सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
सीटेट की परीक्षा आज, तैयारी पूरी राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की ओर से देश भर के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक बनने की योग्यता परीक्षा सीटीईटी इस बार इलाहाबाद के 28 केंद्रों पर होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक होगी। इसमें सीनियर बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी। इसमें प्राइमरी के टीचर्स के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं
24 फरवरी को विज्ञप्ति प्रकाशित करेंगे बेसिक शिक्षा अधिकारी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में होने वाली 3500 उर्दू शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग 26 फरवरी को होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश भेज दिया है। साथ ही परिषद ने काउंसिलिंग कराने का फार्मेट आदि प्रपत्र भी देर शाम जिलों में भेज दिया है। इसी महीने यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के आसार हैं।1बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 3500 उर्दू सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। शासन ने पांच जनवरी को ही बेसिक शिक्षा विभाग को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया था। प्राथमिक विद्यालयों में 19948 सहायक अध्यापकों के पदों में से 3500 पदों को सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) के लिए परिवर्तित किया गया। इन पदों पर भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने जनवरी से ऑनलाइन आवेदन लिया। पंजीकरण, आवेदन एवं आवेदन पत्र में संशोधन की प्रक्रिया 15 फरवरी को पूरी हो गई। शासन ने 25 फरवरी तक प्रक्रिया पूरी करने का दावा किया था, लेकिन अब ऐसे आसार हैं कि इसी महीने इसे पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश भर में करीब दस हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया है।1‘दैनिक जागरण’ ने दो दिन पूर्व ही उर्दू शिक्षक भर्ती में पंजीकरण व आवेदन पूरा खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। उसी के बाद शासन के निर्देश पर परिषद सचिव ने काउंसिलिंग की तारीख घोषित कर दी है UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
Himanshu Rana with Ganesh Dixit and 10 others. >>> 5 hrs · अमित सिंह की एसएलपी पर हुआ आदेश जिसको मेंशन करके कल कनेक्ट करवाया गया था 24 को लगने वाली डेट के लिए :- ITEM NO.809 COURT NO.1 SECTION XI S U P R E M E C O U R T O F I N D I A RECORD OF PROCEEDINGS Petition(s) for Special Leave to Appeal (C)...... of 2016 CC No(s). 2397-2398/2016 (Arising out of impugned final judgment and order dated 12/09/2015 in WA No. 28004/2011 12/09/2015 in WA No. 49147/2015 passed by the High Court Of Judicature at Allahabad) AMIT SINGH AND ORS. Petitioner(s) VERSUS STATE OF U.P AND ORS ETC. ETC. Respondent(s) Date : 19/02/2016 These petitions were mentioned today. CORAM : HON'BLE THE CHIEF JUSTICE HON'BLE MRS. JUSTICE R. BANUMATHI HON'BLE MR. JUSTICE UDAY UMESH LALIT For Petitioner(s) Mr. Amit Pawan,Adv. (mentioned by) For Respondent(s) UPON being mentioned the Court made the following O R D E R Post these matters along with Civil Appeals NO.4347-4375 of 2014 and connected matters. (MAHABIR SINGH) COURT MASTER (VEENA KHERA) COURT MASTER (C.A.NO(s).4347-4375 of 2014 are shown for listing on 24.02.2016) हर हर महादेव धन्यवाद आपका हिमांशु राणा टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश नोट :- कुछ कुकुरमुत्ते इस सिविल अपील को अपनी जागीर और आम टीईटी अभ्यर्थियों को बेवकूफ समझते हैं । उन्ही सुल्तानी लंगूरों में से एक 113 नम्बर वाले लंगूर से पूछना चाहता हूँ कि इस सिविल अपील के कौन से प्रतिवादी ने आज तक 113 संख्या के लिए अधिक पदों पर भर्ती की डिमांड रखी है ? शोध का विषय है ये उस चापलूस के लिए , जवाब हो तो जरूर देना , हा हा हा हा Himanshu Rana's photo. ***************** Himanshu Rana with Ganesh Dixit and 11 others. Yesterday at 11:59am · ब्रेकिंग न्यूज़ !!!!!!! शिक्षा मित्रों के प्रशिक्षण को चैलेंज करने वाली हमारी दूसरी विशेष अनुज्ञा याचिका अमित सिंह व अन्य बनाम उत्तरप्रदेश सरकार व अन्य (जो कि 26 को लिस्ट में आ रही थी ) आज सीजे कोर्ट में मेंशन करा दी गयी है जिसे माननीय मुख्य न्यायाधीश टी.