/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, October 11, 2015

RTET SARKARI NAUKRI News - बेरोजगार लड़कियों को ऐसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जयपुर पुलिस ने , रीट को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर बरसे डंडे -

RTET SARKARI NAUKRI  News - बेरोजगार लड़कियों को ऐसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जयपुर पुलिस ने , रीट को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर बरसे डंडे -


रीट को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर बरसे डंडे
Daily News Network Posted: 2015-10-09 16:13:20 IST Updated: 2015-10-09 16:15:36 IST
रीट को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों पर बरसे डंडे
जयपुर
प्रस्तावित शिक्षक भर्ती एवं पात्रता परीक्षा (रीट) को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। सुबह 8 बजे से मुख्यालय के बाहर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के तत्वावधान में धरना दे रहे प्रदेश भर के अभ्यर्थियों से पुलिस की झड़प शुरू हुई जो पुलिस लाठीचार्ज में बदल गई। धरने की अनुमति नहीं होने का हवाला देकर पुलिस ने अभ्यर्थियों को हटाना शुरू किया। सुबह करीब 9.30 बजे पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ा और लाठियां भांजना शुरू किया। मौके से कई महिला अभ्यर्थी आस-पास की गलियों में भागी लेकिन पुलिस ने पीछाकर पिटाई की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को चोट लगी।

यूं दौड़ाया गया लड़कियाें को

बेरोजगार लड़कियां यहां-वहां छिप गईं तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से भी निकाल दिया और दौड़ाने लगे। इस दौरान कई लड़कियां सड़क पर गिर गईं। इससे उन्हें चोटें भी आईं। कुछ अन्य लड़कियों ने उन्हें संभाला तो भागने के दौरान पुलिस ने उन्हें बचाने के बजाय दौड़ा दिया।


महिलाओं को रखा बस्सी थाने में
लाठीचार्ज के दौरान 60 से अधिक अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस इन्हें बसों में भरकर अलग-अलग थानो की ओर रवाना हुई। 26 महिला अभ्यर्थियों को बस्सी थाने में रखा गया। बस्सी में 16 छात्रों को भी ले गए थे लेकिन उन्हें बाद में अशोक नगर थाने ले आए। इससे पहले इतने ही छात्र पहले ही अशोक नगर थाने में हिरासत में रखे गए थे।


युवकों ने भी की पत्थरबाजी, मचाया जमकर उत्पात

मौके पर मौजूद युवक अभ्यर्थियों ने भी पुलिस कार्रवाई के विरोध में जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे फूट गए। पुलिस पर किए गए पथराव के बाद पुलिस ने युवकों को जमकर दौड़ा। जहां छिपे थे, वहां से निकाला और फिर दौड़ा-दौड़ा कर मारा। वे गलियों में छिप गए थे, वहां से भी निकाला। जब युवकों की ओर से पत्थर बरसाए जा रहे थे तो रास्ते से गुजर रही कई कारों के शीशे फूट गए। कुछ चालकों को चोटें भी आईं। एक रोडवेज बस के आगे और साइड के शीशे तोड़ दिए।

बसों में भरकर ले गई पुलिस
छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद पुलिस ने छात्र-छात्राओं को पकड़ा और उन्हें बसों में भर लिया। इसके बाद वे उन्हें बाहर ले गए। छात्राओं ने बसों में बैठने के बाद भी जमकर आक्रोश जताया। वे कहती रहीं, सरकार चाहे कितनी भी लाठियां बरसाए वे लगातार आंदोलन करते रहेंगे और अपना हक मांगते रहेंगे।
छात्राएं बोलीं, वे तो केवल हक के लिए बैठे थे, पुलिस क्यों टूट पड़ी
प्रदर्शन को आई छात्राओं ने पुलिस पर आरोप लगाए। चोट खाने के बाद कुछ छात्राओं ने कहा, वे तो यहां केवल हक के लिए बैठी थीं। सरकार हक तो दे नहीं रही, उल्टे लाठियां बरसा रही है। थप्पड़ मार रही है। पीट रही है। इससे हमारे कई साथियों को गहरी चोटें आईं हैं। समझ नहीं आया कि वे नारे ही तो लगा रहे थे, पुलिस को आखिर उन पर टूट पड़ने की जरूरत क्यों पड़ी


प्रमुख मांगें
1- शिक्षक भर्ती एवं पात्रता परीक्षा रीट में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आरटेट 2012 और 2013 के प्रमाणपत्रों को शामिल करने की अनुमति नहीं हो। क्योंकि रीट के लिए मात्र 15 हजार पदों की भर्ती निकल रही है जबकि पूर्ववर्ती दोनो टेट परीक्षाओं के 15 हजार से अधिक एेसे अभ्यर्थी हैं जिनके 75 से 85 प्रतिशत तक अंक हैं। एेसे में नए अभ्यर्थी आवेदक बनकर ही रह जाएंगे।

2. रीट परीक्षा के सिलेबस में बदलाव की मांग। प्रस्तावित सिलेबस राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के टेट के सिलेबस के जैसा ही है। इस कारण इसमें राजस्थान के सामान्य ज्ञान का अंश नहीं के बराबर है। एेसे में राज्य के अभ्यर्थियों को आशंका है कि बाहरी अभ्यर्थी उन पर भारी पड़ सकते हैं

पुलिस ने क्यों रोका? तीन बड़े कारण
- पिछले दिनो इसी संगठन के छात्र शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के घर पर घुसकर अंदर से ताला लगा दिया और छतों पर चढ़ गए थे
- उद्योग मैदान पर प्रदर्शन के दौरान भी पुलिस से झड़प हुई थी
- पुलिस को आशंका थी अभ्यर्थी भाजपा मुख्यालय में हंगामा कर सकते हैं

हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे
प्रदर्शन कर रहे संगठन के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि वे मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाना चाहते थे। भाजपा मुख्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रह थे। अचानक से पुलिस ने आकर पहले धक्के दिए फिर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।


क्या है आरटेट और रीट
आरटेट : राजस्थान टीचर इलिजिबिलीटी टेस्ट यानी शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा है यह। यदि कोई राजस्थान का निवासी राज्य में होने वाली शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करता है तो उसके लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी था। आरटेट की परीक्षा में अारक्षण के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में 40 से 60 फीसदी तक अंक लाना अनिवार्य था। राज्य सरकार ने यह पात्रता परीक्षा और शिक्षक भर्ती परीक्षा को एक ही परीक्षा में बदलकर रीट कर दिया है।
रीट : शिक्षक भर्ती व पात्रता परीक्षा है यह। अब तक आरटेट में न्यूनतम अंक प्राप्त करने के बाद ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता था। अब सरकार ने आरटेट को खत्म कर यह रीट परीक्षा का आयोजन करना तय किया है। इसमें भर्ती की पात्रता की भी जांच होगी और भर्ती परीक्षा भी होगी। यानी दो के बजाय केवल एक परीक्षा की गई है। प्रावधान यह भी किया गया है कि यदि कोई आरटेट उत्तीर्ण है तो अंक सुधार के लिए रीट में आवेदन करते वक्त उसका उल्लेख कर सकता है और अंक सुधार के लिए उसका फायदा ले सकता है








RTET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment  /SARKARI NAUKRI NEWS  SARKARI NAUKRI /  News
REET CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  , शिक्षक भर्ती
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET