/* remove this */
Showing posts with label Village Development Officer Recruitment. Show all posts
Showing posts with label Village Development Officer Recruitment. Show all posts

Friday, February 5, 2016

UPSSSC Village Development Officer vacancy last date 10th Feb-2016

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
Lucknow  (UP)

12वीं पास के लिए निकलीं हजारों वैकेंसी, 18 जनवरी से करें अप्लाई

 Recruitment of Village Development Officer (ग्राम विकास अधिकारी) Instructors and Drivers in UP by UPSSSC 2015 

UPSSSC Village Development Officer vacancy last date 10th Feb-2016


Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) invites online applications from Indian Citizens for following  posts of Government of Uttar Pradesh (UP) : 

    • Village Development Officer (ग्राम विकास अधिकारी) :3133 posts, Pay Scale : Rs. 5200 - 20200 grade pay Rs. 2000/-, Age : 18-40 years
    Application Fee : Rs.160/- (Rs.70/- for SC/ST and Rs.25/- for PWD candidates)  to be paid online or in SBI by payment challan.

    How to Apply : Apply Online at UPSSSC website from18/01/2016 to 10/02/2016  only.  

    Please visit  for detailed information and online application format ->>> http://upsssc.gov.in/AllNotifications.aspx


    उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) लखनऊ ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की 3133 वैंकेसी पर रिक्रूटमेंट के लिए अप्लकेशन मांगी है। इन पोस्ट के लिए 12वीं पास (साइंस/एग्रीकल्चर) कैंडिडेट्स 10 फरवरी 2016 तक अप्लाई कर सकते


    Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
    Read more...

    Saturday, January 10, 2015

    SARKARI NAUKRI News : Gram Panchayat Adhikari Recruitment UP


    SARKARI NAUKRI News : Gram Panchayat Adhikari Recruitment UP

    SARKARI NAUKRI, UP Recruitment News,
    आयोग करेगा पंचायत सचिवों की भर्ती
    फीरोजाबाद(ब्यूरो)। ग्राम पंचायत अधिकारी पद के रिक्त 30 पदों के लिए आवेदन करने वाले 37082 आवेदकों के अरमानों पर पानी फेर दिया। इनकी भर्ती अब जिले में होने के बजाय सीधे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बोर्ड लखनऊ के द्वारा की जाएगी। शासन से इस आशय का पत्र डीपीआरओ कार्यालय को भी प्राप्त हो गया है





    Read more...

    Sunday, May 11, 2014

    VDO Recruitment Uttar Pradesh : ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती पर ग्रहण

    VDO Recruitment Uttar Pradesh : ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती पर ग्रहण


    भर्ती पर ताजा विवाद एक बेवसाइट के रहस्योद्घाटन से पनपा है, जिसमें प्रदेश सरकार के एक मंत्री, विधायक व दो राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नेताओं को भर्ती में लिए सिफारिश करने व नौकरी दिलाने के नाम मोटी रकम मांगते दिखाया है


    Village Development Officer Recruitment, VDO Recruitment Uttar Pradesh,

    लखनऊ :  ग्राम पंचा  29 हजार पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर ग्रहण लगाता दिख रहा है। विवाद में फंसी नियुक्ति पर चुयत अधिकारियों के करीब नाव बाद अहम फैसला होने के संकेत हैं

    पंचायत राज विभाग में जुलाई 2013 से शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया शुरुआती दौर से विवाद में घिरी है। आनलाइन आवेदन पत्र मांगे जाने के बजाए डाक से मंगाने का विरोध हुआ। चयन मानक निर्धारण को लेकर भी सवाल उठे। पंचायत अधिकारी संघ के हितेश सिंह का कहना है कि जिला स्तर पर गठित चयन समितियों के पास प्राप्त आवेदन पत्रों की पुख्ता जानकारी भी नहीं। इस मुद्दे पर आरटीआइ के जरिए मांगी गई सूचनाओं का भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा। चयन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने की मांग को लेकर कोर्ट जाने को विधिक राय ली जा रही है।

    भर्ती पर ताजा विवाद एक बेवसाइट के रहस्योद्घाटन से पनपा है, जिसमें प्रदेश सरकार के एक मंत्री, विधायक व दो राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नेताओं को भर्ती में लिए सिफारिश करने व नौकरी दिलाने के नाम मोटी रकम मांगते दिखाया है। खुलासे के बाद पंचायतराज विभाग के अधिकारी इस पर टिप्पणी करने से कतरा रहे हैं जबकि निदेशक पंचायत राज विभाग सौरभ बाबू का कहना है कि चुनाव के कारण चयन प्रक्रिया रुकी है। चयन प्रक्रिया जिलों में होनी है इसलिए आवेदन पत्रों की कुल संख्या के बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है। नियुक्तियों को लेकर मिल रही शिकायतों पर भी उन्हें अनभिज्ञता जाहिर की।

    दूसरी ओर उच्चस्तरीय सूत्र कहते हैं कि चुनाव बाद ग्राम पंचायत अधिकारी चयन प्रक्रिया निरस्त करके नए सिरे से आवेदन आमंत्रित करने की संभावना है क्योंकि एक से अधिक जिलों में नियुक्तियों के आवेदन करने की छूट होने से अभ्यर्थियों की संख्या करीब 30 लाख तक होने के आसार हैं, जिनकी छंटनी आसान नहीं।

    -----

    इनसेट

    -----

    वीडीओ चयन भी अधर में

    ग्राम विकास विभाग में कुल 2699 पदों पर होने वाली ग्राम विकास अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी संकट के बादल नजर आ रहे हैं। नियुक्ति के लिए 31 दिसंबर 2014 तक आवेदन मांगे गए लेकिन सीसीसी सर्टीफिकेट विवाद होने और वेटेज अंकों का मसला गर्माए जाने से अंतिम तारीख बढ़ाते हुए आनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग में ही लगभग दो हजार निशक्तों की नियुक्ति करने को 21 जनवरी 2014 तक आवेदन मांगे गए लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से नियुक्तियां अधर में ही लटकी। इस बारे में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग अरुण सिंघल का कहना है कि नियमावली में बदलाव करने के बाद न्याय विभाग से राय मागी है। चुनाव के बाद ही प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

    News Source / Sabhaar : Jagran (May 11,2014 01:00:57 AM | Updated Date:Sunday,May 11,2014 01:00:18 AM)


    Read more...

    Saturday, May 10, 2014

    Village Development Officer Recruitment : कोबरापोस्ट के स्टिंग में खुलासा

    Village Development Officer Recruitment : कोबरापोस्ट के स्टिंग में खुलासा
    वीडीओ की नौकरी का रेट 8 से 13 लाख
     

    •सपा विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के कहने पर ली गई रकम

    नई दिल्ली। न्यूज पोर्टल कोबरापोस्ट के एक स्टिंग में दावा किया गया है कि सपा विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के कहने पर ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के 3000 पदों पर नियुक्ति के लिए पैसे लिए गए। इस पद के लिए नियुक्ति पिछले साल जुलाई में शुरू हुई थी और इस साल जनवरी में यह बंद हुई। कोबरापोस्ट का दावा है कि इसके लिए अभ्यर्थियों 8 से 13 लाख रुपये मांगे गए आैर कम से कम 2500 लोगों ने यह रकम जमा कराई।
    कोबरापोस्ट. कॉम के स्टिंग में दावा किया गया है कि एक मंत्री के करीबी माने जाने वाले राज्य सरकार के एक सलाहकार व दो निगमों के चेयरमैन कैमरे पर इन नौकरियों के लिए पैसे के लेनदेन की बात करते हुए पकड़े गए।


    कहानी मनगढ़ंत ः गोप
    कोबरापोस्ट की जो बात बताई जा रही है वह मनगढ़ंत कहानी है। सपा सरकार में कोई इस तरह का दुस्साहस नहीं कर सकता। अभी कोई भर्ती नहीं हो रही है। जब भर्ती होगी, पूरी पारदर्शिता के साथ होगी।- अरविंद सिंह ‘गोप’, ग्राम्य विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार


    चयन कमेटी ही तय नहीं
    पंचायतीराज विभाग ने अभी केवल आवेदन प्राप्त किए हैं। अभी चयन कमेटी तक नहीं बनी है। इंटरव्यू की प्रक्रिया भी तय होनी है। फिर किस तरह सवाल उठाए जा रहे हैं, समझ से परे है। - चंचल तिवारी, प्रमुख सचिव पंचायतीराज

     News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.05.2014)
    ****************************************
    नियुक्तियों में मनमानी के भरपूर मौके
    ग्राम्य विकास विभाग में 3000 पदों के लिए आए हैं 1.23 लाख से ज्यादा आवेदन



    लखनऊ। प्रदेश में ग्राम्य विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में सत्ता-शासन और प्रशासन चाहे तो मनमानी के भरपूर मौके हैं। ग्राम्य विकास अधिकारी (वीडीओ) की भर्ती में आवेदन लेने की प्रक्रिया तो ऑनलाइन होने के कारण पारदर्शी है, लेकिन इसके आगे की प्रक्रिया कदम दर कदम झोल नजर आता है। पंचायतीराज विभाग ने तो ऐसी प्रक्रिया अपनाई है कि आवेदक के लिए कुछ भी पता कर पाना आसान नहीं है।


    लोकसभा चुनाव के एक साल पहले से ही इन पदों की भर्ती को लेकर घोषणाएं शुरू कर दी गई थीं। बेरोजगार युवाओं को नौकरी की उम्मीद जगी तो जमकर आवेदन हुए, लेकिन ग्राम्य विकास विभाग और पंचायतीराज विभाग ने आवेदन लेने के बाद भर्ती पर चुप्पी साध ली।


    जानकार बताते हैं कि चुनाव से पहले भर्ती होने पर चयन प्रक्रिया से उभरने वाले आक्रोश को ध्यान में रखकर प्रक्रिया को जहां का तहां छोड़ दिया गया। वीडीओ के 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 1.23 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं तो पंचायतीराज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के 2900 पदों पर भर्ती के लिए कितने आवेदन आए, अधिकारी आज भी यह बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। वजह, इस विभाग ने ऑनलाइन की जगह डाक से आवेदन मंगाए। ऐसे में आवेदन पत्रों को प्राप्त कर उन्हें सूचीबद्ध करना कठिन हो गया। एक अनुमान के अनुसार यहां 30 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। इन दोनों ही भर्ती की चयन प्रक्रिया में जिस तरह से मनमर्जी के मौके हैं, उन पर सवाल उठाए जाने की काफी गुंजाइश है

     News Source / Sabhaar : Amar Ujala (10.05.2014)

    Read more...

    Sunday, March 2, 2014

    Village Development Officer (VDO) Recruitment : वीडीओ भर्ती ः यहां भी तो है वेटेज की विसंगति

    Village Development Officer (VDO)  Recruitment : वीडीओ भर्ती ः यहां भी तो है वेटेज की विसंगति

