सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
UPTETSARKARI NAUKRI News -अखिलेश ने मरने वाले शिक्षा मित्रों के परिवार को 50 50 लाख रूपए देने की सरकार से मांग की , ये नतीजा क्यों हुआ , क्या ये सपा सरकार अपनी जेब से आज इस नुकसान की करेगी -
शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल बृहस्पतिवार को उनके पक्ष में खड़े हो गए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में भाजपा सरकार की लचर पैरवी के कारण शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने और सदमें में हार्ट अटैक से मरने वाली शिक्षिका व शिक्षा मित्रों के परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देने की मांग की है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने 1.72 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन कर उन्हें सम्मानपूर्वक जीने का अवसर दिया था, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही शिक्षामित्रों के उत्पीड़न की कार्रवाई शुरू हो गई है। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETSARKARI NAUKRI News - - शिक्षा मित्रो के साथ अखिलेश आये , जो अखिलेश शिक्षा मित्रों का केस इलाहबाद हाई कोर्ट में हारे वो BJP पर सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्रो के लिए कमजोर पैरवी का आरोप लगा रहे , जबकि शिक्षा मित्रो का ये हाल उन्ही की नीति से हुआ और प्रदेश के लाखों बेरोजगार आपसी लड़ाई व बरबादी के मुहाने पर पहुंचे
*शिक्षामित्रों के समर्थन में आए पूर्व सीएम अखिलेश, योगी सरकार पर उठाए सवाल* ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ Updated Fri, 28 Jul 2017 12:33 AM IST शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल बृहस्पतिवार को उनके पक्ष में खड़े हो गए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में भाजपा सरकार की लचर पैरवी के कारण शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने और सदमें में हार्ट अटैक से मरने वाली शिक्षिका व शिक्षा मित्रों के परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देने की मांग की है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने 1.72 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन कर उन्हें सम्मानपूर्वक जीने का अवसर दिया था, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही शिक्षामित्रों के उत्पीड़न की कार्रवाई शुरू हो गई है। *लाखों के सामने पैदा हो गया रोजी-रोटी का संकट* अखिलेश ने कहा, सहायक शिक्षकों के पद पर शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने से लाखों परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। इस अवसाद में एक महिला शिक्षिका की हार्ट अटैक से और एक अन्य शिक्षामित्र की जहर खाने से मौत हो गई है, लेकिन भाजपा सरकार की संवेदनहीनता के चलते आज गोरखपुर-समेत कई जिलों में पुलिस ने अहिंसात्मक प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया। *घोषणा पत्र को याद करे भाजपा : रालोद* रालोद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे ने कहा है कि भाजपा सरकार अपने घोषणा पत्र को याद करते हुए उनके लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने त्रिपुरा में शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किया था, लेकिन वहां की सरकार ने दरियादिली दिखाते हए उन्हें गैर शैक्षणिक पदों पर समायोजित करने का फैसला लिया। उसी तर्ज पर प्रदेश सरकार को भी कार्रवाई करनी चाहिए। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETSARKARI NAUKRI News - - शिक्षा मित्रों का आंदोलन हिंसक , बसों में तोड़फोड़ , लाठी चार्ज , मुख्यमंत्री ने कहा सख्ती न करें , लेकिन सपा सरकार की कानूनी गलती के लिए आम जनता पर गुस्सा उतारना कहाँ से सही है
UPTETSARKARI NAUKRI News -शिक्षा मित्रों के जन सैलाब ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर को घेरा , आख़िरकार शिक्षा मित्रों को पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें मंदिर जाने से रोका -
