/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 6, 2011

पांचवें दिन भी नहीं मिला टीईटी फार्म

पांचवें दिन भी नहीं मिला टीईटी फार्म 


News source : http://www.patrika.com/news.aspx?id=709195
-------------------------------

दुर्ग। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन पत्रों की मारामारी शुक्रवार पांचवें दिन भी जारी रही। एक भी फार्म की बिक्री नहीं हो सकी। दूरस्थ अंचलों से आए अभ्यर्थियों को बिना फार्म खरीदी के लौटना पड़ा। आवेदन फार्म खरीदी के लिए दिनभर आवेदक डाकघर तक पहुंचते रहे, लेकिन वहां से उन्हे बैरंग लौटना पड़ा। शाम को जानकारी मिली की 4 हजार फार्म दुर्ग डाकघर के लिए भेजे गए हैं, जो शाम 7.30 बजे तक दुर्ग पहुंचेंगे। इनकी बिक्री 5 नवम्बर को मानसभवन से की जाएगी।


व्यापम द्वारा आयोजित टीईटी परीक्षा के लिए आवेदनों फार्मो की मारामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को भी मुख्य डाकघर दुर्ग में फार्मो को लेकर आवेदक परेशान हुए। हाालांकि फार्मो के विक्रय की अंतिम तिथि 12 नवम्बर निर्धारित है, लेकिन फार्म नहीं मिलने से आवेदकों को अब भय सताने लगा है कि कहीं फार्म नहीं मिलने की वजह से वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। इस वजह से महिला व पुरूष दोनों ही दिनभर फार्म के लिए चक्कर काट रहे हैं। मुख्य पोस्ट मास्टर डीपी श्रीवास ने बताया कि फार्म दुर्ग के लिए निकल चुके हैं। व्यापम द्वारा 4 हजार फार्म भेजे जा रहे हैं। 5 नवम्बर को इन फार्मो का विक्रय किया जाएगा। पूरा प्रयास रहेगा कि एक दिन में सभी फार्म बेच दिए जाएं।