/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, December 20, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News शिक्षकों का संघर्ष जारी, पांच की हालत बिगड़ी!



UPTET SARKARI NAUKRI News
शिक्षकों का संघर्ष जारी, पांच की हालत बिगड़ी!


सभी सिविल अस्पताल में भर्ती


जूनियर हाईस्कूलों में गणित व विज्ञान शिक्षक के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे पांच अभ्यर्थियों की तबीयत शुक्रवार को अचानक खराब हो गई। सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है



उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक नियुक्ति मोर्चा के बैनर तले 9 दिन से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने बीते तीन
दिनों से भूख हड़ताल शुरू की है।

सुबह इनमें से बुलंदशहर से आए सतपाल सिंह और निर्देश शर्मा एवं कासगंज के मनवीर सिंह की तबीयत
काफी खराब हो गई। दोपहर को तीनों धरना स्थल पर ही बेहोश हो गए।

अभ्यर्थियों ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाई लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद ये सभी इन
तीनों को गोद में उठाकर सिविल अस्पताल की तरफ जाने लगे।

शिक्षकों की धमकी जारी रखेंगे अनशन

जैसे ही ये सब सिकंदरबाग चौराहे पहुंचे पुलिस ने इनको खदेड़ने की कोशिश की लेकिन जब अभ्यर्थी भी भड़कने लगे तो पुलिस ने उनके बीमार साथियों को खुद अस्पताल भेजने की व्यवस्था की और अन्य अभ्यर्थियों को वापस लक्ष्मण मेला स्थल लौटा दिया।
मेला स्थल पहुंचने के कुछ ही देर बाद इनमें से एक और अभ्यर्थी कानपुर की शालिनी यादव बेहोश हो गई।
हालांकि इस बार खुद पुलिस ने गाड़ी की व्यवस्था कराते हुए उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया।
शाम होने तक एक अन्य अभ्यर्थी फैजाबाद के आलोक सिंह को भी तबीयत खराब होने पर
भर्ती कराया गया है। मोर्चा संयोजक वैभव यादव का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, वे सब अपना अनशन जारी रखेंगे।



News Sabhar : अमर उजाला,19.12.2014
**************************************







UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


31 comments:

  1. दोस्तोँ
    .
    .
    जीत‬की इस मधुर बेला में अब हमारे आनन्दित होने का समय बेहद निकट आ गया है
    ‪# सुनवाई‬वाले दिन हुये अपूर्ण जानकारी वाले आर्डर से काफी असमंजसता उत्पन्न हो गयी थी पर जैसे ही कोर्ट आर्डर पढा , सभी अभ्यर्थियों की बांछे खिल गयीं
    ‪# क्योंकि‬कोर्ट आर्डर स्पष्ट है एकदम पानी की तरह
    ‪# सरकार‬की चाल जो कि सत्यापन के नाम पर थी कि इन अभ्यर्थियों का सत्यापन खूब देर तक करेंगे और काफी समय बाद नियुक्ति पत्र देंगे
    ‪# उस‬चाल पर जज साहब ने पानी फेर दिया है यह कहकर कि 6 हफ्तों में नियुक्ति पत्र देकर कोर्ट को रिपोर्ट सौंपे
    ‪# यह‬6 हफ्ते 30 जनवरी को समाप्त हो रहे हैं
    ‪# वैसे‬भी हीरालालजी भी कह चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कोई कोताही नही बरती जायेगी
    ‪# कल‬लखनऊ में इस सम्बन्ध में बैठक हुई और सभी अधिकारियों ने इस पर सविस्तार चर्चा की
    ‪# जिसमें‬अभी भर्ती प्रक्रिया किस स्तर तक आ चुकी है तथा क्या क्या समस्याएं आयीं है एवं आगामी काउसिंलिंग की क्या योजना है ,,इस सम्बन्ध में विभागीय चर्चा होती रही
    #कल हीरालालजी से अभ्यर्थियों ने मुलाकात भी की (जो कि राकेश यादव जी बता भी चुके हैं )तो उस समय उन्होंने कोर्ट आदेश की प्रति प्राप्त न होने की बात कही , पर यह भी कहा कि यदि कोर्ट ने 6 हफ्तों का समय दिया है तो हमें निस्संदेह इसी तयशुदा समय में सब काम करना है
    ‪# और‬जैसाकि आप जानते हैं आज उनसे दोबारा मुलाकात कर कोर्ट आर्डर की प्रति थमायी जायेगी और पुनः नियुक्ति पत्र के बारे में एवं अतिशीघ्र अग्रिम काउसिंलिंग हेतु कहा जायेगा
    ‪# अब‬ये लोग कितना भी समय खा जायें ,,देखना यह होगा कि 25 फरवरी को क्या करके कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

