/* remove this */

Tuesday, April 30, 2013

UPTET : जुगाड़ की नौकरी भी खा गई टीईटी की शर्त!


UPTET : जुगाड़ की नौकरी भी खा गई टीईटी की शर्त!

  
 फीरोजाबाद : शिक्षक के लिए टीईटी अनिवार्य होने पर भी उनके चेहरों पर संतोष था। जुगाड़ से संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में नौैकरी पाने का मंसूबा बनाए बैठे चेहरों पर अब शिकन है। वहीं हाल यह है कॉलेजों को अब साक्षात्कार निरस्त करने का फैसला लेना पड़ रहा है।

संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति के लिए टीईटी की अनिवार्यता की शर्त शिक्षक बनने का मंसूबा पाले बैठे आवेदकों पर भारी पड़ रही है। बगैर टीईटी बीएड करने वाले आवेदकों ने पहले से सेटिंग बैठा ली थी संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में जुगाड़ से शिक्षक बनने की, लेकिन अब स्थिति यह आ गई है कॉलेज प्रशासन भी नियुक्ति नहीं कर पा रहा है। फीरोजाबाद के कुछ कॉलेजों ने नियुक्ति की पूरी तैयारी के बाद साक्षात्कार निरस्त कर दिया है।

मंगलवार को पैमेश्वर गेट स्थित एक स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति का साक्षात्कार था। कॉलेज प्रशासन ने साक्षात्कार के लिए कॉल लैटर भी भेज दिए थे। जिसमें सभी शिक्षकों से प्रमाण पत्र एवं ड्राफ्ट के साथ 30 अप्रैल को साक्षात्कार मे पहुंचने के लिए कहा गया था। मंगलवार को आवेदक साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे तो यहां साक्षात्कार निरस्त का नोटिस चस्पा मिला। हालांकि नोटिस में कहीं पर ऐसा उल्लेख नहीं था साक्षात्कार क्यों निरस्त किया जा रहा है, लेकिन विभाग के सूत्रों की माने तो टीईटी अनिवार्यता होने के बाद में अब पिछले विज्ञापन पर कोई भी नियुक्ति नहीं कर सकता है।

आवेदक हुए परेशान

इधर कॉलेज में साक्षात्कार देने पहुंचे तमाम आवेदक निराश होकर वापस लौटे। इनका कहना था आखिर अगर साक्षात्कार निरस्त करना था तो स्कूल प्रशासन को समाचार पत्रों में सार्वजनिक विज्ञप्ति के माध्यम से तो सूचित करना था। इस तरह हम परेशान तो नहीं होते।

टीईटी वाले हैं खुश

नए नियम से टीईटी वाले खुश हैं। वजह साफ है बीएड वालों को अब तक सिर्फ संबद्ध प्राइमरी में नौकरी की आस थी। इसके लिए वह हर प्रयास कर रहे थे, लेकिन अब टीईटी अनिवार्य होने के बाद में टीईटी न होने के बाद भी इन कॉलेजों में नौकरी की कतार में खड़े बेरोजगारों की भीड़ कुछ कम होगी


News Source : Jagran (Updated on: Tue, 30 Apr 2013 07:09 PM (IST))
****************************
TET is compulsory in Govt aided schools also and this made candidate's worried , who have some setting in MANAGEMENT schools.

However around 3 Lakh candidates qualified in UPTET 2011 and therefore you can say management schools still have some powers to make some up/down in selection process.
Read more...

INTRIM ORDER OF CAT (CENTRAL ADMINISTRATIVE TRIBUNAL) : CTET is NOT MANDATORY TO BECOME TEACHER

INTRIM ORDER OF CAT (CENTRAL ADMINISTRATIVE TRIBUNAL)  : CTET is NOT MANDATORY  TO BECOME TEACHER

I got this news from Hindustan Epaper Delhi, shared also on my facebook group.
Actually this NEWS is Totally Confusing. Important Points are -

1. It is an intrim decision, And final decision - Whether TET is mandatory OR not is not arrived yet in CAT.

2. What I felt is (I am not an expert in legal matters & may be I am wrong also, And any expert can suggest his opinion through COMMENT about the same I an wrong)
-
High court bench is bigger than CAT as CAT is dealing Administrative / Employee / Employment related matters in Central Government. And when any petitioner fails in CAT then he can move to High cort and there after in Supreme Court.
CAT arrangement is made to handle specifically Central Govt Employee related matters with fast approach,
And employee may not move directly to High court/ Supreme court for their employment related issues.

News Source : Hindustan Epaper Delhi (30.04.2013)

3. Most Important Point is -
HRD Ministry / NCTE has not given their views about this. As we know from some sources that NCTE has clarified in Triple Bench Allahabad Highcourt that TET is mandatory. However final Judgement is NOT Arrived Yet. And We have to wait for it that TET is MANDATORY OR NOT.


Read more...

UPTET : टीईटी में 'बूढ़े' भी आजमाएंगे किस्मत!



UPTET : टीईटी में 'बूढ़े' भी आजमाएंगे किस्मत!



