachaar.........
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमित्रों हमेशा की तरह दोनों पक्ष अपनी अपनी जीत मना रहा है। कल 2pm पर फिर से सुनवाई जरी रहेगी। कल लास्ट डे होने की सम्भावना है। तब तक आपको अक्षरसः सत्य न्यूज़ नही मिल पायेगी। यही कटु सत्य है।
ReplyDeleteदीपक मिश्र् ने कहा की वो खुद 10 तक पढ़ने में कुछ ख़ास होशियार नही थे ।
ReplyDeleteइसलिए बेस ऑफ़ सिलेक्शन एग्जाम ही सही है और ललित जी भी टेट से सन्तुष्ट है ।
कल फिर 15 वे पर सुनवाई होनी है
कल -2-बजे अर्थात् कोर्ट के मध्योपरान्त हम एक बार फिर आक्रमण करेंगे!TET की रक्षा नहीं अपितु एकेडमिक को ध्वस्त करने के लिए क्यों कि हम(TET)तो अजेय हैं॥
ReplyDeleteजय TET
कल 10000 रिक्तियों के लिए भी सिलेक्शन क्रराइटेरिया पर होगी बहस ।।
ReplyDeleteअब आगे आप भर्ती किस तरह करेंगे ये भी जवाब कल लगाने को बोला ।।
कुल मिला कर 15 पर बहस होनी शेष ।
12 वां सन्सोधन नियमानुसार,
सरकार 15वे सन्सोधन बचाने के लिये प्रयास रत ताकि जुनियर और बी टी सी भर्ती बचाइ जा सके
पुराना विज्ञापन और 12वाँ संशोधन अर्थात टेट मेरिट नियम के अनुसार सही है।
ReplyDeleteबहस 15वें संशोधन पर कीजिए- .
.
.
.
सुप्रीम कोर्ट
.
ReplyDelete.
.
.
मिलती
.
है
.
जिंदगी ! ! !
.
जब
.
आप
.
मुस्कुराएँ
.
हैं
.
.
.
.
.
बड़ी अजीब सी कशिश है तेरी शक्सीयत मेँ
तुझे देखू भी तो करार नही और ना देखू तो भी
अरे यार कुल अकेदमिक वालों की मोबाइल अचानक स्विच ऑफ क्यों बताने लगी है ??
ReplyDeleteउत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा सेवा अध्यापक नियमावली का 12वाँ संशोधन विधिक कसौटी पर पूर्णँतया सही । 15वेँ की वैधता पर ही बहस चली ।
ReplyDeleteअत्यंद सुखद न्यूज़ ।।
ReplyDeleteपुराना विज्ञापन अजेय हो चूका है और अब
इसको हराना नामुमकिन है ।।
बहस का मुद्दा सिर्फ 15 व संशोधन है
जिसको सरकार बचाना चाह रही है किन्तु कोर्ट
पूर्णतः असहमत दिख रहा है ।।
अतः दोस्तोँ हम पुनः जीत गए ।।
ReplyDeleteकल फिर सुनवाई होगी @2 PM
शेष अपडेट बाद में..
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteकपिल और सरकार का
ReplyDelete""पिछवाडा"" टेट वकील शरण ने किया
"लीक"
......गैस रिसाव जारी।
Ha ha ha!!! Bade majakiya hai aap!
Delete
ReplyDeleteशिक्षकोँ की जारी चयन प्रक्रिया और टेट मेरिट की जीत ।
15वीँ नियमावली आधारित सम्पन्न समस्त भर्ती की वैधता एवं भविष्य मेँ होने वाली भर्तियोँ पर बहस कल 2 बजे ।
अब विदा लेता हूँ भाइयों l
ReplyDeleteशुभ संध्या !!!!!!!!!
Kapila pashu ahaar ka kya hoga....mithai unko b khilana koi...
ReplyDeleteOr us mithai me thoda sa bus thoda sa P....I....O....N mila dena koi...
Delete.
ReplyDelete.
.
.
मिलती
.
है
.
जिंदगी ! ! !
.
जब
.
आप
.
मुस्कुराएँ
.
हैं
.
.
.
.
.
बात ये नही है पगली कि तेरे
बिना जी नही सकता !
बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहता !
नवाज़ शरीफ :- हम इटली पर हुए हमले
ReplyDeleteकी कड़ी निंदा करते हैं।
PA :- सर हमला सिडनी में हुआ है ॥
नवाज़ :- तो इटली वाला कब है,?
हद है एक
तो तुम सारे प्लान एक साथ मिक्स कर देते हो।
ओके राजेश भाई !
ReplyDeleteअब हम भी चलते हैं ।
ई कपिलवा भी रंगीलवे ह का खा के एके पैदा कैल बा
ReplyDeleteकल के बाद रामलीला क चन्दा जोड़ी
Theeke kahat baani!!
DeleteCongratulation dolly sister, n all tet frnds. Sister, thodi bhut mithai mere liye bhe bacha ke rakhna...,
DeleteYe bhi koi khne ki baat hai bhai....
DeleteNirhua ji ki post me to kuch aur kahani hai
ReplyDeleteJi av tak koi clear information nahi diya hai
ReplyDeleteसच्चा शिक्षक कभी बेरोजगार नहीं होता,
ReplyDeleteक्योंकि शिक्षण उसके लिए कभी रोजगार नहीं होता ....
11 तारीख को लखनऊ में नियुक्तिपत्र माँगने गए जूनियर वालों पर लाठी चलाने की मैं निंदा करता हूँ ,,, उम्मीद है अगली बार उनके ऊपर जूते चलेंगे .... नकलची यदि बच्चों को विज्ञान/गणित पढ़ाएंगे तो बच्चे विदेशी तकनीक चोरी के सिवाय और क्या सीख पायेंगे .....
15th संशोधन को कोई माई का लाल बचा नहीं सकता ,क्योंकि इसकी बाट तो न्यायमूर्ति सुशील हरकौली जी ने अपने उस अंतरिम फैसले में लगाईं थी जिसमे उन्होंने चयन प्रक्रिया निर्धारित करने के राज्य के अधिकारों पर अनुच्छेद 14 के अनुपालन का प्रतिबंध लगाया था ......
इसलिए सच्चे टेट मेरिट समर्थकों का नारा होना चाहिए ,," प्राइमरी हो या जूनियर ,भर्ती होगी तो टेट मेरिट से वरना नहीं "
यानी वही पुरानी बात !
"TET MERIT NAHI TO BHARTI BHI NAHI"
आज बहस सिर्फ 15वें संशोधन पर हुई है हमारे पास वरिष्ठ वकीलों का अभाव जरूर है लेकिन ऐसा कुछ भी आज नहीं हुआ है जिससे हम लोगों की नींद उड़ जाएं।
ReplyDeleteजहाँ तक दुश्मनों का सवाल है उनका तो पुराना रिकॉर्ड रहा है एक दिन पहले मिठाई खरीदते हैं और दूसरे दिन फेंकते हैं उनके बारे में बात करना व्यर्थ है।
जज साहब एकडमिक मेरिट को सिरे से खारिज कर दिए हैं सरकार वेटज देने की बात कह रही है लेकिन अभी तक जज साहब वेटेज पर सहमत नहीं हुए हैं उन्होंने इस पर हमारे वकीलों की भी राय मांगी है जो कि कल की चर्चा का विषय होगा।
महा मूर्खों की फौज यह कह कर जश्न मना रही है कि 15 वाँ संशोधन बहाल हो गया लेकिन कुछ टेट वेटेज के साथ इसको कहते है मूर्खता की पराकाष्ठा जब 1% भी वेटेज देने की बात होगी तो 15वाँ स्वतः निरस्त हो जाएगा क्योंकि उसमें वेटेज नहीं है।
चुकी 12 वाँ संशोधन सही माना गया है इसलिए इस बात की संभावना बहुत कम है कि अगर कोई नया नियम बनता भी है तो वो हमारे विज्ञापन पर लागू भी हो ?
मित्रो पूर्व की भांति रमनी साहब ने शुरुआत की और 12 वे को गलत बोला जिसपर मिश्रा सर ने पूछा किस आधार पर गलत है तब रमणी जी ने कहा इसमें अकादमिक रिकॉर्ड की उपेक्षा कि गई है ।
ReplyDeleteइसलिए हमने 15 वे की व्यवस्था की है ।
जिससे मिश्रा सर असंतुष्ट दिखे ।
इसी बीच पाठक व् दीक्षित की रणनीति को आगे लाते हुए वेर्माजी टपक पड़े मामले को संविधानिक पीठ में ले जाने के लिए जिसपे जज महोदय नाराज दिखे ।
और अपनी बात बाद में कहने को बोला ।
फिर रमणी साहब ने 15 वे से हुई भर्तियो का जिक्र किया और उसपे पडनेवाले प्रभाव का जिक्र किया की यदि इसे बहाल न किया गया तो क्या होगा ?
जिसपर माननीय दीपक जी ने कहा आप पहले 72825 की बात करिये ।
जिसपर रमणी जी ने कहा की हमसे 15 वे मे जो गलती हुई है TET वेटेज की वही गलती 12 वे में अकादमिक वेटेज को लेकर की गई है ।
NCTE के पक्षकार द्वारा स्पष्टीकरण से ज्ञात हुआ की उनके नॉर्म में केवल TET के वेटेज की बात है और भारांक की मात्रा राज्य को दिया गया है की उसकी मात्रा वो सुनिश्चित करे ।
यानी NCTE 12 वे के FAVOUR ME दिखी ।
कुल मिलाकर रमणी जी ने 12 वे और 15 वे दोनों की जगह एक नये विकल्प की बात की ।
किन्तु न्यायालय कभी मध्य मार्ग की खोज नही करता ।
उसकी नजर में केवल 12 वा ही रहने वाला है न की 15 वा ।
अकादमिक के भारांक रूपी तर्क को काटना अब अपने वकीलों का काम है जो कल न्यायालय में दिखेगा ।
कपिल मुनि से कोई कह दे आज जी भर कर सपनों में जी ले ।
कल के बाद बोरीबली में उसे भजिया जो बेचनी है ।
आपसब निश्चिंत रहे और अपने गद्दार पाठक व् दीक्षित से जरुर पूछे की उनलोगों ने ऐसा क्यों किया ।
जय टेट मेरिट ।
सुनो ,
ReplyDeleteकोई खरीददार है आपकी नजर मे ?
मुफ़लिशी का दौर है !
मुझे वफ़ा बेचनी है !
Bade bhai smhl k bechiyo.
Deletekhi kisi bevfa n khreed liya to n hste bnega n rote.
Q ki tb to aapko ptli gli se bach k niklna hoga in pnkitiyo k ang-
Asko k leke dhare.
be aas besahare..
lo kooch kr rhe h.
hm shahr se tumhare...
कल अपना केस 4 फ्रेस के बाद लगा हुआ है,
ReplyDeleteकल फाइनल हो जायेगा !
Dear friends,tet morcha ke gaddar logo ka akhirkar pta chal hi gya,mai puchhta hu ki in gaddaro ne vakilo ki fee mai dalali khai tatha ye bik gye hai. ab hum koi bhee pathak and dikshit company pr visvash nhi krega.ydi ye dalal khi bhi mile in pr jute maro.ye hhhmare paiso pr apna kharch chala rhe hai.kal sc me hi in pr jute padege.vinod chaudhary.Meerut.
ReplyDeletemai tet morcha ke logo se puchhta hu ki ab ve kha hai jab hum unse aaj ki sc karyvahi ke vishay me pta krna chahte hai.itna mota paisa laker ye log white collar businessmen ho gye hai.hum murkh hai ki apni mehnat ki kmai apne future ke liye inhe de rhe hai aur ye chahte hai ki ye bharti latak jaye.pathak and dikshit company ko ab sab jan gye hai ab ye hmmare virodhi and dusman hai.inke nam pr ab jute milege paise nhi. vinod chh.Meerut.