    ReplyDelete
  2. उस जीवन के वचन
    .
    .
    .
    .
    .

    "देखो पिता ने हम से कैसा प्रेम किया है, कि हम परमेश्वर की सन्तान कहलाएं, और हम हैं भी: इस कारण संसार हमें नहीं जानता, क्योंकि उस ने उसे भी नहीं जाना। हे प्रियों, अभी हम परमेश्वर की सन्तान हैं, और अब तक यह प्रगट नहीं हुआ, कि हम क्या कुछ होंगे! इतना जानते हैं, कि जब वह प्रगट होगा तो हम भी उसके समान होंगे, क्योंकि उस को वैसा ही देखेंगे जैसा वह है। और जो कोई उस पर यह आशा रखता है, वह अपने आप को वैसा ही पवित्र करता है, जैसा वह पवित्र है।'' .
    .
    .
    .
    .

    1 यूहन्ना 3:1-3

    ReplyDelete
  3. दोस्तोँ अब होने क्या जा रहा है ये सुनिये -.
    .
    .
    .
    .
    सरकार 72825 पदों की भर्ती में अभी तक काउंसलिंग करवाये हुए सभी सामान्य कैटेगरी के पुरुषों को नियुक्ति पत्र देने जा रही है क्योंकि सभी 70% से अधिक ही हैं, महिलाओं में भी सामान्य में 105 तक सामान्य को नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है लेकिन 105 से नीचे का कोई भर्ती प्रक्रिया से बाहर नहीं होगा बस अगली सुनवाई तक उसके नियुक्ति पत्र को रोका जाएगा क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने 70% तक वालों को नियुक्ति पत्र देकर रिपोर्ट लगाने का आदेश दिया है ठीक यही प्रक्रिया आरक्षित वर्ग के लिए भी अपनाया जाएगा बस 70 की जगह 65% तक के लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा अर्थात जिनका 98 अंक होगा वहाँ तक। लेकिन मैं फिर से कह रहा हूँ किसी की काउंसलिंग रद्द नहीं होगी बस उनके नियुक्ति पत्र को अगले आदेश तक रोका जाएगा सरल शब्दों में इतना समझ लीजिए उपर से शुरुआत करते हुए नीचे तक अभी 70% और 65% तक की रेखा खीची गई है इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि 60% टेट अंक के साथ उत्तीर्ण की दावेदारी खत्म कर दी गई है।

    ReplyDelete
  4. दोस्तोँ 105 सामान्य 98 आरक्षित को सर्वोच्च न्यायालय ने नियुक्ति का आदेश दिया है, अत: वे शिक्षक जो इस कट आफ में हैं, वे ध्यान दें कोई हीरालाल से मिल रहा है कोई पन्नालाल से कोई बहादुर से कोई वकील से इन नेताओं ने अपने हिसाब से आर्डर को प्रचारित किया है, असल में जिनकी काउन्सलिंग हो चुकी है वे जल्दी से अपना नियुक्ति पत्र चाह रहे हैं, कुछ लोग कह रहे हैं 72000 पदो में 105 और 98 तक सबका कैसे होगा,ये सोचने का काम सरकार का है कि वाे 6 सप्ताह में 105 सामान्य व 98 आरक्षित को नियुक्ति पत्र कैसे दे,

    ReplyDelete
  5. आज का विचार -
    .
    .
    .
    .
    .