Join UPTET - http://joinuptet.blogspot.in/

सहारनपुर : मास्टर जी बन पाऊंगा या नहीं, उम्र के इस पड़ाव पर आखिर अब टैट (टीईटी) दे ही लूं। इसके लिए उम्र का कोई बंधन भी तो नही है। यह सोच उम्रदराज हो चुके कुछ ऐसे लोगों की है जिनका मास्टर जी बनने का सपना पूरा नहीं हो सका था पेट की खातिर उन्हें मजबूरन दूसरा रोजगार अपनाना पड़ा
बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक की नौकरी को अब टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास करना अनिवार्य हो चुका है। यह बात दीगर है कि वर्ष 2011 में टीईटी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अभी तक किनारा नहीं मिल सका है। इस बार टीईटी में प्राथमिक स्तर, उच्च प्राथमिक स्तर, उर्दू, अंग्रेजी व संस्कृत की भाषा शिक्षक(प्राथमिक) तथा उच्च प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षक परीक्षा होगी
केस-1: सुभाष कुमार 55 की उम्र पार कर चुका है। बीएड उत्तीर्ण होने के बाद भी उसे नौकरी नहीं मिल सकी थी। परिवार के बढ़ते दबाव के कारण उसने दुकान कर ली थी। अब मास्टरजी के सपने को पूरा करने के लिए सुभाष फिर तैयारी में जुट गया है। यह तो केवल एक बानगी है सुभाष जैसे हजारों लोग टीईटी में किस्मत आजमाएंगे।
'बूढ़ों' को जगी उम्मीद
टीईटी परीक्षा में बैठने के लिए उम्र का बंधन नही है। आवेदन को जारी नियमावली में इस आशय का कोई उल्लेख नही है। इससे यह साफ है कि किसी भी आयु का शैक्षिक दृष्टि से पात्र व्यक्ति परीक्षा में शामिल हो सकता है।
ये नही परीक्षा को पात्र
टीईटी को जारी ऑनलाइन सूचना में साफ किया गया है कि बीएड, बीएड(विशेष शिक्षा), चार वर्षीय बीएए/बीएससीएड या बीएएड/बीएससीएड उपाधिधारक अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर की पात्रता परीक्षा हेतू आवेदन के लिए पात्र नही है। साथ ही टीईटी उत्तीर्ण करना किसी भी भर्ती/रोजगार के लिए अधिकार नही देता है क्योंकि यह नियुक्ति के लिए मात्र एक पात्रता है
नौकरी का रहेगा संकट
बीएड डिग्रीधारक टीईटी की प्राथमिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे जबकि उच्च प्राथमिक परीक्षा में शामिल होने पर कोई रोक नही है। बता दें कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में अधिकतम 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही नौकरी पा सकते है और यही आयु सीमा अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों पर भी लागू है ऐसे में टीईटी उत्तीर्ण करने वाले 'बूढ़ों' को सरकारी नौकरी कैसी नसीब होगी


News Source / Sabhaar : Jagran (30.4.2013)
***************************************
Many candidates who cleared UPTET 2011 are also becoming OLD, They are waiting for job for more than 1.5 years and highly confuse about their job and uncertain future.

Many candidates cleared CTET but chances of jobs are less and vacancies not comes in comparison to CTET Qualified candidtaes.

From  last 20 years, vacancies are not filled as per requirement on yearly basis and when RTE (Right To Education Act) comes, It gives a hope to millions of candidates to become teacher.

However till deadline of RTE Act, Lakhs of vacancies are not filled and RTE deadline is extended. Still after that i.e. by 31st March 2013 vacancies are not complete in big states like UP, Bihar.

Above news is for candidates aged 55 years old, But what about candidates who are becoming old after clearing TET/CTET/UPTET examination.

Passing of CTET/UPTET/TET is not a job guarantee, But most of RTE vacancies are not advertised / filled in UP/Bihar till deadline.
Read more...

Monday, April 29, 2013

UPTET : डायट पर ही मिलेंगे टीईटी पात्रता प्रमाणपत्र

UPTET : डायट पर ही मिलेंगे टीईटी पात्रता प्रमाणपत्र

  
निज प्रतिनिधि, एटा: परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में इस बार कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस बार जिलास्तर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के पात्रता प्रमाणपत्र संबंधित डायट से ही प्राप्त किए जा सकेंगे। शासन ने बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ ही डायट प्राचार्यो को पत्र भेजकर नए बदलाव से अवगत कराया है।

अनुसचिव अशोक कुमार सिंह ने सभी जिलों के डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को परीक्षा के आयोजन, सिलेबस एवं पात्रता प्रमाणपत्र के आवंटन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शासनादेश में परीक्षा आयोजन व अन्य व्यवस्थाओं के इंतजामात के लिए बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग को आवश्यक संसाधन जुटाने को कहा गया है। नए नियमों के तहत अब परीक्षाफल घोषित होने के एक माह के अंदर अभ्यर्थी अपने प्रवेशपत्र की मूलप्रति तथा फोटो पहचानपत्र के माध्यम से पात्रता प्रमाण-पत्र डायट से ही प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा का परिणाम परीक्षा तिथि से चार सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक जितेन्द्र कुमार मलिक ने बताया कि यूपी टीईटी के जिलास्तरीय आयोजन को लेकर शासन के जो भी निर्देश होंगे, उनका पालन किया जाएगा।