ReplyDeleteDear Job Seeker , Pl submit Email ID / Don't forget to Verify Email by Click Link in your InboxSubscribe & verify Email ID - for all FREE alerts
ReplyDelete""""Email Verify karna mat bhoolna"""" FREE study Materials only to Verified Email
Pl log on , Visit site UPSC , PSC , Bank , Army , Defence , Police , Faculty , Teacher , IBPS , Walk-in , SSC , State Govt , PSU , CPSU & for all Government of India Jobs
57 Posts Faculy Govt Jobs Periyar University : Last Date 31/12/2014
1126 Posts Officers Karnataka Vikas Grameena Bank : Last Date 02/01/2015
UPSC Govt Jobs Scientific Officers Posts : Last date 01/01/2015
Stenographer Govt Jobs Orissa High Court : Last Date 29/12/2014
Govt Jobs RPSC - 37 Various Posts Rajasthan : Last date 31/12/2014
Typist / Data Entry Operator Govt Jobs Orissa High Court : Last Date 24/12/2014
Jharkhand Govt Jobs 2204 Posts Jharkhand Forest Guard : Last date 29/12/2014
15 से कोर्ट पूर्णतः असहमत है और मिश्र जी ने तो ये भी कह दिया की 10 वीं क्लास तक वो खुद पढ़ने में कमजोर थे ।।
ReplyDeleteअभी हमारे पक्ष के आदेश कोर्ट के सामने नही आये है जब वो आएंगे तो खुद ही टेट मेरिट जीत जायेगी ।।
Ncte आज हमारे फेवर में रही ।कोर्ट ने ncte से पूछा की भविष्य में लोगो की नियुक्ति आप किस प्रकार करेंगे ???
12 व सुरक्षित है और 15 वे पर बहस जारी है जो कल पुनः शुरू होगी ।।
सरकार ने 12 और 15 दोनों को सही मान लिया है जज के प्रश्नो के उत्तर में इसलिए अब हम जीत चुके है क्योकि सरकार ने 12 व सही माना और कोर्ट (दत्तू सर) पहले ही मान चुके है ।
अब सिर्फ भविष्य की नियुक्तियो पर मन्थन होना है ।।
धन्यवाद ।
ye sk pathak aur ganesh dixit dono ranga willa sale case ki maa bahan karne me kyu lge hai
ReplyDeleteTO YE KARYA-PRANALI THI MORCHA KI CHANDA BHAR-POOR AANE K BAAD BANDAR-BAANT HOTI THI OR BADE-BADE DALAL APNE SOURCE SE SASTA SE SASTA VAKEEL UPLABDH KARA K CHANDE KA BADA AMOUNT BACHA LETA THA... YE SAB YADAV SINGH K CHELE HAIN BHAI.... YE SARKAR OR ACADEMIC SE BHI MILE HO SAKTE HAIN.... AB JEET SIRF HON JUDGES DILA SAKTE HAIN VERNA VAKIL TO JEET BAHUT DOOR KAR CHUKE HAIN...
ReplyDeleteTO YE KARYA-PRANALI THI MORCHA KI CHANDA BHAR-POOR AANE K BAAD BANDAR-BAANT HOTI THI OR BADE-BADE DALAL APNE SOURCE SE SASTA SE SASTA VAKEEL UPLABDH KARA K CHANDE KA BADA AMOUNT BACHA LETA THA... YE SAB YADAV SINGH K CHELE HAIN BHAI.... YE SARKAR OR ACADEMIC SE BHI MILE HO SAKTE HAIN.... AB JEET SIRF HON JUDGES DILA SAKTE HAIN VERNA VAKIL TO JEET BAHUT DOOR KAR CHUKE HAIN...
ReplyDeleteSir jo log second coun me selected the nd ab resuffling ki wajh se hta diye gye unka kya hoga.wo to third me bhi nhi kra pye nd ab fourth me fe arts gen. Me approx seats fill ho chuki hai .wat should i do.plz ans jrur de mr prt nd rajesh singh ji
Delete