    लखनऊ। राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती के लिए परास्नातक अंकों का वेटेज खत्म कर दिया गया। पर, ऐसी ही विसंगति ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती में है। वीडीओ में स्नातक के अंकों का वेटेज दिए जाने का प्रावधान है। ऐसे में इसको लेकर भी सवाल उठने लगे हैं
    राज्य कैबिनेट ने बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) नियमावली 1983 में संशोधन को मंजूरी दे दी। इसमें अन्य संशोधनों के साथ परास्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर वेटेज देने की व्यवस्था भी खत्म कर दी गई। पीजी में प्रथम श्रेणी पर 15, द्वितीय पर 10 और तृतीय पर 5 अंक का अतिरिक्त वेटेज देने की व्यवस्था थी। तर्क ये दिया गया कि अच्छे अंक के बावजूद स्नातक अपनी ही योग्यता वाली नौकरी से बाहर हो जाते हैं
    कुछ ऐसे ही हालात ग्राम्य विकास विभाग में होने वाली वीडीओ भर्ती को लेकर भी है। वीडीओ के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (कृषि/ विज्ञान) या समकक्ष मानी गई है। डोएक का सीसीसी सर्टिफिकेट भी अनिवार्य है। मगर जब मेरिट बनाने की बात आई तो नियमावली में जोड़ दिया गया कि इंटरमीडिएट के साथ स्नातक के प्राप्तांकों, छंटनीशुदा लोगों व खेलकूद प्रमाणपत्रों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी

    एक सवाल का जवाब नहीं, दूसरा खड़ा सामने
    सूबे में अगस्त से वीडीओ के 3000 से अधिक पदों पर भर्ती की कार्यवाही चल रही है। आवेदन भी लिए जा चुके हैं। मगर बीच कार्मिक विभाग के समूह ‘ग’ की नियमावली में संशोधन कर देने से ग्राम्य विकास विभाग ने आगे की कार्यवाही स्थगित कर दी। शासन ने समूह ‘ग’ की भर्तियों में लिखित परीक्षा की व्यवस्था कर दी है। अब ग्राम्य विकास विभाग ने कार्मिक विभाग से पूछा है कि वह अपने यहां शुरू की गई भर्तियों की कार्यवाही किस तरह आगे बढ़ाए? वह विज्ञापन के आधार पर ही भर्ती करे या लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती करानी होगी। कार्मिक विभाग से अभी इस सवाल का जवाब ग्राम्य विकास विभाग को नहीं मिला इसी बीच शिक्षक भर्ती के लिए नियमावली में संशोधन कर वेटेज खत्म करने के बाद दूसरा सवाल खड़ा हो गया है

    News Source / Sabhaar : अमर उजाला (02.02.2014)
    Read more...

    Saturday, December 14, 2013

    Village Development Officer (VDO) Recruitment 90 हजार युवा बनना चाहते वीडीओ

    Village Development Officer (VDO) Recruitment 90 हजार युवा बनना चाहते वीडीओ

    फैजाबाद। जिले के गांवों में तैनात होने वाले ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने में महीनों का समय लगने की उम्मीद है। भर्ती के लिए भारी संख्या में आवेदन फॉर्म पहुंचे हैं। इनकी छंटाई के साथ ही अब फीडिंग का काम किया जा रहा है। इसके बाद अभी कई प्रक्रिया पूरी होनी है।
    जिले में रिक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 54 पदों के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किए हैं। अकेले इस जिले में 90 हजार से भी ज्यादा की संख्या में आवेदन पत्र आने केे बाद विभाग की सांसत हो गई है। अब तक इन फॉर्मों के कागजातों को चेक करने के साथ ही एकत्र किया गया था। इसी प्रक्रिया में महीनों बीत गए। अब इन फॉर्मों की छंटाई के साथ फीडिंग कराने का काम शुरू किया गया है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में फॉर्मों की फीडिंग कराना भी आसान काम नहीं है। जिला पंचायत राज विभाग ने इन फॉर्मों की व्यवस्था के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की है। साथ ही इनको सुरक्षित सीरियल में लगाने के लिए अलग से आदमियों को लगाना पड़ा है।
    विभाग के लोगों के मुताबिक अब तक काफी हद फॉर्मों की फीडिंग का काम हो पाया है। फीडिंग पूरी होने के बाद कंप्यूटर फीडिंग की चेकिंग कराई जाएगी। जिससे किसी अभ्यर्थी का नाम पता गलत न होने पाए। इसके बाद इसमें एक-एक नाम की चेकिंग कराई जाएगी। इस चेकिंग के बाद गलत पाई गई इंट्री को सही किया जाएगा। इसके बाद इसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा

    शनिवार, 14 दिसंबर 2013
    Read more...