एस. ठाकुर जी और न्यायाधीश उदय उमेश ललित जी ने 24 के लिए टैग कर दिया है। आभार अमित पवन जी और आनंद नंदन जी का । शेष आदेश आने पर । हर हर महादेव आपका हिमांशु राणा
UPTETSARKARI NAUKRI News - TET Pass Logo ke 2 Alag Alag Guton Ne Rajiv Dhavan ko Hire karne Ka Daava Kiyaa , 72825 Pass Logo Ka Apna Apna Gut Hai, 29334 ka bhee Apna Gut Hai - *************** UPTET Pass Kayee Guton Mein hai, Sabse Aage Himanshu Rana fir Anya Logo ke Gut Aate hain, Aur In Sabme Log Kis Par Bharosa karen, ye UPTET pass valon ki uljhan hai ****************
अजीब सी चुभन है इस दिल में। कोन सच्चा और कोन झूठा।। एक ही वकील को दो गुट कैसे हायर कर सकते है ।।।।।। कही कोई गोलमाल तो नही।।। Sujeet Singh added 2 new photos — with सुशील पाण्डेय कुशीनगर and 13 others . साथियो नमस्कार। आज महोबा जनपद में बुन्देलखण्ड के साथियो ने प्रदेश स्तर की एक सफल मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में विभिन्न मुद्दों/समस्याओ पर आपसी बात चीत हुई। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के लिए एडवोकेट विकास सिंह और एडवोकेट राजीव धवन के लिए वाराणसी मीटिंग की तरह सहमति बनी। बुन्देलखण्ड और अन्य जनपदों के साथियो का संगठन पर विश्वास करने के लिए आभार धन्यवाद =========================== S.k. Pathak प्यारे साथियों सादर अभिनन्दन ! सुप्रभात !! एक गौरवशाली राष्ट्र के निर्माण में हम - आप अपना योगदान सदैव देते रहें ऐसी परमपिता से कामना । अस्वस्थ होने के कारण हमारे - आपके बीच संवादहीनता की स्थिति बनी जिसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ । समय के साथ परिस्थितियां सदैव बदल रही हैं । न्यायिक लड़ाई हमारी निर्बाध सेवा का अभिन्न अंग बन चुकी है और कालान्तर में एक नियति चक्र धारण कर चुकी है । इसी का एक हिस्सा हमारी 24 , 25 , व 26 फ़रवरी की सुनवाई है । वर्तमान में जटिल परिस्थितियों को देखते हुए तब जबकि विरोधियों की बाढ़ सी आ गयी है, और ज्यादा सावधानी अपेक्षित है । सदैव की तरह समयानुसार अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आपकी टीम ने वरिष्ठ AOR श्री अमित पवन जी से व्यापक विचार - विमर्श के पश्चात सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ संविधान विशेषज्ञ डॉ0 राजीव धवन जी को 24 फ़रवरी की सुनवाई हेतु हायर किया जा चुका है । श्री गणेश शंकर दीक्षित जी , श्री संजय सहारनपुर जी, श्री नितिन मेहता जी , श्री शिवकुमार गाजियाबाद जी, श्री राकेश यादव जी, श्री अवनीश यादव जी, श्री अनिल बर्मा जी, श्री शक्त्ति पाठक जी, श्री विवेकानन्द आर्य जी, श्री संतोष जी समेत कई सम्मानित साथियो की एकमत से सर्वसम्मति हमारे लिए साहस एवं बलवृद्धि में महत्वपूर्ण कारक है । अपने इतिहास को एक बार पुनः दोहराते हुए समर के इस मैदान में हमे अपने कर्तव्य का पालन सुनिश्चित करना है । " कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन !" अखिल ब्रह्माण्ड की कोई ऐसी ताकत नही है जो इस पर सवालिया निशान लगा सके । "आलोचक एवं विरोधी ही हमारी असली ताकत हैं । " ============================= Deep Chandra > साथियों कपिल सिब्बल के नाम पर लूट भूल गए हो तो इसबार की देखलो कपिल सिब्बल की भांति इस बार भी सुजीत भाई और पाठक जी दोनों डॉक्टर राजीव धवन को हायर कर रहे हैं। प्रदेश के टेट मेरिट से सेवारत शिक्षकों को इन लोगों ने क्या समझ रखा है? ढाई लाख का वकील 6 लाख मांगने की तयारी — with चन्द्रमणि दीक्षित and 14 others . UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETSARKARI NAUKRI News - UPTET Pass Morcha ki Taraf se Supreme Court mein Sunvayee Ke Vishay Mein - ******************* TET Pass aur Para Teacher (Shiksha Mitra) ki Supreme Court Mein Ye Sunvayee Aage Sabhee Rajyon mein Ek Najeer Hogee, Isleeye Yeh Sunvayee Behad Aham Manee Jaa Rahee Hai *****************
निरहुआ क्रांतिकारी 'विद्रोही' (UPTET Morcha Ki Taraf Se) >>> न्यूज़ अपडेट <<< . सीनियर एडवोकेट राजीव धवन को हायर करने के लिए सुजीत भाई और पाठक जी से बात करके अवनीश यादव,अनिल वर्मा,सदानंद मिश्रा और अन्य सहयोगियों के सुझाव से निर्णय लिया गया है की धवन सर को 'कपिल सिब्बल' बनने नहीं दिया जाएगा,अतः धवन सर को अब सर्वसम्मति से पाठक जी ही हायर करेंगे,सुजीत भाई सीनियर एडवोकेट विकास सिंह को लेकर आएँगे,या कोई अन्य बेहतर विकल्प खोजेंगे,,,हमारी एकता ही हमारी शक्ति है,,, धन्यवाद,,, जय हिन्द-जय टेट।। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETSARKARI NAUKRI News - Ek Shiksha Mitra ki Kalam Se Supreme Court ki Sunvayee Ke Vishay Mein -
Gazi Imam Ala with संतोष कुशवाहा and 9 others . उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का बैठक कल 21 फरवरी को लखनऊ में! --------------- --------------------------------------------- ------ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के समस्त प्रदेश पदाधिकारी /मण्डल पदाधिकारी /जिला पदाधिकारीयो को आवश्यक निर्देशित किया जाता है कि कल दिनांक 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का बैठक प्रान्तीय कार्यालय बी -4दारूलशफा, लखनऊ मे बैठक आयोजित की गई है जिससे 24,25,26 फरवरी को होने वाले सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, अवशेष शिक्षा मित्रो पर बिचार, ncte /mhrd की स्थिति व मजबूती से पैरवी पर बिचार किया जाना, व संगठन व सरकार के तरफ से खड़े किए गए सभी सिनिअर अधिवक्ताओ को अंतिम रूप देने, व मुकदमे को हर हाल में अपने पच्छ में रखना की रणनीति पर विचार किया जाएगा! ------- गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ) UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
Madhav Gangwar (Shiksha Mitra Group se) >>>> मित्रो 24 फ़रवरी को हमारा केस लिस्टेड हो गया है और 24 फरवरी को मा0 दीपक मिश्रा जी की बेंच हमारा केस सुनेगी, केस 25,26 को आगे सुना जायेगा यह 24 फरवरी को जज महोदय के ऊपर निर्भर करेगा श्री दीना नाथ दीक्षित जी के नेतृत्व में टीम पिछले 15 दिन से कोर्ट की तैयारी में लगी है,और अपने केस और बेंच को देखते हुए अधिवक्ताओ का पैनल हायर कर लिया गया है।जिसमे प्रथम दिन का सभी अधिवक्ताओ की फीस पेड कर दी गई है लेकिन आगे के दिनों के लिए फीस की अभी और आवश्यकता रहेगी जिसके लिए सभी जिले के सक्रिय मेम्बर्स पूरी तैयारी से रहे जिससे किसी भी कठिनाई से तुरंत निपटा जा सके संयुक्त टीम के वकीलो का यह पैनल इंगेज हो चुका है जिनकी ब्रीफिंग कल से शुरू होगी- 1-मोस्ट सीनियर अधिवक्ता के0टी0एस0 तुलसी 2-मोस्ट सीनियर अधिवक्ता मोहन पारासरन 3-मोस्ट सीनियर अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा 4-मोस्ट सीनियर अधिवक्ता कॉलिन गोंजाल्विस 5-मोस्ट सीनियर अधिवक्ता महालक्षमी पवनी 6- मोस्ट सीनियर अधिवक्ता गोपाल शुभ्रमन्यम की 26 में सम्भवत उपलव्ध रहने की पूरी सम्भावना है अगर केस 26 तक चलता है। संयुक्त टीम अपना बेस्ट देने की कोशिश करेगी,,हम सबका लक्ष्य सिर्फ जॉब बचाना है और कुछ नहीं। धन्यवाद UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
Gazi Imam Ala >>> मा सुप्रीम कोर्ट के लडाई में संगठन व सरकार का सहयोग करे सभी SLP दाखिल करने वाले! प्रिय मित्रो मा.सुप्रीम कोर्ट में 24,25,26 फरवरी को होने वाले सुनवाई को देखते हुए संगठन द्वारा बहुत मजबूती से तैयारी कर रही है, तथा देश के नामी गिरामी अधिवक्ताओ को हायर किया है और आगे भी जारी जारी है! मित्रो एक बात सबसे महत्वपूर्ण है कि संगठन व सरकार के दृारा जो इस वक्त मा सुप्रीम कोर्ट केस की तैयारी चल रह है वह बहुत ही मजबूती से पलान किया जा रहा है! और इस बार तीन दिन की सुनवाई में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ा जाएगा! कुछ और संगठनो के दृारा भी अधिवक्ताओ को रखने की बात कह रहे हैं, एैसे लोगो से अपील है कि आप लोग अधिवक्ता रक्खे इससे संगठन कोई दिक्कत नहीं है, आप लोगों को केवल यह सुनिश्चित करना होगा कि जो अधिवक्ता आप लोगों के दृारा खड़ा किया गया है वह सुनवाई के दौरान बिपछी के अधिवक्ताओ पर तथा बेन्च पर कितना असर डाल सकते हैं, इसलिए मित्रो सौ वकील आप लोगों को खड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है, जिस तरह से uppsms के तरफ से चुन चुन कर बरिष्ठ अधिवक्ताओं को हायर किया जा रहा है उसी तरह दबाव डालने वाले अधिवक्ताओं को ही हायर करे तो शिक्षा मित्र हित में अच्छा होगा, एक बात और स्पष्ट जान ले सुप्रीम कोर्ट में 24 फरवरी को सुनवाई बहुत ही महत्वपूर्ण है, हमारा बिचार है कि संगठन व सरकार के तरफ से की जा रही तैयारी में सभी सहयोग करे, कोर्ट के सामने अलग, अलग बिचार प्रस्तुत न करें, मित्रो आज शिक्षा मित्रो के हितो के लिए संगठन कोई भी कदम उठाने मे कोई दिक्कत नहीं है, यहाँ तक सभी संगठनो से बात चीत कर न्यायालय में एकरूपता दिखाई दे, इसका भी एक दो दिन में पहल कर सकते हैं मित्रो एक बात चेतावनी स्वरूप जान ले कोई भी संगठन व SLP दाखिल करने वाले फर्जी अधिवक्ताओ के नाम भी न दे जितना भी हो सकता है बरिष्ठ सिनिअर अधिवक्ताओ को ही हायर करे क्योंकि जूनियर अधिवक्ताओ को बोलने का अबसर ही नहीं मिलेगा! आप सभी SLP धारको से अपील है अलग अलग न चल कर मा सुप्रीम कोर्ट के होने वाले सुनवाई में सामंजस्य स्थापित करे इसी में सबकी भलाई है, एक बात टेट पास शिक्षा मित्रो के SLP दाखिल करने वाले बन्धुओ से भी अपील है, अलग रास्ते पर न चले शिक्षा मित्र हित में, कुछ लोगो की आवाज न उठाएं, 172 हजार लोगों की लड़ाई से सहयोग करे, नहीं तो आने वाला समय माँफ नही करेगा, अन्त में सभी लोगों से अपील है इस नाजुक समय में आप सभी लोग सहयोग करे, जल्द ही इस मामले पर सभी से अपील की जाएगी, एे शिक्षा मित्र हित में कदम उठाया गया है! मित्रो कल सुधाकर शुक्ला जी से टेलीफोन पर बातचीत हुई बहुत ही अच्छा बिचार लगा! धन्यवाद ----- गाजी इमाम आला ( प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ) UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
पीलीभीत जिले में शासन के आदेशों का बेसिक के लेखा ने दिखाया ठेंगा! पीलीभीत। वित्त एवमं लेखाधिकारी ने समायोजित शिक्षामित्रों को अध्यापक न मानकर उनका जनवरी-2016 का वेतन अकारण रोक दिया है।जबकि आज सभी अध्यापकों का वेतन आ गया है। जिससे शिक्षामित्रों में आक्रोश फ़ैल गया है। मालूम हो कि पीलीभीत जिले में शासन का आदेश बेसिक के लेखा में नही चलता हैं। इस जिले में लेखाविभाग खुद अपना नियम बनाकर चलाता है। आज जिले में प्रथम और द्वितीय बैच के सभी समायोजित शिक्षामित्रों को छोड़कर सभी अध्यापकों का वेतन खातों में भेज दिया है। क्योंकि यहां के लेखाधिकारी 24 फ़रवरी का इंतजार कर रहे है।कि कब हाईकोर्ट की तरह सुप्रीमकोर्ट समायोजन रद्द करें।और इनका वेतन न देना पड़े। फ़िलहाल पीलीभीत जिले में इस वेतन रोकने के मामले को लेकर किसी भी संघटन ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं उठाई है। जिससे समायोजित शिक्षामित्रों का वेतन रोकने पर उनमें आक्रोश फ़ैल गया है। अधिकांश शिक्षामित्रों ने 20 फ़रवरी को BSA आफिस में 10 बजे पहुंचकर जबरदस्त प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