    दो हजार वर्ष पहले कौटिल्य ने
    कहा था कि जो माँ-बाप अपने
    बच्चों को स्कूल नहीं भेजते वे दंड के
    भागीदार हैं।
    कई हजार वर्ष पहले भी इंग्लैंड में
    शिक्षा जलवायु के सामान थी।
    .
    .
    .
    .
    .

    - सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया उo प्रo के TET
    मामले की सुनवाई के दौरान

    ReplyDelete
  6. I AM TOTALLY AGREE WITH U UMASHANKAR BHAI.

    ReplyDelete
  7. The most hard part in Love :
    when you care for a person who you love , and you know they are wrong one but you still hope they will change someday

    ReplyDelete
  8. दोस्तोँ सभी को शुभकामनायें
    क्योंकि अब आप सब अध्यापक और अध्यापिका बनने जा रहे हैं
    अब तक बहुत कन्फ़्यूज़िंग विश्लेषण आ रहे हैं माननीय सुप्रीम पावर के आदेश के.
    पता नहीं क्यों आदमी ,आदमी को परेशान ही क्यों देखना चाहता है..
    .
    .
    .
    .

    अरे भैया आप क्या समझ रहे हो यह जो आदेश आया है क्या इसे देने से पहले जज साहब के स्मरण में माननीय मायाबती जी और उनके द्वारा निकला गया ओल्ड ऐड ही मात्र रहा होगा.और उसे उन्होंने गुलदस्ते में सजाकर टीईटी मेरिट को सुशोभित करके सरकार को दे दिया है.. अगर ऐसा सोंच रहे हो आप, तो आप मेरी नज़र में गलत हो!!!
    यह आदेश सरकार केलिए छोटा- मोटा नहीं,, बहुत बड़ा बाला झटका है.""
    और दोस्तों आपके लिए अपार खुशियां अपार संभावनाएं लेकर आया है यह मोडीफाई अंतरिम आदेश
    .......
    .
    .
    .
    .

    बहुत से लोग, सही जानकारी नहीं दे पा रहे क्योंकि वह खुद मज़बूर हैं अपनी आदतों से.
    .
    .
    .
    .
    .

    दोस्तों.... अब आप हमारी भी सुन लो.
    टीईटी संघर्ष में संघर्षरत साथियों को अभी संघर्ष की निरंतरता को बनाये रखना होगा क्योंकि अभी न तो मोर्चा जीता है और न ही सरकार पूरी तरह से हारी है. .
    .
    .
    .
    .

    और यह जो आदेश आया है ,,,
    आदेशानुसार सरकार को अब कुछ और न देखकर सर्वप्रथम ओरिजनल सीडी की सर्टिफाईड कॉपी लेकर उसमे से घटते क्रम में 70 % टीईटी मार्क्स बाले सभी जनरल अभ्यर्थियों को कॉपी करके एक जगह पेस्ट करना पड़ेगा,फिर पुनः सीडी मे घटते क्रम में 65 % तक अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को कॉपी करके एक जगह रखना पड़ेगा. फिर,,,,फिर उस पर सभी सरकारी आरक्षण सरकार खुद लगा लेगी..
    .
    .
    .
    .

    लेकिन शर्त बस इतनी रहेगी की भर्ती से लेकर नियुक्ति पत्र तक ऐसा कोई भी अभ्यर्थी नहीं रखा जा सकेगा किसी भी वर्ग में जिसके 70 या 65 पर्सेंट से कम हों.
    .
    .
    .
    .
    .

    दोस्तों माननीय सुप्रीम पावर ने सत्तर पैसठ का ब्रेकर इसीलिए लगाया है क्योंकि सरकार अभी केवल 72825 पदों पर ही भर्ती करने के मूड मे है .
    .
    .
    .
    .

    अब 25 को शेष पदों का हिसाब लिया जायेगा और वह पद निश्चित रूप से कम से कम तीन लाख होंगे..
    .
    .
    .
    .

    यह मुकदमा निश्चित ही उत्तर प्रदेश में चार लाख प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती संपन्न होने के साथ ही निर्णीत होगा क्योंकि यह सच है,,,,,, हर कमी पर मुक़दमा करने का अधिकार सबको है.
    .
    .
    .
    .
    .

    खैर अब हमें नहीं लगता की सरकार अब इस नए, पर प्रभावशाली" नियम से भर्ती न करे क्योंकि यह मामला अब मायाबी सीमाओं से ऊपर उठकर सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ गया है और अब इस समय उत्तर प्रदेश को क्वालिटी टीचर की आवस्यकता है.सरकारें तो आती जाती रहती हैं.उन्हें क्वालिटी की क़द्र कहाँ.,,,,,क़द्र की है .
    .
    .
    .
    .

    हमारी न्यायपालिका ने एक सर्वश्रेष्ठ नियम टीईटी मेरिट की और सबसे पता भी कर लिया की इससे भर्ती हो सकती है या नहीं हो सकती है.
    .
    .
    .
    .
    .

    यह भर्ती संपन्न होते होते चमत्कार जरूर दिखाएगी.दिख रहे हैं न ऐसे ऐसी रंग जिनके बारे में सोंचा भी नहीं था निश्चित जानिए जनरल 105 से 90 के बीच भी जॉब पाएंगे वह भी प्राइमरी स्कूल में ही ,,,कार्य संपन्न होने में वक़्त लग सकता है लेकिन होगा जरूर यह आर्डर इस कार्य को अच्छी गति प्रदान करेगा.

    जितने लोग कौंसिलिंग करा चुके हैं वह अपने आपको सलेक्ट समझें और निर्धारित दायरे में आ रहे दोस्तों कौंसिलिंग की तैयारी तुरंत शुरू कर दो ...हाँ बीच बीच में खबरे लेते रहना जो सच्ची लगें.
    जय जय टीईटी मेरिट
    दोस्तों आप सब हमारे भाई हो सबके साथ हूँ ,,आगे रहूँगा भी सबके साथ ..हाँ स्कूल दूर दूर होंगे फिर भी मिलते रहेंगे.....
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  9. Sir kya 97 marks walo ko abhi niyukti patra nahi milega Wo bhi to 65% aate hi.sir plz plz reply

    ReplyDelete
  10. Sir aapne reply ni kiya plz reply kariye.

    ReplyDelete
  11. Tiger sir plz plz reply. I am so much worried sir.

    ReplyDelete
  12. हाँ 97 वाले भी इसमे आते हैं लेकिन अभी इसकी स्पष्टीकरण नही हुआ है फिर भी इतना ही होना चाहिए !

    ReplyDelete
  13. दोस्तोँ
    मैंने 17 की शाम को ही लिख दिया था कि आज हुए आदेश की असली व्याख्या सरकार का विधि विभाग करेगा जिसके बाद कैबिनेट अपनी प्रतिक्रिया देगी इसलिए थोड़ा सा इन्तजार कर लें .....
    low tet merit वालों अपना अलग संगठन बना लें ,,, सरकार ने अतिरिक्त पदों का सृजन कर लिया है लेकिन उनपर नियुक्ति तब तक नहीं करेगी जब तक आप उसकी माँग नहीं करोगे ,,,सरकार आपसे माँग करने के लिए कह रही है ,,,