बी एड टेट वालों के लिए राहत की खबर - 72825 शिक्षकों की अकादमिक अंको से भर्ती विज्ञापन 07.12.12 को 15 वे संसोधन के तहत भरा जा सकता है , देखें सुप्रीम कोर्ट का आदेश लेकिन इस 07.12.12 दिनांकित विज्ञापन के तहत भर्ती को जारी रखना राज्य सरकार पर निर्भर करेगा 15 वे संसोधन की बहाली की साथ ही 72825 शिक्षकों की अकादमिक अंको से भर्ती का विज्ञापन दिनांक 07.12.12 जीवित हो गया है हालाँकि इसके तहत भर्ती को जारी रखने के लिए राज्य सरकार को छूट दी गई , गेंद अब राज्य सरकार के पाले में और इच्छा पर निर्भर देखें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का महत्वपूर्ण हिस्सा :-
UPTETSARKARI NAUKRI News - - SHIKSHA MITRA रामपुर में बीएसए दफ्तर में की तोड़फोड़ आक्रोश >>सुप्रीमकोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरे शिक्षामित्र ’>>घंटेभर शिक्षामित्रों के कब्जे में रहा हाईवे, सीएम योगी के होर्डिग फाड़े जागरण संवाददाता, रामपुर : समायोजन रद्द होने से शिक्षामित्र भड़क गए। लखनऊ दिल्ली हाईवे जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अगर किसी वाहन ने निकलने की कोशिश की तो शिक्षामित्र उसके आगे लेट गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की। उनके होर्डिंग फाड़ दिए। बीएसए दफ्तर में भी तोड़फोड़ की। शिक्षामित्रों का गुस्सा देख कर्मचारी दफ्तर में ताले डालकर भाग खड़े हुए। एसडीएम और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और शिक्षामित्रों से वार्ता की। साथ ही ज्ञापन लेकर सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर शिक्षामित्रों का गुस्सा ठंडा हुआ। शिक्षामित्रों के समायोजन को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। इससे शिक्षामित्र भड़क गए। उनके तमाम संगठन एक मंच पर आ गए। बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे अंबेडकर पार्क के सामने लखनऊ दिल्ली हाईवे पर एकत्र हुए और जाम लगा दिया। सब तरफ के रास्ते बंद कर दिए। साइकिल सवार तक को निकलने नहीं दिया। ित शिक्षामित्र लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते रहे। एसडीएम और सीओ के समझाने पर वे शांत हुए। यहां से बीएसए दफ्तर पहुंचे तो वे फिर ित हो गए। हंगामा किया। कार्यालय में तोड़फोड़ की। मेज कुर्सी इधर उधर फेंक दीं। शीशे भी तोड़ दिए। सड़क पर लगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होर्डिंग्स तक फाड़ दिए। शिक्षामित्रों का गुस्सा देख बीएसए दफ्तर के कर्मचारी ताले डालकर खिसक लिए। इस दौरान शिक्षामित्रों की पुलिस से भी जमकर नोकझोंक हुई। अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वदानंद ने बताया कि एक गेट तोड़ा गया है। सुबूत एकत्र किए जा रहे हैं। उसके बाद ही कुछ किया जाएगा। शिक्षक नेताओं से भी वार्ता की गई है।जाैहर मार्ग पर मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ के होर्डिग्ां फाड़ते शिक्षा मित्र ’ जागरण’
UPTETSARKARI NAUKRI News - - शिक्षकों के समायोजन का गणित बिगड़ा *** वेतन की रिकवरी वाली बात गलत है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश में ऐसा कुछ नहीं, जूठी अफवाह उड़ा कर माहौल खराब करना चाहते है शरारती तत्व *** मुरादाबाद जिले में 1750 शिक्षामित्र बने चुके हैं सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र बने तो नहीं मिलेगा लाभ, बीएसए ने सूची रोकी तेज प्रकाश सैनी, मुरादाबाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इन दिनों बेसिक शिक्षा परिषद में चल रहे शिक्षकों के समायोजन का गणित बिगड़ गया है। शासनादेश के तहत सरप्लस शिक्षकों का समायोजन कर दिया गया है। सिर्फ सूची जारी होना बाकी है। इसको फिलहाल रोक दिया गया है। मुरादाबाद जिले में 1750 शिक्षामित्र सहायक अध्यापक बन चुके हैं। इनको अब समायोजन/ स्थानांतरण की प्रक्रिया से बाहर करना पड़ेगा। कारण, अब यह शिक्षामित्र हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का असर पूरे प्रदेश में चल रहे समायोजन व स्थानांतरण पर पड़ा है। शासनादेश के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी के सहायक, प्रधानाध्यापक व जूनियर के सहायक का समायोजन-स्थानांतरण होना है। अभी पहले समायोजन चल रहा था, जिससे अब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी असमंजस में हैं। समायोजन की सूची ठंडे बस्ते में चली गई है। शासनादेश आने के बाद ही कोई आगे का कदम उठाया जाएगा। समायोजन के लिए 23 तक की थी काउंसलिंग : बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक हैं, उनमें अगर सरप्लस की स्थिति स्कूलों में होगी तो उन्हीं का समायोजन हो सकता है। बीएसए ने 21 से 23 जुलाई तक समायोजन के लिए काउंसलिंग की थी। जिसमें अधिकांश शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनने वाले ही थे। हो सकती है वेतन की रिकवरी भी: शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बनने के बाद अच्छा वेतन मिल रहा था। टीईटी और बीटीसी नहीं थे। कोर्ट के आदेश के बाद अब जब शिक्षा मित्र वापस होंगे तो फिर से वेतन ढाई हजार रुपये ही वेतन मिलेगा। यही नहीं 30 से 35 हजार रुपये वेतन पाने वाले इन सहायक अध्यापक पद पर रहते जो वेतन मिला। उसकी रिकवरी होने की भी आशंका है। शिक्षामित्रों में इसको लेकर मानसिक तनाव बढ़ गया है। समायोजन की सूची जारी हो चुकी है। अब तमाम सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र बन गए हैं, जिससे वह समायोजन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं रहे। सूची जारी करें या न करें इसके लिए शासन को पत्र भेजकर राय लेंगे। संजय सिंह, बीएसए UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
UPTETSARKARI NAUKRI News - - सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति मंगवाई जा रही है। सरकार उसका परीक्षण कराएगी। फिलहाल तत्काल प्रभाव से कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। -अनुपमा जायसवाल, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
समायोजन रद होने के बाद भड़के शिक्षामित्र कार्य बहिष्कार, संतकबीरनगर में तोड़फोड़ व आगजनी राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद होने से शिक्षामित्र भड़क गए हैं। शीर्ष कोर्ट के निर्णय के विरोध में शिक्षामित्रों ने बुधवार को प्रदेश भर में जमकर आंदोलन प्रदर्शन किया है। संतकबीरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गुस्साए शिक्षामित्रों ने आगजनी की, अन्य जिलों में धरना और सड़क जाम करने की सूचनाएं हैं। कार्य बहिष्कार कर रहे शिक्षामित्र प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनको पद पर बरकरार रखने की दिशा में घोषणा करे। इलाहाबाद व प्रतापगढ़ में नाराज शिक्षामित्रों ने तोड़फोड़ की है। प्रतापगढ़ में कचहरी में धरना देने के बाद नारेबाजी करते हुए अंबेडकर चौराहे पहुंचे, जिससे वहां जाम लग गया। कुछ शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर तोड़फोड़ की। उनका कहना था कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण उनकी नौकरी पर ग्रहण लगा है। इलाहाबाद में प्रभावित हुए शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया है। कानपुर में और आसपास के जिलों के शिक्षामित्रों ने शैक्षिक कार्य का बहिष्कार किया। कानपुर के करीब 500 एकल शिक्षक स्कूलों समेत करीब आठ सौ से ज्यादा विद्यालयों में ताला बंद रहा। फरुखाबाद में शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय में तोड़फोड़ हुई। उन्नाव में सुबह से हंगामा कर रहे शिक्षामित्र डीएम को बुलाने पर अड़े थे। मनाने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को बीएसए कार्यालय गेट पर ही रोक मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया गया। इटावा में शिक्षामित्रों ने बैठक कर आज से विद्यालय नहीं जाने का सामूहिक फैसला लिया। फतेहपुर में शिक्षामित्र के दो समानांतर गुटों ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। औरैया में बीआरसी औरैया, अजीतमल, सहार व अछल्दा में विरोध प्रदर्शन कर ताला बंदी की। कन्नौज में बीएसए अखंड प्रताप सिंह को बंधक बनाने की कोशिश में झड़पें भी हुईं। अमेठी में दिल का दौरा पड़ने से शिक्षिका की मौत : शिक्षामित्रों के उग्र