/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, January 11, 2012

CGTET - Chattisgarh TET - Rajnandgaon Zila >> Khairagarh :- More than 2000 Candidates appeared in CGTET Exam in Khairagarh

दो हजार से ज्यादा लोगों ने दिलाई टीईटी

(CGTET - Chattisgarh TET - Rajnandgaon Zila >> Khairagarh :- More than 2000 Candidates appeared in CGTET Exam in Khairagarh)

खैरागढ़
चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच व्यापमं द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा शांति पूर्ण माहौल में रविवार को 12 परीक्षा केंद्रों में हुई। कुल 2510 परीक्षार्थियों मे से 2438 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 72 अनुपस्थित रहे।

रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में 232, विक्टोरिया स्कूल में 292, कन्या शाला में 138, विवेकानंद पब्लिक स्कूल में 195, वेसलियन इंग्लिश स्कूल में 99, पालीटेक्रिक कालेज में 293, डाईट में 195, सरस्वती विद्या मंदिर में 193 सहित ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केंद्र बाजार अतरिया में 185,ठेलकाडीह हाई स्कूल में 276 और पांडादाह हायर सेकंडरी स्कूल में 242 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के संचालन को लेकर नोडल अधिकारी एसडीएम पीएस धु्रव ने व्यवस्थावार जिम्मेदारियां दे रखी थीं । प्रश्रपत्र लाने ले जाने के लिए एसडीओ सिंचाई एके गावंडे,एसडीओ पीएचई सीके पवार,एसडीओ फारेस्ट एसएल सार्दुल को जिम्मेदारी दी गई थी।
एक दिन पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दूर से आए परीक्षार्थी एक दिन पहले ही पहुंच गए थे लेकिन रुकने के लिए होटल-लॉज की नगर में पर्याप्त संख्या में न होने के कारण प्रशासन को परीक्षार्थियों के रुकने की व्यवस्था बर्फानी धाम और संगीत विवि गेस्ट हाउस में करनी पड़ी। इसके लिए बकायदा देर रात तक रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान अनाउंसमेंट होता रहा।
News : Bhaskar Paper