    ReplyDelete
  14. सुप्रीम कोर्ट के 17 दिसंबर 2014 के हालिया अंतरिम आदेश की व्यापकता एवं समग्रता का आँकलन उसके शाब्दिक अर्थ के आधार पर करना मेरे लिए जल्दबाजी के साथ-साथ "छोटा मुँह बड़ी बात" भी होगी। इसे तो वास्तव में आनेवाले दिनों में सरकार द्वारा इसके अनुपालन-क्रियान्वयन और तदुपरांत 25 फरवरी 2015 को राज्य-सरकार द्वारा प्रस्तुत की जानेवाली अनुपालन-आख्या पर सर्वोच्च न्यायालय के रूख को देखकर ही समझा-जाना जा सकता है। क्या होगा, कैसे होगा, कितना होगा, नहीं कह सकता, इसलिए इसका विश्लेषण-विवेचन-भविष्यवाणी करना औरों के लिए छोड़ता हूँ, मैं बस इतना समझ पाया हूँ कि;
    1. 20 नवम्बर 2013 के उच्च न्यायालय के निर्णय और 25 मार्च 2014 के सर्वोच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश से लाभान्वित टेट-फाइटर्स में से ऐसे तमाम साथी भी, जो चयन से रहे जा रहे थे, अब अपने संघर्ष का प्रतिफल पानेवालों में सम्मिलित हो सकते हैं।
    2. मात्र टेट-प्राप्तांकों के आधार पर नियुक्ति-पत्र दिए जाने के निर्देश स्पष्ट है कि चल रही भर्ती-प्रक्रियाओं में टेट-मेरिट से ही चयन एक यथार्थ बन चुका है और विशुद्ध अकादमिक मेरिट से चयन एक दिवास्वप्न। संभव है कि आनेवाली भर्तियों में भी अकादमिक रिकॉर्ड की प्रासंगिकता ही केवल न्यूनतम अर्हता के रूप में रह जाए।
    3. निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम की अनदेखी पर सर्वोच्च न्यायालय का यह रुख राज्य-सरकारों को सर के बल खड़ा कर देगा और शिक्षा तथा शिक्षा के अधिकार से सम्बंधित याचिकाओं-अपीलोंपर बैठकर अण्डे देती उच्च न्यायालय की पीठों के लिए एक चेतावनी भी बनेगा । पीठ के आदेश से भासित होता है कि प्रदेश में खाली पड़े 3 लाख पद, शैक्षिक ढाँचे की बदहाली राज्य-सरकार की हठधर्मिता-अकर्मण्यता उसकी निगाह में चढ़ चुकी है जिसपर आने वाले दिनों जल्द ही क़ानूनी हथौड़ा चल सकता है।
    4. नैसर्गिक न्याय का यह ईश्वरीय वरदान न्यायपालिका पर आस्थावान आम टेट-फाइटर्स को चमत्कृत-अभिभूत करनेवाला है, जिसके स्वरुप की कल्पना आदेश आने तक अभ्यर्थियों-पैरवीकारों-वकीलों तक ने नहीं की थी।
    सभी संघर्षशील मित्रों को आपके संघर्ष के लिए ससम्मान साधुवाद, इस अनोखी विजय पर हार्दिक बधाई एवं सुखद भविष्य लिए शुभ-कामनाएँ !

    ReplyDelete
  15. मा. दत्तू सर ने आदेश दिया था कि 12 हफ्ते
    में भर्ती पूरी करो और अब मा.दीपक सर ने
    कहा है कि 6 हफ्ते में भर्ती पूरी करो...अब
    सरकार सही समय पर भर्ती पूरी कर ही ले
    तो बेहतर होगा...नही तो अगले तारीख पर
    भर्ती या तिहाड जैसा विकल्प
    दिया जायेगा...बस यूँ समझ लीजिए कि यह
    आदेश नही बल्कि सजा है...जब भी कोई जज
    किसी मामले में अंतरिम राहत देता है तो वह
    अकारण नही देता बहुत सोच-समझकर
    देता है...सरकार को इस आदेश से सबक लेते
    हुए और पूर्वाग्रह की राजनीति छोडकर
    बेरोजगारो और मासूमों की जिंदगी से
    खेलना अब बंद कर देना चाहिए....

