/* remove this */
Showing posts with label UPMSB. Show all posts
Showing posts with label UPMSB. Show all posts

Monday, November 4, 2013

Rastriya Madhymik Shiksha Abhiyan News - प्रदेश में 226 स्कूलों को स्वीकृति मिली


RMSA : रमसा में मंडल को 23 स्कूलों की सौगात

Rastriya Madhymik Shiksha Abhiyan News -

सहारनपुर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में मंडल को 23 स्कूलों की सौगात मिली है। इनमें सहारनपुर में 13 व मुजफ्फरनगर में 10 स्कूल हैं। जुलाई-2014 से स्कूलों का संचालन शुरू हो जाएगा। अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 226 स्कूलों को स्वीकृति मिली है। माना जा रहा है कि जल्द ही शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की कार्ययोजना तैयार की गई। प्रथम चरण में अभियान के अंतर्गत नए राजकीय स्कूलों को स्वीकृति व उनके निर्माण का काम प्रगति पर है। बता दें कि जिले में अभियान के तहत 16 स्कूलों का संचालन गत तीन वर्षो के दौरान शुरू हो चुका है। इसके अलावा पूर्व में संचालित स्कूलों को अवस्थापना सुविधाओं सहित पुस्तकालय, लैब आदि के विस्तारीकरण के लिए 25 से 50 हजार तक की वार्षिक ग्रांट उपलब्ध कराई गई। जिले को राजकीय स्कूलों से संतृप्त करने के साथ अभियान में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के लिए भी विस्तृत कार्ययोजना है।

मंडल में बनेंगे नए स्कूल

वित्त वर्ष 2013-14 के प्लान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) में प्रदेश में 226 स्कूलों की स्वीकृति मिली है। सहारनपुर के विकासखंड नागल में कपूरी गोविंदपुर, शिवपुर, मुजफ्फराबाद में पटलोकर, भागूवाला, गंगोह में लखनौती, रंधेड़ी, चाहुंपुर, पुवांरका में सड़क दूधली, सरसावा में बुड्ढ़ाखेड़ा, सढ़ौली कदीम में मायापुर रूपपुर, नकुड़ में बाधी, देवबंद में ऊंचागांव, दिवालहेड़ी तथा मुजफ्फरनगर में सदर में जटमझहेरा, विकासखंड पुरकाजी में कासमपुर, जानसठ में जधेड़ी, तिसंग, खतौली में नवेला, बुढ़ाना में अटाली, मोहम्मदपुर रायसिंह, लोई, शाहपुर में जीवाना, ढि़ढावली में नए स्कूल बनेंगे। माना जा रहा है कि इन स्कूलों के लिए जल्द ही शिक्षकों व कर्मचारियों की भर्ती के लिए कार्यवाही शुरू हो जाएगी। एक स्कूल में पांच सहायक अध्यापक तथा एक-एक प्रधानाचार्य, लिपिक, लैब असिस्टेंट व चपरासी की तैनाती होगी।

अधिकारी कहिन

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक अरिमर्दन सिंह गौर का कहना है कि स्वीकृत हुए नए स्कूलों का संचालन जुलाई-2014 से करने के निर्देश हैं। एक स्कूल के निर्माण का बजट 58.12 लाख रुपये है

News Sabhaar : Jagran ( 4.11.13)





Read more...

Tuesday, July 2, 2013

UPMSSCB, UPSESSB, UPMSB : More than 150 UP Madhymik Teachers Recruitment Cancelled

UPMSSCB, UPSESSB, UPMSB : More than 150 UP Madhymik Teachers Recruitment Cancelled

Uttar Pradesh madhymik Shiksha Sewa Chyan Board - Teacher Recruitment News



Read more...

Tuesday, February 21, 2012

UPMSSCB / UPSESSB - Another Scam in TGT : Candidate Failed in Written Exam But Passed in Interview

टीजीटी लिखित परीक्षा में फेल, इंटरव्यू में पास - माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नतीजों में फर्जीवाड़ा
(UPMSSCB / UPSESSB - Another Scam in TGT : Candidate Failed in Written Exam But Passed in Interview)

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नतीजों में फर्जीवाड़ा -
इलाहाबाद। टीईटी घोटाले की आंच अभी धीमी नहीं पड़ी और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के चयन परिणाम में फर्जीवाड़ा सामने आ गया। तीन दिन पहले जारी टीजीटी सामाजिक विज्ञान के परिणाम में कई ऐसे अभ्यर्थियों को चयनित घोषित कर दिया गया है जो लिखित परीक्षा में फेल हैं। फेल होने के बाद न सिर्फ उन्हें इंटरव्यू में शामिल दिखाया गया बल्कि सफल अभ्यर्थियों की सूची में उनके रोलनंबर, नाम अंकित हैं। लिखित परीक्षा में फेल होने के बाद इंटरव्यू में चयनित होने वालों में एक सदस्य का बेटा भी है। परिणाम जारी होने के बाद दूसरे दिन ही अभ्यर्थियों ने आपत्ति की लेकिन अधिकारियों ने उसे अनसुना कर दिया। परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है।

चयन बोर्ड के नतीजों में गड़बड़ी करने वालों में कई बड़े अधिकारियों का नाम भी सामने आ रहा है। आरोप है कि दो सदस्यों पर दबाव बनाकर अधिकारियों ने परिणाम में गड़बड़ी कराई। गड़बड़ी केवल सामाजिक विज्ञान के नतीजों में ही नहीं है। कला और जीवविज्ञान विषयों के नतीजों में भी घालमेल है।

चयन बोर्ड की तरफ से पूर्व में जारी तीन और परिणामों को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें हो चुकी हैं, जिसकी जांच के बाद कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। दो नतीजों में भारी फर्जीवाड़े का मामला कोर्ट तक पहुंचा था। कोर्ट के हस्तक्षेप पर पास हो चुके कई अभ्यर्थियों को फेल माना गया जबकि कई फेल अभ्यर्थी पास हो गए। इस बार जो गड़बड़ियां दिख रही हैं, उससे साफ है कि सामाजिक विज्ञान के परिणाम में सामान्य श्रेणी में छह और पिछड़ी जाति में चयनित कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं,
Read more...

Saturday, February 18, 2012

UPMSSCB : 60 Fake Teachers trapped in Investigation

जांच में 60 फर्जी शिक्षक पकड़े गए
(UPMSSCB : 60 Fake Teachers trapped in Investigation)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के पैनल सत्यापन में 60 फर्जी शिक्षकों को पकड़ा है। इसमें से 30 शिक्षक फर्जी तरीके से समायोजन की ताक में थे, जबकि बाकी 30 शिक्षक बिना परीक्षा, साक्षात्कार के फर्जी तरीके से नियुक्ति के प्रयास में थे। फिलहाल 40 से अधिक शिक्षकों के खिलाफ डीआइओएस द्वारा एफआइआर दर्ज करवाई जा चुकी है, बाकी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। अभी भी कई जनपदों के पैनल सत्यापन बाकी हैं, जिसमें कुछ और फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने की उम्मीद है।
Read more...

UPMSSCB : TGT- PGT 1683 Candidates Successful

टीजीटी-पीजीटी में 1683 सफल
(UPMSSCB : TGT- PGT 1683 Candidates Successful)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के तीन व प्रवक्ता (पीजीटी) के 14 विषयों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए। टीजीटी व पीजीटी में कुल 1683 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम को डिस्प्ले बोर्ड पर चस्पा कर दिया है। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट यूपीएसईएस एसबी.ओआरजी पर भी देख सकते हैं।
Read more...

Saturday, January 7, 2012

UPMSSB : TGT Cut-off Marks NOT be releases till now

नहीं जारी हुए टीजीटी के कट ऑफ मा‌र्क्स

(UPMSSB : TGT Cut-off Marks NOT releases till now. PGT interviews upto 24th Jan.2012)

Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Sewa Chayan Board (UPMSSB) News :
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी की परीक्षाओं में पारदर्शिता का दावा करने वाला माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अपने वादे पर खरा उतरता नहीं नजर आ रहा है। चार विषयों को छोड़कर प्रशिक्षित स्नातक के विषयों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए पर अभी भी इन विषयों का कट ऑफ मा‌र्क्स वेबसाइट पर नहीं जारी किए गए हैं, जबकि चयन बोर्ड ने इस आशय की घोषणा की थी। लिहाजा कट ऑफ मा‌र्क्स जानने को लेकर रोज सैकड़ों अभ्यर्थी बोर्ड के चक्कर लगा रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा ने कुछ दिन पूर्व पत्रकारवार्ता में घोषणा की थी कि अब जिस भी विषय का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा उसका कटऑफ मा‌र्क्स अभ्यर्थियों की सुविधा और पारदर्शिता के लिहाज से जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा अधियाचन ऑनलाइन करने, ओएमआर शीट की आंसर की से क्रास चेकिंग कराने को कहा गया था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करने के से पूर्व ओएमआर शीट की सही उत्तर से क्रास चेकिंग कराने के फैसले पर तो अमल कर लिया पर अभी भी कटऑफ मा‌र्क्स को ऑनलाइन नहीं किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा में अब केवल सामाजिक विज्ञान, जीवविज्ञान, शारीरिक शिक्षा व कला विषयों के पदों का अंतिम परिणाम घोषित होना बाकी है। बाकी विषयों के परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर का कहना है कि अभी एजेंसी से कटऑफ मा‌र्क्स नहीं मिले हैं, मिलते ही जारी कर दिए जाएंगे।
वेबसाइट से डॉ. उदयराज का नाम हटा
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट से सदस्य के रूप में डॉ. उदयराज गौतम का नाम हटा दिया है। अभी तक यूपीएसईएसएसबी.ओआरजी पर आठ सदस्य दिखाए जा रहे थे, जबकि डॉ. उदयराज गौतम अपने पद से एक सप्ताह पूर्व ही इस्तीफा दे चुके हैं। शासन ने उन्हें उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया है।
गौरतलब है कि अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से अधियाचन, परीक्षा परिणाम, कटऑफ मा‌र्क्स व साक्षात्कार की तिथि से संबंधित जानकारियां ऑनलाइन किए जाने की मांग करते रहे हैं। अभ्यर्थियों का तर्क है कि इससे पारदर्शिता आएगी। बावजूद इसके बोर्ड अपनी वेबसाइट नहीं अपडेट कर रहा है
पीजीटी के साक्षात्कार की तिथि ऑनलाइन
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता-2010 के पदों पर साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है। साक्षात्कार शुरू हो चुके हैं। प्रवक्ता के साक्षात्कार 24 जनवरी तक चलेंगे। बोर्ड प्रवक्ता के साक्षात्कार कार्यक्रम को वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी साक्षात्कार कार्यक्रम को देख सकते हैं।
News : Jagran.com (6.1.12)
*****************************
PGT interview Schedule displayed on UPMSB website.
****************************

It Can be good NEWS for UPTET Candidates, As TGT/PGT recruitment continues in UP. It means no Effect of Election to Continue UPTET- PRT recruitment Process as Some news comes about breaks due to Election Code of Conduct.
If Highcourt not objects its RECRUITMENT PROCESS, then this will Become a VERY GOOD Gift to UP TET Candidates.
Read more...