ऐसे किया जाएगा संचालन

शासनादेश के अनुसार, प्रत्येक जिले में परीक्षा संचालन समिति का गठन किया जाएगा। इसमें डीएम अध्यक्ष, एसपी, डायट प्राचार्य, डीआईओएस, बीएसए सदस्य होंगे। परीक्षा केंद्रों के लिए जिला स्तर पर राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों या महाविद्यालयों को वरीयता दी जाएगी। अपरिहार्य परिस्थितियों में वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। एक केंद्र पर न्यूनतम 500 अभ्यर्थी आवंटित किए जाएंगे। नकलविहीन और शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा के संचालन का दायित्व डीएम पर होगा

News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Sun, 28 Apr 2013 06:50 PM (IST))
**********************************
UPTET : मृतक आश्रितों को टीईटी से रखे बाहर

  
सोनभद्र : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (माध्यमिक) शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर ब्लाक संसाधन केन्द्र राब‌र्ट्सगंज में शनिवार को विरोध जताया। शिक्षक, शिक्षिकाओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया।

वक्ताओं ने कहा कि एक अपै्रल 2005 से लागू पेंशन नीति पुरानी व्यवस्था लागू की जाय। एक जनवरी 2006 के बाद कार्यरत सहायक अध्यापक प्राथमिक को 17140 व उच्च प्राथमिक पद 18150 न्यूनतम वेतन दिया जाय। विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृति के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती की जाय। कहा कि बीटीसी एवं विशिष्ट बीटीसी में शिक्षक पाल्यों को दस प्रतिशत अधिभार दिया जाए। मृतक आश्रितों को टीईटी से बाहर रखा जाए। पदोन्नति एवं नियुक्ति में रोस्टर व्यवस्था समाप्त की जाए। उन्होंने पदोन्नति पर लगाई गई रोक समाप्त किए जाने की भी बात कही। उन्होंने मांग की कि महंगाई की 50 प्रतिशत धनराशि मूल वेतन में जोड़ी जाए। इस मौके पर सीताराम सिंह, फूलचंद्र सिंह, जवाहिर, कमला प्रसाद, शिवकमल, छोटेलाल, अवधेश कुमार त्रिपाठी, रामशकल, सुरेश कुमार, अनिल कुमार दुबे, राजेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे

News Source : Jagran (Updated on: Sat, 27 Apr 2013 07:50 PM (IST))
*****************************
UP, Where biggest vacancies of teacher happens, approx 3 Lakh teachers. Various demands of teachers also comes.

Govt. Teaching is a lucrative job and big number of vacancies means a big vote bank also.
Everybody has their own demand according to him.

Working teacher wants to adjust their children , Shiksha Mitra wants their adjustment.

When TET becomes mandatory, it faces a big oppose and Triple Bench decision will shortly come and will affect laks of lives in UP.

Read more...

UPTET / Allahabad Highcourt : Why UPTET Exam is Not Conducted Every Year

UPTET / Allahabad Highcourt : Why UPTET Exam is Not Conducted Every Year 


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Chief Justice's Court

Case :- PUBLIC INTEREST LITIGATION (PIL) No. - 20066 of 2013

Petitioner :- Manish Kumar
Respondent :- State Of U.P. And 5 Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Singh
Respondent Counsel :- C.S.C.,Rashmi Tripathi

Hon'ble Shiva Kirti Singh,Chief Justice
Hon'ble Dilip Gupta,J.
As prayed on behalf of the State, list the matter after two weeks.
In the meantime, a short counter affidavit should be filed stating as to why the Teacher Eligibility Test is not being held every year as per guidelines of National Council for Teacher Education.
Order Date :- 11.4.2013
VMA


Source :http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2495935



Read more...

Sunday, April 28, 2013

UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति हेतु समय सारिणी


UPTET / SBTC / BTC Recruitment : प्राथमिक 

विद्यालयों में 10,800 शिक्षकों का चयन/नियुक्ति हेतु 

समय सारिणी

**************************************************
To See All Updated Information News Related to UPTET / Basic Education Dept. Recruitment, Visit - http://joinuptet.blogspot.in/
**********************************************