    ReplyDelete
  16. मै जानता हूँ कि वो लोग हम सब की प्रतिबद्धता टेट मेरिट के प्रति है और इसके लिए हर तरह की लडाई हम सब लड़ रहे है । भर्ती को पूर्ण कराने के लिए जो भी प्रयास होना चाहिए और जो भी उपाय किये जाने चाहिए वो सब किये जाते रहे है । इसके लिए आप सब लोगो को अनेको बार बहुत सी बाते भी सुननी पड़ी है और तमाम तरह के आरोप भी झेले है । इसी क्रम में आप सब लोगो ने सुप्रीम कोर्ट से अभी प्राप्त आदेश के साथ एक बार फिर अधिकारियो और अन्य लोगो से मिलना सुरु कर दिया है जिससे भर्ती प्रक्रिया को आगे बढाया जा सके । मै हमेशा ही आप सबके इन प्रयासों का समर्थक रहा हूँ भले ही बहुत से लोगो ने आप सब की आलोचना की हो किसी मत भिन्नता के कारण।
    हम सब जानते है की प्राइमरी भर्ती पूरी तरह से राजनितिक भर्ती है और सपा सरकार का पिछले 3 साल का व्यवहार हम सब के साथ किसी शत्रु से कम नहीं रहा हो जबकि हमने सिर्फ अपने हक की मांग की थी । 72 हजार में सेलेक्ट होने वाला कोई भी व्यक्ति किसी राजनितिक पार्टी का एजेंट नहीं था फिर भी हमसे राजनितिक वयमनस्य रखा गया । शिक्षा मंत्री का कल का बयान भी इसका ताज़ा उदाहरन है की भले ही हम सब नियुक्ति की दहलीज पर खड़े हो लेकिन सपा सरकार की सोच में परिवर्तन नहीं हुआ है ।इसके पहले भी लोक सभा चुनाव में गणेश भाई ने खुलकर सपा के लिए प्रचार किया और सभी लोगो की आलोचना झेली लेकिन फिर भी सपा की सोच में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ इसलिए मै लखनऊ टीम से सिर्फ एक विनम्र निवेदन करना चाहता हूँ की आप लोग हमारी भर्ती के लिए सभी अधिकारियो से जितना मिलना है मिलिए क्योकि कोर्ट ऑर्डर के प्रति वही उत्तरदायी है । हर विभाग के चक्कर लगाईये । आन्दोलन के लिए भी हम सब तैयार है । कोई अन्य कार्य योजना हो तो वो भी करिए लेकिन कृपा करके अब सपा के किसी नेता या मंत्री से मत मिलिए । हमारे संघर्ष का अपमान मत कीजिये । हमने पूरे 3 साल इंतजार कर लिया । 2 साल और करने को तैयार है लेकिन सपा के किसी भी व्यक्ति से उम्मीद मत कीजिये । scrt जाईये , संजय सिन्हा से मिलिए , एच एल गुप्ता जी से मिलिए , या अन्य किसी से भी मिलिए क्योकि कोई अधिकारी किसी पार्टी का एजेंट नहीं होता । वो भले ही सरकार के दबाव में कार्य न कर सके लेकिन व्यक्तिगत रूप से वो हमारा विरोधी नहीं होता लेकिन सपा का कोई मंत्री और विधायक हमारा कार्य नहीं करेगा । कल आप लोग अगर शिक्षा मंत्री को माला भी पहना देते तो वो बेशर्मो की तरह हँस कर पहनते क्योकि नेता की यही सबसे बड़ी खासियत है । फिर भी वो हमारे पीठ में छुरा भोकने का एक भी अवसर नहीं गवाएंगे । इसलिए कृपा करके हम सब टेट सपोर्टर्स की भावनाओ का खयाल करते हुए आज के बाद सबसे मिलिए और हर प्रयास कीजिये लेकिन सपा के मंत्री और विधायको से मिलना बंद कर दीजिये । इनसे केवल तभी मिलिए जब ये हमे मिलने के लिए बुलाये ।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  17. सुप्रीम कोर्ट के आर्डर को कैसे
    फालो करना है और काउंसेल्ड लोग
    जो निर्धारित कट आफ से नीचे है उनके
    संम्बन्ध मे शासन स्तर से जब तक कोई
    सूचना डायट तक नही पहुचेगी तब तक मुझे
    लगता है कोई भी प्रक्रिया डायट पर
    प्रारम्भ नही हो पायेगी....इस संदर्भ में
    मोर्चा द्वारा शीघ्र एक रणनीति बनाकर
    सरकार पर दबाव बनाने की योजना पर
    मंथन चल रहा है.....