    Saturday, October 12, 2013

    VDO Village Development Officer Recruitment : वीडीओ भर्ती


    VDO Village Development Officer Recruitment : वीडीओ भर्ती

    सिर्फ इंटर का ही प्रमाणपत्र लगाने वालों को करना होगा दोबारा आवेदन
    19 अक्टूबर तक मिलने वाले आवेदन पत्रों पर ही होगा विचार

    इलाहाबाद : ग्राम पंचायत अधिकारियों (वीडीओ) की नियुक्ति के लिए निर्धारित योग्यता तो इंटरमीडिएट ही है पर स्नातक अभ्यर्थियों को इसमें खासा फायदा होगा। इन अभ्यर्थियों को स्नातक करने के एवज में दस अंक तक अतिरिक्त मिल सकेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने उक्त जानकारी दी। उनके अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक होने के बावजूद सिर्फ इंटर का ही प्रमाणपत्र लगाया हो, वह दोबारा आवेदन कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में उनका पूर्व का आवेदन निरस्त मान लिया जाएगा। डीपीआरओ के अनुसार जिन अभ्यर्थी के स्नातक में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक हैं, उन्हें दस अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। 45 व 60 प्रतिशत के बीच वालों को आठ व 33 से 45 प्रतिशत वालों को छह अंक अतिरिक्त के रूप में मिलेंगे। खिलाड़ियों को भी अतिरिक्त अंक मिलेंगे। डीपीआरओ सुरेन्द्र सिंह के मुताबिक 19 अक्टूबर को सायं पांच बजे तक पंजीकृत डाक द्वारा प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जाएंगे। गौरतलब है कि जिले में ग्राम पंचायत अधिकारी के 37 पदों पर नियुक्ति होनी है




    News Source Sabhaar : जागरण (12.10.13)

    Read more...

    Sunday, September 1, 2013

    UP Gram Panchayat Adhikaree Recruitment 2013


    Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
    UP Gram Panchayat Adhikaree Recruitment

    UP is going to recruit Gram Panchyat Adhikaree District wise 

    See Advertisement for Recruitment of Gram Panchyata Adhikaree in Hamirpur District -

     Last Date : 7 October 2013


    See Local News Papers and Apply according to format specified by Department.




    Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
    Read more...

    Saturday, August 24, 2013

    Village Development Officer Recruitment UP : कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी

    Village Development Officer Recruitment UP : कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी

    लखनऊ: ग्राम विकास अधिकारियों के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में शासन की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार केवल कृषि और विज्ञान वर्ग से इंटरमीडियेट पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक के पास न्यूनतम ‘डोएक’ संस्था से मान्यता प्राप्त ‘सीसीसी’ प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

    आवेदन ऑनलाइन लिये जायेंगे। परंतु चयन संबंधी सभी कार्रवाई जनपद स्तर पर नियुक्ति अधिकारी जिला विकास अधिकारी द्वारा संपन्न की जायेग। एक अभ्यर्थी केवल एक ही जनपद के लिये आवेदन कर सकेगा। मेरिट के आधार पर शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जायेगा। इसके बाद 50 अंकों का साक्षात्कार भी होगा। जिसमें अभिव्यक्ति की क्षमता और व्यक्तित्व निर्धारण के 20-20 अंक होंगे।

    आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे आवेदकों तथा आम लोगों के देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिला स्तर पर गठित समिति साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी


    Read more...

    Tuesday, August 20, 2013

    UPTET Urdu Teacher Recruitment : Apply Online from Today


    UPTET Urdu Teacher  Recruitment : Apply Online from Today




    Village Development Officer Recruitment Process will Start from 20 October 2013


    Sub Inspector Recruitment Process - Running Requirement : Run 4.8 Km within 35 Minutes


    News Sabhaar : Hindustan Paper (20.8.13)

    Read more...