BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - बिहार नियोजित शिक्षकों को मिलेगा 5200-20200 का वेतनमान -
शिक्षक नियोजन News : -
बिहार नियोजित शिक्षकों को मिलेगा 5200-20200 का वेतनमान
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरोअ+अ-
Updated: 24-06-15 11:10 PM
**********************
UP MEIN PRIMARY CLASS 1-5 KA VETANMAN 9300-GRADE PAY -4200 -34800 HAI,
UPPER PRIMARY CLASS 6-8 KA VETANMAN
9300- GRADE PAY 4600 - 34800 HAI
BIHAR KA VETAN MAN SAMAJH NAHIN AAYA KI KAM KYUN HAI
RTE RIGHT TO EDUCATION MEIN TO SALARY KA EK BADA EXPENDITURE KENDRA SARKAR DE RAHEE HAI
CENTRAL GOVT KE BHEE PAY SCALES ACHHE HAIN
AGAR KISEE. KO JYADA JAANKAREE HO TO COMMENT KAREN
****************
वेतनमान कमेटी द्वारा तैयार प्रारूप पर अंतिम मुहर लगी, तो नियोजित शिक्षकों को 52 सौ से 20 हजार दो सौ का वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा अलग-अलग वर्ग के शिक्षकों के लिए अलग ग्रेड पे तय किया गया है। महंगाई भत्ता के रूप में उन्हें 113 प्रतिशत राशि दी जाएगी साथ ही इसमें हर साल दो बार वृद्धि होगी। इसके अलावा तीन प्रतिशत की वर्षिक वृद्धि भी होगी। अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं मिलेगा। उनके वर्तमान मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।
राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का प्रारूप बुधवार को संघों के प्रतिनिधि के सामने प्रस्तुत कर दिया। साथ ही इस प्रारूप पर उनकी सहमति लेने का प्रयास किया गया। इसके लिए कमेटी के सदस्य और प्रधान शिक्षा सचिव आरके महाजन ने बुधवार को शिक्षक प्रतिनिधियों से बात की। राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था।
मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी ने नए वेतनामन का प्रारूप तैयार कर लिया है। उसी प्रारूप को शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत किया गया है। तय प्रारूप लागू हुआ तो नियमित शिक्षकों की तरह ही वेतनवृद्धि का लाभ नियोजित शिक्षकों को भी मिलने लगेगा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने पहले ही अपने अधिकारियों को भेजकर अन्य राज्यों के शिक्षकों के वेतनमान की रिपोर्ट तैयार की थी। यह रिपोर्ट भी वेतनमान निर्धारण कमेटी को दी गई थी। वित्त विभाग ने राज्य के उपलब्ध संसाधनों के मुताबिक शिक्षकों को दी जा सकने वाली राशि पर व्यापक एक्सरसाइज किया। वित्त विभाग के प्रधान सचिव भी सीएस की अध्यक्षता वाली इस कमेटी के सदस्य हैं।
वेतनमान का प्रारूप
वर्ग एक से पांच तक के शिक्षकों के लिए
वेतनमान - 5200 से 20200 रुपए
ग्रेड पे -2000 रुपए
महंगाई भत्ता - 113 प्रतिशत
वर्ग छह से दस तक के शिक्षकों के लिए
वेतनमान - 5200 से 20200 रुपए
ग्रेड पे -2200 रुपए
महंगाई भत्ता - 113 प्रतिशत
वर्ग 11 से 12 तक के शिक्षकों के लिए
वेतनमान - 5200 से 20200 रुपए
ग्रेड पे -2400 रुपए
महंगाई भत्ता - 113 प्रतिशत
BETET / STET / टीईटी / TET - Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment / Shikshak Niyojan / शिक्षक नियोजन News
http://betet-bihar.blogspot.com/
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
CTET, TEACHER ELIGIBILITY TEST (TET), NCTE, RTE, UPTET, HTET, JTET / Jharkhand TET, OTET / Odisha TET ,
Rajasthan TET / RTET, BETET / Bihar TET, PSTET / Punjab State Teacher Eligibility Test, West Bengal TET / WBTET, MPTET / Madhya Pradesh TET, ASSAM TET / ATET
, UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET , APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TET, HPTET / Himachal Pradesh TET