    ReplyDelete
  18. खबर अभी अभी आई है
    .
    .
    .
    .

    72,825 शिक्षकों की भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश को मानेगी यूपी सरकार,सरकार नहीं करेगी कोर्ट में रिकॉल”
    twitter.com|By ETV UP/UK

    ReplyDelete
  19. सीएम अखिलेश यादव ने यूपी से अच्छी शिक्षा व्यवस्था, सड़क, बिजली, अस्पताल और पानी सहित कई वादे किए। उन्होंने कहा ‌कि ये वादे वह अगले तीन साल में पूरे कर देंगे।

    अखिलेश 150 राजकीय हाईस्कूल भवनों के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। समारोह में शिक्षा की बेहतरी के लिए अपना खास योगदान देने वाले 9 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सीएम अखिलेश ने सम्मान पाने वाले शिक्षकों को बधाई दी साथ ही शिक्षक के रोल को अहम बताया।

    सीएम बोले, मैंने कई बार महसूस किया है कि बचपन में टीचर जो बच्चे को सिखा देता है बच्चा जीवनभर उसे ही सच मानता रहता है। हमारे देश को अच्छे टीचर्स की जरूरत है।

    उन्होंने एक लोमड़ी की कहानी सुनाते हुए एक अच्छे गाइड के रोल को समझाने की कोशिश की। कहा ‌कि इंसान की सफलता के पीछे एक अच्छे टीचर का बहुत बड़ा रोल होता है। टीचर्स ही छात्रों का भविष्य संवारते हैं इसलिए शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।अखिलेश ने नकल करने और कराने वालों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने बताया, जब मैं लोकसभा सांसद था तो मैंने परीक्षा केंद्रों के बाहर अपनी आंखों से देखा कि कैसे नकल माफिया बच्चों को नकल कराने परीक्षा केंद्रों के बाहर इकट्ठे रहते थे।

    उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में जब नौकरियां प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर मिलेगी तो इन नकलचियों को दिक्कत होगी।

    सीएम ने बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए कहा कि यूपी शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे है। यहां शिक्षा तो पूरी हो जाती है ‌लेकिन वक्त पर रोजगार नहीं मिलता।

    यहां नौकरियां नहीं हैं, सरकार इस ओर भी प्रयास कर रही है। अखिलेश ने बताया कि सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है लेकिन इसके लिए उसे मार्केटिंग का भी सहारा लेना पड़ रहा है।

    अखिलेश ने शिक्षा मंत्री महबूब अली को बधाई दी और यूपी की जनता से वादा कि अगले तीन साल में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और बेरोजगारी सहित सभी समस्याओं का समाधान होगा।

