जारी होंगे टीईटी के सही उत्तर - उत्तर प्रदेश
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को आयोजित उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर जारी किए जाएंगे। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए शासन के निर्देश पर परिषद ने यह निर्णय लिया है। परिषद द्वारा परीक्षा के एक दिन बाद 14 नवंबर को सही उत्तर टीईटी की वेबसाइट यूपीटीईटी2011.कॉम पर अपलोड कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी सही उत्तर से अपने उत्तरों का मिलान कर अपने प्राप्तांक आसानी से जान सकेंगे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा सकुशल संपन्न कराना माध्यमिक शिक्षा परिषद के लिए एक बड़ी चुनौती है। यही कारण है कि परिषद ने लोक सेवा आयोग व कर्मचारी चयन आयोग की तरह ही प्रश्न पत्र के सही उत्तर जारी करने का फैसला किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक, संजय मोहन ने बताया कि प्रश्नपत्रों के चार सेट बनाए गए हैं। परीक्षा के दूसरे दिन ही टीईटी की वेबसाइट पर चारों सेटों के प्रश्न पत्रों के सही उत्तर जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि किसी प्रश्न के उत्तर पर परीक्षार्थी को आपत्ति है तो वह एक सप्ताह के अंदर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। सभी आपत्तियों को एक्सपर्ट कमेटी के पास भेजा जाएगा। आपत्तियां सही पाए जाने पर जरूरी संशोधन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट की एक कार्बन कॉपी अभ्यर्थियों को देने का फैसला भी पारदर्शिता का हिस्सा है। अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर अपने द्वारा काला किए गए सही उत्तर को परिषद द्वारा जारी किए गए सही उत्तर से मिलाकर अपने प्राप्तांक को आसानी से जान सकेगा। अपने प्राप्तांक जानने के लिए अभ्यर्थियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
News source : http://in.jagran.yahoo.com/news/local/uttarpradesh/4_1_8422632.html
-----------------------------------
UPTET deservs congratulation for such a professional attitude
ReplyDelete