स्वर्ग से सुन्दर सपनों से सुन्दर अपना घर द्वार
SUBVENTION SCHEME / NO EMI SCHEME, NOIDA EXTENSION, GURGAON, NCRअपना घर तो स्वर्ग से सुन्दर होता ही है , लेकिन अब हम आपको कुछ आकर्षक स्कीम बताने जा रहे हैं :-
आर बी आई ने बिल्डर्स को आसान रास्ते पूंजी जुटाने के लिए एक प्लान दिया हुआ है , जिसका नाम है सबवेंशन स्कीम या नो ई एम आई स्कीम
इसमें बायर ( घर के खरीद दार को ) को शुरुआत में सिर्फ 10 प्रतिशत फ्लैट की कीमत का भुगतान करना होता है , 80 प्रतिशत धन बैंक बिल्डर कोउपलब्ध कराता है और फ्लैट पूरा बनने तक बायर को अपनी जेब से कुछ नहीं देना होता है , सामान्यता फ्लैट पूरा होने की अवधि 36 महीने - 3 वर्ष तक होती है और इस अवधि में बायर की ई एम आई को बिल्डर भरता है , बिल्डर को फायदा यह होता है की उसे सस्ते दर पर लोन मिल जाता है अन्यथा कॉमर्शियल लोन महंगा पड़ता है और बिल्डर को प्रोजेक्ट पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
जब फ्लैट बन कर तैयार हो जाता है , तब बायर को 10 % बचा हुआ पेमेंट अपनी जेब से देना होता है , और फिर ई एम आई को बायर को देना होता है ।