प्रदर्शन के दौरान अमेठी में शिक्षिका सरोजनी देवी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। संग्रामपुर ब्लाक में तैनात समायोजित शिक्षिका सरोजनी देवी को दिल का दौरा पड़ गया जिसे परिजन मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई। जबकि बहराइच और बाराबंकी में प्रदर्शन के दौरान कई शिक्षामित्र बेहोश हो गए जिन्हें अस्तपाल में भर्ती कराया गया। बाराबंकी में प्रदर्शन के दौरान हाईवे में खड़े वाहन पलट दिए। वकील से अभद्रता करने पर शिक्षामित्र और अधिवक्ता आमने सामने आ गए। रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर में शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर अनवरत धरना-प्रदर्शन का एलान किया है। अंबेडकरनगर में शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। सुलतानपुर में कलेक्ट्रेट के पास इलाहाबाद-फैजाबाद राजमार्ग जाम किया UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,
सामने आ सकता है व्यापम जैसा घोटाला सपा शासनकाल में कई परीक्षाओं की कापियां नष्ट कर चुका है आयोग हरिशंकर मिश्र ’ लखनऊ समाजवादी पार्टी के शासनकाल में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में हुई भर्तियों के साक्ष्य नष्ट करने की कोशिशें जरूर हुई हैं लेकिन, सीबीआइ जांच में व्यापम जैसा घोटाला सामने आ सकता है। लिखित परीक्षा में कम अंकों के बावजूद साक्षात्कार में अंक बढ़ाकर ओवरलैपिंग, अभ्यर्थियों की कापियों का बदला जाना, सफल छात्रों के नाम छिपाकर सिर्फ अनुक्रमांक के आधार पर परिणाम घोषित करना जैसे कई बिंदु हैं जो जांच को दिशा देंगे। इसके साथ ही यदि अध्यक्ष व सदस्यों की आय और उनकी संपत्तियों पर ध्यान केंद्रित किया गया तो कई अफसरों का जेल जाना भी लगभग तय माना जा रहा है। आयोग में डा.अनिल यादव का अध्यक्षीय कार्यकाल ही सबसे अधिक विवादित है और सीबीआइ की जांच के केंद्र में इस दौरान घोषित परिणाम विशेष रूप से होंगे। इस कार्यकाल में ही पीसीएस-2011 और 2012 के कार्यकाल की कापियां नष्ट की गई हैं। पहले दस साल तक कापियों की संरक्षित रखने की व्यवस्था थी लेकिन, अनिल यादव ने इसे तीन साल का और बाद में एक साल का कर दिया। सूत्रों के अनुसार यह फैसला लेने में भी नियमों की अनदेखी की गई क्योंकि सचिव और सेक्शन आफिसर के अनुमोदन के बिना ऐसा नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही स्केलिंग का मामला है। स्केलिंग की व्यवस्था अलग-अलग विषयों को लेकर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को एक समान प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में इसको लेकर विवाद नहीं खड़े होते लेकिन पीसीएस परीक्षाओं में अभ्यर्थियों ने इसमें भेदभाव का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के सचिव अवनीश पांडेय बताते हैं कि स्केलिंग का एक अंक बहुत बड़ा अंतर पैदा कर देता है। जांच में यदि चयनित अभ्यर्थियों को ही आमने-सामने कर दिया गया तो भर्तियों की कलई खुल जाएगी। जांच के दायरे में पिछले पांच साल की नियुक्तियां जरूर हैं लेकिन इसके तार आयोग में पदस्थ सदस्यों से भी जुड़ेंगे। मुख्य परीक्षाओं से ध्यान हटाकर आयोग का फोकस विशेष तौर पर सीधी भर्ती की परीक्षाओं पर रहा। बीस हजार से अधिक सीधी भर्ती की नियुक्तियों का अनुमान है। इससे जुड़े कई मामले हाईकोर्ट में भी लंबित हैं। सूत्रों के अनुसार इलाहाबाद हाईकोर्ट में ही 722 मुकदमे दायर हैं जिनमें पांच जनहित याचिकाएं हैं। UPTET / टीईटी / TET - Teacher EligibilityTest Updates / Teacher Recruitment / शिक्षक भर्ती / SARKARI NAUKRI NEWS UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com http://joinuptet.blogspot.com Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTETUptet | Uptet news | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825 Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825 Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825 Teacher Recruitment Uptet News Hindi | 72825 Teacher Recruitment Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,