/* remove this */
Showing posts with label BTC 2013 Counsling. Show all posts
Showing posts with label BTC 2013 Counsling. Show all posts

Tuesday, December 9, 2014

BTC, BTC 2013 Counsling, BTC COUNSELING : आज से अभ्यर्थियों का ऑनलाइन डाटा संशोधन

BTC, BTC 2013 Counsling, BTC COUNSELING : आज से अभ्यर्थियों का ऑनलाइन डाटा संशोधन


मैनपुरी (भोगांव) : निजी कॉलेजों में बीटीसी की खाली पड़ी सीटों पर प्रवेश के लिए दूसरी काउंसिलिंग में भाग ले चुके आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों एवं अभ्यर्थियों के डाटा ऑनलाइन संशोधन के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने तिथियां घोषित कर दी है। डायट द्वारा आज से तीन दिनों तक ऑनलाइन सुधार कर शासन को सूचना भेजी जाएगी। ऑनलाइन डाटा संशोधन के लिए बुधवार सुबह वेबसाइट खोली जाएगी।
बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 के तहत निजी कॉलेजों में खाली पड़ी बीटीसी की सीटों को भरने के लिए शासन ने विगत दिनों दूसरे चरण की काउंसिलिंग में खाली पदों के सापेक्ष कई गुना आवेदकों को बुलाया था। प्रक्रिया में अपेक्षाकृत ज्यादा आवेदकों ने भाग लिया था। बाद में फाइनल सूची को डायट ने शासन को भेज दिया। इसके बाद शासन को विशेष कोड वितरण की प्रक्रिया शुरू करनी थी। विशेष कोड वितरण से पहले सभी खामियों को दूर करने के लिए डायटों को निर्देश दिया गया था। शासन ने काउंसिलिंग के समय अभ्यर्थियों के विवरण में ऑनलाइन आवेदन के समय हुई गलतियों को सुधारने के लिए विगत दिनों पत्र भेजा था। गलतियों में अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम, वर्ग, श्रेणी में भिन्नता, विशेष आरक्षण में हुई गलती, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक के पूर्णाक और प्राप्तांक में आ रही भिन्नताओं को दूर करने के निर्देश जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को दिए थे। एससीईआरटी का पत्र मिलने के बाद डायट ने 60 ऐसे आवेदन पत्रों को चिन्हित किया था और उनकी सूची तैयार कर ली थी। डायट प्रशासन को इसके बाद शासन द्वारा ऑनलाइन सुधार के लिए वेबसाइट खोले जाने का इंतजार था। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने वेबसाइट पर ऑनलाइन डाटा संशोधन के लिए तीन दिन का समय दिया है। बुधवार से वेबसाइट को खोल दिया जाएगा और प्रदेश की सभी डायटों से 12 दिसंबर तक इस संबंध में सूचना मांगी गई है। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि शासन ने इस संबंध में निर्देश भेज दिया है और तीन दिनों की अवधि के दौरान अभ्यर्थियों के डाटा में ऑनलाइन संशोधन शासन को भेज दिया जाएगा।


News Sabhaar : jagran (Publish Date:Tue, 09 Dec 2014 07:02 PM (IST) | Updated Date:Tue, 09 Dec 2014 07:02 PM (IST))



  BTC news | BTC Latest News | BTC Breaking News | BTC Fastest News | BTC Result 2014 | BTC News Hindi | BTC cutoff/counseling Niyukti Patra / Appointment Letter

Read more...

Thursday, July 3, 2014

Wednesday, November 6, 2013

BTC 2013 Counseling : मेरिट में पिसे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी

BTC 2013 Counseling  : मेरिट में पिसे सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी


कौशांबी : बीटीसी 2013 की काउंसिलिंग में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी ओबीसी व एससी वर्ग के अभ्यर्थियों से जूझते नजर आए। मेरिट की मारामारी में वह पिछड़ चुके हैं। नतीजतन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से सीट छिन गई। बुधवार को हुए साक्षात्कार में भी 76 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

बीटीसी 2013 की प्रवेश प्रक्रिया में हर मोर्चे पर सामान्य वर्ग पुरुष के अभ्यर्थियों को चुनौती मिल रही है। बुधवार को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना था। साक्षात्कार के लिए ओबीसी के 119, एससी के 18 और जनरल के 61 अभ्यर्थी बुलाए गए थे। मेरिट हाई होने के कारण सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी चूक गए। जिसका खामियाजा यह रहा कि ओबीसी व एससी वर्ग ने सीटें छीन लीं। अभ्यर्थियों की मेरिट को देखकर लोग पसीने छोड़ रहे थे। डायट प्राचार्य प्रेम प्रकाश मौर्य की मौजूदगी में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। देर शाम तक साक्षात्कार लिया गया। सभी अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों से अभिलेखों का मिलान किया गया। प्राचार्य प्रेम प्रकाश मौर्य ने बताया कि सामान्य वर्ग के साक्षात्कार में 76 अभ्यर्थी नहीं आए। इनकी अनुपस्थिति का ब्यौरा शासन को भेज दिया गया है। डायट प्राचार्य ने बताया कि निदेशालय के निर्देश पर साक्षात्कार हो रहा है

News Sabhaar : Jagran (06 Nov 2013 08:58 PM (IST))
Read more...