/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, July 21, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - टेट मोर्चा ने कपिल सिब्बल को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिये हायर कर लिया है -

UPTET SARKARI NAUKRI   News - टेट मोर्चा ने कपिल सिब्बल को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिये हायर कर लिया है 




टेट मोर्चा ने कपिल सिब्बल को सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिये हायर कर लिया है ,
शिक्षा मित्र व् टेट मोर्चा आदि सभी में कपिल सिब्बल को हायर करने की होड़ मची थी ,

कारण  आर टी ई एक्ट लागु होने के दौरान वे मानव संसाधन विकास मंत्री थे , और उनकी इस विषय में गहरी पकड़ बताई जा रही है ,
पहले कुछ शिक्षा मित्र ग्रुप के लोग बोल रहे थे की कपिल सिब्बल को वे हायर करने जा रहे हैं ,और कुछ अन्य लोग भ्रम भी फैला रहे थे की कपिल
सिब्बल को शिक्षा मित्रों ने हायर कर लिया है ।

हालाँकि टेट मोर्चा की तरफ से खबर आ रही है की लगभग दस लाख में कपिल सिब्बल को हायर कर लिया है , और टोकन मनी के तोर पर एक लाख रूपए एडवांस दे दीये हैं

एक और बड़े वकील को उतारने की टेट मोर्चा तैयारी कर रहा है ।

वहीँ टेट अचयनित ग्रुप के लोग भी अपना वकील उतार रहे हैं , बी टी सी मोर्चा भी सुप्रीम कोर्ट में अपना वकील उतारने की तैयारी कर रहा है ।
टेट अकादमिक मोर्चा ने अपनी हार नहीं मानी है , और इस बार भी अपना वकील उतारने की बात कह रहे हैं , उनका कहना है की 72825 शिक्षक भर्ती के लिये ही अलग अलग राज्यों की शिक्षक भर्ती  नियमावली मंगाई है ।

शिक्षा मित्रों की तरफ से अभी पता नहीं चला है की वे कौन सा वकील उतार रहे हैं , मुख्य मसला अगली सुनवाई में शिक्षा मित्र समायोजन पर होगा ।
सुप्रीम कोर्ट क्वालिटी को लेकर बहुत कठोर माना जाता है , और उसके न्याय अन्य राज्यों के लिए नजीर / रेफरेंस के तोर पर उपयोग किये जाते हैं ।
पहली सुनवाई में शिक्षा मित्रों पर स्टे लगना ही खतरे की घंटी बता रहा है ।
*********************************