  • समस्‍त कार्यवाही पूर्व शर्तो की भॉति सम्‍पन्‍न की जायेगी।
  • आवेदन हेतु शैक्षिक अर्हता - दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी व टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 परीक्षा उत्‍तीर्ण
  • आयु सीमा - न्‍यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 35 नियमानुसार आरक्षण के अनुसार छूट प्रदान की जायेगी। भूतपूर्व सैनिकों को नियमानुसार सम्‍पूर्ण सेवा अवधि वास्‍तविक आयु से घटाते हुए अधिकतम आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो, अर्थात वास्‍तविक आयु 62 वर्ष से अधिक न हो।
  •  विशेष - कुछ दो वर्षीय बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी जिन्‍हे विभागीय प्रक्रिया में नियुक्ति नहीं दी जा सकी है, उनके लिए अध्‍यापक सेवा नियमावली 1981 के परन्‍तुक में दिये प्राविधानों के अनुसार उतने की छूट देय होगी, परन्‍तु किसी भी दशा में अधिकतम आयु 50से अधिक न होगी।


  • (Note - Kindly verify all details from Concerned Dept. website / Relevant Advt. also, Info given here is for Public Interest )


    लखनऊ । सूबे के बेसिक स्कूलों में दस हजार आठ सौ शिक्षकों की भर्ती संबंधी शासनादेश जारी कर दिया है। इसके लिए तीन मई को जिलेवार विज्ञापन जारी किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया 30 जून तक पूरी करने की तैयारी है। यह शासनादेश प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने जारी किया।
    शासनादेश के अनुसार बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और दो वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र होंगे। तीन मई को जिलेवार पूरे प्रदेश में एक साथ विज्ञापन जारी होगा। एक हफ्ते बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन के लिए 21 दिन का मौका दिया जाएगा। फार्म भरने की अंतिम तिथि केएक सप्ताह बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी-एसटी के लिए 200 रुपये तय किया है। निशक्त अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। (साभार-:-अमर उजाला)
    *****************************
     (साभार-:-हिन्दुस्तान)
    ******************************

    कहां कितने पदों पर होगी भर्ती 
    -मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, बलरामपुर, कानपुर नगर में से प्रत्येक में 10
    -एटा में 30
    -मिर्जापुर, सोनभद्र व हमीरपुर में प्रत्येक में 40
    -लखीमपुर खीरी-45
    -श्रावस्ती, औरैया, जालौन व महोबा में प्रत्येक में 50
    -संत रविदास नगर, बांदा व महाराजगंज में प्रत्येक में 60
    -चंदौली व महाराजगंज में प्रत्येक में 70
    -सिद्धार्थनगर में 80
    -पीलीभीत व गोंडा में प्रत्येक में 85
    -सीतापुर व संत कबीर नगर में प्रत्येकमें 90
    -कुशीनगर में 95
    -मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बहराइच, रामपुर, अमरोहा, इटावा व कानपुर देहात में प्रत्येक में 100
    -संभल में 105
    -शाहजहांपुर व चित्रकूट में प्रत्येकमें 110
    -कासगंज में 115
    -शामली व ललितपुर में प्रत्येक में 120
    -फिरोजाबाद व कौशाम्बी में प्रत्येक में 125
    -हाथरस में 135
    -मथुरा व सहारनपुर में प्रत्येक में 140
    -झांसी में 145
    -सुल्तानपुर, अमेठी, फर्रुखाबाद, कन्नौज में प्रत्येक में 150
    -अंबेडकरनगर में 160
    -मैनपुरी व मऊ में प्रत्येक में 180
    -वाराणसी में 190
    -अलीगढ़ में 195
    -गाजीपुर, फतेहपुर, बस्ती में प्रत्येक में 200
    -प्रतापगढ़, बदायूं में प्रत्येक में 215
    -बाराबंकी में 220
    -आगरा, हरदोई में प्रत्येक में 230
    -फैजाबाद में 235
    -गोरखपुर में 245
    -बिजनौर में 250
    -बरेली में 275
    -देवरिया में 285
    -रायबरेली में 290
    -उन्नाव में 310
    -आजमगढ़ में 330
    -बलिया में 350
    -इलाहाबाद में 485
    -बुलंदशहर में 500
    -जौनपुर में 580



    Read more...

    UPTET 2013 SHIKSHA PATRTA PARIKSHAA UP- How To Apply Online / Instructions / Syllabus / Type of Questions


    UPTET 2013 SHIKSHA PATRTA PARIKSHAA UP- How To Apply Online / Instructions / Syllabus / Type of Questions

    UP Teacher Eligibility Examination 2013

    *********************************
    Beware From Fake Sites , As on Some Site - Exam Time Shows 90 Minutes.
    But  UPTET 2013 Examination Time Schedule is for 150 Minutes

    IMPORTANT TO NOTE - NO NEGATIVE MARKING IS IN EXAM

    MODE OF APPLY - ONLY ONLINE APPLICATION IS ACCEPTED ( HOWEVER YOU MUST CHECK YOUR SELF ALL DETAILS , AS AMENDMENT CHANGES MAY POSSIBLE TIME TO TIME. 
    UP EDCATION DEPT. KEE SITE PAR SABHEE JAANKAREE SWYAM CHECK KAREN, KYONKI KUCH TYPO MISTAKES BLOG EDITOR SE BHEE HO SAKTEE HAIN, YA KOEE JAANKAREE CHHOT SAKTEE HAI) 


    We are almost beginners , Who provided CTET information and Importance of this Examination, NCTE Guidelines etc.
    And After that Consistently Provide Updated Information UPTET/ TET / And Various Other Examinations.

    Allahabad Highcourt/ Other High Court / Supreme Court Information About Various TET Related Cases
    KVS Recruitment, SSA Chandigarh Recruitment
    *********************************
    It is Your responsibility also to keep visiting this Blog for Updates and especially UP Education Department websites as Time to Time Amendment May Happen.

    On UP Education Dept Website, Helpine Numbers/Email IDs Also Given, Therefore for any clarity/ confusion, You can contact them
    ************************
    FOR EXAM NOTIFICATION / INFORMATION ABOUT UPTET 2013, YOU CAN VISIT FOLLOWING LINK - http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2013/04/uptet-2013-apply-online-for-shikshak.html
    **********************























    Read more...

    UP Anudeshak Recruitment Cut - Off List Released - Counslling on 30th April and 1st May 2013


    UP Anudeshak Recruitment Cut - Off List Released - Counslling on 30th April and 1st May 2013

    Ambedkar Nagar Cut-Off List -

    अनुदेशक भर्ती के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी
    अंबेडकरनगर।

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने शुक्रवार को परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अंशकालिक अनुदेशकों की संविदा पर भर्ती को लेकर शुक्रवार को कट ऑफ लिस्ट जारी की है।
    बेसिक शिक्षा अधिकारी दलसिंगार यादव ने बताया कि अनुदेशकों के कुल 429 पदों के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की गई। इसमें कला शिक्षा सामान्य वर्ग की कट ऑफ लिस्ट सर्वाधिक 65.81 प्रतिशत रही। अन्य पिछड़ा वर्ग की 63.85, अनुसूचित वर्ग की 61.28, निशक्त एचआई की 63.53, निशक्त वीआई की 63.51, निशक्त आर्थो की 63.40, भूतपूर्व सैनिक की 52.45 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित की कट ऑफ 58.35 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के लिए सामान्य वर्ग की 66.44, अन्य पिछड़ा वर्ग की 64.12, अनुसूचित वर्ग की 60.24, निशक्त एचआई की 59.53, निशक्त वीआई की 62.87, निशक्त आर्थो की 61.56, भूतपूर्व सैनिक की 55.88 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की 58.97 प्रतिशत रही। कार्य शिक्षा गृहशिल्प के सामान्य वर्ग में 70.75, अन्य पिछड़ा वर्ग मेेें 69.68, अनुसूचित जाति में 65.94, अनुसूचित जनजाति में 60.32, निशक्त वीआई में 66.54, भूतपूर्व सैनिक में 59.78 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित में 70.50 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। उद्यान एवं फल संस्करण के सामान्य वर्ग में 61.40, अन्य पिछड़ा वर्ग में 55.96, अनुसूचित वर्ग में 58.80 व निशक्त एचआई वर्ग में 50.05 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। कम्प्यूटर के सामान्य वर्ग में 67.65, अन्य पिछड़ा वर्ग में 65.07, अनुसूचित वर्ग में 61.58, निशक्त ओएच वर्ग में 65.24, व भूतपूर्व सैनिक वर्ग में 60.18 कट ऑफ लिस्ट रही। कृषि के सामान्य वर्ग में 67.14, अन्य पिछड़ावर्ग में 64.79, अनुसूचित वर्ग में 65.55, निशक्त ओएच वर्ग में 62.73 व भूतपूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वर्ग में 48.14 प्रतिशत कट ऑफ लिस्ट रही। सभी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 30अप्रैल व एक मई को अकबरपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में होगी




    Read more...

    UPTET : टीईटी - बीटीसी-बीएड ही कर सकेंगे आवेदन, असमंजस खत्म


    UPTET : टीईटी - बीटीसी-बीएड ही कर सकेंगे आवेदन, असमंजस खत्म

    • सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने स्पष्ट किया
    • बीटीसी या बी.एड. की परीक्षा पास करने वाले ही कर सकेंगे आवेदन


    इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आवेदन को लेकर अभ्यर्थियों में कई प्रकार से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसको दूर करने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद ने स्पष्ट कर दिया है कि बीटीसी और बीएड के वही अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जो बीटीसी या शिक्षामित्र की परीक्षा पास कर चुके हैं

    वह अभ्यर्थी टीईटी में आवेदन नहीं कर सकेंगे जो दूसरे, तीसरे या चौथे सेमेस्टर के अभ्यर्थी हैं। 

    इसी प्रकार से बीएड डिग्रीधारक प्राथमिक टीईटी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे बल्कि यह लोग जूनियर टीईटी के लिए आवेदन आन लाइन कर सकेंगे।

     शिक्षक बनने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य है। यह बातें सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने शनिवार को बतायीं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो टेलीफोन नंबर जारी किये गये हैं। पहला टेलीफोन नंबर 0532, 2466761 और दूसरा 0532, 2466769 है। इस पर किसी भी समय टेलीफोन करके समस्याओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि टीईटी के लिए आन लाइन पंजीकरण 26 अप्रैल से शुरू हो गया है। ई- चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 27 अप्रैल से, आन लाइन पंजीकरण की अन्तिम तिथि 13 मई, ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मई और आन लाइन आवेदन पूर्ण करने की अन्तिम तिथि 18 मई है। सचिव ने स्पष्ट किया है कि आन लाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य एवं विचारणीय नहीं होंगे। परीक्षा के संबंध में जानकारी वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को बाद में दी जायेगी। टीईटी से संबंधित जानकारियां पर उपलब्ध है। ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या शनिवार की शाम तक 14600 हो गयी थी।  (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)




    Read more...

    UPTET : 29 हजार जूनियर शिक्षकों की होगी भर्ती


    UPTET : 29 हजार जूनियर शिक्षकों की होगी भर्ती

    परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों के 50 प्रतिशत सीधी भर्ती के पदों पर टीईटी/सीटीईटी उत्तीर्ण बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के अलावा बीएड/ बीएड (विशेष शिक्षा)/ डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्रीधारक भी नियुक्त किये जा सकेंगे। इस संबंध में उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली 1981 में संशोधन किया जा चुका है

    जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान-गणित के अध्यापकों की कमी होगी दूर

    प्रदेश में खाली हैं 58 हजार पद  

    निकट भविष्य में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों के रिक्त पदों पर 29,333 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यह पहला मौका होगा जब परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी

    प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 1.14 लाख प्राथमिक और तकरीबन 46,000 जूनियर हाईस्कूल हैं। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति सीधी भर्ती से होती है जबकि जूनियर हाईस्कूलों में अध्यापकों के पद प्रोन्नति से भरे जाते थे। अब तक प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त हुए शिक्षकों को तीन साल की सेवा पूरी करने पर प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक या जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर प्रोन्नत किया जाता रहा है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की कमी बनी हुई है।

    लिहाजा शासन ने पिछले साल उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 में संशोधन करके जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरने का फैसला किया है। जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 58,666 पद रिक्त हैं।

    इसी के तहत जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित अध्यापकों के 50 प्रतिशत यानी 29,333 रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। 
    प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार के मुताबिक यह भर्ती प्रक्रिया को दो से तीन महीने में पूरी करने की योजना है


    News Source / Sabhaar : Jagran (28.4.2013)
    *****************************************
    More than 2 Lakh Candidates are already qualified Upper Primery UPTET 2013, And they are waiting for job from a long time.

    Many candidates show their doubt that these Upper Primary Teacher Recruitment will not complete till exam of UPTET 2013.

    Read more...

    UPTET : प्राइमरी स्कूलों में अब हर साल होगी शिक्षकों की भर्ती


    UPTET : प्राइमरी स्कूलों में अब हर साल होगी शिक्षकों की भर्ती

    बीटीसी वालों को सर्वाधिक मोका 

    लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद अब हर साल प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसमें सर्वाधिक मौका दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षितों को मिलेगा। अधिक सीटें खाली होने पर ही राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से अनुमति लेकर बीएड वालों को मौका दिया जाएगा। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले टीईटी पास करना जरूरी है। प्राइमरी स्कूलों में बीटीसी प्रशिक्षितों को सर्वाधिक मौका देने के लिए निजी बीटीसी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने का फैसला किया गया है।
    बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक रखने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है। प्रदेश में नियमित बीटीसी कोर्स न होने और सीटें कम होने की वजह से बीएड वालों को छह माह का विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाया जाता रहा है। 
    एनसीटीई ने प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने के लिए 31 मार्च 2014 तक ही अनुमति दे रखी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बीटीसी की इतनी सीटें हो जाएं कि बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में रखने की जरूरत ही न पड़े।

    राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) इसके आधार पर ही बीटीसी की सीटें बढ़ा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मौजूदा समय 10,400 और 97 निजी बीटीसी कॉलेजों में 4850 सीटें थीं। निजी कॉलेजों में सीटें बढ़ाने के लिए 216 और कॉलेजों को संबद्धता दी गई है। इन कॉलेजों में 10,800 सीटें बढ़ जाएंगी। इस हिसाब से प्रदेश में बीटीसी की 26,050 सीटें हो जाएंगी।


    News Sabhaar : Amar Ujala (28.4.2013)
    *****************************************
    B. Ed Courses / Candidates are decrease in Demand, See this -
    एनसीटीई ने प्राइमरी स्कूलों में बीएड वालों को विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने के लिए 31 मार्च 2014 तक ही अनुमति दे रखी है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि बीटीसी की इतनी सीटें हो जाएं कि बीएड वालों को प्राइमरी स्कूलों में रखने की जरूरत ही न पड़े

    One Side Govt. is saying that there is shortage of Qualified Teachers and due to this they extended deadline for Recruitment of Teachers for RTE implementation Other Side B.Ed + TET pass are avoided.

    Read more...

    Saturday, April 27, 2013

    Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in

    Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in

    Anudeshak Bhrtee Recruitment Cut-Off -

    I had taken below details from some sources, Kindly verify details from local News Papers ,District NIC Websites -

    Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Aligarh -


    Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Balia -

    Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in GautamBuddh Nagar -


    Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Mirjapur -

    Anudeshak Merit Cut-off List For Counslling in Gajipur -






    Read more...

    Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in


    Cutoff Marks Counselling UP Anudeshak list Merit List 2013 – upbasiceduparishad.gov.in


    Government decided the counseling date for Anudeshak post. Counselling of instructor post will be start from 30 April 2013 so it’s expectation that merit list will be out before the starting of counseling.
    Final List of Selection after counselling will also happen shortly.

    Selection of the candidates will be strictly based on the merit list prepared on the basis of parks percentage of High school, intermediate, graduation and professional degree /diploma.
    If aggregate marks percentage of the two candidates will be same then higher age candidates will got priority in this recruitment if age of the two candidates will also same then they will get place in the priority of alphabetical order of the name.

    From July.2013, Anudeshak Teacher will start work in Govt. Schools.
    ********************************



    अनुदेशकों की मेरिट सूची मैनपुरी -




     प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती कराने में सरकार भले ही नाकाम नजर आ रही है। लेकिन अनुदेशकों की भर्ती का इंतजार खत्म होने की घड़ी आ गयी है। उन्हें भर्ती प्रक्रिया पूरी कर इसी जुलाई में नियुक्ति भी दे दी जाएगी।
     बेसिक शिक्षा कार्यालय स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। जनपद में 106 विद्यालयों पर 318 अनुदेशक नियुक्त किये जाएंगे। जिसके लिए सैकड़ों अभ्यर्थियों से पूर्व में आवेदन लिये जा चुके हैं।
    बीएसए वीरपाल ंिसंह यादव ने बताया कि शासन से कट ऑफ मेरिट जारी कर दी गयी है। जिसके आधार पर चयन समिति अनुदेशकों की भर्ती करेगी। उन्होंने बताया कि मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची पर 10 मई तक भर्ती के लिए डीएम से अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी ताकि शासन से निर्धारित तिथि 15 मई तक अनुदेशकों की तैनाती कर उनका 16 से 30 मई के बीच डायट में प्रशिक्षण देकर उन्हें एक जुलाई से संबंधित स्कूलों में तैनाती दे दी जाएगी।
    बता दें कि इसमें कला वर्ग, कंप्यूटर साइंस, कृषि, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा आदि विषयों के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने करीब दो माह पूर्व आवेदन किए थे
    News Sabhaar / Source  : Jagran

    ***********************
    अनुदेशकों के 492 पदों के 3657 दावेदार

    Updated on: Fri, 26 Apr 2013 10:53 PM (IST)

     आगरा: बेसिक शिक्षा विभाग में अनुदेशकों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होते ही सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में आवेदकों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। जिले में 492 पदों पर भर्ती के लिए विभाग को 3657 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।

    बेसिक शिक्षा विभाग में विषय शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा मानदेय पर अनुदेशकों की भर्ती की जानी है। विगत दिनों इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यथिर्यों की सूची प्राप्त होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने अनुदेशकों के चयन के लिए गुरुवार को कट ऑफ जारी कर दी थी। विभाग में कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और कार्यानुभव प्रत्येक के 164 समेत कुल 492 पदों पर अनुदेशकों की नियुक्ति होगी। गुरुवार को कट ऑफ जारी होने के बाद शुक्रवार को दिन भर बेसिक शिक्षा विभाग के अशोक नगर स्थित सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में आवेदक जानकारी को पहुंचते रहे।

    बीएसए देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि अनुदेशकों के पदों पर नियुक्ति के लिए 30 अप्रैल को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में काउंसिलिंग होगी

    News Sabhaar / Source  : Jagran
    ***************************************


    दो-दो स्थानों पर 200 के नाम
    रायबरेली। जिले के 235 परिषदीय स्कूलों में संविदा पर 705 अनुदेशकों की भर्ती के लिए जारी की गई कट ऑफ मेरिट सूची में छेद ही छेद हैं। पिछली जाति व अनुसूचित जाति के 151 अभ्यर्थियों के नाम सूची मेें दो-दो स्थानों पर अंकित किए गए हैं। करीब 50 अभ्यर्थियों के नाम दो से तीन स्थानों पर पर दर्ज हैं। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है

    News Sabhaar : Amar Ujala
    ********************************************

    अनुदेशक भर्ती से बाहर हुए प्रोफेशनल डिग्रीधारी
     इलाहाबाद : प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की भर्ती से प्रोफेशनल डिग्रीधारियों को बाहर कर दिया गया है। इसमें कला अनुदेशक के लिए आवेदन करने वाले आइजीडी बांबे से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हैं। चयन की मेरिट सूची हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर बनाई गई है।
    शुक्रवार को भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया। अनुदेशक भर्ती की पहली काउंसिलिंग 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस काउंसिलिंग के बाद रिक्त रह गई सीटों के लिए आठ मई को दूसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी। प्रदेश भर के 41307 पदों के लिए लगभग पांच लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रदेश के तमाम जिलों में शनिवार को वरिष्ठता सूची चस्पा की जाएगी। वहीं समाचार पत्रों में विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है। अब 30 अप्रैल को जिला चयन समिति द्वारा काउंसिलिंग के बाद 10 मई को जिलाधिकारी से अनुमोदन और 16 मई से 30 जून के बीच चयनित अनुदेशकों को पांच-पांच दिन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। एक जुलाई को चयनित अभ्यर्थी के निवास स्थल वाले विकास खंड के विद्यालयों में ही तैनाती दी जाएगी।
    गलत आयु पर निरस्त हुए हैं तमाम आवेदन
    राज्य परियोजना निदेशक की ओर से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन निरस्त करने के चार आधार बनाए गए हैं। इसमें एक जुलाई 2012 तक अभ्यर्थी की आयु मानक के अनुरूप न होने पर, पूर्णाक से अधिक प्राप्तांक, पूर्णाक के कॉलम में शून्य और आवेदन पत्र के कॉलम अपूर्ण भरने के चलते आवेदन पत्र रद कर दिए गए हैं


    News Sabhaar : Jagran
    ***************************

    अनुदेशक बनने को बीएसए में जुटी रही भीड़
      
     मथुरा: बेसिक शिक्षा विभाग में अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती की जा रही है। मार्च में आवेदन के बाद अब जिलों में अनुदेशकों की नियुक्ति की कट ऑफ मेरिट जारी होने वाली है। मेरिट देखने के लिए शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर आवेदकों की भीड़ जुटी रही।

    शुक्रवार को कई जिलों की मेरिट जारी होने की जानकारी मिलने पर आवेदक बीएसए कार्यालय पर पहुंच गए। बीएसए ने आवेदकों को अभी मेरिट नहीं बनने की सूचना देकर वापस लौटाया। इसके बाद भी दिन भर कई आवेदक यहां पर आकर मेरिट के बारे में पूछताछ करते दिखे।

    लग रही जुगाड़

    भैया हमारा भी करवा दीजिए। हमारे तो आप से पुराने संबंध हैं। इसमें क्या है। आप तो विभाग में हैं। आप किसी का भी करवा सकते हैं। शिक्षामित्रों के स्थायी होने के बाद अब विद्यालयों में रखे जा रहे अंशकालिक शिक्षकों को भी बाद में स्थायी होने की सोच लिए बहुतेरे लोगों ने इसके लिए आवेदन कर दिया है। ये अभ्यर्थी तरह-तरह से सिफारिश कर रहे हैं और करवा रहे हैं


    News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Fri, 26 Apr 2013 06:34 PM (IST))
    Read more...

    UPTET : बीएड बेरोजगारों के दिल पर चोट


    UPTET : बीएड बेरोजगारों के दिल पर चोट

       
    - यूपी टीईटी प्राइमरी में बीएड को जगह नहीं

    मेरठ: यूपीटीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा की आनलाइन आवेदन शुरू हो गई है। इस बार प्राइमरी शिक्षकों की अर्हता में बीएड बेरोजगारों को जगह नहीं मिली है। यानी एक से पांचवीं कक्षा तक शिक्षक बनने वाले बीएड डिग्रीधारी टीईटी की परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।

    लाखों रुपये फाइनेंस कालेजों को भरने के बाद बीएड डिग्री हासिल करने वाले युवक और युवती यूपीटीईटी करके प्राइमरी शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे, जिसे प्रदेश सरकार ने चकनाचूर कर दिया है। यूपीटीईटी में प्राइमरी शिक्षक की अर्हता के लिए बीटीसी, एटीटी, दो वर्षीय बीटीसी उर्दू आदि किए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करने की अर्हता है। बीएड को प्राइमरी शिक्षक से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में काफी संख्या में बीएड बेरोजगारों के भविष्य पर संकट गहरा गया है। सेल्फ फाइनेंस कालेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र तोमर ने बताया कि सरकार के इस फैसले से बीएड बेरोजगारों को काफी निराशा हुई है। पहले से जिन्होंने जूनियर स्कूल के लिए टीईटी निकाला है, उनके लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहंी हुई, ऐसे में अब केवल जूनियर में बीएड अभ्यर्थियों को टीईटी की परीक्षा देने का विकल्प बचा है। जो बीएड डिग्रीधारियों को बेरोजगार बनाएगा


    News Source / Sabhaar : Jagran ( Updated on: Sat, 27 Apr 2013 02:17 AM (IST))
    ***************************************
    Last time in UPTET 2011 exam aaprox. 2.5 Lakh candidates Qualified/cleared Upper Primary Level UPTET 2011 exam, And till now no advt. comes for their selection.

    And this time in UPTET 2013 exam, B. Ed candidates are not shown eligible for UPTET-Primary Level
    and their dreams are shattered as they pay hefty amount of fee in self finace colleges etc. and most of teachers vacancies exist in Primary Level.

    Read more...