नियुक्ति पाने को बेमियादी अनशन 12091 शिक्षक भर्ती तीन अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थियों ने आखिरी रास्ता अख्तियार किया है। शिक्षा निदेशालय में परिषद के सचिव कार्यालय के सामने अभ्यर्थियों ने लगातार छह दिन तक क्रमिक अनशन किया, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं मिला। ऐसे में तीन अभ्यर्थी अब आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक केंद्रीय काउंसिलिंग का आदेश नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने 12091 के अभ्यर्थी नियुक्ति पाने को आंदोलन कर रहे हैं। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने बैठक करके निर्णय किया कि क्रमिक अनशन पर अफसर व शासन गंभीर नहीं है। ऐसे में अब आखिरी रास्ता आमरण अनशन का ही है। इसके बाद ही विनय कुमार, भानु प्रताप प्रजापति एवं मनोज मौर्या आमरण अनशन पर बैठ गए। अनशनकारियों ने शासन को भेजे ज्ञापन में कहा है कि वह अभी तक जल ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन अनसुनी जारी रही तो जल भी त्याग देंगे। वह बोले अफसर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवमानना कर रहे हैं। सात दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उनको नियुक्ति देने का आदेश हुआ था, लेकिन जिस तरह से दस फरवरी को काउंसिलिंग कराई गई उससे अधिकांश चयनित युवा कट ऑफ गिरने का अब तक इंतजार कर रहे हैं। कोर्ट के निर्देश पर यह कार्य छह सप्ताह में पूरा होना था, वह समय सीमा बीत चुकी है। उन्होंने सुझाव दिया कि परिषद सभी की केंद्रीय काउंसिलिंग करा दे तो समस्या का समाधान हो जाएगा, जब तक इस संबंध में आदेश नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यहां आरके पांडेय, प्रदीप तिवारी, दीपक त्रिपाठी, मुकेश कुमार, विवेक गुप्ता, राहुल केसरवानी, अभय यादव, अखिलेश आदि मौजूद थे। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
नियुक्ति की मांग को लेकर अर्द्धनग्न प्रदर्शन लखनऊ। पुलिस आरक्षी भर्ती 2013 में मेडिकल पास अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल के दूसरे दिन गुरुवार को अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। नियुक्ति की मांग को लेकर 18 दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान पर डटे अभ्यर्थियों ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदर्शन में शामिल मो. नइमुस्सकलैन अंसारी ने कहा कि मुख्य परीक्षा में कॉपियों में सफेदा व ब्लेड का इस्तेमाल करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार ने समायोजित कर दिया है, जबकि वे लोग भी मुख्य व मेडिकल परीक्षा पास कर चुके हैं। फिर भी उन्हें समायोजित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी होने पर ही अनशन खत्म होगा UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
बोले शिक्षा मंत्री सीएल के लिए एसएमएस अनिवार्यता तुगलकी फरमान मेरिट नहीं परीक्षा के आधार पर बीटीसी अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी ताकि अच्छे अभ्यर्थियों को मौका मिल सके जासं, इलाहाबाद: माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल ने कहा कि मेरिट नहीं परीक्षा के आधार पर बीटीसी अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी ताकि अच्छे अभ्यर्थियों को मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी और इसे लागू कराने के हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है। यही वजह है कि पैनल गठित कर शिक्षा की गुणवत्ता का आंकलन प्रदेश भर में कराया जा रहा है। राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष व सदस्य के पद जल्द भरे जाएंगे। शासन स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय के लिए बजट में दो सौ करोड़ का प्रावधान है। प्रदेश भर के समस्त डीआइओएस से वित्त विहीन शिक्षकों की सही संख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कक्षा नौ व दस की बालिकाओं के लिए कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय खोले जाएंगे। इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। दो स्थान चिन्हित हैं जिनमें कमलानगर बहारिया व कौंधियारा शामिल है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,