    ReplyDelete
  20. आर्डर की सटीक व्याख्या .......!!!!!!
    काउसिंलिंग करवा चुके लौडे द्वारा----
    "" यह आर्डर केवल 72825 के लिए है ""
    टेट 112 और 105 के बीच वाले लौडो द्वारा -----
    "" ये आर्डर दोनो विज्ञापनो को बाहल कर रहा है""
    टेट स्कोर 105 से कम रखने वालो द्वारा ----
    "" ये आर्डर 3 लाख पदो के लिए है ""
    टेट मे फेल बीएड पास लौडो द्वारा अदभुत व्याख्या ----
    "" जज साहब ने कहा है कि सभी बीएड वालो का समायोजन करो ""

    ReplyDelete
  21. दोस्तोँ
    प्राइमरी भर्ती के लिए सपा से संघर्ष भारत की आजादी का अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष की यादों को ताजा कर रहा है ......
    टेट मोर्चा ( एक/ दो सद्श्यों को छोड़कर) स्वार्थ मोर्चा में बदल गया है अब तक की हियरिंग में सभी की असलियत सामने आ चुकी है वो तो अब तक सुप्रीम कोर्ट के जज साहब टेट मेरिट को बचाते रहे हैं और बेडा बार भी लगा दिया है.
    .
    .
    .
    .

    अब समय आ गया है टेट मोर्चा का संगठन बदला जाये देखा जाये तो क्योँकि अब लगभग उन नेताओं का कार्य समाप्त हो चुका है जो सिर्फ अपनी जॉब के लिए लड़ रहे थे 72825 से अब इन्हें कोई मतलव नहीं रह गया है , भर्ती में पारदर्शित, अनियमातायें परअब तक ये कुछ नहीं बोले हैं और ना बोलेंगे ..
    .
    .
    .
    .

    सुप्रीम कोर्ट 3 लाख पदों को भरने के लिए पोसिटिव संकेत दे चुका है अब जरुरत है नया संगठन बनाने की जोसभी टेट पास को जॉब दिला सके और टेट और अकेडमिक मेरिट की लूट से बेरोजगारों कोबचा सके ......
    .
    .
    .
    .
    अगर सभी टेट पास को जॉब चाहिए तो संगठित हो जाएँ ।
    टेट मोर्चा से इस दशा में उम्मीद बनाये रखना अपने पैरों पर कुलाहड़ी मारना है एक कहावत तो सुनी होगी आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है, 6 सप्ताह के अन्दर सभी टेट लीडर जॉब पा जायेंगे इसी के साथ इनकी आवश्यकताएं भी समाप्त हो जायेंगी !

    ReplyDelete
  22. टाइगर भाई
    4TH कॉउंसेलिंग से पहले सरकार जनरल 105 और रिजर्व 97 या 98 से कम मार्क्स को निकालेगी नहीं तो ओवरफ्लो हाई मार्क्स के लिये वेकेन्ट सीट्स की क्लिअरिटी कैसे मिलेगी ?

    ReplyDelete
  23. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  24. The caring ship of the mighty ocean
    That sails through every waves
    The ship is meant to the best sailor
    Who trust and cares a friend
    Loosing a friend is like
    Diving into a whirlpool
    Having a friend is like
    Swimming in a cool pool
    The life is a treasure
    Friends bring us pleasure
    They will love us for sure
    We should love them forever

    ReplyDelete
  25. Aapne bilkul sahi kaha hai tiger bhi.an ek naya morch bane jisame tet air academic ka virodhabhas katm ho air sabhi tet pass ko naukari mile.is tarah dam todati primary shiksha ko bachya ja sake. Is Puneet kam me samaj ko bhi a age aakar sahyog dena hoga kyoki 70%samaj me bachche primary school me hi jaate hai.

    ReplyDelete
  26. Pahali baar likh raha hu.likhane me kuchh galati ho gai maaf karana

    ReplyDelete
  27. Breaking newd prt ka joining letter 2017 se pehle milne ke koi chance nhi h

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।