Ganesh Dixit


साथियो,
शत शत नमन ईश !
लखनऊ में कल टीईटी संघर्ष मोर्चा की सकारात्मक व सफल मीटिंग संपन्न हुई।जिसमे लगभग 40 जिलो के प्रतिनिधि इकट्ठा हुए!
उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी नौकरी बचाने और मौलिक नियुक्ति के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए सकारात्मक निर्णय लिये ।जो निम्न है-
1- सबसे पहले हम लोगो के अकाउंट पाठक जी,संजय सहारन पुर जी,राकेश यादव जी का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। जिस पर सभी उपस्थित साथी सहमत थे।
2- मीटिंग में वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए एल0नागेश्वर राव के साथ सुप्रीम कोर्ट के वकीलो में बड़ा नाम और चेहरे को देखते हुए कपिल सिब्बल के नाम पर सहमति बनाई गयी। और तुरंत अमित पवन जी से संपर्क करके ब्रीफ भिजवा दी गयी और आज उन्हें कर लिया गया है
कपिल सिब्बल का नाम सब लोगो ने इसलिए चुना क्योकि
rteके जनक वही है।weitage should be given की व्याख्या उनसे बेहतर कोई नही कर सकता,वो जज के हर भ्रम को दूर कर सकते हैं !
3-अब सभी brc वाले सभी अग्रणी साथी अपने अपने-2 brc से
प्रति प्रशिक्षु साथी से 100rs इकट्ठा करके सीधे संगठन द्वारा जारी तीनो अकाउंट यथा पाठक जी,संजय जी और राकेश के में बुधवार तक अवश्य डाल दें।
4-दोनों अधिवक्ता की कुल फीस लगभग 2200000/ (15 lakh +6लाख ) लाख होगी।इसलिए सभी साथियो से निवेदन है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एकजुटता का परिचय देते हुए brc पर रखे राशि को जल्द से जल्द से भिजवाये।जिससे सिब्बल सर व अन्य की फीस दी जा सके।
5- मूल नियुक्ति और 6 महीने की ट्रेनिंग के मुद्दे पर मेरे द्वारा 27 अगस्त का शासनादेश और ncte की guidline आदि कागजात प्रसतुत किये गए। जिसमे परीक्षा का कोई उल्लेख नही है।फिर भी परीक्षा के नाम पर सरकार हमारी मौलिक नियुक्ति को लटकाना चाहती है। इसका हमे पुरजोर विरोध कोर्ट और सड़क पर दर्ज कराना है।लेकिन 27 जुलाई को पहले मुकदमे का फैसला अपने पक्ष में हो जाये।
अब कुछ तीखे व सीधे सवाल सभी चयनितों से हैं,खुद मनन कर वस्तुस्थिति को समझें -
1- 6 माह जाय्निंग के बाद क्या कभी सरकारी नौकरी का एहसास हुआ ?
2- क्या डाईट /brc पर हस्ताक्षर ही ट्रैनिंग है ?
3- ट्रैनिंग में क्या हो रहा है ?
4- मानदेय वेतन देने के बावजूद 27 की सुनवाई में
अटॉर्नी जनरल से हमारे खिलाफ पैरवी क्यों ??
5- मौलिक नियुक्ति पर स्पष्टता क्यों नहीँ ?
6- हमारी नियुक्ति शिक्षक सेवा नियमावली के 12 संशोधन से होनी है पर वो सरकार ने रद्द कर दिया,15 अस्तित्व में है,सरकार को संशोधन करना
चाहिये था,क्यों नहीँ ?
7- भरती किस रूल से गवर्न हो रही है ?
8- वेतन में टालमटोल क्यों ?
9- वेतन बजेट 6*72825*7300 पास हुआ है तब इसके
बाद बिना मौलिक नियुक्ति मिले पूर्ण वेतन कैसे ?
10- मुकुल रोहतगी,वेंकटरमणी,राकेश द्विवेदी जैसे बड़े
वकील की ज़रूरत क्यों ?
11- ऊपर से सभी brc/डाईट पर नियुक्ति के प्रति सबकी उदासीनता ?
12- टीईटी मोर्चा पर आरोप जबकि गत तीन वर्ष से सबकी सहभागिता से विजय का धोतक है यह आपका संगठन और जिसे शक हो आगे आकर सम्भाले नेत्रत्व !
13- आपके लिये नौकरी का महत्त्व क्या है पर मेरे लिये जीवन है सो अपनी अंतिम साँस तक सतर्क और सजग होकर लड़ूंगा,अकेले चना भार नहीँ फोड़ता सो सभी का सहयोग अपेक्षित है !
14- हम कोर्ट में मौलिक नियुक्ति की माँग रखनेवाले हैं वहीँ शासन ने कुटिलता से इटावा में हमारे नादान प्रशिक्षुओ से हस्ताक्षर करवाकर
लिखवा लिया की उनकी ट्रैनिंग अधूरी है ऐसे में sc में हम कमजोर हो जायेंगे,अधूरी ट्रैनिंग का बहाना होगा सरकारी वकील के पास सो सभी लोग सतर्क व सचेत होकर इस समय के महत्व को जान विशेष ध्यान रखें वरना खोने को फ़िर कुछ न होगा क्योंकि आपके सामने sm,पूर्ण बहुमत की सरकार व कुटिलता भरी नियत व चाले हैं,समय सजग होने का
है,27 जुला ई की सुनवाई जीवन का निर्धारण करेगी,सत्य व न्याय के पथ पर ईश्वर विदित मार्ग पर हैं,कर्म में कोई कमी नहीँ,बाकी ऊपरवाला सब देख रहा है,आशा है असत्य व अन्याय की सत्ता को पराजित कर हम चीरकालिक विजयी होंगे ! शेष फ़िर...
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!
 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET