/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, December 18, 2014

UP TET MORCH ADYAKSHA KA 72825 SHIKSHAK BHRTEE PAR STATEMENT

UPTET SARKARI NAUKRI News

UPTET MORCH ADYAKSHA KA 72825 SHIKSHAK BHRTEE PAR STATEMENT



Ganesh Dixit >>>>

साथियों,
जीते,हम फ़िर जीते,अंतिम लड़ाई भी जीते। क्योंकि'सन्घेय शक्ति सर्वदा ' शाश्वत सत्य हे,न्याय और सत्य अटल और सर्व्विजयि हे,ईश्वर आपके सदा साथ हे ।
हमारी जीत हमारी एकता और अखण्डता की गवाह हे,ये लड़ाई अकेले नहीँ जीती जा सकती थी क्योंकि हमारे विरोध में एक कुटिल और भ्रष्ट तन्त्र काम कर रहा था जिसमें धूर्त शासकीय कर्मचारी - अधिकारी,स्कूल-कॉलेज चलाने वाले नक़ल माफिया संचालक, पैड न्यूज़ छापने वाली मीडिया और अखबार और हमारे बीच के वो कुटिल लोग जो अपने स्वार्थ सिद्ध को देश - समाज की बलि चढ़ाने वाले लोग आदि थे ।
इनसे लड़ाई संगठित हों कर ही जीत सकते थे ,हमारी एकता ने हमें जीत दिलाई ।
ये कुटिल लोग आज भी अपनी दुष्टता दिखाने से बाज नहीँ आ रहे हें इसका प्रमाण आज के कूछ अखबार ही हें जिन्होंने हमारी जीत की ख़बर को तोड़- मरोड़ कर निराशा और हताशापूर्ण छापा हे ।
मित्रों,आदेश की सत्यापित प्रति 19 तक मिलेगी पर ये जान लो यह अंतिम फैसला हे और पार्ट ऑफ फाइनल ऑर्डर हे । इसका अनुपालन 100% होगा वरना भारत का लोकतंत्र ख़त्म मान लिया जायेगा।
मित्रों,हमारी लड़ाई अभी ख़त्म नहीँ हुई हे, नियुक्ति हमारा हक हे किसी का एहसान नहीँ हे,खड़े हों जाइए,लड़ने को,हक लेने को इसलिये हमें संगठन को मजबूत करते हुए टी ई टी मेरिट से जाय्निंग लेने से लेकर अपना काम सम्भालने तक लगे रहना होगा इसके लिये -
1- एक- दो दिन में हर ज़िले में टी ई टी संघर्ष मोर्चा की मीटिंग बुला कर हर्ष मनाया जाये और संगठन की अग्रिम रड्निति बना ली जाये । 2- संगठन के साथ समूह में हर जिले की diet पर जल्दी नियुक्तिपत्र देने को दवाब बनाया जाये। 3- इलाहाबाद ज़िले का संगठन विशेष सक्रियता और एकजुटता दिखाते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक पर जल्द से जल्द नियुक्ति को दवाब बनाये ।
4- लखनऊ ज़िले या आस- पास ज़िले के संगठन एकजुटता के साथ बेसिक शिक्षा सचिव व बेसिक शिक्षा मंत्री पर दवाब बनाये ।
5- मुख्यमंत्री या मन्त्रिओ को वे जिस ज़िले में हों या जहाँ मिलें,कोर्ट ऑर्डर के साथ लिखित ज्ञापन के साथ जल्द से जल्द नियुक्ति की माँग की जाये ।
6- हर ज़िले में संगठित हों कर नीयत दिन व समय पर जिलाधिकारी को भी जल्द नियुक्ति का लिखित ज्ञापन दिया जाये ।
7- सारी गतिविधि की सूचना फ़ेसबुक पर फोटो समेत डालते रहें जिससे सभी को प्रोत्साहन मिलता रहै ।
मित्रों,इस सर्दी के मौसम में भी दवाब बना कर ठंडे तन्त्र में गर्मी लाकर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का जल्द से जल्द अनुपालन कराना होगा ये हमारे संगठित होकर दवाब बनाने से ही सम्भव होगा । उक्त सभी कार्य एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाये जिससे अगली योजना के तहत लखनऊ में आमरण अनशन की तैयारी की जा सके ।
टी ई टी संघर्ष मोर्चा एक दूसरे के धैर्य और विश्वास की प्रसंशा करते हुए सिद्ध करता हे की हम नेक और एक हें,ईश्वर निर्देशित न्याय के मंदिर से मिलने वाली सर्वकालिक जीत इसकी साक्षी हे । हम अब पूर्ण विजेता हें ।
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टी ई टी । ।


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET


Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

41 comments:

  1. मित्रों ,
    आप बहुत कुछ जानना चाहते हैं और कुछ लोग आपको बहुत कुछ बताना भी चाहते हैं |
    जबकि तत्कालीन परीस्थितियों में न आपके सवाल वाजिब हैं और न ही किसी के जवाब |
    आप कितना भी सिर फोड़ लें, होगा वही जो वक़्त तय करेगा |
    सुप्रीम कोर्ट को टेट मेरिट से क्वालिटी टीचर चाहिए उसके लिए उसने आदेश कर दिया है ,बाकी इसमें अभी से न पुरुषों को ,न महिलाओं को ,न विज्ञानं वालो को ,न कला वालो को ,न अनारक्षित को और न आरक्षित को परेशान होने की ज़रुरत नहीं है |
    फिलहाल इतना ही , आप सभी को टेट मेरिट के लिए बधाई |

    ReplyDelete
  2. आज के फैसले को देखते हुए निम्न बाते ध्यान में आती है****
    1- क्या कोर्ट के अनुसार मेरिट होने से जिन low merit
    वालो का selection हो चूका है वो भर्ती से बाहर होंगे???
    2- काउंसलिंग तो 72825 पदों पर हो रही है अतः 105 तक genral
    लेने से अतिरिक्त पद कैसे बढ़ाये जायेंगे...??
    3- male fem sci art ख़त्म होने से क्या फिर से काउंसलिंग
    होगी क्योकि अभी तो मेरिट सारे रिजर्वेशन को ध्यान में रखकर
    बनायीं गयी है...
    4- क्या high मेरिट जो काउंसलिंग करा चुके है अपने गृह जनपद में
    वापस आ सकते है क्योकि पदो की संख्या अवश्य
    बढ़ानी पड़ेगी ( अगर कोर्ट का आदेश मानना है तो)।।
    आप लोग अपनी राय दे!!

    ReplyDelete
  3. आरटीई एक्ट पे आदेश हुआ है कि चार लाख पद खाली है सब भरो। ढाई लाख आवेदक है और चार लाख पद खाली सबका हो जाएगा।
    अगर सबका नहीं करना है तो केवल ७२८२५ पद पर ७०,६५ फार्मूला लागू नहीं हो पायेगा क्योकि ७०,६५, फार्मूले पे कुल आवेदक एक लाख से ज्यादा है और भर्ती कैसे होगी ।
    अब अपनी नौकरी से मतलब है चाहे एकेडमिक से हो या दोनों विज्ञापन होने से हो या सबके समायोजन से हो। अगर सच में जज साहब ने आरटीई एक्ट लागू कराने का पूरा मन बना लिया है तो सभी २०११ में टेट पास का समायोजन होगा और सबकी नौकरी लगेगी।
    अब जल्द से जल्द सब पद भरना है इसलिए आदेश आया कि पहले ज्यादा मेरिट वालो की नियुक्ति करो बच्चे पढ़े और फिर आना तो बाकी समायोजन करेंगे।
    एक बात बार बार देखने को मिल रही है कि सुपरीम कोर्ट बार बार कह रही है कि जाओ भर्ती कर के आओ तब तुम्हारी बात सुनेंगे और अब तो लग रहा है कि सुपरीम कोर्ट सरकार को डंडा घुसा घुसाकर पूरे चार लाख पद भरवाने के चक्कर में है। अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पे सभी २०११ में टेट पास इस भरती में नौकरी पा गए तो कोर्ट पर अटूट विश्वास हो जाएगा और सपा की अर्थी सभी मिलकर निकालेंगे क्योकि तब हम सबको नौकरी कोर्ट देगी ना कि सरकार।
    इसलिए कोई नकटेढ़े को समझाए कि अभी भी समय है। आरटीई एक्ट से तीन या चार लाख पद भरने से पहले कोर्ट जाकर कबूल कर लो कि पहले दोनों विज्ञापन करोगे या फिर सबका समायोजन करोगे। नहीं तो चाहे जूनियर हो या उर्दू या प्राइमरी वाले कोई तुम्हे वोट नहीं देगा।

    ReplyDelete
  4. लखनऊ/इलाहाबाद
    में जल्द ही एक मीटिंग का आयोजन
    होगा जिसका नेतृत्व हिमांशु राणा/अजय ठाकुर/
    शशिकांत यादव करेंगे।
    जिसमें पुरे प्रदेश के टीईटी पास बीएड
    बेरोजगारों को आना होगा।
    मेरे सभी भाई/बहन मित्र वहां उपस्थित होंगे।
    सर्वोच्च अदालत के फैसले को अब
    टाला नहीं जा सकता है।
    बेसिक शिक्षा परिषद् के उपनिदेशक ने
    पारिवारिक संबंधो के कारण व्यक्तिगत तौर पर
    प्रसन्नता जताई परन्तु आर्डर
    कॉपी का अध्ययन जरुरी बताया।
    अब मात्र एक उद्देश्य
    समस्त टेट उत्तीर्ण बेरोजगारों का भला है।
    स्वार्थियों का दुर्ग उखड़ चुका है परन्तु हम
    सब एक ही हैं।
    ईश्वर सबको सद्बुद्धि दें।
    मेरा किसी से कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है।
    जो लो मेरिट कहकर उपहास
    उड़ाते थे उन्हें भी माफ़ कर दो लेकिन
    उनकी आधीनता में कार्य न करना। समस्त
    टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार को एक समान
    क्षमता ईश्वर ने प्रदान की है।
    शेष बातें बाद में की जायेंगी।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  5. 72825 में सामान्य श्रेणी की लगभग सभी सीट भर चुकी है और मेरिट 117 के आस पास ही आ पायी है...और आदेश 105 तक के चयन का है....तो ये आदेश पूरा करने के लिए अब 72825 पदों की बाध्यता नहीं रह जायेगी....कोर्ट ने साफ़ कहा है चाहे 2 लाख हो या चार लाख..6 हफ्ते में जोइनिंग दो

    ये आदेश rte act पर आया है...
    नया विज्ञापन आएगा...
    बिना नए विज्ञापन के कुछ भी नहीं हो सकता...अगर कोर्ट का ये आदेश पूरा होना है तो नया विज्ञापन लाना ही होगा

    ReplyDelete
  6. देश की सर्वोच्च न्यायालय को 2011 के गरीब टी ई टी उत्तीर्ण अभ्यर्थीयो का तहे दिल से धन्यवाद।।।
    एक बार फिर साबित हो गया है कि जीत हमेशा सत्य की होती चाहे समय कितना भी क्यों न लगे।।।
    इस अमर युद्ध यात्रा में सभी लोगों ने अपने साहस का परिचय बखूबी दिया।।।
    टेट कल दिनांक 17 दिसंबर 2014 से अमर हो गया।।।

    सत्य मेव जयते।।।
    जय टेट।।

    ReplyDelete
  7. Ganesh Dixit

    साथियों,
    जीते,हम फ़िर जीते,अंतिम लड़ाई भी जीते। क्योंकि'सन्घेय शक्ति सर्वदा ' शाश्वत सत्य हे,न्याय और सत्य अटल और सर्व्विजयि हे,ईश्वर आपके सदा साथ हे ।
    हमारी जीत हमारी एकता और अखण्डता की गवाह हे,ये लड़ाई अकेले नहीँ जीती जा सकती थी क्योंकि हमारे विरोध में एक कुटिल और भ्रष्ट तन्त्र काम कर रहा था जिसमें धूर्त शासकीय कर्मचारी - अधिकारी,स्कूल-कॉलेज चलाने वाले नक़ल माफिया संचालक, पैड न्यूज़ छापने वाली मीडिया और अखबार और हमारे बीच के वो कुटिल लोग जो अपने स्वार्थ सिद्ध को देश - समाज की बलि चढ़ाने वाले लोग आदि थे ।
    इनसे लड़ाई संगठित हों कर ही जीत सकते थे ,हमारी एकता ने हमें जीत दिलाई ।
    ये कुटिल लोग आज भी अपनी दुष्टता दिखाने से बाज नहीँ आ रहे हें इसका प्रमाण आज के कूछ अखबार ही हें जिन्होंने हमारी जीत की ख़बर को तोड़- मरोड़ कर निराशा और हताशापूर्ण छापा हे ।
    मित्रों,आदेश की सत्यापित प्रति 19 तक मिलेगी पर ये जान लो यह अंतिम फैसला हे और पार्ट ऑफ फाइनल ऑर्डर हे । इसका अनुपालन 100% होगा वरना भारत का लोकतंत्र ख़त्म मान लिया जायेगा।
    मित्रों,हमारी लड़ाई अभी ख़त्म नहीँ हुई हे, नियुक्ति हमारा हक हे किसी का एहसान नहीँ हे,खड़े हों जाइए,लड़ने को,हक लेने को इसलिये हमें संगठन को मजबूत करते हुए टी ई टी मेरिट से जाय्निंग लेने से लेकर अपना काम सम्भालने तक लगे रहना होगा इसके लिये -

    ReplyDelete
  8. 1- एक- दो दिन में हर ज़िले में टी ई टी संघर्ष मोर्चा की मीटिंग बुला कर हर्ष मनाया जाये और संगठन की अग्रिम रड्निति बना ली जाये । 2- संगठन के साथ समूह में हर जिले की diet पर जल्दी नियुक्तिपत्र देने को दवाब बनाया जाये। 3- इलाहाबाद ज़िले का संगठन विशेष सक्रियता और एकजुटता दिखाते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक पर जल्द से जल्द नियुक्ति को दवाब बनाये ।
    4- लखनऊ ज़िले या आस- पास ज़िले के संगठन एकजुटता के साथ बेसिक शिक्षा सचिव व बेसिक शिक्षा मंत्री पर दवाब बनाये ।
    5- मुख्यमंत्री या मन्त्रिओ को वे जिस ज़िले में हों या जहाँ मिलें,कोर्ट ऑर्डर के साथ लिखित ज्ञापन के साथ जल्द से जल्द नियुक्ति की माँग की जाये ।
    6- हर ज़िले में संगठित हों कर नीयत दिन व समय पर जिलाधिकारी को भी जल्द नियुक्ति का लिखित ज्ञापन दिया जाये ।
    मित्रों,इस सर्दी के मौसम में भी दवाब बना कर ठंडे तन्त्र में गर्मी लाकर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का जल्द से जल्द अनुपालन कराना होगा ये हमारे संगठित होकर दवाब बनाने से ही सम्भव होगा । उक्त सभी कार्य एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाये जिससे अगली योजना के तहत लखनऊ में आमरण अनशन की तैयारी की जा सके ।
    टी ई टी संघर्ष मोर्चा एक दूसरे के धैर्य और विश्वास की प्रसंशा करते हुए सिद्ध करता हे की हम नेक और एक हें,ईश्वर निर्देशित न्याय के मंदिर से मिलने वाली सर्वकालिक जीत इसकी साक्षी हे । हम अब पूर्ण विजेता हें ।
    सन्घेय शक्ति सर्वदा ।

    ReplyDelete
  9. sc ka order milne par hi clear hoga ki sc ne sabhi 70% ko lene ki baat kahi hai ya isse kum vale nahi liye jayege.

    ReplyDelete
  10. क्या स्वीकृत पदों से अधिक भर्ती संभव है बिना वित्त विभाग और कैबिनेट से पद सृजन हुए? इस आधार पर आरक्षण का पालन कैसे होगा? हवा हवाई फैसला तमाम सवाल अनुत्तरित?

    ReplyDelete
  11. तीनों प्रमुख अखबारों ने कल के फैसले को अपने अपने तरीके से समझा है। कल के फैसले पर उनकी सोच हमारे प्रति उनकी सोच को भी दर्शाता है जहाँ अमर उजाला ने सबसे सटीक और पूरी बात को लिखा वहीं हिन्दुस्तान अखबार ने खीजते हुए गलत व्याख्या के साथ खबर को छापा है, वैसे भी हमारी भर्ती के मामले में हिन्दुस्तान अखबार ने अभी तक सबसे अधिक गलत खबर छापने का रिकॉर्ड बनाया है।
    दैनिक जागरण ने बहुत अधिक रुचि न लेते हुए बस एक खबर के जैसे मोटी बातों को लिख दिया है लेकिन हा उसने नकारात्मक भावना से नहीं लिखा है लेकिन आप हिन्दुस्तान की न्यूज़ पढ़िये दंग रह जाएंगे पढ़कर।
    खैर हम लोग कभी अखबार और टेलीविजन के सहारे रहे भी नहीं है बल्कि उनको खबर हम लोगों से ही मिलती है इसलिए उनकी खबरों पर अधिक सोचने समझने की जरुरत नहीं है।
    वैसे मजा तो आया आज अमर उजाला पढ़ कर उसने कल कोर्ट के अंदर की बहस की जो बातें बताया है उसके अनुसार तो केन्द्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि टेट सिर्फ एक पात्रता परीक्षा नहीं है और टेट के अंकों का 100% वेटेज दिया जा सकता है इतना जानने के बाद न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार की एक नहीं सुनी और समय सीमा के साथ एक नया अंतरिम आदेश सरकार के हाथ में थमा दिया।

    ReplyDelete
  12. कल केन्द्र सरकार का हमारे प्रति सकारात्मक रुख बहुत फायदेमंद रहा कल NCTE की तरफ़ से सोलिसीटर जनरल ने टेट मेरिट की संभावना पर जो कुछ कहा है वो दीपक मिश्रा जी केस की फाइल में लिख दिया है इसलिए अब भविष्य में कोई भी जज के सामने हमारा मुद्दा जाएगा तो NCTE का पक्ष और केंद्र सरकार का पक्ष दोनों हमारे अनुकूल और टेट मेरिट के समर्थन में ही दर्ज रहेगा इसलिए अब केस में ज्यादा कुछ बचा नहीं है, इस बार का अंतरिम आदेश पिछली बार के आदेश से अलग और अधिक मजबूत है क्योंकि दो दिन सुनवाई के बाद तथा सभी पक्षकारों को सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि टेट मेरिट संभव है और खेल के बीच में नियम को नहीं बदला जा सकता। हम लोगों को बस इन्हीं दो बिन्दुओं से मतलब था और इस पर हम सही साबित हुए हैं।

    ReplyDelete
  13. Plz Bataiye mera 95 obc f art h ..hone ki umeed h ki ni.plzzZZz bataiye

    ReplyDelete
  14. आर्डर की प्रति अभी किसी को नही मिली है इसलिए किसी भी सटीक जानकारी के लिए इंतज़ार करिये और अभी सिर्फ इतना जान लो की टेट मेरिट जीत चुकी है और अहित किसी का नही होगा सिर्फ लाभ पाने होने वालो की संख्या बढ़ जायेगी ।।

    ReplyDelete
  15. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को छह सप्ताह के अंदर भर्ती करने का आदेश दिया

    नई दिल्ली (एसएनबी)। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती मामले में उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। अदालत ने करीब 72 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ करते हुए यूपी सरकार को आदेश दिया कि छह सप्ताह के अंदर टीईटी में सामान्य श्रेणी में 70 फीसदी अंक हासिल करने और एस-एसटी, ओबीसी व अन्य श्रेणियों में 65 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती करने का आदेश जारी किया जाए। उ.प्र. में कक्षा एक से पांच के विद्यालयों में अस्सिटेंट टीचरों की भर्ती के लिए 2011 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 72 हजार 825 टीचरों के स्थान रिक्त थे। उस समय टीईटी परीक्षा के हासिल किए गए अंकों के आधार पर भर्ती करने का फैसला किया गया, लेकिन साल 2012 में सरकार बदलने के साथ ही चयन के नियमों को भी बदल दिया गया। सरकार ने 2012 में क्वालिटी मार्क्‍स के तहत ही भर्ती करने का फैसला किया जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट में टीईटी क्वालाईफाई कर चुके उम्मीदवारों ने चुनौती दी। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने उम्मीदवारों को राहत देते हुए टीईटी में मेरिट के आधार पर भर्ती करने का रास्ता साफ किया जिसे उ.प्र. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। उम्मीदवारों की तरफ से दावा किया गया कि करीब तीन लाख टीईटी पास कर चुके छात्र नियुक्तियों के लिए बैठे हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई जारी रखते हुए उ.प्र. सरकार को छह सप्ताह के भीतर चयन करने का निर्देश जारी किया। कोर्ट ने शिक्षा के अधिकार का हवाला देते हुए कहा कि 25 अगस्त तक सरकार भर्ती को लेकर जो भी कदम उठाए उसकी जानकारी भी अदालत में देनी होगी। साथ ही कहा है कि अगर सरकार ने कदम नहीं उठाए तो परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

    ReplyDelete
  16. जज ने जबसरकारी वकील से पूछा की सर्व शिक्षा अभियानके तहत कितने पद खाली हैं और सरकारी वकील ने ३लाख के लगभग बताया ।तो जज साहब ने अकादमिक और टेटमोर्चा की लड़ाई सीधा हल ये निकला की एनसी टी ई की गाइड लाइन के अनुरूप औरभर्तियां हो जाएँ और आपस की खटपट भीअगली सुनवाई की तिथीे 25 फरवरी लगी है , जिसपर लोगो का कहना है की सुप्रीमकोर्ट पदखाली होने की स्थति में समस्त टेट पासधारियों को समायोजित कर सकती है ।कुल मिलाकर सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में योग्यशिक्षकों की कमी को दूर करने का खुदही बीड़ा उठाया लगता है ।जो लोग कह रहे हैं की महिला , पुरष व साइंस -आर्टवर्ग विभाजन ख़त्म हो गया ।मुझे इसमें संशय है ।क्यूंकि सुप्रीम कोर्ट अपने पिछले आदेश में पुरानेविज्ञापन से यथा स्थति भर्ती करने का आदेश देचुकी है और इस क्रम में काउंसलिंग भी हो चुकी हैंऑर्डर की कॉपी आने के बादसही जानकारी पूरी प्रमाणिकता की साथमिलेगीकोर्ट का ऑर्डर देर शाम तक या फिर कल तकअपलोड हो जाएगा

    ReplyDelete
  17. अभी तक जो सरकार का रुख रहा है उस हिसाब से ये इतना आसान नहीं लगता की सरकार इस फैसले को कितना मानेगी लेकिन इस हठी सरकार को न्यापालिका का करारा तमाचा है आज नहीं तो कल कुछ न कुछ निष्कर्ष जरूर निकालना पड़ेगा हमको ये भी नहीं भूलना है की सरकार 1.70 लाख शिक्षामित्रो को भी समयोजित करने का प्रयास भी कर रही है जिसका प्रथम चरण पुरा भी हो चुका है अब देखना है की सरकार इस पर किया प्रतिकिर्या देती है

    ReplyDelete
  18. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़े बिना उसकी व्याख्या करने से बचिए तो बेहतर रहेगा ,,,,, उससे भी ज्यादा जरूरी यह देखना है कि सरकार उस आदेश की प्रतिक्रिया में क्या करती है ,,,,,, फिलहाल एक चीज कन्फर्म हो चुकी है कि अब जो भी होगा टेट मेरिट से होगा ,,,,,

    ReplyDelete
  19. o.k. Bhaiyo ab vida leta hoo.

    Have A Good Day.

    ReplyDelete
  20. srkaar ab fir se court nhii jayegiii....
    pta chale sare 3 lakh pd SC smayojit krwa de...
    ye decision is tarah dene ka mtlb saaf he... ki SC ne srkaar ko raajneetik duraagrah ki sza dii he...
    or aakhrii me ye smjho..
    AKL{tet passed} BDI.... YA BHAINS{up srkaar yadav raj}

    ReplyDelete
  21. Mere 113 marks hey sc cat.....mene concling Ni kra pai thi documents ki wjh she kya ab councling Ni hogi plssss tellll meeeee

    ReplyDelete
  22. ptet : एक और नया अंतरिम आदेश : अगली डेट २५ फरवरी : १२वा और १५वा संसोधन दोनों का मैटर नए फार्मूले से खत्म. रिक्त टीम लाख पदों में से पहले नए फार्मूले से होगी भर्ती, उसके बाद कोर्ट तय करेगी कि आगे क्या करना है, फार्मूला संशोधित करके और अथवा सभीआवेदकों की भर्ती करनी है या फिर कुछ और परिवर्तन करना है, या कही फिर अंतरिम आदेश बदलना है.===>> आज जनरल सालिसीटर भर्ती का कोई फार्मूला नहीं प्रस्तुत कर सके इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने १२वें और १५वेन संसोधन की बात को दरकिनार करते हुए वेंकटरमानी जी... से पूछा कि आपके पास कितनी सीट खाली है. ०३ लाख रिक्त पदों के जानने के बाद उन्होंने कहा कि ठीक है पहले आप उनका करके आइये जिनका टेट में जनरल ७०%, ओबीसी ६५% और एससी ६०% है उसके बाद देखते हैं. २५ फरवरी तक इस नए नियम से भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समय दिया. इसके बाद रिक्त पदों और समायोजन को देखकर आगे फाइनल डिसीजन होगा. राकेश द्विवेदी जी ने मांग की कि अगर यह नियम लगाना है तो इसे हर वर्ग में ०५% और कम किया जाय. लेकिन अभी बस इतने टेट पास की काउंसलिंग कराकर आने को कहा गया,आगे फैसला २५ फरवरी को होगा. आज अगर सरकारी वकील चाहते तो सभी के समायोजन की बात भी कर सकते थे, लेकिन नए फार्मूले पर उन्होंने कोई विरोध नहीं किया. ऐसा लग रहा है कि सुप्रीम कोर्ट अधिकतम टेट पास के समायोजन के पक्ष में है क्योकि वह रिक्त ०३ लाख पदों का बार बार जिक्र कर रही है. लेकिन जो भी हो अभी बस इतना ही कहा जा सकता है कि एक और अंतरिम आदेश हमारे सामने है और आगे बहस २५ फरवरी को है. क्या नया फार्मूला सही है या नहीं या इसपर भर्ती होगी तो आगे क्या पद बचने पर सभी २०११ में टेट पास वालो का समायोजन होगा या अभी भी आगे ओल्ड और न्यू ऐड की लड़ाई जारी रहते हुए इस बार भी डिसीजन बदलेगा यह तो समय बताएगा. अभी के लिए बस इतना ही. बाकी बातें शाम तक पोस्ट से सूचित हो जायेंगी-sooraj shukla

    ReplyDelete
  23. Only4Uptet
    UPTET Latest News In Hindi
    Uptet | Uptet news | Uptet Latest News | Uptet Breaking News | Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | Uptet News Hindi | Uptet cutoff/counceling |
    Bookmark Now!
    Uptet me 97 mark आरक्षित वर्ग VAALON KA KYA HOGA.

    ReplyDelete
  24. UPTET NEWS:
    AB 65% OBC MEIN 97 MARKS VAALE BANA RAHE HAIN COURT JAANE KA PLAN.

    AASMAN SE GIRE AUR KHAJOOR PAR ATKE

    ReplyDelete
  25. Help ji kya councling dubara hogi mere 113 marks hey sc catg.....me councling Ni kra paid thi documents ki wjh she plsssss plsss tell me

    ReplyDelete
  26. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  27. Make sure k govt bhrti me De....25 June 2014 tk bhrti ka aadesh pahle b diya ja chuka h.
    Ab govt pe pressure bnaya jaye ki bhrti jaldi ho jaye

    ReplyDelete
  28. N writ wala game band krna padega pahle...bhut posts h sbka ho jayega.
    BT ab ye date n writ wala game the end ho tb

    ReplyDelete
  29. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  30. UPTET 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ
    •नई दिल्ली (ब्यूरो)। यूपी में करीब 72 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राज्‍य सरकार को आदेश दिया कि टीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाए और छह हफ्ते के भीतर नियुक्ति दी जाए

    ReplyDelete
  31. NEHA ABHEE KUCH CLEAR NAHIN HAI,
    ORDER KI COPY AUR SARKAR KA RUKH DEKHNE KE BAAD HEE PATA CHALEGAA

    ReplyDelete
  32. Sir plz,tell me k 97 marks reserve category walo ka,hoga ya nahi. Sir plz reply

    ReplyDelete
  33. Ab sabka hoga kyoki sarv siksha abhiyan ke tahat 3 lakh vacancy hai
    Jo sarkar ke vakil ne bataya supremcourt me. 2011 tet pass sabhi coundidate ka Hona chahiye
    Baki nikkami gov ke uper nirbhar karta hai ki Kaise karegi.

    ReplyDelete
  34. सुना है कल कोर्ट ने सरकार और अकेडेमिक को उल्टा करके झाड़ पोंछ के फेक दिया दिल्ली की सर्दी में

    ये भी सुना की फरवरी में फिर बुलाया है

    क्या जमाना आ गया है

    ReplyDelete
  35. I m asking about 4th councling ............help ji ......is there any chance

    ReplyDelete
  36. Ye tet morcha walo he paisa wasoolne k liye 70%....65%...60%...ki afwaaah failayi hai...

    ReplyDelete
  37. तो भैया लिखित में आर्डर जो नेट पर है अगर अक्षर शत् सही है तो
    पुरुष महिला अदर रिजर्व केटेगरी जारी रहेगी और वो प्रदेश सरकार के पक्ष से निर्धारित रहेगी
    SC कट ऑफ फॉर नाव टिल 25थ फरवरी
    70 %जन 65% फॉर रिजर्व इन्क्लूडिंग SC
    अब तक हुई कॉन्सेलिंग जारी रहेगी 4थ का इन्तेजार करे

    लोअर टेट मार्क्स पर प्रभाव जरूर है पर आशा करता करता हु 2नद SC कट ऑफ नीचे जरूर आएगा

    ReplyDelete
  38. 70%- 105 मार्क्स

    65%- 97.5 मार्क्स

    लेकिन 97 मार्क्स मतलब 64.67 % जिसे 65 के कट ऑफ के लिए उपयुक्त माना जाना तय है तो इस प्रकार है कट ऑफ

    GENRAL 105
    RESERVED 97

    बाकि किसी रयूमर पे यकीं न करे

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।